Posts

Showing posts from March, 2024

मनोहरपुर-:ईशाई समुदाय ने ईस्टर संडे पर्व मनाया,एक दूसरे को दी बधाई.

Image
मनोहरपुर: ईसाई समुदाय द्वारा ईस्टर संडे का पर्व मनाया गया.उल्लेखनीय है कि आज के दिन ही प्रभु ईसा मसीह दोबारा जीवित हुए थे. गुड फ्राइडे के तीसरे दिन यानी उसके अगले संडे को ईसा मसीह दोबारा जीवित हो गए थे. उनके दोबारा जीवित होने की घटना को याद करते हुए ईसाई धर्मावलम्बियों ने ईस्टर संडे के रूप में मनाने की परंपरा का अनुपालन करते आ रहे हैं. आज रविवार अहले सुबह लगभग 4 बजे सीएनआई,एवं जीईएल चर्च से जुड़े ईसाई समुदाय के लोग अपने अपने क़ब्रिस्तानों में पहुंचे. सारे कब्र को बेहतर तरीके से रंग-रोगन कर सजाया हुआ था, वहां कब्र पर फूलों से सजाया गया एवं मोमबतीयां जलाई गई.तत्पश्चात सीएनआई चर्च के रेव० फा.एंजेल कंडुलना द्वारा प्रार्थना की गई. इसके बाद पुनःचर्च में सुबह 7 बजे से प्रार्थना सभा आयोजित की गई.तथा प्रार्थना सभा समापन के बाद सभी ने एक-दूसरे को ईस्टर की बधाई व क्षुभकामनायें दी.

मनोहरपुर-गिंडुग में आदिवासी सुसुन-दुरंग समिति ने मनाया धूमधाम से बाहा पोरोब मिलन समारोह,मांदर के थाप पर जम कर झूमे समाज के लोग.

Image
मनोहरपुर: प्रखंड के गिंडुंग में मुंडारी समाज एवं सुसुन दुरंग समिति द्वारा शनिवार को आयोजित बाहा पोरोब मिलन समारोह में आदिवासी मुंडारी समाज का जुटान हुआ.पोरोब में आमंत्रित किए गए बतौर मुख्य अतिथि ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,अतिविशिष्ठ अतिथि आजसू नेता सह आनंदपुर प्रखंड प्रमुख दिलवर खाखा एवं विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ आज़सू नेता सह प्रखंड अध्यक्ष अनादि महतो,ज़िप सदस्य जयप्रकाश महतो समेत मुंडारी समाज के गणमान्य और प्रबुद्ध लोगों ने संयुक्तरूप से फ़ीता काटकर समारोह का शुभारंभ किया.साथ ही आदिवासी सुसुन-दुरंग गिंडुंग के देशाउली स्थल में दियुरी सोनाराम सोय,नंदकिशोर हेंब्रोम ने दोपहर में आदिवासी पारंपरिक रीति रिवाज से बाहा पोरोब बोंगा बुरु का शुभारंभ किया और सबकी खुशहाली, समृद्धि और शांति की प्रार्थना की.इसके बाद आगंतुक अतिथियों के संग मुंडारी समाज के महिलायें व पुरषों ने बाहा पोरोब में पारंपरिक वेशभूषा धोती-साड़ी में आखड़ा में शामिल हुए और सामूहिक नृत्य में शामिल होकर आनंद लिया.वहीं देर रात तक मुंडारी समाज के लोग पारंपरिक वाद्य यंत्रों नगाड़ा, मांदर, दुमंग की थाप पर लोकनृत्य के साग...

मनोहरपुर-पुलिस मोबाईल चोरी में संलिप्त तीन आरोपी को किया गिरफ्तार,गया जेल.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर शहर में मोबाईल चोरी कांड का मामला पुलिस दो दिनों के अंतराल में उद्भेदन कर लिया है.वहीं मनोहरपुर पुलिस मोबाईल चोरों के गिरोह में शामिल तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार तीन आरोपी में एक निरुद्ध बालक एवं दो बालिग़ युवक जिसका नाम अभिषेक लोमगा 20 एवं अभिजीत बादी 23 वर्ष दोनों युवक मनोहरपुर थाना क्षेत्र मनीपुर(साइडिंग) एवं तीसरा आरोपी निरुद्ध बालक मनोहरपुर थाना ग्राम उंधन का रहने वाला है.वहीं पुलिस गिरफ्तार तीनों आरोपी को आज दिनांक 30:3:24 दिन शनिवार को न्यायिक सुसंगत धारा में चाईबासा जेल भेजा दिया है.उल्लेखनीय है कि मोबाईल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के तीनों सदस्य वीती बुधवार शाम लाईनपार अवस्थित अमित उर्फ रिंकू गुप्ता के मोबाईल दुकान में मोबाईल फ़ोन लेने के बहाने वहां पहुंचे.इस दौरान इस गिरोह के सदस्यों ने दुकान पर रखे एक मोबाईल को उड़ा लिया.जबकी मोबाईल चोरों की पहचान दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे से हुई है.पुलिस के मुताबिक़ तीनों आरोपी पूर्व में भी छिटपुट घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.

मनोहरपुर-मनीपुर में महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत,पुलिस कारवाई में जुटी.

Image
मनोहरपुर: शुक्रवार शाम मनोहरपुर सीएचसी में एक महिला को संदिग्ध अवस्था में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने महिला को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया है.मृतक महिला 26 गुड़िया कच्छप मनोहरपुर थाना अंर्तगत मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के मनीपुर की रहने वाली है.इस घटना के बावत मिली जामकरी के मुताबिक़ महिला अपने घर पर संदिग्ध अवस्था में पड़ी हुई थी.उस वक्त घर पर महिला अकेली थी.परिवार के लोग उस वक्त वहां मौजूद नहीं थे.जब परिवार वालों ने घर पर आकर देखा महिला संदिग्ध अवस्था में सोई हुई है.परिवार वालों ने महिला को उसी हालात में मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया.वहां जांच कर रहे चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.सूचना मिलने पर मनोहरपुर पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है.फ़िलहाल किस कारण से महिला की मौत हुई है.उसके बारे अबतक खुलासा नहीं हो पाया है.लिहाज़ा शव के पोस्टमार्टम के बाद ही घटना का खुलासा हो पाएगा.वहीं पुलिस महिला के शव का पोस्टमार्टम के लिए कल यानी शनिवार को सुबह चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजेगी.

मनोहरपुर-चुनाव 2024 के मद्देनज़र,भारतीय वायुसेना चौपड़ का हुआ ट्राइल.

Image
मनोहरपुर: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र प्रशासन हाईअलर्ट है.वहीं पश्चिम सिंहभूम ज़िले के अतिनक्स्ल प्रभावित क्षेत्र सारंडा समेत लोकसभा क्षेत्रों में सफलता पूर्वक चुनाव संपन्न कराने को लेकर तैयारी की जा रही है.इसी संदर्भ में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर प्रखंड मुख्यालय मनोहरपुर के समीप स्थिर हेलीपैड में उतारा गया.तथा उक्त हैलीपेड का निरीक्षण के उपरांत अन्य स्थान के लिए चौपड़ उड़ान भरी.उल्लेखनीय है कि आगामी चुनाव को देखते हुए वायुसेना के इस चौपड़ का ट्राइल किया गया है.ताकी ज़िले के अतिनक्सल प्रभावित दुर्ग़म क्षेत्र सारंडा समेत अन्य सुदूरवर्ती क्षेत्रों में चुनावी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालन किया जा सके.वहीं चुनाव को लेकर केंद्रीय सुरक्षाबल भी चाकचौबंद एवं किसी भी समस्ययाओं से निपटने के लिए तैयार है.इस मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन व केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी मौजूद थे.

मनोहरपुर-मुख्यमंत्री पशु धन योजना के तहत,10 पशु पालकों के वीच दुधारू गायों का हुआ वितरण.

Image
मनोहरपुर: पश्चिम सिंहभूम ज़िला मुख्यालय चाईबासा में आयोजित गुरुवार को मुख्यमंत्री पशु धन मेला के दौरान गव्यविकास योजना के तहत दुधारू गायों समेत विभिन्न पशुओं का वितरण हुआ.जिसमें मनोहरपुर प्रखंड के 10 पशु पालकों को स्वरोज़गार हेतु उनका चयन किया गया.वहीं पशुमेले में चयनित सभी लाभुकों को आज शुक्रवार को मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत बरंगा पंचायत के ग्राम मुहलडीहा में दुधारू व उम्दा नस्ल के गायो का वितरण किया गया.इस मौके पर प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय घोलट्कर,मुंडा लक्ष्मीनारायण महतो एवं पशुपालक लाभुक समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

शहीद दिऊ कोड़ा के परिजनों को अंग वस्त्र प्रदानकर सम्मानित किया - महेन्द्र जामुदा

Image
मनोहरपुर: श्रध्दांजलि समारोह में झारखंड पार्टी के केंद्र सचिव सह प्रवक्ता महेंद्र जामुदा गोलकेरा प्रखण्ड के बिला पंचायत के बिला गांव में झारखंड आंदोलनकारी शहीद दिऊ कोडा को श्रद्धांजलि देने गांव पहुंचे, साथ ही उनके परिजनों को अंग वस्त्र प्रदानकर सम्मानित किया, उन्होंने कहा कि आज भी झारखंड आंदोलन में हुए शहीदों के सपनों का झारखंड नहीं बना है, यहां तक की शहीदों के परिवार वालों को भी सम्मान नहीं मिल रहा है.उनको सरकार की ओर से जो सुविधा प्राप्त होनी चाहिए वह भी आज तक पूर्ण नहीं हुआ है.केंद्र सरकार और राज्य सरकार झारखंड के खनिजों पर ही उनकी नजर है.जल जंगल जमीन यहां के आदिवासियों का है लेकिन उन पर भी उनका अधिकार नहीं मिल पा रहा है.ऐसे में आने वाले वक्त में ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनाव करना है.जो हम लोगों की बातों को समझ सके और उसी अनुरूप कार्य कर सके, वहीं झापा नेता महेंद्र जामुदा समेत अन्य लोगों को ग्रामीणों ने नाच कर स्वागत किया और शहीद स्थल तक लेकर गए.मौके पर झारखंड पार्टी के जिला युवा अध्यक्ष रेयांश समाड ने एकजुट होकर जल जंगल जमीन को बचाना है,इसके लिए लोगों को जागरूक किया और क...

मनोहरपुर-गिंडुग में बाहा पोरोब मिलन समारोह का भव्य आयोजन: 30 मार्च 2024.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर प्रखंड के ग्राम गिंडुंग में आगामी 30 मार्च 2024 शनिवार को समय अपराह्न 11 बजे बाहा पोरोब मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया है.इसकी जानकारी सुसुन-दुराड.समिति गिंडुंग के संरक्षक सह मुख्य आयोजनकर्त्ता शंकरसिंह मुंडारी ने दी.उन्होंने कहा कि इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मनोहरपुर(भाग-2)ज़िप सदस्य सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,अतिविशिष्ठ अतिथि बिरसा मुंडा आजसू नेता सह केंद्रीय सचिव एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में वरिष्ठ आजसू नेता दिलवर खाखा को आमंत्रित किया गया है.

मनोहरपुर-पोसैता मुख्य मार्ग गांव बूड़ाहुड़ी समीप बाईक से गिरकर युवक गंभीर,राउरकेला रेफर.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर-पोसैता मुख्य मार्ग बूड़ाहुड़ी गांव के समीप बुधवार शाम बाईक से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.स्थानीय लोगों के मदद से घायल युवक को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया है.घायल युवक 20 वर्षीय मुकेश कच्छप मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बूड़ाहुड़ी का रहने वाला है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ युवक घाघरा की ओर से बाईक चलाकर अपने गांव बूड़ाहुड़ी लौट रहा था.तभी मनोहरपुर-पोसैता मुख्य मार्ग स्थित बूड़ाहुड़ी गांव के समीप तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित हो गया.जिससे बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गया.और गिरने से युवक के माथे पर गंभीर रूप से चोट आई है.वहीं गंभीर रूप से घायल युवक मुकेश कच्छप का मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद वेहतर इलाज हेतु राउरकेला ले जाया गया है.

मनोहरपुर-आनंदपुर,ठियाटांगर गांव समीप बाईक से गिरकर युवक गंभीर,राउरकेला रेफर.

Image
मनोहरपुर: आनंदपुर,थाना क्षेत्र अंर्तगत ठियाटांगर गांव के समीप बुधवार रात बाईक से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया है.घायल युवक 26 वर्षीय कुंवर सोरेन आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ग़ोइराबेड़ा खड़िया टोला का रहने वाला है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ युवक सड़ंगा मुर्ग़ापाड़ा से बाईक से अपने गांव ग़ोइराबेड़ा लौट रहा था.तभी आनंदपुर समीप गांव ठियाटांगर मार्ग के तीखे मोड़ पर तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित हो गया.जिससे बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गया.और गिरने से युवक के दांए हांथ पर गंभीर रूप से चोट आई है.वहीं गंभीर रूप से घायल युवक कुंवर सोरेन का मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद वेहतर इलाज हेतु राउरकेला रेफ़र कर दिया गया है.

मनोहरपुर- शहीद जवान राजीव महतो की अंतिम विदाई शव यात्रा में उमड़ी भीड़,श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.

Image
मनोहरपुर: सीमा सुरक्षा बल(स.सी.व)के जवान शहीद राजीव महतो का अंतिम विदाई शव यात्रा छतीसगड़ रायपुर से उनके पैतृक गांव गोईंलकेरा गजपुर जाने के दौरान मनोहरपुर पहुंचने पर रामधनी चौक पर मंगलवार को उनके पार्थिव शरीर पर आजसू पार्टी,कुर्मी समाज समेत स्थानीय लोगों ने नम आंखो से श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रध्दांजलि दी गई.उपस्थित लोगों ने शहीद जवान राजीव महतो अमर रहे,जबतक सूरज चाँद रहेगा राजीव महतो तेरा नाम रहेगा.जयघोष नारों के बीच शव यात्रा मनोहरपुर से गोईलकेरा के लिए रवाना किया गया.उल्लेखनीय है कि शहीद जवान राजीव कुमार महतो 33 वी.वाहिनी सीमासुरक्षा बल केवटी (छतीसगड़) में मुख्य आरक्षी के पद पर कार्यरत थे.वहीं छ्तीसगड़ में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों से लोहा लेने के लिए उनकी बहादुरी अदभ्य साहस व बिरता के लिए उन्हें पुरस्कार से नवाजा गया था.झारखंड के बहादुर इस लाल की आकस्मिक मौत से देश को अपूरणीय क्षती पहुंची है.सिंहभूम के लाल शहीद जवान राजीव महतो को कोटी कोटी सलाम है.शव यात्रा में मुख्य रूप से वरिष्ठ आजसू नेता संतोष महतो,शंकर सिंह मुंडारी,दिलवर खाखा,ज़िप सदस्य जेपी महत...

मनोहरपुर-बाचमगुटू में तेज आंधी वारिश से साल पेड़ घर पर गिरा,बाल बाल लोग बचे.

Image
मनोहरपुर: सोमवार देर शाम तेज आंधी बारिश से मनोहरपुर प्रखंड के ग्राम बाचमगुटू में दामु हेंब्रोम के घर पर एक बृहद साल का पेड़ गिर गया.जिससे उनका घर क्षतिग्रस्त हो गया.तथा घर के लोग आई इस आपदा से बाल बाल बच गए.वहीं घर के समीप हाईटेंशन बिजली पौल का तार भी क्षतिग्रस्त हो गया है.जिससे कल शाम से बिजली सेवा बाधित है.

मनोहरपुर-विश्व कल्यान आश्रम व मनोहरपुर,आनंदपुर अंचल में होलीमहोत्सव धूमधाम से मना.

Image
मनोहरपुर: विश्व कल्यान आश्रम एवं मनोहरपुर,आनंदपुर अंचल व आस-पास क्षेत्र में मंगलवार को होली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया.विश्व कल्यान आश्रम पार्लीपोष में व्रज के तर्ज़ पर होली खेली गई.होलीमहोत्सव द्वारिकाधीश मठ के जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में होली खेली गई.आश्रम में विशुद्ध फूलों से तैयार रंगों से होली खेली गई.इस अवसर पर स्वामी सदानंद जी महाराज जी ने उपस्थित लोगों को क्रमश्ः बारी बारी से होली का रंग लगाया.तथा होली समारोह में उपस्थित लोगों को होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दिया.वहीं विश्व कल्यान आश्रम पार्लीपोष में होली समारोह आयोजन के साथ दस दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान सह निःशुल्क चिकित्सा शिविर कार्यक्रम संपन्न हुआ.

मनोहरपुर-सनातन का मूल आधार बेद है,पुरुषार्थ को प्राप्त करना है तो परमात्मा की आराधना करें-जगद्ग़ुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती.

Image
मनोहरपुर: मानव समाज के कल्यनार्थ हेतु द्वारिकाधीश पीठ के जगद्ग़ुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म का मूल आधार बेद हैं.ईश्वर की शक्तिपुंज मंदिरों में निहित है.यदी आत्मशक्ति व पुरुषार्थ को प्राप्त करना है तो परमात्मा की भक्ति,आराधना करनी होगी.सोमवार को मनोहरपुर संत नरसिंह आश्रम परिसर में आयोजित आध्यात्मिक प्रवचन के दौरान श्रोताओं से उक्त संदेश जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वतीं जी महाराज ने कही.उन्होंने इस निमित परमार्थ सेवा ही जीवात्मा के मुक्ति का मार्ग व मूल्यआधारित जीवन का मूलसार बताया.वहीं शंकराचार्य जी महाराज जी का मनोहरपुर एक दिवसीय दौरे के क्रम में विश्वकल्यान आश्रम से सीधे श्री विघ्नविनाशक गणेश मंदिर पहुंचे तथा उनकी अगवानी में स्थानीय भक्तों व मंदिर समितियों के द्वारा उनका भव्य स्वागत फूलमालाओं से किया गया.इस दौरान उन्होंने भगवान गणेश की पूजा आराधना किया,और उपस्थित श्रद्धालुजनों का अपना आशीर्वचन प्रदान किया. इस क्रम में स्वामी जी ने श्रीश्री मौनी आश्रम स्थित जगन्नाथ मंदिर मनोहरपुर का भी निरीक्षण किया.तथा भगवान जगन्...

मनोहरपुर-आनंदपुर हरिजन बस्ती के शादीशुदा युवक ने की ख़ुदकुशी,पुलिस कारवाई में जुटी.

Image
मनोहरपुर: आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुर हरिजन बस्ती के 30 वर्षीय युवक नकुल हरिजन सोमवार देर शाम अपने घर के बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.आनंदपुर पुलिस इस संबद्ध में अग्रेतर कारवाई करते हुए मामला दर्ज किया हैं.वहीं पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कल सुबह मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भजेगी.इस घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक युवक मनोहरपुर रायकेरा स्थित आईटीआई सेंटर में स्वीपर के पद पर कार्यरत्त था.युवक किसी बात को लेकर चिंतित व तनाव में रहता था.मानसिक असंतुलन के वजह से युवक आज देर शाम अपने घर के एक कमरे में अन्दर जाकर बंद हो गया.इधर उस वक्त उसकी पत्नी घर के बाहर समीप मंदिर में मां मनसा पूजा की तैयारी को लेकर रंगोली बना रही थी.तभी पत्नी रंगोली ख़त्म करने के बाद घर पहुंची.और घर का एक कमरा को अंदर से बंद देख किसी अनहोनी की शंका हुई.पत्नी के शोरगुल मचाने पर घर के आस-पास वालों ने वहां पहुंचा और बंद कमरे के दरवाज़ा को तोड़ डाला और दरवाज़ा खुलते ही वहां का मार्मिक नजारा देख पत्नी व पड़ोस वालों के होश उड़ गया.युवक कमरे के छत पर गले में रस्...

मनोहरपुर-द्वारिकाधीश जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज का मनोहरपुर आगमन-आज.

Image
मनोहरपुर अवस्थित संत नरसिंह आश्रम व मौनी बाबा आश्रम का करेंगे दौरा.मनोहरपुर: आज यानी 25 मार्च सोमवार को मनोहरपुर अवस्थित श्री संत नरसिंह आश्रम में द्वारिका-शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन होगा.विश्वकल्यान आश्रम से महाराज जी आज संध्या करीब 4.30 मिनट में मनोहरपुर स्थित श्री श्री संत नरसिंह आश्रम में पधारेंगे.इस दौरान श्री महाराज जी स्थानीय धर्मप्रेमीयों,भक्तों व श्रद्धालुजनों को अपना आशीर्वचन प्रदान करेंगे.वहीं इससे पूर्व श्री महाराज जी मौनी बाबा आश्रम जाएंगे और वहां पर मंदिर के संचालन व प्रबंधन से संबधित की जानकारी प्राप्त करेंगे.

मनोहरपुर-मनोहरपुर थाना में मिलन समारोह आयोजित.अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को दी बधाई.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर थाना में रविवार को होली के पूर्व संध्या में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक रणविजय शर्मा.थाना प्रभारी धनंजय कुमार बैठा,ज़िप सदस्य सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष एवं शांति समिति के सदस्य समेत जनप्रतिनिधि और स्थानीय गणमान्यजन उपस्थित थे.समारोह में उपस्थित सभी ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई व शुभकामनायें दी.वहीं थाना परिसर में आयोजित प्रीतिभोज में उपस्थित लोगो ने सुस्वाद व्यंजन एवं होली का जमकर आनंद उठाया.इस दौरान संबोधित करते हुए पुलिस निरीक्षक रणविजय शर्मा व थाना प्रभारी धनंजय कुमार बैठा ने कहा कि भारतीय संस्कृति हमेशा से विविधता में एकता का पर्याय रही है.होली का त्योहार इसी विविधता में एकता तथा भाईचारे का प्रतीक है.इस दिन लोग गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर प्रेम और भाईचारे को संदेश देते है.उन्होंने सभी से होली का त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की.कहा कि विशेषकर होली के दौरान पुलिस बाईकरगैंग व हुड़दंगियों पर विशेष नज़र रखेगी.माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.उनलोगों पर पुलिस प्रशासन...

मनोहरपुर-चुनाव को लेकर स्कूली बच्चों ने निकाली रैली,मतदाताओं को किया जागरूक.

Image
मनोहरपुर: पश्चिमी सिंहभूम में 13 मई को आयोजित लोकसभा चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रखंड के विभिन्न स्कूली बच्चों के द्वारा मतदाता जनजागरूकता रैली निकाली गई.शनिवार को मनोहरपुर संत नरसिंह बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जनजागरूकता रैली में शामिल हुई.साथ ही चुनावी प्रक्रिया में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया.तथा रैली में मतदाता जागरूकता से संबधित पोस्टर होर्डिंग के माध्यम से आम जनमानस को स्कूली बच्चों ने मतदान के महत्व के बारे एवं अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित हेतु जागरूक किया.

मनोहरपुर-पुलिस अंगेजी शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार,गया जेल.

Image
मनोहरपुर सर्किल थाना क्षेत्र में,पुलिसिया कारवाई से मचा हड़कंप.मनोहरपुर: आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र ज़िला पुलिस कप्तान के निर्देश पर अपराध नियंत्रण व असामाजिक तत्वों पर अंकुश हेतु ज़िला पुलिसकर्मी हर स्थिति से निपटने को तैयार है.वहीं ग़श्ती अभियान के दौरान मनोहरपुर सर्किल के पुलिस निरीक्षक रणविजय शर्मा के नेतृत्व में वीती शुक्रवार देर शाम पुलिस टीम द्वारा मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बुड़ाहुड़ी में एक दुकान में छापामारी किया.जिसमें 34 नग विभिन्न ब्रांडों के बियर और अंग्रेज़ी शराब बरामद किया है.साथ ही अवैध रूप से अंग्रेज़ी शराब बिक्री के आरोप में युवक लक्ष्मण कच्छप को गिरफ्तार किया है.मनोहरपुर पुलिस अग्रेतर कारवाई करते हुए इस संबंध में मामला दर्ज किया है.तथा शनिवार को आरोपी गिरफ्तार युवक लक्ष्मण कच्छप को सुसंगत धारा में न्यायिक हिरासत में चाईबासा जेल भेजा गया.वहीं पुलिसिया कारवाई से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों एवं अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.इस अभियान में मनोहरपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार बैठा,एसआई राजदेव पासवान समेत पुलिस सशस्त्रबल ...

मनोहरपुर-चुनाव के मद्देनज़र पुलिस चाकचौबंद,हर स्तिथि से निपटे के लिए तैयार.

Image
मनोहरपुर: आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर ज़िला पुलिसकर्मी हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.वहीं चुनाव के मद्देनज़र ज़िला पुलिस कप्तान के निर्देश पर मनोहरपुर सर्किल अंतर्गत मनोहरपुर व जराईकेला थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व विधिव्यवस्था को लेकर पुलिस कारवाई तेज कर दी है.इस संदर्भ में शुक्रवार को मनोहरपुर पुलिस मनोहरपुर,आनंदपुर मुख्य मार्ग स्थित कोयल ब्रिज उंधन के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया.इस दौरान दुपहिया एवं चारपहिया वाहनों की सघन जांच कि गई.वहीं जराईकेला थाना क्षेत्र में भी चुनाव को देखते हुए अपराध नियंत्रण व विधिव्यव्स्था चाकचौबंद तेज कर दिया गया है.वहीं थाना प्रभारी सूर्यकांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघन अभियान चलाया.तथा गश्ती के दौरान जराईकेला थाना क्षेत्र अंर्तगत गढ़ा डोमलई गांव के समीप जंगली क्षेत्र नदी किनारे गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र बल के साथ छापामारी की गई.जिसमें अवैध रूप से संचालित शराब की भट्टी को नष्ट किया गया साथ ही मौके से करीब 5000 किलोग्राम बरामद जावा महुआ को विनष्ट किया गया एवं करीब 50 लीटर महुआ शराब को जप्त किया गया.जबकी पुलिसिया...

मनोहरपुर-हिंदुओ का धर्मांतरण,लब व लैंड जिहाद को,बताया धर्मज्ञान का अभाव:-सदानंद जी महाराज.

Image
मनोहरपुर: विश्वकल्यान आश्रम समीज़ पार्लीपोष में आयोजित दस दिवसीय शिविर कार्यक्रम में पधारे द्वारिकाधीश मठ के जगद्ग़ुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद जी महाराज ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता में स्थानीय पत्रकारों से रूबरू हुए.तथा रामजन्मभूमि समेत देश में बढ़ते हिंदुओ का धर्मांतरण,लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर कहा कि यह मुद्दा काफ़ी गंभीर है.इसका मुख्यकारण हिंदुओ में धर्मज्ञान का अभाव है .तथा धर्मांतरण का कारण लोगों में ग़रीबी लोभ लालच एवं बहला फुसलाकर.कहा कि वर्षों से लंबित रामजन्मभूमि मंदिर का निर्माण को लेकर देश की विपक्षी पार्टियो ने राम के अस्तित्व पर ही सवाल उठाकर हिंदुओ के आस्था को दमन करने का काम किया है.जबकी रामजन्मभूमि मंदिर का निर्माण लंबीं न्यायिक प्रक्रिया के तहत ही यह संभव हुआ है.उन्होंने इसका मुख्य श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को दिया.उन्होंने विश्वकल्यान आश्रम में साल में एक बार आयोजित शिविर कार्यक्रम के विस्तारीकरण प्रस्ताव को लेकर तीन व चार चरण में शिविर का आयोजन करने का आश्वासन दिया.

मनोहरपुर-गीता कोड़ा व गुरुचरण नायक ने,चलाया चुनावी जनसंपर्क अभियान.

Image
मनोहरपुर: सिंहभूम लोकसभा चुनाव 2024 के भाजपा प्रत्याक्षी निवर्तमान सांसद गीता कोड़ा एवं मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण ने गुरुवार को मनोहरपुर प्रखंड का दौरा किया.इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के संग बैठक कर चुनाव के मद्देनज़र रणनीति एवं विभिन्न विंदुओं पर चर्चा किया.एवं भाजपा प्रत्याक्षी गीता कोड़ा की जीत सुनिश्चित को लेकर पार्टी कार्यकर्त्ताओं को उसी अनुरूप तैयार रहने को कहा.साथ ही प्रखंड के डिंबुली गांव में डोर टु डोर चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया.एवं ग्रामीणों के संग बैठक कर मूलभूत समस्याओं समेत गांव की विभिन्न समस्याओं से अवगत हुई.और गीता कोड़ा को भारी बहुमतों से जीतने की अपील किया.

मनोहरपुर-डिग्री कॉलेज में नई शिक्षा नीति-2020 पर,एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित.

Image
मनोहरपुर: डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति-२०२० पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर निवारण महथा, हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर डेमो पूर्ति एवं भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर चैतन्य दास गोस्वामी के करकमलों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर निवारण महथा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में छात्रों के हितार्थ स्नातक तथा स्नातकोत्तर को बहुत ही सरल और सुगम्य बनाने का प्रयास किया गया है.इसमें सभी भाषा के छात्रों को आर्स साइंस और कॉमर्स में पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा.जो छात्र प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर छोड़ेंगे उन्हें स्नातक प्रमाण पत्र,जो छात्र द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर छोड़ेंगे उन्हें स्नातक डिप्लोमा प्रमाण पत्र, जो छात्र तृतीय वर्ष पढ़कर छोड़ेंगे उन्हें स्नातक उपाधि प्रमाण पत्र और जो छात्र चौथे वर्ष में प्रवेश करेंगे उन्हें शोध प्रमाण पत्र तथ...

मनोहरपुर-स्कुली छात्रा ने की ख़ुदकुशी,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनीपुर की 17 वर्षीय युवती मिताली लोहार गुरुवार को अपने घर के बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.मनोहरपुर पुलिस इस संबद्ध में अग्रेतर कारवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भेज दिया है.इस घुटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक युवती संतनरसिंह बालिका हाई स्कूल मनोहरपुर की नवीं कक्षा की छात्रा है.छात्रा पढ़ाई को लेकर चिंतित व तनाव में रहती थी.जिससे छात्रा आज अपने घर के एक कमरे में जाकर बंद हो गई.काफ़ी देर कमरे में बंद रहने से घर वालों को किसी अनहोनी की शंका हुई.तभी घर वालों ने मनीपुर समीप स्थित अपने रिश्तेदार को सूचना दिया.मृतक छात्रा के रिश्ते के भाई वहां पहुंचा और बंद कमरे के दरवाज़ा को तोड़ डाला और दरवाज़ा खुलते ही वहां का मार्मिक नजारा देख परिवार वालों के होश उड़ गया.छात्रा कमरे के छत पर गले में ओढ़नी के फंदे में झूल रही थी.वहीं परिवार वालों ने फंदे से उतारकर उसे आनन फ़ानन में मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया.

मनोहरपुर-विश्वकल्यान आश्रम पहुंचने पर द्वारकाधीश जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद जी महाराज का हुआ भव्य स्वागत.

Image
मनोहरपुर: राउरकेला में दो दिवसीय प्रवास के बाद द्वारिकाधीश मठ के जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद जी महाराज का बुधवार को विश्वकल्यान आश्रम समीज़ पार्लीपोष में आगमन हुआ.वहीं राऊरकेला से सड़क मार्ग से शाम को मनोहरपुर पहुंचने पर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज का स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया.इसके बाद वे विश्वकल्यान आश्रम समीज़ पार्लीपोष के लिए प्रस्थान किए.इस दौरान मनोहरपुर,आनंदपुर समेत समीज़ व पार्लीपोष स्थित आश्रम में उनका वैदिक रीति से भव्य स्वागत हुआ.विदित हो कि द्वारिकाधीश जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद जी महाराज जी विश्वकल्यान आश्रम में दस दिवसीय आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर,विभिन्न धार्मिक सह यज्ञ अनुष्ठान,नारायण सेवा भंडारा एवं 26 मार्च को होली समारोह कार्यक्रम तक उपस्थित रहेंगे.एवं उनके आश्रम प्रवास के दौरान दर्शनार्थ उनका आशीर्वचन प्रबचन व रासलीला आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा.जिसमें पूरे देश भर के गुरु भाईओं समेत स्थानीय श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी.

मनोहरपुर-सोनपोखरी में मागे पोरोब मिलन समारोह में ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव हुए शामिल,मांदर के थाप में जमकर थिरके.

Image
मनोहरपुर-प्रखंड के आदिवासी बहुल ग्राम सोनपोखरी में मंगलवार को मागे पोरोब सह मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया.इस मौके पर बतौर मुख्यअतिथि वरिष्ठ झामूमो नेता सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव उपस्थित थे.जहां स्थानीय ग्रामीणों ने आदिवासी परंपरागत गीतों में नृत्य करते हुए मांदर ढोल बजाकर उनका भव्य स्वागत किया.इस दौरान ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव मागे पर्व पर आयोजित पूजा में शामिल हुए.जहां गांव के दिऊरी गोमियो हेंब्रोम ने विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना किया.इसके बाद पारंपरिक गीतों पर महिला पुरुष ग्रामीणों के संग रंजित यादव मांदर बजाते हुए जमकर थिरके.इस मौके पर उन्होंने मागे पर्व की बधाई व शुभकामनायें दी.कहा कि आदिवासी समुदाय शुरु से ही प्रकृति के उपासक रहे हैं, हमें अपने आने वाले पीढ़ी को भी इस बारे में भली भांति अवगत कराते रहना होगा, ताकि हमारे धर्म, संस्कृति, सभ्यता पीछे न छूटे.उन्होंने कहा कि हमारे संस्कृति व सभ्यता को आगे ले जाने के लिए वे हर संभव प्रयासरत है.उन्होंने प्रखंड के आदिवासी बहुल गांवों में होने वाले मागे पोरोब को लेकर अपने स्तर से हर ...

मनोहरपुर/राउरकेला में द्वारकाधीश जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद जी महाराज का हुआ भव्य स्वागत.

Image
20.3.24 को जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद जी महाराज का मनोहरपुर आगमन,विश्वकल्यान आश्रम समीज़ पार्लीपोष में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर सह धार्मिक अनुष्ठान व होली समारोह पर पधारेंगे.वहीं विश्वकल्यान आश्रम आगमन के पूर्व सोमवार को राऊरकेला पहुंचने पर द्वारिकाधीश जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद जी महाराज का राऊरकेला के स्थानीय गुरु भाईओं समेत श्रद्धालुओं ने उनका भव्य स्वागत किया.उन्हें राऊरकेला स्टेशन से एक जुलूस के शक्ल में राउरकेला स्थित शिवकुटी में लाया गया.वहां रात्रि में विश्राम तथा कल दिनांक 19.03.24 को आशीर्वाद समारोह और प्रवचन का आयोजन हरियाणा नागरिक संघ के द्वारा अग्रसेन भवन में संध्या 4 बजे से 6 बजे तक रखा गया है.इसकी जानकारी ईश्वरचंद्रदास मित्तल जी ने दी.उन्होंने उनके अनुयायी समेत भक्तजनों से अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रवचन का लाभ लेने की अपील की है.

मनोहरपुर-आजसू पार्टी का होली मिलन समारोह -23 को:-अनादि महतो

Image
मनोहरपुर: आगामी 23 मार्च को आजसू पार्टी का होली मिलन समारोह का आयोजन सोनुवा के बासकांटा डैम में रखा गया है .जिसमें मनोहरपुर विधानसभा के अंतर्गत सभी प्रखंड आजसू कमेटी के कार्यकर्ताओं के अलावा पंचायत स्तर कमेटी के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया.इसकी जानकारी मनोहरपुर प्रखंड आजसू अध्यक्ष अनादि महतो ने दी.उन्होंने कहा कि सोनुवा के बांसकाटा डैम में आयोजित होली मिलन समारोह के अवसर पर जिला स्तरीय कमिटी भी भाग लेंगी.वहीं लोकसभा चुनाव के पूर्व आजसू पार्टी का यह आयोजन ख़ास बताया जा रहा है.जिसमें पार्टी संगठन व चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी.

मनोहरपुर-ढिपा में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह का,पंसस सुस्मिता महतो व मुखिया अशोक बंदा ने किया उद्घाटन.

Image
मनोहरपुर : वार्षिकोत्सव खेलकूद के उपलक्ष्य में युवा संघ ढिपा द्वारा स्कूल मैदान ढिपा में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ.समापन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि ढिपा पंचायत समिति सदस्य सुस्मिता महतो व अतिविशिष्ट अतिथि ढिपा मुखिया अशोक बंदा की उपस्थिति में हुआ.खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों का दौड़, लड़कीयों का दौड़, सुईधागा रेस,बिस्कुट रेस,हांडी फोड़, जवानों का दौड़, साईकिल रेस, मैजिकल चेयर रेस,मेढ़क दौड़, बैलून फोड़ समेत अन्य खेलकूद का आयोजन किया गया.वहीं खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सुस्मिता महतो एवं अतिविशिष्ठ अतिथि अशोक बंदा ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया.इसके पूर्व आमंत्रित सभी अतिथियों का आयोजन समिति के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.वहीं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुस्मिता महतो ने कहा कि ढिपा पंचायत क्षेत्र में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है.यहां के बच्चे राज्य एवं ज़िलास्तरीय पर आयोजित विभिन्न खेलों में अपना परचम लहराया है.उन्होंने स्थानीय खेलाड़ियो का उत्साहवर्धन करते हु...

मनोहरपुर-केंदू पेड़ से गिरकर किशोर गंभीर,राऊरकेला रेफर.

Image
मनोहरपुर: रविवार शाम केंदू पेड़ से गिरने से एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया.जिससे उसका दाँया हाँथ टूट गया है.पीड़ित किशोर को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने घायल किशोर का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफर कर दिया गया.घायल किशोर 12 वर्षीय आशीष लकड़ा मनोहरपुर थाना ग्राम तुमसाईं का रहने वाला है.इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ किशोर आशीष लकड़ा घर के समीप शाम को केंदू फल तोड़ने के लिए केंदू पेड़ पर चड़ा हुआ था.इस दौरान उसका पांव फिसल गया.जिससे गिरने से उसका दाँया हाँथ टूट गया.

झारखण्ड में लोकसभा के चुनाव चार चरणों में होंगे।

Image
13 मई को सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में चुनाव होंगे।* *20 मई को चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में चुनाव होंगे।* *25 मई को गिरिडीह, रांची, धनबाद, और जमशेदपुर में चुनाव होंगे।**1 जून को गोड्डा, राजमहल और दुमका में चुनाव होंगे।*

मनोहरपुर-थाना क्षेत्र में दो सड़क दुर्घटना में,चार घायल,तीन युवक गंभीर रेफ़र.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत शनिवार देर रात ढिपा रघुनाथपुर तीखा मोड़ और नंदपुर स्थित सहारा इंडिया बैंक ऑफिस के समीप दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में चार युवक घायल हो गया.सभी घायलों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल ढिपा रघुनाथपुर के समीप सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार 22 वर्षीय युवक शनीचरा चंपीया कमारबेड़ा निवासी,ढिपा निवासी 25 वर्षीय संजीत तांती एवं आनंदपुर थाना अंतर्गत रोबोकेरा निवासी 26 वर्षीय सनीका गोड़ाईत को प्राथमिक उपचार के बाद राउरकेला रेफ़र कर दिया गया.जबकी नंदपुर के समीप सड़क दुर्घटना में घायल नंदपुर निवासी 39 वर्षीय मुकेश गोप का मनोहरपुर सीएचसी में इलाजरत है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ ढिपा रघुनाथपुर सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार शनीचरा चंपीया ढिपा से अपने घर कमारबेड़ा लौट रहा था.जबकी विपरीत दिशा से संजीत तांती स्क्यूटी से घाघरा स्टेशन से अपने घर ढिपा लौट रहा था.ढिपा रघुनाथपुर के सपीप दोनों के बीच टक्कर हो गई.वही दूसरे सड़क दुर्घटना नंदपुर गांव के समीप बाईक और साइकिल के बीच हुई.जिसमें बाईक सवार ...

मनोहरपुर-पिकअप भेन मालवाहक के चालक ने रेलक्रासिंग बूम को किया क्षतिग्रस्त,एक घंटा आवागमन बाधित.

Image
मनोहरपुर: शनिवार देर शाम मनोहरपुर रेल क्रासिंग के पूर्व की ओर बूम को पिकअप भेन मालवाहक संख्या (OD14AE.4641)के चालक ने उक्त बूम को क्षतिग्रस्त कर दिया है.जिससे रेलक्रासिंग के दोनों ओर दर्ज़नों दुपहिया,मालवाहक एवं अन्य वाहनों का जाम लग गया.सूचना मिलने पर आरपीएफ पुलिस के अधिकारी और रेल विभाग के तकनीशियन वहां पहुंच गई.साथ ही क्षतिग्रस्त बूम को मरम्मती के बाद दुरुस्त किया गया.जिससे क़रीब एक घंटा आवागमन बाधित रहा.जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.मौके पर आरपीएफ पुलिस बल के अधिकारी वहां घटना स्थल से उक्त वाहन को अपने कब्जे में लिया है.तथा अग्रेतर कारवाई में जुट गई है.मिली जानकारी के मुताबिक़ उक्त वाहन के मालिक मनोहरपुर निवासी सुनील गोराई का है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ शाम क़रीब 6:45 पर उक्त मालवाहक वाहन सामान लेकर राउरकेला से मनोहरपुर आ रहा था.तभी रेलक्रासिंग का बूम बंद हो रहा था.वहीं चालक द्वारा तेज़ी दिखाते हुए रेलक्रासिंग पर वाहन को जबरन घुसा दिया.जिससे रेलक्रासिंग के पूर्व की बूम को क्षतिग्रस्त कर दिया.जिससे क़रीब एक घंटा रेलक्रासिंग के दोनों ओर जा...

मनोहरपुर/आनंदपुर प्रखंड में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का गठन,केंद्र में जुझारू व कर्मठ प्रत्याक्षी को भेजने का लिया निर्णय.

Image
मनोहरपुर; शनिवार को अनन्दपुर में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय नेतृत्वकर्ता टाइगर जयराम महतो के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र जिला संयोजक मनोहरपुर विधानसभा के गोवर्धन महतो,जोलजाश कुजूर के नेतृत्व में मनोहरपुर प्रखंड कमिटी का गठन किया गया.सर्वसम्मती से अध्यक्ष निशुजेक चांपिय,सचिव रामेश महतो , सगठन सचिव बसंत महतो कोषाध्याक्ष संजय पुरती को बनाया गया.इसके साथ ही आनन्दपुर-प्रखड कमिटि का भी गठन किया गया.जिसमें सर्व समिति से आनन्दपुर प्रखंड अध्यक्ष देवीलाल महतो, उपाध्याक्ष - कल्पना साहु,वारुण महतो,कोषाध्याक्ष -मानाराम महतो , सचिव-उत्ताम साहु, मीडिया प्रभारी- अजित महतो को चयनित किया गया.वहीं बाकी पार्टी संगठन का विस्तार बाद में किया जाएगा.जिसमें स्थानीय नीति और नियोजन नीति को लेकर पूरा गांव-गांव में ग्राम सभा कर सबको जागरूक किया जाएगा और पार्टी को मजबूती कर चुनाव में भागीदारी को लेकर ग्रामीण आम जनता से अपील किया गया कि आप सभी इस पार्टी पर भरोसा कर और जुझारू व कर्मठ प्रत्याशी को केंद्र में भेजें.ताकि आम जनता की समस्याओं का समाधान किया जा सके....

चिरिया-सेल सी एस एस आर के तहत गाँधी मैदान में,पांच दिवसीय इंटर विलेज नोक आउट फुटबॉल टुर्नामेंट आयोजित.

Image
फाइनल में दुबील विलेज ने मनोहरपुर के डिंबुली को 2-0 से पराजित कर ट्रॉफि में कब्जा किया.मनोहरपुर/चिड़िया: सेल सीएसआर द्वारा आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुक्रवार को चिड़िया गांधी मैदान में संपन्न हुआ.खेल 20-20 मिनट की खेलाई गई.डिंबुली और दुबील के बीच खेल काफ़ी रोमांचकपूर्ण रहा.वहीं डिंबुली की खिलाडियों ने खेल के अंत तक गोल के कई मौके गवां दिए.पुरस्कार वितरण में बतोर मुख्य अतिथि माइंस के जी एम रवि रंजन विनर टीम को ट्रॉफि देकर सम्मानित किया.इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जी एम रवि रंजन ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए.उन्होंने कहा कि यहाँ के बच्चे भी राष्टिये स्तर के खिलाडी बन सकते है.उन्होंने कहा की उन्हे तो यकीन ही नही हो रहा है कि गांव देहात के ग्रामीण बच्चे भी इतना अच्छा खेल का प्रदर्शन कर सकते है.प्रतियोगिता के समापन मे जी एम रवि रंजन के साथ सी एस एस आर के ए जी एम एम एस एस राव, बी के मंडल, सुजीत महंता, बलराम बड़ाईक इंद्रजीत तांती के साथ अन्य लोग थे बता दें की प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हिस्सा लिया था.

मनोहरपुर-आजसू नेता सह प्रमुख दिलवर व अनादि शादी समारोह में हुए शामिल,बर बधू को दिया आशीर्वाद.

Image
मनोहरपुर: कांग्रेसी नेता अशोक सिंह के सुपुत्र सह आजसू प्रखंड प्रवक्ता गणेश सिंह की शादी समारोह में आजसू नेता सह आनंदपुर प्रखंड प्रमुख दिलवर खाखा एवं मनोहरपुर आजसू प्रखंड अध्यक्ष अनादि महतो शामिल हुए.तथा नव बर बधू दंपति को शादी की बधाई व दिया आशीर्वाद.

मनोहरपुर-श्रीश्री विघ्नविनाशक गणेश मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना,जगराता का हुआ भव्य आयोजन.

Image
मनोहरपुर:श्री श्री विघ्नविनाशक गणेश मंदिर का षष्ट वार्षिकोत्सव समारोह शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया.इस अवसर पर रात्रि में आयोजित भजन संध्या(जगराता) की धूम रही.इस मौके पर आमंत्रित बतौर मुख्यअतिथि धनंजय कुमार बैठा,विशिष्ठ अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव एवं एसबीआई प्रबंधक शोभानाथ नाग एवं पूर्व थाना प्रभारी रंजित मिंज के द्वारा संयुक्त रूप से भजन संध्या(जगराता)का विधिवत दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.वहीं कोलकात्ता,जमशेदपुर व राउरकेला से आए कलाकारों द्वारा एक से बड़कर एक धार्मिक गीत प्रस्तुत किया.साथ ही एक से बडकर आकर्षक झांकी देख उपस्थित दर्शक श्रोताओं ने जमकर आनंद उठाया.और धार्मिक भजन गीतों में जमकर नृत्य किए.इस मौके पर गणेश मंदिर के संरक्षक सह मुख्य आयोजनकर्त्ता रंजित यादव,हीरालाल नायक,अश्वनी बघेल,राजेश सिंह,विजय साहु,दीपक उपाध्याय,संजय यादव समेत गणेश पूजा आयोजन समिति के सदस्यगण एवं सैकडों की संख्या में धर्मप्रेमी श्रोता दर्शकगण उपस्थित थे.

मनोहरपुर-थाने में होली और ईद के मद्देनजर हुई शांति समिति की बैठक, एकता व भाईचारगी के साथ पर्व मनाने की अपील.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर थाना में शुक्रवार को होली और ईद को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी धनंजय कुमार बैठा की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में सभी ने आपसी एकता और भाईचारे के साथ पर्व मनाने का निर्णय लिया. बैठक में समिति के सदस्यों ने कहा कि पर्व के मद्देनजर बिजली और पानी की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए. थाना प्रभारी धनंजय बैठा ने कहा कि होली के दिन नशापान कर दुपहिया वाहन चलाने एवं हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कारवाई की जाएगी.उन्होंने होली एवं ईद त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील किया.कहा कि पर्व के दौरान पुलिस सिविल ड्रेस में विभिन्न क्षेत्रोॉ में तैनात रहेगी.जिससे इस दौरान विधिव्यवस्था व शांति बनी रहे.उन्होंने शांति समिति सदस्यों से भी विधिव्यवस्था में पुलिस को सहयोग करने की अपील की.बैठक में ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है सभी को मिलजुल कर त्योहार मनाना चाहिए. बैठक को एसआई राजेश कुमार यादव,एस आई पासवान,सहायक पुलिसकर्मी,मुखिया अतेन सुरीन,रानी कच्छप,सुशीला संवैया,ओनामी कोड़ा,संतोष महतो,राजू राउत,अखिलेंद्र नायक,समेत शांति समिति के सदस्यगण व अ...

मनोहरपुर-कीटनाशक दवा पीने से किशोर गंभीर,सीएचसी में इलाजरत.

Image
मनोहरपुर: शुक्रवार को कीटनाशक दवा पीने से गंभीर 14 वर्षीय किशोर गुलाब बड़ाईक को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में पीड़ित किशोर का उपचार चल रहा है.इस बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ पीड़ित किशोर गुलाब बड़ाईक आनंदपुर थाना ग्राम डुमिरता का रहने वाला है और वह छठवीं कक्षा का छात्र है.स्कूल नहीं जाने के चलते उसके माता पिता ने उसे डांट दिया था.जिसके चलते वह घर पर रखे कीटनाशक दवा पी लिया था.उसे गंभीर हालात में मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां पीड़ित किशोर का इलाज चल रहा है.

मनोहरपुर-आजसू प्रखंड कमेटी का विस्तारीकरण को लेकर बैठक,अध्यक्ष अनादि एवं सचिव बने गोबिंदचंद्र.

Image
मनोहरपुर: कुड़मी भावन उंधन में आजसू पार्टी की बैठक शुक्रवार को अनादि महतो की अध्यक्षता में हुई.जिसमें पार्टी संगठन को मज़बूत बनाने एवं आगामी चुनाव को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को उसी अनुरूप काम करने का निर्देश दिया गया.तथा आजसू प्रखंड कमेटी का विस्तारीकरण को लेकर विभिन्न विंदुओं पर चर्चा किया गया.इस बैठक में उपस्थित केंद्रीय सचिव शिव प्रताप सिंह देव, मनोहरपुर ब्लॉक प्रभारी शंकर सिंह मुंडारी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए चुनावी प्रक्रिया में लग जाने को कहा.एवं जनसंपर्क अभियान के तहत पार्टी की नीति सिद्धांतों को आम लोगों के बीच पहुंचाने को कहा.वहीं पार्टी संगठन विस्तारीकरण हेतु सर्व सहमति से मनोहरपुर प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया.जिसमें निम्न पदों की घोषणा की गई-1. प्रखंड अध्यक्ष - अनादि महतो2. प्रखंड सचिव - गोविंदचंद्र गोप3. महासचिव - रूपलाल महतो4. कोषाध्यक्ष - दर्शना सुरीन5. उपाध्यक्ष - दिनेश पोद्दार6. प्रेस प्रवक्ता - गणेश सिंहकार्यकारिणी सदस्य के रूप में विकास महतो,अजय महतो,अशोक महतो, सुभाष जयमन खालको, राजेश महतो, जितेंद्र महतो, लक्ष्मण लकड़ा, महावीर हरिजन,बप्पी...

मनोहरपुर-श्रीश्री विघ्नविनाशक गणेश मंदिर का षष्ठ वार्षिकोत्सव पूजा अनुष्ठान आयोजित,रात्री में भजन संध्या(जगराता)का होगा आयोजन.

Image
मनोहरपुर: श्री श्री विघ्नविनाशक गणेश मंदिर का षष्ठ वार्षिकोत्सव समारोह सह धार्मिक पूजा अनुष्ठान का भव्य आयोजन शुक्रवार को आयोजित किया गया.जिसमें विशेष रूप से गणेश प्रतिमा का शृंगार एवं विधिवत पूजन,हवन आदि धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया.तथा पूजाआरती एवं पुष्पांजलीं के उपरांत गणेश पूजा अनुष्ठान कार्यक्रण संपन्न हुआ.साथ ही पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच आयोजित भंडारे में भोग प्रसाद का वितरण किया गया.वहीं रात्रि में कोलकाता,राउरकेला से आए कलाकारों द्वारा भजन,झांकी आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा.इस आयोजन के मुख्यकर्ता सह मंदिर के संरक्षक रंजित यादव ने आयोजित भजन संध्या(जगराता)कार्यक्रम में सभी गणेशभक्तों व धर्मप्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया है.

मनोहरपुर-श्रीश्री विघ्नविनाशक गणेश मंदिर का षष्ठ वार्षिकोत्सव समारोह का भव्य उद्घाटन-15 मार्च को.

Image
मनोहरपुर: श्री श्री विघ्नविनाशक गणेश मंदिर का षष्ठ वार्षिकोत्सव समारोह सह धार्मिक अनुष्ठान का भव्य आयोजन दिनांक 15 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को आरंभ होगा.आयोजन की तैयारी अंतिम चरण पर है.तथा उद्घाटन के लिए मंदिर परिसर सजधज कर तैयार है.इस आयोजन के मुख्यकर्ता सह मंदिर के संरक्षक रंजित यादव ने कहा कि इस आयोजन का भव्य उद्घाटन हेतु स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है.साथ ही उन्होंने सभी गणेश भक्तों से निवेदन करते हुए सभी कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील किया है.जिसका कार्यक्रम इस प्रकार है:-पूजन प्रारंभ प्रातः 10:30 बजे.आरती एवं पुष्पांजली सुबह: 11:30 बजे.प्रसाद वितरण: मध्याह्न 12:30 बजे.संध्या आरती: संध्या 7:30 भजन संध्या(जगराता ) 8:40 बजे.से देर रात तक.

-:आवश्यक-सूचना:-

Image
मनोहरपुर: विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मनोहरपुर में दिनांक 15:03:2024 दिन शुक्रवार को समय 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक विद्युत उपकेंद्र 33/11 केवी लाइन सबग्रिड मनोहरपुर में मेंटेनेंस का कार्य होगा.जिसके कारण विद्युत आपूर्ति सेवा बंद रहेगी.यह जानकारी बिजली विभाग के द्वारा दी गई.वहीं बिजली विभाग ने इसके लिए बिजली उपभोक्ताओं से खेद जताया हैं.

मनोहरपुर-डायन बिसाही मामले में पती,पत्नी,देवर गिरफ़्तार,गया जेल.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर थाना अंर्तगत ग्राम सोनपोखरी पूर्ती टोला में डायन बिसाही के आरोप पर एक वृद्ध महिला सोंबरी दोंगो को फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया है.मृतक महिला के पुत्र सदन दोंगो द्वारा मनोहरपुर थाना में इस संबद्ध में मामला दर्ज कराया है.पुलिस शव का पोस्टमार्टम के उपरांत इस हत्या कांड में आरोपी दो भाई सादो पूर्ति 29,लादुरा पूर्ति 18 और उसकी पत्नी अनिता अंगरिया 20 को गिरफ़्तार किया है.तथा आज तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में चाईबासा जेल भेजा गया है.वादी द्वारा इस कांड के लिखित आवेदन का मूल आधार जो इस प्रकार है.सेवा में, थाना प्रभारी महोदय मनोहरपुर थाना प० सिंहभूम चाईबासा विषय मेरी माँ सोंबरी दोंगो को जबरन फांसी लगाकर हत्या कर देने के संबंध में.महाशय, निवेदन पूर्वक मेरा कहना है कि मेरे ही घर के सामने रहने वाला लदुरा पुर्ती पे० स्व. तुराम पुर्ती का 15-16 दिन पहले एक बेटा हुआ था, जो दिनांक- 11/03/24 समय करीब संध्या- 03.00 बजे के आसपास बीमारी के कारण मर गया था.लदुरा पुर्ती समय करीब 7.30 बजे रात्रि मेरे घर आया और बोला कि चलो मेरा बेटा को देख लो.इस बात पर मैं एवं मेरी माँ सोंब...

मनोहरपुर-चुनाव को लेकर एसडीपीओ ने,सभी थाना प्रभारियों के संग की बैठक.

Image
मनोहरपुर: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र मंगलवार को एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ जयदीप लकड़ा की अध्यक्षता में मनोहरपुर सर्किल के सभी थाना प्रभारियों की बैठक बुलाई गई.जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए तैयारी व रणनीति पर चर्चा हुई.साथ ही चुनाव के दौरान सभी थाना क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण,रात्रि गश्ती में तेज़ी लाने,वाहन चेकिंग,पुलिस बल की तैनाती एवं विधिव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी थानाप्रभारियों को कड़ा दिशा निर्देश दिया गया.इसके लिए उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से बारी बारी अपने अपने थाना क्षेत्र में घटित आपराधिक घटनाओं,लूटपाट,हत्या सहित अन्य घटनाओं में अबतक प्रशासनिक कारवाई और उपलब्धि के बारे जाना,तथा आपराध में कमी लाने एवं वारंटी मामलों एवं कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने का भी निर्देश दिया.इस बैठक में मुख्यरूप से किरिबुरु एसडीपीओ अजय केरकेट्टा,मनोहरपुर सर्किल पुलिस निरीक्षक रणविजय शर्मा,मनोहरपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार बैठा, आनंदपुर थाना प्रभारी प्रिंस झा,जराईकेला थाना प्रभारी सूर्यकांत कुमार,छोटानागरा थाना प्रभारी बलवंत दुबे,चिड़िया ओपी प्र...