Posts

Showing posts from May, 2025

मनोहरपुर का चमकता सितारा: साहिल गोप ने इंटर साइंस में मारी बाजी, बना टॉपर

Image
मनोहरपुर : पश्चिमी सिंहभूम – आरटीसी पब्लिक हाई स्कूल, मनोहरपुर के छात्र साहिल गोप ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक बोर्ड) की इंटर साइंस परीक्षा में 402 अंक (80.40%) प्राप्त कर मनोहरपुर प्रखंड में टॉप किया है। साहिल की इस शानदार सफलता ने न केवल उसके परिवार, बल्कि पूरे इलाके को गर्व से भर दिया है।साहिल के पिता सोमा गोप दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार चलाते हैं, जबकि मां सुमित्रा देवी दूसरों के घरों में झाड़ू-पोछा कर घर खर्च में सहयोग करती हैं। विपरीत आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद साहिल ने कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया। बेटे की सफलता से माता-पिता की आंखें खुशी से छलक उठीं।साहिल का सपना है कि वह एक इंजीनियर बने और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करे। उसने बताया कि इस सफलता में उसके माता-पिता की मेहनत और स्कूल के शिक्षकों का विशेष योगदान है। साहिल ने कहा, "मेरे माता-पिता ने तमाम कठिनाइयों के बावजूद मुझे पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। अब मेरी बारी है कि मैं उनका सपना पूरा करूं।"पिता सोमा गोप ने राज्य सरकार से अपील की है कि यदि उनके बेटे को आर्थिक सहायता मिले, ...

वज्रपात से मनोहरपुर और गुदड़ी प्रखंड में नौ मवेशियों की मौत, किसानों में गहरा संकट; प्रशासन से मुआवजे की मांग

Image
मनोहरपुर (पश्चिम सिंहभूम) – जिले के मनोहरपुर और गुदड़ी प्रखंडों में शुक्रवार शाम हुए वज्रपात ने ग्रामीण इलाकों में कहर बरपाया, जिससे कुल नौ मवेशियों की मौत की पुष्टि हुई है। इस प्राकृतिक आपदा ने खेती-किसानी पर निर्भर ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।गुदड़ी प्रखंड के टोमडेल पंचायत स्थित ग्राम कोड़केल में वज्रपात की चपेट में आकर आठ मवेशियों की मौत हो गई। मृत मवेशियों में स्थानीय किसान किशोर भुईया के दो, जस्टिन मनोहर लुगुन के तीन, दनियल भुईया, मार्टिन भुईया और जुनाथान भुईया के एक-एक मवेशी शामिल हैं। इन सभी किसानों की आजीविका अधिकतर खेतों में बैलों द्वारा जुताई पर निर्भर है, और ऐसे में यह नुकसान उनके लिए आर्थिक संकट बनकर आया है।मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी महेंद्र जामुदा ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा गरीब किसानों के लिए विनाशकारी साबित हुई है। उन्होंने पीड़ित किसानों के लिए सरकारी मुआवजे की मांग करते हुए बताया कि वे इस संबंध में जिला प्रशासन को लिखित सूचना देंगे ताकि पीड़ित परिवारों को राहत मिल सके।वहीं दूसरी घटना मनोहरपुर प्रखंड के...

मनोहरपुर में आम बागवानी पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित.

Image
मनोहरपुर, 30 मई — मनोहरपुर प्रखंड सभागार में शुक्रवार को आम बागवानी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जेएसएलपीएस से जुड़े बागवानी सखी, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव समेत अन्य संबंधित अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।कार्यशाला में जेएसएलपीएस के ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर (बीपीएम) नरेश कुम्हार ने आम बागवानी से संबंधित तकनीकी जानकारियां साझा कीं। उन्होंने गड्ढा खोदाई, सीपीटी (कंसेप्ट प्लॉट टेस्टिंग), जलकुंड निर्माण और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की, ताकि किसान इन तकनीकों का बेहतर इस्तेमाल कर सकें।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) शक्ति कुंज, बीपीओ निरंजन मुखी, पंचायत सचिव अंटोनी किस्पोट्टा, महेंद्र सिंह, रोजगार सेवक नंदलाल चेरोवा, अवधेश यादव और हरि राम भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बागवानी सखी की भी बड़ी भागीदारी रही, जिनकी भूमिका गांव स्तर पर बागवानी योजनाओं के क्रियान्वयन में अहम मानी जाती है।वहीं इस तरह की कार्यशालाओं से स्थानीय किसानों और ग्रामीणों को तकनीकी जानकारी मिलती है, जिससे वे आधुनिक और लाभदायक खेती की...

तेज बारिश से मनोहरपुर में मौसम हुआ सुहाना, लोगों ने ली राहत की सांस

Image
मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम , 30 मई 2025 झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर में शुक्रवार देर शाम हुई तेज बारिश ने भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी है। दोपहर से ही आसमान में बादल छाए रहे और देर शाम से गर्जना के साथ तेज बारिश होती रही, जिससे क्षेत्र का तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे गिर गया। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में मनोहरपुर में अच्छी मात्रा में वर्षा दर्ज की गई है। यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय हवाओं के सक्रिय होने के कारण हुई है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। बारिश के चलते मनोहरपुर का तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे वातावरण में ठंडक आ गई। बारिश के कारण जहां एक ओर लोगों को राहत मिली, वहीं कुछ निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी सामने आई। मनोहरपुर, जो कि सरंडा वन क्षेत्र का प्रवेश द्वार माना जाता है, अपने घने साल वृक्षों और तीन प्रमुख नदियों—दक्षिण कोयल, कारो और कोयना—के संगम के लिए प्रसिद्ध है। बारिश के बाद इन नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरत...

चिड़िया में निकाली गई जागरूकता रैली, बाल विवाह और महिला उत्पीड़न के खिलाफ उठी आवाज.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत चिड़िया में गुरुवार को एक विशेष जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य समाज में फैले महिला उत्पीड़न, बाल विवाह और बच्चों पर हिंसा जैसी कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करना था। रैली का आयोजन चिड़िया ओपी पुलिस प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विभिन्न एनजीओ और झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) के संयुक्त प्रयास से किया गया।इस रैली में दर्जनों महिलाओं ने हाथों में जागरूकता से संबंधित पोस्टर लेकर नारे लगाए और पूरे चिड़िया टाउनशिप का भ्रमण किया। रैली के माध्यम से महिलाओं ने समाज को संदेश दिया कि अब किसी भी प्रकार के अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी को एकजुट होकर इसके खिलाफ खड़ा होना होगा।इस अवसर पर चिड़िया ओपी प्रभारी वाहिद अंसारी ने कहा, “हमारा लक्ष्य चिड़िया क्षेत्र को बाल विवाह, महिला उत्पीड़न और बच्चों के खिलाफ होने वाली हिंसा जैसे अपराधों से पूरी तरह मुक्त करना है। इसके लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि हर नागरिक इन सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सचेत हो सके।”कार्यक्रम में ग्रामीण पुलिस विकास द...

200 यूनिट फ्री बिजली सिर्फ जुमला: महेंद्र जामुदा का झारखंड सरकार पर गंभीर आरोपपूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने कहा – बिजली उपभोक्ताओं को झूठे वादों से ठगा जा रहा है

Image
मनोहरपुर, झारखंड : मनोहरपुर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी महेंद्र जामुदा ने झारखंड सरकार की 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को “महज एक जुमला” करार देते हुए राज्य सरकार और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह योजना राज्य के आदिवासी और मूलवासी समुदाय को गुमराह करने की एक और कोशिश है।जामुदा ने दावा किया कि झामुमो ने हमेशा आदिवासियों और मूलवासियों को झूठे वादों से छलने का काम किया है। चाहे वह स्थानीय नीति की बात हो, पेसा कानून का क्रियान्वयन, कुजू डैम की समस्याएं हों या हर माह 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा – हर मोर्चे पर सरकार नाकाम रही है।उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रचारित 200 यूनिट फ्री बिजली योजना की सच्चाई कुछ और ही है। "अगर उपभोक्ता प्रतिदिन औसतन 6.57 यूनिट से अधिक बिजली का उपयोग करते हैं, तो उन्हें पूरे महीने का बिजली बिल चुकाना पड़ता है। यानी अगर 21 दिन तक बिजली खपत कम रही और 22वें दिन सीमा पार हो गई, तो पूरी खपत का बिल लिया जाएगा। इससे स्पष्ट है कि उपभोक्ताओं को 200 यूनिट फ्री का लाभ वास्तविक रूप से नहीं मिल रहा है," व...

मनोहरपुर-कोयल नदी पर नए धानापाली पुलिया का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में भारी नाराज़गी.

Image
मनोहरपुर : झारखंड पश्चिम सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत धानापाली स्थित कोयल नदी पर नए पुलिया के निर्माण में हो रही देरी ने स्थानीय ग्रामीणों के बीच गहरी नाराज़गी पैदा कर दी है। यह पुलिया झारखंड और ओड़िसा को जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है, और इसकी हालत पिछले छह से सात वर्षों से लगातार जर्जर होती जा रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कोयल नदी पर बनी पुरानी पुलिया के पोल संख्या 3 और 4 के बीच की जमीन लगभग एक फीट तक धंस चुकी है, जिससे पुलिया में गहरी दरारें पड़ गई हैं। स्थिति को देखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग ने सरकारी आदेश के तहत इस पुलिया पर आम यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। हालांकि, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के कारण दोपहिया वाहन और पैदल यात्रियों के लिए इस पुल का उपयोग अस्थाई रूप से जारी है। फिर भी, विभागीय चेतावनियों और सुरक्षा जोखिम के बावजूद वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीणों को मजबूरी में इस पुल से आवागमन करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पुलिया इस क्षेत्र की "जीवन रेखा" है। यहां के ...

मनोहरपुर ग्रामीण क्षेत्र में पागल कुत्ते का आतंक, किशोरी पर किया हमला.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना क्षेत्र के रायकेरा पंचायत अंतर्गत ग्राम टंगराईंन में एक पागल कुत्ते के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। मंगलवार देर शाम एक चितकबरे काले रंग के पागल कुत्ते ने 16 वर्षीय किशोरी खुशी कुमारी सिंह पर अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना के समय खुशी अपने घर के बाहर खड़ी थी, तभी पागल कुत्ते ने उस पर झपट्टा मार दिया। हमले में उसके दाहिने पैर में गहरा जख्म हो गया। घायल अवस्था में उसे आज बुधवार सुबह मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे रेबीज का टीका व आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं देकर प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।वहीं उस बच्ची पर हमले के तुरंत बाद पागल कुत्ते ने एक और बच्ची को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन वह समय रहते घर में घुस गई, जिससे उसकी जान बच सकी। इस घटना के बाद गांव में डर और बेचैनी का माहौल है।ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा व पागल कुत्तों की बढ़ती संख्या आम लोगों के लिए चिंता का कारण बनती जा रही है।

मनोहरपुर-मैट्रिक में मनोहरपुर के आरटीसी पब्लिक स्कूल का शत-प्रतिशत रिजल्ट

Image
मनोहरपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक बोर्ड) की मैट्रिक परीक्षा 2025 में मनोहरपुर प्रखंड के उंधन स्थित RTC पब्लिक स्कूल ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस वर्ष विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, जिससे पूरे विद्यालय में हर्ष का माहौल है।विद्यालय की छात्रा खुशबू महतो ने 91.4% अंक (कुल 457 अंक) प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनने के साथ-साथ पूरे मनोहरपुर प्रखंड में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है।द्वितीय स्थान पर कमला केरकेट्टा ने 90.4% अंक अर्जित किए हैं, जबकि तृतीय स्थान पर नमिता महतो को 89.8% अंक प्राप्त हुए।विद्यालय के टॉप-10 विद्यार्थियों में शामिल अन्य छात्रों में: पंकज केरकेट्टा – 88.6%,कमलेश सवांतिया – 86.2%,अमन महतो – 85.2%,अनुजा महतो – 84.2% ,स्नेहा महतो – 83.8% ,दीप्ति महतो – 83.4% ,एवं रंजीता धनवार – 80.6% शामिल हैं।विद्यालय के प्राचार्य खिरोद कुमार महतो ने इस सफलता का श्रेय शिक्षकों के मार्गदर्शन और छात्रों की मेहनत को दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों की लगन का ही परिणाम है कि विद्यालय ...

मनोहरपुर-जैक बोर्ड 10वीं परीक्षा में खुशबू महतो बनीं मनोहरपुर की टॉपर

Image
मनोहरपुर : कहते हैं कि अगर मन में सच्ची लगन हो और ईमानदारी से मेहनत की जाए, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती। इस कथन को सच कर दिखाया है मनोहरपुर की बेटी खुशबू महतो ने, जिन्होंने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की 10वीं की परीक्षा में मनोहरपुर की टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है।आरटीसी पब्लिक हाई स्कूल की छात्रा खुशबू महतो ने कुल 457 अंक प्राप्त किए हैं, जो 91.40 प्रतिशत है। उनकी इस सफलता से पूरे परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। जीवन की कठिन परिस्थितियों के बावजूद खुशबू ने कभी हार नहीं मानी। वर्ष 2009 में मां रीना देवी का निधन और 2013 में पिता नवल किशोर महतो की मृत्यु के बाद खुशबू ने नंदपुर गांव में अपने मामा मनोज महतो के यहां रहकर पढ़ाई जारी रखी।खुशबू ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और मामा के सहयोग को दिया। उसने कहा कि वह आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती है और अपने परिवार, गांव तथा राज्य का नाम रोशन करना चाहती है।खुशबू की कहानी उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है जो कठिनाइयों से जूझते हुए भी अपने सपनों को साकार करने की जिद रखते हैं।

मनोहरपुर-आनंदपुर मार्ग पर दो सड़क हादसे, दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर

Image
मनोहरपुर : मंगलवार – मनोहरपुर और आनंदपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवक घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों घटनाएं में पहली घटना आनंदपुर थाना क्षेत्र के भालडुंगरी गांव के पास दोपहर करीब एक बजे की है. जहां बाइक सवार 25 वर्षीय ज्योतिष होरो हादसे का शिकार हो गया। वह सिरजांग गांव का निवासी है और आनंदपुर साप्ताहिक बाजार से मनोहरपुर लौट रहा था। भालडुंगरी के समीप उसकी बाइक असंतुलित होकर फिसल गई, जिससे वह घायल हो गया। मौके पर पहुंची आनंदपुर पुलिस ने उसे मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।दूसरी घटना मनोहरपुर थाना क्षेत्र में मनोहरपुर-आनंदपुर मुख्य मार्ग पर छोटाकुड़ना गांव के समीप शाम करीब पांच बजे की है. यहां 19 वर्षीय बंधन बरवा, जो बड़ाकुड़ना गांव का निवासी है, सड़क हादसे में घायल हो गया। युवक बाइक से मनोहरपुर से अपने गांव लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया।मनोहरपुर पुलिस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर लाया गया, जहां प्राथमि...

मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड समेत देश भर में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया बट सावित्री पूजा,सुहागिन महिलाओं ने अपनी पति की लंबी आयु की कामना.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड समेत आज देश भर में विशेषकर उत्तर भारत और बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, और ओडिशा में बट सावित्री पूजा बड़े श्रद्धा भाव से मनाया गया। यह पर्व विवाहित महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र और सुखद वैवाहिक जीवन की कामना के लिए किया जाता है।बट सावित्री पूजा हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या को मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और बरगद (बट) के पेड़ की पूजा करती हैं। सावित्री और सत्यवान की कथा इस पूजा का मुख्य आधार है, जिसमें सावित्री ने यमराज से अपने पति सत्यवान को पुनः जीवन दिलवाया था।आज सुबह से ही महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजी-धजी मंदिरों और बट वृक्षों के पास एकत्रित हुईं। उन्होंने व्रत रखा, पूजा की थाली सजाई और बट वृक्ष की परिक्रमा की। कई स्थानों पर सामूहिक पूजा का आयोजन भी हुआ।वहीं वट सावित्री पूजा के क्रम में एक व्रती महिला, उर्मिला देवी ने बताया, "यह व्रत नारी शक्ति, समर्पण और प्रेम का प्रतीक है। हर साल हम इसे पूरे रीति-रिवाज के साथ करते हैं।"इस मौके पर बाजारों में पूजा सामग्री, साड़ी, चूड़ी और सिंदूर की अच्छी खासी खरीदार...

मनोहरपुर सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल, राउरकेला रेफर

Image
मनोहरपुर: रविवार सुबह मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर-चिड़िया मुख्य मार्ग पर नंदपुर-गुचूड़ीह के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 34 वर्षीय युवक बबलू नायक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक मनोहरपुर प्रखंड के दौतुंबा गांव का निवासी है।मिली जानकारी के अनुसार, बबलू नायक बाइक से अपने किसी परिचित को रिसीव करने मनोहरपुर आ रहा था। इसी दौरान अचानक उसकी बाइक के सामने एक बकरी आ गई, जिससे वाहन असंतुलित होकर गिर पड़ा। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों की सूचना पर मनोहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनोहरपुर में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया। परिजन घायल युवक को तत्काल राउरकेला ले गए हैं।वहीं आए दिन सड़क दुर्घटना को लेकर क्षेत्र में चिंता का माहौल है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बांधटोली नाला की जर्जर पुलिया बनी गांव वालों के लिए मुसीबत, प्रशासन से नाराज़ ग्रामीण

Image
मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के ग्राम बांधटोली में वर्षों से जर्जर पड़ी पुलिया अब ग्रामीणों के लिए बड़ी मुसीबत बन चुकी है। खासकर बारिश के मौसम में नाले में जलस्तर बढ़ने से गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से पूरी तरह कट जाता है। इससे गांव के सैकड़ों परिवारों को रोजमर्रा के कार्यों के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दस वर्षों से वे इस पुलिया के निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है। बारिश के तीन महीनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जब बच्चों की पढ़ाई तक बाधित हो जाती है।स्थानीय निवासी कार्तिक दास ने बताया, "करीब एक दशक से हम पुलिया निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया।" वहीं छात्र किशोर नायक ने कहा, "बरसात के दिनों में स्कूल-कॉलेज जाना लगभग नामुमकिन हो जाता है। हमारा पठन-पाठन पूरी तरह प्रभावित होता है।"गांव के लोग मजबूरी में पांच से छह किलोमीटर घूमकर मनोहरपुर शहर पहुंचते हैं, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है। ग्रामीणों न...

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की जनता ने माननीय सांसद श्रीमती जोबा माझी से जनहित के 9 प्रमुख मुद्दों पर ध्यान देने की अपील की

Image
चाईबासा, पश्चिम सिंहभूम — सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने माननीय सांसद श्रीमती जोबा माझी को एक पत्र के माध्यम से क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं और आवश्यकताओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए 9 मुख्य बिंदुओं पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध सांसद जोबा मांझी को एक ज्ञापन (मांग पत्र) स्थानीय विधायक जगत मांझी को ग्रामीणों ने सौंपा है।ग्रामीणों की ओर से उठाए गए मुद्दों में मुख्य रूप से कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार, परिवहन और आधारभूत संरचना से जुड़े विषय शामिल हैं। उनके अनुसार, यदि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए, तो क्षेत्र में पलायन पर रोक लगेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति सुदृढ़ होगी।प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:1. कृषि-सिंचाई व्यवस्था: लाईलोर, मकरण्डा समेत आस-पास के पंचायतों में नियमित कृषि सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, जिससे किसान आत्मनिर्भर बन सकें।2. छात्रावास सुविधा: जराईकेला के बुनियादी विद्यालय अहाते में बालक एवं बालिका दोनों के लिए अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था की मांग की गई है।3. शैक्षणिक उन्नयन: डोमलाई विद्यालय ...

मनोहरपुर-काशीपुर में जहरीले सर्पदंश से महिला गंभीर, सीएचसी में चल रहा इलाज

Image
मनोहरपुर: शनिवार की रात काशीपुर मुंडा टोला में एक महिला को जहरीले सांप ने डंस लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित महिला की पहचान 28 वर्षीय ज्योति बाडिंग के रूप में हुई है, जो मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम काशीपुर की निवासी है।मिली जानकारी के अनुसार, रात लगभग 8 बजे ज्योति अपने घर के बाहर आंगन में खड़ी थी, तभी एक जहरीले चित्ती सांप ने उसके बांए पैर में काट लिया। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मनोहरपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।डॉक्टरों के अनुसार महिला की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन खतरा पूरी तरह टला नहीं है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में सांपों की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है. वहीं विशेष कर रात के अँधेरे में लोगों से सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है।घटना के बाद गांव में दहशत व्याप्त है.

मनोहरपुर-कोलभंगा नाला में डूबने से युवक की मौत, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

Image
मनोहरपुर: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत जराइकेला थाना क्षेत्र के कोलभंगा गांव के समीप एक दुखद घटना में एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार देर शाम, 22 मई 2025 को प्रकाश में आया, जब पुलिस ने कोलभंगा नाला से एक युवक का शव बरामद किया।पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार, 21 मई की है। तेज बारिश के कारण नाला में जलस्तर काफी बढ़ गया था, जिससे युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मनोहरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मेदासाईं निवासी 37 वर्षीय नरेश गोप के रूप में की गई है।घटना की सूचना मिलते ही जराइकेला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की। शुक्रवार, 23 मई को शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया।स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर शोक की लहर है।

मनोहरपुर: आम, चिरौंजी, स्याली पत्ता ने डाला असर – केंदू पत्ती संग्रहण में आई भारी गिरावट.

Image
मनोहरपुर (झारखंड): झारखंड राज्य वन निगम के आनंदपुर परिक्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न केंदू पत्ती फांड़ियों में इस वर्ष औसत से काफी कम संग्रहण दर्ज किया गया है। इस गिरावट के चलते केंदू पत्ती संग्रहण से जुड़ी ठेका कंपनियों की चिंता बढ़ गई है, और उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।ग्रामीण इलाकों में इस वर्ष आम, चिरौंजी, स्याली पत्ता और साल पत्ता जैसी अन्य वनोपज की पैदावार में दोगुनी वृद्धि दर्ज की गई है। यही कारण है कि स्थानीय मजदूर केंदू पत्ती संग्रहण छोड़कर अन्य वनोपजों के उत्पादन में अधिक रुचि ले रहे हैं। इन फसलों से होने वाली आमदनी अधिक होने के कारण अधिकांश मजदूर अब केंदू पत्तियों के बजाय फल एवं बीज संग्रहण में जुटे हैं।इस बदलाव का सीधा असर केंदू पत्ती फांड़ियों की आवक पर पड़ा है। लगभग सभी फांड़ियों में संग्रहण मात्रा औसत से काफी नीचे रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यही स्थिति बनी रही, तो आने वाले वर्षों में ठेका कंपनियाँ केंदू पत्ती की निविदा लेने से पीछे हट सकती हैं। इससे झारखंड राज्य वन निगम के राजस्व पर बड़ा असर पड़ सकता है।वहीं वन निगम और ठेका कंपनियाँ अब ...

मनोहरपुर-सीएचसी में सहियाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

Image
मनोहरपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मनोहरपुर के सभागार में बुधवार को सहियाओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मनोहरपुर सीएचसी सर्किल के अंतर्गत कार्यरत करीब 150 सहियाओं ने भाग लिया।कार्यशाला का उद्देश्य सहियाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में उनकी भूमिका को लेकर जागरूक करना और उनके अमूल्य योगदान को प्रोत्साहित करना था। कार्यशाला में विशेष तौर पर सहियाओं को मौसमी बीमारियों से बचाव, फाइलेरिया एवं मलेरिया की रोकथाम, और मलेरिया पीड़ितों के नाइट ब्लड सैंपल संग्रहण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।बीटीटी बसंत सांडिल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "सहिया साथी विषम परिस्थितियों में भी सुदूरवर्ती इलाकों तक पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही हैं और बेहतर सेवाएं प्रदान कर रही हैं, जो सराहनीय है।" उन्होंने सहियाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी सराहना की।कार्यक्रम में मलेरिया निरीक्षक हरविंदर कुमार, बीटीटी सुलोचना महतो समेत बड़ी संख्या में सहियाएं उपस्थित रहीं।यह आयोजन न सिर्फ स...

तेज आंधी-पानी से मनोहरपुर-चिड़िया में मची भारी तबाही, दर्जनों घर क्षतिग्रस्त, कई लोग घायल.

Image
मनोहरपुर : चिड़िया में बुधवार देर शाम करीब पांच बजे अचानक मौसम का मिज़ाज बिगड़ गया। आकाशीय बिजली की गर्जना के साथ तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने पूरे क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा से गांव में दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कई लोग घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार को मनोहरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) शक्तिकुंज और अंचलाधिकारी (CO) प्रदीप कुमार चिड़िया पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की और चिड़िया सेल अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल जाना। अधिकारियों ने पीड़ितों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।वहीं प्राकृतिक आपदा के चलते गांव में कई घरों के छप्पर उड़ गए और पेड़ गिरने से कई मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।घायलों में लक्ष्मी खंडाइत (72), अमर हंस, सुलेखा हरिजन को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि राम सडिल के बाएं हाथ में लोहे की चादर से गंभीर जख्म हुआ है। सभी घायलों का इलाज चिड़िया सेल अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है और उनकी स्थ...

सुरक्षित वातावरण में हो सकता है बच्चों का सम्पूर्ण विकास: प्रखंड विकास पदाधिकारी

Image
गोईलकेरा में आयोजित हुआ बाल संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला मनोहरपुर : गोईलकेरा प्रखंड के सभागार कक्ष में "परिवार आधारित बच्चों की देखभाल एवं खुशहाल परिवार" विषय पर एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त के निर्देश पर बाल संरक्षण सहायता कार्यालय एवं सी.टी.डी. चाइल्ड फंड इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने की।दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत संरक्षण पदाधिकारी डॉ. कृष्णा कुमार तिवारी, यूनिसेफ के तकनीकी सहायक अनिरुद्ध सरकार तथा चाइल्ड फंड सी.टी.डी. से जॉन वीरेंद्र लकड़ा ने की।प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए सुरक्षित और भावनात्मक रूप से सशक्त वातावरण आवश्यक है। उन्होंने बाल तस्करी जैसी सामाजिक बुराइयों पर चिंता जताते हुए कहा कि इसे जड़ से समाप्त करने के लिए समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।डॉ. कृष्णा कुमार तिवारी ने बाल तस्करी, बाल विवाह, बाल पलायन और बाल श्...

झारखंड में आदिवासी हितों की अनदेखी पर उठे सवाल: महेंद्र जामुदा का हेमंत सोरेन सरकार पर बड़ा हमला

Image
मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी महेंद्र जामुदा ने झारखंड सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्तमान सरकार आदिवासियों के अस्तित्व और उनके साथ किए गए चुनावी वादों के खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गाँवों में शराब बिक्री की अनुमति ग्राम सभा से पारित करवाने संबंधी टी.ए.सी. बैठक में सहमति ली और कुजू डैम निर्माण को फिर से चालू करने की स्वीकृति दी, वह साफ तौर पर जनविरोधी और आदिवासी हितों के खिलाफ है।महेंद्र जामुदा ने कहा, "शिबू सोरेन ने नशा और जमींदारी प्रथा के खिलाफ आंदोलन कर झारखंड की राजनीति में जगह बनाई थी और मुख्यमंत्री बने थे। लेकिन उनके बेटे हेमंत सोरेन ने उसी आदर्श की अवहेलना करते हुए गांव-गांव में शराब बिक्री को बढ़ावा देने का काम किया है।"उन्होंने याद दिलाया कि कुजू डैम के निर्माण के विरोध में 126 गांवों ने हेमंत सोरेन का समर्थन किया था और खुद मुख्यमंत्री ने कहा था कि ‘अगर कुजू डैम बनेगा तो मेरी लाश पर बनेगा।’ लेकिन अब उन्हीं ग्रामीणों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा ...

मनोहरपुर-रायकेरा में जहरीले सर्पदंश से महिला गंभीर, सीएचसी में चल रहा इलाज

Image
मनोहरपुर: बुधवार सुबह रायकेरा गांव की एक महिला को एक जहरीले सांप ने काट लिया. गंभीर अवस्था में महिला को तत्क्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मनोहरपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता 41 वर्षीय जोनो महतो मनोहरपुर थाना क्षेत्र के रायकेरा महतो टोला की निवासी हैं। बताया गया कि वह सुबह अपने घर के समीप स्थित सब्जी बगान में साग तोड़ने गई थीं। उसी दौरान एक जहरीले चित्ती सांप ने उनके दाहिने पैर पर काट लिया।परिजनों और ग्रामीणों ने बिना देर किए उन्हें मनोहरपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है, लेकिन समय पर उपचार मिलने से स्थिति नियंत्रित की जा रही है।स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मामले पर नजर बनाए हुए है। उल्लेखनीय है की हर वर्ष वारिश के मौसम में जहरीले सांप काटने की घटनाओं में बढ़ोतरी होती है. जिससे गाँवों में विशेषकर जहरीले सांपों के प्रकोप से दहशत का माहौल है और लोग सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं।

मनोहरपुर-रायकेरा में तीन बच्चों की मां के साथ रंगरेलियां मना रहा युवक रंगे हाथ पकड़ा, जमकर हुई धुनाई, पुलिस कर रही जांच

Image
मनोहरपुर : 21 मई दिन बुधवार को मनोहरपुर थाना क्षेत्र के रायकेरा गांव में एक युवक को उस समय रंगे हाथ पकड़ा गया जब वह तीन बच्चों की मां के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था। महिला के परिजनों ने मौके पर युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मनोहरपुर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया है।वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवक की पहचान 28 वर्षीय अमित महतो के रूप में हुई है, जो सोनुवा थाना क्षेत्र के भालुरूँगी गांव का निवासी है। पूछताछ में युवक ने बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी पहचान पूर्णिमा महतो (काल्पनिक नाम) से हुई थी, जो तीन बच्चों की मां है। दोनों के बीच पिछले दो महीने से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।बताया जा रहा है कि युवक, महिला के बुलावे पर बाइक से रायकेरा पहुंचा था। उसी दौरान महिला के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और युवक की जमकर धुनाई कर दी। घायल अव...

मनोहरपुर में पंचायत समिति एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक, 2025-26 की योजनाओं की समीक्षा

Image
मनोहरपुर: बुधवार को मनोहरपुर प्रखंड सभागार में पंचायत समिति सदस्यों और संबंधित विभागों के अधिकारियों की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख गुरुवारी देवगम ने की। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव, बीडीओ शक्तिकुंज, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय घोलटकर, बिजली विभाग के कनीय अभियंता मंजीत भगत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।बैठक में पहली बार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न विभागों की योजनाओं की व्यापक समीक्षा की गई। शिक्षा विभाग से जुड़ी योजनाएं, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर करने और बिजली समस्या के स्थायी समाधान पर विशेष जोर दिया गया।वहीं कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के तहत लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने और आदिवासी सहकारिता विकास अभिकरण (ITDA) द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की जानकारी दी गई। इसके साथ ही आधार कार्ड निर्माण के लिए आवश्यक जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र 21 दिनों के भीतर पंचायत सचिव या चिकित्सा पदाधिकारी ...

राज्य स्तरीय दल ने मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया मूल्यांकन.

Image
मनोहरपुर : आज दिनांक 21 मई दिन बुधवार को मनोहरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का राज्य स्तरीय दल का दौरा हुआ। इस दौरान रांची से आए राज्य स्तरीय दल के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहनता से मूल्यांकन किया गया। इस मूल्यांकन दल में सुमन कुमार मंडल एवं अतिश कुमार शामिल थे।दल ने स्वास्थ्य केन्द्र के सभी विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया जिसमें अस्पताल की साफ-सफाई, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, कर्मचारियों का व्यवहार, कार्य प्रणाली एवं अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत जांच की गई।दल द्वारा यह आकलन "कायाकल्प " के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य केन्द्रों की सेवा गुणवत्ता का मूल्यांकन करना है। मूल्यांकन के उपरांत अस्पताल को प्राप्त स्कोर राज्य स्तर पर भेजा जाएगा। यदि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त होते हैं, तो उसे नगद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।निरीक्षण के समय डॉ. प्रिंस पिंगुआ, डॉ. प्रियंका कंडुलना, स्टाफ नर्स रेश्मा कुनूर सहित अन्य सभी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे...

चिड़िया इस्को मध्य विद्यालय में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Image
मनोहरपुर, 21 मई — सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए बुधवार को चिड़िया इस्को मध्य विद्यालय के प्रांगण में एक विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व चिड़िया ओपी प्रभारी वाहिद अंसारी ने किया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा पर आधारित लोकगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगों को जागरूक किया। उनके प्रदर्शन ने सड़क पर सावधानी बरतने और नियमों का पालन करने के महत्व को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया।ओपी प्रभारी वाहिद अंसारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "सड़क सुरक्षा का अर्थ है सड़क पर हर स्थिति में सतर्क रहना। चाहे पैदल चलने वाला हो या वाहन चालक, सभी के लिए सुरक्षा नियमों का पालन आवश्यक है।" उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम, सड़क पार करने के सही तरीके और अन्य सावधानियों की भी जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि सड़क सुरक्षा उपाय दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ-साथ जान-माल की रक्षा में भी मददगार साबित होते हैं।इस कार्यक्रम में ग्रामीण पुलिस के विकास दास, विद्यालय की प्रधानाध्यापक सु...

प्रखंड स्तर पर "परिवार आधारित वैकल्पिक देखभाल, खुशहाल परिवार" विषय पर बाल संरक्षण कार्यशाला आयोजित.

Image
आंनदपुर प्रखंड के बेड़ा केंदुदा पंचायत भवन में हुआ आयोजन मनोहरपुर/आंनदपुर,: आज दिनांक 21 मई दिन बुधवार को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बाल संरक्षण सहायता कार्यालय एवं समेकित जन विकास केंद्र, जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में "परिवार आधारित वैकल्पिक देखभाल, खुशहाल परिवार" विषय पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आंनदपुर प्रखंड के बेड़ा केंदुदा पंचायत भवन में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख दिलबर खाखा, जिला परिषद सदस्य विजय भेंगरा, समेकित जन विकास केंद्र के प्रबंधक फादर वीरेंद्र टेटे और बाल संरक्षण पदाधिकारी डॉ. कृष्णा कुमार तिवारी की अध्यक्षता में किया गया।सेमिनार का मुख्य उद्देश्य प्रखंड स्तर पर बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल श्रम, बाल यौन अपराध और नशा जैसे गंभीर मुद्दों पर रोकथाम लाना था। डॉ. तिवारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा “सुरक्षित बचपन, खुशहाल जीवन” कार्यक्रम के तहत बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और वैकल्पिक देखभाल की व्यवस्था जैसे स्पॉन्सरशिप, फॉस्टर केयर और आफ्टर केयर योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें जरूरतमंद 18...

एसबीआई ने शहीद सीआरपीएफ जवान की पत्नी को सौंपा 50 लाख रुपये का चेक

Image
जराइकेला (झारखंड): स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने सीआरपीएफ जवान स्वर्गीय चंचल महतो के असामयिक निधन पर उनकी पत्नी श्रीमती मधुमती महतो को 50 लाख रुपये का बीमा राशि का चेक प्रदान किया। यह चेक एसबीआई जराइकेला शाखा के शाखा प्रबंधक श्री निशांत लाकड़ा द्वारा औपचारिक रूप से सौंपा गया।स्वर्गीय चंचल महतो की मृत्यु एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी। वे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कार्यरत थे और एसबीआई द्वारा प्रदान किए जाने वाले "सीएपीएसपी" (CAPSP - Central Armed Police Salary Package) सैलरी अकाउंट योजना के अंतर्गत आते थे। इस विशेष सैलरी पैकेज योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु होने पर 50 लाख रुपये तक का बीमा कवर प्रदान किया जाता है।श्री निशांत लाकड़ा ने कहा कि एसबीआई देश के वीर जवानों और उनके परिवारों के साथ सदैव खड़ा है। इस बीमा राशि से शहीद जवान के परिवार को आर्थिक सहयोग मिलेगा और उनकी कठिन घड़ी में कुछ सहारा प्रदान होगा।श्रीमती मधुमती महतो ने एसबीआई और सीआरपीएफ के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह मदद उनके और उनके परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।एसबीआई की यह पह...

मनोहरपुर—अलग-अलग हादसों में दो घायल, एक गंभीर हालत में रेफर

Image
मनोहरपुर: सोमवार देर रात मनोहरपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गए। पहली घटना मनोहरपुर-जराबकेला मार्ग पर मेदासाईं के पास घटी, जहां मेदासाईं गांव निवासी 40 वर्षीय राजु गोप बाइक से घर लौटते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसके अनुसार, रास्ते में अचानक एक कुत्ता आ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और वह घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनोहरपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है।वहीं दूसरी घटना भी देर रात की है, जिसमें एक 22 वर्षीय युवक रेलवे ब्रिज से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से और 108 एंबुलेंस के जरिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान ओड़िसा निवासी प्रशांत महंती के रूप में हुई है, जिसे देर रात राउरकेला भेजा गया।स्थानीय पुलिस घटना को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

आंदोलनकारी सेबेयन गुड़िया का निधन, सांसद और विधायक ने जताया शोक

Image
मनोहरपुर/ आनंदपुर, 20 मई — जल, जंगल और जमीन के अधिकार के लिए संघर्ष करने वाले प्रसिद्ध आंदोलनकारी और पूर्व विधायक शहीद देवेंद्र माझी के करीबी सहयोगी रहे चोड़ारप्पा निवासी सेबेयन गुड़िया का सोमवार की शाम निधन हो गया। वे लंबे समय से क्षेत्रीय आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे थे और जनहित के मुद्दों को लेकर हमेशा मुखर रहे।सेबेयन गुड़िया के निधन की सूचना मिलते ही मंगलवार को क्षेत्रीय सांसद जोबा माझी चोड़ारप्पा गांव पहुँचीं और दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सेबेयन गुड़िया ने देवेंद्र माझी के साथ मिलकर जल, जंगल और जमीन के हक के लिए लंबा संघर्ष किया और क्षेत्र के लोगों के अधिकारों की रक्षा की। सांसद ने सेबेयन को ‘अभिभावक तुल्य’ बताते हुए कहा कि उनका निधन समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने शोकसंतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस भी बंधाया।वहीं स्थानीय विधायक जगत माझी ने भी सेबेयन गुड़िया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाज के एक सच्चे सिपाही थे, जिन्होंने हमेशा जनकल्याण को प्राथमिकता दी।इस मौके सेबेयन गुड़िया के निधन से पूरे क्षेत...

मनोहरपुर में बीईईओ लखींद्र सोरेन के विदाई सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

Image
मनोहरपुर, 19 मई: आज मनोहरपुर प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (BEEO) श्री लखींद्र सोरेन जी का विदाई सह सम्मान समारोह पूरे सम्मान और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मनोहरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी शक्तिकुंज, प्रदीप कुमार अंचलाधिकारी, राजेंद्र बाड़ा कल्याण पदाधिकारी सहित क्षेत्र के सभी शिक्षकगण, पारा शिक्षकगण एवं प्रखंड संसाधन केंद्र के कर्मियों ने भाग लिया।इस अवसर पर सभी ने श्री सोरेन के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके योगदान को याद किया और भावभीनी विदाई दी। समारोह को सफल बनाने में सीमा मुंडारी, अमरेश विश्वकर्मा, सामू मुंडा, गोपाल तांती, मनोज महतो, डमरूधर महतो, यशवंत कटियार,आनंद गुप्ता, पंकज महतो, कल्पना महतो, जोलीना प्रभा कुजूर, संतोषी कोया, रवि शंकर शुक्ला और हरिप्रसाद महतो समेत कई लोगों की अहम भूमिका रही।समारोह में वक्ताओं ने लखींद्र सोरेन के प्रशासनिक कार्यशैली, शिक्षा के क्षेत्र में उनके सकारात्मक प्रयासों और समर्पण की सराहना की। सभी ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

तेज आंधी से पीपल पेड़ गिरा, शनिदेव मंडप परिसर क्षतिग्रस्त.

Image
मनोहरपुर, 18 मई: रविवार की शाम आई तेज आंधी के चलते मनोहरपुर स्थित संत नरसिंह आश्रम परिसर में एक पुराना पीपल का पेड़ गिर गया, जिससे आश्रम परिसर में बना शनिदेव मंडप क्षतिग्रस्त हो गया।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना के समय परिसर में श्रद्धालु नहीं थे, जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, मंडप के छत और संरचना को भारी नुकसान पहुंचा है। घटना के कारण शाम को होने वाली नियमित पूजा एवं धार्मिक अनुष्ठान स्थगित कर दिए गए। आश्रम प्रबंधन द्वारा क्षति का आकलन किया जा रहा है और जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू होने की संभावना है।

मनोहरपुर-बड़पोस गांव में 16 प्रहर 48 घंटे ॐ अखंड हरिनाम संकीर्तन की पूर्णाहुति 18 मई को

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड क्षेत्र के ढीपा पंचायत अंतर्गत ग्राम बड़पोस में 60वां वार्षिक ॐ अखंड हरिनाम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि के उद्देश्य से वर्ष 1965 से निरंतर किया जा रहा है।इस वर्ष भी संकीर्तन का शुभारंभ 15 मई गुरुवार को गंध दिवस के साथ हुआ, तथा 16 मई शुक्रवार अपराह्न 12 बजे कलश स्थापना कर विधिवत रूप से हरिनाम संकीर्तन की शुरुआत की गई। यह धार्मिक कार्यक्रम 18 मई रविवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा।पूरे गांव का वातावरण हरिनाम संकीर्तन से भक्तिमय हो उठा है। मनोहरपुर, आनंदपुर अंचल सहित आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु संकीर्तन में भाग ले रहे हैं।जय राधा गोविंद हरि संकीर्तन मंडली, ग्राम समिति बड़पोस के तत्वावधान में आयोजित इस आयोजन में झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत कुल 7 कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया है। प्रमुख मंडलियों में दीपक गोस्वामी (कोटशिला, पुरुलिया), श्यामल महतो (तमाड़, रांची), दीनबंधु दास गोस्वामी (घाटशिला), नरेंद्र प्रधान (कुला सोनुवा), केशवचंद्र महतो (लक्ष्मीपुर), रमेश कुमार (बाराडुंगरी), और परम...

मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग आम लोगों के लिए बनी मुसीबत, दुर्घटनाओं का दे रही संकेत

Image
मनोहरपुर: झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग आम लोगों के लिए अब परेशानी का सबब बनती जा रही है। आए दिन तकनीकी खामियों के कारण यह क्रॉसिंग दुर्घटनाओं का संकेत दे रही है।शनिवार को दोपहर लगभग 12 से 1 बजे के बीच एक बार फिर यहां बड़ी लापरवाही देखने को मिली। रेलवे फाटक का पश्चिम दिशा वाला बूम खुल गया, लेकिन पूरब दिशा की बूम तकनीकी खामी के चलते बंद ही रह गया। इससे स्थिति ऐसी बनी कि एक ओर से आने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहन रेलवे फाटक परिसर में प्रवेश कर गए। एक छोटी सी चूक बड़े हादसे का कारण बन सकती थी।मौके पर पहुंचे रेल कर्मचारियों ने तकनीकी सहायता से बंद बूम को खोलने का प्रयास किया और कुछ ही समय में आवागमन सामान्य किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या लगातार बनी हुई है, और इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर आज तक ओवरब्रिज का निर्माण नहीं हो सका है।मालूम हो कि हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग देश के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक है, और मनोहरपुर स्टेशन झारखंड और ओड़िशा की सीमा से सटा हुआ है। यह क्षेत्र चक्रधरपुर, रांची, चाईबासा, जमशेद...

हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने एवं गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध:-जोबा माझी

Image
मनोहरपुर/आनंदपुर: सांसद जोबा माझी और स्थानीय विधायक जगत माझी ने शनिवार को आनंदपुर प्रखंड में चार नई पीसीसी सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। ये सभी सड़कें डीएमएफटी फंड के तहत ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा बनाई जाएंगी। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पारंपरिक नृत्य और संगीत के साथ नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया।शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद जोबा माझी ने कहा, “आज का दिन आनंदपुर प्रखंड के लिए ऐतिहासिक है। यह क्षेत्र अब तक विकास की दौड़ में थोड़ा पीछे था, लेकिन चार नई सड़कों के निर्माण से यहां विकास को गति मिलेगी।” उन्होंने कहा कि सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र समेत मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को सड़क से जोड़ने का लक्ष्य है। साथ ही, अन्य विकास योजनाओं को भी तेजी से धरातल पर उतारा जा रहा है।विधायक जगत माझी ने कहा कि ग्रामीण सड़कों का निर्माण उनकी प्राथमिकता में है और चारों योजनाएं ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग थीं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए वे खुद निगरानी करें।इन सड़कों का हुआ शिलान्यास:1. रोबकेरा पंचायत: कोएजाली ...

आनंदपुर में जहरीले सर्पदंश से एक किशोर गंभीर, सीएचसी में चल रहा इलाज

Image
मनोहरपुर: बीती गुरुवार देर रात जहरीले सर्पदंश के शिकार किशोर को उपचार के लिए शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), मनोहरपुर में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। पीड़ित किशोर 13 वर्षीय अंश्लेष सोलंकी आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आनंदपुर का रहने वाला हैं. घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार, वह रात में अपने घर पर सोया हुआ था. सोए अवस्था में उसके बांये हाथ में एक सांप ने डस लिया. परिजनों के द्वारा आज दोपहर में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में लाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, किशोर की स्थिति स्थिर बनी हुई है, लेकिन पूरी निगरानी में रखा गया है। विदित हो की इन दिनों मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में सर्प दंश की बढ़ती घटनाओं को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और सांप के काटने की स्थिति में तत्काल अस्पताल पहुंचने की सलाह दी है।

हाथियों का कहर: मनोहरपुर में पांच घरों को किया ध्वस्त, वन विभाग ने मुआवजा फॉर्म भरवाया.

Image
मनोहरपुर, 16 मई – मनोहरपुर प्रखंड के मनोहरपुर बीट अंतर्गत गिंडुग उप परिसर के बांधटोली और कोलभोंगा गांवों में शुक्रवार की अहले सुबह हाथियों ने भारी तबाही मचाई। जंगली हाथियों के झुंड ने पांच घरों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बांधटोली निवासी बेणुधर नायक ने बताया कि सुबह के लगभग चार बजे हाथियों का झुंड उनके घर में घुस आया। हाथियों ने उनके मिट्टी के दीवारों को दांत से तोड़ डाला, जिससे घर में रखे धान व अन्य घरेलू सामान नष्ट हो गए।कोलभोंगा गांव में भी बिरसा धनवार, खरिया धनवार, इतवारी धनवार और हंसिया कच्छप के घरों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है। इन ग्रामीणों को भी काफी आर्थिक क्षति हुई है।घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम शुक्रवार सुबह गांव पहुंची और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें मुआवजा के लिए आवेदन फॉर्म भरवाया। विभाग ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द नुकसान की भरपाई की जाएगी।ग्रामीणों ने हाथियों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए वन विभाग से ठोस उपाय करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

मनोहरपुर/जराइकेला-गड़ाडोमलाई में उरांव समुदाय ने धूमधाम से मनाया जतरा पर्व.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के जराइकेला ग्राम कुम्हारमुण्डा में गुरुवार को उरांव समुदाय ने पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ ज्येष्ठ जतरा पर्व मनाया। गड़ाडोमलाई बारह पड़हा जतरा पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस पर्व में बड़ी संख्या में समुदाय के लोग शामिल हुए।पर्व के दौरान ग्रामीणों ने पारंपरिक वेशभूषा में शिरकत की और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया, जिससे आयोजन में अनुशासन और उत्साह का संचार हुआ।उरांव समाज की अस्मिता और गौरव का प्रतीक:-कार्यक्रम के दौरान समाज के बारहा पड़हा आयोजन समिति के प्रमुख भीमसेन तिग्गा ने जतरा पर्व के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि यह पर्व उरांव समाज की अस्मिता, गौरव और वीरता का प्रतीक है, जिसे जेठ कृष्ण पक्ष में मनाया जाता है। उन्होंने कहा, “हमारे पूर्वजों ने रोहतासगढ़ किले पर विदेशी आक्रांताओं के हमले को तीन बार परास्त किया था। इस वीरगाथा की याद में हमारे नीले झंडे पर तीन लकीरें बनाई जाती हैं, जो त्रैविक विजय का प्रतीक हैं।”सांस्कृतिक एकता और सामाजिक समरसता क...

मनोहरपुर-उन्धन निर्मल चौक के पास सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम.

Image
मनोहरपुर: शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे मनोहरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनोहरपुर-आनंदपुर मुख्य मार्ग पर निर्मल महतो चौक, उन्धन के समीप एक तेज़ रफ्तार कार की चपेट में आने से 45 वर्षीय अवंति देवी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अवंति देवी चापाकल से पानी भरकर सड़क पार कर रही थीं, तभी द्रीपशीला गांव की ओर से तेज़ गति से आ रही कार (संख्या: JH 01 FM-0080) ने उन्हें कुचल दिया। दुर्घटना के तुरंत बाद परिजनों ने घायल महिला को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर मिलते ही अस्पताल में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने हादसे के जिम्मेदार कार चालक उमलेंन लुगुन को कार समेत गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. इस दुखद घटना ने पूरे उन्धन गांव को शोक में डुबो दिया है। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे हादसों पर रोक के लिए ठ...

सारंडा के बलिबा सीआरपीएफ कैंप में वज्रपात की चपेट में आने से द्वितीय कमान अधिकारी एमपी सिंह की मौत.

Image
मनोहरपुर : ( झारखंड), 16 मई — पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगलों में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसे में सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी एमपी सिंह की वज्रपात की चपेट में आकर मौत हो गई। यह घटना शाम 5:30 बजे उस वक्त हुई जब बालिबा स्थित सीआरपीएफ की 26वीं बटालियन के कैंप पर बिजली गिरी। हादसे में चार जवान गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें से एमपी सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।जानकारी के अनुसार अन्य घायलों में सहायक कमांडेंट सुबीर कुमार मंडल, झारखंड जगुआर के एएसआई सुरेश भगत और एएसआई चंदलाल हांसदा शामिल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद टाटा मेन हॉस्पिटल, नोवामुंडी में भर्ती कराया गया, जहां तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है।नक्सल प्रभावित इस इलाके में सुरक्षाबल पहले से ही चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में तैनात हैं। ऐसे में यह प्राकृतिक आपदा एक नई मुश्किल बनकर सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वज्रपात की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के गांवों में दहशत फैल गई।घटना की जानकारी मिलते ही किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जनरल अस्पताल से मेडिकल टीम ऑक्सीजन सिलेंडर और आवश्यक सामग्री के साथ मौके पर भे...

मनोहरपुर : सारंडा में वज्रपात से बलिबा सीआरपीएफ कैंप के चार जवान घायल, एक झारखंड पुलिसकर्मी भी शामिल

Image
मनोहरपुर : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम ज़िले के घने जंगलों में बसे सारंडा क्षेत्र के बालिबा इलाके में गुरुवार शाम अचानक मौसम का मिज़ाज बिगड़ गया। इस दौरान सीआरपीएफ कैंप पर अचानक वज्रपात हुआ, जिससे चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में झारखंड पुलिस का एक जवान भी शामिल है।घटना की जानकारी मिलते ही सेल (SAIL) के किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जनरल अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर और प्राथमिक उपचार की सामग्री के साथ पुलिस अधिकारी और सीआरपीएफ जवान मौके की ओर रवाना हुए। अत्यंत विकट परिस्थितियों के बीच घायलों को कैंप से बाहर निकाला गया।प्रशासन के अनुसार, घायल जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें तत्काल बेहतर इलाज के लिए किरीबुरु और नोवामुंडी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कोल्हन क्षेत्र के डीआईजी मनोज रतन चौथे ने पुष्टि की है कि चार जवान घायल हुए हैं और सभी को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। घटना के बाद से सुरक्षाबलों में चिंता का माहौल है।

तेज आंधी और बारिश से मनोहरपुर में जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई मार्ग अवरुद्ध

Image
मनोहरपुर, 15 मई – गुरुवार की शाम करीब पांच बजे अचानक आई तेज आंधी और बारिश ने मनोहरपुर और आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। एक ओर जहां मौसम सुहावना हो गया, वहीं दूसरी ओर आंधी की रफ्तार और बारिश की तीव्रता ने कई स्थानों पर भारी तबाही मचाई।मनोहरपुर मेन मार्केट स्थित गोपी स्टोर्स के समीप एक विशाल नीम का पेड़ गिर गया, जिससे मुख्य सड़क पूरी तरह जाम हो गई और शहर का यातायात ठप हो गया। स्थानीय लोगों ने मिलकर पेड़ को हटाने का प्रयास शुरू कर दिया है। वहीं तेज हवाओं के कारण हाईटेंशन बिजली के तार टूटकर गिर गए, जिससे बाजार चौक की टावर लाइट एक ओर झुक गई है और मनोहरपुर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है।झारखंड-ओडिशा सीमांचल क्षेत्र में भी इस तूफान का असर देखा गया। जराईकेला बस्ती और धातकीडीह के पास एक विशाल पेड़ गिरने से मनोहरपुर-धनापाली और जरायकेला-राउरकेला मार्ग अवरुद्ध हो गया। इसके कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थानीय निवासियों की सहायता से पेड़ को काटकर रास्ता साफ करने का प्रयास जारी है।ग्रामीण इलाकों में...

मनोहरपुर-लक्ष्मीपुर गांव में वज्रपात से आम के पेड़ झुलसे, अधिकारियों ने किया मुआयना

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव में मंगलवार देर शाम तेज आंधी-पानी और जोरदार वज्रपात से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वज्रपात की चपेट में आकर गांव के एक सूखे विशाल पेड़ में आग लग गई, जिससे बिरसा हरित आम बागवानी योजना के तहत लगाए गए आम के पेड़ भी झुलस गए।घटना की सूचना मिलते ही बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) शक्ति कुंज और अंचलाधिकारी (CO) प्रदीप कुमार ने लक्ष्मीपुर गांव का दौरा कर क्षतिग्रस्त क्षेत्र और आम बागवानी योजना का स्थल निरीक्षण किया।वहीं वज्रपात की घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आसमानी बिजली गिरने के बाद पेड़ में लगी आग धीरे-धीरे आम बागवानी योजना की ओर फैलने लगी थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लाभुकों और ग्रामीणों ने मिलकर काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया और बड़े नुकसान को टाल दिया।

तेज आंधी और बारिश से मनोहरपुर में जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई मार्ग अवरुद्ध

Image
मनोहरपुर बीडीओ और सीओ ने स्थल का किया निरीक्षण अवरुद्ध मार्ग को दुरुस्त करने का दिया निर्देश. मनोहरपुर, 13 मई – मंगलवार शाम लगभग चार बजे तेज आंधी और बारिश ने मनोहरपुर और आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। जहां एक ओर बारिश से मौसम सुहावना हो गया, वहीं दूसरी ओर तेज आंधी के चलते कई स्थानों पर पेड़ गिरने से सड़क मार्ग बाधित हो गए और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।वहीं मनोहरपुर-रांची मुख्य मार्ग पर डुमिरता गांव के समीप और मनोहरपुर-राउरकेला मुख्य मार्ग में विशाल पेड़ गिर जाने के कारण सड़क पूरी तरह जाम हो गई। इसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ग्रामीणों की तत्परता और प्रयासों से पेड़ को हटाया गया, जिसके बाद करीब एक घंटे बाद यातायात बहाल किया जा सका।इसी प्रकार ग्राम पचपहिया के समीप तेज आंधी और बारिश के कारण एक विशाल इमली का पेड़ गिर गया, जिससे मनोहरपुर-राउरकेला मार्ग अवरुद्ध हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर के बीडीओ शक्तिकुंज और सीओ प्रदीप कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही प्रशासन की ओर से तत्काल राहत क...