मनोहरपुर-नवनिर्माण समिति द्वारा,ज़रूरतमंदों के विच कंबल का हुआ वितरण.
मनोहरपुर : ठंड को देखते हुए नव निर्माण समिति की और से सोमवार को प्रखंड के कोलपोटका पंचायत के रेंगालबेड़ा समेत विभिन्न गाँवो में गरीब व असहाय ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया.कंबल पाकर ग्रामीण काफ़ी खुश दिखे.समिति के संरक्षक अमरेश कुमार सिंहदेव ने कहा कि हर वर्ष की भांति,सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए समिति द्वारा ठंड को देखते हुए ज़रूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है.आगे भी कंबल का वितरण किया जाएगा.इसके लिए समिति द्वारा ज़रूरतमंद लोगों की सूची ली जा रही है.इस मौके पर नवनिर्माण समिति के अध्यक्ष रतन तोपनो के हाथों गुलापी महतो,बिनोती नायक , गुरूवरी समद,लंगड़ी कंड़ायाबुरू,लुद्री किस्पोट्टा,बिरसी किस्पोट्टा,धुनवा महतो,सोहराय महतो,कंदरू बांदा समेत दर्जनों लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया.इस अवसर पर समिति के सह सचिव सुदाम महतो,उपाध्यक्ष गोविंद महतो,कोषाध्यक्ष रमेश महतो,कार्यकारिणी सदस्य विकास महतो,सौरभ महतो,आलोक महतो समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.