हूल दिवस पर समीज गांव में सिदो-कान्हू को श्रद्धांजलि, विधायक जगत मांझी बोले – "जल, जंगल और जमीन को बचाना सबसे जरूरी"
मनोहरपुर : आनंदपुर, समीज 30 जून।हूल दिवस के अवसर पर सोमवार को मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगत मांझी ने आनंदपुर प्रखंड के समीज गांव स्थित मुक्तिपत्थर टोला में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया। इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धाओं सिदो-कान्हू और तिलका मांझी को श्रद्धांजलि दी गई। विधायक मांझी ने उनके स्मृति स्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जगत मांझी ने कहा कि “हमारे क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ अद्वितीय संघर्ष किया। बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और तिलका मांझी जैसे योद्धाओं ने हमें यह सिखाया कि जल, जंगल और जमीन की रक्षा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।” उन्होंने आगे कहा कि 30 जून 1855 को भोगनाडीह में सिदो और कान्हू ने संथाल विद्रोह का बिगुल फूंका था, जो भारत के आदिवासी इतिहास में स्वाभिमान और संघर्ष का प्रतीक बन गया।विधायक के आगमन पर समीज, गुड़गांव और बाघचट्टा गांवों के ग्रामीणों ने पारंपरिक नृत्य और गीतों के माध्यम से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस सांस्कृतिक उत्सव ने आयोजन को ज...