Posts

Showing posts from August, 2022

मनोहरपुर- डिंबुली में आयोजित गणेशोत्सव का,ज़िला परिषद सदस्य जयप्रकाश महतो ने किया उद्घाटन.

Image
मनोहरपुरः बुधवार को डिंबुली में गणेशोत्सव का भव्य आयोजन हुआ.गणेशपूजा पंडाल का विधिवत्त उद्घाटन बतौर मुख्य अथिति मनोहरपुर ज़िला परिषद सदस्य(भाग-1) जयप्रकाश महतो ने फ़ीता काटकर किया.इसके साथ ही पूजा का सुभारंभ हुआ.पूजा में शामिल होकर ज़िला परिषद सदस्य श्री महतो ने क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि की कामना किया.इस मौक्के पर मुंडा अख़िलेंद्र नायक,गोप जी गणेशपूजा आयोजन समिति के पदाधिकारी समेत काफ़ी संख्या में स्थानीय महिलायें,पुरुष,बच्चे एवं गणेशभक्त उपस्थित थे.

मनोहरपुर-कोयल नदी में बहते हुए अज्ञात बच्चे को,स्थानीय युवको ने किया रेस्क्यू.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर स्थित कोयल नदी के बाढ़ में तुरी टोला समीप विच नदी में बहते हुए क़रीब 12-13 वर्षीय बच्चे को स्थानीय युवकों ने रेस्क्यू कर बच्चे को बचा लिया गया है.घटना दोपहर की है.उस बच्चे का मानसिक हालात ठीक नहीं है.जिससे वह बच्चा अपने बारे बता पाने में असमर्थ है.किंतु बच्चे द्वारा जिस भाषा से बोल रहा है.बिहार का रहने वाला लगता है.मौक्के पर पहुँचकर मनोहरपुर पंचायत समिति सदस्य ख़ुशबू कुमारी ने बच्चे के बारे संज्ञानत्मक लिया.इस घटना की सूचना मिलने पर मनोहरपुर पुलिस एवं डालसा के भोलेंटियर प्रखंड पीएलभी डॉ.अशोक कुमार महतो के द्वारा उस बच्चे को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.जहाँ बच्चे का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.अस्पताल में पीड़ित बच्चा इलाज़रत्त है.बच्चे की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है.ठीक ठाक़ रहने पर कल उस बच्चे को चाइल्ड हेल्प लायन संस्था को अग्रेतर कारवाई के लिए सुपुर्द किया जाएगा.डॉ.अशोक कुमार महतो.पीएलभी.डालस प्रखंड मनोहरपुर,आंनदपुर.

मनोहरपुर- पुराना मनोहरपुर राजबाड़ी में आयोजित गणेशोत्सव का,ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने किया उद्घाटन.

Image
मनोहरपुरः पुराना मनोहरपुर राजबाड़ी परिसर में बुधवार को गणेशोत्सव का भव्य आयोजन हुआ.गणेशपूजा पंडाल का विधिवत्त उद्घाटन बतौर मुख्य अथिति ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने फ़ीता काटकर किया.एवं गणपति बप्पा के पूजा में शामिल होकर ज़िला परिषद उपाध्यक्ष श्री यादव ने क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि की कामना किया.इस मौक्के पर अश्वनी बघेल.पुरोहित प.अनूप पती,सुजित सिंहदेव,धीरज पाल,आशीष बघेल समेत काफ़ी संख्या में स्थानीय महिलायें,पुरुष,बच्चे समेत गणेशभक्त उपस्थित थे.

मनोहरपुर-गणेशोत्सव पूजा पंडाल व गणेश मेला का उद्घाटन,प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया.

Image
  मनोहरपुर गणेशोत्सव पूजा पंडाल सह गणेश मेला का भव्य उद्घाटन बुधवार को  स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के गरिमामयी उपस्थिति में संयुक्त रूप से विधिवत्त फ़ीता काटकर किया गया. इस मौक्के पर उपस्थित मनोहरपुर बीडीओ हरि उराँव,एसडीपीओ दाऊद कीड़ों,पुलिस निरीक्षक फागू होरों,प्रमुख गुरूवारी देवगम,मुखिया ज्योतिष ओड़ेया,मुखिया पूजा क़ुजूर,पंसस उषा देवी,पंसस ख़ुशबू कुमारी गुप्ता एवं गणेशमेला संरक्षक रंजित यादव उपस्थित थे.वहीं उद्घाटन के बाद दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ीं.साथ ही गणेश पूजा का सुभारंभ हुआ.जिसमें काफ़ी संख्या में गणेशभक्त महिलायें पुरुष व बच्चे शामिल हुए.गणेश पूजा मेला के संचालन में गणेश पूजा समिति के पदाधिकारी,कार्यकारिनी सदस्य एवं भोलेंटियर मेंबर मुख्य रूप से उपस्थित थे.

मनोहरपुर- हरितालिका तीज निर्जला व्रत रखकर,सुहागिन महिलाओं ने अखंड सौभाग्य एवं सुख समृद्धि की कामना किया.

Image
मनोहरपुरः मंगलवार को सुहागिन महिलाओं ने हरितालिका तीज व्रत निर्जला उपवास रखकर व्रत कथा सुनी एवं विधि विधान के साथ पूजा संपन किया.वहीं सुहागिन महिलाओं ने शिव व माता पार्वती से अपनी अखंड सौभाग्यवती,परिवार की सुख समृद्धि एवं पती की चिर दीर्घायु की कामना किया.साथ ही महिलाओं ने पूजा संपन होने के उपरांत पुरोहित को दक्षिणा में सुहाग से जुड़े सामान एवं वस्त्र द्रब्य आदी का दान दिया.

मनोहरपुर-गणेशोत्सव की तैयारी अंतिम चरण पर,गणेश पूजा पंडाल सह मेला का उद्घाटन कल.संरक्षक-रंजित.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर में 31 अगस्त से 11 सितंबर तक चलने वाले बारह दिवसीय गणेशोत्सव पूजा सह गणेश मेला की तैयारी अंतिम चरण पर है.कोरोना संक्रमण काल के चलते प्रभावित गणेश मेला दो वर्ष के बाद पुनः गणेश मेला का आयोजन किया जा रहा है.जिससे विशेषकर गणेश भक्तों एवं बच्चों में ख़ुशी की लहर है.चूँकि गणेश मेले में बिजली झूला,ड्रेगन ट्रेन,मेजिक शो एवं अन्य आकर्षक झूला के अलावा खाने पीने व खिलौने आदी का स्टाल भी लगाया गया है. सार्वजनिक रूप से गणेश मेला व पूजा पंडाल का उद्घाटन कल किया जाएगा.इसकी जानकारी गणेशपूजा सह मेला के संरक्षक एवं मुख्य आयोजनकर्त्ता रंजित यादव ने दी.उन्होंने कहा कि मुख्य अथिति व विशिष्ठ अथितीयों की गरिमामयी उपस्थिति में गणेशपूजा पंडाल एवं गणेश मेले का विधिवत्त उद्घाटन किया जाएगा.इसके बाद सार्वजनिक रूप से गणेश प्रतिमा व पूजा पंडाल आम श्र्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जायेंगे.वहीं गणेश पूजा मेला को सफल बनाने में गणेश पूजा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों का सराहनीय योगदान हैं.

मनोहरपुर-ऊँधन धानापाली मार्ग गोपीपुर समीप सड़क दुर्घटना में सायकल सवार घायल.

Image
मनोहरपुरः सोमवार देर शाम मनोहरपुर ऊँधन धानापाली मुख्यमार्ग स्थित गोपीपुर डिग्री काँलेज मोड़ समीप सड़क दुर्घटना में सायकल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल व्यक्ति 50 वर्षीय अनिल जोजो मनोहरपुर थाना क्षेत्र ढिपा पंचायत के गाँव ढिपा मुंडा टोली का रहने वाला है.पीड़ित घायल व्यक्ति को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती क़राया गया.जहाँ घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है.घटना के बारे घायल व्यक्ति ने बताया की वे सायकल से देर शाम गोपीपुर से अपने गाँव ढिपा लौट रहा था.तभी सामने से आ रहे एक वाहन की लाइट की रौशनी उनकी आँखो में पड़ने से चौंधिया गई.जिससे वे सायकल से गिर गया.जिससे उसके सर,चेहरे व दाँए हाथ में गंभीर चोट के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों ने अंदरूनी चोटें आइ है.फ़िलहाल घायल व्यक्ति का मनोहरपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है.

मनोहरपुर-किटानाशक दवा पीने युवक गंभीर,सीएचसी में इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर थाना क्षेत्र कमारबेड़ा महली टोला के रहने वाले 35 वर्षीय युवक सोमवार देर रात गल्ती से किटानाशक दवा पी किया.जिससे उसकी हालत गंभीर हो गया.पीड़ित युवक के परिजनों ने उसे उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती क़राया है.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में युवक का इलाज चल रहा है.इस घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ युवक को खांसी थी.वहीं युवक नशे में था.और घर पर रखे कफसीरप दवा के बदले कीटनाशक पी लिया.जिससे उसकी हालत दयनीय हो गया.युवक का मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल में इलाज चल रहा है.वहीं इस घटना को लेकर पुलिस कारवाई करने में जुटी.

Iमनोहरपुर-गितांजलि सुपरफ़ास्ट ट्रेन से गिरने से,यात्री की मौक्के पर मौत.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर के पुर्वी रेलवे कैबिन के समीप सोमवार देर शाम ट्रेन हादसे में एक अज्ञात रेल यात्री की मौत हो गई.यह घटना क़रीब शाम समय 7:38 बजे की है.जब शाम को हाउड़ा से मुंबई की ओर जाने वाली गीतांजलि सुपर फास्ट एक्सप्रेस अप ट्रैन मनोहरपुर स्टेशन के आउटर मेन लायन पटरी पर तेज रफ़्तार से गुजर रही थी.संभवतः यात्री गेट पर बैठा होगा,झटका लगने के कारण वह ट्रैन से गिर गया.जिससे यात्री की मौक्के पर मौत हो गई.वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ के अधिकारी व जवानों ने घटनास्थल पर पहुँचकर आगे की कारवाई में जुट गई है.

राजआनंदपुर-क़रम पूर्व संघ्या में,कुड़ूख सरना समाज ने मनाया करम महोत्सव.

Image
मनोहरपुरः कुडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर, आनंदपुर समिति के तत्वाधान में प्रखण्ड राज आनंदपुर स्कूल मैदान में करम पूर्व संध्या महोत्सव धूमधाम से मनाया गया.इस अवसर पर समाज के महिलायें व पुरुष अपनी पारंपरिक भेषभूषा में शामिल हुए.पूर्व संध्या क़रम महोत्सव समारोह का उद्घाटन मुख्य अथिति व विशिष्ठ अथितियों ने दीपप्रज्वलित कर किया.जिसमें मुख्य अतिथि राजी प्रार्थना सभा राउरकेला से झारियो केरकेट्टा,विशिष्ठ अथिति प्रमुख दिलवर खाखा,ज़िप सदस्य विजय भेंगरा एवं आमंत्रित अथिति मीना तिर्की, बिरसी बाड़ा,गंगी टोप्पो,राजकुमारी टोप्पो, सुशील खलखो उपस्थित थे.इस समारोह में समाज के कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.साथ ही ढोल,नगाड़े व मांदल के थाप पर महिलायें,पुरुष लोकगीत के धुन पर नृत्य प्रस्तुत किया एवं समाज के लोगों ने क़रम महोत्सव का जमकर आनंद उठाया.इस अवसर समाज के बुद्धिजीवियों ने लुप्त हो रहे सामाजिक पारंपरिक रीति रिवाज एवं आदिवासी संस्कृति कि पहचान व अस्तित्व पर गहरी चिंता जताई.इसके लिए समाज के सभी लोगों को आगे बढ़कर अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए आगे आने की अ...

मनोहरपुर-चिरिया मार्ग दुरदूरी पुलिया समीप,चालक के सूझ बुझ से यात्रियों से भरा चुनमुन बस हादसा टला.

Image
मनोहरपुर : सोमवार को चिरिया ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर-चिरिया मुख्य मार्ग के दुरदुरी पुलिया के समीप यात्री बस और पीक अप वैन में टक्कर हो गया .जिससे चुनमुन बस पर यात्रियों से भरे यात्री बाल बाल बच गए.बस के चालक की सूझबूझ के चलते बस पर सफ़र कर रहे यात्रीयों को किसी भी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं पहुँची है.विदित हो की चुनमुन बस मनोहरपुर से चिरिया यात्रियों को लेकर जा रही थी.मनोहरपु,चिरिया मार्ग स्थित दुरदुरी पुलिया के समीप बड़बील से बंड़ामुंडा ओड़िसा की ओर जा रही तेज रफ्तार से पीक अप वैन का टक्कर हो गया.टक्कर से बस को आंशिक क्षति पहुंची है.इस घटना को लेकर चिरिया ओपी थाना के पुलिस ने घटनास्थल में पहुँचकर घटना का सज्ञान लिया.साथ ही उक्त पीक अप वैन को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर कारवाई में जुट गई है.

मनोहरपुर-संत अगस्तिन दिवस पर, खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन.

Image
मनोहरपुरः संत अगस्तिन दिवस पर रविवार को संत अगस्तिन फुटबॉल मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें विभिन्न खेलकूद प्रतियिगिता में संत अगस्तिन एवं मोनिका स्स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया.इस अवसर पर मुख्यअथिति के रूप में मनोहरपुर पेरिश के रेव्ह.दाऊद टुटी व विशिष्ठ अथिति मनोहरपुर एसडीपीओ दाऊद कीड़ों उपस्थित थे.खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यअथिति रेव्ह.श्री टुटी एवं विशिष्ठ अथिति एसडीपीओ श्री कीड़ों ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण एवं मशाल प्रज्वलित कर खेल प्रतियोगिता का सुभारंभ किया.इसके पूर्व विद्यालयों के बच्चों के द्वारा मार्चपास्ट एवं झंडे की सलामी दी गई.इस अवसर पर मुख्य अथिति एवं विशिष्ठ अथिति के द्वारा आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगीता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,प्रखंड प्रमुख गुरूवारी देवगम,मुखिया ज्योतिष ओड़ेया,उपमुखिया परितोष यादव,मनोहरपुर पेरिश के रेव्ह.एंजल कंडुलना,पूर्व रेव्ह.मनोहर किम्बो,विद्यालय के अध्यक्ष दाऊद टुटी,सचिव अरुण कुमार नाग,प्राचार्य संजयडुँगडुँग,पूर्व प्राचार्य लि...

मनोहरपुर-विद्यालय का स्थापना दिवस,सह संत अगस्तिन जयंती मना.

Image
मनोहरपुरः रविवार दिनांक 28 अग़स्त को संत अगस्तिन विद्यालय का स्थापना दिवस एवं संत अगस्तिन जयंती मनाया गया.साथ ही विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों द्वारा मार्चपास्ट एवं विभिन कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.इस मौक्के पर उपस्थित बतौर मुख्य अथिति विद्यालय के अध्यक्ष एवं मनोहरपुर पेरिश के रेव्ह.दाऊद टुटी के द्वारा संत अगस्तिन की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया.वहीं मुख्य अथिति श्री टुटी ने संत अगस्तिन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत अगस्तिन महान शिक्षाविद् एवं बहुयामी प्रतिभाशाली व्यक्ति थे.शिक्षा के क्षेत्र में उनका अहम् योगदान है.अतिपिछड़ा इलाक़ा मनोहरपुर में महान शिक्षाविद् संत अगस्तिन के नाम से स्कूल,काँलेज स्थापित है.जहाँ आज बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने का काम किया जा रहा है.इस अवसर पर मुख्य अथिति श्री कंडुलना ने विद्यालय के मैट्रिक टॉपर,कक्षा नौ,आठ एवं सात के स्कूल टॉपर एवं मेरिट छात्र छात्राओं को पुरुष्कृत कर सम्मानित किया गया.साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के वेस्ट एक्टर आशीष चेरवा एवं अन्य बच्चों को भी पुष्कृत क...

सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के द्वारा ईश्वर पाठक प्लस टू हाई स्कूल मनोहरपुर में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

Image
मनोहरपुरः ईश्वर पाठक प्लस टू हाई स्कूल मनोहरपुर में शनिवार को स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम की तरह शिक्षा विभाग और सेंटर फॉर केटेलाइजिंग चेंज संस्था के द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें नाटक के माध्यम से बाल विवाह सामाजिक कुरुतियों के बारे में बच्चों के द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया.नाटक में विद्यालय के छठे और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी ने भाग लिया.साथही स्वस्थ भावनात्मक कल्याण एवं मानसिक स्वास्थ्य संबंध मूल एवं जिम्मेदार नागरिक,जेंडर समानता पोषण एवं स्वास्थ्य मदाक द्रव्यों का सेवन रोकथाम एवं प्रबंधक स्वास्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने का प्रयोजन,स्वस्थ्य एचआईवी का रोकथाम इंटरनेट एवं सोशल मीडिया मानव तस्करी बाल विवाह सड़क सुरक्षा दहेज प्रथा आदि15 विषयों में पोस्टर बनाया गया.वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक संध्या सुरीन के द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले छात्र तुलसी मछुवा,द्वितीय दीपक कुमार गोप एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्र सुरज नायक के नाम का चयन किया गया.प्रधानाध्यापक श्रीमती सुरीन ने कहा कि आगामी 1 से 4 सितंबर तक जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन ...

मनोहरपुर-बायक के धक्के से छात्र घायल,राउरकेला रेफ़र.

Image
मनोहरपुरः शनिवार सुबह स्कूल जा रहे बच्चे को बायक से धक्का लग गया.जिससे बच्चे के सर एवं दायें हाथ पैर में चोटें आइ है.घायल बच्चा 13 वर्षीय लक्ष्मण सुरिन मनोहरपुर मेदासाई गाँव का रहने वाला है.मनोहरपुर संतअगस्तिन उच्च विद्यालय कक्षा सात का छात्र है.सुबह वह अपने सायकल से स्कूल आ रहा था.मनोहरपुर स्थित धनवार पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बायक चालक लक्ष्मीपुर गाँव निवासी रामनंदन महतो से सायकल सवार छात्र को धक्का लग गया.जिससे छात्र घायल हो गया.स्थानीय लोगों की मदद से छात्र लक्ष्मण सुरीन को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने छात्र का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया.

मनोहरपुर- सर्पदंश से युवक गंभीर,राउरकेला रेफ़र.

Image
मनोहरपुर: विती गुरुवार देर रात सर्प दंश से गंभीर हालत में युवक को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने युवक की दयनीय स्थिति को देखते हुए रेफ़र कर दिया है.बता दें की युवक के परिजनों ने स्थानीय चिकित्सकों को ज़हरीले साँप के काटने की बात छुपाई और युवक को बुख़ार,गले और शरीर के अन्य हिस्सों में दर्द होने की जानकारी दी.जहाँ चिकित्सकों के देख रेख में पीड़ित युवक का मौसमी भायरल फिवर का इलाज चल रहा था.जहाँ शुक्रवार सुबह युवक की हालात बिगड़ गई.जिससे युवक की हालात अत्यंत गंभीर हो गई.अस्पताल में युवक के बिगड़ते स्वास्थ्य के दौरान तब परिजनों ने गाँव की साहिया के द्वारा उपचार कर रहे चिकित्सक को युवक को ज़हरीले साँप काटने के बारे बताया गया.इसके बाद पीड़ित युवक को एंटी वेनम इंजेकस्न देकर उसे वेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पताल के लिए रेफ़र कर दिया गया.

चिरिया-कोयना नदी में बाढ़ के कटाव से तटवर्ती घर मकान धँसने के कगार पर.

Image
मनोहरपुरः पिछले दिन लगातार हुई बारिश से चिड़िया नदी में आई बाढ़ के कारण कोयना नदी तटवर्ती इलाक़ों में बसे बस्ती में संकट के बादल मंडराता जा रहा है.चिरिया पुराना थाना व कच्छीहाता के पीछे  बस्ती से लगभग 30 से 35 मीटर की दूरी पर बह रही नदी में बाढ़ आने से नदी तटवर्ती की जमीन लगभग 50 फीट कट गई है.जिससे नदी का पानी बस्ती के अंदर प्रवेश करने की संभावना बढ़ गई है.दुबारा नदी में बाढ़ के ख़तरे से इस बस्ती के लोग अपने ऊपर खतरा मंडराता देख बहुत ज्यादा डरे सहमे हुए हैं.तत्काल में यदि कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले दिनों में जान माल की भारी क्षति उठानी पड़ सकती है.वही नदी तटवर्ती इलाक़ों में रहने वाले बताते हैं कि प्रत्येक वर्ष बाढ़ की वजह से धीरे धीरे तटवर्ती जमीन कटती जा रही है.इस बार के बाढ़ से ज़मीन बहुत ज्यादा ही कटान हुआ है.नदी का रुख़ बदलकर बस्ती के अंदर बने तालाब से सट गया है.यदि एक बार और नदी में बाढ़ आ गई तो तालाब को तोड़ते हुए बस्ती के अंदर प्रवेश कर जाएगी.जिससे यहाँ के लोग सेल प्रबंधन के अलावा ज़िला प्रशासन से भी नदी के कटाव व लोगों की जान माल की सुरक्षा के लिए...

मनोहरपुर-संत अगस्तिन विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह का.दीप प्रज्वलित कर रंजित यादव ने किया उद्घाटन.

Image
मनोहरपुरः संत अगस्तिन विद्यालय में शुक्रवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया.समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव एवं विशिष्ठ अथितियो ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया.समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधीत करते हुए मुख्य अतिथि ज़िला परिषद उपाध्यक्ष श्री यादव ने कहा की संत अगस्तिन एक महान शिक्षाविद थे.और शिक्षा के क्षेत्र में उनका अहम् योगदान है.उनकी याद में हर वर्ष संत अगस्तिन विद्यालय में विद्यालय दिवस पर समारोह का आयोजन किया जाता है.इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.जिसमें स्कूली छात्रों के द्वारा एक से बढ़कर शिक्षा से ओतप्रोत एकांकी नाटक,एवं राष्ट्रीय भक्ती नृत्य गीत आदी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.वहीं समारोह में उपस्थित आमंत्रित अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों कि सराहना करते हुए स्कूली बच्चों की हौसला अफजाई किया.इस मौक्के पर विशिष्ठ अथिति संतअगस्तिन चर्च के पेरिश पुरोहित रेव्ह.दाऊद टुटी,सहायक पेरिश पुरोहित रेव्ह एंजलकंडुलना विद्यालय के सचि...

मनोहरपुर- 11 सुत्री मांगो के समर्थन में,काला बिल्ला लगाकर काम करते अंचलकर्मी.

Image
मनोहरपुर : झारखंड राज्य राजस्व उप निरीक्षक संघ के निदेश पर मनोहरपुर प्रखंड के अंचल में कार्यरत राजस्व उपनिरीक्षकों के द्वारा गुरुवार को काला बिल्ला लगाकर विभागीय कार्य का निष्पादन कर रहे हैं.विदित हो की पुरे झारखंड राज्य में राजस्व उप निरीक्षक आपने 11 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार से प्रखंडों में विभागीय कार्यों का निष्पादन करने के साथ अपने मांगो के समर्थनों में आंदोलन  कर रहे हैं.उनका पहला मांग यह की वर्ष 10.10.19 के तहत झारखंड सरकार के साथ हुए समझौते के अनुसार राजस्व उप निरीक्षकों का ग्रेड पे 2400 दिया जाए.एवं तीन वर्ष उपरांत ग्रेड पे 2800 किया जाए.दूसरा मांग वर्ष 10.10.19 को हुए समझौते के अनुसार अंचल निरीक्षकों की सीधी बहाली पर रोक लगाते हुए 50प्रशिशत पदों पर वरियता एंव 50प्रतिशत पदों पर सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर प्रोन्नति दी जाए.तीसरा मांगे है वर्ष 10.10.19 के अनुसार सभी राजस्व उप निरीक्षकों को लैप टॉप व नेट खर्च दिया जाए.चौथा मांगे राजस्व उपनिरीक्षक व अंचल निरीक्षक के रिक्त पदों को अविलंब भरा जाए.पांचवीं मांगे राजस्व उपनिरीक्षक के रिक्त पदों को अविलंब ब...

मनोहरपुर- 50% मानदेय कटौती समेत विभिन्न मांगो के समर्थन में बीआरपी/सीआरपी ने मंत्री जोबा माँझी को सौंपा ज्ञापन.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर विधायक सह राज्य के कबीना मंत्री जोबा माँझी का गुरुवार को एक दिवसीय मनोहरपुर क्षेत्र का दौरा के क्रम में मनोहरपुर वनविश्रामागार में थोड़ी देर के लिए रुकी.इस दौरान मनोहरपुर प्रखंड के बीआरपी/सीआरपी के प्रतिनिधिमंडल सदस्य मंत्री जोबा माँझी से मुलाक़ात किया.साथ ही ज़िला शिक्षा विभाग के द्वारा बीआरपी/सीआरपी कर्मीयों का अगस्त माह का मानदेय में 50% कटौती करने के विरोध में जोबा माँझी को ज्ञापन सौंपा.शिक्षाकर्मीयों का कहना है,कि ज़िला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा इस आदेश के आलोक में यह निर्णय लिया है.कि बीआरपी/सीआरपी जुलाई माह में स्कूली छात्र छात्राओं का स्पोट टेस्टिंग सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं किया जाना है.वहीं विभागीय द्वारा लगाए गए इस आरोप को शिक्षाकर्मीयों ने सरासर गलत बताया.शिक्षाकर्मीयों का कहना है कि हमेशा फ़ील्ड का निरीक्षण कर रहे है.किंतु तकनीकी समस्याओं के कारण विभागीय एैप में निरीक्षण रिपोर्ट अपलोड नहीं हो पाना है.जिसकी जानकारी विभाग के भी सज्ञान में है.वहीं शिक्षाकर्मीयों ने विभागीय इस फ़ैसले के विरोध में आवाज़ बुलंद करने की बात कही है.मंत्री जोबा माँ...

मनोहरपुर-वीर शहीद सिंगराय होनहागा को,मंत्री जोबा माँझी ने दी श्रधांजलि.

Image
मनोहरपुरः गुरुवार को लाईलोर स्थित शहीद स्थल पर वीर शहीद सिंगराय होनहागा का शहादत दिवस मनाया गया.इस अवसर पर राज्य के कबीना मंत्री जोबा माँझी उपस्थित थी.मंत्री श्रीमती माँझी ने शहीद सिंगराय होनहागा की शहीद बेदी पर श्र्धसुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रधांजलि दी.इस अवसर पर आयोजित श्रधांजलि सभा समारोह में लोगों को संबोधीत करते हुए मंत्री जोबा माँझी ने कहा की सिंगराय होनहागा पार्टी के समर्पित व झारखंड आंदोलनकारी नेता थे.इन्ही लोगों के बदौलत झारखंड राज्य बना.हम सभी उनके सपनो का झारखंड के निर्माण में मिल जुलकर काम करना है.ताकी उनके सपनो का झारखंड राज्य का सपना पूर्ण हो सके.इस मौक्के पर मंत्री श्रीमती माँझी ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से ग्रामीनो से रुबरु हुई.साथ ही उन्होंने उन समस्याओं को शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिलाया.उन्होंने कहा कि वे मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए गंभीर है.कहा कि एक समय था लाईलोर गाँव आना मुश्किल था.आज लाईलोर पंचायत का विकास काफ़ी हुआ है.जैसे सड़क,पुल पुलिया,बिजली,शिक्षा एवं पेयजल हेतु समेत बुनियादी सुविधा बहाल हुई है.आगे भी विकास ...

मनोहरपुर-सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल,एक रेफ़र.

Image
मनोहरपुर-बुधवार रात मनोहरपुर चिरिया मार्ग और मनोहरपुर आनंदपुर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए.दोनो घायलो को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद नंदपुर सुरिन टोला निवासी बोदे खलखो को वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया है.वहीं नंदपुर निवासी 73 वर्षीय मनीलाल बाघ का मनोहरपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है.विदित हो कि घायल बोदे खलखो आदिवासी कुड़ूख सरना समाज मनोहरपुर,आनंदपुर समिति के संरक्षक है.उन्होंने बताया कि आगामी दिनांक 29 अगस्त को कर्मामहोत्सव आयोजन को लेकर आनंदपुर में आयोजित एक बैठक में गए हुए थे.रात में आनंदपुर से मनोहरपुर प्रखंड स्थित अपने घर नंदपुर बायक से लौट रहे थे.तभी उनकी बायक मनोहरपुर आनंदपुर मार्ग वनशक्ति मार्ग समीप अनियंत्रित हो गया.जिससे वे बायक से गिर गए.जिससे उनका दायाँ हाथ फ़्रेकचर हो गया है.और उन्हें अंदरूनी चोटें भी आइ है.स्थानीय चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफ़र कर दिया है.वही मनोहरपुर चिरिया मुख्य मार्ग नंदपुर स्थित सहारा आँफ़ीस के समीप पैदल घर की ओर जा रहे नंदपुर निवासी 73 वर्ष...

मनोहरपुर-आँगनबाढ़ी सेविका,सहायिकाओं का मानदेय बढ़ा,संघ ने हेमंत सोरेन व जोबा माँझी का जताया आभार.

Image
मनोहरपुरः आंगनवाड़ी सेविका/सहायिकाओं का मानदेय बढ़ने एवं विभिन्न मांगो को लेकर राज्य सरकार के द्वारा निर्णय का अंतिम सहमति दी गई है.इसके आलोक में आंगनबाड़ी कर्मियों में ख़ुशी की लहर है.उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी सेविका / सहायिकाओं का मानदेय' अधिसूचना जारी होने की तिथि से 9500/- एवं सहायिका को 4750/— प्रतिमाह के साथ अनुकम्पा,पेंशन,' सहित अन्य भागों शामिल कर नियमावली को अंतिम सहमति झारखण्ड सरकार द्वारा दी गई है.इसके लिए आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रखंड अध्यक्ष अर्चना महतो एवं संघर्ष मंत्री मार्टिन मुर्मू ने विभागीय मंत्रीजोबा माझी,मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एंव संघ/ महासंघ के पदाधिकारियों को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है अर्चना महतो ने बताया की इस फ़ैसले से लघु आंगनबाड़ी सेविका एवं बृहत् आंगनवाडी सेविकाओं को भी बराबर मानदेय एंव अन्य सुविधा का लाभ मिलेगी और साथ ही उन्हें जल्द मानदेय का भुगतान होगी.

मनोहरपुर-बीआरसी में हुई गुरुगोष्ठी की बैठक,स्कूल से संबधीत मुद्दों पर हुई चर्चा.

Image
मनोहरपुरः बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र मनोहरपुर में गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया.बैठक प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में हुई.जिसमें प्रखंड के सभी कोटी के स्कूलों के प्रधान शिक्षक व शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया.बैठक में विद्यालय से संबधीत विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई.एवं प्रधान शिक्षकों को विद्यालयों से संबधीत सूची जमा करने का निदेश दिया गया.जिसमें निम्नलिखित सूची इस प्रकार है.1.A.विद्यालयों के कक्षावार कुल नामांकन सत्र 2020-21, 2021-22 और 2022-23 का सूची प्रपत्र में जमा सुनिश्चित करेंगे.1. B. कुल नामांकन और नया नामांकन 2022 - 23 का वर्गवार और जातिवार की सूची जमा करने के सम्बंध में.2. वर्ग 1 से 7 तक की exam results की सूची जमा करने के संबंध में.3. Special new नामांकन 1 July से 15 जुलाई 2022 तक की सूची रूआर प्रपत्र के अनुसार जमा करने के संबंध में.4. शौचालय, पेयजल और इलेक्ट्रिक की स्थिति.5. पाकशाला, चाहरदीवारी और भवनों की स्थिति.6. बच्चों का account और aadhaar की स्थिति (वर्गवार सूची में) के सम्बंध में.7. पुस्तक उठाव और वितरण की सूची उपलब्ध कराने के संबंध म...

मनोहरपुर- मेदासाई में फुटबॉल खेलने के दौरान किशोर का हाँथ टूटा,सीएचसी में इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुरः मंगलवार शाम मेदासाई में फुटबॉल खेलने के दौरान 15 वर्षीय किशोर गोनो चंपिया का दाँए हाँथ कि हड्डी टूट गया.पीड़ित बच्चे को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ पीड़ित बच्चे का दाँया हाँथ का एक्सरे किया गया.वहीं स्थानीय चिकित्सकों ने बच्चे का दाँए हाँथ पर पलस्टर एवं सुई दवा देकर घर भेज दिया गया.बच्चे के बड़े भाई ने बताया कि शाम को गाँव के ही बच्चों के साथ मेदासाई फुटबॉल मैदान में उनका छोटा भाई भी फुटबॉल खेल रहा था.खेलने के दौरान वह मैदान में फिछल गया.जिससे उसका दाँया हाथ कि हड्डी टूट गया था.उसे मनोहरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने उपचार के बाद छुट्टी कर दिया गया है.

मनोहरपुर-बारिश थमने से कोयल,कोयना नदी का उफान शांत,जनजीवन वापस पटरी पर हुआ सामान्य.

Image
मनोहरपुरः कल रात से शहर से सटे कोयल व कोयना नदी का उफान थम गया है.तटवर्ती क्षेत्र के आम जन जीवन पुनः पटरी पर लौटते दिख रहे है.वहीं संतअगस्तिन महाविद्यालय व परिसर अवस्थित छात्रावास भवन में घुसा बाढ़ का पानी निकल गया है.जिससे महाविद्यालय एवं छात्रावास में पुनः रौनक़ लौट आई है.बाढ़ से अन्य जगह पर शिफ़्ट हुए छात्रों को पुनः महाविद्यालय के छात्रावास में लौटने से छात्रों में ख़ुशी देखी जा रही है.एक दिन पूर्व दोनो ही नदीयों में बाढ़ का उफान अपने चरम पर था.लोग बाढ़ के तांडव से भयभीत व रातजग्गा को मजबूर थे.कल से बारिश के थमने से दोनो ही नदीयाँ अपने पूर्वतः आकार में सिमट गई है.बच्चे बीच नदी में खेल करते हुए नहाने का आनंद ले रहें है.विश्वास नहीं होता है की एक दिन पूर्व दोनो ही नदीयों में भयावाह बाढ़ से तटवर्ती इलाक़ों के लोगों का हाल बेहाल था.स्थानीय प्रशासन भी नदी में बाढ़ को देखते हुए अलर्ट थे.फ़िलहाल नदियों का जलस्तर घटने से जहाँ तटवर्ती इलाक़ों के लोगों का जनजीवन पटरी पर लौट रहा है.वहीं स्थानीय प्रशासन भी राहत महसूस कर रहें है.

मनोहरपुर-वनपर्यावरण सुरक्षा को लेकर,ग्रामीनो ने किया वृक्षारोपण.

Image
मनोहरपुर: वनपर्यावरण की रक्षा के लिए शिक्षक कुलदीप महतो ने अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए ग्रामीनो को जागरूक किया.साथ ही उन्होंने अपने स्तर से ग्रामीनो के बीच 100 फलदार एवं छायादार पौधों का वितरण किया.वहीं ग्रामीनो ने प्रखंड के ढीपा पंचायत् स्थित बड़पोस सरना स्थल व आस पास क्षेत्र में पौधारोपण किया.शिक्षक कुलदीप महतो ने कहा कि जंगलो की अंधाधुंध कटाई से विशेषकर वनपर्यावरण पर इसका भारी असर देखा जा रहा है.वहीं ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते प्राकृतिक संतुलन में भी तेज़ी से बदलाव हो रहा है.इस कारण से बढ़ते तापमान भीषण गर्मी,अनावृष्टि एवं प्राकृतिक आपदायें में बढ़ोतरी जिससे इसका आम जनजीवन में असर पड़ रहा है.कहा की वनपर्यावरण की सुरक्षा क़े लिए अधिक से अधिक से पौधारोपण करें.ताकी हमलोग को शुद्व हवा और पानी मिल पाए.पौधरोपण के दौरान उपस्थित जितेंद्र महतो,राजेंद्र महतो,आशीष महतो,सोमेश कटियार, विनय महतो समेत ग्रामीनो का सहरानीय योगदान रहा.

सारंडा-वोटर कार्ड को आधार से लिंक को लेकर,बीएलओ द्वारा चलाया जनजागरूकता अभियान..

Image
मनोहरपुरः प्रखंड भर में पंचायत स्तर पर वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सभी बीएलओ के द्वारा डोर टू डोर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं.वहीं प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती सारंडा के मकरंडा पंचायत में बीएलओ अर्चना महतो के द्वारा घर-घर जाकर वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने का कार्य किया जा रहा है.साथ ही उन्होंने सारंडा के मकरंडा पंचायत स्थित (बूथ संख्या 215)परिसर में ग्रामीण वोटरों के संग बैठक किया.एवं ग्रामीनो को अपने वोटर कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक करने के लिए जानकारी दिया.साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर लोगों को जागरूक भी किया.इधर लगातार हो रही बारिश के दौरान भी बीएलओ अर्चना महतो ने अभियान चलाकर लोगों को वोटर कार्ड से आधार कार्ड से लिंक करने की जानकारी दी जा रही है. शनिवार को मकरंडा पंचायत के गोदासाई,तोपनो टोला,भुमिजटोला,कुसुमडीह और नवाडीह  पहुंचकर बीएलओ अर्चना महतो ने लोगों को जागरूक करते हुए वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराया.मौके पर उपस्थित वोटरों को बीएलओ अर्चना महतो ने बताया  कि निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार यह...

मनोहरपुर-तटवर्ती घरों में बाढ़ का पानी घुसा,सुरक्षित ठिकानों में लोग जाने को मजबूर.

Image
मनोहरपुरः शहरी क्षेत्र के तटवर्ती इलाक़ों के घर मकानो में बाढ़ का पानी घुस गया है.कल शाम से ही नदी का जलस्तर का तेज़ी से बड़ना शुरू हुआ तो रात में कई घर मकानो में बाढ़ का पानी घुस गया.लोग पहले से अलर्ट थे.परिवार के लोगों को सुरक्षित ठिकानो में आश्रय लेना पड़ा.बिकराल बाढ़ का तांडव को देखते हुए लोगों को सारी रात जागकर गुज़ारना पड़ा.घरों में बाढ़ के पानी घुसने से घर मकानो व सामानो को भी नुक़सान पहुँचा है.वहीं बाढ़ से संतअगस्तिन काँलेज परिसर में भी जल जमाव हो गया है.जिससे परिसर स्थित काँलेज के होस्टल में रह रहे छात्रों को अन्य स्थानो में शिफ़्ट कराया गया.जहाँ छात्रों को प्रशासन की ओर से बीडीओ हरि उराँव एवं ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने रहने एवं खाने पीने का इंतज़ाम कराया गया हैं.बाढ़ की स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन अलर्ट है.एवं तटवर्ती इलाक़ों में रहने वालों को सावधान रहने का निर्देश दिया है.

मनोहरपुर-सागजुड़ी नाला पुलिया ध्वस्त,ग्रामीनो का आवाग़मन हुआ बाधित.

Image
मनोहरपुरः इधर चक्रवाती तूफ़ान से हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों का ज़िना मुहाल हो गया है.वहीं बारिश से मनोहरपुर प्रखंड समेत सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत नदी नाले भी उफान पर है.वहीं झारखंड ओड़िसा सीमांचल क्षेत्र स्थित राजस्व गाँव सागजुड़ी नाला में बना पुलिया ध्वस्त हो गया है.जिससे सागजुड़ी भालूलत्ता ओड़िसा जाने वाले ग्रामीण सड़क में ग्रामीनो का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है.जिससे सागजुड़ी,रेड़ा,राईबेड़ा एवं समठा के लोगों को अढ़ाई कीलो मीटर के बजाय ज़रायकेला होकर भालूलत्ता क़रीब आठ किलो मीटर घूम कर जाना पड़ रहा है.जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.ग्रामीनो ने प्रशासन से पुलिया का अतिशीघ्र निर्माण कराने की गुहार लगाई है.

आनंदपुर-बेड़ातुलूंडा पुलिया का अप्रोच धँसा,ग्रामीनो का आवागमन हुआ अवरुद्ध.

Image
मनोहरपुरः आनंदपुर प्रखंड के डुमिरता पीडब्ल्यूडी पथ से काकुरदा तक जाने वाले सड़क स्थित बेड़ातुलुड़ा नाले में बना पुलिया का अप्रोच धंस गया है.जिससे उस पुलिया से ग्रामीनो का आवागमन अवरुद्ध हो गया है.वहीं ग्रामीनो ने उक्त पुलिया के गुणवत्ता को लेकर संवेदक पर सवाल उठाया है.साथ ही विभाग से संवेदक को बलेकलिस्टेड करने एवं कड़ी कारवाई करने की मांग किया है.

मनोहरपुर-धानापाली कोयल नदी का पुलिया का पिलर,बाढ़ से धँसने के कगार पर.

Image
मनोहरपुर-कोयल नदी में आइ बाढ़ से झारखंड ओड़िसा को जोड़ने वाली धानापाली पुलिया का चौथा पिलर धँसना शुरू हो गया है.उल्लेखनीय है की पिछले चार साल पूर्व यह पुलिया का छठवाँ पिलर क़रीब एक फ़िट धँस गया था.इसे पीडब्लूडी विभाग के द्वारा उच्च तकनीक से ब्रिज के लेबल करने की कोशिस की गई थी.इस बार आइ बाढ़ से धानापाली पुलिया का चौथा पिलर पुनः क़रीब तीन-चार फ़िट धँस गया है.क्रमश पिलर धँसने के कगार पर है.कहीं एैसा ना हो अधिक धँसने से उस पुलिया में दरार पड़ जाए.जिससे दुपहिया ,चारपहिया एवं लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाएगा.मनोहरपुर धानापाली एवं ज़रायकेला व आस पास के लोगों की चिंता बढ़ा दी है.फ़िलहाल स्थानीय पुलिस प्रशासन एहतियात के तौर पर उस पुलिया से आवागमन पर रोक लगा दिया गया है.उक्त पुलिया में भारी वाहनो को चलने में रोक के बावजूद बेखौप दिन रात भारी लोड वाहनो का आना जाना जारी है.इसमें विभाग की भी कहीं ना कहीं घोर लापरवाही है.यह पुलिया पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के कार्यकाल के दौरान शिलान्यास किया गया था किंतु इसका आज तक उद्घाटन नहीं हुआ है.चार साल पूर्व पुलिया के पिलर का धँसना इसकी ग...

मनोहरपुर-बारिश से दर्जनो घर तबाह लोग हुए घर से बेघर,पीड़ित परिवार प्रशासन से लगाई गुहार,

Image
मनोहरपुरः बारिश से प्रखंड के दर्जनो घर तबाह होने की जानकारी मिल रही है.बारिश थमने का नाम नहीं ले रहा है.आज भी अहले सुबह बारिश रुक रुक कर हो रही थी.फ़िलहाल आसमान साफ़ है सूर्यदेवता भी नज़र आ रहे है.किंतु फिर कब मौशम का मिज़ाज बदल जाए कहा नहीं जा सकता है.वहीं बारिश से जिनके घर तबाह हो गए है.उन परिवारों का हाल बेहाल है.पीड़ित परिवार के लोग प्रशासन से क्षतिपूर्ति के लिए मांग की है.कल देर शाम रायकेरा पंचायत के मुखिया रानी कच्छप ने अपने पंचायत में बारिश से हुए घर मकान का नुक़सान को लेकर पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात किया.साथ ही राज्य सरकार व ज़िला प्रशासन से क्षतिपुर्ती के लिए मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया.जिन लोगों का घर बारिश से तबाह हुए है.उन लोगों का नाम इस प्रकार हैः-१,सुकराम पुर्ती उर्किया,बरंगा पंचायत,२,राजेंद्र महतो बड़पोस,ढीपा पंचायत,३,तिनि कालिंदी गाँव रायकेरा,पंचायत रायकेरा,४,विल्सन नायक गाँव रायकेरा ,रायकेरा पंचायत.५,विश्वासी लकड़ा तिरला टोंक़ाटोली,रायकेरा पंचायत.६,सोमरा लकड़ा तिरला टोंकाटोली,रायकेरा पंचायत.७,चंद्रा मिंज तिरला टोंका टोली रायकेरा पंचायत.८,मारनी केरकेट्टा...

मनोहरपुरः ज़रायकेला का युवक बिनोद भूमिज केरल के बेलाड़ी स्टेशन से अगवा,परिजनों द्वारा मनोहरपुर आरपीएफ़ को दी जानकारी.

Image
मनोहरपुरः केरल के बेलाड़ी शहर में काम करने गये ज़रायकेला भूमिज टोला के रहने वाले युवक बिनोद भूमिज को केरल के बेलाड़ी स्टेशन में अगवा कर लिया गया है.इस घटना को लेकर युवक के परिजनो एवं ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने मनोहरपुर आरपीएफ़ पुलिस को जानकारी दी है.इस संबध में आरपीएफ पुलिस ने भी उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है.उल्लेखनीय है कि मनोहरपुर ढिपा,ज़रायकेला और भालूलत्ता से दर्जन भर युवक केरल के बेलाड़ी शहर में काम करने के लिए गए हुए थे.जिसमें वहाँ पर दर्जन भर युवकों में सिर्फ़ छह युवकों को काम पर रखा गया था.बाक़ी छह युयको को काम नहीं मिलने पर वापस अपने गाँव लौट रहे थे.कल बेलाड़ी स्टेशन में सभी छह युवक ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुँचे थे.तभी वहाँ कुछ लोगों ने युवक बिनोद भूमिज को अगवा कर लिया गया.इसके बाद से ही अगवा हुए युवक बिनोद भूमिज का मोबाईल बंद आ रहा है.बाक़ी सभी पांचो युवक ट्रेन से अपने गाँव वापस लौट रहे है.इस घटना को लेकर केरल में काम के लिए बिनोद भूमिज के साथ गए ज़रायकेला के ही एक युवक ने उसके परिजनों को मोबाईल से जानकारी दिया है.जिससे उसके परिजनों ने म...

मनोहरपुर-तटवर्ती क्षेत्र का रंजित यादव ने किया निरीक्षण,लोगों को बाढ़ से किया अलर्ट.

Image
मनोहरपुरः बाढ़ के ख़तरे को लेकर ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने कोयल और कोयना नदी तटवर्ती क्षेत्र का निरीक्षण किया.इस दौरान श्री यादव ने तटवर्ती क्षेत्र मनिपुर बस्ती,इंदिरानगर एवं संत अगस्तिन काँलेज समीप रहने वालों से मुलाक़ात किया.साथ ही रात में नदी का बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सावधान रहने को कहा.उन्होंने कहा,की एैसी परिस्थिति होने पर आप सभी के रहने व खाने पीने के लिए पंचायत भवन में इंतज़ाम किया गया है.वहीं उन्होंने प्रभावित क्षेत्र के लोगों को अपना मोबाईल नंबर दिया है.ताकी किसी भी प्रकार का परेशानी होने पर उनसे संपर्क करने को कहा.

मनोहरपुर-बाढ़ से ढिपा,राईडीह पंचायत के दर्जनो गाँव,प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूटा.

Image
मनोहरपुरः चक्रवाती तूफ़ान से हो रहे लगातार बारिश से प्रलंयकारी बाढ़ के तांडव से लोग परेशान है.घाघरा नाला का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी पुलिया से उपर बह रहा है.जिससे घाघरा पुलिया बाढ़ में समा गया है.जिससे ढिपा एवं राईडीह पंचायत के दर्जनो गाँव के लोगों का आवगमन पूरी तरह बाधित हो गया है.इसके चलते लोगों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.वहीं कुछ लोग जानजोखिम में डालकर पुलिया को पार कर रहे है.चूँकि जरा सी भी असावधनी हुई तो जीवन ख़तरे में पड़ सकता है. बावजूद कुछ लोग जान हथेली में लेकर पुलिया पार कर रहे है.

मनोहरपुर-लगातार हो रही बारिश से कोयल व क़ोयना नदी उफान पर,तटवर्ती इलाक़ों में बाढ़ का पानी घुसा.स्थानीय प्रशासन अलर्ट,प्रभावित क्षेत्र का बीडीओ ने किया दौरा.

Image
मनोहरपुरः चार दिनो से लगातार हो रही बारिश से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.वहीं बारिश से कोयल एवं कोयना नदी का जलस्तर उफान पर है.जिससे तटवर्ती इलाक़ों में बाढ़ का ख़तरा मंडराता जा रहा है.यदी बारिश नहीं रुकी तो तटवर्ती इलाक़ों में रह रहे लोगों को सुरक्षित ठिकानो में जाना पड़ सकता है.मनोहरपुर शहर से सटे दोनो ही नदीयों में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट है. प्रभावित इलाक़ों का आज मनोहरपुर बीडीओ हरि उराँव ने दौरा किया.लोगों को भी अपने स्तर से अलर्ट रहने को कहा गया है.चूँकि हर वर्ष दोनो ही नदियों में बाढ़ के ख़तरे से तटवर्ती इलाक़ों में रह रहे लोगों को भारी मुसीबत उठानी पड़ती है.प्रशासन और स्वयंसेवी संस्था आगे आकर सुरक्षित स्थानो में उनका रहना खाना पीना इत्यादि का इंतज़ाम करती है. वहीं स्कूलों में भी बच्चों की उपस्थिति की कमी से पठन पाठन में भी इसका असर पड़ा है.इधर लगातार बारिश से कई घर भी क्षतिग्रस्त हुए है.जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है.फ़ोटो बारिश से नदियों का जलस्तर उफान पर व क्षतिग्रस्त मकान

मनोहरपुर-डिम्बूलि,तुमसाई में तीन दिवसीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का उद्घाटन मुखिया हल्यानी जाते ने किया

Image
मनोहरपुरः शुक्रवार को प्रखंड के डिम्बूलि पंचायत के तुमसाई फुटबॉल मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें झारखंड,ओड़िसा एवं मनोहरपुर व आस पास क्षेत्र के 48 टीमों ने हिस्सा लिया.वहीं खेल का सुभारंभ करते हुए पंचायत के मुखिया हल्यानी जाते ने दोनो टीमों के खेलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल में किक मारकर किया.आज के पहले दिन का फुटबॉल खेल काफ़ी रोमांचक भरा रहा.तीन दिवसीय फुटबॉल खेल का समापन रविवार को होगा.वहीं खेल में विजेता एवं उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथियों के द्वारा नगद राशी एवं खस्सी देकर सम्मानित किया जाएगा.इस मौक्के पर मुखिया श्रीमती जाते ने खेलाड़ियो का होसला अफ्जाई करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना एवं अनुशासित रहकर खेलने की अपील किया.इस मौक्के पर मुंडा विश्वास अंगरिया,लालसिंह सिद्धू,रामसिंह सिद्धू,बुधरराम चेरोवा एवं पंचायत जनप्रतिनिधि समेत आयोजन समिति के सदस्य एवं काफ़ी संख्या में खेलप्रेमीगण उपस्थित थे.

मनोहरपुर- सुदूरवर्ती सारंडा के लाईलोर में पेयजल संकट गहराया,ग्रामीण नदी नालों से पानी पीने को मजबूर.

Image
मनोहरपुर : प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत लाईलोर पंचायत के रवगंदा गंझुटोला में पेयजल का संकट गहराता जा रहा है.गंझु टोला में काफ़ी दिनो से सोलर आधारित जलमीनार ख़राब पड़ा हुआ है.जिसके चलते ग्रामीण नाले से दूषित पानी पिने के लिए मजबूर हैं.ग्रामीणों ने बताया की पेयजल का घोर अभाव है,नाला का दुषित पानी पीने एवं घरेलु इस्तेमाल करने से लोग बीमार पड़ रहे हैं.ग्रामीणों ने बताया की जलमीनार खराब होने के संबंध में मुखिया को भी अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक इस दिशा में सकारात्मक पहल नहीं हो पाया है.जिसके कारण इस टोले में लगभग 20 परिवार के लोग गाँव के समीप गुजरने वाले नाले में चुंआ खोदकर पेयजल एवं घरेलू कामों में पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं.साथ ही दूषित जल के कारण लोग बीमार पड़ रहे है.वहीं ग्रामीणों ने कहा की यदी सप्ताह भर के भीतर जलमीनार सुचारु रूप से नहीं किया गया तो निश्चित इसकी शिकायत उपायुक्त समेत विभिन्न पदाधिकारीयों से करेंगे.=============================नालों के दूषित पेयजल से लोग हो रहे है बीमारः-वार्ड मेंबर-शीता कुजूर.=============================गंझु टोला में पिछले छह माह ...

मनोहरपुर-बारिश से उन्धन धानापाली मार्ग स्थित पुलिया समीप गार्डवाला धँसा,सुरक्षा का बोर्ड वहाँ पर नहीं लगना विभाग व संवेदक़ की भारी लापरवाही.

Image
मनोहरपुरः पीडब्लू डी विभाग से निर्मित उन्धन धानापाली राउरकेला उड़ीसा को जोड़ने वाली मुख्यमार्ग स्थित अभयपुर और धानापाली के बीच बना पुलिया समीप गार्डवाल धँस गया है.जिससे उस मार्ग पर सावधानी बरतने की आवश्यकता है.बारिश के चलते दो दिन पूर्व पुलिया समीप गार्डवाल धँस गया है.किंतु पींडब्लूडी विभाग नाही संवेदक की ओर से दो दिन वीत जाने के बाद भी वहाँ सुरक्षा को लेकर कोई भी सावधान करने का बोर्ड या लाल झंडा वहाँ नहीं लगाया गया है. जिससे ग्रामीनो में विभाग व संवेदक की इस लापरवाही से रोष व्याप्त है.चूँकि जब से यह मार्ग कच्ची सड़क से पक्कीकरण हुआ है.तब से इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटना में भी इज़ाफ़ा हुआ है.चूँकि इस मार्ग से दिन रात तेज रफ़्तार से दोपहिया,चारपहिया एवं भारी वाहनो को आवागमन जारी है.यदीं सावधानी नहीं बरती गई तो वहाँ दुर्घटना होना लाज़िमी है.उल्लेखनीय है कि एक वर्ष पूर्व बनकर तैयार यह सड़क पहली बारिश भी झेल नहीं पाया.वहीं करोड़ों की लागत से बना यह सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगा है.इस संबध में पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता से दूरभाष में संपर्क करना चाहा किंतु ...

मनोहरपुर-कृष्ण जन्मोत्सव आज,मंदिर सज धज कर तैयार.

Image
मनोहरपुरः कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर जहाँ कृष्ण भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है.वहीं कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर शहर के विभिन्न मंदिरो को फूलों एवं रंगीन बत्तियों से सजाया व संवारा गया है.विशेष कर महिलायें,युवतियाँ द्वारा व्रत रखकर कृष्ण भक्ती में सराबोर है.वहीं घरों में भी बाल गोपाल कृष्ण कि मूर्ति को झुलें में रखकर उनकी पूजा अर्चना की जाएगी.वहीं श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव की तैयारी सभी मंदिरो एवं घरों में कर ली गई है.चूँकि श्री कृष्ण जी का जन्म आधीरात 12 बजे को होगी.रात जागरण के लिए मंदिरो एवं घरों में भी कृष्ण भक्ती से ओत प्रोत गीतों का भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है.

मनोहरपुर-अभयपुर काशीजोड़ा में वज्रपात से एक महिला की मौत,गाँव में पसरा मातम,

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार शाम अभयपुर काशीजोड़ा में वज्रपात के चपेट में आने से 32 वर्षीय महिला कुँवारी महतो की मौत हो गई.घटना के बारे मृतक महिला के पति जोगेश्वर महतो ने बताया कीं उसकी पत्नी घर के समीप खेत में काम करने गई थी.देर शाम खेती का काम ख़त्म करने के बाद घर लौट रही थी.तभी बारिश के साथ कड़ाके की आसमानी बिजली गरज रही थी.रास्ते में महिला वज्रपात के चपेट में आ गई.जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई.महिला को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों में जाँच के उपरांत महिला को मृत घोषित कर दिया है.वहीं मनोहरपुर पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर सींएचसी पहुँची एवं अग्रेतर कारवाई में जुट गई है.

प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानो को(इ के वाय सी) करना ज़रूरीः-प्रखंड कृषि पदाधिकारी.

Image
मनोहरपुरः प्रधान मंत्री सम्मान निधि योजना के तहत जिन किसान भाइयों को हर चार माह में 2000/₹.से एवं एक साल में 6000/₹.मिलता है.उन्हें प्रज्ञा केन्द्र या सी एस सी मे अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल लेकर (इ के वाय सी) करना अनिवार्य है.यह जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने दी उन्होंने कहा कि यदी किसान भाई (इ के वाय सी) नहीं करते है तो उनकापैसा आना बंद हो जाएगा.इस आलोक में निर्देश दिया गया है की सभी जनप्रतिनिधि (मुखिया,वार्डमेंबर)जनवितरण प्रणाली,मुंडा सी एस सी संचालक,किसानमित्र एवं साथ में झारखंड फसल राहत योजना का आवेदन भरना भी सभी किसान को अनिवार्य है.इसके साथ ही संबंधित काग़ज़ात संलग्न करना ज़रूरी है - १,खतियान,२,आधारकार्ड,३,पासबुक,४,वंशावली,५,2022 का लगान रसीदआवेदन,१,रैयत,२,गैर रैयत का आवेदन होगा.एक एकड़ मे 50%, फसल ख़राब होने पर 3000/₹. एवं 50% से उपर फसल खराब होने पर 4000/₹.मिलेगा.इसके लिए B.A.0,B T M,ATM,एवं जनसेवक से संपर्क कर सकते है.

मनोहरपुर-प्रधानपाली कुम्हारमुंडा में महिला क़ि हत्याकांड का आरोपी भाई ही निकला.गिरफ़्तार कर पुलिस आरोपी को भेजा जेल.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर थाना अंतर्गत कोलपोटका पंचायत के गाँव प्रधानपाली कुम्हारमुंडा कोचा टोला में विगत 13 अगस्त शनिवार रात को हुई एक अविवाहित महिला क़ि हत्याकांड की गुत्थी को मनोहरपुर पुलिस ने सुलझा लिया है.मृतक महिला की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी महिला मृतक का सौतेला भाई 22 वर्षीय रामेश्वर कुम्हार हैं.चूँकि मामला दुष्कर्म का है.आरोपी भाई के द्वारा अपने उम्र से दुगनी उम्र की अविवाहित बड़ी बहन(दीदी) से दुष्कर्म किया जाना था.वहीं बड़ी बहन के द्वारा परिवार में बैइजती व भई के डर से हत्यारा भाई ने साक्ष्य छुपाने के लिए बड़ी बहन को गले में उसकी ही साड़ी के आँचल से दबा कर मौत की नींद सुला दिया.वहीं दूसर दिन सुबह इस हत्याकांड को मृतक महिला के परिजनों के द्वारा मनोहरपुर थाना में मामला दर्ज कराया था.चूँकि इस हत्याकांड को लेकर मनोहरपुर एसडीपीओ दाऊद कीड़ों को पहले ही दिन संदेह हो गया था.लेकिन घटना को लेकर पुलिस अपने स्तर से जाँच में जुटी हुई थी.वहीं इस घटना के ठीक चौथे ही दिन अविवाहित मृतक महिला 45 वर्षीय सुशीला कुम्हार की हत्या में संलिप्त छोटे भाई रामेश्वर कुम्हार को पुलिस द्वारा गिरफ़...

मनोहरपुर-बिजली के झूलते तारों से,तुरी टोला के उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी. झूलते बिजली तार बड़ी दुर्घटना को दे रही है दावत,कभी भी हो सकता है बड़ा हादशा.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर शहर से सटे तुरी टोला में आज भी बिजली सप्लाई लकड़ी व बाँस के खम्बे के सहारे कि जा रही है.बिजली पौल खम्बे के बिना बिजली के तार नीचे की ओर झूल रहे है.स्थानीय बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली खम्बे के लिए विभाग से कई बार गुहार लगाई किंतु बिजली खम्बा नहीं लगाया गया.चूँकि बिजली तार नीचे की तरफ़ झूलने से कई बार अंधड़ तूफ़ान में बिजली तार क्षतिग्रस्त हुआ है.अभी कुछ दिन पूर्व मनोहरपुर पंचायत समिति सदस्य ख़ुशबू कुमारी गुप्ता के पहल पर बिजली विभाग तुरी टोला के लिए दस बिजली पौल उपलब्ध कराया है.फ़िलहाल ज़रूरत के मुताबिक़ सभी दसो बिजली का पौल तुरी निच टोला में उपभोक्ताओं के श्रमदान व आपसी सहयोग से लगाया गया है.किंतु तुरी ऊपर टोला को भी बिजली खम्बे की जरूरत है.वहीं ऊपर टोला के लोग पिछले दस वर्षों से लकड़ी व बाँस के खम्बे के सहारे बिजली सप्लाई का कनेक्सन लिए हुए है.बिजली पौल के अभाव में बिजली तार नीचे की ओर झूल रहे है.जिससे खाशकर अंधड़ तूफ़ान के मौक्के पर बिजली तार के क्षतिग्रस्त होना आमबात है.तुरी ऊपर टोला को भी दर्जनो बिजली पौल की आवश्यकता है.उपभोक्ताओं की परेशानीयों को देखते...