Posts

Showing posts from February, 2021

मनोहरपुर-पूर्व एसडीपीओ को भावभीनी विदाई के साथ नए एसडीपीओ ने लिया पदभार.

Image
मनोहरपुर:मनोहरपुर सर्किल में नए एसडीपीओ के रूप में दाऊद कीड़ों ने रविवार देर शाम अपना योगदान दिया.पूर्व एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी ने वर्तमान एसडीपीओ श्री कीड़ों को अपना पदप्रभार सौंपा.साथ ही सादगीपूर्ण मनोहरपुर आनंदपुर,ज़रायक़ेला,छोटानागरा एवं चिरिया ओपी पुलिस के द्वारा मनोहरपुर थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें उपस्तिथ पुलिस अधिकारियों ने वर्तमान एसडीपीओ श्री खलखो को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया.साथ ही पूर्व एसडीपीओ श्री त्रिपाठी को अंगवस्त्र,सप्रेम भेंट प्रदान कर एवं पुष्पग़ुच्छ देकर भावभीनी विदाई दी गई.इस मौक्के पर पुलीस अधिकारियों ने उनके साथ विताए पलो को साझा करते हुए उनके कुशल नेतृत्व की प्रसंशा की.इस मौक्के पर पुलीस निरीक्षक फागू होरो,मनोहरपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार,आनंदपुर थाना प्रभारी संतोष गुप्ता,जरायकेला थाना प्रभारी अभिषेक भारद्वाज,छोटानागरा थाना प्रभारी तूफ़ैल खान,चिरिया ओपी श्री हेम्ब्रोम समेत अन्य पुलीस अधिकारी व पुलीसकर्मी उपस्तिथ थे.

मनोहरपुर-जेएमएम प्रखंड कमेटि की बैठक.क्षेत्र में जनकल्याणकारी योजनाओ में स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं पंचायत चुनाव के लिए तैयार रहे कार्यकर्त्ता-जोबा माँझी.

Image
मनोहरपुर:झामुमो प्रखंड कमिटी की बैठक आज मनोहरपुर वनविश्रामागार में जेएमएम अध्यक्ष रंजित यादव की अध्यक्षता में हुई.बैठक में सूबे के कबिना मंत्री सह विधायक जोबा माँझी उपस्तिथ थी.जिसमें पार्टी संगठन समेत मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न समस्या एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे चर्चा की गई.बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री सह विधायक जोबा माँझी ने कहा की पार्टी कार्यकर्ता संगठनहीत में कार्य करें.इसपर विस्तार पूर्वक उन्होंने चर्चा करते हुए 20,सुत्री समिति के क्रियान्वयन,वनग्राम में वास करने वाले लोगों के संबंध में,डीएमएफटी एवं जिला फ़ंड के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने.पंचायत स्तर पर पेयजल समस्याओं का समाधान के बारे विशेष रूप से चर्चा की गई.वहीं पार्टी कार्यकर्ताओ से पंचायत चुनाव के लिए तैयार रहने का निदेश दिया.साथ ही विधायक निधि से स्थानीय कार्यकर्ताओ की भागीदारी सुनिश्चित करने के अलावा विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई.बैठक में जेएमएम नेता बंधना उराँव,अजय सिंह,पंकज महतो,संजीव गंतायत,अजहर अली,मानूएल बेक,मनोहर झा,दीपक प्रधान,बिन...

धोबिल में तैयार हुआ वेदांता का नंद घर झारखंड में अब तक विकसित किए गए 104 नंद घर.

Image
  मनोहरपुर:प.सिंहभूम जिले के अतिनक्सल प्रभावीत सारंडा के धोबिल में आज दिनांक 28 फरवरी को वेदांता द्वारा झारखंड के धोबिल में अपना पहला नंद घर केंद्र का शुभारंभ हुआ.वहीं उद्घाटन के दौरान कार्यक्रम में स्थानीय सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिहकू की मौजूदगी नहीं होने से उनके स्थानीय समर्थक समेत पार्टी कार्यकर्ताओ ने अपना विरोध जताया.मौक्के पर उपस्तिथ सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश महतो ने इसे प्रोटोक़ोल के नियमों का उल्लंघन बताया.इस चूक पर बेदांता के अधिकारियों ने भी भूल को स्वीकार करते हुए कहा की भविष्य में पुनःऐसी चूक नहीं होगी.विदित हो की बेदांता कंपनी ने देशभर में 40 लाख से ज्यादा लोगों के जीवन में परिवर्तन के लक्ष्य के साथ कंपनी ने कॉरपोरेट सोशल रेस्पांसिबिलिटी के तहत इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को शुरू किया है.इसके तहत धोबिल गांव में झारखंड की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री श्रीमती जोबा मांझी की उपस्थिति में झारखंड के 104 वें नंद घर की शुरुआत की गई। नंद घर की शुरुआत 2015 में की गई थी, जिसका लक्ष्य 13.7 लाख आंगनवाडिय़ों में 8.5 करोड़ बच्चों और दो कर...

आस के बैठक में ग्रामीनो को उनके मौलिक एवं संवैधानिक अधिकारों के बारे जानकारी दी गई.

Image
मनोहरपुर:अनन्दपुर प्रखंड अंतर्गत काकुरदा में आज आदिवासी समन्वय समिति झारखण्ड की बैठक समिति के संयोजक सुशील बारला की अध्यक्षता में हुईं.जिसमें ग्रामीनो को उनके मौलिक एवं संवैधानिक अधिकारों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी.साथ ही वनाधिकार कानून-2006,सुचना का अधिकार अधिनियम-2005,पेशा कानून,CNT.Act-1908 की जानकारी दी गयी.बैठक में आगामी दिनांक 20,मार्च को मनोहरपुर अवस्तिथ मनीपुर आम बगान में मारंग गोमके जयपाल सिंह मुण्डा की "पुण्यतिथि" को सफल बनाने की रणनीति भी बनाई गयी.इसके अलावा गाँव में पेयजल की परेशानीयों पर भी चर्चा की गयी.वहीं ग्रामीनो ने विभाग से माँग कि गयी कि तत्काल पेयजल की समस्या का निराकरण करे.बैठक को मनसिद्ध एक्का,बलदेव जाते,मर्ठिन सुरीन,यरमिया जोजो,परमोहन नायक,जीवन काडयबुरू ने भी बैठक को सम्बोधित किया.

कोवीड19,टीकाकरण को लेकर ब्लाक लेबल टास्क फ़ोर्स की बीडीओ श्री पांडे ने की बैठक.

Image
मनोहरपुर:कोवीड,19 टीकाकरण को लेकर आज मनोहरपुर सीएचसी केंद्र में बीडीओ जितेंद्र कु.पांडे की अध्यक्षता में ब्लाक लेबल टास्क फ़ोर्स की बैठक हुई.जिसमें कोवीड भेक्सीनेशन महत्वकांक्षि योजना के बारे जानकारी दी गई.बैठक को संबोधीत करते हुए सीएचसी प्रभारी डा.उत्पल मुर्मू ने कहा की फ़ीलहाल प्रथम चरण में एक हज़ार सात सौ अठाईस(1.728) लाभूको को कोवीड 19,का टीकाकरण किया गया है.जिसमें प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्ता समेत फ़्रंटलायन कर्मीयों का टीकाकरण किया गया.श्री मुर्मू ने बताया की आगामी दिनांक 1,मार्च से द्वितीय चरण का टीकाकरण शुरू किया जाएगा.जिसमें पहले चरण में जिसने भी टीका लिया है,उन्हें पुनःटीका दिया जाएगा.जिसकी सभी तैयारी पुरी कर ली गई है.इस बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख गुरवारी देवगम,यूनिसेफ़ के प्रतिनिधि समेत सीएचसी के अधिकारीगण उपस्तिथ थे.

छोटानागरा-श्रमिकहीत में(एजेएसएस)श्रमिक संघ ने की बैठक.

Image
यदी सारंडा के मज़दूरों का शोषण बंद नहीं हुआ तो सेल अधिकृत ठेका कंपनी (एनएसपींएल)के विरुद्ध जनआंदोलन किया जाएगा.उक्त बातें मनोहरपुर के छोटानागरा में आयोजित बैठक में वरिष्ठ आजसू नेता एवं श्रमिक संघ के कोल्हान प्रभारी राजु शांडिल ने कही.उन्होंने कहा की मनोहरपुर अयरन ओर मायंस चिरिया(सेल)अधिकृत ठेका कंपनी(एनएसपीएल) में सारंडा अंतर्गत दुबिल,पोडंगा,हेंदेदिरी,सुक़री,गेंडूम समेत अन्य गाँवों के ग्रामीण रोड मरम्मती,मसीन में खलाशी वग़ैरह विभिन्न विभागों में क़रीब15-16 वर्षों से काम करते आ रहे है.परंतु बिना किसी सूचना से उन सभी मज़दूरों को काम से बैठा दिया गया हैं.जिससे ग्रामीण मज़दूर काफ़ी आहत है.उनके सामने भूखों मरने की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं मजदुर्रो का 15-16 वर्षों के क़ार्यकाल का पीएफ भी नहीं काटा गया है.इसके अलावा अन्य सुविधा जैसे ग्रेच्यूटी,एडब्लूए,बोनस एवं मेडिकल की सुविधा रिट्रेचमेंट वेनिफ़िट वग़ैरह भी नहीं दिया गया है.अतःअखिल झारखंड श्रमिक संघ(एजेएसएस) उक्त ठेका कंपनी (एनएसपीएल)से मांग करती है,की लगभग 150,मज़दूर जो बेरोज़गार हो गये हैं.उन्हें अविलंब काम पर वापस लिया जा...

जरायकेला में आयोजित जनसभा में विभिन्न मांग़ो के समर्थन में समाजसेवी समशेर आलम ने मांगपत्र सौंपा.

Image
झारखंड उड़ीसा सिमांचल क्षेत्र से सटे ज़रायक़ेला में विगत दीन आयोजित ओनलायन बीजू जनता दल जनसभा का आयोजन किया गया था.जिसमें स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं समेत विभिन्न मांग़ो के समर्थन में मंत्रीमंडल के जनप्रतिनिधियों को मांगपत्र दिया.वहीं जरायकेला क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी समशेर आलम ने ज़रायक़ेला में रेलक्रोसिंग के चलते लोगों को हो रही असुविधा के मद्देनज़र अंडरपासवे का शीघ्र निर्माण,एवं ग्रामीण सड़क पुल,पुलिया समेत विभिन्न मांग़ो के समर्थन में मांगपत्र सौंपा.इस मौक्के पर पालोधा विधायक मुकेश पाल के आप्त सचिव सरोज प्रधान,सेखर सेन,परशुराम महापात्रा,सोमनाथ राहा,(यूथ)जिला,उपाध्यक्ष कैलाश महतो,शिवनाथ क्च्छ्प, बेनुधर सिंह समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण महिलायें,पुरुष उपस्तिथ थे.

खनन विभाग से क्लीन चिट मिलने पर,जप्त सभी वाहन हुए रिलीज़.

Image
मनोहरपुर:स्थानीय प्रशासन के द्वारा जप्त सभी वाहनो को खनन विभाग से क्लीन चिट मिलने पर विती देर शाम रिलीज़ कर दिया है.विदित हो की स्थानीय प्रशासन ने विगत 17 फ़रवरी को चिरिया धोबिल मायंस से मनोहरपुर सायडिंग लौह अयस्क की ट्रांसपोर्टिंग के दौरान लौह अयस्क से लदे वाहनो को ओवर लोडिंग के संदेह में जप्त किया गया था.वहीं खनन विभाग ने जप्त सभी 11 वाहनो को ओवर लोडिंग मामले को लेकर 8 दिनो से मंथन चल रहा था.जिला परिवहन विभाग के अधिकारी भी अपने स्तर से जाँच करने के उपरांत जाँच रिपोर्ट वरीय अधिकारी को दिया था.जिससे खनन विभाग के द्वारा भी जाँच के बाद ओवर लोडिंग से इनकार करते हए क्लीन चिट दे दिया गया है.जिससे सप्ताह भर से उहापोह स्तिथि का पटाक्षेप हो गया है.

आजीविका महीला संघ का स्थापना समारोह सह प्रशिक्षण का बीडीओ श्री पांडे ने किया उद्घाटन.

Image
मनोहरपुर:मनोहरपुर प्रखंड में(जेएसएलपीएस)अंतर्गत नंदपुर आजीविका महीला संयुक्त संगठन का स्थापंना समारोह सह सामुदायिक संचालित प्रशिक्षण का उद्घाटन बीडीओ जितेंद्र कु.पांडे एवं प्रमुख गुरूवारी देवगम के द्वारा किया गया.कार्यक्रम में उपस्तिथ नंदपुर कलस्टर के प्रतिनिधि सदस्य समेत जेएसएलपीएस के पदभिकारी समेत बीपीएम छोटू मुर्मू मौजूद थे.वहीं कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालनकर्ता सीएलएफ अध्यक्ष सचिव,कोषाध्यक्ष पुष्पा केरकेट्टा,शशिभूषण महतो,पौलूष टोपनो,राजीव महतो,लक्ष्मण तांती भोद्रो महतो समेत अन्य सदस्यो का सराहनीय योगदान रहा.

झारखंड उड़ीसा सिमांचल क्षेत्र में जंगली हाथियों ने केला बाग़ान में मचाया उत्पात.🐘🐘

Image
मनोहरपुर:जंगली हाथियों के झुंड ने आज झारखंड उड़ीसा सिमांचल बिश्रा तहशील अंतर्गत ज़रायक़ेला,कोपसिंगा बाज़ार के समीप केला बाग़ान में जमकर उत्पात मचाया.इस दौरान हाथियों ने रुक़मा पटेल के कई एकड़ में लगें केला बगान को रौंद डाला.जिससे क़रीब 50,से 60 की संख्या में केला पेड़ को नुक़सान पहुँचाया है.वहीं जंगली हाथियों के उत्पात से क्षेत्र के ग्रामीण किसान दहशत् में है.वहीं ग्रामीनो के मुताबिक़ जंगली हाथियों के झुंड में पाँच की संख्या में हाथी देखा गया है.

जलने से महीला की मौत.

Image
मनोहरपुर:मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँव ढिपा,भूमिज टोला की 32 वर्षीय महीला उर्मिला सूरिन के जलने से मौत हो गई.मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक महीला शाम को चूल्हे में अपने घर पर खाना बना रही थी.इस दौरान उसकी साड़ी में आग लग गई.उस वक़्त महीला घर पर अकेली थी.वहीं अत्यधिक जलने से महीला की मौत हो गई थी.इसकी जानकारी घर पर आने पर उसके परिजनो को लगी.तब तक महीला की मौत हो चुकी थी.वहीं गाँव वालों ने इस अप्रिय घटना को लेकर बैठक बुलाई गई,जिसमें मृतक महीला के परिजन व मृतक के पती के परिजन उपस्तिथ थे.बैठक में निर्णय के बाद सर्वसम्मति से मृतक महीला का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

राऊरकेला-रेल महाप्रबंधक स्तरीय बैठक में सांसद गीता कोड़ा ने प्रस्तावित रेल संबंधीत मांग रखा.

Image
मनोहरपुर:एस.ई रेल प्रबंधन द्वारा  आयोजित राऊरकेला में आज चक्रधरपुर मंडल व राॅची मंडल का संयुक्त महाप्रबंधक स्तरीय बैठक हुई.इस बैठक में  सांसद श्रीमती गीता कोड़ा उपस्तिथ थी.जिसमें रेल से संबंधीत अपने संसदीय क्षेत्र की विभिन्न समस्यायों एवं जनता के विभिन्न मांगों को बैठक में रखा.सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने सभी ट्रेनो का परिचलन पूर्व की भांति पुनः शुरू करने एवं पूर्व की भांति सभी स्टेशनों पर ठहराव,साथ ही यात्री ट्रेनों में बोगियों की बढ़ोत्तरी, चक्रधरपुर ओवरब्रिज के पास अंडरपास का निर्माण, डांगुवापोसी में ओवरब्रिज/अंडरपास निर्माण, मनोहरपुर में ओवरब्रिज/अंडरपास का निर्माण,  सभी स्टेशनों में शौचालय एवं पेयजल का व्यवस्था, हाईमास्ट लाइट व्यवस्था,  बड़ाजामदा में पश्चिम दिशा तक फुटओवर ब्रिज का निर्माण, चक्रधरपुर एवं चाईबासा में एस्कलेटर सीड़ी का निर्माण, सभी आरओबी पर फुटपाथ एवं स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, मनोहरपुर स्टेशन में दोनों ओर तक फुटओवर ब्रिज का निर्माण, डांगुवापोसी में 10 बेड अस्पताल,  चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में रेलवे कर्मचारी के भांति आमजनों का भी इलाज, ...

बृध महीला से मारपीट करने के आरोप में गिरफ़रार अभियुक्त गया जेल.

Image
मनोहरपुर:आनंदपुर थाना अंतर्गत गाँव हारता केंद्रा टोली की बृध महीला 60 वर्षीय नागिया खलखों के साथ मारपीट को लेकर सगे भतीजे विदेश खलखों को आनंदपुर पुलीस ने गिरफ़्तार किया है.आनंदपुर थाना कांड संख्या 08.2021 दिनांक.23.2.21धारा 341/323/307 भादवी के तहत प्राथमिक अभियुक्त विदेश खलखों को आज बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में चायबासा भेजा गया.नामज़द अभियुक्त को गिरफ़्तार करने के लिए छापामारी टीम में स.अ.नी कालेश्वर राम समेत पुलीस बल मौजूद थे.

जिला पुलीस कप्तान अजय लिंडा का मनोहरपुर दौरा.

Image
स्थानीय लोगों से वेहतर संबध एवं सामाजीक कुरीतियों,को रोकने के लिए पुलीस को दिया निदेश-एस.पी श्री लिंडा. मनोहरपुर:प.सिंहभूम जिला पुलीस कप्तान अजय लिंडा मनोहरपुर के दौरे के क्रम में बुधवार को मनोहरपुर,आनंदपुर एवं ज़रायक़ेला थाना का औचक निरीक्षण किया.वहीं मनोहरपुर के दौरे को लेकर स्थानीय पत्रकारों को एसपी श्री लिंडा ने कहा की क्षेत्र की आम लोगों से पुलीस उनसे आपसी संबध को मज़बूत बनायें उन्होंने क्षेत्र की विधी व्यवस्था को वेहतर बनाने को लेकर सभी थाना प्रभरियो को दिशा निदेश दिया गया है.साथ ही उन्होंने थाना प्रभरियों को निदेश दिया की सामाजिक कुरीतियाँ,अंधविश्वास जैसे ड़ायन विशाही,मानव तस्करी रोकने एवं नशामुक्त समाज का निर्माण करने में थाना क्षेत्र के लोगों से परामर्श समिति की बैठक कर उन्नकी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा.साथ ही एसपी श्री लिंडा ने पत्रकारों को नक्सल प्रभावित क्षेत्र की समस्या पर कहा की नक्सली मंसूबे को नाकाम करने के लिए उनपर अंकुश लगाने एवं एलआरपी के तहत जिला पुलीस व सीआरपीएफ लगातार सर्च अभियान चला रही है.

जंगली हाथियों ने डोमलाई रेलक्रोसिंग के दोनो बूमो को किया क्षतिग्रस्त्.

Image
मनोहरपुर:चक्रधरपुर रेल मंडल,हाउड़ा मुंबई मुख्य रेलमार्ग अवस्तिथ मनोहरपुर,ज़रायक़ेला के समीप आज सुबह क़रीब 5:30 बजे जंगली हाथियों ने डोमलाई रेलक्रोसिंग के दोनो बूमो को क्षतिग्रस्त कर दिया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ पाँच जंगली हाथियों का झुंड जिसमें हाथी के दो बच्चें भी शामिल है.वहीं डोमलाई रेल क्रोसिंग से होकर सभी हाथियों का झुंड वहाँ से गुज़र रहा था.तभी पश्चिम की ओर स्तिथ बूम में एक हाथी का बच्चा वहाँ फँस गया.बूम में फँसे हाथी के बच्चे की गर्जना सुनकर हाथियों ने उक्त बूम को तोड़ डाला और फँसे बच्चें को वहाँ से निकाला.इस दौरान हाथियों ने पूर्व दिशा की ओर स्तिथ बूम को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.

सेल प्रबंधन स्थानीय बेरोज़गारों को काम दें,अन्यथा होगा जनआंदोलन.जेएमएम नेता-बामीया माँझी.

Image
मनोहरपुर:रोज़गार को लेकर मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया(सेल) प्रबंधन के विरुद्ध चिरिया में विगत छः दीनो से स्थानीय बेरोज़गार संघ के सदस्य अनिश्चित क़ालीन आमरण अनशन पर बैठें हुए थे.वहीं अनशनकारियों के अनशन को ख़त्म करने को लेकर सेल प्रबंधन और ना ही स्थानीय प्रशासन ने सार्थक पहल की.जेएमएम नेता एवं पूर्व जीप सदस्य बामीया माँझी ने कहा की छटनी के नाम पर सेल व ठेका कंपनी 741 श्रमिकों को छटनी तो कर दिया है.लेकिन उसके बदले एक भी स्थानीय बेरोज़गार युवकों को काम नहीं दिया है.चिरिया(सेल) और एनएसपीएल ठेका कंपनी दोनो की मिलीभगत से वर्तमान स्थानीय 491 कार्यरत ठेका श्रमिकों को दिहाड़ी मज़दूर बनाकर उनका शोषण कर रही है.मज़दूरों के हीत में तमाम श्रमिक संगठन भी प्रबंधन के विरुद्ध ठोस क़दम नहीं उठा रही है.जिससे प्रबंधन के हौशले बुलंद है व मनमानीपूर्ण रवैये से मज़दूरों में असंतोष ब्याप्त है.श्री माँझी ने कहा की ठेका कंपनी वनपर्यावरण व वन्य जीव जंतुओं की अनदेखी कर रात में भी क्रसिंग प्लांट में काम एवं सूर्योदय से पूर्व एवं सूर्यास्त के बाद भी ट्रांसपोर्टिंग का काम करती है.जोकी नियम के विरुद्ध है....

आनंदपुर-आपसी रंजिश में भतीजे ने की चाची से मारपीट,आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज़

Image
मनोहरपुर:आनंदपुर थाना में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है.यह घटना विते दीन शाम छः बजे की है.बृध महीला नदिया खलखों बाज़ार से अपने घर गाँव हारता लौट रही थी.भतीजा विदेशी खलखों भी उसके संग हारता लौट रहा था.हारता,गंझू टोला पुलिया के समीप दोनो के विच विवाद हो गया.वहीं धक्का मुक्की में बृध महीला बोल्डर पत्थर के ऊपर गिर गई.जिससे बृध महीला का सर फट गया. महीला को उपचार के लिए सीएचसी मनोहरपुर में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में महीला इलाजरत है.मौक्के पर मौजूद आनंदपुर थाना प्रभारी संतोष गुप्ता ने बताया की बृध महीला 62 वर्षीय जिसका नाम नदिया खलखों है.आनंदपुर थाना अंतर्गत ग्राम हारता,काण्डरा टोला की रहने वाली है.पिड़िता के फ़र्द बयान के मुताबिक़ अपने  सगे भतीजे 26 वर्षीय विदेशी खलखों पर मारपीट का आरोप लगाया है.आनंदपुर पुलीस ने पिड़िता के शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज़ किया है.वहीं मामले की गंभीरता को लेते हुए आनंदपुर पुलीस अग़्रेतर कारवाई में जुट गई है.

दाता शाह बाबा उर्स कमेटि के रंजित यादव अध्यक्ष बने.

Image
मनोहरपुर:दाता शाह बाबा सालाना उर्स समारोह का आयोजन आगामी दिनांक 15 मार्च को होगा.आयोजन की तैयारी को लेकर सोमवार को दाता शाह बाबा मज़ार परिसर में एक बैठक भोला चौधरी की अध्यक्षता में हुई.जिसमें हर साल की भाँति इस साल भी सालाना उर्स मेला का भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया.साथ ही पिछले साल का आय ब्यय प्रस्तुत किया गया.वहीं आयोजन को सफल बनाने हेतू आयोजन समिति का गठन किया गया.जिसमें सर्वसम्मति से रंजित यादव को अध्यक्ष बनाया गया.उपाध्यक्ष अब्बास अंसारी(राजा)सचिव फ़िरोज़ खान,उप सचिव महेंद्र दास,कोषाध्यक्ष राजेश कु.राउत,सह कोषाध्यक्ष गुफ़रान खान,संरक्षक भोला चौधरी,अरुण नाग,अजहर अली,मंज़ूर खान,अकबर हवारी,मुस्तर अली अशोक सिंह,पंचदेव चौधरी एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सद्दाम खान,गोविंद दास,सरफराज खान,मो.अरमान,सुरेश कु.यादव,सावीर खान,सौरभ,राहुल यादव को बनया गया.

गुड्स ट्रेन के चपेट में आने से एक ब्यक्ति की मौत.

Image
मनोहरपुर:चक्रधरपुर रेल मंडल हावड़ा,मुंबई मुख्य रेल मार्ग मनोहरपुर,ज़रायक़ेलाअवस्तिथ रायकापाट,डोमलाई सिमान क्षेत्र रेल पोल संख्या 380/30-380/31 के समीप डाउन गुड्स ट्रेन के चपेट में आने से एक ब्यक्ति की मौत हो गई.पुलिस के मुताबिक़ मृतक का उम्र लगभग 50,वर्ष नाम चून्नु केरकेट्टा ज़रायक़ेला थाना क्षेत्र अंतर्गत लायलोहर गाँव के उराँव टोला का रहने वाला है.मौक्के पर ज़रायक़ेला पुलिस अग्रेतर कारवाई करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव को उसके परिजनो को सौंप दिया है.आज परिजनो के द्वारा मृतक ब्यक्ति चून्नु केरकेट्टा का परंपरानुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया.

वन विभाग के आला अधिकारियो का काली कोकिला संगम तीर्थ,विश्वकल्याण आश्रम का भ्रमण.

Image
मनोहरपुर: वन विभाग के आला अधिकारियों ने रविवार को काली कोकिला संगम तीर्थ,विश्व कल्याण आश्रम समिज,पारलीपोस का दौरा किया.इस दौरान आरसीसीएफ जब्बार सिंह ,सीएफ, डीएफओ व अन्य वन अधिकारियों ने आश्रम परिसर क्षेत्र अंतर्गत फारेस्ट गेस्ट हाउस,राजराजेश्वरी मंदिर,झाड़ेश्वर महादेव मंदिर वायुवीरा मंदिर जगत्गुरु शंक़राचार्य आरोग्य केंद्र,विद्यालय समेत अन्य रमणीक स्थानो का अवलोकन किया.इस दौरान आरसीसीएफ जब्बार सिंह ने विश्व कल्याण आश्रम क्षेत्र के प्राकृतिक खूबसूरती को देखते हुए काफी प्रसन्न हुए.वहीं होली के दौरान आयोजित धार्मिक अनुष्ठाण एवं नेत्र शिविर आयोजन को लेकर जानकारी ली.उन्होंने बताया कि वे क्षेत्र भ्रमण के उद्देश्य से यहां पहुंचे हैं.उन्होंने आश्रम परिसर स्थित फ़ारेस्ट गेस्ट हाउस का रेनोवेशन कराये जाने की जानकारी दी.मौके पर सीएफ आशुतोष कुमार, चाईबासा डीएफओ सत्यम कुमार, कोल्हान डीएफओ अभिषेक भूषण, सारंडा डीएफओ चंद्रबली प्रसाद सिन्हा, सरायकेला डीएफओ नारायण भूषण, रेंजर केपी सिन्ह,रेंजर बिजय कुमार,समेत वनकर्मी मौजुद थे.

मनोहरपुर,काशीपुर में दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता समापन समारोह का जीप सदस्य सह जेएमएम अध्यक्ष रंजित यादव ने किया उद्घाटन.

Image
मनोहरपुर:युवा मित्र मंडल काशीपुर के तत्वाधान में शनिवार को मनोहरपुर स्तिथ काशीपुर मैदान में आयोजित वार्षिक समारोह सह दो दिवसीय खेल,कूद प्रतियोगिता समापन समारोह का बतौर मुख्य अतिथि जीप सदस्य सह जेएमएम अध्यक्ष रंजित यादव ने उद्घाटन किया.इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के खेल कूद का आयोजन हुआ.जिसने ग्रामीण क्षेत्र के युवक,युवती,बच्चें समेत महिलाओं ने भी हिस्सा लिया.वहीं खेल-कूद प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि श्री यादव ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया.इस मौक्के पर उपस्तिथ लोगों को संबोधीत करते हुए श्री यादव ने कहा की ऐसे आयोजनो से ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी सौहार्द व संबंध मज़बूत होते है.साथ ही उन्होंने आयोजन समिति को इस आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाये दी.वहीं उन्होंने उपस्तिथ लोगों को भी उन्होंने नववर्ष की बधाई व शुभकामनायें दी.इस मौक्के पर आयोजन समिति के मुख्यकर्त्ता सुदर्शन नायक,चंदन तांती,देव कुमार दास,गोवर्धन नायक,नंदन गोप,देवकुमार नायक,बैजनाथ गोप,कमल किस्टो दास,रमेश नायक,प्रेम चंद बडिंग,जोगेंद्र बोदरा,समेत काफ़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्तिथ थे.

चायबासा-झारखंड बचाओ के मुद्दे पर झारखंड आंदोलन कारियों ने की बैठक.

Image
मनोहरपुर: चाईबासा परिसदन में झारखंड बचाओ अभियान की बैठक पूर्व विधायक मंगल सिंह बोंबोंगा की अध्यक्षता में हुई.बैठक का संचालन कृष्ण सोय ने की.वहीं पूर्व विधायक बोंबोंगा ने अध्यक्षीय वक्तव्य में मुख्य रूप से झारखंड अलग राज्य बनने के बाद भी झारखंड अलग राज्य का सपना अधुरा है.झारखंडीयों को न्याय नहीं मिला,इसका मलाल तो झारखण्ड की समस्या के बारे आंन्दोलनकारियों से बेहतर कौन समझ सकता है.आज की राजनीति निजी स्वार्थ पूर्ति के लिए सत्ता का उपयोग की जा रही हैं .झारखंडी हितों के लिये नीतिगत बातों में हमारे राजनीतिक लोग चुप बैठ गये है.वहीं बैठक को संबोधीत करते हुए झारखंड आंदोलनकारी नरेश र्मुर्मू ने कहा कि राज्य के लिए दुर्भाग्य पूर्ण हैं,कि 20 साल गुजर जाने के बाद भी आंन्दोलनकारियों को पहचान नहीं मिल सका है.राज्यहीत की बातें सिर्फ़ ब्यानबाजी से नहीं चलेगा.सरकार के द्वारा अभी तक जनजातीय सलाहकार परिषद नहीं बना पाना एवं स्थानीय नीति नहीं बनाया जाना राज्य के लिए अत्यन्त ही दुर्भाग्यपूर्ण है.अभियान के सदस्य श्री सुशील बारला ने कहा कि राज्य हित में CNT/SPT Act को राज्यव्यापी बनाये जाना चाहिए.उन्...

रायबो होनहागा को भाजपा,एसटी मोर्चा प.सिंहभूम जिला के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मनोहरपुर मंडल ने किया भव्य स्वागत.

Image
मनोहरपुर:मनोहरपुर मंडल से राइबो होनहागा को जिला भाजपा एसटी मोर्चा के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मनोहरपुर में हर्ष ब्याप्त है.आज मनोहरपुर मंडल के भाजपाईओ ने उन्हें फूलमाला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया.स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत समद भाजपा प्रदेश ओबीसी मोर्चा कार्यसमिति सदस्य कैलाश गुप्ता प्रखंड भाजपा के उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा भाजपा के कार्यकर्ता संजय सिंह अवधेश भगत समेत प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

लौह अयस्क लदे जप्त ओवर लोड वाहनो को जिला परिवहन अधिकारियों ने की जाँच.आवश्यक काग़ज़ात नहीं होने पर दो वाहनो को मनोहरपुर थाना को सुपूर्द

Image
मनोहरपुर :स्थानीय प्रशासन के द्वारा ओवरलोडिंग मामले को लेकर चिरिया माइंस के जप्त 11 लौह अयस्क लदे वाहनों की जाँच शनिवार को जिला परिवहन विभाग के द्वारा किया गया. स्थानीय प्रशासन द्वारा जप्त वाहनो को जिला खनन विभाग और जिला परिवहन विभाग को सूचित किया गया था,उक्त वाहनो का जिला परिवहन पदाधिकारी अजय तिर्की ने मनोहरपुर के सिमिरता गांव में जप्त सभी वाहनों के वज़न की पुनः मापी लिया गया.साथ ही सभी लौह अयस्क लदे  वाहनों का बारी बारी से धर्मकांटा में वजन एवं बारीकी से जांच किया गया.वहीं जाँच के दौरान एक डंफर और एक हाईवा का कागजात नहीं होने के कारण दोनो वाहनों को मनोहरपुर थाना को सुपूर्द किया गया.मौक्के पर जिला परिवहन पदाधिकारी अजय तिर्की ने बताया की ओवरलोडिंग को लेकर सभी लौह अयस्क लदे वाहनों का कांटा में वजन एवं आवश्यक कागजात की भी जांच किया गया है.जिसमें दो वाहनों का आवश्यक कागजात नहीं होने के कारण अग्रेतर कारवाई हेतू मनोहरपुर थाना में सुदूर्प किया गया है.उन्होंने कहा की ओवरलोडिंग वाहनो की जांच रिपोर्ट विभागीय उच्च अधिकारी को सौपा जाएगा.मौके पर अंचल अधिकारी रविश राज सिंह, बीडीओ जी...

मालिश तेल पीने से युवती गंभीर,सीएचसी में इलाजरत.

Image
मनोहरपुर:मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत के संतोष भेंगरा का 16 वर्षीय बेटी फूलवन्ती भेंगरा ने विती शुक्रवार देर रात मालीश तेल पी गई.जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई.पीड़ित फुलवंती को उसके सहपाठीयों ने मनोहरपुर अस्पताल में भर्ती कराया.मिली जानकारी के अनुसार फूलवन्ती भेंगरा संत अगस्तीन इंटर कॉलेज मनोहरपुर की प्रथम वर्ष की छात्रा है.कालेज में पढ़ाई को लेकर मनोहरपुर स्तिथ मुनी आश्रम मुहल्ले में एक भाड़े के मकान में रहती है.जो अचानक रात में दवा के बदले ग़ल्ती से मालीश तेल पी गई। जिसे उसकी हालत गंभीर हो गई.उसे उपचार के लिए मनोहरपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहाँ उसका इलाज चल रहा है.

सारंडा के वनग्राम बालिवा में हेल्थ कैंप का हुआ आयोजन.

Image
मनोहरपुर:सारंड़ा के सुदूरवर्ती वनग्राम बालिवा में शुक्रवार को हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया.जिसमें बच्चों,गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जाँच किया गया.साथ ही 0-5 साल के बच्चों का टीकाकरण के अलावा सर्दी,खांसी,बुखार पिड़ित ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांचकर दवाई का वितरण किया गया.वहीं गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांचकर टीकाकरण किया गया स्वस्थ शिविर में लगभग 35 महिला पुरूष सर्दी खांसी बुखार,एवं 12 बच्चों का बीसीजी का टीकाकरण और 4 गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच किया गया.मौके पर एएनएम इमारेंसिया केरकेट्टा, सिलावती देवी, एमपीडब्ल्यू ओमप्रकाश पांडेय आदि मौजूद थे.

सेल के ठेका कंपनी लंबे अर्से से कर रही थी ओवर लोड ट्रांसपोर्टिंग,स्थानीय प्रशासन ने किया पर्दाफास.

Image
मनोहरपुर:मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया(सेल)अधिकृत ठेका कंपनी के द्वारा श्रमिकों के शोषण,छटनी हों याओवर लोडिंग का मामला हों इसके विरुद्ध में स्थानीय लोग भी अब गोलबंद होने लगे है.चूँकि ठेका कंपनी के द्वारा लंबे अर्से से चिरिया खदान से हो रही आयरन ओर की ओवर लोडिंग.जिसका पर्दाफास हेमंत सरकार के समय हुआ.इतनी बड़ी कारवाई करते हुए स्थानीय प्रशासन ने एक बड़ासराहनीय क़दम उठाया है.जो क़ाबिले तारिफ़ है.ठेका कंपनी जहाँ स्थानीय ठेका श्रमिकों का शोषण तो कर रही है.वहीं ट्रांसपोर्टरो को भी गुमराह कर फ़र्ज़ी चालान से लौह अयस्क की ढुलाई करा रही थी.उक्त ठेका कंपनी पर पूर्व में भी कई आरोप लगते रहे है,लेकिन अपने रसूख़ व धन बल के दम पर अपने ऊपर लगे श्रमिकों का हो या खनन से संबंधीत सरकारी नियमों को ताक पर रखकर लगे  सभी आरोपो की धज्जियाँ उड़ा रही थी.इस साज़िश में ठेका कंपनी के अलावा सेल प्रबंधन की भी मिलीभगत है.आज तक सभी जानकारिया सेल के संज्ञान में होने के बावजूद मौन समर्थण दे रही थी.वहीं ठेका कंपनी खदानों का दोहन व सरकारी राजस्व की घोर लूट में सरकार को वर्षों से चूना लगा रही थी.वहीं स्थानीय ...

चिरिया-बेरोजगार संघ का पाचवें दिन भी आमरण अनशन जारी, एक की तबीयत बिगड़ी सेल अस्पताल में भर्ती           

Image
मनोहरपुर:आदर्श श्रमिक स्वावलंबी सहकारी समिति के बैनर तले स्थानीय युवक विगत 14 फरवरी से चिरिया सेल कार्यालय के समीप रोजगार की मांग को लेकर  आमरण अनशन में बैठे हुए हैं.वहीं पांचवें दिन में आमरण अनशन में बैठे मानुएल नाग का तवियत बिगड़ गई है.सेल के एंबुलेंस के द्वारा मानुएल नाग को चिरिया सेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वहीं अनशन पर बैठे समिति के अनशनकारियों  का कहना है,की हमारी मांगे जायज है.पिछल चार वर्षों से आमरण अनशन करने वाले समिति के सदस्यों को सेल गुमराह कर रही है.जबतक सेल प्रबंधन के द्वारा रोजगार के लिए लिखित नहीं देती है, तबतक समिति का आमरण अनशन जारी रहेगा.अनशनकारियों का कहना है चिरिया सेल के अंतगर्त है, ना ही किसी ठीकेदार के अंतगर्त है.ठीकेदार द्वारा हमें लिखित आश्वासन नहीं चाहिए.हमारी मांगे सिर्फ़ सेल प्रबंधन से है.

मनोहरपुरआयरन ओर मायंस चिरिया(सेल)आधिकृत ठेका कंपनी(एनएसपीएल)अपने रसूख़ के दम पर दो दशक से कर रहा था ओवर लोड लौह अयस्क की ट्रांसपोर्टिंग.सरकार को लगाया भारी राजस्व का चुना.

Image
मनोहरपुर:स्थानीय प्रशासन के द्वारा ओवर लोड लौह अयस्क लदे वाहनो के पकड़े जाने को लेकर जहाँ हड़कंप है.वहीं मनोहरपुर से लेकर सूबे भर में लौह अयस्क ओवर लोड ट्रांसपोर्टिंग का मामला गहराता जा रहा है.मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया(सेल) एवं आधिकृत ठेका कंपनी(एनएसपीएल)की मिली भगत से स्थानीय ट्रांसपोर्टरो समेत ज़िला एवं स्थानीय  प्रशासन को गुमराह कर दो द्शक से उक्त ठेका कंपनी के द्वारा ओवर लोड लौह अयस्क की ढुलाई करते आ रही है.स्थानीय प्रशासन की सतर्कता से विते बुधवार को इस गोरख धंधे का ख़ुलासा सबके सामने आया है.यदी इस सच्चाई को माने तो उक्त ठेका कंपनी द्वारा लगभग दो दशकों से यह गोरख धंधा बड़े पैमाने पर होता आ रहा है.जिससे देखा जाय तो सरकार को अबतक ठेका कंपनी ने भारी राजस्व का नुक़सान पहूँचाया है.प्रशासन को चाहिए इस साज़िश में शामिल ठेका कंपनी पर कड़ी कारवाई करते हुए क्यू नहीं(ब्लेकलिस्टेड कर)उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाय. —————————— ओवर लोड का मामला काफ़ी गंभीर है.सभी जप्त वाहनो को कारवाई के लिए जिला खनन एवं जिला परिवहन विभाग को सुपूर्द किया गया है. रविश सिंह राज अंचलाधिकारी,मनोहर...

स्थानीय प्रशासन-ओवर लोड के मद्देनज़र 11 लौह अयस्क लदे वाहनो को किया जप्त.

Image
मनोहरपुर: ओवर लोड के मद्देनज़र स्थानीय प्रशासन के द्वारा बुधवार को वाहनो का जाँच किया गया.इस दौरान मनोहरपुर के मनीपुर,मेदाशाई  के समीप वाहनो को रोककर जाँच की गई.वहीं मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया(सेल) धोबिल खदान से मनोहरपुर,साइडिंग आ रहे लौह अयस्क से लदे 11 वाहनो को स्थानीय प्रशासन ने जप्त किया है.मालूम हो की लौह अयस्क से लदे डंम्फर और हाईवा में फाइंस लदा हुआ है.सभी वाहनों का वजन किया गया है.वहीं अग्रेतर कारवाई हेतू सभी वाहनों को सिमिरता स्तिथ प्लांट में रखा गया है.साथ ही उक्त सभी वाहनों के सभी कागजात को जाँच के लिए जप्त कर लिया गया है.इस सबंध में अंचल अधिकारी रविश राज सिंह ने पत्रकारों को बताया की सभी वाहनों का जाँच ओवरलोड को लेकर किया गया है.वाहनों में लदे लौह अयस्क का वजन की जांच किया गया.पकड़े गये उक्त वाहनो के काग़ज़ात व चालान का जाँच किया जा रहा है.उन्होंने कहा की यदी उक्त वाहनो में ओवर लोड पाये जाने पर अग्रेतर कारवाई की जायेगी.मौके पर बीडीओ जीतेन्द्र कुमार पांडे,अंचल निरीक्षक संजय सिंह, थाना प्रभारी राहुल कुमार आदि मौजूद थे.

आनंदपुर-प्रतिबंधीत जुआ हब्बा,डब्बा खेलाने के आरोप में एक आरोपी गया जेल.

Image
मनोहरपुर:प्रतिबंधीत जुआ हब्बा.डब्बा खेलाने के आरोप में गिरफ़्तार गोयलकेर प्रखंड के सेरेंगदा बाज़ार टोली के रहने वाले बासील लोमगा को आनंदपुर पुलिस आज दिनांक 17.2.21 को न्यायिक अभिरक्षा में चायबासा भेज दिया है.पुलिस के मुताबिक़ गुप्त सूचना एवं वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर आनंदपुर साप्ताहिक हाट में पुलिस छापामारी करने पहूँचीं थी.पुलिस को देख वहाँ पर हब्बा डब्बा जुआ खेल के स्थान में भगदड़ हो गई.पुलिस ने मौक्के से हब्बा,डब्बा खेला रहे एक पकड़े गये ब्यक्ति, जिसका नाम बासील लोमगा है.साथ ही पुलिस ने उस जगह से नगद (21,270),एक्कीस हज़ार दो सौ सत्तर रुपए एवं हब्बा,डब्बा खेलाने वाले डायस की छःगोटिया,एक पाली,तीन चटाईं,एक टोकरी बरामद किया है.आनंदपुर पुलिस अग्रेतर कारवाई करते हुए विधिवत गिरफ़्तार आरोपी बासील लोमगा को न्यायिक अभिरक्षा में आज बुधवार को चायबासा भेजा गया.

मनोहरपुर-प्रखंड स्तरीय सामाजिक अंकेक्षेण के तहत हुईं जनसुनवाई.

Image
मनोहरपुर :मनरेगा बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत आम बागवानी का सोशल ऑडिट का बुधवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 15 पंचायत में बागवानी का जनसुनवाई कर समस्या का समाधान किया गया। सामाजिक अंकेक्षण टीम के बीआरपी मोतीलाल लोहरा  ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21में बिरसा मुंडा आम बागवानी की मनरेगा योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण की पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कोवीड के कारण स्थगित किया गया था।जिसको लेकर आज प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई रखा गया। सामाजिक अंकेक्षण टीम ने 15 पंचायत के विभिन्न मामले प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में रखी गई।जूरी सदस्य के रूप में जिला परिषद रंजीत यादव,ग्राम प्रधान मनोज कुमार नायक,सुनील महतो के सहयोग से कई मामलों का निष्पादन किया तथा लोगों को भुगतान के बावजूद बागवानी का काम पूरा नहीं करने पर जल्द पूरा करने की हिदायत दी गई.वहीं स्वस्थ एवं गुणवत्ता पूर्ण पौधा उपलब्ध नहीं कराने पर पौधे के मर जाने के कारण वेंडर को जून महीने से पहले नए पौधे उपलब्ध करा कर बागवानी पूर्ण कराने की हिदायत दी गई। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जीतेन्द्र कु...

गोयलकेरा,पटनिया में बालू स्टोक़ को लेकर मेसर्स ए.एच इंटरप्रायज ने की रैयती पेड़ों की कटाई.

Image
गोयलकेरा प्रखंड अंतर्गत पटनिया में बालू भंडारण को लेकर चक्रधरपुर के मेसर्स ए.एच इंटरप्रायज के ओनर आतिफ़ हूसैन ने रैयती पेड़ों को काट दिया है.चूँकि बिना सरकारी अनुमति से निजी हो या अन्य किसी भी रैयतो का पेड़ काटना क़ानूनी अपराध है.जबकी वहाँ पर बालू भंडारण हेतू किसी भी प्रकार का बालू घाटों का अभी तक कोई सरकारी अनुमति और ना ही टेंडर हुआ है. शिकायत मिलने पर होगी कारवाई:- सरकारी अनुमति के बिना पेड़ काटना क़ानूनी अपराध है.शिकायत मिलने पर निश्चित कारवाई होंगी. सुधीर प्रकाश अंचलाधिकारी,गोयलकेरा(प्रखंड)

मनोहरपुर-पूजा पंडालो का जीप सदस्य रंजित यादव ने किया उद्घाटन.

Image
मनोहरपुर:मनोहरपुर आनंदपुर प्रखंड में विद्यादायिनी मॉ सरस्वती देवी की पूजा अर्चना धूम धाम से हुई.इसके पूर्व बतौर मुख्य अतिथि जीप सदस्य सह जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष रंज़ित यादव ने प्रखंड अंतर्गत चिरिया,नंदपुर,काशीपुर,मनीपुर स्तिथ आकर्षक पूजा पंडालों का विधिवत्त फीता काटकर पूजा का शुभारंभ किया.साथ ही उन्होंने माँ सरस्वती की पूजा अर्चनाकर क्षेत्र की समृद्धि,व शांति के लिए प्रार्थना की.वहीं पूजा को लेकर खासकर छोटे बच्च्चों में कुछ अलग ही उत्साह देखा गया.पूजा के लिए बच्चे पिछले 15 दिनों से लगे हुए थे.आज उनकी मनोकामना पूर्ण हुई.

चिरिया माइंस धोबिल से मनोहरपुर,सारंडा प्रतिबंधीत वनक्षेत्र मार्ग पर हो रही है,मालवाहक वाहनो का परिचालन.

Image
मनोहरपुर:वनविभाग को गुमराह कर क़रीब 20 सालों से मनोहरपुर आयरन ओर मायंस(सेल)प्रबंधन और ठेका कंपनी प्रतिबंधीत सारंडा,धोबिल खदान क्षेत्र से मालवाहक वाहनो से लौह अयस्क की ढुलाई करते आ रहे है.जबकी धोबिल खदान से लौह अयस्क की ढुलाई पाथरबासा,मनोहरपुर साइडिंग सड़क मार्ग से किया जाना है.लेकिन उस मार्ग के बजाय धोबिल से पोडंगा जंक्शन भाया कोलभंगा,गेंडूम,मीनाबाज़ार होते हुए मनोहरपुर साइडिंग तक लौह अयस्क की ढुलाई बेखौप जारी है.क्षेत्र के लोगों की माने तो ठेका कंपनी के द्वारा अलबत्ता इस जंगली मार्ग पर भारी वाहनो को चलाने एवं मार्ग को सुगम बनाने के लिए उक्त मार्ग के दोनो ओर सैंकड़ों जंगली पेड़ों को भी काटा गया है.वनविभाग की अनदेखी से ठेका कंपनी के हौशले बुलंद है.वहीं वनविभाग भी पूर्व से ही उस मार्ग पर भारी मालवाहक वाहनो को चलाने के लिए सरकारी अनुमति देती आ रही है.इस ख़ुलासा का पता तब चला.जब धोबिल खदान की ओर जाने वाले  मीना बाज़ार से पोडंगा जंक्शन तक उक्त सड़क निर्माण कार्य के लिए उस सड़क को बंद कर सड़क का निर्माण अती शीघ्र करना ज़रूरी है. फ़िलहाल सड़क बंद नहीं होने से उस सड़क निर्माण क...

मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया(सेल)प्रबंधन व ठेका कंपनी की मिलीभगत से चिरिया खदान का दोहन व मज़दूरों का किया जा रहा है,शोषण.

Image
मनोहरपुर:मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया(सेल)प्रबंधन और सेल अधिकृत ठेका कंपनी (एनएसपीएल) दोनो की मिली भगत से खदान मज़दूरों के साथ घोर शोषण किया जा रहा है.साथ ही वनपर्यावरण को ताक पर रखकर दीन के अलावा रात में भी खदान स्तिथ क़्रसर प्लांट में लौह अयस्क की क़्रसींग़ एवं ढुलाई का काम बेखौप किया जा रहा है.साथ ही खदानों में अवैध रूप से रात में भी क़्रसर प्लांट में काम के चलते ऐसा प्रतीत होता है की पाँच साल में किए जाने वाले काम को दो साल में ही निपटा देना है.वहीं एक साज़िश के तहत खदान मज़दूरो को खदान में काम पर लगाने के बजाय मज़दूरों को हाज़िरी के हिसाब से अन्य कामों में लगाया जाता है.मज़दूरों का आवाज़ बुलंद करने वाले मज़दूर संगठन भी मौन है.जिससे मज़दूरो में ह्ताशा का माहौल है.उल्लेखनीय है,की चिरिया खदान के ठेकेदार के अधिनस्त पूर्व में 600 मज़दूर कार्यरत थे,लेकिन प्रबंधन और ठेका कंपनी ने मिलकर 109 मज़दूरों को एक योजनाबद्ध तरीक़े से काम से निकाल दिया है.हटाए गये मज़दूरों के स्थान पर स्थानीय बेरोज़गार युवकों की बहाली के लिए पूर्व में स्थानीय संगठनो ने भी आमरण अनशन भी किया था.परंतु प्र...

चिरिया-आदर्श श्रमिक स्वावलंबी सहकारी समिति के बेरोजगार युवकों ने अनिश्चित आमरण अनशन पर बैठे.

Image
  मनोहरपुर:चिरिया में आदर्श श्रमिक स्वावलंबी समिति के बैनर तले बेरोजगार युवकों ने सोमवार को सेल कार्यालय के समीप अनिश्चित क़ालीन आमरण अनशन पर बैठे. बेरोजगार युवकों का कहना है की आरएमडी सेल 109 रिक्त पदों में स्थानीय युवकों को रोजगार दें.बेरोजगार युवकों का कहना है की इसे पहले विगत 24 नवंबर को भी आमरण अनशन पर बैठे थे.लेकिन जिला प्रशासन ने संगठन को भरोसा दिलाया था की आंदोलनकारियों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा.परंतु आज तक इस दिशा में जिला प्रशासन व सेल प्रबंधन ने रोजगार उपलब्ध नहीं कराया.जहां एक ओर सरकार कहती है की पलायन रोका जाए पर जिला प्रशासन भी यह रास्ता अपना रही है.विदित हो की आदर्श श्रमिक स्वावलंबी सहकारी समिति का यह तीसरा आमरण अनशन हैं.वहीं समिति ने प्रतिलिपि प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री, इस्पात मंत्री समेत केंद्र, राज्य, जिला,प्रखंड के पदाधिकारियों को प्रतिलिपि सौपा है.मौके पर समिति के अध्यक्ष संतोष कचछप, आनंद तांती, पावेल होरो,किशोर लोहार,जुनुल कंडुलना, मुकेश बंदा,कनयास कचछप आदि काफी संख्या में समिति के सदस्य मौजूद है.वही समिति के अध्यक्ष संतोष कच्छप ने कहा क...

मनोहरपुर कोयना रेंज में बैरक भवन का घोर अभाव.ग्रामीनो ने वनोपोज से संबधीत प्रशिक्षण देने की विभाग से लगाई गुहार.

Image
मनोहरपुर:मनोहरपुर कोयना रेंज में बैरक भवन का घोर अभाव है.बैरक भवन नहीं होने के चलते सारंडा वनग्राम वसियों को किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण एवं कल्याणकारी योजनाओं की आवश्यक बैठक भी नहीं हो पाती है.जबकी जरायकेला समठा रेंज में एक नहीं तीन की संख्या में बैरक भवन है.वहीं मनोहरपुर(सारंडा)के कोयना रेंज में एक भी बैरक भवन का ना होना विभाग के लिए हास्य हस्पद है.सारंडा कोयना रेंज के ग्रामीनो का कहना है,की ज़रायक़ेला समठा रेंज की तर्ज़ पर कुटीर उद्योग एवं रोज़गार को बड़ावा देने के लिए वनोपोज पदार्थों से संबंधीत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाय.ताकी रोज़गार के अभाव में वनो की अंधाधुँध पेड़ों की कटाई में रोक लग सकें.चूँकि क्षेत्र में रोज़गार के अवसर नहीं होने से स्थानीय लोग जलावन लकड़ी बिक्री कर अपना जीवन यापन करते है.जिससे पेड़ काटने को मजबूर है.वहीं स्थानीय लोगों में वनपर्यावरण को लेकर जागरुकता का घोर अभाव है.वहीं बैरक भवन के बन जाने से विभाग द्वारा वनग्रामवासियों  को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण एवं जनकल्याणकारी कार्यकर्मों को लेकर बैठक इत्यादि का आयोजन किया जाना चाहिए.ताकी स्थ...

ग्रामसभा में धोबिल के नए मुंडा के रूप में सर्वसम्मति से सुकराम चम्पिया मुंडा घोषित.

Image
मनोहरपुर:सारण्डा पीड़ के मानकी लगुड़ा देवगम की अध्यक्षता में सारंडा पीड़ के 10 मौजा के मुंडा,मानकी,डाकुवा एवं चिड़िया ग्रामसभा परिसद सदस्यों की उपस्थिति में सारंडा,धोबिल गांव में विशेष ग्रामसभा आयोजित किया गया।विशेष ग्रामसभा में नवनियुक्त धोबिल मुंडा के रूप में सुकराम चंपिया को  सर्वसम्मती से चयन किया गया।साथ ही नव निर्वाचित मुंडा के रूप में सुकराम को ग्रामसभा द्वारा शपथ दिलाया गया। वहीं ग्रामसभा में नवनिर्वाचित मुंडा श्री चम्पिया को निष्ठा पूर्वक मुंड़ा का कर्तव्य का निर्वहन करने,गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी अथवा अन्य महत्वकांझी योजनाओ का लाभ दिलाने एवं ग्रामसभा का नियमित बैठक कर जन समस्या समाधान करने का प्रयास करने को कहा. मानकी लगुड़ा देवगम ने अपने सम्बोधन में कहा कि पांचवी अनुसूचित क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी समुदायों को विशेष अधिकार प्राप्त है.पेसा कानून ,विल्किंशन कानून पंचायती राज कानून या मनरेगा कानून वन अधिकार कानून में ग्रामसभा का सर्वोच्च  स्थान है। दुबिल गांव में मुंड़ा नही होने के कारण सरकारी लाभ गांव में नही पहुँच पाती थी ।लोग जाति, आवासीय जैसे महत्वपू...

शिक्षित बेरोजगार युवा सघं द्वारा शुल्क को लेकर हेमंत सोरेन का आभार जताया.

Image
मनोहरपुर:झारखंड लोक सेवा आयोग ने सातवीं से दसवीं तक सैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का शुल्क घटा दिया है। उक्त निर्णय बेरोजगारी अभ्यर्थियों को हित में ध्यान रखते हुए किया है। इस घोषणा से शिक्षित बेरोजगार युवा सघं में खुशी व्याप्त है।इससे पहले जेपीएससी ने विज्ञापन जारी करते समय अनारक्षित आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 600 रूपये निर्धारित किए थे। जबकि अनुसूचित जनजाति आदिम जनजाति अनुसूचित जाति के लिए 150 रूपये किया गया था। अब सामान्य वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों से 100₹परीक्षा शुल्क लिया जाएगा। जबकि अनुसूचित जनजाति आदिम जनजाति सहित अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को 50₹का परीक्षा शुल्क देने होंगे। जिसमें सभी वर्ग के बेरोजगार युवको के लिए बहुत ही सराहनीय क़दम है। वहीं शिक्षित बेरोज़गार युवक संघ मनोहरपुर आनंदपुर इकाई ने जेपीएससी द्वारा जारी विज्ञापन में शुल्क निर्धारण को लेकर झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री जी को बहुत बहुत बधाई एव आभार व्यक्त किया है।इस मौक्के पर शिक्षित बेरोजगार युवा सघं मनोहरपुर आनन्द...

पुलवामा के शहीदों को सीआरपीएफ जवानो एवं स्थानीय लोगों ने दी श्र्धांजली.

Image
मनोहरपुर:रविवार को संत नरसिंह आश्रम परिसर में आयोजित पुलवामा के वीर शहीदों को द्वितीय वर्षी पर सीआरपीएफ के जवानो समेत स्थानीय लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर श्र्धांजली अर्पित किया.साथ ही सभीने शहीदों को याद करते हुए देश की रक्षा के लिए संकल्प लिया.इसके पूर्व स्थानीय लोगों ने एक जुलूस के शक्ल पर अपने हाँथों में पट्टिका लेकर पुलवामा के शहीदों अमर रहे का नारा लगाते हुए नगर का परिभ्रमण किया.इस मौक्के पर बीजेपी नेता इंद्रकुमार डागा,अनिल महतो,अश्वनी बघेल,अमरेश सिंह, सीआरपीएफ जवानो समेत काफ़ी संख्या में स्थानीय लोग ऊपस्तिथ थे.

ज़रायक़ेला पुलिस ने पुलवामा के वीर शहीदों को दी श्र्धांजली.

Image
मनोहरपुर:ज़रायक़ेला थाना में रविवार को पुलवामा के आतंकी हमले में भारत मॉ के सपूत वीर शहीदों को श्र्धांजली दी गई.इस मौक्के पर थाना प्रभारी ए.के.भारद्वाज,अधिकारी समेत पुलिस के जवानो ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्र्धांजलीं दी गई.इस मौक्के पर थाना प्रभारी श्री भारद्वाज ने वीर शहीदों को नमन करते हुए पुलिस के जवानो को देश की अखंडता व सुरक्षा के लिए मर मिटने का संकल्प दोहराया.साथ ही सभीने देश की रक्षा के लिए संकल्प लिए .इस मौक्के पर एसआई रविंद्र पांडे,एएसआई रामप्रवेश यादव,एएसआई अशोक कुमार,ज़मीं अहमद खान,राजकुमार प्रसाद समेत पुलिस के जवान उपस्तिथ थे.

मनोहरपुर स्टेशन में राजेंद्र नगर,दुर्ग साउथ विहार अप एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में ब्रेक बाइंडिंग के कारण ट्रेन 17,मिनट हुआ लेट.

Image
मनोहरपुर:चक्रधरपुर रेल प्रमंडल अंतर्गत मनोहरपुर स्टेशन में रविवार सुबह ब्रेक बाइंडिंग के चलतें क़रीब 17 मिनट अप साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन (03288)रुकी रही.मनोहरपुर,स्टेशन प्रबंधक शैलेंद्र कुमार ने बताया की उक्त ट्रेन के कोच संख्या ईसी 13003  (एच1),एवं कोच संख्या ईसी08425(डी4) के ब्रेक बाइंडिंग के कारण,उक्त कोच से धूंवा उठते देखा गया.तत्काल संबंधीत टेक्नीशियन के द्वारा उक्त कोच के ब्रेक बाइंडिंग को दूर कर दिया गया.इसके बाद अप साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन को वहाँ से अपने गंतब्य की ओर रवाना किया गया.इस दौरान मनोहरपुर स्टेशन में क़रीब 17 मिनट ट्रेन खड़ी रही.वहीं एक रेलक़र्मी की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टला.

आनंदपुर थाना के ओमड़ा में देशी कट्टा सटाकर एक लाख रुपए की मांग कर रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार,न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल.

Image
मनोहरपुर:वादी नैमन बूढ़ के लिखित आवेदन पर आनंदपुर थाना ओमड़ा कांड के मुख्य आरोपी 25 वर्षीय कृष्णा नाग साक़ीन काराकेल रनिया थाना,खूँटी को आनंदपुर पुलीस ने गिरफ़्तार किया है.साथ ही उसे कांड संख्या 05/2021 दिनांक 12.2.2021 धारा 447/387 भादवी एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत आज चायबासा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.घटना का सारांश इस प्रकार है.2 फ़रवरी के शाम अभियुक्त कृष्णा नाग ओमड़ा में  वादी के क़नपट्टी पर देशी कट्टा सटाकर एक लाख रुपए की मांग किया गया था.जिस पर वादी ने अभियुक्त को अभी रुपया नहीं रहने की बात कही.वादी ने उसे 8 फ़रवरी को रुपया लेने के लिए ओमड़ा बुलाया था.अभियुक्त 10 फ़रवरी को देवेंद्र सिंह साकीन पोसोर थाना बानो सिमडेगा के रहने वाले के संग वादी के गाँव ओमड़ा बूढ़ टोला आया था.वहाँ आने पर ग्रामीनो ने दोनो से मारपीटाई कर रस्सी से बाँध कर दोनो को वहाँ रखा गया था.और पुलीस को इसके बारे सूचना दी गई.मौक्के पर वहाँ पुलीस पहूँचकर दोनो ज़ख़्मी युवकों को उपचार के लिए सीएचसी मनोहरपुर में भर्ती कराया गया.इस कांड के अनुसंधान में देवेंद्र सिंह की संलिपत्ता अब तक नहीं पाई गई है.इस ...

मनोहरपुर-प्रतिबंधित गूटखा बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलीस ने की कारवाई.

Image
मनोहरपुर:मनोहरपुर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित गूटखा की बिक्री पर रोक लगाने के लिए मनोहरपुर पुलीस के द्वारा विती देर शाम कारवाई किया गया.इस दौरान विभिन्न दुकानो में प्रतिबंधित गूटखा पान मशाला की बिक्री को लेकर जाँच किया गया.साथ ही गूटखा बेचने वाले दुकानदारो को हिदायत देते हुए कड़ा एतराज़ जताया.वहीं भविष्य में गूटखा बेचने के दौरान पकड़े जाने पर उन दुकानदारो पर क़ानून सम्मत कारवाई करने की बात कही.

मनोहरपुर के बीडीओ ने की बागवानी मित्रों के संग बैठक.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर प्रखंड सभागार में शनिवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी योजना को लेकर एक बैठक बीडीओ जितेंद्र कु पांडे की अध्यक्षता में हुई.जिसमें बागवानी मित्त्रो को आधुनिक तकनीक से आम बाग़वानी करने संबंधीत जानकारी दी गई.साथ ही उन्हें आम बाग़वानी को बेहतर ढंग से करने एवं सरकारी योजना के लाभ के बारे बताया गया.इस मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीएम छोटूमोहन मुर्मू, बीपीओ विशाल गुप्ता, जेई दीपक विश्वकर्मा,मंगल संवैया,बागवानी मित्र जानकी महतो,सुनिता भुमिज, बीणा महतो,अनिता किम्बो,रोजगार सेवक दिनेश महतो,अरविंद प्रधान,समेत प्रखंड के रोजगार सेवक व बागवानी मित्र मौजूद थे.