Posts

Showing posts from October, 2022

मनोहरपुर-नवनिर्माण समिति द्वारा,ज़रूरतमंदों के विच कंबल का हुआ वितरण.

Image
मनोहरपुर : ठंड को देखते हुए नव निर्माण समिति की और से सोमवार को प्रखंड के कोलपोटका पंचायत के रेंगालबेड़ा समेत विभिन्न गाँवो में गरीब व असहाय ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया.कंबल पाकर ग्रामीण काफ़ी खुश दिखे.समिति के संरक्षक अमरेश कुमार सिंहदेव ने कहा कि हर वर्ष की भांति,सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए समिति द्वारा ठंड को देखते हुए ज़रूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है.आगे भी कंबल का वितरण किया जाएगा.इसके लिए समिति द्वारा ज़रूरतमंद लोगों की सूची ली जा रही है.इस मौके पर नवनिर्माण समिति के अध्यक्ष रतन तोपनो के हाथों गुलापी महतो,बिनोती नायक , गुरूवरी समद,लंगड़ी कंड़ायाबुरू,लुद्री किस्पोट्टा,बिरसी किस्पोट्टा,धुनवा महतो,सोहराय महतो,कंदरू बांदा समेत दर्जनों लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया.इस अवसर पर समिति के सह सचिव सुदाम महतो,उपाध्यक्ष गोविंद महतो,कोषाध्यक्ष रमेश महतो,कार्यकारिणी सदस्य विकास महतो,सौरभ महतो,आलोक महतो समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

मनोहरपुर-उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देकर,छठबर्ती बर्त का किया समापन.

Image
मनोहरपुरः चार दिवसीय कठिन एवं निर्जला लोक आस्था का महापर्व छठ पर छठवर्ती सोमवार को कोयल एवं कोयना नदी तट अवस्थित छठ घाटों पर जाकर उदीयमान सूर्य का अर्ध्य देने के बाद पर्व का समापन किया.छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान नहाय खाए के साथ ही शुरू हो जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार छठ महापर्व संतान की प्राप्ति, कुशलता उनकी दीर्घायु और स्वास्थ लाभ की मंगलकामना के साथ किया जाता है. छठ व्रत का इस साल बेहद शुभ संयोग में आरंभ हो रहा है. छठ पूजा में वर्ती को चार दिन तक हर परंपरा में पवित्रता का विशेष ध्यान रखना होता है. चार दिनों तक चलने वाला यह महापर्व हिंदू पंचांग के मुताबिक छठ पूजा कार्तिक माह की षष्ठी से शुरू हो जाती है.सूर्य की बहन है छठी मैयाः-हिंदू शास्त्रों के अनुसार छठ मईया भगवान ब्रह्माजी की मानस पुत्री और सूर्य देव की बहन हैं, उन्हीं को प्रसन्न करने के लिए यह व्रत किया जाता है. ब्रह्मवैवर्त पुराण में इस बात का उल्लेख किया गया है कि ब्रह्माजी ने सृष्टि रचने के लिए स्वयं को दो भागों में बांट दिया, जिसमें दाहिने भाग में पुरुष जबकि बाएं भाग में प्रकृति का रूप सा...

मनोहरपुर-रेलवे कंसल्टिंग कमेटी के प्रस्तावित मांगो पर रेल प्रशासन ने लिया संज्ञान.एक नंबर प्लेटफार्म का विस्तार एवं सौंदर्यकरण का काम शुरू.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर रेलवे कंसल्टिंग कमेटी द्वारा रेलवे से संबंधित प्रस्तावित मांगो को गंभीरता से लेते हुए रेल प्रशासन इस पर काम शुरू कर दिया है.उल्लेखनीय है की मनोहरपुर स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में विगत दिन सीकेपी रेल प्रमंडल अधिकारियों के संग मनोहरपुर रेलवे कंसल्टिंग कमेटी की बैठक में मनोहरपुर स्टेशन का सौंदर्यकरण एवं नए एफओब्रिज का एक्सटेंशन,जरायकेला की ओर एक नंबर प्लेट्फार्म का विस्तार समेत आम यात्रियों की सुविधा बहाल करने को लेकर प्रस्तावित 11 सूत्री मांगो के समर्थन में रेलवे कंसल्टिंग कमेटी द्वारा प्रस्तावित निम्नलिखित मांगो पर रेल अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए रेल सुविधा बहाल करने की मांग किया था.वहीं रेलवे प्रशासन द्वारा मनोहरपुर स्टेशन में आम यात्रियों की सुविधा बहाल करने को लेकर कारवाई शुरू कर दी है.इस संदर्भ में फ़िलहाल जरायकेला की ओर एक नंबर प्लेटफार्म का विस्तार,स्टेशन परिसर का सौंदर्यकरण का काम भी शुरू कर दिया गया है.वहीं रविवार को मनोहरपुर रेल परिसर में चल रहे कार्यों का जायज़ा लेते हुए स्टेशन प्रबंधक शैलेंद्र कुमार,रेलवे कंसल्टिंग कमेटी के मेंबर किशोर कु...

आनंदपुर-डुमिरता में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दो गंभीर,एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी,राउरकेला रेफ़र.

Image
मनोहरपुरः आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार देर रात मनोहरपुर राँची मुख्य मार्ग स्थित डुमिरता गाँव के पुलिया समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बायक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनंदपुर पुलिस मौके पर पहुँचकर सड़क दुर्घटना में सभी घायल युवक़ो को 108 एंबुलेंस से मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार की बाद गंभीर रूप से दोनों घायल युवकों को वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया है.सड़क दुर्घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ 28 वर्षीय गोडविन आयंद एवं 26 वर्षीय फानुऐल सुरीन दोनों ही युवक आनंदपुर थाना बेड़ाकेंदुदा पंचायत के काकुरदा गांव बुरु टोला का निवासी है.दोनों युवक बायक से बेड़ाकेंदुदा से अपने गाँव काकुरदा लौट रहा था.तभी डुमिरता गाँव के पुलिया समीप विपरीत दिशा की तरफ़ से एक बायक व एक कार भी आ रहा था.दोनो बायक में टक्कराने के वजाय पिछे से आ रहे अज्ञात कार के चपेट में आने से बायक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल एवं एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी हो गया.आनंदपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर गंभीर रूप से दोनो घायल य...

आनंदपुर-चारबंदिया मार्ग पर बायक से गिरकर युवक गंभीर,राउरकेला रेफर

Image
मनोहरपुरः शुक्रवार रात आनंदपुर राँची मुख्य मार्ग स्थित चारबंदिया मोरंग के बीच सड़क दुर्घटना में बायक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.स्थानीय लोगों की मदद्द से युवक को शुक्रवार रात मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस के मदद से वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया है.घायल युवक 32 वर्षीय सामूएल जोजो आनंदपुर थाना अंतर्गत बेड़ाकेंदुदा पंचायत के गाँव काकुर्रदा कोलेडा टोला का रहने वाला है.इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया की युवक के सर पर गंभीर चोट आई है.इसलिये वेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.वहीं इस घटना के बारे घायल युवक के परिजन ने बताया की शुक्रवार देर शाम आनंदपुर बाज़ार से बायक से अपने गाँव काकुरदा लौट रहा था.तभी आनंदपुर राँची मार्ग स्थित चारबंदिया और मोरंग मार्ग के बीच विपरीत दिशा से तेज रफ़्तार से आ रहे अज्ञात वाहन से बचने से उसकी बायक अनियंत्रित हो गई.जिससे उसकी बायक सड़क के गड्ढे में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया.उसके सर में गंभीर चोट के अलावा शरीर के अन्य ...

आनंदपुर-सायकिल से गिरकर युवक गंभीर,राउरकेला रेफर

Image
मनोहरपुरः सायकिल से गिरने से गंभीर रूप से घायल युवक को शुक्रवार रात मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस के मदद से वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया है.घायल युवक 36 वर्षीय जस्टिन बारला आनंदपुर थाना अंतर्गत बेड़ाकेंदुदा पंचायत के गाँव बुरुकेंदुदा टोला का रहने वाला है.इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया की युवक के सर व चेहरे पर गंभीर चोट आई है.इसलिये वेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.वहीं इस घटना के बारे घायल युवक के परिजन ने बताया की शुक्रवार देर शाम घाटबाज़ार से साइकिल से अपने गाँव बुरुकेंदुदा लौट रहा था.तभी बेड़ाकेंदुदा और बुरुकेंदुदा मार्ग के ढलान में साइकिल अनियंत्रित हो गई.जिससे गिरने से उसके सर व चेहरे में गंभीर चोट के अलावा शरीर के अन्य हिस्सो में मी अंदरूनी चोट आई है.वहीं युवक का उपचार कर रहे स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रुप से घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद राउरकेला रेफर कर दिया है.फोटो गंभीर युवक का उपचार के बाद राउरकेला रेफर

मनोहरपुर-चिरिया मुख्य मार्ग नंदपुर चौक समीप सड़क दुर्घटना में,बायक चालक युवक की मौत.

Image
मनोहरपुरः शुक्रवार सुबह क़रीब दस बजे मनोहरपुर चिरिया मुख्य मार्ग स्थित नंदपुर चौक के समीप सड़क दुर्घटना में बायक चालक युवक की मौत हो गई.मृतक युवक 25 वर्षीय बब्बलू हेमब्रोम मनोहरपुर प्रखंड के गंगदा पंचायत अंतर्गत रोवाम गाँव का रहने वाला है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक युवक बब्बलू मनोहरपुर के नंदपुर स्थित जोगी गोप के फ़्लाइस ब्रिक्स फैक्टरी में मशीन चलाने का काम करता है.आज सुबह बब्बलू बायक संख्या जेएच-06डी,4606 से लेबर लाने के लिए डिंबुली गाँव की ओर जा रहा था.तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक एलपी ट्रक के चपेट में आने से बायक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.उसे 108 एंबुलेंस के मदद से मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.मनोहरपुर पुलिस अग्रेतर कारवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजने की तैयारी कर रही है.इस दुर्घटना में बायक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.वहीं मनोहरपुर पुलिस ने उक्त एलपी ट्रक एवं क्षतिग्रस्त बायक को क्ब्जे में ले कर अग्रेतर कारवाई हेतू थाना में लाया गया ह...

मनोहरपुर-प्रखंड में जनजाति त्यौहार गोरुभिड़का कार्यक्रम आयोजित.

Image
मनोहरपुर.गुरुवार को प्रखंड के बरंगा एवं तरतरा में जनजाति त्योहार गोरूभिड़का कार्यक्रम आयोजीत किया गया.परम्परानुसार इसमें बैल को खुंटा में बांधकर ग्रामीण नाचते गाते है.साथ ही ढोल नगाड़े की थाप पर खूंटे से बंधे बैल को उत्तेजित कर भिड़काते है.ग्रामीण इस आयोजन को लेकर जमकर आनंद उठाते है.साथ ही एक दूसरे को त्योहार की बधाई व शुभकामना देते है.इस अवसर पर अपने सगे संबंधियों के संग स्वादिष्ठ व्यंजन पकवान का आनंद उठाते है.उल्लेखनीय है की किसान ग्राम देवता की पूजा और कृषि,पशुधन की सुख समृद्धि की कामना करते हुए पूजा अर्चना की जाती है.इस दौरान पशुओं का शृंगार एवं घर पर बने व्यंजन पुआ पकवान आदी खिलाते है.इस अवसर पर गाँव के सभी लोग मिल जुलकर त्योहार का आयोजन एवं हिस्सा लेते है.

मनोहरपुर-विवादित जमीन पर कोर्ट का फ़ैसला आने तक,पुलिस प्रशासन ने दोनो पक्षों को संयम बरतने का दिया निर्देश.

Image
मनोहरपुर: विवादित ज़मींन को लेकर गुरुवार को जीईएल चर्च कमिटी(ईसाई समाज) एवं सरना समाज के लोगो के संग मनोहरपुर पुलिस प्रशासन ने बैठक किया.इस बैठक में मुख्यरूप से थाना प्रभारी अमित कुमार और पंचायत के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.बैठक में अनुमंडल कोर्ट में चल रहे विवादित मामले को लेकर दोनो पक्षों से वार्ता किया.एवं दोनो ही पक्षों का दलील सुनकर थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि जब तक कोर्ट का लिखित रूप से किसी प्रकार का आदेश नही आ जाता है.तब तक दोनो पक्ष को कोर्ट का आदेश को मानते हुए.144 धारा का अनुपालन करना होगा.साथ ही इस विवादित जमीन में दोनों पक्षों के द्वारा ऐसा कुछ भी क़दम नहीं उठाने को कहा.जिससे किसी भी प्रकार का विवाद का माहौल ना बनें.वहीं दोनों पक्षों ने अपनी गलती को मानते हुए कोर्ट के आदेश आने तक क़ानूनी प्रक्रिया का अनुपालन करने की सहमती जताई.साथ ही आगे से दोनो पक्षों ने विवादित जमीन में किसी भी प्रकार का कार्यक्रम करने से परहेज़ को लेकर प्रशासन को भरोसा दिलाया.बैठक में एसआई मनीष कुमार, मुखिया सुशीला सवैया, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश महतो, बाहनु तिर्की, पंचायत समिति सदस्...

मनोहरपुर-छठ पूजा को लेकर,छठ पूजा समिति ने,छठ घाटों का चलाया सफ़ाई अभियान.

Image
मनोहरपुरः लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा हिंदुओ का महत्वपूर्ण त्योहार है.छठ पूजा को लेकर मनोहरपुर अवस्थित कोयल नदी एवं कोयना नदी स्थित विभिन्न छठ घाटों का साफ़ सफ़ाई हर वर्ष की भांति संत नरसिंह आश्रम एवं लायनपार छठ पूजा समिति के द्वारा कि जा रही है.कोरोना संक्रमण काल के कारण दो वर्ष छठ पूजा के दौरान विशेष सावधानी बरती गई थी.किंतु इस वर्ष छठ पूजा को लेकर लोगों में भारी उत्साह है.इस वर्ष भी छठ पूजा समिति के द्वारा घाटों की साफ़ सफ़ाई के अलावा घाटों का रंग रोगन,तोरणद्वार,घाट जाने वाले मुख्य मार्गो की साफ़ सफ़ाई,जल का छिड़काव,रंगविरंगे बत्तियाँ,समुचित प्रकाश की व्यवस्था,घाटों को केलागाछ एवं फूलों से सुसज्जित,एवं विशेष रूप से छठ व्रतियों के लिये समिति द्वारा छठ घाटों में शिविर लगाकर हेल्थ कैंप,दातुन,गाय का दूध एवं कपड़े बदलने के लिए टेंट की व्यवस्था की तैयारी में जुट गई है.साथ ही इस दौरान समिति के भोलेंटियर किसी भी अप्रिय घटना को लेकर घाट में तैनात रहेंगे. नदी घाटों के जलस्तर को देखते हुए समिति द्वारा बारंबार मायक से घोषणा कर लोगों को सजग व सतर्क रहने के लिए सावधान करेंगे.स्थानीय ...

मनोहरपुर-सायकिल से गिरकर किशोर गंभीर,राउरकेला रेफर

Image
मनोहरपुरः सायकिल से गिरने से गंभीर रूप से घायल किशोर को गुरुवार सुबह मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल किशोर का प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस के मदद से वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया है.घायल किशोर 9 वर्षीय इस्माईल सुरीन मनोहरपुर प्रखंड के डिंबुली पंचायत के गाँव ताईनिकिर मुखिया टोला का रहने वाला है.इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया की बच्चे के सर पर गंभीर चोट आई है.इसलिये वेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.वहीं इस घटना के बारे बच्चे के पिता ओमा सुरीन ने बताता की साइकिल चलाने के दौरान उनका पुत्र गिर गया था.जिससे बच्चे के सर व चेहरे में गंभीर चोट के अलावा शरीर के अन्य हिस्सो में मी अंदरूनी चोट आई है.वहीं बच्चे का उपचार कर रहे स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रुप से घायल बच्चे का प्राथमिक उपचार के बाद राउरकेला रेफर कर दिया है.

मनोहरपुर-भाई बहन का स्नेह व प्रगाढ़ संबंध,भाईदूज का है यह त्योहार.

Image
मनोहरपुरः भाईदूज व्रत भाई बहन के विच असीम स्नेह एवं प्रगाढ़ संबंध का यह त्योहार है.इसकी पौराणिक कहानी एवं मान्यता इस प्रकार हैः धनतेरस से शुरू होने वाला दिवाली उत्सव भाई दूज पर समाप्त होता है.भाई दूज शुक्ल पक्ष के दूसरे चंद्र दिवस पर आता है.भाई दूज की पौराणिक कथाओं के बारे में, जो इसके महत्व को बताते हैं.यह भाई व बहन के विच आपसी संबंध एवं स्नेह को दर्शाता है.इस दिन बहन अपने भाई के लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करती है.साथ ही बहनें अपने भाइयों को अच्छा भोजन भी खिलाती हैं.फिर भाई अपनी बहन को उपहार भी देते हैं.इस दिन के पीछे एक पौराणिक कथा छिपी हुई है.हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान कृष्ण ने राक्षस नरकासुर का वध किया था और उसके बाद अपनी बहन सुभद्रा से मुलाकात की थी.सुभद्रा ने श्री कृष्ण के माथे पर तिलक लगाया और गले में माला डालकर स्वागत किया.सुभद्रा ने उन्हें मिठाई खिलाई और फिर अपने भाई की लंबी उम्र की प्रार्थना की.इस कथा के अलावा इस दिन के पीछे यम और यमी की कहानी भी प्रचलित है.यम और यमी की कहानी:-हिंदू पौराणिक कथाओं में उल्लेख किया गया है कि इस दिन भगवान यम लंबे समय के बाद ...

मनोहरपुर-मारवाड़ी समाज द्वारा दीपावली मिलन समारोह सह भोज का आयोज़न.

Image
मनोहरपुरः दीपावली के उपलक्ष्य पर मारवाड़ी समाज के द्वारा बुधवार को संत नरसिंह आश्रम परिसर में दीपावली मिलन समारोह सह सामूहिक भोज का आयोजन किया गया.इस अवसर पर समाज की महिलायें,पुरुष,युवा एवं बच्चे शामिल हुए.वहीं इस समारोह कि अध्यक्षता करते हुए इंद्रकुमार डागा ने कहा कि मारवाड़ी समाज पूरे देश मेंसामाजिक जनहित एवं कल्याणकारी कार्यों के लिए विख्यात है.इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए समाज के लोग कहीं भी हो समाज एवं लोककल्याण के लिए सदैव तत्पर रहते है.इस मौके पर बसंत हरलालका ने समाज की एकता एवं जनकल्याणकारी कार्यों में समाज के लोगों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील किया.साथ ही उन्होंने दीपावली पर समाज के लोगों को बधाई व शुभकामनायें दिया.इस अवसर पर उपस्थित समाज के लोगों ने समाज के विकाश एवं समाज से जुड़े विभिन्न विंदुओं पर चर्चा किया.साथ ही एक दूसरे को दीपावली की बधाई व शुभकामनायें दी.इस अवसर पर आयोजित सामूहिक भोज में समाज के लोगों ने शामिल होकर भोज का आनंद लिया. इस मौके पर मुख्यरूप से इंद्रकुमार डागा,बसंत हरलालका,राजेश हरलालका,मुकेश हरलालका पिंटू,शंकरलाल डागा,गोपाल बगडिया,राजेश थेबड...

मनोहरपुर-श्याम सेवा समिति मारवाड़ी समाज द्वारा,शौचालय सह स्नानागार निर्माण को लेकर किया भूमि पूजन.

Image
मनोहरपुरः संत नरसिंह आश्रम मंदिर परिसर में श्याम सेवा समिति मारवाड़ी समाज के द्वारा जनहित में शौचालय सह स्नानागार का निर्माण शीघ्र कराया जाएगा.इसकी जानकारी श्याम सेवा समिति मारवाड़ी समाज के प्रमुख बसंत हरलालका ने दिया.शौचालय सह स्नानागार निर्माण को लेकर बुधवार को आश्रम परिसर में विधिवत भूमि पूजन किया गया.इस मौके पर मारवाड़ी समाज के प्रमुख श्री हरलालका ने कहा,कि आश्रम परिसर का सौन्दर्यकरण,साफ़ सफ़ाइ,बिजली,पानी एवं परिसर का पक्कीरण इत्यादि कार्यों का निर्माण पूर्व में किया गया है.कहा कि आश्रम परिसर में दूर दराज से आगन्तुक श्रध्दालुजन आश्रम परिसर स्थित नर्सिग अवतार,नवदुर्गा,माँकाली,पातालनाथ महादेव सूर्य मंदिर इत्यादि अन्य देवी देवताओं का दर्शन एवं पूजन के लिये यहाँ आते है.इसके अलावा आश्रम परिसर में विभिन्न समाज के द्वारा सामाजिक कार्य एवं होली,दिवाली एवं पर्व त्योहारों में भी सामाजिक मिलन समारोह आदि का आयोजन किया जाता है.इसकी आवश्यकता एवं महत्व को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.श्री हरलालका ने कहा कि आज निर्माण को लेकर विधिवत भूमि पूजन एवं कार्य का शिलान्यास किया गया हैं.अतिश...

मनोहरपुर-बरंगा बोदरा टोला में युवक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर थाना के बरंगा बोदरा टोला में मंगलवार शाम को 40 वर्षीय युवक रामजीवन बोदरा उर्फ फ़ंतूश ने फांसी लगाकर मौत को गले लगाया.सुसाइड घटना को लेकर पुलिस अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है. मौके पर पहुँचकर पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शव को क़ब्ज़े में लिया.कल सुबह पोस्टमार्टम के लिये चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा जाएगा.पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक युवक का मानसिक स्थिति ठीक नहीं था.जिसके कारण मंगलवार देर शाम को रामजीवन बोदरा ने घर के समीप पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.इसकी सूचना मनोहरपुर पुलिस को दी गई.वहीं मनोहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.

जरायकेला- सड़क दुर्घटना में बाइक चालक कि मौत,

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर राउरकेला मुख्य मार्ग अवस्थित पारोडी गाँव के समीप वीती सोमवार देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस से सड़क दुर्घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ बाइक चालक युवक सुरेश जोजो 28 आनंदपुर महिषगीड़ा गाँव का रहने वाला है.कल शाम सुरेश जोजो अपने बाइक से जरायकेला से अपने गाँव आनंदपुर महिषगीड़ा जा रहा था.तभी जरायकेला थाना अंतर्गत पारोडी गाँव के समीप तेज रफ़्तार से जा रहे बाइक अनियंत्रित हो गई.जिससे बाइक एक पेड़ से टक्करा गया.वहीं इस दुर्घटना में बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.वहीं पुलिस अग्रेतर कारवाई करते हुए मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा जा रहा है.

मनोहरपुर-नीम पेड़ में आग लगने से,ग्वाला पट्टी के लोगों में मचा दहशत.दीपावली पर बच्चों की नादानी से हुआ हादसा.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर थाना से सटे ग्वाला पट्टी के समीप नीम पेड़ पर आग लगने से विती रविवार देर रात से सुबह तक वहाँ के लोग परेशान रहे.कोई बढ़ा हादसा ना हो पेड़ के समीप हाईटेंशन बिजली पौल के लायन को आज सुबह क़रीब चार बजे बिजली काट दिया गया.जिससे एक बढ़ा हादसा टल गया.किंतु पेड़ के आस पास घरों में रहने वाले लोग आग की इस घटना से काफ़ी परेशान दिखे,और अपने घरों के सारा समान बाहर सुरक्षित जगहों में रख दिया.सुबह होने पर धुधू कर जल रहे नीम पेड़ का एक हिस्सा बिजली पौल एवं दूसरा हिस्सा घर के छप्पर पर गिर गया.सजगता के चलते लोगों ने फ़ौरन जलते हुए हिस्सो को बुझा दिया गया.जिससे लोगों को राहत मिली.वहीं बिजली विभाग के कर्मचारीयो ने बिजली पौल पर गिरे हिस्से को हटाया एवं क्षतीग्रस्त बिजली तार को दुरुस्त करने के बाद सुबह साढ़े सात बजे बिजली लायन को पुनः चालु किया गया,जिससे क़रीब साढ़े तीन घंटे बिजली गुल रही.लोगों ने इस आगलगी की घटना का मुख्य कारण दीपावली पर पटाखे छोड़ने एवं बच्चों की कारस्तानी बताया.चूँकि बहुत पुरानी नीम पेड़ नीचे से सुख जाने के कारण पेड़ खोखला हो गया है.वहीं बच्चों ने उसी खोखले प...

मनोहरपुर-रेलवे संपती चोरी के आरोप में तीन गिरफ़्तार,गया जेल.आरपीएफ पुलिस की कारवाई से धंधे में संलिप्त लोगों में मचा हड़कंप.

Image
मनोहरपुरः रेलवे संपती चोरी को लेकर आरपीएफ पुलिस रेल क्षेत्र में लगातार छापामारी कर रही है.इसके सार्थक परिणाम भी समाने आ रहे है.जिससे इस धंधे से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.शनिवार विती रात छापामारी के दौरान जरायकेला डोमलाई नाला पुलिया के समीप से तीन आरोपी को आरपीएफ पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किया गया है.गिरफ़्तार तीनों आरोपी लक्ष्मण कंडायबुरु,बुधुवा कंडायबुरु एवं शिवलाल कंडायबुरु तीनों ही युवक लाईलोर गिरजा टोली के रहने वाले है.वहीं रेल सुरक्षा बल मनोहरपुर थाना कांड संख्या 6/22 रेलवे संपती (विधि विरुद्ध क़ब्ज़ा) अधिनियम,1966 के तहत गिरफ़्तार तीनों आरोपी को रविवार को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा चालान किया गया है.मामले का उद्भेदन करते हुए आरपीएफ पुलिस ने बताया कि रेलवे संपती की चोरी को लेकर तीनों आरोपी वांछित है.वहीं रेलवे संपती चोरी के वारदात को रोकने को लेकर आरपीएफ पुलिस लगातार रेल क्षेत्र में छापामारी कर रही है.दस दिनों के भीतर में रेल संपति चोरी कांड में आरपीएफ पुलिस ने अब तक 6 लोगों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा है.इस कारवाई से रेलवे संपती चोरी में संलिप्त गिरोहों एवं कारोबा...

मनोहरपुर-बैठक करते “आस” के कार्यकर्त्ता.

Image
मनोहरपुरः रविवार को"आस"झारखण्ड़ की आवश्यक बैठक झारखण्ड आन्दोलनकारी बुधराम सुरीन की अध्यक्षता में बारला निवास नन्दपुर में की गई.बैठक में आगामी 31/10/2022 को आयोजित मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय का धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम उक्त तिथि को त्योहार को देखते हुए परिवर्तन कर 02 नबम्बर-2022 को धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है.वहीं इस बैठक में सरकारी जन वितरण प्रणाली दुकान में कम अनाज मिलने,सरण्ड़ा के सुदूर क्षेत्र में सुबह नव बजे शिक्षकों को समय पर विद्यालय नहीं पहुँचना एवं अपराह्न तीन बजे से पूर्व विध्यालय को बन्द करने को लेकर शिक्षकों के प्रति आक्रोष जाहीर किया गया.चूँकि शिक्षकों के मनमानी रवैयों से जिससे बच्चों का पठन पाठन बाधित होना है.इस बैठक में जन समस्याओं के समाधान को लेकर आयोजित धरना-प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी “आस”कार्यकर्ताओं को दी गई.बैठक को "आस" संयोजक श्री बारला,देवेन्द्र नाग,ओडेया देवगम,कामेश्वर माझी,विकास होनहगा,जीवन गोडसोरा,वेनेडिक्ट लुगुन ने भी सम्बोधित किया.धन्यवाद ज्ञापन शांन्तिएल कंडायबुरु न...

राँची-प्रदेश यादव महासंभा कोरकमेटी की बैठक में,यादव महासभा को मज़बूत करने का लिया निर्णय.

Image
राँचीः शुक्रवार को होटल पार्क प्राइम मोराबादी रांची में प्रदेश यादव महासभा झारखण्ड ,के कोरकमेटी की बैठक हुई.जिसकी अध्यक्षता महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष यादव जी ने किया,एवं कार्यक्रम के संचालन महासभा के प्रधान महासचिव इंद्रजीत यादव जी ने किया.इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के श्री चरणों में पुष्पांजलि करते हुए दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.वहीं कोरकमेटी की इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव ने चाईबासा से आमंत्रित समाज के युवा नेता राज यादव को समाजहीत में काम करने के लिये उत्साहवर्धन एवं सम्मानित किया.इस बैठक में लातेहार से सुशील कुमार यादव ,लोहरदगा से पवन यादव ,गढ़वा से सत्येंद्र यादव, देवघर से रितेश कुमार यादव, राजेश यादव, रांची से अभीउदय अनुराग ,रामगढ़ से विकास यादव संजय यादव गोपाल यादव ,ढोला यादव बरकाकाना , पप्पू यादव पलामू से ,राकेश यादव रांची से, शिवदयाल गोप गुमला से गोपाल यादव गुमला से, रामजी यादव सिमडेगा से कोर ग्रुप के लोग उपस्थित होकर अपना प्रतिवेदन रखा एवं आगामी कार्यक्रमों की सहमति दी सभी ने एक स्वर से प्रदेश भर में यादव महासभा को पूरे झारखंड म...

मनोहरपुर-सीएचसी में नियमित टीकाकरण एवं खसरा उन्मूलन के लिये कार्यशाला का आयोजन

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नियमित टीकाकरण एवं खसरा(मिजिल्स) उन्मूलन को लेकर शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया.इस कार्यशाला में एएनएम,बीटीटी एवं सहिया साथी समेत स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.जिसमें नियमित टीकाकरण पोलीयो एवं खसरा रोग के रोकथाम के बारे विस्तृत जानकारी दिया गया.साथ ही रोगग्रस्त मरिजो में अचानक लुंज पुज लकवा, खसरा, नवजात टेटनस जैसे गंभीर आदि विमारी पर टाटानगर यूनिट के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर सामुल्य घोष एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के, आशीष कुमार के द्वारा एएनएम, सीएचओ सहिया साथी एवं बीटीटी समेत स्वास्थ्य कर्मीयौ को जानकारी दिया गया.इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डा. अनिल चौधरी एवं डॉ.मूंडा,बीपीएम यशवंत कुमार आदि अन्य स्टाफ़ उपस्थित थे.फोटो प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षण लेते स्वास्थ्यकर्मीगण

सारंडा-गंगदा में आपका अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन.

Image
मनोहरपुर : प्रखंड के सुदूर सारंडा स्थित गंगदा पंचायत में प्रशासन द्वारा शुक्रवार को दोदारी हाईस्कूल मैदान में आपका अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसका विधिवत उद्घाटन बीडीओ हरि उरांव एवं मुखिया सुकराम सांडिल,पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर चंपीया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.इस दौरान स्थानीय महिला समूहो की सदस्यों व ग्रामीणों ने उपस्थित अधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया.इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित स्टाल का ग्रामीण लाभुको ने अवलोकन किया.साथ ही ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं के बारे जानकारी एवं लाभुकों के विच परिसंपति आदि का वितरण किया गया.वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ हरि उरांव व मुखिया सुकराम सांडील ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी जनकल्यानकारी योजनाओँ के बारे विस्तार पूर्व जानकारी दिया.वहीं उन्होंने.ग्रामीणों को अपने अधिकार को लेकर जागरूक रहने व सरकारी योजनाओं से जुड़ने की अपील किया.मौके पर स्थानीय ग्रामीणो ने बुनियादी समस्याओं जैसे,पेयजल,शिक्षा,सड़क,बिजली समेत कई समस्याओं से रुबरु...

मनोहरपुर-सामुदायिक पुलिसिंग द्वारा आयोजित,एक दिवसीय फुटवॉल प्रतियोगिता संपन.

Image
मनोहरपुरःसामुदायिक पुलिसिंग के तत्वाधान में शुक्रवार को एक दिवसीय फुटवॉल प्रतियोगिता ईश्वर पाठक हाई स्कूल मैदान में आयोजित किया गया. फुटवॉल खेल का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड के सभी मुखिया समेत पुलिस निरीक्षक फागू होरो एवं थाना प्रभारी अमित ने खेलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया.इस प्रतियोगिता में मनोहरपुर एवं चिड़िया व आस पास क्षेत्र के कुल 8 टीम ने हिस्सा लिया.वहीं फुटवॉल खेल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रेहे टीमों के बीच खेल काफ़ी अनुशासित एवं रोमांचकपूर्ण रहा.वेहतर प्रदर्शन के दम पर फुटवॉल खेल प्रतीयोगिता में पहुँचे ढीपा यंग क्लब बनाम कोलपोटका स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेल हुआ.अंत में विजयी टीम यंग क्लब ढिपा ने जीत का ख़िताब अपने नाम किया,मुख्य अतिथि पुलिस निरीक्षक श्री होरों एवं थाना प्रभारी अमित कुमार के द्वारा विजेता टीम यंग क्लब ढीपा टीम एवं उपविजेता टीम कोलपोटका स्पोर्टिंग क्लब टीम को ट्राफ़ी से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.वहीं मुख्य अतिथि पुलिस निरीक्षक श्री होरों ने खेलाड़ियो का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में हार जीत सामान्य प्रक्र...

संयोजिकाप्राचार्य पर मनमानी का आरोप लगा,रसोइया-संयोजिका ने डीसी को सौंपा ज्ञापन.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर प्रखंड के ढिपा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय ढिपा के प्राचार्य कुलदीप महतो पर अश्लील हरकत, अभद्रता, दुर्व्यवहार व दबंगई करने का आरोप लगाते हुए बीते बुधवार को स्कूल की पूर्व रसोइया सुभाषी देवी ,सुमति सरदार , उत्तरा देवी व संयोजिका बेलमती महतो ने जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल को एक मांग पत्र सह शिकायत पत्र सौंपा है। जहां डीसी ने मामले में संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। क्या है मामला:-डीसी को दिए गए लिखित शिकायत के अनुसार रसोइया व संयोजित ने कहा कि कुलदीप महतो जब से स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक रूप में नियुक्ति हुये है तब से विद्यालय में ही रहते हैं। साथ ही वहां के विद्यार्थियों के मध्याह्न भोजन के लिए लाए गए खाद्य सामग्रियों का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावे उनके द्वारा विद्यालय की संपत्ति का व्यक्तिगत रूप से इस्तेमाल किया जाता रहा है। वहिं बीते सितम्बर माह में कुलदीप महतो द्वारा संयोजिका बेलमती महतो को प्रताड़ित किया गया है। जिसकी शिकायत बीते 2 सितम्बर को की गई थी। सितम्बर माह में ही प्राचार्य द्वारा रसोइया सुभाषी देवी,उत्तर...

मनोहरपुर-तरतरा गाँव को रायकेरा पंचायत में शामिल करने का,जिला प्रशासन ने जारी किया अधिसूचना.ग्रामीणों के भगीरथी प्रयास आख़िरकार रंग लाया.

Image
मनोहरपुरः जिला दंडाधिकारी-सह उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम चाईबासा(पंचायत शाखा) के दिशा निदेश पर मनोहरपुर प्रखंड के ढिपा पंचायत में शामिल तरतरा गाँव का हस्तांतरण करते हुए अब रायकेरा पंचायत में शामिल किया जायेगा.इसके आलोक में जिला प्रशासन द्वारा इस संबद्ध में एक अधिसूचना जारी किया गया है.साथ ही संदर्भ में अधिसूचना की प्रतिलिपि काँपी संबधित अधिकारी समेत मनोहरपुर बीडीओ एवं सीओ को भी दी गई है.इसकी जानकारी तरतरा ग्राम संघर्ष जन मोर्चा संग के मुख्यकर्त्ता गोवर्धन ठाकुर ने दिया.विदित हो कि तरतरा गाँव के ग्रामीण काफ़ी अर्से से तरतरा गाँव को ढीपा पंचायत से हटाकर रायकेरा पंचायत में शामिल करने का भगीरथी प्रयास आख़िरकार रंग लाया.जिसको लेकर तरतरा गाँव के ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर है. वहीं जिला प्रशासन ने ग्रामीणों के इस समस्या का संज्ञान में लेते हुए निर्णय लिया है,कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम- तरतरा के ग्रामीणों का अभ्यावेदन एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मनोहरपुर के पत्रांक 690 दिनांक 19.08.2019 के द्वारा ग्रामीणों के अभ्यावेदन पर अनुशंसा के आलोक में झारखण्ड पं...

सारंडा-लाईलोर में आपका अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन.

Image
मनोहरपुर : प्रखंड के सुदूर सारंडा स्थित लाईलोर पंचायत में प्रशासन द्वारा गुरुवार को आपका अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसका विधिवत उद्घाटन बीडीओ हरि उरांव एवं मुखिया बिरसा कंडुलना,पंचायत समिति सदस्य तारा सोय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.इस दौरान स्थानीय महिला समूहो की सदस्यों व ग्रामीणों ने उपस्थित अधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया.इस अवसर पर आयोजित संबधित विभागों द्वारा स्टाल लगाकर ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं के बारे जानकारी दिया गया.साथ ही ग्रामीण लाभुकों के विच परिसंपति आदि का वितरण किया गया.वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ हरि उरांव व मुखिया बिरसा कंडुलना ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी जनकल्यानकारी योजनाओँ के बारे विस्तार पूर्व जानकारी दिया.उन्होंने.ग्रामीणों को अपने अधिकार को लेकर जागरूक रहने व सरकारी योजनाओं से जुड़ने की अपील किया.मौके पर स्थानीय ग्रामीणो ने बुनियादी समस्याओं जैसे,पेयजल,शिक्षा,सड़क,बिजली समेत कई समस्याओं से रुबरु कराया.उपस्थित जन प्रतिनिधियों व अधिकारियो ने समस्याओ को दूर...

मनोहरपुर-नवदुर्गा मंदिर कमेटी के विरोध में,ब्राह्मण एकता मंच आया सामने.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर अवस्थित संत नरसिंह आश्रम नवदुर्गा मंदिर परिसर में महेश गुप्ता की अध्यक्षता में ब्राह्मण समाज के सदस्यों, ग्रामीणों की बैठक संपन्न हुई. इस अवसर पर नवदुर्गा मंदिर के पुजारी मंजय पांडे के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर चर्चा की गई. पीड़ित मंजय पांडे और उनके रिश्तेदार अदित्यमल पाठक ने अपने साथ भी हुए दुर्व्यवहार की जानकारी दी. वहीं नवदुर्गा मंदिर के पुरोहित श्री पांडे ने बताया कि उनको कमिटी के कुछ सदस्य हमेशा प्रताड़ित करते हैं. मंदिर में चढ़ावा, दक्षिणा, मंदिर खोलने का समय सारिणी आदि को लेकर पहले से बात तय हो चुकी थी, बावजूद उनको चढ़ावा में महंगे वस्तु को छिपाकर ले जाने कहकर अपमानित किया गया. पिछले दिनों पुजारी के अस्वस्थ होने पर उनका मानदेय काट दिया गया. इससे आहत पुजारी मंजय पांडे ने पुजारी पद से अपना त्यागपत्र देने की घोषणा करते हुए बैठक आहूत की थी, लेकिन बैठक में कमिटी के पदाधिकारी नहीं पहुंचे. बैठक में निर्णय लिया गया कि नवदुर्गा मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों से 15 सदस्य का एक प्रतिनिधि मंडल सदस्य मुलाक़ात कर मंजय पांडे को न्याय दिलाने में पहल की जाएगी.पुजारी के...

मनोहरपुर-तरतरा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत,किशोर किशोरी स्वास्थ्य दिवस आयोजित.

Image
मनोहरपुरः सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के तकनीकी सहयोग से उत्क्रमित मध्य विद्यालय तरतरा में किशोर किशोरी स्वास्थ्य दिवस मनाया गया.जिसमें स्कूली बच्चों को बाल विवाह कम उम्र में ही मां बनने के कारण मां और बच्चे की जान को खतरा,एनीमिया खुन एवं पौष्टिक आहार की कमी से गर्भवती महिला की मौत होती है.यौन हिंसा, माहवारी चक्र, पोषण मानसिक भावनात्मक स्वस्थ जेंडर समानता गैर संचारी एवं स्वास्थ्य से संबधीत एएनएम पुनम तोपनो के द्वारा जानकारी दिया गया.साथ ही बच्चों का हिमोग्लोबिन,ऊंचाई,वजन का भी जांच किया गया.वहीं कैटालाइज़िंग चेंज के गोर्वधन ठाकुर के द्वारा स्कूली बच्चों को बाल विवाह हेल्पलायन नंबर(1098)एवं पलायन,पोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया.इस दौरान स्कूली बच्चों को कैटलाइज़िंग चेंज की ओर से डायरी,पेन और केप आदी का वितरण किया गया.वहीं विद्यालय के शिक्षक रासबिहारी महतो ने स्कूल के सभी बच्चों को सामाजिक कुरीति एवं स्वास्थ्य के प्रती नीति नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया.इस अवसर पर मुख्यरूप से सीएचओ स्नेहलता तिर्की, पुनम तोपनो,गोवर्धन ठाकुर,सीमा केरकेट्टा,सबिता महतो, ...

मनोहरपुर-फ़ूड प्वाईजन से बच्ची गंभीर,राउरकेला रेफ़र.

Image
मनोहरपुरः ढिपा पंचायत के घाघरा की 8 वर्षीय बच्ची माही बंदा को गंभीर अवस्था में बुधवार सुबह को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने बच्ची का उपचार शुरू कर दिया.किंतु उपचार के दौरान उस पीड़ित बच्ची का स्वास्थ्य में सुधार होने के वजाय हालात और काफ़ी दयनीय हो गई.उपचार कर रहे चिकित्सकों ने बच्ची की वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया.चूँकि समय पर 108 एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने से बच्ची के परिजन भाड़े के वाहन से राउरकेला ले ज़ाया गया.इस घटना के बारे पीड़ित बच्ची की माँ मंजु बंदा ने बताया की विती रात बच्ची अपनी नानी के साथ घर में सोई हुई थी.आज सुबह क़रीब 4 बजे वह सोकर उठी तो बच्ची ने अपनी माँ को अपनी तकलीफ़ के बारे बताया.बच्ची को घर पर काफ़ी उल्टी भी हुई.जिससे बच्ची की हालात और बिगड़ गई.उसे फ़ौरन मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने बच्ची का प्राथमिक उपचार के बाद राउरकेला रेफ़र कर दिया है.वहीं पीड़ित बच्ची को इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि बच्ची को क्या हुआ परिवार के लोग भी बता पाने ...

मनोहरपुर- सिरका में पति पत्नी में आपसी विवाद को लेकर,पत्नी ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर थाना के सिरका गाँव में 24 वर्षीय महिला नीलमणि मिंज ने फांसी लगाकर सोमवार देर रात को आत्महत्या कर ली.पुलिस ने मंगलवार को अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है.मृतक महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक पत्नी नीलमणि और उसके पति अजय मिंज के बीच आपसी किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.उसके बाद आधी रात के बाद नीलमणि मिंज ने घर के बरामदे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.जब सुबह हुई तो सबसे पहले पत्नी के इस दर्दनाक घटना को देख पति अजय मिंज सन्न रह गया.उसने उसे फ़ौरन फंदे से उतारा.तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.इसकी सूचना मनोहरपुर पुलिस को दी गई.वहीं मनोहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.

मनोहरपुर-विभिन्न मांगो के समर्थन में,31 अक्टूबर को ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय का करेंगे धरना प्रदर्शन.

Image
मनोहरपुरः प्रखंड के सुदूरवर्ती सरण्डा के कुलायबुरू में मंगलवार को ओडेया देवगम की अधक्षता में बैठक हुई.जिसमें ग्रामीनो के द्वारा पूर्व प्रस्तावित मुद्दों को लेकर आगामी 31अक्टूबर-2022 को प्रखण्ड मुख्यालय,मनोहरपुर में आयोजित धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर चर्चा हुई.बैठक को “आस"संयोजक श्री बारला ने कहा कि 116 वर्षों से 10 वनग्राम को राजस्व गाँव का दर्जा नहीं दिया जा रहा है,10 वर्षों से सरण्डा के छ: पंचायत के लोगों को सरकारी आवास योजनाओं से वंचित किया गया है,वनाधिकार के नाम पर त्रुटिपूर्ण पट्टा वितरण कर विभाग अपना पीठ थपथपा रहा है.वहीं आजादी के 72 साल बाद भी कुलायबुरू थोलकोबाद भाया बालिबा सड़क का निर्माण नहीं किया जा सका है.यह सरण्डावासियों के लिए अत्यन्त ही दुरभाग्यपूर्ण है.”आस"अब इस मुद्दे को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है.इसके लिए चरणबद्ध तरीके से आगामी 31अक्टूबर से आन्दोलन करने का निर्णय लिया है.दिघा पंचायत के मुखिया इग्नेस बारला ने कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य के साथ-साथ व्यवस्था को पटरी पर लाना हमारी प्रथमिकता रहेगी.बैठक को वार्ड सदस्या मानसिंह पूर्ति,स...

कोलपोटका-सरकार आपकी द्वार में ग्रामीण लाभुको के बिच परिसंपती का वितरण एवं योजनाओं की दी जानकारी.

Image
मनोहरपुर : प्रखंड के कोलपोटका पंचायत स्थित गाँव क्वारमुंडा में मंगलवार को आपका अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसका विधिवत उद्घाटन बीडीओ हरि उरांव,सीओ रविशराज सिंह एवं ज़िप सदस्य जयप्रकाश महतो,मुखिया अजित तिर्की ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.कार्यक्रम की शुरुआत में स्थानीय महिला समूहो की सदस्यों व ग्रामीणों ने अधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िप सदस्य जयप्रकाश महतो एवं बीडीओ हरि उरांव ने ग्रामीण लाभुको को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओँ के बारे विस्तार पूर्व जानकारी दिया.उन्होंने.ग्रामीणों को अपने अधिकार को लेकर जागरूक रहने व सरकारी योजनाओं से जुड़ने की अपील किया.मौके पर स्थानीय ग्रामीणो ने पेयजल,शिक्षा,सड़क,बिजली समेत कई समस्याओं से रुबरु कराया.जहां मौजूद जन प्रतिनिधियों व अधिकारियो ने समस्याओ को दूर करने का आश्वासन दिया.ये लाभ दिए गए:-कार्यक्रम में ग्रामीण लाभुको की विच परिसंपती का वितरण,जेएसएलपीएस द्वारा कोलपोटका पंचायत की दो महिलाओं को फूलों झानो योजना के तहत 10-10 हजार रुपये क...

मनोहरपुर-चिरिया मार्ग टीमरा में सड़क दुर्घटना में,गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल में मौत.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर चिरिया मुख्य मार्ग स्थित टीमरा के समीप विति सोमवार देर रात सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल छोटानागरा थाना अंतर्गत धोबिल गाँव के रहने वाले 18 वर्षीय युवक कूदा चंपिया की मनोहरपुर अस्पताल में मौत हो गई.वहीं मंगलवार को चिरिया ओपी पुलिस अग्रेतर कारवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.विदित हो कि कल रात चिरिया ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत टीमरा गाँव के समीप सड़क दुर्घटना में धोबिल गाँव के अल्फ़्रेड चंपिया 20 एवं कूदा चंपिया 18 अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था.वहीं चिरिया पुलिस द्वारा दोनो घायल युवकों को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था.दोनो युवक का उपचार कर रहे स्थानीय चिकित्सो ने प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए दोनो युवकों को राउरकेला रेफ़र कर दिया था.किंतु देर रात सूचना मिलने पर घायल अल्फ़्रेड चंपिया के परिजन ही अस्पताल पहुँच पाए थे.अन्य दूसरा गंभीर रुप से घायल युवक का नाम पत्ता नहीं मालूम होने पर उनके परिजनो को सूचना नहीं दी जा सकी थी.सिर्फ़ ...

ओड़िसा-करंजिया में नुआखाई सह मिलन समारोह में,बतौर सम्मानित अतिथि के रूप में गुरुचरण नायक शामिल हुए.

Image
.मनोहरपुरः सोमवार को ओड़िसा के करंजिया में गोंडवाना गोंड महासभा द्वारा नुआखाई सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें बतौर सम्मानित अतिथि के रूप में झारखंड मनोहरपुर विधान सभा के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गुरुचरण नायक उपस्थित थे.इस मौक़े पर श्री नायक ने गौंडवाना गौंड समाज के हितों के बारे में चर्चा किया एवं समाज की एकता व संगठन पर बल दिया.साथी ही उन्होंने अपने हाथों गौंडवाना गौंड समाज सेवी के छात्र छात्राओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया.इस कार्यक्रम के दौरान समाज के कलाकारों के द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति ओडिशा प्रदेश के श्री महेंद्र नायक ने किया एवं सभा का संचालन पियरी मोहन महापात्रो ने किया.इस मौके पर ओड़िसा गौंडवाना गौंड समाज के पदाधिकारी समेत समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे.

मनोहरपुर-चिरिया मार्ग टीमरा मोड़ समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर,राउरकेला होगा रेफ़र.

Image
मनोहरपुरः सोमवार देर रात मनोहरपुर चिरिया मुख्यमार्ग स्थित टीमरा टोपी चौक समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.चिरिया ओपी पुलिस के मदद से मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए रोउरकेला रेफ़र करने की सलाह दिया है.इस सड़क दुर्घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ घायल युवक अल्फ़्रेड चंपिया 24 एवं अन्य घायल युवक का नाम का पत्ता नहीं चल पाया है.दोनो ही छोटानागरा थाना अंतर्गत धोबिल गाँव का रहने वाला है.दोनो युवक घायल अवस्था में सड़क किनारे गिरे हुए थे.घटना के बारे क़यास लगाया जा रहा है दोनो युवक बायक से मनोहरपुर से अपने गाँव धोबिल की ओर जा रहे थे.टीमरा टोपी चौक के समीप मोटर बायक सवार युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर भाग गया.मौक़े पर वहाँ से गुजर रहे मनोहरपुर ऊँधन निवासी सचिन महतो ने चिरिया ओपी थाना एवं 108 एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी.फौरन दोनो घायल युवकों को चिरिया पुलिस ने 108 एम्बुलेंस के मदद से मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया है.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने दोनो घा...

चिड़िया-में सीएसडब्लूआर के सहयोग से,40 लाभुको को कोविड भेक्सिनेशन का टीका दिया गया.

Image
मनोहरपुरः चिड़िया पंचायत के चिड़िया गांव में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों को Unicef का सहयोगी संस्था C.S.W.R. के मदद से 40 लोगों का कोविड वेक्सीनेशन का टीका लगाया गया साथ ही कोविड संक्रमन के रोकथाम के बारे जानकारी दिया.कार्यक्रम में मुख्यरूप से ब्लॉक फेसिलिटीटर जयराम माझी,महेंद्र सोरेन एवं ANM, सेविका, सहिया दीदीयों समेत ग्रामीण लाभुक उपस्थित थे.

मनोहरपुर-रेलवे संपती चोरी के आरोप में एक गिरफ़्तार,गया जेल.संलिप्त अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप.

Image
मनोहरपुरः रेलवे संपती चोरी के आरोप में मनोहरपुर आरपीएफ पुलिस द्वारा छापामारी की गई.वहीं विती रविवार देर रात छापामारी के दौरान महादेवसाल से एक आरोपी को आरपीएफ पुलिस ने गिरफ़्तार किया है.गिरफ़्तार आरोपी मुकेश गुप्ता मनोहरपुर बाज़ार का रहने वाला है.रेलवे संपती चोरी के आरोप में मुकेश गुप्ता को आरपीएफ पुलिस द्वारा गिरफ़्तरी को लेकर संभावित ठिकानो पर छापामारी कर रही थी.किंतु मुकेश गुप्ता को गिरफ़्तार नहीं किया जा सका था.वहीं पुलिस उसे कल रात महादेवसाल से गिरफ़्तार किया है.साथ ही इस कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों से भी पुलिस द्वारा पूछ-ताछ एवं कारवाई कि जा रही है.वहीं रेल थाना कांड संख्या 4/22 रेलवे संपती (विधि विरुद्ध क़ब्ज़ा) अधिनियम,1966 के तहत गिरफ़्तार मुकेश गुप्ता को सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा चालान किया गया है.मामले का उद्भेदन करते हुए आरपीएफ पुलिस ने बताया कि रेलवे संपती की चोरी को लेकर आरोपी वांछित है.रेलवे संपती चोरी के वारदात को रोकने को लेकर आरपीएफ पुलिस काफ़ी गंभीर व सतर्क है.आरपीएफ पुलिस के इस कारवाई से रेलवे संपती चोरी में संलिप्त कारोबारियों में हड़कंप...

चिरिया-सरकार आपकी द्वार में ग्रामीण लाभुको के बिच परिसंपती का वितरण एवं योजनाओं की दी जानकारी.

Image
मनोहरपुर : प्रखंड के सारंडा स्थित चिरिया पंचायत स्थित गांधी मैदान चिरिया में सोमवार को आपका अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसका विधिवत उद्घाटन बीडीओ हरि उरांव एवं मुखिया अल्बिना कंडुलना,पंचायत समिति सदस्य सुनील दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.कार्यक्रम की शुरुआत में स्थानीय महिला समूहो की सदस्यों व ग्रामीणों ने अधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ हरि उरांव ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओँ के बारे विस्तार पूर्व जानकारी दिया.उन्होंने.ग्रामीणों को अपने अधिकार को लेकर जागरूक रहने व सरकारी योजनाओं से जुड़ने की अपील किया.मौके पर स्थानीय ग्रामीणो ने पेयजल,शिक्षा,सड़क,बिजली समेत कई समस्याओं से रुबरु कराया.जहां मौजूद जन प्रतिनिधियों व अधिकारियो ने समस्याओ को दूर करने का आश्वासन दिया.ये लाभ दिए गए:-कार्यक्रम में ग्रामीण लाभुको की विच परिसंपती का वितरण,जेएसएलपीएस द्वारा चिरिया की दो महिलाओं को फूलों झानो योजना के तहत 10-10 हजार रुपये का चेक दिया गया.महिला बाल विकास विभाग द्...

मनोहरपुर-घाघरा पुलिया में दो बायक के टक्कर में एक गंभीर दो आंशिक रूप से ज़ख़्मी.गंभीर रूप से घायल युवक को किया रेफ़र.

Image
मनोहरपुरः सोमवार को मनोहरपुर पोसैता मार्ग स्थित घाघरा पुलिया में दो बायक में ज़ोरदार टक्कर हो गया.जिसमें एक युवक गंभीर एवं दो युवक आंशिक रूप से ज़ख़्मी हो गया.मौक़े पर पहुँचकर मनोहरपुर थाना प्रभारी स्वयं अमित कुमार ने सभी घायल युवक़ो को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार की बाद गंभीर रूप से घायल युवक को वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया है.वहीं आंशिक रूप से ज़ख़्मी दोनो युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.वहीं मनोहरपुर पुलिस सड़क दुर्घटना को लेकर अग्रेतर कारवाई करने में जुटी.सड़क दुर्घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ मनोहरपुर थाना बंदुनासा बिरंगाकोचा निवासी सुनिया जोजो 20 एवं राजेश चंपिया 19 अपने पेसनप्रो बायक से घाघरा क़ुदरसाई से अपने गाँव बंदुनासा लौट रहा था.तभी घाघरा निवासी गोवर्धन महतो 34 वो भी अपने पेसनप्रो बायक से मनोहरपुर से अपने गाँव घाघरा लौट रहा था.तभी घाघरा पुलिया में दोनो बायक में सीधी ज़ोरदार टक्कर हो गया.जिससे बायक के पीछे बैठे युवक राजेश चंपिया गंभीर रूप से घायल हो गया.मनोहरपुर पुलिस की मद...

पोसैता स्टेशन में यात्रियों की सुविधाओं को लेकर,मुखिया ने चलाया जनजागरूकता अभियान.

Image
मनोहरपुरः रविवार को मनोहरपुर प्रखंड के रायडीह पंचायत की मुखिया अतेन चेरोवा के नेतृत्व में पोसैता रेलवे स्टेशन पर टिकट कटाओ जनजागरूकता अभियान चलाया गया.विदित हो कि यह जनजागरूकता अभियान रेलवे के प्रती आम नागरिकों की जवाबदेही एवं रेल यात्रियों से जुड़े सुविधाओं में इज़ाफ़ा को लेकर किया गया.इस दौरान मुखिया श्रीमती चेरवा ने पोसैता स्टेशन से यात्रा करनेवाले यात्रियों से टिकट कटाकर यात्रा करने का अनुरोध किया.उनकी इस अनुरोध का यात्रियों ने भी स्वागत किया है.विदित हो कि पोसैता स्टेशन से जहां गिनती के चंद लोग ही टिकट कटाकर ट्रेनों में सफ़र करते हैं.किंतु मुखिया के इस अनुरोध एवं सामाजिक जिम्मेदारी की वजह से रविवार सुबह सारंडा मेमू ट्रेन की कुल 107 टिकटों की बिक्री में इज़ाफ़ा हुई है.वहीं मुखिया अतेन चेरोवा ने कहा कि लोगों को यात्रा करने से पहले टिकट कटाकर ही यात्रा करनी चाहिए.ताकी रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशन पर यात्रीयों को अधिक से अधिक सुविधायें प्रदान कर सके.इस मौक़े पर मनोहरपुर स्टेशन के स्टेशन मैनेजर शैलेंद्र कुमार व पोसैता स्टेशन के रेलकर्मी समेत रेलयात्रीगण उपस्थित थे.

सारंडा में रोज़गार एवं बुनियादी मांगो को लेकर,ग्रामीनो ने गुवा सेल प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा.

Image
मांग नहीं माने जाने पर 07 नवंबर से अनिश्चितक़ालीन आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा. मनोहरपुरः सुदूरवर्ती सारंडा के घाटकुडी में रविवार को ग्राम मुंडा सुरेश चंपिया एवं गंगदा पंचायत के मुखिया सुखराम साण्डिल के अध्यक्षता में बैठक हुयी.इस बैठक में गुवा सेल प्रबंधन के क्रियाकलापो एवं तानाशाही रवैये के विरुद्ध में विशेष रूप से चर्चा हुई.विदित हो कि गुवा सेल प्रबंधन के द्वारा प्रभावित गांव के लोगों की बीच सामाजिक दायित्व का निर्वहन नहीं होना मुख्य मुद्दा है. जिसमें बेरोजगारी, सी० एस० आर के तहत मिलने वाली बुनियादी सुविधा विशेषकर स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल की सुविधा आदी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया गया.बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि गुवा सेल प्रबंधन को बैठक में लिए प्रस्तावित मांगो की जानकारी देन एवं इस पर त्वरीत कारवाई करने का अनुरोध किया जाएगा.यदी गुवा सेल प्रबंधन प्रस्तावित मांगो की अनदेखी करती है,तो आगामी 07-11-2012 से अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी किया जाएगा.उल्लेखनीय है कि वर्ष 1901 से ही यहाँ माइन्स स्थित है.बाबजुद आज तक स्थानीय लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिला.इस बैठक में स...

मनोहरपुर- चावल दिवस पर लाभुको की बीच सरकारी अनाज का वितरण.

Image
मनोहरपुरः चावल दिवस पर प्रखंड के सारंडा समेत 15 पंचायतो में शनिवार को चावल दिवस मनाया गया.इस अवसर पर राशन कार्डधारी लाभुको के बीच राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सरकारी अनाज का वितरण किया गया.सुदूरवर्ती सारंडा समेत प्रखंड के विभिन्न पंचायतो के भारी संख्या में लाभुकों ने पीडीएस दुकानों पर जाकर सरकारी खाद्यान प्राप्त किया.वहीं बीडीओ हरि उराँव एवं सीओ सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रविशराज सिंह ने मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानो का दौरा कर चावल दिवस का उद्घाटन किया.कोताही बरतने वाले पीडीएस दुकानदारों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्रवाईः-सीओं-रविशराज सिंहउन्होंने कहा कि चावल दिवस में सभी योग्य लाभुकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है. खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व कोताही न हो. कोताही बरतने वाले पीडीएस दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. आपसी समन्वय के साथ खाद्यान्न वितरण में आ रही समस्याओं का निराकरण करें. विदित हो कि महीने में दो दिन 15 व 25 तारीख को चावल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया ...

मनोहरपुर-छोटानागरा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित.अधिक से अधिक लाभुक सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें.बीडीओ-हरि उराँव.

Image
मनोहरपुरः 12 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में चलने वाली आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत छोटानागरा पंचायत में शनिवार को कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ हरि उराँव ने किया.इस मौक़े पर प्रखंड प्रमुख गुरूवारी देवगम,छोटानागरा पंचायत के मुखिया मुनि देवगम समेत पंचायत के तमाम जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.इस अवसर पर विभागीय स्टाल लगाकर लाभुको को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी एवं परिसंपती आदि का वितरण किया गया.साथ ही ऑन दा स्पॉट लाभुको के आवेदन पर शिकायत का निपटारा किया गया.वहीं बीडीओ हरि उराँव ने लाभुको से सरकारी ज़नकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा.इस मौक़े पर पंचायती राज पदाधिकारी राजेंद्र बाढ़ा,सीडीपीओ गीता सोय एवं संबधित विभागीय पदाधिकारी समेत काफ़ी संख्या में छोटानागरा पंचायत के ग्रामीण लाभुक उपस्थित थे.

मनोहरपुर-चिरिया मायंस सेल का,चेयरमेन सोमा मंडल ने किया निरीक्षण.एवं मज़दूर नेताओं ने श्रमिकों के हीत में सौंपा ज्ञापन.

Image
मनोहरपुरःअपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में सेल के चेयरमेन सोमा मंडल शनिवार को मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया(सेल) के धोबिल मायंस का दौरा किया.उन्होंने धोबिल मायंस का निरीक्षण.एवं आयरन ओर प्रोडक्शन के बारे चिरिया सेल के अधिकारियों से जानकारी लिया.साथ ही उन्होंने चिरिया सेल कर्मी एवं ठेका श्रमिकों का हाल जाना.वहीं चिरिया मायंस सेल के श्रमिक नेताओं ने चेयरमेन श्रीमती मंडल को चिरिया सेल कर्मीयों एवं ठेका श्रमिकों के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा.वहीं दोपहर में चिरिया स्थित गेस्टहाउस में लंच करने के बाद वे मनोहरपुर भाया राँची के लिए रवाना हुई.वहीं चिरिया धोबिल मायंस के दौरे करने के पूर्व चिरिया पहुँचने पर चेयरमेन सोमा मंडल का स्थानीय सेल के अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया.मौक़े पर ये थे उपस्थितः-कार्यपालक निदेशक खान जयदीप दास गुप्ता,कार्यपालक निदेशक प्रोजेक्ट पी.के साहू,कार्यपालक निदेशक सीईटी जगदीश अरोड़ा,चिरिया सीजीएम कमल भास्कर,मायंस प्रबंधक राजीव रंजन,सीएसआर डीजीएम बी.के पाठक,पर्सनल आँफ़ीसर बिपिन खेश,सेल अस्पताल के प्रभारी डॉ.राजकुमार समेत च...

मनोहरपुर-डूमिरता में एक दिवसीय फुटवॉल प्रतियोगिता संपन.

Image
मनोहरपुरःआदिवासी मिनी क्लब के तत्वाधान में एक दिवसीय फुटवॉल प्रतियोगिता डूमिरता फुटवॉल मैदान में आयोजित किया गया. फुटवॉल खेल का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ज़िला परिषद सदस्य(भाग-1) प्रत्याक्षी संतोष महतो एवं विशिष्ठ अतिथि शिक्षक तुराम लामाय ने खेलाड़ियो से परिचय प्राप्त एवं फुटवॉल में किक मारकर किया.इस प्रतियोगिता में झारखंड एवं ओड़िसा के कुल 16 टीम ने हिस्सा लिया.वहीं फुटवॉल खेल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रेहे टीमों के बीच खेल काफ़ी अनुशासित एवं रोमांचकपूर्ण रहा.वेहतर प्रदर्शन के दम पर फ़ाइनल खेल में पहुँचे डीकेटी यंग क्लब बनाम नरेंद्र ब्रदर्श स्पोर्टिंग क्लब तरतरा के बीच खेल हुआ.अंत में विजयी टीम नरेंद्र ब्रदर्श स्पोर्टिंग क्लब तरतरा ने जीत का ख़िताब अपने नाम किया.मुख्य अतिथि ज़िप सदस्य प्रत्यक्षि श्री महतो के द्वारा विजेता टीम नरेंद्र ब्रदर्श स्पोर्टिंग क्लब तरतरा टीम एवं उपविजेता टीम डीकेटी यंग क्लब टीम को ट्राफ़ी व नगद राशी से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.वहीं मुख्य अतिथि ज़िप सदस्य प्रत्याक्षी एवं समाजसेवी श्री महतो ने खेलाड़ियो का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में हार...

मनोहरपुर-बूथ कमेटी का पुनर्गठन को लेकर,भाजपा मंडल कमेटी की बैठक.

Image
मनोहरपुरः शुक्रवार को मनोहरपुर स्थित वन विश्रामगार में भारतीय जनता पार्टी बूथ कमिटी की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष बहनु तिर्की की अध्यक्षता में आयोजित की गई.बैठक में मुख्य रूप से बूथ कमेटी का पुनर्गठन,पार्टी संगठन एवं विभिन्न विंदुओ पर विशेष चर्चा हुई.वहीं बैठक में उपस्थित पूर्व विधायक सह बूथ कमेटी प्रभारी गुरुचरण नायक ने कहा कि बूथ कमिटी का पुनर्गठन शीघ्र किया जाएगा.इसके लिए प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों को पंचायत स्तर पर बूथ कमेटी को मज़बूत एवं सशक्त बनाने पर ज़ोर दिया.कहा कि यदि बूथ कमेटी मज़बूत होगी तो ही पार्टी मज़बूत होगी.इसके लिए पार्टीजनो को पार्टी के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने एवं सक्रिय रूप से आम लोगों के विच काम करने की अपील की.इस मौक़े पर वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रकुमार डागा,आलोक रंजन सिंह अमरेश प्रधान,किशोर डागा,इंद्रजीत समद,प्रदीप मिश्रा,अवधेश भगत,कैलाश गुप्ता,शिवनाथ महतो,अमरेश विश्वकर्मा,संजय सिंह समेत दर्जनो पार्टी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.