Posts

Showing posts from August, 2021

मनोहरपुर-जनप्रतिनिधीयों ने नहीं सुनी तो,ग्रामीणों ने स्वयं किया पुलीया का निर्माण.

Image
  प्रखण्ड के डिम्बुली पंचायत के आरोवाकोचा-डिम्बुली में ग्रामीनो द्वारा जनप्रतिनिधीयों को गुहार लग़ाने के बावजूद ग्रामीण सड़क पर पुलीया का निर्माण नहीं होने पर ग्रामीनो ने स्वयं श्रमदान कर उक्त पुलीया का निर्माण कर डाला.विदित हो की प्रखंड का यह क्षेत्र भोगोलिक दृष्टि से आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है.विगत कई वर्षों से क्षेत्र के ग्रामीण सड़क पर पुलीया का निर्माण नहीं होने को लेकर ग्रामीण जूझ रहें है.अलबत्ता यहाँ के ग्रामीनो ने जनप्रतिनिधियों को उक्त पुलीया निर्माण के लिए कई बार गुहार लगाईं,किंतु ग्रामीनो को निराशा हाथ लगी.चूँकि किसी ने उनकी सुध नहीं लिया.आख़िरकार ग्रामीणों ने अपने स्तर से स्वयं श्रमदान‌ कर यह पुल बना डाला.झारखण्ड राज्य अलग होने के बाद भी बीस वर्षों से आरोवाकोचा के 30 परिवार इसी पुल के भरोसे आवा ज़ाही करते है.वहीं बारिश के मौसम में यहाँ के लोगों का प्रखंड मुख्यालय व मनोहरपुर बाज़ार आना जाना मुश्किल हो जाता है.इसके अलावा यहाँ के स्कूली बच्चों व युवकों का मनोहरपुर स्तिथ स्कूल,कॉलेज में पठन पाठन बाधित हो जाती है.सोमवार को आज"आस" संयोजक सुशील बारला...

मनोहरपुर-कृष्ण जन्माष्टमी का हुआ भव्य आयोजन.

Image
सोमवार को मनोहरपुर के विभिन्न मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया.इस दौरान मंदिरो को रंगीन बत्तियों व फूलों से सुसज्जित किया गया.वहीं कृष्ण भक्त प्रेमियों ने व्रत रखकर बृन्दावन बिहारी मुरलीधारी श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाते हुए विधिवत्त पूजा अर्चना किया गया.इस अवसर पर शिव महिमा कावंड़िया सघ बिश्रा मार्ग राऊरकेला की संस्था,मनोहरपुर शाखा की महीला मंडली की ओर से मनोहरपुर रेल परिसर स्तिथ शिव मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया.साथ ही भजन संध्या एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें बच्चों द्वारा संगीत की मधुर धुन पर कृष्ण, राधा रासलीला मंचन की प्रस्तुति की गई.देर रात तक दर्शकों ने रासलीला का आनंद लिए.साथ ही कृष्ण भक्तों के विच प्रसाद भोग का भी वितरण किया गया.

मनोहरपुर,धानापाली-गोपीपुर डिग्री कॉलेज समीप सड़क दुर्घटना में सायकल सवार युवक गंभीर,राऊरकेला रेफ़र.

Image
मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर,धानापाली मुख्य मार्ग स्तिथ गोपीपुर डिग्री कॉलेज के समीप सोमवार देर शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.स्थानीय लोगों की मद्त से मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया गया.इस सड़क दुर्घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ घायल 21 वर्षीय युवक बिपिन महतो कोलपोटका गाँव का रहने वाला है.युवक अपने साइकिल से मनोहरपुर से अपने घर कोलपोटका जा रहा था.वहीं गोपीपुर मार्ग स्तिथ डिग्री कॉलेज के समीप सायकल सवार युवक को एक बायक सवार युवक ने पीछे से उसे धक्का मार दिया.जिससे सायकल सवार युवक बिपिन महतो घायल हो गया.उसे मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया. हैं.वहीं इस घटना को लेकर मनोहरपुर पुलीस अग्रेतर कारवाई कर रही है.साथ ही सायकल सवार युवक को पीछे से धक्का मारने वाले बायक चालक का पत्ता लगा रही है.

मनोहरपुर-अज्ञात वाहन ने स्व.राधे सुमब्रई की स्मृति चिन्ह शिला समेत रेसिंग को किया क्षतिग्रस्त,मनोहरपुर, बड़पोस व जोजोगुटू मार्ग अवरुद्ध.समर्थकों एवं लोगों में रोष ब्याप्त.

Image
मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय समीप स्व.राधे सुमब्रई चौक मनोहरपुर,बड़पोस एवं जोजोगुटू जाने वाली सड़क का लोहे का बना रेसिंग(गेट) किसी अज्ञात वाहन के द्वारा आज सुबह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.जिससे वहाँ पर अवस्तिथ स्व.राधे सुमब्रई का स्मृति चिन्ह शिलालेख भी ध्वस्त कर दिया गया है.इस घटना से जहाँ उनके समर्थक व ग्रामीनो में रोष ब्याप्त है.साथ ही रेसिंग के क्षतिग्रस्त होने से उक्त मार्ग अवरुद्ध हो गया है.जिससे छोटे व मंझोले चारपहीया वाहनो का परिचालन बाधित हो गया है.जिससे आम लोगों की आवा ज़ाही में परेशानी हो गई है.विदित हो की आर्यू विभाग से मनोहरपुर घाघरा भाया बड़पोस से जोजोगुटू सड़क का निर्माण चल रहा है.निर्माणाधीन सड़क पर भारी वाहनो के चलने से सड़क को भारी क्षति पहूँचीं थी.जिससे विभाग ने सड़क निर्माण को देखते हुए उक्त प्रवेश मार्ग पर लोहे का गेट लगा दिया गया था.उक्त गेट को अज्ञात वाहनो के द्वारा आज सुबह के अलावा पूर्व में भी क्षतिग्रस्त किया जा चुका है.जबकी इस मार्ग पर भारी वाहनो के चलने से ग्रामीण सड़क की स्तिथि भी जर्जर हो गई है.वहीं पिछले दिन ढिपा केन्दूसाई के ग्रामीनो ने गोलबंद हो...

मनोहरपुर-रेल परिसर में एक अज्ञात युवक का मिला शव,रेल पुलीस ने चक्रधरपुर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Image
 सोमवार सुबह मनोहरपुर रेल परिसर स्तिथ अप रेल लायन व रेल ग्रीड के समीप एक अज्ञात लावारिश हालात में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है.सूचना मिलने पर उक्त लावारिश व अज्ञात युवक के शव को जीआरपी रेल पुलीस ने अग्रेतर कारवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा जा रहा है.इस संबध में जीआरपी रेल थाना प्रभारी अनिल कु.सिंह ने बताया की फ़िलहाल मौत का सुराग़ एवं मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.मृतक का मौत कैसे हुई है,इस बारे में पोस्टमार्टम के बाद ही पत्ता चलेगा.वहीं रेल पुलीस द्वारा अपने स्तर से युवक की शिनाख्त के लिए हर संभवत:कारवाई कर रही है.

मनोहरपुर-राईडीह में बज्रपात से किशोर की मौत.वहीं बड़पोस के रामकिशोर का सीएचसी में इलाजरत.

Image
मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार देर शाम राईडीह व बड़पोस गाँव में बज्रपात के चपेट में आने से एक बालक एवं एक ब्यक्ति घायल हो गया.जिससे राईडीह गाँव के 12वर्षीय किशोर अलफ़्रेड जोजो की मौत हो गई.वहीं बज्रपात से गंभीर रूप से ज़ख़्मी बड़पोस महतो टोला निवासी 48 वर्षीय रामकिशोर महतो का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में मनोहरपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है.मिली जानकारी के मुताबिक़ राईडीह स्कूल टोला का रहने वाला बालक अलफ़्रेड जोजो अपने गाँव राईडीह मैदान के समीप बकरी चरा रहा था.इस दौरान वह बालक आसमानी बज्रपात के चपेट में आ गया.जिससे बालक अलफ़्रेड की छाती में बज्रपात से गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया.उसे मनोहरपुर स्तिथ सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने बालक अलफ़्रेड को मृत घोषित कर दिया है.वहीं मनोहरपुर पुलीस अग्रेतर कारवाई में जुटी.वहीं दूसरी घटना में बज्रपात से गंभीर बड़पोस के रामकिशोर महतो का सीएचसी में इलाज चल रहा है.घटना के दौरान शाम को अपने खेत में लगे फ़सल को देखने गया था.इस दौरान आसमानी बिजली के चपेट में आ गया.

मनोहरपुर-द्रिपशिला में आदिवासी हो समाज की हुई बैठक,आगामी 19 सितंबर को लाको बोदरा की जयंती मनाने का लिया निर्णय.

Image
आदिवासी हो समाज महासभा मनोहरपुर की एक बैठक रविवार को प्रखंड के द्रिपशिला गाँव में प्रखंड अध्यक्ष मनोज चम्पीया की अध्यछता में हुईं.जिसमें यह निर्णय लिया गया की आगामी 19 सितम्बर को कोल गुरु लाको बोदरा की जयंती कोरोना को देखते हुआ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुऐ मनाया जाय.इस दौरान कार्यक्रम में ज्यादा भीड़ नहीं करने पर ज़ोर दिया गया.साथ ही इस बैठक में समाज की विभिन्न समस्याओ एवं रननितियो पर भी चर्चा की गईं.इसके अलावा समाज में जनचेतना और समाज में कैसे सुधार किया जाय इस पर भी चिंतन की गईं, जिस पर, इंद्रजीत समद, राजा सुरीन, मनोज चम्पीया, जुगल हेमब्रोम, अजित चम्पीया इत्यादि ने भी अपने अपने विचार रखे l महिलाओं ने भी अपना विचार दिये l इस बैठक में स्थानीय आदिवासी हो समाज के महिलाए व पुरूष उपस्थित थे .l

मनोहरपुर थाना -उपकरण बैंक में ज़रूरतमंद छात्र छात्राओं के लिए स्थानीय लोगों की ओर से ए.25 एवं ए.23 नया चार मोबाइल स्मार्ट फ़ोन जमा कराया गया.

Image
मनोहरपुर थाना स्तिथ उपकरण बैंक में रविवार को स्थानीय लोगों की ओर से चंडीप्रसाद हरलालका,शिवकुमार गुप्ता की तरफ़ से 1,1 एवं आरटीसी पब्लिक इंटर स्कूल के द्वारा क्रमशः ए-25 एवं आइटेल ए-23 प्रो का (2) दो मोबाइल फ़ोन समेत कुल (4)चार स्मार्ट मोबाइल फ़ोन जमा कराया गया.ताकी कोरोना संक़्रमन काल के दौरान स्मार्ट मोबाइल फ़ोन से वंचित ज़रूरतमंद स्कूली बच्चों का ओनलायन पठन पाठन हो सके.इस मौक्के पर सभीने एक स्वर से मनोहरपुर पुलीस प्रशासन के इस पहल पर हर्ष जताया है.साथ ही उन सभी ने मनोहरपुर पुलीस के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना करते हुए उनकी प्रसंशा किया.वहीं थाना प्रभारी अमीत कुमार ने भी उपकरण बैंक में मोबाइल फ़ोन जमाकर्ताओ को प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए इस नेक काम की प्रसंशा की.

मनोहरपुर पुलीस के पहल पर ग्रामीनो ने की बैठक,गाँव में शराब बंदी का लिया निर्णय.

Image
मनोहरपुर:''थाना दिवस'' के अवसर पर मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार के पहल पर शनिवार को ग्रामीनो ने ग्राम सभा बुलाई. जिसमें ग्रामिनो ने रायकेरा पंचायत के मुखिया आनिमा एक्का की अध्यक्षता में मुंडा , डाकुआं के साथ बैठक करके शराबबंदी बंद करने की अपील की गई .उक्त निर्णय के आलोक में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से शराबबंदी को बंद करने की सहमति बनी. साथ ही विशेष कर सामाजिक कुरिती जैसे ड़ायन विशाही एवं बायक चालक युवकों को हेल्मेट एवं ट्रेफ़िक नियमों का अनुपालन करने का भी अपील किया गया.इसके लिए उपस्तिथ लोगों से अपने स्तर से जनजागरुकता चलाने का आग्रह किया.

मनोहरपुर,राँची-मार्ग ऊँधन समीप सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर,राऊरकेला रेफ़र.

Image
मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर राँची मुख्य सड़क मार्ग स्तिथ ऊँधन गांव के समीप शनिवार देर शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.स्थानीय लोगों की मद्त से मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया गया.इस सड़क दुर्घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ घायल 28 वर्षीय युवक एमडी निसार अंसारी राँची का रहने वाला है.युवक अपने मोटरसाइकिल से राँची से नुवामुंडी जा रहा था.वहीं ऊँधन मार्ग के समीप बायक सवार युवक के सामने अचानक एक बैल आ गया.उसे बचाने के दौरान उनकी बायक अनियंत्रित हो गया.जिससे बायक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया. गिरने से युवक के सर और शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगी है.वहीं उस घायल युवक को घटनास्थल से स्थानीय लोगो की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनोहरपुर में ईलाज के लिए लाया गया.जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

मनोहरपुर थाना -उपकरण बैंक में मेसर्स शिवधर राय टिम्बर कंपनी की तरफ़ से 02 नया मोबाइल स्मार्ट फ़ोन जमा कराया गया.

Image
मनोहरपुर थाना स्तिथ उपकरण बैंक में शनिवार को मेसर्स शिवधर राय एंड संस टिम्बर व ट्रांसपोर्ट कंपनी की ओर से उनके ओनर राधेश्याम राय ने 02 आइटेल ए-23 प्रो का नया स्मार्ट मोबाइल फ़ोन जमा कराया .इस मौक्के पर उन्होंने मनोहरपुर पुलीस प्रशासन के इस पहल पर हर्ष जताया है.साथ ही वे मनोहरपुर पुलीस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना किया.वहीं थाना प्रभारी अमीत कुमार ने भी उपकरण बैंक में मोबाइल जमाकर्त्ताश्री राय को प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए इस नेक काम की प्रसंशा की.

मनोहरपुर-संत अगस्तिन के पुण्य तिथि,अगस्तिन दिवस के रूप में मना.

Image
हर वर्ष की भाँति मनोहरपुर अवस्तिथ संत अगस्तिन महाविद्यालय एवं संत अगस्तिन उच्च विद्यालय सभागार में शनिवार को महाविद्यालय एवं उच्च विद्यालय परिवार की ओर से संत अगस्तिन के पुण्य तिथि पर अगस्तिन दिवस के रूप में मनाया गया.इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एसडीपीओ दाऊद कीड़ों एवं विशिष्ठ अतिथि रेव्ह.फ़ा.मनोहर कीम्बो उपस्तिथ थे.कार्यक्रम का सुभारंभ दीपप्रज्वलित कर एवं संत अगस्तिन के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं श्र्धासुमन अर्पित कर किया गया.इस मौक्के पर रेव्ह.फ़ा.श्री कीम्बो ने संत अगस्तिन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बाल्यकाल से लेकर उनके संत बनने तक के सफ़र की विस्तार पूर्वक जानकारी दी.साथ ही उनके द्वारा मानव जीवन के कल्याणकारी उल्लेखनीय कार्यों की भी चर्चा की.उन्होंने कहा,की आज के संदर्भ में हम सभी को उनके जीवनी से सिख लेने की ज़रूरत है.ताकी विश्व में अमन शांति स्थापित हो सकें.इस अवसर पर वक़्ता के रूप में विद्यालय के सचिव अरुण नाग,पौल भेंगरा,गोपाल महतो,आस संयोजक सुशील बारला ने भी आज के संदर्भ में मानव जीवन के कल्याण के लिए संत अगस्तिन के जीवनी से सिख लेने की आवश्यकता पर बल दिया....

मनोहरपुर-आनंदपुर मार्ग रायकेरा समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल,एक गंभीर राऊरकेला रेफ़र.

Image
 मनोहरपुर थाना अंतर्गत मनोहरपुर,आनंदपुर मार्ग स्तिथ रायकेरा गांव के समीप शुक्रवार क़रीब रात 7:30 बजे मोटरसाइकिल व साईकिल में सीधी टक्कर हो गया।जिसमें मोटरसाइकिल सवार मनोहरपुर बाज़ार निवासी युवक कुणाल यादव 37 उर्फ़ मिक्की यादव व साइकिल चालक रायकेरा निवासी सुखदेव गोप 30 इस दुर्घटना में घायल हो गये.दोनो घायल युवकों को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.बायक चालक कुनाल यादव को माथे एवं हाथ,पैर में चोट लगी है।वही साईकिल सवार सुखदेव गोप को भी माथे एवं शरीर के अन्य हिस्से में अंदरूनी चोट लगी है।जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल कुणाल यादव उर्फ़ मिक्की का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया है.वहीं दूसरे घायल युवक सुखदेव गोप का सीएचसी में इलाज चल रहा है।इस घटना को लेकर मनोहरपुर पुलीस अग्रेतर कारवाई में जुटी.

जरायकेला-सारंडा बिटकिलसोय नवागाँव में बिजली पौल समेत उपकरण की चोरी के मामले में 6 आरोपी गिरफ़्तार, सभी आरोपियों को पुलीस ने भेजा जेल.

Image
ज़रायक़ेला थाना कांड संख्या 07/21दिनांक 05/08/2021 धारा-379 भादवीं के तहत बिजली उपकरण चोरी के आरोप में गिरफ़्तार 6 आरोपियों को जरायकेला पुलीस द्वारा गिरफ़्तार किया गया है.जिसके नाम इस प्रकार है.(1)चक्रधर मोहंती 42,(2)मो.तबरेज 37,(3)घूरन महतो 40,(4)वासुदेव नाग 26,(5)बिनोद नाग 20,(6)राजु प्रसाद 22 है.वहीं शुक्रवार को गिरफ़्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा चालान किया गया.विदित हो की जरायकेला थानाक्षेत्र अंतर्गत सुदूर सारंडा स्तिथ बिटकिलसोय,नवागाँव में बिद्युतिकरण के लिए बिजली पौल गाड़ा गया था. फ़िलहाल काम बंद था.वहीं इसका फ़ायदा उठाते हुए चोरों ने क़रीब 49 ट्यूबलर बिजली पौल समेत अन्य उपकरण को गैस कटर से काट कर चोरी कर लिया गया था.बिजली विभाग के मुताबिक़ क़रीब 6 लाख 40 हज़ार की चोरी का नुक़सान बताया है.इस घटना को लेकर दिनांक 05 अगस्त 2021 को कनीय अभियंता कफ़ील अंसारी द्वारा ज़रायक़ेला थाना में मामला दर्ज कराया गया था.इस संबध में अनुसंधान के दौरान जिला पुलीस अधीक्षक चाईबासा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एवं अनुमंडल पुलीस पदाधिकारी मनोहरपुर एवं सर्किल पुलीस निरीक्षक...

मनोहरपुर-ऊँधन में अवैध बालू से लदे ट्रेक्टर को पुलीस ने किया जप्त,कारवाई के लिए खनन विभाग को किया सूचित.

Image
 मनोहरपुर पुलीस द्वारा विती रात्रि गश्ती के दौरान उधंन गांव के समीप बिना नंबर के एक अवैध लदा बालू टैक्टर को जप्त किया है।वहीं पुलिस ने अग्रेतर कारवाई हेतू जप्त ट्रेक्टर को मनोहरपुर थाना परिसर में रखा गया है।साथ ही जिला खनन विभाग को कारवाई के लिए सूचना दे दिया गया है।वहीं थाना प्रभारी अमीत कुमार ने बताया की रात्री गश्ती के दौरान मनोहरपुर थाना क्षेत्र के उधंन गांव के समीप एक बालू से लदा टैक्टर को जब्त किया गया है।वहीं कारवाई के लिए जिला खनन विभाग को इसकी सूचना दे दिया गया है।

गुदड़ी- प्रखंड बुनियादी सुविधा से वंचित,आस सदस्यो एवं ग्रामीनो ने अपने स्तर से उठाया बीड़ा.

Image
झारखण्ड अलग राज्य बने 20 वर्ष एवं गुदड़ी प्रखण्ड निर्माण के 7 साल बाद भी प्रखण्डवासी आज भी यातायात, दूरसंचार, बैंक, सुव्यवस्थित चिकित्सा इत्यादि बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।यह बात "आस" संयोजक सुशील बारला ने स्वयं गुदड़ी प्रखण्ड का दौरा करने के बाद प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा।उन्होने कहा है,की विगत 5 माह से चिकित्सा वाहन(Ambulance)सेरेंगदा में खराब स्थिति में खड़ी है।उसका संज्ञान लेने वाला कोई नहीं है।वहीं मराश्रम से सेरेंगदा तक सड़क की स्थिति अत्यंत ही जर्जर है चारपहिया वाहनो का चलना मुश्किल है।उक्त सड़क को समाजसेवी इमानुएल भेंगरा के पहल पर स्थानीय ग्रामीणों ने श्रमदान कर चलने लायक बनाने का प्रयास किया जा रहा है।लगता है,की झारखण्ड सरकार को गुदड़ी के विकास से कोई सरोकार नहीं है। सरकार से उम्मीद करना छोड़ यहाँ के स्थानीय ग्रामीण एवं "आस" के सदस्य चिकित्सा वाहन (Ambulance)को स्वेच्छा से चन्दा जमा कर मरम्मति करने का बीड़ा उठा लिया है!

मनोहरपुर-लायलोर में शहीद स्व.सिंगराय होनहागा को मंत्री जोबा माँझी ने दी श्र्धांजलि.

Image
बुधवार को मनोहरपुरAप्रखण्ड के लाईलोर अवस्तिथ शहीद सिंगराय होनहागा के शहादत स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम,ग्राम-सभा लाईलोर द्वारा आयोजित किया गया! जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्रीमति जोबा माझी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी सह "आस" संयोजक सुशील बारला उपस्थित रहे! इस अवसर पर पृथक झारखंड राज्य के निर्माण एवं जल,जंगल और ज़मीन पर भूमिपुत्र आदिवासियों को उनके अधिकार की लड़ाई में आंदोलन को प्रमुखता देते हुए आंदोलनकारी नेता शहीद स्व.सिंगराय होनहागा को सुबे के कबिना मंत्री सह मनोहरपुर के विधायक महोदया जोबा माँझीसमेत पार्टी क़ार्यकर्त्ताओ ने पारंपरिक तरीक़े से पूजा अर्चना कर उन्हें श्र्धासुमन अर्पीत किया.वहीं इस मौक्के पर मंत्री जोबा माँझी ने उपस्तिथ ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा,कि जनसमस्याओं का निराकरण अवश्य होगा हमें समस्याओं से अवगत कराएँ!उन्होनें कहा कि 2005 के पूर्व बसे लोगों को ही वनाधिकार पट्टा दिया जाएगा। आस संयोजक सुशील बारला ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए मंत्री महोदय को प्रखण्ड में खराब ट्रन्सफारमर के बाबत अवगत कराया।साथ ही गोईलके...

आनंदपुर-जंगली हाथियों के शिकार हुए ग्रामीण घायल,इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती.

Image
 आनंदपुर थाना क्षेत्र के कांडी,ज़ोंबेलो जंगल के समीप जंगली हाथियों के कोप का शिकार उर्मींग गांव के दाउड गुड़िया हो गये.जिससे वे घायल हो गये.पीड़ित ग्रामीण को बुधवार देर रात मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ उनका इलाज स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में किया जा रहा है.इस घटना के बावत घायल श्री गुड़िया के मुताबिक़ विते देर शाम वे अपने घरेलू सामान ख़रीदकर रोबोकेरा साप्ताहिक हाट से पैदल अपने गाँव उर्मिंग लौट रहा था.तभी क़रीब 6-7 जंगली हाथियों के झुंड में से एक दंतैला हाथी ने उसे अपने सूँड़ के चपेट में लेकर दूर फेंक दिया.जिससे उसके छाती व शरीर के विभिन्न हिस्सों में अंदरूनी चोट आइ है.इस घटना से गंभीर दाऊद ने भागकर अपनी जान बचाई.वहीं हाथियों के डर से समीप कांडी गाँव में जाकर उन्होंने अन्य के घर पर शरण लिया.वहीं इस घटना को लेकर आनंदपुर वन विभाग के द्वारा अस्पताल में परिजनों से जानकारी लिया. साथ ही इलाज एवं क्षतिपूर्ति हेतू मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया.

मनोहरपुर थाना क्षेत्र में बिजली चोरी करते पकड़े गये,27 आरोपियों पर मामला हुआ दर्ज़.

Image
मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की चोरी का मामला प्रकाश में आया है.वहीं मनोहरपुर बिजली विभाग के कनीय अभियंता कफ़ील अंसारी के लिखित शिकायत पर मनोहरपुर थाना में 27 लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज़ किया गया है.कनीय अभियंता श्री अंसारी के मुताबिक़ बिजली चोरी के आरोप में 27 लोगों में 17 बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया है,जिसके चलते उनका कनेक्शन काट दिया गया था.बावजूद 17 बिजली उपभोक्ताओं के द्वारा अवैध रूप से बिजली चोरी कर बिजली जला रहें थे.वहीं छापामारी के दौरान 17 बिजली बकाया बिल उपभोक्ताओं एवं अन्य 10 लोगों समेत 27 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया था.वहीं मनोहरपुर थाना में बिजली विभाग द्वारा दर्ज़ शिकायत पर सभी आरोपियों पर क़ानून सम्मत कारवाई करने का अनुरोध किया  गया  है. मनोहरपुर क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली बिल का बकाया एवं अवैध रूप से बिजली चोरी का मामला काफ़ी गंभीर है.इसे रोकने के लिए विभाग लगातार छापामारी अभियान चलाएगी.कफ़ील अंसारी कनीय अभियंता मनोहरपुर,विद्युत सबडिबिजन.

मनोहरपुर थाना -उपकरण बैंक में भाटिया कम्यूनिकेशन एवं राज कंस्ट्रक्शन की तरफ़ से 03 नया मोबाइल स्मार्ट फ़ोन जमा किया गया.

Image
मनोहरपुर थाना स्तिथ उपकरण बैंक में बुधवार को भाटिया कम्यूनिकेशन एवं राज कंस्ट्रक्शन की ओर से 03 आइटेल ए-23 प्रो का नया स्मार्ट मोबाइल फ़ोन जमा कराया गया.इस मौक्के पर गुरविंदर सिंह भाटिया व राज यादव मौजूद थे.उन दोनो ने ही पुलीस प्रशासन के इस पहल पर हर्ष जताया है.साथ ही उन दोनो ने मनोहरपुर पुलीस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना किया.वहीं थाना प्रभारी अमीत कुमार ने भी उपकरण बैंक में मोबाइल जमाकर्त्ताओ को प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए इस नेक काम की प्रसंशा की.

मनोहरपुर थाना में सामाजिक कुरिती,शराबबंदी एवं विभिन्न विंदुओ पर ग्रामीनो के संग हुई बैठक.

Image
मनोहरपुर थाना परिसर में मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को रायकेरा पंचायत की मुखिया, मुंडा, डाकुआ, प्रधान तथा गणमान्य लोगों के साथ बैठक की गई.जिसमें सामाजिक कुरिती,शराबबंदी एवं विभिन्न विंदुओ पर चर्चा हुई.बैठक में उपस्तिथ ग्रामीनो ने ग्राम स्तर पर सामाजिक कुरिती,शराबबंदी को बंद करने के लिए आम सहमति बनी.साथ ही मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार द्वारा लोगों से अपील की गई,एवं किसी भी घटना या दुर्घटना के बारे में यदी जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा.विदित हो की,इधर विगत कुछ माह से मनोहरपुर थाना क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यह अपील की गई है,की बायक चलाने के दौरान सभी को हेलमेट का उपयोग करने एवं ट्रिपल राइड तथा तेजी व लापरवाही से वाहन ना चलाने के लिए अपने स्तर से लोगों को जागरूक करेने का निर्देश दिया गया.वहीं इस बैठक में विशेष कर डायन बिसाही ,साइबर क्राइम फ्रॉड एवं क्षेत्र में विधि ब्यवस्था इत्यादि के बारे में भी जानकारी दी गई.

मनोहरपुर थाना -उपकरण बैंक में मेसर्ष नारायणी संस इंडिया प्राईवेट लिमिटेड 15 एवं हरलालका एंड संस की ओर से 04 नया मोबाइल स्मार्ट फ़ोन जमा कराया,अन्य लोगों को भी किया प्रेरित.

Image
मंगलवार को एसडीपीओ दाऊद क़िड़ो की उपस्तिथि में मनोहरपुर थाना स्तिथ उपकरण बैंक में मेसर्ष नारायणी संस प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा 15 भीभो वाय 1 एस मोबाइल एवं हरलालका एंड संस की ओर से 04 आइटेल ए-23 प्रो का नया स्मार्ट मोबाइल फ़ोन जमा कराया है.इस मौक्के पर एनएसपीएल के पंकज अग्रवाल व हरलालका एंड संस के बसंत हरलालका मौजूद थे.उन दोनो ने ही पुलीस प्रशासन के इस पहल पर हर्ष जताया है.साथ ही आज उन दोनो के द्वारा मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार को ज़रूरतमंद छात्र छात्राओं के लिए मोबाइल फ़ोन उपकरण बैंक में जमा करने के लिए उन्हें प्रदान किया है.वहीं थाना प्रभारी अमीत कुमार ने भी उन्हें उपकरण जमा प्रमाणपत्र देते हुए इस पुण्य कार्य के लिए जमाकर्त्ता पंकज अग्रवाल एवं बसंत हरलालका को इस नेक कार्य की प्रसंशा करते हुए अन्य दूसरे लोगों को भी इस कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया है.ताकी कोरोना काल के दौरान ग़रीब व ज़रूरतमंद छात्र छात्राओं को ओनलायन पठन पाठन में इसका पूर्ण रूप से लाभ मिल सके.

गुदड़ी-सड़क,पुल पुलीया व बुनियादी व्यवस्था को लेकर, आस ने किया एक दिवसीय उपवास, उपायुक्त के नाम बीडीओ को सौंपा स्मारपत्र.

Image
गुदड़ी प्रखण्ड के सारूड़ा बिरसा मुण्डा स्मारक के समीप क्षेत्र की बुनियादी व्यवस्था समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर सोमवार को आदिवासी समन्वय समिति झारखंड एवं ग्राम सभा समन्वय मंच के बैनर तले एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें गुदड़ी प्रखण्ड में राष्ट्रीयाकृत बैंक, राशन गोदाम,अस्पताल का निर्माण,एवं गोईलकेरा से गुदड़ी एवं गुदड़ी से सोनुवा सड़क का निर्माण तथा गुदड़ी-कमरगाँव के बीच तारे नदी पर पुल निर्माण इत्यादि बुनियादी व्यवस्था को लेकर एकदिवसीय उपवास रखा. साथ ही आस संयोजक सुशील बारला के नेतृत्व में उपायुक्त प०सिंहभूम के नाम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, गुदड़ी को स्मार-पत्र सौंपा. जिसमें "आस" संयोजक सुशील बारला, बेनेडिक्ट लुगुन,चंदन बरजो,सोमा लोमगा,निरल लोमगा,मनोहर लोमगा, बलदेव जाते,मनी सोय सहित विभिन्न गाँव के मुण्डा, डाकुवा एवं रैयत उपस्थित थे!

मनोहरपुर-पारा शिक्षकों ने शहीद मुनेश्वर सिंह को श्र्धासुमन अर्पीत कर,उन्हें किया याद.

Image
मनोहरपुर प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में सोमवार को मनोहरपुर प्रखंड के पारा शिक्षक शिक्षिकाओं ने पारा शिक्षकों के आंदोलन में वेतनमान की मांग को लेकर शहीद हुए मुनेश्वर सिंह को याद में श्र्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।उनके तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर श्र्धासुमन अर्पीत किया गया.वहीं प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष अमरेश विश्वकर्मा ने बताया कि मुनेश्वर सिंह संघ के कर्तव्यनिष्ठ इमानदार मधुर भाषी सदस्य थे। विगत दिनों सरकार से वेतनमान की मांगों को लेकर राँची बिरसा चौक में धरना पर बैठे थे,इसी बीच धरना पर बैठे आंदोलनकारियों पर सरकार के द्वारा लाठीचार्ज हुआ जिसमें वह घायल हो गए और अस्पताल में इलाज के दौरान वे शहीद हो गए। उनके शहादत को पारा शिक्षक कभी भूल नहीं सकते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महीला प्रकोष्ठ की महासचिव सीमा मुंडारी,निर्मल महतो,दीपक उपाध्याय,सुरेश दास,पदमालोचन महतो,मनोहरी पूर्ति,गीता मनीला भुइयां,जगदीश महतो एलिजाबेथ,अनिल सांडिल समेत काफी संख्या में मनोहरपुर के पारा शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थे.

मनोहरपुर-सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मीयों को फलेरिया उन्मूलन हेतू शपथ दिलाई गई.

Image
सोमवार को मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एमडीए कार्यक्रम के तहत प्रभारी चिकित्सा पदाधिक़ारी डॉ कन्हैया लाल उराँव के उपस्थिति में फलेरीया उन्मूलन हेतु कर्मीयो ने शपथ लिया। और स्वास्थ्य कर्मियों को एमडीए का एक खुराक दवा खिलाकर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मौजूद निगरानी निरिक्षक हरविन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल परिसर में बूथ लगाकर एमडीए की दवा खिलाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि 26 और 27 अगस्त को सहिया व दवा वितरक द्वारा घर घर जाकर छुटे हुए जन समुदाय कों एमडीए की दवा खिलाया जाएगा। मौके पर दिलीप कुमार बाउरी, अरविन्द लोहार,एएनएम पुनम महतो,दयामनी भेंगरा,रिंकू कुमारी, काजल वर्मा,विकाश महतो, जेल्हा केरकेट्टा, सीला केरकेट्टा समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

मनोहरपुर-गोपीपुर में बायक के धक्के से इभनिंग वाक् कर रहे युवक हुआ घायल.

Image
रविवार देर शाम मनोहरपुर धानापालि मार्ग स्तिथ गोपीपुर डिग्री काँलेज के समीप बायक सवार ने इभनिंग वाक् कर रहे युवक को पीछे से धक्का मार दिया. जिससे मनोहरपुर बाज़ार के रहने वाले युवक 28 वर्षीय राहुल साहु उर्फ़ गोलू ज़ख़्मी हो गया.युवक को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों की मौजूदगी में युवक इलाजरत है.वहीं इस घटना में कथित बायक चालक को मनोहरपुर पुलीस द्वारा पत्ता लगा रही है.

मनोहरपुर-बायक से गिरकर युवक गंभीर,राऊरकेला रेफ़र.

Image
 रविवार देर शाम मनोहरपुर आनंदपुर मुख्य मार्ग स्तिथ रायकेरा मुहलडिहा के बीच सड़क दुर्घटना में मुहलडिहा निवासी 32 वर्षीय युवक त्रिनाथ नायक घायल हो गया.आजसू प्रखंड अध्यक्ष अनादी महतो ने घायल युवक को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ युवक अपने बायक से रायकेरा से अपने घर मुहलडिहा लौट रहा था.बायक के आगे कुत्ता आ गया.जिसे उसे बचाने के दौरान उसकी बायक अनियत्रित हो गया.जिससे बायक सवार युवक गिर गया.जिससे युवक के सर पर गंभीर रूप से चोटें आइ है.जहाँ उपचार कर रहे स्थानीय चिकित्सकों ने युवक को वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया है.वहीं मनोहरपुर पुलीस घटना को लेकर अग्रेतर कारवाई में जुटी.

मनोहरपुर-सरस्वती शिशु बिद्या मंदिर के बहनो ने मनोहरपुर थाना एवं सीआरपीएफ जवानो के संग मानाया रक्षा बंधन का त्योहार.

Image
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मनोहरपुर में राखी का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यालय के भैया बहन आपस में राखी बांधी एवं रक्षा सूत्र का संकल्प लिया.वहीं विद्यालय के बहनो ने इस अवसर पर मनोहरपुर थाना में अधिकारियों समेत पुलीस बल के जवानो एवं सीआरपीएफ के अधिकारी व जवानों के संग रक्षा बंधन का त्यौहार उनके साथ मनाया,साथ ही अधिकारियों व जवानो को रक्षासूत्र बांधा गया एवं देश की रक्षा का संकल्प लिया।मौके पर सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट कमलेश साहु, थाना प्रभारी अमीत कुमार समेत पुलीस एवं सीआरपीएफ के जवान उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह,विद्यालय के अचार्य भूषण नारायण महतो एवं कक्षा नवम एवं दशम के बहने उपस्थित थे।

मनोहरपुर-कोवीड-19 वैक्सिन को लेकर सारंडा के लोगों में रुझान बढ़ा,110 लोगों ने लिया टीका.

Image
जहां पहले सारंडा वनग्राम में रहने वाले समुदाय कोरोना टीका को लेकर चर्चा मात्र से ही भड़क जाते थे ,वर्तमान समय में लोग टीका लेने के लिए कतार लगाते दिख रहे हैं। बताते चले की मनोहरपुर प्रखंड के दो गांव सौदा और टीमरा गांव की,ये दो गांव के अधिकतर लोग अशिक्षित होने के कारण लोगो मे जागरूकता का घोर अभाव है।शुक्रवार को टिमरा गांव स्थित बंगला टोला स्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण शिविर आयोजित किया गय।इस शिविर में लोग उम्मीद से ज्यादा भारी संख्या में ग्रामीण शमिल होकर टीका लिए, कुल 110 लोगों ने टीका लिया और उन लोगो को गलत साबित कर दिया जो लोग समुदाय के बीच टीका के बारे में दुष्प्रचार कर भ्रमित करते हैं।समुदाय के माने तो टीका को लेकर लोगो की मानसिकता में बदलाव का श्रेय एनजीओ (आसरा संस्था)और सहिया सेविका एएनएम फ्रंट लाइन वर्कर को जाता है। क्योंकि वे लोग लगातार कोवीड -19 टीकाकरण को लेकर समुदायों में जागरूकता लाने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं सौदा गांव की आंगनबाड़ी सेविका मीना देवी आपबीती बताती है उनको गांव के कुछ लोगो से टीका को लेकर पहले धमकी मिलती थी। जिसके कारण गांव में...

मनोहरपुर-रेल परिसर में नया एफओबी ब्रिज का गाडर लगा,5 घंटा:50 मिनट तक रेल परिचालन बाधित रहा.

Image
 चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत मनोहरपुर रेलवे स्टेशन में नया एफओबी ब्रिज का गाडर चढाया गया।गाडर चढाने में लगभग 5 घंटे 50 मिनट का ब्लाक लिया गया.इस दौरान रेल का परिचालन बाधित रहा.मालूम हो,की मनोहरपुर शहर स्तिथ बाज़ार एवं रेल क्षेत्र परिसर व आस पास लायनपार क्षेत्र को जोड़ने वाली एफओबी ब्रिज मनोहरपुर का लाइफ़ लायन मानी जाती है.चूँकि पुराना एफओबी ब्रिज काफ़ी पुरानी हो चुकी है.सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रेल प्रशासन ने उक्त पुराने ब्रिज के बदले नया एफओबी ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है.जो मनोहरपुर रेल प्लेटफार्म नबंर 1,2 और 3 को जोड़ेगी.आज सिर्फ़ आज प्लेटफ़ार्म नंबर 1 व नंबर 2 प्लेटफार्म के बीच गाडर चढ़ाया गया है।वहीं प्लेटफार्म नबंर 2 से नंबर 3 प्लेटफार्म की ओर गाडर चढ़ाया नहीं गया है।एफओबी गाडर चढ़ाने के दौरान सिनियर एडीएन,डीएन,आइओडब्लू पीडब्लूआइ,रेल अभिंयता समेत काफी संख्या में रेल कर्मचारियों मौजूद थे।

मनोहरपुर-धनवार फ़्यूल पंप में वैक्सिनेशन कैंप का हुआ आयोजन.

Image
 शुक्रवार को मनोहरपुर धनवार प्रैट्रोल पंप में कोरोना वैक्सीनेशन का विशेष कैंप का आयोजन किया गया।कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ बीडीओ हरि उरांव ने फीता काटकर किया।वहीं पहला वैक्सीनेशन लेने वाले लाभूक को फलदार पौधा देकर सम्मानित किया गया।वैक्सीनेशन कैम्प को संबोधित करते हुए बीडीओ हरि उरांव ने कहा,की कोरोना महामारी से बचाव का एक ही माध्यम है वैक्सीन।इस लिए सभी को कोरोना का वैक्सीन लगाना अत्यंत जरूरी है।उन्होंने कहा की कोरोना से बचाव एवं सतर्कता बरतने के लिए हमेशा हाथ धोना,दो गज़ की दूरी एवं मास्क का प्रयोग करें।इस दौरान धनवार प्रैट्रोल पंप में आयोजित वैक्सिनेशन कैम्प में कोरोना वैक्सीन लेने वाले सौ लोगों को मुप्त में एक लिटर पैट्रोल दिया गया।मौके पर डीएसपी दाउड किड़ो,इंस्पेक्टर फागु होरो,जिप सदस्य रंजीत यादव,बीपीआरओ राजेंद्र बाड़ा,चिकित्सा पदाधिकारी कन्हैया लाल उरांव के साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

मनोहरपुर-प्रखंड मुख्यालय में सदभावना दिवस का हुआ आयोजन.

Image
 शुक्रवार को मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्व. पुर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जयंती पर सदभावना दिवस का आयोजन किया गया.साथ ही इस मौक्के पर बीडीओ श्री उराँव ने उपस्तिथ लोगों को सदभावना प्रतिज्ञा का शपथ दिलाया।इस मौक्के पर बीपीआरओ राजेंद्र बाड़ा,प्रखंड बड़ाबाबू प्रदीप धल,नाजिर बसंत कुमार,शेखर सिंह, स्वप्निल पटनायक, अवधेश यादव आदि प्रखंडकर्मी मौजूद थे।

मनोहरपुर-चिड़िया,अंकुआ सड़क दुर्घटना में माँ बेटा घायल,माँ को किया राऊरकेला रेफ़र.

Image
 शनिवार शाम चिड़िया ओपी थाना क्षेत्र मनोहरपुर चिरिया मुख्य मार्ग स्तिथ अंकुवा चौक के समीप सड़क दुर्घटना में मॉ बेटे दोनो घायल हो गये.घायल मॉ बेटे को उपचार के लिये मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ मॉ और बेटे का इलाज के दौरान माँ को वेहतर इलाज के लिए रेफ़र कर दिया गया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ चिड़िया ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत अंकुवा निवासी जगदीश पुर्ती अपनी माँ नाग़ी पुर्ती के साथ अपने बायक से सलाई जा रहा था.पीछे से तेज़ रफ़्तार से आ रहे एक अज्ञात स्कोर्पियो ने मोटरसाइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार कर फ़रार हो गया.जिससे माँ बेटा दोनो घायल हो गये.वहीं घायल माँ बेटे को 108 एंबुलेंस के माध्यम से मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल माँ नाग़ी पुर्ती को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया गया.जबक़ी पुत्र जगदीश पुर्ती का सीएचसी में इलाजरत है.वही इस घटना को लेकर चिड़िया ओपी पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है.

मनोहरपुर-ट्रेफ़िक नियमों की अवहेलना करने वालों पर होंगी शक्त कारवाई-पुलीस प्रशासन.आदेशानुसर.

Image
मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर-ऊँधन,धानपालि एवं राऊरकेला मुख्य मार्ग पर पिछले दिनो लगातार सड़क दुर्घटना में जान माल की भारी क्षति में इजाफ़ा हुई है.चुकी सड़क दुर्घटना में ज़्यादातर युवा ट्रेफ़िक नियमों का अनुपालन नहीं करते देखा गया है.सबसे ज़्यादा बायक दुर्घटना में बिना हेल्मेट सवार चालकों की मौत हुई है.इसको देखते हुए मनोहरपुर पुलीस प्रशासन अब शक्त हो गई है.बिना हेल्मेट बायक चलाने वालों की अब ख़ैर नहीं.वहीं स्थानीय मनोहरपुर पुलीस प्रशासन ने हिदायत करते हुए कहा है,की आगामी 20 अगस्त दिन शुक्रवार से लगातार दुपहीया वाहनो की चेकिंग़ शुरू होंगी.जिनके पास विशेष कर हेल्मेट नहीं है.वे समय रहते ले लें.अन्यथा बिना हेल्मेट बायक चलाने वालों पर शक्त कारवाई करते हुए उनका चालान काटा जाएगा.

मनोहरपुर: 27 वाँ स्थापना दिवस पर कावड़िया संघ बिश्रा रोड राऊरकेला के तत्वाधान में मनोहरपुर रेल परिसर अवस्तिथ शिव मंदिर,सावन माह के अंतिम सोमवारी में रुद्राभिषेक एवं भंडारा का आयोजन किया गया.

Image
इस मौक्के पर संस्था के संरक्षक अर्जुन शाह जी,संस्थापक ईश्वर दास मित्तल,अध्यक्ष बसंत अग्रवाल,सचिव साधु जी शाह,सूरज,विक्की सिंह समेत संस्था के महीला मंडली सदस्य उपस्तिथ थीं.इस मौक्के पर संस्था के संस्थापक श्री मित्तल जी ने बताया की विगत 27 सालों से संस्था की ओर से गोईलकेरा महादेवशाल शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए जानेवाले कांवड़ियों की कारसेवा करते आ रहें है.इसके अलावा मंदिर जीर्णोद्धार एवं समाजहीत में जनकल्याणकारी योजनाकार्य लगातार 27 वर्षों से करते आ रही है.इस कार्य में संस्था के सदस्यों के अलावा राऊरकेला के शिवभक्त प्रेमियों से आर्थिक सहयोग प्राप्त होता रहा है.जिससे संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों में निरंतर प्रगति हो रही है.उन्होंने इस कार्य में संस्था के सदस्यों के साथ साथ राऊरकेला एवं मनोहरपुर शिवभक्त प्रेमियों का धन्यवाद किया.श्री मित्तल जी ने कहा,की कोरोना महामारी के चलते विगत दो वर्षों से महादेवशाल जाने वाले कावड़िया का आना जाना प्रभावित हुआ है.जिससे मनोहरपुर रेल परिसर में कावड़िया के लिए कारसेवा बाधित हुई है.चूँकि सोमवार को सावन माह की अंतिम सोमवारी होने के कारन ...

मनोहरपुर-बीएस मिश्रा रोड कंस्ट्रक्शन द्वारा सारंडा अवस्तिथ कोलभंगा महादेव मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार,कंपनी की ओर से अंतिम सोमवारी में भंडारा का किया आयोजन.

Image
मेसर्स बी एस मिश्रा रोड कंस्ट्रक्शन के सौजन्य से मनोहरपुर सारंडा अवस्तिथ प्रशिद्ध कोलभंगा महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया.साथ ही सावन माह की अंतिम सोमवारी को मंदिर में रुद्राभिषेक पूजा अर्चना के अलावा भंडारा का आयोजन किया गया.इस मौक्के पर कंपनी के सुपरबायज़र संतोष मंडल ,प्रशांत मिश्रा ,रितेश ,बिदूत ,बिजय मंडल ,शंकर मुंडारी,ग्रामीण मुंडा,स्थानीय मुखिया ,पी के रॉय ,हिरा बगड़ीया समेत अन्य सभी स्टाफ एवं काफ़ी संख्या में शिव भक्त उपस्तित थे.इस मौक्के पर कंपनी के सुपरबायज़र श्री मंडल ने बताया की कोलभंगा महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार का काम लगातार दस दिनो से कंपनी के द्वारा किया जा रहा था.आज सावन माह की अंतिम सोमवारी होने के कारन कंपनी की ओर से विधिवत्त पूजा अर्चना एवं भंडारा का आयोजन किया गया.जिसमें मनोहरपुर व आस पास क्षेत्र के अलावा काफ़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शिवभक्तों ने हिस्सा लिया.

मनोहरपुर-फूटबाल लीग टूर्नामेंट फ़ाइनल खेल के डीएस मारंगबुरु टीम विजेता बने,उपविजेता रहे चिड़िया क्लब.

Image
 सोमवार को मनोहरपुर डीबीसी स्पोर्टिंग क़ल्ब द्वारा आयोजित ईश्वर पाठक पल्स टू उच्च विधालय फूटबाल मैदान में लॉकल लीग टुर्नामेंट फूटबाल फ़ाइनल खेल संम्पण हुआ.बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य एवं जेएमएम नेता रंजित यादव के द्वारा फूटबाल फ़ाइनल खेल का उद्घाटन हुआ.वहीं फ़ाइनल फूटबाल खेल प्रतियोगिता में डीएस मारांगबुरु टीम लीग टूर्नामेंट का ख़िताब जीतकर विजेता घोषित किए गये,इस टुर्नामेंट में स्थानीय कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया.जिसमें प्रखंड के चिरिया, नंदपुर,उरकिया, मनोहरपुर के टीमों ने भाग लिया था. मनोहरपुर लॉकल लीग टुर्नामेंट का फाइनल मैच डीएस मारांगबुरु बनाम चिरिया क्लब के बीच खेला गया.डीएस मारांगबुरु के टीम ने पहले हाफ टाइम के पूर्व खेल में एक गोल से अपनी बढत बनाई.जो खेल के अंत तक एक गोल से डीएस मारांगबुरु ने फाइनल में अपनी जीत दर्ज कराया .वहीं इस फाइनल मैच में मुख्य अतिथि ज़िप सदस्य रंजित यादव ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी व नगद राशि देकर पुरूकृत किया गया.वहीं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को विशिष्ट अतिथि एएसआई शंकर राम के हाथों ट्राफी व नगद राशि देकर पुरूकृत किया ...

मनोहरपुर-ढिपा,केंदुसाई जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीनो ने किया सड़क जाम,स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप से सड़क जाम हटा.

Image
विती देर रात क़रीब 8 बजे से रविवार सुबह 10:30 बजे तक जर्जर सड़क को लेकर मनोहरपुर के ढीपा पंचायत के केंदुसाई में ग्रामीणों ने 14 घंटे तक सड़क जाम किया।महीला समिति एवं ग्रामीणों ने बताया की बालू लदा हाईवा के कारण सड़क का हाल खस्ताहाल हो गया है।जिससे उक्त सड़क पर चलना दूभर हो गया है.इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने गोलबंद होकर उक्त सड़क को विती रात से लगातार सुबह तक अवरोध कर घंटो सड़क का आवाज़ाही ठप्प कर दिया.मौक्के पर स्थानीय प्रशासन एवं पुलीस के हस्तक्षेप से सड़क जाम को हटाया गया.साथ ही प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त दिलाते हुए उक्त जर्जर सड़क की मरम्मती के लिए बालू भंडारण ठीकेदार को अविलंब दुरुस्त कराने का निर्देश दिया है.इस मौक्के पर अंचलाधिकारी रविश सिंह राज,एसडीपीओ दाऊद क़िड़ो,पुलीस निरीक्षक फागू होरो,थाना प्रभारी अमीत कुमार मौजूद थे.

मनोहरपुर,आनंदपुर-राँची मुख्य मार्ग पर बरगद का पेड़ गिरा.तीन घंटे तक मार्ग रहा अवरुद्ध.पीडब्लूडी विभाग ने मौक्के पर पहूँचकर हटाया पेड़.

Image
मनोहरपुर:रविवार सुबह क़रीब 9 बजे कुड़ना गाँव के समीप बंबई होटल के समीप भारी भरकम बरगद का पेड़ गिरने से मनोहरपुर,आनंदपुर-राँची मुख्य मार्ग पर आवाजाही बाधित हो गई.जिससे उक्त मार्ग के दोनो ओर वाहनो का जाम लग गया.सूचना मिलने पर मौक्के पर पहूँचे पीडब्लूडी के अभियंता मदन सिंह ने तत्काल पेड़ को वहाँ से हटाने की कारवाई शुरू कर दिया.जिससे तीन घंटे के प्रयास से उक्तपेड़ का मलबा हटाया गया.वहीं क़रीब तीन घंटे यानी दोपहर एक बजे के बाद से उक्त मार्ग पर यातायात बहाल किया जा सका.इस दौरान यात्रियों समेत स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मनोहरपुर-पुलीस ने मॉ बेटे की जान बचाने को लेकर गुड़िया भाइयों को किया सम्मानित,स्थानीय युवाओं को किया प्रेरित.

Image
स्वतंत्रता दिवस पर रविवार को मनोहरपुर थाना में मनोहरपुर पुरनापानी गडरमुंडी के रहने वाले रौशन गुड़िया एवं लुक़ाश गुड़िया दोनो भाइयों का स्वागत किया गया.मनोहरपुर एसडीपीओ दाऊद क़िड़ो एवं पुलीस निरीक्षक फागू होरो ने दोनो भाइयों को क्रमशः शाल ओड़ाकर एवं नगद राशी का पुरस्कार देकर सम्मानित किया.इस मौक्के पर एसडीपीओ श्री क़िड़ो ने कहा,की पिछले दिन दोनो भाइयों ने अपनी जान की परवाह किए बिना कोयल नदी में डूब रहे मॉ बेटे को बचाया था.उन्होंने दोनो भाइयों का हौशला अफ़्जाई करते हुए स्थानीय युवाओं को इनकी बहादूरी से सिख लेने की अपील किया.साथ ही युवाओं को इस तरह की घटना दुर्घटना में ज़रूरतमंद लोगों की सहायता करने का अनुरोध किया.उन्होंने कहा की मानव सेवा से बढ़ कर कुछ भी नहीं है.सरकार भी एैसे कार्यों के लिए योजनायें बनाई है.ताकी किसी घटना दुर्घटना में मद्त पहूँचाने वालों को इस योजना के तहत उन्हें सारा ख़र्च के अलावा पुरस्कृत किया जाएगा.

मनोहरपुर -आनंदपुर में 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस पारंपरिक तरीक़े से मना,राष्ट्रीय पर्व पर युवाओं व बच्चों में दिखा जोश.

Image
मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड में सरकारी व ग़ैरसरकारी संस्थानो के अलावा विभिन्न पार्टी कार्यालयों में राष्ट्रीय झंडा फहराया गया.साथ आज़ादी के बीर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्र्धासुमन अर्पीत किया गया.वहीं इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजा रोहन मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ हरी उराँव,आनंदपुर प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ रविश सिंह राज,मनोहरपुर थाना में एसडीपीओ दाऊद कीड़ों एवं थाना प्रभारी अमीत कुमार ने किया.वहीं फोरेस्ट नाका चौक में जेएमएम पूर्व अध्यक्ष व ज़िप सदस्य रंजित यादव ने एवं रेल क्रोसिंग समीप कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुंदर पुर्ती ने झंडोतोलन किया.आनंदपुर में प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता,जरायकेला थाना में प्रभारी आशीष कुमार भारद्वाज,छोटानागरा थाना में प्रभारी तुफैल खान,चिड़िया ओपी में आर के हेम्ब्रोम ,मनोहरपुर आयरन ओर चिरिया मायंस (सेल)कार्यालय में जीएम श्री दत्ता,पीडब्लूडी डिविज़न कार्यालय मनोहरपुर में कनिय अभियंता मदन सिंह,सीएचसी मनोहरपुर में प्रभारी डॉ. कन्हैयालाल उराँव,मनोहरपुर रेल परिसर में स्टेशन प्रबंधक शैलेंद्र कुमार,आरपीएफ कार्यालय में ओसी योगेन्द्र कुमार एवं जीआर...

मनोहरपुर-रायकेरा में बीडीओ ने किया बृच्छारोपण,लोगों को बाग़वानी के लिए किया जागरुक.

Image
 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनोहरपुर प्रखंड के रायकेरा पंचायत में बृच्छारोपण किया गया।मनरेगा योजना के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत खुदपोस गांव में बीडीओ हरि उरांव,जिला परिषद संतोषी देवी और प्रमुख गुरूवारी देवगम ने ग्रामीनो को प्रेरित करते हुए फलदार आम पौधा का पौधरोपण किया।मोकै पर ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत नाचगान से किया।वहीं बीडीओ हरि उरांव ने कहा की मनरेगा योजना के तहत मनोहरपुर प्रखंड में फलदार पौधा लगाया जा रहा है।साथ ही लाभूक अपने बाग़वानी के सिंचाई के लिए कूप का भी निर्माण करा सकते हैं।वहीं फलदार पौधों के साथ लाभूक साग सब्जियों भी लगा सकते हैं।मौके पर एई मनय मुद़ुईया,जेई मंगल संवैया, पंचायत सेवक उमेश चंद्र महतो,रोजगार सेवक अमनदीप हेम्ब्रम आदि मौजूद थे।

मनोहरपुर-गोपीपुर,द्रिपशिला मोड़ पर बजाज प्लसर व होंडा साइन बायक के ज़बरदस्त टक्कर में दो लोगों की मौत, दो गंभीर राऊरकेला रेफ़र.

Image
रविवार शाम मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपीपुर द्रिपशिला मोड़ पर दो बायक के ज़बरदस्त टक्कर में बायक सवार चालक दो युवकों की मौत घटना स्थल पर हो गई.वहीं दोनो बायक के पीछे बैठे अन्य दो युवकों को भी गंभीर चोट आइ है.गंभीर रूप से घायल दोनो युवकों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनो युवकों की गंभीर स्तिथि को देखते हुए वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला अस्पताल रेफ़र कर दिया है.वहीं इस घटना को लेकर मनोहरपुर पुलीस आगे की कारवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करने के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजने की तैयारी कर रही है.इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ पोसैता मुहलडीहा का रहने वाला 18 वर्षीय युवक निशान्त चेरवा,ऊँधन निवासी अपने मित्र 18 वर्षीय मनोहर हेरेंज के साथ अपने बायक बजाज प्लसर से ऊँधन से गोपीपुर की ओर जा रहा था.बायक निशान्त चला रहा था.तेज़ रफ़्तार से जा रहे बायक एवं दूसरी ओर बरंगा अभयपुर की ओर से आ रही बायक की ज़ोरदार टक्कर मार दिया.जिससे प्लसर बायक चालक 18 वर्षीय निशान्त चेरवा एवं होंडासाइन बायक चालक तिरला निवासी 40 वर्षी...

समस्त प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image
जिन महान सेनानियों के प्रयास से हमें आजादी मिली उन्हें शत्-शत् नमन

समस्त प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image
जिन महान सेनानियों के प्रयास से हमें आजादी मिली उन्हें शत्-शत् नमन

समस्त प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image
  जिन महान सेनानियों के प्रयास से हमें आजादी मिली उन्हें शत्-शत् नमन

समस्त प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image
जिन महान सेनानियों के प्रयास से हमें आजादी मिली उन्हें शत्-शत् नमन

समस्त प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Image
 जिन महान सेनानियों के प्रयास से हमें आजादी मिली उन्हें शत्-शत् नमन