Posts

Showing posts from October, 2024

मनोहरपुर-जराईकेला पुलिस दीपावली पर, ओल्ड एज होम में रहने वाले वृद्धों के संग मनाई दीपावली.

Image
मनोहरपुर : जराईकेला पुलिस ने दीपावली पर,ओल्ड एज होम में रहने वाले वृद्ध लोगों के संग गुरुवार को धूमधाम से दीपावली मनाई. इस मौके पर जराईकेला थाना प्रभारी सूर्यकांत कुमार एवं पुलिस टीम ने उनके बीच घंटों समय विताया. और उनके यादों के साथ उनके अनुभवों को साझा किया. वहीं इस मौके पर ओल्ड एज होम में रहने वाले बृद्ध लोगों के लिए जराईकेला पुलिस द्वारा सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया. साथ ही वृद्ध लोगों के साथ जराईकेला पुलिस ने भी स्वादिष्ट व्यंजनों एवं मिठाईयों का आनंद उठाया. उल्लेखनीय है की पश्चिम सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती अतिनक्सल प्रभावित सारंडा क्षेत्र अंतर्गत जराईकेला थाना पुलिस के द्वारा इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही है.साथ ही जराईकेला पुलिस के इस पहल से स्थानीय लोगों को काफी प्रेरित किया एवं अपने बुजुर्ग नागरिकों के प्रति सेवा भाव की भावना को भी जागृत किया है.

मनोहरपुर-डीएवी पब्लिक स्कूल सेल चिड़िया माइंस में दीपोत्सव

Image
मनोहरपुर: डीएवी पब्लिक स्कूल सेल चिड़िया माइंस में दीपोत्सव तथा छठ पर्व को लेकर एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन स्कूली बच्चों के द्वारा की गई.स्कूल के प्राचार्य शिव नारायण सिंह की अध्यक्षता में दीप प्रजवलनन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चे शामिल दिखे. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर सबों का मन मोह लिया. स्कूली बच्चों ने कविता पाठ एवं विचारों के माध्यम से छठ पर्व का महत्व पर परिचर्चा की. स्कूल के प्प्राचार्य शिव नारायण सिंह ने बच्चों को दीपावली का महत्व बताया एवं जीवन में अत्सो मॉ सद्गमय के संदेश के अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ाने के लिए कई प्रेरणादायक तथ्य बताएं. इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अन्य सहायक अध्यापकों समेत छात्र छात्रायें उपस्थित थे.

मनोहरपुर विधानसभा चुनाव को लेकर आजसू सुप्रीमो ने भरी हुंकार, 25 साल बनाम 5 साल व राजा और रंक के बीच की है लड़ाई .

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र के इस बार का चुनाव 25 साल बनाम 05 साल एवं राजा और रंक के बीच की लड़ाई है. क्षेत्र के लोगों को यह तय करना है कि इस क्षेत्र से एक राज परिवार को ही राज करने देना है या क्षेत्र के एक साधारण परिवार से ताल्लुक़ रखने वाले माटी से जुड़े लाल को नेतृत्व करने देना है. उक्त बातें बुधवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो मनोहरपुर अवस्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित एनडीए गठबंधन की विधानसभा स्तरीय बूथ कमिटियों की एक संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि पिछले 2019 के विधानसभा चुनाव में हमारी वैचारिक मतभेद का लाभ एक दल को मिला. किंतु इन लोगों ने कभी भी झारखंड की अस्मिता का सम्मान की रक्षा नहीं की और नाही लोगों को हित में काम किया है. कहा कि जोबा मांझी और मैं एक साथ बिहार की राजनीति में पदार्पण हुआ था. उस समय सत्ता पक्ष के समर्थन में जोबा मांझी अलग झारखंड राज्य की मांग को दरकिनार कर सत्ता की गोद में जा बैठी. ऑर हमने अलग झारखंड राज्य की माँग पर सत्ता के वजाय विपक्ष में बैठने का निर्णय लिया. एनडीए ने ही राज्य को अलग दर्जा दि...

मनोहरपुर-विधान सभा क्षेत्र से झारखंड पार्टी के प्रत्याक्षी महेंद्र जामुदा,ने अपने पक्ष में चलाया जनसंपर्क अभियान.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र से झारखंड पार्टी के प्रत्याक्षी महेंद्र जामुदा मंगलवार को मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोईलकेरा व सोनुवा प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने गोईलकेरा व सोनुवा प्रखंड के विभिन्न गाँवों में डोर टु डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने इसके पूर्व आंदोलनकारी शहीद दिऊ कोड़ा की शहीद स्थली पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. उन्होंने इसके उपरांत गोईलकेरा प्रखंड के बिला गांव से झारखंड पार्टी के प्रत्याशी श्री जामुदा ने अपना प्रचार प्रसार शुरू किया, जिसमें कुला गावँ, सोनुवा के बैधमारा, सोनुवा,मुहलडीहा.बलजोड़ी, आदि गाँवो का दौरा किया, और अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया,सभी ने कहा इस बार बदलाव जरूरी हैं और बदलाव होगा हम सभी का समर्थन इस बार झारखण्ड पार्टी के साथ हैं,

मनोहरपुर-डी०ए०वी० चिरिया केखिलाडियो ने 7 मेडल अपने नाम किए,छात्रा तृप्ति सेनापति,राखी श्री नाग एवं प्रियंका शर्मा ने स्वर्ण पदक बटोरे

Image
मनोहरपुर: ऑल इंडिया गोजू रथ कूराटे फेडरेशन की ओर से राँची मे दो दिवसीय ईस्टे जोन कराटे चैम्पियनशिप बीते 27 और 28अक्टूबर को कराया गया. इसमें डी०ए०वी० चिरिया केखिलाडियो ने 7 मेडल अपने नाम किए. स्कूल के खेल प्रशिक्षकऔर कराटे कोच सुमित सेनापति ने बताया कि इस प्रतियोगिता में झारखण्ड के अलावा, बिहार, ओडिशा, 40 बंगाल औरछत्तीसगढ़ से लगभग 240 खिलाडियों ने हिस्सा लिया .पदक विजेताओं के नाम में छात्रातृप्ति सेनापति को सब जूनियर की प्रतियोगिता के काता और कुमिते में 02 स्वर्ण पदक मिले .ठीक इसी तरह से छात्रा अन्वेषा मिश्रा ने सब जूनियर बालिका वर्ग के काता और कुमिते में 01 रजत और 01 कॉस्य पदक प्राप्त किए. 12 से 14 वर्ष बालिका वर्ग में काता और कुमिते में राखी श्री नाग को एक स्वर्ण पदक एक काँस्य पदक मिले. आठ से 10 वर्ष बालिका वर्ग के काता में 01 स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक छात्रा प्रियंका शर्मा ने बटोरे. कराटे कोच सुमित सेनापति के अगुवाई में स्कूल के प्राचार्य शिव नारायण सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को स्कूल के प्रार्थना सभा में सम्मानित किया साथ ही साथ ही स्कूल का प्रतिनिधित्व कर रहे सुमित स...

पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुण्डी में दीपोत्सव एवं छठ पर्व के अवसर पर विद्यालय में प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

Image
मनोहरपुर: पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुण्डी में दीपोत्सव एवं छठ पर्व के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन*इस अवसर पर विद्यालय में दीपावली के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. जिसमें गणेश लक्ष्मी मूर्ति और दीप निर्माण, रंगोली प्रतियोगिता ,फूल पत्तों से तोरण बनाना, पूजा की थाली सजाना, फूल पत्तों से रंगोली बनाना, दिवाली घर बनाना, कुट से दीप बनाकर रंग भरने की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया .*1) मूर्तिकला*प्रथम - संध्या नायक द्वितीय - प्रियंका घोषतृतीय - मोनालिसा भौमिक, भूमि दास सांत्वना पुरस्कार संप्रिति पालित, आशिया खातून, ओम राय महतो.*2) रंगोली प्रतियोगिता* -जूनियर ग्रुप प्रथम स्थान - पूनम सिंह सरदारद्वितीय स्थान - सिमला बोबोंगातृतीय स्थान - सिया पान सतावना - संगीता बिबोंगासीनियर ग्रुपप्रथम स्थान - अन्नु कुमारीद्वितीय स्थान - स्मृति बालमुचूतृतीय स्थान - प्रतिमा चक्रवर्ती, संगीता नायक सांत्वना - मेघा कुमारी*तोरण बनाने की प्रतियोगिता*प्रथम स्थान - केशव पोद्दारद्वितीय स्थान - इन्द्रनारायण महतोतृतीय स्थान - बबलू संपुरिया*पूजा की थाली सजा...

अस्तित्व की लड़ाई में हेमंत सोरेन सरकार का साथ दें: जोबा माझी

Image
प्रत्याशी जगत माझी के साथ सांसद ने विभिन्न गांवों में ग्रामीणों से संवाद कर मांगे वोट मनोहरपुर: मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी जगत माझी के पक्ष में मंगलवार को सांसद जोबा माझी ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान प्रत्याशी जगत माझी भी उपस्थित रहे. सांसद और प्रत्याशी जगत माझी ने जनसंपर्क अभियान के क्रम में ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर झारखंड के विकास के लिए हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील की. सांसद ने डिम्बुली पंचायत के तुमसाई गांव में ग्रामीणों से 13 नवंबर को जगत माझी के समर्थन में मतदान की अपील करते हुए कहा ये चुनाव हमारे लिए अस्तित्व की लड़ाई से कम नहीं है. एक तरफ जल, जंगल और जमीन की रक्षा के संघर्ष करने वाले हैं तो दूसरी तरफ जंगलों को उजाड़ पूंजीपतियों को सौंपने वाले लोग हैं. सांसद ने लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी साथ देने की अपील की. प्रत्याशी जगत माझी ने कहा शहीद पिता देवेंद्र माझी के सिद्धांत और मां के संघर्षों को मुकाम तक पहुंचाने के लिए आप सबके बीच आया हूं. कहा आपका साथ मिला तो सांसद के मार्गदर्शन मे...

मनोहरपुर- सीओ प्रदीप कुमार अवैध बालू भंडारण को किया जप्त, अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों में दहशत.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर लाइनपार मीर मुहल्ले क्षेत्र से सीओ प्रदीप कुमार मंगलवार को वहां अवैध रूप से रखे बालू के भंडारण को जप्त किया है. उन्होंने कहा कि नए ब्रिज के समीप बालू के अवैध भंडारण की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने स्थल का निरीक्षण किया. वहां स्थानीय लोगों से इस संबंध में पूछताछ के दौरान किसी ने भी उक्त बालू को लेकर अपनी दावेदारी नहीं की. पुलिस उस अवैध बालू भंडारण को जप्त कर लिया है. साथ ही मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है . सीओ प्रदीप कुमार के मुताबिक़ जप्त अवैध बालू का भंडारण करीबन 17 ट्रैक्टर बताया जा रहा है. जिसकी अनुमानित कीमत करीबन एक लाख रुपए है. विदित हो की स्थानीय प्रशासन इधर अवैध बालू कारोबार को लेकर कड़ा रुख़ अपना रहा है. जिससे अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मची हुई है.

मनोहरपुर-पागल कुत्ते का कहर,एक युवक गंभीर.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर में फिर से एक बार पागल कुत्ते के खौप से लोगों में दहशत व्याप्त है. वीती सोमवार देर रात मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुहल्ला तुरी टोला के 30 वर्षीय युवक राजकुमार महतो को एक पागल कुत्ते ने उसके दांए हाथ पर काट लिया.जिससे गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां स्थानीय डॉक्टरों के देख रेख में पीड़ित युवक का इलाज शुरू किया गया.

मनोहरपुर-पुलिस अवैध बालू से लदे एक ट्रैक्टर को किया ज़ब्त,कारोबारियों में मचा दहशत.

Image
मनोहरपुर: वीति रविवार रात मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेश मंदिर के समीप पुलिस रात्रि गस्ती के दौरान अवैध बालू से लदे एक ट्रैक्टर को ज़ब्त किया है. पुलिस की कार्रवाई से अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में दहशत व्याप्त है. वहीं जब्त ट्रैक्टर को मनोहरपुर थाना परिसर में रखा गया है. अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर की ज़ब्ती रात्रि पुलिस गस्ती के दौरान हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक जब्त ट्रैक्टर में अवैध बालू लोड है. जिसे मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयल नदी स्थित तिरला तथा अन्य घाटों से उठाव किया जा रहा है. मनोहरपुर पुलिस द्वारा जब्त किए गए अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर मनोहरपुर निवासी मो.फारूक का है. गैरकानूनी ढंग से अवैध बालू का परिवहन किए जाने के दौरान मनोहरपुर पुलिस अवैध बालू से लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. साथ ही खनन विभाग को सूचित कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.अमित कुमार खाखा थाना प्रभारी, मनोहरपुर, पश्चिम सिंहभूम (झारखंड)

मनोहरपुर-वाहन चेकिंग के दौरान,एफएसटी टीम ने बालू लदे हाइवा ट्रक को किया जब्त, कारवाई के लिए जिला खनन विभाग को किया सूचित.

Image
मनोहरपुर : चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग के दौरान फ्लाइंग सर्विलांस टीम(एफएसटी) ने आज दिनांक 28 अक्टूबर दिन सोमवार को बालू से लदे एक हाइवा ट्रक को भी पकड़ा है. तथा अग्रेतर कारवाई हेतु पुलिस जब्त हाइवा ट्रक को मनोहरपुर थाना परिसर में रखा गया है. वहीं एफ़एसटी टिम के द्वारा जब्त बालू से लदा हाइवा ट्रक जो की ओडिसा तीतरकेला से मनोहरपुर की ओर लाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान सरकारी चालान रूट परमिट आदि संबंधित कागजात की जांच की गई. जिसमें उक्त हाइवा ट्रक का चालान की जांच के लिए जिला खनन विभाग को भेज दिया है. ज्ञात हो कि मनोहरपुर अवस्थित कोयल नदी के विभिन्न घाटों से रोजाना भारी मात्रा में हाइवा और ट्रैक्टर के जरिए बालू की तस्करी की जा रही थी. किंतु इधर फिलहाल चुनाव के दौरान वाहन चेकिंग के दौरान एफ़एसटी टिम की सक्रियता से अवैध बालू परिवहन में कमी आई है. विदित हो की जिला खनन विभाग कार्यालय चाईबासा में होने के कारण अधिकारी अवैध बालू खनन व परिवहन रोकने में विफल है.जिसके चलते बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ गया है.

मनोहरपुर- डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया में प्राचार्य शिव नारायण सिंह ने पदभार ग्रहण किया.

Image
मनोहरपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया में अंग्रेजी विषय के ज्ञाता शिक्षाविद् प्राचार्य शिव नारायण सिंह ने पदभार ग्रहण किया ।उनके पद हर ग्रहण करने से बच्चों एवं शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों में विशेष हर्ष देखा गया.स्कूल के प्रार्थना सभा में बच्चों से रूबरू होते हुए इन्होंने बच्चों को शिक्षा का महत्व एवं जीवन में विद्यार्थी के कर्तव्यों को बताया. उन्होंने बच्चों को बेहतर से बेहतर ज्ञान प्राप्त करने की विधि को बता उनके कर्तव्यों के प्रति जागृत किया. इस अवसर पर स्कूल के वरीय शिक्षक राकेश कुमार मिश्रा एवं कर्ण सिंह आर्य के अगुआई मे सभी शिक्षकों ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर प्राचार्य एस एन सिंह का भव्य स्वागत किया. डीएवी चिड़िया के पूर्व प्राचार्य एस के झा का स्थानांतरण डीएवी चिड़िया से झारखण्ड राज्य के पाकुड़ जिला अंतर्गत डीएवी महेशपुर हो गया है एवं उनके स्थान पर ही वहीं से स्थानांतरित हो कर डीएवी चिड़िया में उक्त प्राचार्य शिव नारायण सिंह ने पदभार ग्रहण किया है शिक्षाविद् प्राचार्य शिव नारायण सिंहका मानना है कि डीएवी वैदिक आध्यात्मिक उपदेष्टा स्वामी दयानंद सरस्वती के विचार...

मनोहरपुर-घाटकुड़ी में ग्रामीण के सर पर टांगी मार कर की हत्या.

Image
मनोहरपुर: सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत ग्राम घाटकुड़ी में एक ग्रामीण की हत्या उसके सर पर टांगी से मारकर कर दी गई है. यह घटना गुवा थाना क्षेत्र की है. इस जघन्य हत्या कांड की घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ मुंडा बिरसा चाम्पिया के घर पर घुसकर ओड़ेया चंपिया की जघन्य हत्या कर दी गई है.यह घटना विती 26 अक्टूबर शनिवार देर शाम लगभग 6 बजे की बताई जा रही है. हत्या कांड का आरोप मुंडा बिरसा चाम्पिया के भतीजा श्याम चाम्पिया पर लगाया जा रहा है. वह मुंडा बिरसा चंपिया के सगा भाई प्रधान चाम्पिया का बेटा है. हत्या करने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया था.बताया जा रहा है कि 27 अक्टूबर की सुबह वह पुनः घटनास्थल पर पहुंचा. घटना के बावत मृतक का बेटा दुनु चाम्पिया ने बताया कि घटना के समय मेरे पिताजी मुंडा के घर में थे, जहां कई ग्रामीण भी बैठे थे. और उस वक्त मैं अपने घर पर था. चूँकी मेरा बेटा बीमार था इस लिये वह अपने घर पर पूजा पाठ कर रहा था. इसी बीच पिता की हत्या की मुझे जानकारी मिली. वहीं इस घटना की सूचना गांव के डकुआ द्वारा गुवा पुलिस को दिये जाने की बात कही जा रही है.

मनोहरपुर-विधानसभा चुनाव के मद्देनजर,एनडीए गठवंधन के साझा उम्मीदवार डॉ.दिनेश चंद्र बोईपाई की जीत को लेकर, समन्वय समिति की बैठक.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र का इस बार का मतदान काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.जनता चाहेगी तो तीस साल की खानदानी परंपरा को ख़त्म कर सकती है. एनडीए गठवंधन के साझा उम्मीदवार एवं आजसू पार्टी के प्रत्याशी के रूप मैं डॉ. दिनेश चंद्र बोईपाई ने 25 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने के बाद शनिवार को मनोहरपुर में आजसू और भाजपा की एक समन्वय बैठक हुई. बैठक में हर हाल में एनडीए प्रत्याशी दिनेश चंद्र बोईपाई को जिताने को लेकर रणनीति बनाई गई. पार्टी के रणनीतिकारों ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए आपसी मतभेद भुलाकर एनडीए प्रत्याक्षी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की. गई. बैठक में घटक दलों के नेताओं समेत कार्यकर्ताओं को चुनाव के दौरान बूथ स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर चुनावी रणनीति बनाने एवं चुनाव जीतने का मंत्र दिया. साथ ही कहा गया कि चुनाव में स्थानीय उम्मीदवार की प्राथमिकता देने और उनकी जीत तय करने तथा जो मनोहरपुर विधानसभा का वोटर भी नहीं है, उसे हर हाल में हराना है. वहीं बैठक में झामुमो प्रत्याशी को लेकर परिवारवाद का भी आरोप लगाया गया और कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियोॉ के कारण...

मनोहरपुर-पुलिस छापामारी कर घर से,भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब किया बरामद.

Image
अवैध विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार गया जेल. मनोहरपुर : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मनोहरपुर पुलिस विधिव्यवस्था को लेकर चाकचौबंद है. इसके लिए स्थानीय पुलिस क्षेत्र में गस्ती अभियान तेज कर दी है. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार बिती शुक्रवार देर शाम मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर पुलिस ने कई अवैध सराब ठिकानों में छापेमारी कर घर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया है. डीएसपी जयदीप लड़का ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पुराना मनोहरपुर गाँव के शंकर भंज व दामोदर सुरीन के घर पर अवैध रूप से विदेशी सराब की बिक्री हो रही है. जिसके आधार पर शुक्रवार की देर रात पुलिस द्वारा छापेमारी किया गया. इस दौरान दोनों के घर से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों के विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित राशि 15,130.80 रुपया बताई जा रही है. जिसे विधिवत रूप से जब्ती सूची बना कर जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि अभियुक्त शंकर भंज को मौके से गिरफ्तारी कर लिया गया है. जब कि दामोदर सुरीन ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया है. वहीं गि...

मनोहरपुर-स्कूली बच्चों ने निकाली मातदाता जागरूकता रैली,मतदान के प्रति मतदाताओं को किया जागरूक.

Image
मनोहरपुर : आगामी झारखण्ड विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. वहीं संत अगस्तिन उच्च विद्यालय मनोहरपुर की छात्राओं ने मनोहरपुर शहर व आसपास क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. वहीं स्कूली छात्राओं ने अपने हांथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाए.एवं रैली के माध्यम से मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया. रैली स्कूल परिसर से डीसीवायएम चौक से मनोहरपुर बाजार आश्रम चौक,पोस्ट ऑफिस रोड,बैंक रोड,थाना चौक एवं रेलवे क्रासिंग होते हुए पुनः रैली स्कूल पहुँची तथा रैली का समापन किया गया. इस मौक़े पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक एवं सहायक शिक्षिका समेत काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं.

मनोहरपुर-रांची मुख्य मार्ग हाटिंगहोड़े हुरपी के समीप, सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत.

Image
मनोहरपुर : शुक्रवार को मनोहरपुर रांची मुख्य मार्ग बानो थाना के हाटिंगहोडे हुरपी के समीप सडक हादसे में तीन युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. यह घटना लगभग शाम 04 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक हाटिंगहोडे बजार से डुमरिया अपने घर की ओर लौट रहे थे. तभी हाटिंगहोडे हुरपी मोड के समीप विपरित दिशा से आ रही हाइवा ट्रक के चपेट मे आने से तीनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिससे घटना स्थल पर ही तीनो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर बानो पुलिस घटनासथल पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे ले लिया है. पुलिस के मुताबिक़ मृतक तीनो युवक डुमरिया पंचायत के रहने वाले है. किंतु अभी तक तीनो मृतक युवकों के नाम का पता नहीं चल पाया है. हाइवा को जब्त कर लिया गया है. वहीं बानो थाना पुलिस मामले की जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने में जुट गई है.

मनोहरपुर-जहरीले सर्प दंश से युवक गंभीर,सीएचसी में इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुर : जहरीले सांप के काटने से शुक्रवार देर शाम एक युवक को मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में पीड़ित युवक का इलाज चल रहा है.पीड़ित युवक 20 वर्षीय देव कुजूर चिड़िया ओ पी थाना अंतर्गत बाजार हाता का रहने वाला है.मिली जानकारी के मुताबिक़ युवक चिड़िया स्थित मैगजिलेबल मैदान में फुटबॉल खेल रहा था.इस दौरान उस युवक के बांए पैर में एक जहरीले सांप डालडेगा लिपट गया.और उसके पैर में काट लिया.उसे तुरंत चिड़िया सेल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उस युवक का इलाज चल रहा है.वहीं इलाज कर रहे स्थानीय डॉक्टरों ने युवक की हालात को स्थिर बताया है.

मनोहरपुर-चक्रवाती तूफ़ान दाना का दिखा असर,तेज हवाओं के साथ बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित.

Image
मनोहरपुर: चक्रवाती महा तूफ़ान दाना का असर मनोहरपुर में भी देखने को मिला. जहां आज सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हो गया. इसे देखते हुए झारखंड में भी राज्य सरकार अलर्ट है.जिससे राज्य भर में सरकारी व ग़ैर सरकारी शिक्षा संस्थानों को शुक्रवार को बंद रखने का आदेश दिया है. उल्लेखनीय है की पश्चिम बंगाल और ओडिसा के समुद्री तट से 110 किलो मीटर तेज रफ्तार से चल रही हवाओ के बीच चक्रवाती तूफ़ान दाना के टकराने से इसका असर झारखंड समेत 7 राज्यों में भी दिख रहा है.वहीं चक्रवाती दाना महा तूफ़ान से मुख्य रूप से देश के पश्चिम बंगाल और ओड़िसा में भारी तबाही मची हुई है.जिसके चलते इन दोनों राज्यों में सरकार अलर्ट मोड़ पर है.तथा एन डी आर एफ़ की टीम प्रभावित इलाक़ों में जाकर राहत कार्य में जुट गई है. वहीं इस चक्रवाती महा तूफान से हवाई सेवा व ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हो गया है.

मनोहरपुर-मीनाबाजार गिंडुग भाया पोड़ंगा मार्ग से आयरन ओर ट्रांसपोर्टिंग को लेकर,सेल व ठेका कंपनी के बीच ग्रामीणों का द्विपक्षीय वार्ता विफल.

Image
मनोहरपुर : विगत तीन दिनों से मनोहरपुर चिड़िया सेल की धोबिल माइंस से आयरन ओर ट्रांसपोर्टिंग बंद है. जिससे सेल व ठेका कंपनी को आर्थिक क्षति हो रही है. कारण वन विभाग माइंस जाने वाले मार्ग पाथरबासा चेक पोस्ट पर ताला जड़ दिया है. उक्त मार्ग के अवरुद्ध होने से सेल की ठेका कंपनी चाहती है की चिड़िया धोबिल माइंस से आयरन ओर की ट्रांसपोर्टिंग आर्यु विभाग से बना ग्रामीण सड़क मीनाबाजार,गिंडूंग,कोलभंगा भाया पोड़ंगा जंक्शन मार्ग से हो. जिसको लेकर चार गांवों के ग्रामीण आयरन ओर की ट्रांसपोर्टिंग का विरोध कर रहे हैं.कारण दो साल पूर्व बना आर्यु विभाग का यह ग्रामीण सड़क भारी भरकम वाहनों के लिए उपयुक्त नहीं है. मार्ग पर सिर्फ अधिकतम 15 टन तक मालवाहक वाहनों से ढुलाई करने की क्षमता है. जबकि सेल अधिकृत ठेका कंपनी के मालवाहक वाहनों से आयरन ओर की ढुलाई करीब 40-45 टन तक होती है. जिससे ग्रामीणों ने बुधवार को सेल के ठेका कंपनी को इस मार्ग से गुज़रने वाली सभी मालवाहक वाहनों से आयरन ओर की ट्रांसपोर्टिंग पर रोक लगा दी थी. जिससे गुरुवार को मनोहरपुर साइडिंग स्थित सेल के गेस्ट हाऊस में सेल व ठेका प्रबंधन के...

आजसू पार्टी हाईकमान ने की घोषणा.

Image
55, मनोहरपुर विधानसभा (एस.टी) क्षेत्र से आजसू प्रत्याशी के रूप में दिनेश बोयपाई का नाम घोषित. कल दिनांक 25 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

मनोहरपुर-जराईकेला पुलिस झारखंड ओडिसा इंटर स्टेट चेक पोस्ट पर,चेकिंग के दौरान दो लाख नकद बरामद किया.

Image
मनोहरपुर : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए क्षेत्र में गतिविधि बढ़ा दी है. वहीं बुधवार को जराइकेला थाना अंतर्गत झारखण्ड ओडिसा सीमांचल क्षेत्र स्थित इंटर स्टेट चेक पोस्ट में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक चार पहिया वाहन से दो लाख रुपये नकद बरामद किया है. विदित हो की इंटर स्टेट चेक पोस्ट में प्रशासन द्वारा चुनाव के मद्देनजर 24 घंटे वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बुधवर शाम को पुलिस ने एक चार पाहिया वाहन के डेस्कबोर्ड में रखे 2 लाख नकद रुपये को बरामद किया है. वहीं पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई करते हुए उक्त नकद राशि को जराइकेला थाना में जमा कर इस संबध में मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है. इस मौके पर जराईकेला थाना प्रभारी सूर्यकान्त कुमार समेत अन्य सहायक पुलिस कर्मीगण मौजूद थे.

मनोहरपुर-ग्राम गिंडुंग में चिड़िया माइंस से आयरन ओर ट्रांसपोर्टिंग में लगे, सेल के ठेका कंपनी का हाइवा ट्रकों को ग्रामीणों ने रोका.

Image
मनोहरपुर: वन विभाग ने बीते मंगलवार को मनोहरपुर आयरन ओर माइंस सेल के चिरिया माइंस जाने वाले मार्ग स्थित ग्राम पाथरबासा गांव के समीप चेक पोस्ट को बंद किए जाने से आयरन ओर की ट्रांसपोर्टिंग प्रभावित हुई है. वहीं सेल के अधिकृत ठेका कंपनी (एनएसपीएल) ने बुधवार को अपनी मालवाहक सभी हाइवा ट्रकों को ग्राम पाथरबासा मार्ग के बजाय अब मीनाबाजार गिंडुंग भाया पोड़ंगा जंक्शन गांव होते हुए चिड़िया धोबील माइंस के लिए भेजा था. जिसे ग्रामीणों ने उक्त खदान से आयरन ओर की ट्रांसपोर्टिंग से लदे दर्जनों हाइवा ट्रकों को गिंडुंग गांव के पास रोक दिया है. चुंकी बिना अनुमति के इस सड़क पर लौह अयस्क लदे वाहनों की ढुलाई से ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी जा रही है. इसके विरोध में आज ग्रामीणों ने गांव में ग्राम सभा बुलाई तथा बैठक कर निर्णय लेते हुए इस मार्ग से लौह अयस्क से लदे वाहनों को आने जाने पर रोक लगा दी है. जिससे दर्जनों लौह अयस्क से लदे वाहन गांव और गांव के बाहर खड़े हो गए. साथ ही ग्रामीणों ने ग्राम सभा में इस बाबत प्रशासन को ज्ञापन देकर इस पर रोक लगाने की मांग का भी निर्णय लिया है. जबकि ग्रामीणों का ...

मनोहरपुर-सुदूरवर्ती सारंडा के छोटानागरा (एचएससी) से, मलेरिया रोधी एसपी छिड़काव का हुआ शुभारंभ.

Image
मनोहरपुर: बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंतर्गत सुदूरवर्ती सारंडा के मलेरिया जोन छोटानागरा एचएससी से मलेरिया रोकथाम हेतु एसपी छिड़काव अभियान का शुभारंभ किया गया.इस दौरान छोटानागरा व आस पास के विभिन्न गांवों में डोर टु डोर मलेरिया रोधी कीटनाशी दवा एसपी का छिड़काव किया गया.साथ ही ग्रामीणों को मलेरिया रोग के रोकथाम के प्रति जागरूक किया गया. इस अभियान के बारे प्रखंड मलेरिया निरीक्षक हरविंदर कुमार ने बताया कि मलेरिया रोधी एसपी कीटनाशी दवा छिड़काव अभियान छोटानागरा एचएससी से प्रारंभ किया गया. उन्होंने कहा कि यह छिड‌काव मनोहरपुर के सभी मलेरिया प्रभावित ग्रामों में किया जाएगा. जिसमें मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंतर्गत आने वाले कुल 17 एचएससी के अंतर्गत आने वाले सभी 104 ग्रामों के कुल 79245 ग्रामीण लाभान्वित होंगे.

मनोहरपुर-वन विभाग पाथरबासा चेक पोस्ट को किया बंद,चिड़िया माइंस से लौह अयस्क की ढुलाई प्रभावित.

Image
मनोहरपुर : सारंडा डीएफ़ओ अभिरूप कुमार सिन्हा के आदेश पर मनोहरपुर कोयना आरक्षित वन प्रक्षेत्र अंतर्गत चिड़िया माइंस जाने वाले रास्ते पर बना ग्राम पाथरबासा के समीप चेक पोस्ट के बैरियर के नीचे ताला जड़ दिया गया है. उल्लेखनीय है की मंगलवार को वन विभाग के द्वारा उक्त चेक पोस्ट को बंद किए जाने से चिड़िया माइंस से लौह अयस्क ढुलाई कार्य में लगे सेल अधिकृत ठेका कंपनी (एन एस पो एल) की हाइवा ट्रकों के आवागमन पर रोक लगा दिया गया है. जिससे मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिड़िया(सेल) का उत्पादन एवं ट्रांसपोर्टिंग कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गया है. जिससे (सेल,बी सी एल) को करीब दो करोड़ की क्षति पहुँची हैं.बहरहाल चिड़िया माइंस जाने वाले इस मार्ग पर पर वाहनों के आवागमन पर रोक कब तक लगेगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस बात की पुष्टि मनोहरपुर कोयना रेंज ऑफिस ने की है. विदित हो की वन विभाग के द्वारा पाथरबासा सड़क से आयरन ओर की ट्रांसपोर्टिंग करने की मंजूरी एक बैकल्पिक व्यवस्था के तहत दी गई थी. चूँकि अब जबकि चिड़िया माइंस जाने वाली पूर्ववर्ती सड़क मीनाबाजार गिंडुंग भाया पोड़ंगा जंक्शन की ओर से धोबिल चिड...

मनोहरपुर-विधान सभा चुनाव के मद्देनजर,जराईकेला में झारखंड व उड़ीसा पुलिस की इंटर-स्टेट मीटिंग आयोजित.

Image
मनोहरपुर: सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जगदीप लकड़ा पुलिस उपाधीक्षक मनोहरपुर की अध्यक्षता में जराईकेला थाना क्षेत्र के पंचायत सचिवालय मकरंडा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड एवं उड़ीसा पुलिस की संयुक्त एक इंटर-स्टेट मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मीटिंग में मुख्य रूप से डी0वाई0एसपी0 बिसरा सुंदरगड़ उड़ीसा , पुलिस निरीक्षक मनोहरपुर अंचल, थाना प्रभारी बिसरा थाना, थाना प्रभारी केवलांग थाना ,थाना प्रभारी चांदीपोस थाना ,थाना प्रभारी आनंदपुर थाना ,थाना प्रभारी जराईकेला थाना ,थाना प्रभारी मनोहरपुर थाना एवं सी0आर0पी0एफ0 134 के प्रतिनिधि एवं पु0अ0नी0 उपेंद्र कुमार शामिल हुए. जिसमें विशेष रूप से झारखंड राज्य के होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई. तथा शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को निष्पादित करने हेतु आवश्यक विचार विमर्श किया गया.

शावक हांथी के मौत से दूसरी बार जंगली हांथीयों के झुंडो ने, बंडामुंडा व बिसरा स्टेशन के बीच रेल पटरी को किया जाम.

Image
हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग चक्रधरपुर रेल मंडल रूट पर ट्रेनों का परिचालन 09 घंटा रहा बाधित. मनोहरपुर: हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग अंतर्गत चक्रधरपुर रेल मंडल के ओडिशा क्षेत्र के बंडामुंडा और बिसरा स्टेशन के बीच रविवार की रात 08 बजे 25 से 30 हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पर आ गया. इससे हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर इस क्षेत्र में रेलगाड़ियों का परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया. इस रूट से गुजर रही कई ट्रेनों को जगह-जगह स्टेशनों पर रोक दिया गया. इस दौरान करीब 09 घंटे तक इस रूट कि कोचिंग ट्रेनों समेत गुड्स ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप पड़ गया.मनोहरपुर में अप कामख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस डेढ़ घंटे एवं भालुलता स्टेशन पर डाउन गीतांजलि एक्सप्रेस करीब दो घंटे से अधिक समय से रुकी रही और कई अन्य कोचिंग सुपर फास्ट ट्रेनों के अलावा डाउन संबलेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा जगदलपुर राउरकेला स्टेशन में खड़ी रही. क्रमश: उक्त ट्रेनों का परिचालन पुनः शुरू किया गया.और पुनः डाउन संबलेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन करीब 08 घंटे देर से हावड़ा के लिए रवाना हुई. वहीं रेलवे ट्रैक पर करीब रात 08 बजे हांथीयों का झुंड डे...

मनोहरपुर-संत अगस्तीन उच्च विद्यालय के दिवंगत छात्र प्रेम अंगरिया को,शिक्षक व छात्र छात्राओं ने दी श्रद्धांजलि.

Image
मनोहरपुर: संत अगस्तींन उच्च विद्यालय मनोहरपुर के दशम वर्ग के छात्र प्रेम अंगरिया के निधन पर विद्यालय परिवार काफी आहत है. सोमवार को विद्यालय सभागार में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर छात्र कि दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. शोक सभा में उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य संजय डुंगडुंग एवं सहायक शिक्षक समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे विदित हो कि मृतक छात्र प्रेम अंगरिया गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चीनी बारी का निवासी है. वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहा था.तथा उसका ईलाज राउरकेला में चल रहा था.किंतु दिनांक 20/10/2024 दिन रविवार को राउरकेला स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. वहीं छात्र के आकस्मिक मृत्यु से उसके परिजनों समेत विद्यालय परिवार शोकग्रस्त हैं.

वन विभाग ने अवैध बालू लदे तीन हाइवा ट्रको को किया ज़ब्त,कारोबारियों में मचा हड़कंप.

Image
मनोहरपुर: रविवार सुबह वन विभाग की टीम ने किरीबुरू थाना क्षेत्र अंतर्गत सैडल के समीप अवैध बालू लदे तीन हाइवा ट्रको को ज़ब्त किया है. इस कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप का माहौल है. वहीं जब्त हाइवा ट्रको को बराईबुरु चेकनाका के पास रखा गया है. कारवाई डीएफ़ओ के निर्देश पर हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक जब्त हाइवा ट्रको में अवैध बालू लोड है. जिसे मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयल नदी स्थित तिरला तथा अन्य घाटों से उठाव किया गया. वन विभाग द्वारा जब्त किए गए अवैध बालू से लदे हाइवा ट्रक मनोहरपुर निवासी राजेश यादव उर्फ गोविंदा, राकेश उपाध्याय उर्फ छोटू पंडित तथा एक अन्य व्यक्ति का है. सूत्रो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक डीएफओ को सारंडा के विभिन्न गांवों के मानकी-मुंडाओं ने शिकायत की थी कि सूर्यास्त के बाद तथा सूर्योदय के पहले आरक्षित वन क्षेत्र की सड़कों पर भारी वाहनों का परिचालन वर्जित है, लेकिन रात भर मनोहरपुर एवं बड़ाजामदा के बीच मुख्य सड़कों पर भारी वाहनों का परिचालन जारी रहता है. जिससे वन क्षेत्र में रहने वाले जंगली पशुओं के साथ साथ वनपर्यावरण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई ...

मनोहरपुर-बाइक से गिरकर तीन युवक घायल,सीएचसी में इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर गणेश मंदिर के समीप रविवार शाम बाइक से गिरने से तीन युवक घायल हो गए. घायल युवकों को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.वहाँ घायल युवकों का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.घायल युवक अक्षय कुमार सिंह 15,अर्जुन नाग 18 एवं करमा कच्छप 18 तीनो युवक मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनीपुर के रहने वाले हैं.मिली जानकारी के मुताबिक़ तीनो युवक एक ही बाइक पर सवार होकर मनोहरपुर बाजार से अपने गाँव मनीपुर लौट रहे थे. तभी मनोहरपुर रेलवे क्रासिंग के समीप गणेश मंदिर मार्ग पर उन लोगों की बाइक स्कीट कर गया. जिससे तीनो युवक बाइक से गिरने से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस बाइक को ज़ब्त कर थाने ले गई.वहीं घायल तीनों युवकों का मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.

मनोहरपुर- चुनावी अधिसूचना जारी होते ही प्रशासन हुए सक्रिय,जराईकेला अंतरराज्यीय चेकपोस्ट व बूथों का किया निरीक्षण.

Image
मनोहरपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होते ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारीयों की सक्रियता बढ़ गई है. वहीं चुनाव के मद्देनजर अंतर्राज्यीय व अंतरजिला चेकनाका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ताकी चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी एवं चुनावी प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न ना हो सके. इसे निपटने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निदेशानुसार सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब, पैसा, ड्रग्स या किसी प्रकार के संदिग्ध वस्तुओं का अवैध परिवहन नहीं होने पाये जिससे चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सके. इसके लिए स्थानीय प्रशासन व पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय और अंतर्जिला सीमावर्ती क्षेत्र स्थित चेकनाका पर 24x7 सघनता से सभी प्रकार के वाहनों की जांच की जा रही है. रविवार को मनोहरपुर बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी शक्ति कुंज और सीओ प्रदीप कुमार ने जराईकेला स्थित  अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. साथ ही चुनावी ड्यूटी में तैनात सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को रोस्टर के अनुसार गंभीर और अलर्ट होकर वाहनों और संदिग्ध गतिविधियों ...

मनोहरपुर- सीएचसी में एसपी छिड़काव हेतु,प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित.

Image
मनोहारपुर : मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को मलेरिया रोग रोकथाम हेतु एसपी छिड़काव के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया. जिसमें छिड़काव कर्मी समेत स्वास्थ्य कर्मीगण उपस्थित थे. प्रशिक्षण जिला भीबी डी सलाहकार शशिभूषण महतो के द्वार छिड़‌काव कर्मीयों को प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने सर्वाधिक मलेरिया प्रभावित वाले क्षेत्रों में छिड़‌काव कार्य को शुरू करने के उपरांत सामान्य क्षेत्रों में एसपी का छिड़काव करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा की यह छिड़कावकार्य मनोहरपुर सीएवसी अंतर्गत 17 एचएससी के कुल 104 ग्रामों में किया जायेगा . जिससे 79245 जनसंख्या लाभान्वित होंगे. इस प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य रूप से मनोहरपुर मलेरिया निरीक्षक हरविन्द्र कुमार,एफ़एलए मनिष सिन्हा, क्षेत्रकार्य बिनु सिंह लागुरी व सीएचसी के सभी एमपीडब्लू एवं छिड़‌काव कर्मीगण उपस्थित थे.

मनोहरपुर- सारंडा के समता व बालिबा के बीच जंगली मार्ग पर आइईडी बलास्ट के जद में आने से एक ग्रामीण की हुई मौत.पुलिस करवाई में जुटी.

Image
मनोहरपुर : अतिनक्सल प्रभावित सारंडा के जराइकेला थाना क्षेत्र में आइईडी ब्लास्ट के जद में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है. मृतक 41 वर्षीय सुनील सुरिन सुदूरवर्ती सारंडा क्षेत्र अंतर्गत जराइकेला थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव का रहने वाला है. मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक सुनील सुरीन जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत सारंडा के समता और बालिबा के बीच जाने वाले जंगली मार्ग पर अपने साथियों के साथ सियाली पत्ता तोड़ने एवं अपने पालतू मवेशियों को चराने के लिए गया हुआ था. वहीं देर शाम घर लौटने के उस दौरान पुलिस को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा लगाए गए आइईडी बम के जद में उसका पैर सपर्श हो गया और जिससे आईईडी बम ब्लास्ट हो गया.तथा उसके जद में आने से ग्रामीण सुनील सुरीन गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में सुनील को उसके साथियो ने उसके घर ले आया . जहां परिजन उसे ईलाज के लिए अस्पताल ले जाने के बजाय अपने घर में ही रखे हुए थे.और नाहीं इसकी जानकारी पुलिस को दिया . वीती गुरुवार देर शाम उसकी मौत हो गई. वहीं शुक्रवार को इसकी सूचना मिलने पर पुलिस नावाडीह स्थित उसके घर पहुँची और ...

मनोहरपुर विधानसभा सीट से संतोषी देवी पार्टी हाईकमान के समक्ष आजसू पार्टी से उम्मीदवार के लिए अपनी प्रबल दावेदारी पेश की.

Image
मनोहरपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सीटों का ऐलान कर दिया है. 68,10,2,1 फॉर्मूले पर मुहर लगी है. भाजपा 68 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है, आजसू 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जदयू को दो सीटें मिली हैं, जबकि लोजपा को 1 सीट देने पर सहमति बनी है. वहीं आजसू पार्टी से पिछले 2919 के विधानसभा चुनाव में मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र से संतोषी देवी अपनी उम्मीदवारी के लिए दावेदारी पेश की थी. किंतु मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से आजसू पार्टी से बिरसा मुंडा को उम्मीदवार बनाये जाने से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था. चूँकि मनोहरपुर विधानसभा सीट से लगातार जीतते आई झामुमो की उम्मीदवार जोबा मांझी जीती थी. वहीं भाजपा उम्मीदवार गुरुचरण नायक उस चुनाव में दूसरे नंबर पर और आजसू के उम्मीदवार बिरसा मुंडा तीसरे नंबर पर रहे थे. उल्लेखनीय है की इस बार भी आजसू पार्टी से पुनः संतोषी देवी अपनी उम्मीदवारी के लिए दावेदारी प्रमुखता से प्रदेश आजसू हाईकमान के समक्ष पेश की है. विदित हो की संतोषी देवी की मनोहरपुर क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य के रूप में सामाजिक युवा महिला नेत्री...

मनोहरपुर-स्कूली बच्चों ने निकाली मातदाता जागरूकता रैली,मतदान के प्रति मतदाताओं को किया जागरूक.

Image
मनोहरपुर : आगामी झारखण्ड विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. वहीं संत नरसिंह बालिका उच्च विद्यालय मनोहरपुर की छात्राओं ने मनोहरपुर शहर व आसपास क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. साथ ही छात्राओं ने अपने हांथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाए.एवं रैली के माध्यम से मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया. रैली स्कूल परिसर से आश्रम चौक,पोस्ट ऑफिस रोड,बैंक रोड एवं मुख्य बाजार होते हुए पुनः रैली स्कूल पहुँची तथा रैली का समापन किया गया. इस मौक़े पर विद्यालय के प्रधान शिक्षिका, सहायक शिक्षिका समेत काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं.

मनोहरपुर- जराइकेला थाना क्षेत्र में पशु चोर गिरोह सक्रिय, पशुपालको के 4 मवेशियों की चोरी को दिया अंजाम.

Image
मनोहरपुर: सारंडा के जराइकेला थाना क्षेत्र में पशु चोर गिरोह सक्रिय हो गए हैं. बिती सोमवार रात जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत रावगंदा गांव में अज्ञात चोरों ने गांव के तीन पशुपालको के घरों से 4 मवेशियों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक चोरी गए मवेशी पशुपालक बलदेव राम टोप्पो के दो, सनिका टोप्पो और बुधवा तिग्गा का एक - एक मवेशी को उनके घर से चोरी की गई है. चोरी गए पीड़ित पशुपालक बलदेव राम टोप्पो ने बताया की प्रति दिन की तरह वह सोमवार को भी अपने सभी मवेशी को घर में बांध कर रखा था. देर रात शौच के लिए निकला तो देखा कि कुछ लोग किसी वाहन से मवेशीयों को मनोहरपुर की ओर लेकर भाग रहे थे. उन्होंने कुछ दूर तक वाहन का पीछा भी किया लेकिन अंधेरा होने के चलते वे वाहन तक पहुंच नहीं पाए. उन्होंने बताया कि वे लोग काफी गरीब परिवार से हैं. खेती - बाड़ी कर किसी तरह अपने परिवार का जीवन - यापन करते हैं. ऐसे में मवेशीयों की चोरी होने से उनके समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गई है. जानकारी के मुताबिक चोरों का दल 3 वाहन लेकर आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद मनोहरपुर की ओर भाग गए...

मनोहरपुर: नक्सली द्वारा बंद के दौरान नक्सली बैनर पोस्टर व पेड़ काट कर सड़क मार्ग को बाधित करने की कोशिश.

Image
मनोहरपुर: मंगलवार को भाकपा माओवादी का बंद के आह्वान पर बीते सोमवार मध्य रात्रि को बंद को सफल बनाने के लिए मनोहरपुर थाना क्षेत्र में कई जगह पर बैनर व पोस्टर लगाए गए. नक्सलियों ने मीनाबाजार चौक में बैनर व पोस्टर लगाया. जबकि मनोहरपुर राउरकेला ओडिसा की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग स्थित रबंगदा गांव के समीप नक्सलियों ने यातायात बाधित करने की उद्देश्य से सड़क पर पेड़ काट कर गिरा दिया. पुलिस को मंगलवार सुबह इसकी जानकारी मिलने पर मार्ग से पेड़ को हटा दिया गया. साथ ही मीनाबाजार स्थित चौक पर लगे बैनर व पोस्टर को भी जब्त कर लिया गया.

मनोहरपुर- 7 सूत्री मांगों के समर्थन मे कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के शिक्षाकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर.

Image
मनोहरपुर: सात (7) सूत्री मांगों के समर्थन में कस्तूरबा गांघी बालिका आवासीय विद्यालय मनोहरपुर मेदासाईं के शिक्षाकर्मी हड़ताल पर हैं. हड़ताल के चलते विद्यालय के मेन गेट पर ताला लटकता देखा गया. जिससे विद्यालय में पठन - पाठन व्यवस्था पूरी तरह से बाधित गई है. मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गा पूजा की छुट्टी समाप्त होने के बाद विती सोमवार को विद्यालय की कुछ बच्चियां स्कूल आई थीं. किंतु उन्हें वापस घर भेज दिया गया. आज मंगलवार को भी विद्यालय में एक भी छात्रा उपस्थित नहीं थी. जिससे विद्यालय परिसर में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा. विदित हो कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ के बैनर तले शिक्षाकर्मी अपनी 7 सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल में जाने को लेकर संघ की ओर से विगत 8 अक्टूबर को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य निदेशक को पत्र देकर अपनी मांगों को रखा था.जिसमें वेतन वृद्धि, मेडिकल समूह बीमा, कर्मियों का भविष्य निधि कटौती, केजबीवी में कार्यरत पुरुष लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर को मकान किराया भत्ता देने, कार्यरत शिक्षिकाओं और कर्मियों को शिक्षा विभाग के किसी भी नियमित न...

मनोहरपुर-भाकपा माओवादी आहुत बंद का ब्यापक असर,जनजीवन अस्त व्यस्त.

Image
मनोहरपुर : 15 अक्टूबर मंगलवार को मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में भाकपा माओवादीयों का एक दिवसीय बंद का व्यापक असर देखने को मिला.बंद से आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा.हालांकि माओवादीयों ने बंद के दौरान प्रेस की गाड़िया,एंबुलेंस,दूध सप्लाई और हॉस्पीटल की आपातक़ालीन सेवा बंद से मुक्त रखा है.वहीं भाकपा माओवादीयों के बंद से मनोहरपुर व आनंदपुर में सभी सरकारी व ग़ैरसरकारी प्रतिष्ठान के अलावा चिड़िया लौह अयस्क खदान बंद रहे.जिससे उत्खन्न एवं ढुलाई कार्य बाधित रहा. इस दौरान नियमित रेल यात्री व गुड्स ट्रेनों का परिचालन बदस्तूर जारी रहा.किंतु लंबी दूरीयों और लोकल स्तर पर छोटे बड़े यात्री वाहनों समेत मालवाहक वाहनों का परिचालन पूरी तरह बाधित रहा.जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बंद से सड़क बिरान व सुनी रही.वहीं बंद को देखते हुए मनोहरपुर सर्किल अंतर्गत आने वाले सभी पांचो थाना क्षेत्र मनोहरपुर,आनंदपुर,जराईकेला,छोटानागरा एवं चिड़िया ओपी थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन,सीआरपीएफ(कोबरा)एवं रेल सुरक्षा बल के जवान चाकचौबंद दिखे.

भाजपा सत्ता में आयी तो फिर से स्कूल बंद और बिजली बिल महंगा कर देगी : दीपक बिरुवा-देवेंद्र माझी के आंदोलन और संघर्ष के कारण हमारी अस्तित्व बची हुई हैं: रामदास सोरेन-गोइलकेरा में आयोजित देवेंद्र माझी के शहादत दिवस पर सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Image
मनोहरपुर/गोइलकेरा : सारंडा-कोल्हान में जल, जंगल और जमीन आंदोलन के प्रणेता रहे देवेंद्र माझी के शहादत दिवस पर पहुंचे सूबे के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा भाजपा अगर फिर सत्ता में आयी तो स्कूलों को बंद करने के साथ बिजली बिल महंगा कर देगी. उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य में विकास की कई योजनाएं शुरू की जिससे छात्र, किसान, गरीब और महिलाएं सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं. मंत्री श्री बिरुवा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मांगों को दोहराते हुए केंद्र सरकार से बकाया एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये लौटाने की मांग की. कहा कि केंद्र सरकार ये पैसा लौटा देती हैं तो राज्य और तेज गति से विकास के पथ पर दौड़ने लगेगा. देवेंद्र माझी को गरीबों का सच्चा मसीहा बताते हुए कहा हमारी जिम्मेदारी है कि उनके विचारों को आगे बढ़ाये. वहीं जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन ने कहा देवेंद्र माझी के आंदोलन और संघर्ष के कारण हमारी अस्तित्व बची हुई हैं. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा 18 साल के शासन में भाजपा ने आदिवासी अधिकारों को कमजोर करने का काम किया. ...

धानापाली पुलिया पर राजनीति पारा चढ़ा,दो दिन में नहीं हुआ निर्णय तो जनहित में तोड़ेंगे पुल की बैरिकेडिंग:-गीता कोड़ा.

Image
मनोहरपुर : झारखंड और उड़ीसा राज्य को जोड़ने वाली धानापाली पुलिया स्थानीय लोगों की जीवनदायिनी है. प्रशासन क्षतिग्रस्त धानापाली पुलिया को बेरीकेडिंग कर सिर्फ पैदल यात्रियों की आवाजाही छोड़कर दुपहिया वाहनों की आवाजाही बंद कर दिया है.यदि दो दिन के भीतर सरकार व जिला प्रशासन ग्रामीणों की इस समस्या को लेकर कोई निर्णय नहीं लेती है तो अगले ही दिन पुल.की बैरिकेडिंग तोड़ दिया जाएगा.उक्त बातें पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने सोमवार को धानापाली पुलिया का निरीक्षण करने के दौरान वहाँ मौजूद स्थानीय ग्रामीणों के साथ वार्ता के दौरान कही.उन्होंने कहा की राज्य की सरकार को जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं है. राज्य सरकार प्रशासन के माध्यम से इस पुलिया का बैरिकेडिंग करने का काम करती है, और दूसरी ओर सरकार से जुड़े लोग ग्रामीणो के प्रति सहानुभूति का ढोंग करती है.उन्होंने कहा की पूर्व सीएम के प्रयास से उक्त पुलिया का निर्माण किया गया था. ज़ब पहली बार यह पुल धंसा था तब उन्होंने विधायक रहते विभाग के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए इसकी मरम्मती कराई थी. और वर्ष 2022 में दोबारा पुलिया धंसा तो उन्होंने सांसद रहते वर...

एम्बुलेंस हड़ताल,मरीज बेहाल मनोहरपुर में थम गया 108 एंबुलेंस का पहिया.

Image
गोईलकेरा में सांसद जोबा मांझी,डीसी व सीएस को एंबुलेंस कर्मियों ने सौंपा मांगपत्र .मांग पूरी नहीं होने तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी:- एंबुलेंस कर्मी संघ.मनोहरपुर : विभाग के लचर व्यवस्था से 108 एंबुलेंस सेवा प्रभावित हो गया है. इसका मुख्य कारण पिछले तीन माह से 108 एंबुलेंस कर्मियों का मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है.बकाया मानदेय का भुगतान नहीं होने से नाराज़ एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर चले गए है. साथ ही मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी. हड़ताल के चलते मनोहरपुर सीएचसी में बीमारग्रस्त रेफर मरीजों को 108 एंबुलेंस निशुल्क सेवा उपलब्ध नहीं हो पा रही है. जिससे रेफर मरीजों का हाल बेहाल है. ज्ञात हो कि हड़ताल के चलते 108 एंबुलेंस सेवा पूरी तरह प्रभावित हो गई हैं. एंबुलेंस कर्मियों का कहना है कि एंबुलेंस का संचालन टेंडर के माध्यम से ठेका कंपनीयों को मिलती है ,इसके पूर्व ठेका कंपनी जेएचएल द्वारा हमलोगों का दो माह का मानदेय बकाया है. वर्तमान कंपनी जीभीके-ईएमआरआई का टेंडर अगस्त 2024 को खत्म हो गया है. जबकी उस कंपनी में कार्यरत एंबुलेंस कर्मियों का एक माह का मानदेय भुगतान बकाया है. आगे पीछे क...

मनोहरपुर- भाजपा नेता भातुराम सांडिल गुदड़ी प्रखंड का दौरा कर:चलाया जनसंपर्क अभियान.

Image
मनोहरपुर: भाजपा नेता भातुराम सांडिल सोमवार को मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत गुदड़ी प्रखंड का तुफानी दौरा किया. साथ ही गुदड़ी प्रखंड अंतर्गत ग्राम कुटिपि, लोड़ाई, रोवाउली एवं जातेकेल में जनसंपर्क अभियान चलाया. साथ ही ग्रामीणों के संग बैठक कर भाजपा नीतिगत सिद्धांतो को ग्रामीणों को अवगत कराया. तथा वर्तमान सोरेन सरकार के झूठे वादों को उजागर किया. उन्होंने उपस्थित लोगों को आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट देने एवं एक कमल का फूल विधानसभा में भेजने का आह्वान किया. बैठक में निर्णय लेते हुए सभी गाँववालॉ ने इस बार स्थानीय भाजपा उम्मीदवार को ही जिताने का फ़ैसला लिया. इस मौक़े पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सोमा रुघु, विश्वनाथ ख़ण्डाइत, गोपाल गंझू,संजय सामड,निर्मल चंपिया, गोसू लुगून, दशरथ सिंह, सुरेंद्र गंझू, मतादेव सांडिल,मदन गंझू,सलन अंगारिया, नवीन मुंडा, महाबीर मुंडा, डॉ.राजकुमार सिंह, संजय सांडिल, सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

मनोहरपुर- शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा संपन्न,धूमधाम से दुर्गा प्रतिमा का हुआ विसर्जन.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर में शारदीय नवरात्र नवदुर्गा पूजा धूमधाम एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन हुआ.रवियर को देर रात दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन कोयना नदी में किया गया. मनोहरपुर लाइनपार देवी स्थान दुर्गा पूजा समिति एवं रेलवे दुर्गा पूजा समिति के द्वारा दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया गया. वहीं विसर्जन के पूर्व दुर्गा प्रतिमा की आकर्षक़ झांकी का नगर भ्रमण गाजे बाजे डीजे और आतिशबाजी के बीच निकाली गई.इस दौरान मां दुर्गा के भक्तों ने एक दूसरे को लाल गुलाल लगाया.तथा एक दूसरे को दुर्गा पूजा की बधाई व शुभकामनायें दी.साथ ही दुर्गा पूजा शोभायात्रा व जुलूस में शामिल होकर मां दुर्गा के भक्तों ने जमकर नृत्य का आनंद उठाया.वहीं झांकी शहर के विभिन्न मार्गों से परिभ्रमण करने के उपरांत दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन देर रात कोयना नदी में विसर्जित किया गया.