Posts

Showing posts from June, 2025

हूल दिवस पर समीज गांव में सिदो-कान्हू को श्रद्धांजलि, विधायक जगत मांझी बोले – "जल, जंगल और जमीन को बचाना सबसे जरूरी"

Image
मनोहरपुर : आनंदपुर, समीज 30 जून।हूल दिवस के अवसर पर सोमवार को मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगत मांझी ने आनंदपुर प्रखंड के समीज गांव स्थित मुक्तिपत्थर टोला में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया। इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धाओं सिदो-कान्हू और तिलका मांझी को श्रद्धांजलि दी गई। विधायक मांझी ने उनके स्मृति स्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जगत मांझी ने कहा कि “हमारे क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ अद्वितीय संघर्ष किया। बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और तिलका मांझी जैसे योद्धाओं ने हमें यह सिखाया कि जल, जंगल और जमीन की रक्षा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।” उन्होंने आगे कहा कि 30 जून 1855 को भोगनाडीह में सिदो और कान्हू ने संथाल विद्रोह का बिगुल फूंका था, जो भारत के आदिवासी इतिहास में स्वाभिमान और संघर्ष का प्रतीक बन गया।विधायक के आगमन पर समीज, गुड़गांव और बाघचट्टा गांवों के ग्रामीणों ने पारंपरिक नृत्य और गीतों के माध्यम से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस सांस्कृतिक उत्सव ने आयोजन को ज...

मनोहरपुर-बड़पोस में वज्रपात से नौ भेड़ों की मौत, पीड़ित परिवार ने प्रशासन से की मुआवज़े की मांग

Image
मनोहरपुर, पश्चिम सिंहभूम – प्रखंड अंतर्गत ढीपा पंचायत के ग्राम बड़पोस में वीते रविवार देर रात आसमानी बिजली गिरने से नौ भेड़ों की मौत हो गई। इस प्राकृतिक आपदा से पशुपालकों में भारी चिंता और निराशा व्याप्त है। विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर पशुपालक इससे गहरे संकट में आ गए हैं।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही ढीपा पंचायत के मुखिया अशोक बंदा सोमवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवार को सरकारी मुआवज़ा दिलाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। अशोक बंदा ने बताया कि रविवार देर रात तेज बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर शत्रुघन महतो की कुल नौ भेड़ों की मौत हो गई।शत्रुघन महतो ने बताया कि बारिश के समय घर के बाहर करीब एक दर्जन भेड़ें बंधी थीं, जिनमें से नौ की मौत हो गई। यह घटना उनके लिए न केवल आर्थिक क्षति है, बल्कि उनके पशुपालन व्यवसाय के अस्तित्व पर भी संकट खड़ा कर रही है।मुखिया अशोक बंदा ने प्रशासन को इस घटना की लिखित सूचना देने और क्षतिपूर्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू कराने का भरोसा दिलाया। घटना की सूचना मिलते ही पशुपालन...

सिद्धू कान्हू जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, जीवनी और योगदान पर चर्चा

Image
मनोहरपुर : आनंदपुर प्रखंड के मुक्ति पत्थर समीज में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिद्धू कान्हू जयंती का आयोजन श्रद्धा और सम्मान के साथ किया गया। समारोह की शुरुआत ग्राम पुजारी रतन हेम्बोम द्वारा सिद्धू कान्हू की मूर्ति की सफाई और विधिवत पूजा-अर्चना से हुई।इसके पश्चात अधिवक्ता एवं झारखंड लोक. मंच (जेएलकेएम) के नेता महेन्द्र जामुदा ने पूजा कर माल्यार्पण किया और उपस्थित लोगों को सिद्धू कान्हू की जीवनी एवं उनके ऐतिहासिक योगदान के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिद्धू-कान्हू ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ संथाल विद्रोह का नेतृत्व कर स्वाधीनता संग्राम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने "सिद्धू कान्हू अमर रहें", "चांद भैरव अमर रहें", "फूलो-झानो अमर रहें" जैसे नारों के साथ अपने वीर पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर ग्राम मांझी सुशील मांझी, ग्राम पुजारी रतन हेम्बोम, जोग मांझी रमेश मरांडी, पोथीराम हसंदा, शिवनाथ हंसदा, विनोद हेम्बोम, उमेश मरांडी, राजीव मरांडी, गोबिंद हसंदा, सोनू हंसदा, गगां राम हंसदा,...

आउटसोर्स कर्मियों की बैठक में बुनियादी सुविधाओं और शोषण के मुद्दों पर हुआ मंथन

Image
मनोहरपुर, 30 जून : मनोहरपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में सोमवार को आउटसोर्स कर्मचारी संघ के बैनर तले एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कपिल कुमार ने की, जबकि जिला अध्यक्ष अरविंद लोहार विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में जिले भर से आए संघ के पदाधिकारियों और कर्मियों ने शिरकत की। इस दौरान जिला अध्यक्ष अरविंद लोहार ने कर्मियों को संबोधित करते हुए संगठन को हर प्रखंड स्तर पर मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आउटसोर्स कर्मियों को बुनियादी सुविधाएं जैसे कि समय पर वेतन भुगतान, सुरक्षित कार्य वातावरण और अन्य लाभ उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं, जिस पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।श्री लोहार ने कहा, “कोरोना काल में हमारे कर्मियों ने दिन-रात एक कर मरीजों की सेवा की। ऐसे विषम हालात में भी हमने पीछे नहीं हटे। अब जब हालात सामान्य हैं, तो हमारे साथ शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संघ चाईबासा पूरी तरह एकजुट है और हम सरकार से सभी हक की मांग करते हैं।”बैठक के दौरान कर्मियों पर हो रहे मानसिक और आर्थिक शोषण पर भी चर्चा की गई। वक्ताओं ...

रायडीह पंचायत भवन में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर का आयोजन.

Image
मनोहरपुर, 29 जून : रायडीह पंचायत भवन में रविवार को मनोहरपुर प्रखंड प्रशासन की ओर से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। यह अभियान 16 जून से 30 जून तक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के निर्देशानुसार राज्यभर में चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य दूर-दराज और दुर्गम क्षेत्रों में निवासरत जनजातीय आबादी को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना तथा सेवा-संतृप्ति सुनिश्चित करना है। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भ्रमण किया और उपलब्ध योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान ग्रामीणों ने पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन भी जमा किया। इस शिविर में पीएम जनमन, मनरेगा, जन-धन योजना, राशन कार्ड, आधार कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम विश्वकर्मा, जल जीवन मिशन और पेंशन योजनाएं समेत कई प्रमुख योजनाओं से जुड़ी जानकारी और सेवाएं प्रदान की गईं।इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) शक्ति कुंज ने कहा, "यह अभियान जनजा...

मनोहरपुर: संदिग्ध मौत के बाद आरटीसी पब्लिक स्कूल में छात्र सौरभ विषई को दी गई श्रद्धांजलि.

Image
मनोहरपुर (उधंन): आरटीसी पब्लिक स्कूल, मनोहरपुर के छात्र सौरभ विषई की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद शनिवार को स्कूल परिसर में एक भावुक माहौल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों और छात्रों ने सौरभ की तस्वीर पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उसे नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।सभा के दौरान दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके पश्चात स्कूल को अवकाश घोषित कर दिया गया।स्कूल प्रबंधन ने कहा कि प्रशासनिक जांच प्रक्रिया के कारण घटना के तत्काल बाद विद्यालय में अवकाश घोषित नहीं किया जा सका। प्रबंधन ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि सच्चाई सामने आना आवश्यक है, जिससे सौरभ को न्याय मिल सके।श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से दुबेश्वर महतो, सुशांत रथ, शशिभूषण महतो सहित अन्य शिक्षकगण, स्टाफ और समस्त छात्र उपस्थित रहे। सभी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए सौरभ के असामायिक निधन को अपूरणीय क्षति बताया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है ।

मनोहरपुर में बीएलओ और सुपरवाइजरों की बैठक सम्पन्न, नजरी नक्शों की हुई समीक्षा

Image
मनोहरपुर, 28 जून। मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय सभागार में शनिवार को बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) और बीएलओ सुपरवाइजरों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों के नजरी नक्शों की समीक्षा की गई।बैठक के दौरान बीएलओ द्वारा तैयार किए गए नजरी नक्शों की गहन जांच की गई। जिन बीएलओ के नक्शे सही पाए गए, उन्हें निर्देश दिया गया कि वे नक्शे की मूल प्रति तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करें। वहीं जिन नक्शों में त्रुटियाँ पाई गईं, उन्हें सुधार के निर्देश दिए गए हैं।अधिकारियों ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र का नजरी नक्शा, जियो-फेंसिंग और की-मैप तैयार करना अनिवार्य है। इस प्रक्रिया से यह स्पष्ट हो सकेगा कि कौन सा मतदान केंद्र किस क्षेत्र तक फैला है। इसके साथ ही वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से कोई भी मतदाता अपने क्षेत्र के मतदान केंद्र की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेगा।बैठक में बीडीओ शक्ति कुंज, पंचायती राज पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा, आनंद कुमार, बीएलओ सुपरवाइजर महेंद्र सिंह और बीएलओ ललिता महतो सह...

झारखंड पार्टी के पूर्व प्रत्याशी महेंद्र जमुदा 29 जून को जयराम महतो के नेतृत्व में लेंगे जेएलकेएम की सदस्यता

Image
चाईबासा, 27 जून 2025 – झारखंड पार्टी के मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी तथा केंद्र सचिव सह प्रवक्ता महेंद्र जमुदा आगामी 29 जून 2025 को गांधी मैदान, चाईबासा में आयोजित जनसभा सह सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के दौरान झारखंडी जनता क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उन्हें सदस्यता टाइगर जयराम महतो के कर-कमलों से दिलाई जाएगी।इस संबंध में महेंद्र जमुदा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि, “झारखंड में अब तक जितने भी नामधारी दल रहे हैं, सभी को जनता ने बारी-बारी से मौका दिया और उन्हें सत्ता सौपी, लेकिन हर बार जनता को सिर्फ ठगा गया। सत्ता में आने के बाद ये दल अपने वादों को भूलकर केवल निजी संपत्ति अर्जन में लग जाते हैं।”महेंद्र जमुदा ने विधायक जयराम महतो की प्रशंसा करते हुए कहा, “आज पूरे झारखंड में यदि कोई नेता झारखंडी जनभावनाओं की सच्ची आवाज विधानसभा में बुलंद कर रहे हैं, तो वह टाइगर जयराम महतो हैं। कोल्हान की धरती पर उनके आगमन से जनता में एक नई आशा जगी है। वे अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता दरबार, विस्थापितों की समस्याएं, उचित मुआवजा जैसे मुद्दों को लेक...

महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं ने खींची आस्था की डोर.

Image
मनोहरपुर, 27 जून 2025 मनोहरपुर व आनंदपुर क्षेत्र में शुक्रवार को महाप्रभु जगन्नाथ जी की रथ यात्रा बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ निकाली गई। भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भ्राता बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ पारंपरिक रथ पर सवार होकर मौसी बाड़ी के लिए प्रस्थान किए। यह धार्मिक शोभायात्रा मनोहरपुर स्थित मूनी आश्रम के मूल जगन्नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर दुर्गाबाड़ी स्थित मौसी बाड़ी तक गई।रथ यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों — मुख्य बाजार, थाना चौक, गणेश मंदिर, इंदिरा नगर रेल क्रॉसिंग, रामधनी चौक और फॉरेस्ट चेक नाका — से होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंची। श्रद्धालुओं ने जयघोष, भजन-कीर्तन और मंत्रोच्चारण के साथ रथ की रस्सी खींचकर अपनी आस्था का परिचय दिया। देर शाम महाप्रभु अपने बड़े भाई-बहन के संग मौसी बाड़ी पहुंचे, जहां श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।रथ यात्रा की यह परंपरा जगन्नाथ पुरी से प्रेरित है, जहां प्रतिवर्ष आषाढ़ शुक्ल द्वितीया के दिन भगवान जगन्नाथ अपने ननिहाल यानी मौसी बाड़ी (गुंडीचा मंदिर) जाते हैं। वहां वे एक सप्ताह तक निवास करते हैं और भक्तों...

चिड़िया ओपी परिसर में रथ यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

Image
मनोहरपुर। आगामी 27 जून को महाप्रभु रथयात्रा को लेकर चिड़िया ओपी परिसर में गुरुवार की शाम शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी वाहिद अंसारी ने की।बैठक में रथ यात्रा के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। ओपी प्रभारी अंसारी ने रथ यात्रा के संयोजकों से कार्यक्रम के रूट की विस्तृत जानकारी ली और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने आपसी सहयोग और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में रथ यात्रा के आयोजन पर सहमति जताई।इस अवसर पर एसआई अशोक विश्वकर्मा, सुनील दास, विशाल यादव, संतोष पांडे, मोहन लाल चौबे, अनजनी कुमार, सुनील सोय, बलभद्र जमुदा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।बैठक में प्रशासन और समाज के प्रतिनिधियों ने मिलकर रथ यात्रा को सफल बनाने हेतु समन्वय बनाए रखने का संकल्प लिया।

ऊंधन एफसी ने रोमांचक मुकाबले में नंदपुर एफसी को 3-2 से हराया

Image
मनोहरपुर: डीबीसी क्लब द्वारा आयोजित लोकल फुटबॉल लीग टूर्नामेंट का आयोजन ईश्वर पाठक स्कूल मैदान में किया गया। आज के मुकाबले में ऊंधन एफसी और नंदपुर एफसी के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत देखने को मिली।दोनों टीमों ने जीत के लिए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। ऊंधन एफसी के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा और तीन शानदार गोल दागे। नंदपुर एफसी ने भी जोरदार कोशिश की और दो गोल वापस किए, लेकिन अंततः ऊंधन एफसी ने 3-2 से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता में अपनी पकड़ मज़बूत की।वहीं मैच के बाद आयोजकों ने विजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं, "मैन ऑफ द मैच" का खिताब ऊंधन एफसी के शानदार खिलाड़ी गोविंदा महतो को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया।वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के इस प्रयास की स्थानीय जनता और खेल प्रेमियों ने खूब सराहना की।

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत मनोहरपुर पूर्वी पंचायत भवन में शिविर का आयोजन.

Image
मनोहरपुर, 26 जून: मनोहरपुर प्रखंड के मनोहरपुर पूर्वी पंचायत भवन में गुरुवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह अभियान 16 से 30 जून तक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य दुर्गम क्षेत्रों में निवासरत जनजातीय आबादी को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिलाना है।शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भ्रमण कर योजनाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। उपस्थित लाभार्थियों ने पीएम जनमन, मनरेगा, जन-धन योजना, राशन कार्ड, आधार कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम विश्वकर्मा, जल जीवन मिशन और विभिन्न पेंशन योजनाओं सहित कई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली तथा अपनी पात्रता के अनुसार योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन भी किया।इस मौके पर विभागीय कर्मियों द्वारा योजनाओं की पात्रता, लाभ की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन की विधि को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। पात्र लाभुकों से आवेदन भी मौके पर ही स...

मनोहरपुर में रथ यात्रा की धूम, भगवान जगन्नाथ कल जाएंगे मौसी बाड़ी

Image
मनोहरपुर, 26 जून: मनोहरपुर और आनंदपुर क्षेत्र में रथ यात्रा की तैयारियाँ जोरों पर हैं। श्रद्धा और भक्ति के इस महापर्व को लेकर पूरे इलाके में उत्साह का माहौल है। कल दिनांक 27 जून, शुक्रवार को मनोहरपुर स्थित मुनि आश्रम परिसर के जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की भव्य रथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी।भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ पारंपरिक रथ में सवार होकर मौसी बाड़ी की ओर प्रस्थान करेंगे। यात्रा के दौरान नगरवासी भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर भगवान के दर्शन करेंगे और उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।रथ यात्रा के इस पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण और पूरे मार्ग को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन और स्थानीय समितियाँ सक्रिय हैं।मौसी बाड़ी में भगवान जगन्नाथ सपरिवार सप्ताह भर विश्राम करेंगे। इसके पश्चात दिनांक 5 जुलाई, शनिवार को ‘वापसी ‘बाहुड़ा यात्रा’ के रूप में भगवान पुनः अपने मूल स्थान मंदिर के गर्भगृह में वापस पधारेंगे।वहीं स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ दूर-दराज़ से भी भक्तों के बड़ी संख्या में पहुँचने की संभावना है। पूरा क्षेत्र...

मनोहरपुर-आरटीसी छात्र सौरभ विषोय की संदिग्ध मौत से जनाक्रोश चरम पर: आनंदपुर में अभूतपूर्व बंद, मनोहरपुर में हजारों लोगों का मौन कैंडल मार्च

Image
मनोहरपुर, 25 जून आरटीसी के छात्र सौरभ विषोय की रहस्यमयी मौत ने मनोहरपुर और आनंदपुर को झकझोर कर रख दिया है। बुधवार को इन दोनों कस्बों में जनसैलाब उमड़ पड़ा—नारे नहीं, आक्रोश था; शोर नहीं, मौन था, लेकिन यह मौन अब व्यवस्था से जवाब मांग रहा है। मृतक छात्र सौरभ की संदिग्ध मौत के विरोध में आनंदपुर में आज इतिहास में पहली बार पूर्ण बंद देखा गया। हर गली, हर दुकान, हर चौराहा—सन्नाटे में तब्दील था। यह बंद किसी संगठन का नहीं, जनता की आत्मा से निकली आवाज थी, जो न्याय की मांग कर रही थी।मनोहरपुर में हालात और भी भावुक थे। हजारों लोग—बुज़ुर्ग, महिलाएं, युवा—हाथों में मोमबत्तियां और तख्तियां लिए शांतिपूर्वक सड़कों पर उतरे। 'उच्च स्तरीय जांच हो', 'सौरभ को न्याय मिले' जैसी मांगों के साथ मौन जुलूस संत अगस्तीन कॉलेज से शुरू होकर डीसीवायएम चौक, शहर के मुख्य मार्गों और हाजरा परिसर तक पहुंचा। यह सिर्फ मार्च नहीं था, यह एक समुदाय की वेदना थी जो न्याय की उम्मीद में बदल चुकी है। प्रदर्शन में किसी राजनीतिक बैनर की अनुपस्थिति यह स्पष्ट करती है कि यह विरोध केवल एक छात्र की मौत...

मनोहरपुर : फाइलेरिया मरीजों को मिली राहत, BDO श्री शक्ति कुंज ने वितरित की MMDP किट

Image
मनोहर्पुर, 25 जून — सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनोहरपुर में बुधवार को फाइलेरिया से पीड़ित मरीजों के लिए एक अहम कदम उठाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) श्री शक्ति कुंज के कर कमलों से मॉर्बिडिटी मैनेजमेंट एंड डिजैबिलिटी प्रिवेंशन (MMDP) किट का वितरण किया गया। इस पहल का उद्देश्य फाइलेरिया रोगियों को घर पर ही स्व-देखभाल के प्रति जागरूक बनाना और दीर्घकालिक प्रभावों को कम करना है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चिकित्सा प्रभारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि फाइलेरिया जैसी लाइलाज बीमारी के प्रबंधन में होम-बेस्ड सेल्फ केयर अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा, "MMDP किट के माध्यम से मरीज नियमित स्वच्छता अपनाकर सूजन और संक्रमण जैसी जटिलताओं को नियंत्रित कर सकते हैं। यह किट स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंजीकृत मरीजों को हर वर्ष निःशुल्क प्रदान की जाती है।"कार्यक्रम के दौरान सभी लाभार्थियों को एक विशेष सेल्फ केयर कार्यशाला के माध्यम से किट के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने मरीजों को तीन प्रमुख बिंदुओं पर जागरूक किया:1. प्रभ...

मनोहरपुर में फर्स्ट लिटिल चैंप व सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, 15 टीमों ने लिया भाग

Image
मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड स्तरीय फर्स्ट लिटिल चैम्प ब्वॉयज एवं 64वें सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2025-26 का आयोजन मनोहरपुर स्थित संत अगस्तीन फुटबॉल मैदान में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मनोहरपुर के बीडीओ शक्तिकुंज के द्वारा खेलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर एवं डुब फुटबॉल में किक लगाकर खेल का शुभारंभ किया । इस अवसर पर फुटबॉल के तीन आयु वर्गों—अंडर-12 ब्वॉयज एवं गर्ल्स, अंडर-15 ब्वॉयज तथा अंडर-17 ब्वॉयज एवं गर्ल्स—में कुल 15 टीमों ने प्रतिभाग किया।टूर्नामेंट के निर्णायक मुकाबलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न विद्यालयों ने खिताब अपने नाम किए: अंडर-12 ब्वॉयज वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय, रेंगालबेड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग अंडर 17 में विजेता  संत अगस्तीन उच्च विद्यालय मनोहरपुर और उपविजेता सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय मनीपुर बने। बालक वर्ग अंडर 15 में विजेता उ.उ.विधालय रेगांलबेडा, उपविजेता उत्क्रमित उच्च विधालय रायकेरा बने। बालिका वर्ग में अंडर 17 के विजेता उत्क्रमित उच्च .विधालय ढीपा और उपविजेता कस्तूरबा ...

मनोहरपुर: नशा मुक्ति अभियान को लेकर स्कूली बच्चों ने निकाली जनजागरूकता रैली

Image
मनोहरपुर, मंगलवार: "नशा छोड़ो - जीवन जोड़ो" कार्यक्रम के तहत संत नरसिंह बालिका उच्च विद्यालय में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने एक जनजागरूकता रैली का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य समाज में नशा विरोधी संदेश फैलाना था।रैली की शुरुआत विद्यालय परिसर से हुई और यह मनोहरपुर के मुख्य मार्ग व आसपास के क्षेत्रों से होते हुए पुनः विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने हाथों में तख्तियां थाम रखी थीं, जिन पर नशे के खिलाफ जागरूकता संदेश लिखे गए थे। साथ ही, बच्चों ने जोरदार नारेबाजी कर स्थानीय लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया। इस जागरूकता अभियान में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रेखा प्रधान, शिक्षकगण, शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल रहीं। सभी ने एक स्वर में समाज को नशे से मुक्त करने का संदेश दिया।

आनंदपुर: जहरीले सांप के काटने से मासूम की मौत, गांव में शोक की लहर

Image
मनोहरपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रूंघी पंचायत के हुटूटुआ गांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। गांव निवासी साढ़े तीन वर्षीय मासूम सेजन कंडायबुरु की मौत जहरीले सांप के डंसने से हो गई। मासूम की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिवार में मातम पसरा हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती सोमवार रात सेजन अपने घर के कमरे में जमीन पर सो रहा था। उसी दौरान एक जहरीले चित्ती सांप ने सोए अवस्था में उसके गुप्तांग में डंस लिया। बच्चे ने तत्काल दर्द की शिकायत करते हुए परिजनों को इस बारे में जानकारी दी।परिजन उसे आनन-फानन में आज मंगलवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनोहरपुर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। वहीं ग्रामीणों ने क्षेत्र में सांपों के बढ़ते प्रकोप को लेकर चिंता व्यक्त की है और प्रशासन से जरूरी कदम उठाने की माँग की है ।

रक्तदान शिविर में जुटा जनसमर्थन , मनोहरपुर सीएचसी में 16 यूनिट रक्त संग्रहित

Image
मनोहरपुर: स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल कुमार की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर सीएचसी के कई कर्मियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर सामाजिक सरोकार में भागीदारी निभाई। शिविर के दौरान कुल 16 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि यह शिविर स्वास्थ्य विभाग की पहल पर आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य रक्त की कमी से जूझ रहे ज़रूरतमंद मरीजों को समय पर मदद पहुंचाना है।कार्यक्रम में डॉ. निरव कुमार दत्ता, बीपीएम यशवंत कुमार, एलटी जितेंद्र गागराई, अर्चना नूपुर दादेल, हरविंदर कुमार, दत्तो वंश्रीयार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का सक्रिय रूप से सराहनीय योगदान रहा। उन्होंने अपने कर्तव्यों से रक्तदान महादान कार्यक्रम में सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाकर उदाहरण प्रस्तुत किया। साथ ही जनहित में आयोजित इस शिविर ने रक्तदान जैसे पुनीत कार्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।

बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर (पूर्वी पंचायत) अंतर्गत ग्राम मनीपुर में – डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि सोमवार को बलिदान दिवस के रूप में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व सीमा मुंडारी और बिरसा कंडुलना ने किया।  कार्यक्रम में डॉ. मुखर्जी के राष्ट्र और समाज के प्रति योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने उनके बलिदान को देश की एकता और अखंडता के लिए मील का पत्थर बताया।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अमरेश विश्वकर्मा, शंकर हुरद, सुमित्रा कुमारी, कानू कुजूर, बसंत पान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही। समापन के मौके पर देशभक्ति गीतों और विचार गोष्ठी के माध्यम से डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

🩸 रक्तदान महादान: मनोहरपुर सीएचसी में 24 जून को लगेगा रक्तदान शिविर

Image
मनोहरपुर – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आगामी 24 जून, मंगलवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर की जानकारी प्रभारी डॉ. अनिल कुमार ने दी।स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराना है। डॉ. अनिल कुमार ने आमजन से बढ़-चढ़कर इस पुण्य कार्य में भागीदारी की अपील की है।उन्होंने कहा कि, "रक्तदान एक महान सेवा है, जो किसी जरूरतमंद की जान बचा सकती है। स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए।" इस अवसर पर सभी नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे मानवता के इस कार्य में सहयोग करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। जनहीत में रक्तदान करें, जीवनदान दें।

मनोहरपुर: आरटीसी स्कूल के छात्र की संदिग्ध मौत, परिवार ने आत्महत्या पर उठाए सवाल, फोरेंसिक टीम ने किया स्थल का निरीक्षण

Image
मनोहरपुर: आरटीसी स्कूल, मनोहरपुर में कक्षा 9वीं के छात्र सौरभ विशोय की मौत ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। अनुसूचित जाति छात्रावास में फाँसी लगने की घटना को अब संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है, क्योंकि मृतक छात्र के परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत बताया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को राज्य फोरेंसिक टीम रांची से घटनास्थल पर पहुँची।फोरेंसिक जांच टीम में असिस्टेंट डायरेक्टर और दो एसए रैंक के अधिकारी शामिल थे। टीम ने छात्रावास के उस कमरे का गहन निरीक्षण किया, जहाँ सौरभ का शव फाँसी पर लटका मिला था। टीम ने कई संभावित कोणों से सबूत एकत्र किए, कमरे की तलाशी ली और छात्रावास में रह रहे अन्य छात्रों से पूछताछ भी की गई।निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक स्तर पर मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ जगदीप लकड़ा, तथा थाना प्रभारी अमित खाखा भी मौके पर मौजूद थे। फोरेंसिक टीम जांच पूर्ण करने के पश्चात साक्ष्यों के साथ रांची लौट गई है।घटनास्थल पर मौजूद सौरभ के परिजनों ने साफ कहा कि उन्हें बेटे की आत्महत्या पर भरोसा नहीं है। उन्होंने स्कूल...

मनोहरपुर में लोकल फुटबॉल लीग टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न

Image
मनोहरपुर – डी.बी.सी. क्लब, मनोहरपुर के तत्वावधान में सोमवार को ईश्वर पाठक पल्स टू स्कूल फुटबॉल मैदान में आयोजित लोकल फुटबॉल लीग टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं मनोहरपुर प्रखंड झामुमो अध्यक्ष रंजीत यादव एवं विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ जगदीप लकड़ा ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया।इस टूर्नामेंट में कुल दस टीमों ने भाग लिया है। पहले दिन का मुकाबला पानीटंकी बॉयज क्लब और द्रिपशिला यंग क्लब के बीच खेला गया, जो अत्यंत रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा।उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री लकड़ा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, "खेल में हार और जीत सिक्के के दो पहलू हैं। इससे निराश होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि अपनी प्रतिभा के बल पर निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।साथ ही उन्होंने युवा खेलाड़ियो को नशा छोड़ो-जीवन जोड़ो कार्यक्रम के तहत समाज को नाशामुक्त बनाने का आह्वान किया. वहीं विशिष्ट अतिथि श्री यादव ने कहा कि, "क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है...

चक्रधरपुर थाना के नए प्रभारी बने अवधेश कुमार, मनोहरपुर से हुआ तबादला

Image
चक्रधरपुर, 23 जून — मनोहरपुर सर्किल थाना के निरीक्षक अवधेश कुमार का तबादला चक्रधरपुर थाना प्रभारी के पद पर कर दिया गया है। उन्होंने सोमवार को पूर्व थाना प्रभारी राजीव रंजन से पदभार ग्रहण कर लिया। अवधेश कुमार की नियुक्ति से पहले वे मनोहरपुर थाना सर्किल के निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। हालांकि उनका मनोहरपुर में कार्यकाल बहुत लंबा नहीं रहा, लेकिन इस अल्प अवधि में उन्होंने अपनी कर्तव्यनिष्ठा और प्रशासनिक क्षमता से एक प्रभावशाली छवि बनाई। मनोहरपुर में उनके कार्यकाल के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों के साथ उनके मधुर और सौहार्दपूर्ण व्यवहार की सराहना की गई। स्थानीय लोग उनके तबादले से भावुक हैं और उन्हें याद करेंगे। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि अवधेश कुमार जहां भी कार्य करेंगे, समाजहित में ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाते रहेंगे। उन्हें विश्वास है कि चक्रधरपुर में भी उन्हें जनसहयोग और सम्मान प्राप्त होता रहेगा।वहीं नए थाना प्रभारी के रूप में अवधेश कुमार की नियुक्ति से चक्रधरपुर क्षेत्र में कानून व्यवस्था और बेहतर प्रशासन की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

मनोहरपुर लोकल फुटबॉल लीग का भव्य उद्घाटन 23 जून को

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को मंच देने और युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित मनोहरपुर लोकल फुटबॉल लीग का भव्य उद्घाटन सोमवार, 23 जून को होगा। यह आयोजन ईश्वर पाठक प्लस टू उच्च विद्यालय, मनोहरपुर के फुटबॉल मैदान में किया जाएगा।  इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति डी.बी.सी क्लब, मनोहरपुर के सह-सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता 23 जून से प्रारंभ होकर 11 जुलाई तक चलेगी। कुल दस टीमें इसमें भाग ले रही हैं, जो स्थानीय स्तर पर फुटबॉल प्रतिभा के प्रदर्शन का बेहतरीन मंच बनेंगी।  कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीपीओ मनोहरपुर जयदीप लकड़ा एवं अतिविशिष्ट अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं झामुमो मनोहरपुर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा, इस आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है, और स्थानीय खेलप्रेमी इसकी भव्यता को लेकर बेहद उत्साहित हैं। आयोजकों के अनुसार, प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।

मनोहरपुर-आरटीसी स्कूल के 9वीं के छात्र ने की आत्महत्या, हॉस्टल के कमरे में गमछे से लटका मिला शव

Image
आनंदपुर निवासी 14 वर्षीय सौरभ ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी मनोहरपुर : शहर के प्रतिष्ठित आरटीसी स्कूल मनोहरपुर अवस्थित उंधन में उस समय हड़कंप मच गया जब शनिवार शाम 9वीं कक्षा के छात्र सौरभ का शव हॉस्टल के एक कमरे में फंदे से लटका मिला। 14 वर्षीय सौरभ विषय, आनंदपुर का निवासी था और स्कूल के अनुसूचित जाति छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था। यह दुखद घटना स्कूल के 26 सालों में पहली घटना हुई है. यह घटना शनिवार शाम क़रीब 6:30 बजे की बताई जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सौरभ ने अपने सहपाठी संतोष नाग के हॉस्टल रूम में गमछे का फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि सौरभ शनिवार को रोज़ की तरह स्कूल और शाम को ट्यूशन गया हुआ था। ट्यूशन करीब शाम पांच बजे ख़त्म होने के बाद जब अन्य छात्र खेलने चले गए, तो सौरभ अकेला रह गया।घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब उसका सहपाठी एवं उस रूम में रहने वाले संतोष नाग करीब 6:30 से 6:45 बजे के बीच कमरे में लौटा। कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद था। काफी देर तक खटखटाने के बावजूद जब दरवाज़ा नहीं खुला, तो संतोष ने दरवाज़े की दरार से झा...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मनोहरपुर व आनंदपुर में हुआ भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम

Image
मनोहरपुर, 21 जून: शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मनोहरपुर और आनंदपुर प्रखंड में सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में द्योगाभ्यास कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। इस बार योग दिवस की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" रही, जो मानव कल्याण और पारिस्थितिक संतुलन के बीच के गहरे संबंध को दर्शाती है।मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीडीओ शक्तिकुंज और सीओ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों, कर्मियों और आम नागरिकों ने मिलकर सामूहिक योगाभ्यास किया। वहीं, जराईकेला स्थित उत्क्रमित स्कूल परिसर में जराईकेला थाना प्रभारी अमित पासवान के सानिध्य में पुलिसकर्मी, शिक्षक शिक्षकाएं ,विद्यार्थी सहित बच्चों के अभिभावकगणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर बीडीओ शक्तिकुंज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य तक सीमित नहीं है, यह मानसिक और आध्यात्मिक शांति का भी माध्यम है। नियमित योगाभ्यास से व्यक्ति को निरोग और संतुलित जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है।"उल्लेखनीय है कि इस वर्ष योग दिवस के तहत देशभर में 100 प्रसिद्ध स्थलों और 50 सा...

कोयल नदी पर बनेगा नया पुल: मनोहरपुर-धानापाली क्षेत्रवासियों को मिली बड़ी सौगात

Image
मनोहरपुर/धानापाली, 21 जून — मनोहरपुर-धानापाली स्थित कोयल नदी पर नए उच्चस्तरीय पुल के निर्माण को राज्य सरकार ने हरी झंडी दे दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी दी गई। पथ प्रमंडल, मनोहरपुर के अंतर्गत आने वाले उधन बारंगा-धानापाली पथ के 11वें किलोमीटर पर स्थित कोयल नदी पर इस नए पुल के निर्माण हेतु ₹37.88 करोड़ (₹37,88,72,600/-) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इस लागत में पहुंच पथ निर्माण और भूमि अधिग्रहण भी शामिल है। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के कार्यकाल में बना पुराना पुल अब पूरी तरह जर्जर हो चुका था। सुरक्षा कारणों से पथ निर्माण विभाग ने इस पुल को आम जनता के लिए बंद कर दिया था, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। यह पुल झारखंड और ओडिशा राज्यों को जोड़ता है और कृषि कार्य में लगे ग्रामीणों के लिए जीवन रेखा के समान है। फसलों की ढुलाई और बाजार तक पहुँच की सुविधा न होने के कारण किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था।चुंकी अब नए पुल के निर्माण की स्...

मनोहरपुर-जराइकेला पुलिस द्वारा 'नशा छोड़ो-जीवन जोड़ो' कार्यक्रम के तहत नशा मुक्ति जनजागरूकता अभियान का आयोजन

Image
मनोहरपुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को मनोहरपुर प्रखंड के जराइकेला में पुलिस द्वारा 'नशा छोड़ो-जीवन जोड़ो' कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष नशा मुक्ति जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व जराइकेला थाना प्रभारी अमित पासवान ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जराइकेला के परिसर में सामूहिक योगाभ्यास से की गई। इसके पश्चात नशा विरोधी शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, अभिभावक और पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। मौके पर उपस्थित मुखिया रानी गुड़िया ने भी लोगों को नशा छोड़ने का संकल्प दिलाया।थाना प्रभारी अमित पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि, "नशा समाज को खोखला कर रहा है। इसके चलते न केवल परिवार आर्थिक संकट से जूझते हैं, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं।" उन्होंने कहा कि नशा करने की प्रवृत्ति का एक बड़ा कारण शिक्षा का अभाव है। उन्होंने समाज के हर वर्ग से अपील की कि वे नशे के खिलाफ एकजुट होकर कार्य करें और एक नशामुक्त, स्वस्थ और सभ्य समाज के निर्म...

मनोहरपुर-लगातार बारिश से मीनाबाज़ार धोबिल माइंस जाने वाली मुख्य सड़क धंसी, भारी वाहनों का परिचालन बना खतरा

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते मिनाबाजार से पोंगा धोबील माईस मुख्य सड़क स्थित गिंडूग गाँव के पास नाला किनारे स्थित गार्डवाल और मुख्य पीसीसी सड़क का एक हिस्सा आधा धंस गया है। इस वजह से कभी भी आवागमन पूरी तरह से ठप हो सकता है। क्षतिग्रस्त सड़क वर्तमान में एक बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस खतरनाक स्थिति के बावजूद लौह अयस्क से लदे भारी वाहनों का परिचालन बदस्तूर जारी है। स्थानीय सेल प्रशासन और ठेका प्रबंधन इस स्थिति से पूरी तरह अवगत होने के बावजूद किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।धंसी हुई सड़क को देखकर ही भय का अनुभव होता है, फिर भी रोजाना भारी वाहन इसी रास्ते से गुजर रहे हैं। संभावित दुर्घटना की आशंका से ग्रामीण डरे हुए हैं और स्थिति को लेकर चिंतित हैं। भारी वाहन चालकों और खलासियों की जान भी इस जर्जर सड़क से गुजरते वक्त खतरे में पड़ रही है।स्थानीय लोगों का कहना है स्थिति को देखते हुए प्रशासन जल्द हस्तक्षेप करे और जब तक गार्डवाल तथा सड़क की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक भारी वाहनों का परिचालन तत्काल बंद कराया जाए। इससे...

घाघरा हॉल्ट स्थापना दिवस पर ग्रामीणों ने मेमू ट्रेन का किया भव्य स्वागत

Image
मनोहरपुर (चक्रधरपुर रेलखंड) :घाघरा हॉल्ट का स्थापना दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही घाघरा समेत आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण हॉल्ट परिसर में जुटे। ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।सुबह लगभग 8 बजे जब मेमू ट्रेन घाघरा हॉल्ट पर पहुंची, तो ग्रामीणों ने कोचों को फूल-मालाओं से सजाकर स्वागत किया। ट्रेन के चालक, उपचालक और गार्ड को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया। पूरा माहौल उत्सव जैसा बन गया।गौरतलब है कि घाघरा हॉल्ट की स्थापना को लेकर ग्रामीणों ने लंबे समय तक आंदोलन किया था। अंततः रेलवे प्रशासन ने ग्रामीणों की मांग को स्वीकारते हुए 20 जून 2014 को इस हॉल्ट की स्थापना की। तब से यह हॉल्ट ग्रामीणों, खासकर छात्र-छात्राओं और किसानों के लिए एक बड़ी राहत बन चुका है। हॉल्ट बनने से आसपास के लगभग 10 किलोमीटर के क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा हो रही है।इस अवसर पर पंचायत मुखिया अशोक बंदा, पूर्व मुखिया दशरथ पुर्ती, नेपाल महतो, लखींद्र महतो, अजित महतो, राजेश महतो, रासबिहारी महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने हॉल्ट ...

मनोहरपुर-डिंबुली में तेज हवा और बारिश से गिरा विशालकाय इमली का पेड़, घर क्षतिग्रस्त – लोग बाल-बाल बचे

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के ग्राम डिंबुली स्थित सुरीन टोला में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेज हवाओं और बारिश के कारण गांव डिंबुली निवासी प्रकाश सुरीन के घर पर एक विशाल इमली का पेड़ गिर गया, जिससे उनका मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।घटना आज सुबह करीब 6:30 बजे की है। उस वक्त घर में परिवार के सदस्य मौजूद थे, लेकिन सौभाग्यवश किसी की जान नहीं गई। हालांकि घरेलू सामानों को काफी नुकसान पहुंचा है।हादसे की सूचना मिलते ही डिंबुली पंचायत के रोजगार सेवक हरिशंकर मंडल मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली।प्रभावित परिवार इस हादसे के बाद खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है। चार दिनों से लगातार हो रही बारिश ने उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया है।पीड़ित परिवार ने स्थानीय प्रशासन से मुआवजे और मदद की गुहार लगाई है। गांववासियों का कहना है कि यदि प्रशासन समय पर सहायता नहीं करता, तो पीड़ित परिवार को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

मनोहरपुर के ढीपा पंचायत भवन में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर का आयोजन.

Image
मनोहरपुर, 19 जून – जनजातीय समुदायों के समग्र विकास एवं कल्याण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से "धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान" के तहत गुरुवार को मनोहरपुर प्रखंड के ढीपा पंचायत भवन में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।यह अभियान 16 जून से 30 जून तक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के निर्देश पर चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों में रह रहे जनजातीय समुदायों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टॉलों का भ्रमण कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन भी जमा किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को पीएम जनमन, मनरेगा, जन-धन योजना, राशन कार्ड, आधार कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम विश्वकर्मा, जल जीवन मिशन और विभिन्न पेंशन योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही, योजनाओं का लाभ उठाने की प्रक्रिया को भी विस्तार से समझाया गया।अभियान के अंतर्गत पात्र लाभुकों के आवेदन मौके पर ...

मनोहरपुर में तीन दिनों की लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बाढ़ का खतरा मंडराया

Image
मनोहरपुर, 19 जून: मनोहरपुर में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर सहित आसपास के इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे सड़कों का हाल तालाब जैसा हो गया है। कोयना नदी के उफान पर आने से तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा भी गहराने लगा है।लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। शहर की कई सड़कों पर जलजमाव से राहगिरो को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और बाढ़ संभावित क्षेत्रों में नजर बनाए हुए है।वहीं तेज हवाओं और मूसलधार बारिश के कारण जून महीने में भी ठंड का एहसास होने लगा है। लोग घरों में दुबक कर बैठे हैं और अधिकतर ने बाहर निकलना बंद कर दिया है। शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, और अधिकांश दुकानों और कार्यालयों में उपस्थिति कम देखी जा रही है। जबकि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

सनमत मेगा स्किल सेंटर रायकेरा में प्लेसमेंट ड्राइव: 62 प्रशिक्षुओं को मिला रोजगार का सुनहरा अवसर.

Image
मनोहरपुर : रायकेरा, 18 जून 2025 (बुधवार) श्री सोमेश्वर नाथ महादेव ट्रस्ट द्वारा संचालित सनमत मेगा स्किल सेंटर रायकेरा, मनोहरपुर आईटीआई में आज एक विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कुल 62 प्रशिक्षुओं को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों से रोजगार के ऑफर लेटर प्रदान किए गए, जिससे क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल बन गया। प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान एसपी अप्रैल कंपनी ने 20 प्रशिक्षुओं को सेविंग मशीन ऑपरेटर ट्रेड में नियुक्ति का अवसर प्रदान किया। वहीं, केपीआर मिल प्राइवेट लिमिटेड ने 15 युवाओं को जॉब ऑफर देकर उनके भविष्य को नई दिशा दी। इसी क्रम में 2050 हेल्थकेयर कंपनी ने 12 प्रशिक्षुओं को और माइंड लैब्ज मीडिया टेक प्राइवेट लिमिटेड ने 15 प्रशिक्षुओं को रोजगार प्रदान किया। इस अवसर पर विभिन्न कंपनियों के एचआर प्रतिनिधियों एवं सनमत के प्लेसमेंट मैनेजर ने उपस्थित प्रशिक्षुओं के साथ कंपनी प्रोफाइल, कार्य संरचना एवं वेतन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। उन्होंने अप्रैल सेक्टर में प्रशिक्षित युवाओं की बढ़ती मांग को रेखांकित करते हुए छात्रों को करियर की दिशा में ...

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत छोटानागरा में जागरूकता शिविर का आयोजन.

Image
मनोहरपुर : जनजातीय समुदायों के समग्र विकास एवं कल्याण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चल रहे "धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान" के तहत सोमवार को मनोहरपुर प्रखंड के छोटानगरा गांव में विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।यह अभियान 16 से 30 जून तक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य दुर्गम क्षेत्रों में निवासरत जनजातीय आबादी को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ना एवं सेवा-संतृप्ति सुनिश्चित करना है।वहीं छोटानगरा में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भ्रमण किया और योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। शिविर में पीएम जनमन, मनरेगा, जन-धन योजना, राशन कार्ड, आधार कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम विश्वकर्मा, जल जीवन मिशन और विभिन्न पेंशन योजनाओं जैसी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही इन योजनाओं के तहत पात्र लाभुकों से आवेदन लिए गए एवं चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गय...

मनोहरपुर: रातभर की बारिश से तापमान में गिरावट, मौसम हुआ सुहाना

Image
मनोहरपुर : 18 जून, मनोहरपुर क्षेत्र में सोमवार रात से लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। लंबे समय से गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को इस बारिश ने बड़ी राहत दी है। ठंडी हवाओं और रिमझिम फुहारों ने पूरे कस्बे के मौसम को सुहाना बना दिया है।स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, रातभर हुई बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। मंगलवार सुबह से ही बादलों की ओट में सूरज छिपा रहा और रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे वातावरण में ठंडक बनी रही।बदलते मौसम का असर बाजार और आम जनजीवन पर भी देखने को मिला। लोग गर्म कपड़े निकालते नजर आए और चाय की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई। किसानों ने भी इस बारिश को खेती के लिहाज से फायदेमंद बताया है, खासकर खरीफ की बुआई की तैयारी कर रहे किसान इससे उत्साहित नजर आए।मनोहरपुर में बारिश से मौसम सुहाना, तापमान में गिरावट दर्जभारी बारिश की चेतावनी, आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है मौसम का यह रुख18 जून बुधवार: सुबह दर्ज किया गया वर्तमान तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस त...

मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शोक सभा, पंचायत सचिव सुखलाल महतो को दी गई श्रद्धांजलि.

Image
मनोहरपुर : 17 जून मंगलवार को मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। यह सभा गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत बलथरिया पंचायत के पंचायत सचिव सुखलाल महतो के आकस्मिक निधन पर आयोजित की गई थी।सभा में प्रखंड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी राजेन्द्र बाड़ा, पंचायत सचिव बसंत पान, हरिसन नायक, अंथोनी किस्पोट्टा, अमृता बाड़ा, रोमा कुमारी, जनसेवक बसंत लागुरी, निम्न लिपिक इंशात महथा सहित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।सभी ने पंचायत सचिव सुखलाल महतो के सरल स्वभाव, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना को याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।

झामुमो छात्र मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बनाए गए गोवर्धन ठाकुर.

Image
चाईबासा : 17 जून झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के छात्र मोर्चा ने जिला स्तर पर एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए गोवर्धन ठाकुर को जिला उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। इस नई नियुक्ति से पार्टी संगठन को छात्र वर्ग में मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए गोवर्धन ठाकुर ने कहा, "मैं मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, सिंहभूम की लोकसभा सांसद श्रीमती जोबा मांझी, जिले के तमाम विधायकों, जिला समिति के पदाधिकारियों और पार्टी नेतृत्व के वरिष्ठ नेताओं का तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताकर यह जिम्मेदारी सौंपी है।"उन्होंने आगे कहा कि वे छात्र हितों की रक्षा के लिए पूर्ण निष्ठा और ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे। "मैं संकल्प लेता हूं कि छात्र वर्ग की समस्याओं, उनके अधिकारों और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर ज़रूरतमंद तक पहुंचाने के लिए लगातार सक्रिय रहूंगा। साथ ही, इस पद पर रहते हुए बिना किसी भेदभाव के जनहित, गरीब, आदिवासी, दलित, युवा, महिला, छात्र, साहित्य एवं हर वर्ग की सेवा करता रहूंगा।"ठाकुर ने यह भी कहा कि वे प...

मनोहरपुर-जरायकेला में सड़क हादसा: बाइक और टाटा मैजिक की टक्कर में तीन युवक घायल

Image
मनोहरपुर : 16 जून — जराइकेला थाना क्षेत्र के पारोडीह गांव के पास सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए। घायलों की पहचान गोपीपुर निवासी सुरेंद्र सुरीन (22), लोरपोंडा आनंदपुर निवासी ऑलिव जोजो (23) और ओड़िशा के नवागांव निवासी जगत लुगुन (22) के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर ओड़िशा की ओर से गोपीपुर(झारखंड) की तरफ़ आ रहे थे। इसी दौरान पारोडीह गांव के पास सामने से आ रहे एक टाटा मैजिक वाहन से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही जराइकेला थाना प्रभारी अमित पासवान मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सुरेंद्र और जगत को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और टाटा मैजिक वाहन चालक की पहचान तथा हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार के कारण अक्सर दुर्घटन...

आनंदपुर -ग्राम सदबंबरी में महिला ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

Image
मनोहरपुर : आनंदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सदबंबरी में बीती रात एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने की दुखद घटना सामने आई है। मृतका की पहचान रजनी तिर्की पत्नी दुर्गा तिर्की के रूप में हुई है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, रजनी तिर्की ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही आनंदपुर थाना की टीम मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मृतका के परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की वजहों का पता लगाया जा सके।ग्राम सदबंबरी में इस दुखद घटना से शोक की लहर है। ग्रामीणों ने रजनी तिर्की को एक शांत स्वभाव की महिला बताया है। घटना से पूरा परिवार सदमे में है।पुलिस ने कहा है कि मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है, और जैसे ही कोई ठोस जानकारी सामने आती है, उसे सार्वजनिक किया जाएगा।

मनोहरपुर-चिड़िया मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा: चार बच्चे घायल, तीन की हालत गंभीर

Image
मनोहरपुर, 15 जून – रविवार सुबह मनोहरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनोहरपुर-चिड़िया मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में चार बच्चे घायल हो गए। हादसा दूरदूरी पुलिया से पहले सागवान बागान के समीप हुआ, जब एक बाइक असंतुलित होकर गिर गई।घायलों को चिड़िया स्थित सेल अस्पताल की एंबुलेंस और स्थानीय लोगों की सहायता से मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर रूप से घायल बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए राउरकेला रेफर किया गया है।रेफर किए गए बच्चों की पहचान इस प्रकार की गई है:प्रियजन चंपिया (10 वर्ष) – ग्राम दोदारी टोला माडबुरू, थाना छोटानागरासंदीप तोरकोट (14 वर्ष) – ग्राम मीनाबाजारसचिन हेम्ब्रोम (14 वर्ष) – ग्राम बाचमगुटु, थाना मनोहरपुरवहीं, करण कंडुलना (18 वर्ष) – ग्राम गेंडूम, थाना मनोहरपुर, जो आंशिक रूप से घायल हुआ है, उसका इलाज मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, चारों बच्चे बाइक से अपने एक परिचित प्रियजन चंपिया को उसके गांव दोदारी छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान, सड़क पर अचानक एक एलपी ट्रक के सामन...

सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल, राउरकेला रेफर

Image
मनोहरपुर, 15 जून : आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुर-भालडुंगरी मार्ग पर रविवार शाम एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया गया।घायल युवक की पहचान 21 वर्षीय समीर तिड़ू के रूप में हुई है, जो आनंदपुर थाना क्षेत्र के बाजार टोला का निवासी है। मिली जानकारी के अनुसार समीर अपनी बाइक से आनंदपुर बाजार से भालडुंगरी की ओर जा रहा था। रास्ते में भालडुंगरी के समीप एक मोड़ पर बाइक असंतुलित होकर एक बड़े पत्थर से टकरा गई, जिससे बाइक पलट गई।हादसे में युवक के सिर में गंभीर चोट लगी है और शरीर के कई अन्य हिस्सों में भी अंदरूनी चोटें आई हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया।

मनोहरपुर-तरतरा गांव में अंचलाधिकारी ने की छापेमारी, 10 हजार सीएफटी अवैध बालू जब्तप्राथमिकता के आधार पर अबुआ आवास लाभुकों को मिलेगी नीलामी की सुविधा

Image
मनोहरपुर : शनिवार दोपहर मनोहरपुर प्रखंड के तरतरा गांव में अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक दल ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर करीब 10 हजार सीएफटी अवैध रूप से संग्रहित बालू जब्त किया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें यह बताया गया था कि गांव में बड़े पैमाने पर अवैध बालू का भंडारण किया गया है।छापेमारी के दौरान प्रशासन को तरतरा गांव के एक स्थान पर लगभग 6 हजार सीएफटी और स्कूल टोला इलाके में करीब 4 हजार सीएफटी बालू संग्रहित मिला। मौके पर जब्त की गई बालू की जिम्मेदारी गांव के डाकुवा को सौंपी गई है। छापेमारी के समय बालू भंडारण से संबंधित कोई व्यक्ति सामने नहीं आया। इस पर अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार ने स्पष्ट किया कि जब्त बालू की विधिसम्मत नीलामी की जाएगी, जिसमें अबुआ आवास योजना के लाभुकों को प्राथमिकता दी जाएगी।कार्रवाई के दौरान अंचल निरीक्षक प्रदीप कुमार रजक, राजस्व उपनिरीक्षक बीणा कुमारी, एएसआई जितेंद्र कुमार सहित स्थानीय पुलिस बल और अन्य प्रशासनिक कर्मी भी मौके पर मौजूद थे।वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध बालू कारोबारियों में हड़...