मनोहरपुर-पूर्व एसडीपीओ को भावभीनी विदाई के साथ नए एसडीपीओ ने लिया पदभार.
मनोहरपुर:मनोहरपुर सर्किल में नए एसडीपीओ के रूप में दाऊद कीड़ों ने रविवार देर शाम अपना योगदान दिया.पूर्व एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी ने वर्तमान एसडीपीओ श्री कीड़ों को अपना पदप्रभार सौंपा.साथ ही सादगीपूर्ण मनोहरपुर आनंदपुर,ज़रायक़ेला,छोटानागरा एवं चिरिया ओपी पुलिस के द्वारा मनोहरपुर थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें उपस्तिथ पुलिस अधिकारियों ने वर्तमान एसडीपीओ श्री खलखो को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया.साथ ही पूर्व एसडीपीओ श्री त्रिपाठी को अंगवस्त्र,सप्रेम भेंट प्रदान कर एवं पुष्पग़ुच्छ देकर भावभीनी विदाई दी गई.इस मौक्के पर पुलीस अधिकारियों ने उनके साथ विताए पलो को साझा करते हुए उनके कुशल नेतृत्व की प्रसंशा की.इस मौक्के पर पुलीस निरीक्षक फागू होरो,मनोहरपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार,आनंदपुर थाना प्रभारी संतोष गुप्ता,जरायकेला थाना प्रभारी अभिषेक भारद्वाज,छोटानागरा थाना प्रभारी तूफ़ैल खान,चिरिया ओपी श्री हेम्ब्रोम समेत अन्य पुलीस अधिकारी व पुलीसकर्मी उपस्तिथ थे.