Posts

Showing posts from April, 2022

आनंदपुर-बायक से गिरकर किशोर गंभीर,इलाज के लिए परिज़नो को राउरकेला ले जाने की सलाह.

Image
मनोहरपुरःआंनदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार देर शाम राँची घाटबाज़ार,आनंदपुर मुख्य मार्ग अवस्थित मोरंग गाँव के समीप सड़क दुर्घटना में बायक सवार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया.मिली जानकारी के मुताबिक़ घायल 15 वर्षीय किशोर संजय बुढ गुदड़ी प्रखंड अंतर्गत टोमडेल पंचायत के जिलिंगगुटू गाँव का रहने वाला है.वह अपने बायक से गाँव जिलिंगगुटू से आनंदपुर आ रहा था.मोरंग गाँव के समीप उसकी बायक अनियंत्रित हो गया.जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया.इस दुर्घटना में किशोर के सर फटने  से काफ़ी खून बह गया है ,और साथ ही उनके शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोटें भी  आइ है.वहीं मौक्के पर ग्रामीनो ने घायल किशोर को इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया है.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल किशोर को प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिजनो क़ो वेहतर इलाज के लिए राउरकेला ले जाने की सलाह दी गई है.

-:त्रिस्तरीय पंचायत(आम) निर्वाचन-2022:मनोहरपुर- मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के उम्मीदवारों का हुआ स्कूटनी,मुखिया का 10 और 06 वार्ड सदस्यों का परचा हुआ रद्द.

Image
मनोहरपुरः झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 19 मई को होना है.जिसको लेकर आज शनिवार को मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय में मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की स्कूटनी संपन्न हुई.वहीं स्कूटनी के दौरान निर्वाचन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी रविशराज सिंह ने मुखिया पद के लिए कुल 109 नामांकन किए गएउम्मीदवारों में,जिसमें सिर्फ़ 10 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हुआ है.साथ ही निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ हरी उराँव ने वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 206 नामांकन किए गए,जिसमें सिर्फ़ 06 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हुआ.चूँकि स्कूटनी के दौरान मुखिया और वार्ड सदस्यों का नामांकन पर्चा रद्द मुख्यतः तीन कारणो से किया गया है.निम्नलिखित तीन कारण मुख्यतःइस प्रकार हैः- 1/ अन्य राज्यों से शादी कर आइ उन महीला उम्मीदवारों का है,जिनका झारखंड राज्य के आरक्षण नीति में उल्लेख नहीं है. 2/ संबंधित प्रमाणपत्र एवं समय अवधी में आय व्यय पुस्तिका का जमा नहीं किया जाना है. 3/ चुनाव लड़ने के लिए संबधीत उम्मीदवारों का उम्र 21 वर्ष का होना आवश्यक है.

मनोहरपुर-एलपी ट्रक के चपेट में आने से स्कुटी सवार गंभीर,राउरकेला रेफ़र.

Image
मनोहरपुरःगुरुवार देर शाम मनोहरपुर राउरकेला मार्ग अवस्थित कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय मेदासाई के समीप सड़क दुर्घटना में स्कुटी सवार ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना की सूचना पर मनोहरपुर पुलिस गंभीर रूप से घायल ड़ुकूरडिह निवासी गुरुवाचरण सांडिल 49 को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल श्री सांडिल का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया है.वहीं इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ श्री सांडिल चिरिया मायंस(सेल) में बतौर खदान श्रमिक है.वह अपनी स्कुटी  से चिरिया माइंस से काम करने के उपरांत वह अपने घर लौट रहा था.इसी दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय मेदासाइ गाँव के मोड़ समीप उसके आगे चल रहे एक एलपी ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया.इस भीषण सड़क दुर्घटना में स्कुटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.जिससे उसके सर,चेहरे व दाँये गर्दन,छाती में गंभीर रूप से चोटें आइ है.वहीं सूचना मिलते ही फ़ौरन मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्...

मनोहरपुर-चिलचिलाती धूप ☀️प्रचंड गर्मी से तापमान बढ़ा,स्कूली बच्चों के हालत से अभिभावक़ भी चिंतित.

Image
बढ़ती गर्मी से प्रशासन मौन,हादसा होने के बाद ही टूटेगा मौन.🌡️  मनोहरपुर प्रख़ंड में अप्रैल माह में ही प्रचंड गर्मी का तापमान चरम पर है.सुबह दस बजे के बाद से ही घर से निकलना आम लोगों के लिए मुश्किल हो गया है.इसका असर छोटे छोटे स्कूली बच्चों के छुट्टी के दौरान देखने में आ रहा है.जिससे बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावक भी काफ़ी चिंतित है.वहीं बच्चों के साथ कोई अप्रिय हादसा ना हो जाए इसके लिए ना ही स्कूल प्रशासन और ना ही राज्य प्रशासन चिंतित है.यदी स्कूली बच्चों के साथ जब कोई बढ़ा हादसा घटित हो जाए,उससे पहले मौन प्रशासन को नींद से जागने कि ज़रूरत है.उफ़ ये प्रचंड गर्मी व चिलचिलाती धूप से परेशान बच्चों की हालात के लिए शिक्षा विभाग के संज्ञान में रहने के बावजूद कोई सकरात्मक कदम नहीं उठा रही है.जिससे बच्चों के अभिभावकों में भारी नाराज़गी देखी जा रही है.वहीं अभिभावकों ने स्थानीय,जिला प्रशासन व राज्य प्रशासन से स्कूली बच्चों की परेशानियों को देखते हुए स्कूली समय सारनी में बदलाव करने या फिर स्कूल छुट्टी करने की गुहार लगाई है.

मनोहरपुर-एस्बेस्टस छत तोड़कर मोबाइल दुकान में हुई चोरी,चोरी का फ़ुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विती बुधवार देर रात समय क़रीब 2:47 बजे मनोहरपुर लायनपार अवस्थित भाटिया कोमनीकेशन मोबाइल दुकान पर अज्ञात चोर के द्वारा न्यू मोबाइल व नगदी समेत क़रीब एक लाख रुपए पर हाथ साफ़ करने का मामला सामने आया है.मोबाइल दुकान के ओनर गुरूविंदर सिंह भाटिया ने मनोहरपुर थाना में आज सुबह अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.वहीं चोरी की घटना को लेकर पुलिस हरकत में आइ एवं उस दिशा में क़ारवाई तेज कर दी है.

त्रिस्तरीय पंचायत(आम) निर्वाचन-2022

Image
चाईबासाः-मनोहरपुर प्रखंड भाग(1) से जिला परिषद सदस्य पद के लिए युवा समाजसेवी सह खतियानी आंदोलनकारी नेता अनवर सोरेन ने आज चाईबासा जिला मुख्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.इस मौक्के पर पुरे तामझाम के साथ नामांकन करने पहूँचे उनके समर्थक समेत आंदोलनकारी लोग शामिल थे.वहीं इस बार मनोहरपुर भाग॰(01) की मतदाताओं का रुझान एक कर्मठ व पढ़ें लिखे युवा को जिताने के मूड में है.

मनोहरपुर-अज्ञात अपराधियों ने कि टेम्पो चालक रणदीप गोप की ह्त्या,पुलिस हत्याकांड को लेकर कारवाई में जुटी.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर चिरिया मार्ग अवस्थित दुरदूरी नाला पुलिया से लगभग 100 मीटर पीछे मनोहरपुर मार्ग जाने की ओर एक टेम्पो चालक युवक का शव बुधवार को मनोहरपुर पुलिस ने बरामद किया हैं.पुलिस के मुताबिक़ मृतक युवक 20 वर्षीय रणदीप गोप मनोहरपुर मेदासाई का रहने वाला है.पेशे से युवक टेम्पो चालक है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ विती मंगलवार देर शाम 07 बजे युवक रणदीप टेम्पो में सवार लोगों को लेकर मनोहरपुर से छोटानागरा गया हुआ था.वहाँ से वापस लौटने के क्रम में दुरदूरी नाला पुलिया के समीप टेम्पो चालक युवक को किसी अज्ञात अपराधियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया.मृत युवक के शरीर में कई जगह पर चोट के ज़ख्म है.बुधवार सुबह पुलिस को सूचाना मिलने पर मृत युवक का शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भेज दिया है.वहीं पुलिस अग्रेतर कारवाई करते हुए अपने स्तर से हत्याकांड से जुड़े विभिन्न विंदुओ को खंगालने में जुट गई है.

त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन- 2022

Image
बुधवारः-27 अप्रैल 2022 मनोहरपुरः त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के दूसरे चरण में होनेवाले निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन बुधवार दिनांक 27.4.2022 की विवरणी इस प्रकार हैः-मनोहरपुर प्रखण्ड: ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत वनग्राम गंगदा,दिघा,छोटानागरा,चिरिया,लायलोर,मकरंडा समेत विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद के उमिद्दवारो का प्रखंड कार्यालय परिसर में आज काफ़ी गहमा गहमि रहा.वहीं आज नामांकन दाखिल के अंतिम दिन गंगदा पंचायत के वरिष्ठ आज़सू नेता सुखराम सांडिल उर्फ़ राजू सांडिल अपने समर्थकों के साथ आज पुनः दुबारा उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाख़िल किया.इसके साथ ही छोटानागरा पंचायत से मुखिया पद के लिए मुनि देवगम,वहीं दिघा पंचायत से मुखिया पद के लिए सुकराम गोडसेरे एवं लायलोर पंचायत से मुखिया पद के लिए कर्मठ युवानेत्ता राजेश मुंडारी,कोलपोटका पंचायत से मुखिया पद के लिए युवानेता अजित तिर्की ने आज भी पुनः दुबारा नामांकन पत्र दाखिल किया.वहीं मनोहरपुर पंचायत(पूर्वी)से मुखिया पद के लिए सावित्रि पुर्...

त्रिस्तरीय पंचायत(आम) निर्वाचन-2022

Image
चाईबासाः-मनोहरपुर प्रखंड भाग(1) से जिला परिषद सदस्य पद के लिए ज़ेएमएम नेता सह प्रखंड मनोहरपुर 20 सूत्री उपाध्यक्ष किशोर खलखो ने चाईबासा जिला मुख्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.इस मौक्के पर पुरे तामझाम के साथ नामांकन करने पहूँचे उनके समर्थक मधु खलखो,प्रकाश महतो,विजय बड़ायक समेत पार्टी के लोग शामिल थे.

मनोहरपुर-पश्चिमी ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए,नितेश महतो ने किया नामांकन.

Image
मनोहरपुरः समाज का विकाश युवाओं के कंधे पर है.इसी उद्देश्य के साथ मंगलवार आज दिनांक 26.4.2022 को युवा कर्मठ एवं सबके प्रिय भाई नितेश महतो ने मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय में मनोहरपुर ग्राम पंचायत (पश्चिमी) से वार्ड संख्या 06 के लिए ग्राम वार्ड सदस्य के लिए अपना नामांकन दाखिल किए.

मनोहरपुर-नंदपुर पंचायत समिति सदस्य के लिए,उम्मीदवार सुदर्शन नायक ने अनुमंडल में किया नामांकन.

Image
मनोहरपुरःत्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के दूसरे चरण के मद्देनज़र आज मंगलवार दिनांक 26.4.2022 चक्रधरपुर अनुमंडल कार्यालय में मनोहरपुर प्रखंड,ग्राम पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल हुआ.जिसमें मनोहरपुर प्रखंड के नंदपुर पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए सुदर्शन नायक ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.इस अवसर पर बाजे गाजे के बीच उनके संग दर्जनो समर्थक शामिल हुए.

*त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन- 2022

Image
मंगलवार:-26अप्रैल 2022 मनोहरपुरः त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के दूसरे चरण में होनेवाले निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिल संबंधित आज मंगलवार,दिनांक 26.4.2022 की विवरणी इस प्रकार हैः-मनोहरपुर प्रखण्ड: ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत वनग्राम गंगदा पंचायत से मुखिया पद के लिए वरिष्ठ आज़सू नेता सुखराम सांडिल उर्फ़ राजू सांडिल अपने समर्थकों के साथ आज अपना नामांकन पत्र दाख़िल किया.इसके साथ ही ढिपा पंचायत से मुखिया पद के लिए पूर्व मुखिया दशरथ पूर्ति ने भी पूरे ताम झाम एवं समर्थकों के संग अपना नामांकन दाखिल किया.वहीं दिघा पंचायत से मुखिया पद के लिए अग्नेश बारला एवं मकरंडा पंचायत से मुखिया पद के लिए वर्तमान मुखिया शांति गोडसेरे,नंदपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए कर्मठ युवानेत्री सुहानी लकड़ा एवं सुशीला संवैया,लाईलोर पंचायत से मुखिया पद के लिए युवा कर्मठ उम्मीदवार गोबिंद कुमार हांसदा,कोलपोटका पंचायत से मुखिया पद के लिए युवानेता अजित तिर्की,मनोहरपुर पंचायत(पश्चिमी) से मुखिया पद के लिए पूर्व मुखिया अरुण कुमार न...

मनोहरपुर-ढिपा राईडीह में अवैध महुवा भट्टी पर,स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग ने मारा छापा.

Image
मनोहरपुरः सोमवार को स्थानीय पुलिस और जिला आबकारी विभाग के द्वारा मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढिपा और राईडीह पंचायत में अवैध रूप से चल रहे अवैध महुवा देशी शराब भट्टी को बंद करने के लिए छापामारी अभियान चलाया.साथ ही भारी मात्रा में तैयार जावा को नस्ट करते हुए महुवा देशी शराब बरामद किया गया.वहीं विभाग द्वारा कारवाई के दौरान महुवा शराब बनाने का सामग्री व उपकरण भी जप्त किया है.इस संबध में संलिप्त लोगों पर आबकारी विभाग अग्रेतर कारवाई कर रही है.

त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन- 2022🗳️

Image
  सोमवार:-25 अप्रैल 2022 मनोहरपुरः त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के दूसरे चरण में होनेवाले निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिल संबंधित आज दिनांक 25.4.2022 की विवरणी इस प्रकार हैः-मनोहरपुर प्रखण्ड: ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में कोलपोटका पंचायत से मुखिया पद के लिए जोलजस क़ुजूर,ढिपा पंचायत से अशोक बहंदा,लायलोर पंचायत से भीमसेन तिग्गा,गंगदा पंचायत से भोंजो चंपिया,रामो सिद्धू,एवं ड़िम्बूलि पंचायत से हल्यानी जाते,रायकेरा पंचायत से अनिमा एक्का,बरंगा पंचायत से मीना मुदी एवं नंदपुर पंचायत से संगीता नायक समेत कुल 22 ऊमिद्दवारो ने अपना नामांकन दाखिल किया.वहीं ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की  कुल संख्या :26.इस मौक्के पर पंचायती चुनावी प्रक्रिया कार्यों में मुख्य रूप से सीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रविशसिंह राज,बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी हरी उराँव,सहायक निर्वाची पदाधिकारी दुर्गा सोरेन,राजेंद्र बाढ़ा,डॉ.बब्लू सुंडी,उमंग पांडे,मोहित पांडे,एसआइ मनीष यादव एएसआइ मुकेश सिंह समेत प्रखंड एवं अंचलकर्मीयों का सराहनी...

मनोहरपुर-ब्राह्मण एकता मंच की ओर से,हनुमान जयंती पर सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन.

Image
मनोहरपुरः हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर ब्राह्मण एकता मंच मनोहरपुर, आनंदपुर के सौजन्य से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. शनिवार शाम स्थानीय शिव मंदिर परिसर मनोहरपुर में मंच के संरक्षक की अगुवाई में विधिपूर्वक पूजन किया गया.तदुपरांत सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ किया गया. इस अवसर में मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं ने पाठ का श्रवण किया. पाठ के आयोजन में ब्राह्मण एकता मंच के सदस्यों ने उत्साहित होकर भाग लिया. मौके पर मथुरानंद तिवारी, प्रदीप मिश्रा, आदित्य मल पाठक, हिमांशु पाठक, प्रदीप तिवारी, सौरभ पाठक, अर्पित तिवारी, शिवचंद्र पाठक, रविन्द्र शुक्ला, मनोज शुक्ला समेत अन्य मौजूद थे.

मनोहरपुर-मुखी समाज ने मनाया डॉ.बीआर अंबेडकर की जयंती,श्र्धासुमन अर्पीत कर उन्हें दी श्रधांजलि.

Image
मनोहरपुरःसंबिधान रचयिता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का जयंती आज मनोहरपुर प्रखंड के मनोहरपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत पुराना मनोहरपुर हरिजन बस्ती में भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा मुंडारी के नेतृत्व में धूम धाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनोहरपुर भाजपा प्रखंड महामंत्री अमरेश विश्वकर्मा एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री राज प्रकाश मुखी उपस्थित थे।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब डॉ.भीम राव अंबेडकर की तस्वीर पर श्र्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रधांजलि दी गई.साथ ही उनके जीवनी पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलकर देश की प्रगति के लिए उपस्थित सभी लोगों ने संक़ल्प लिया.विदित हो,की डॉ.बीआर अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान का निर्माण यदि नहीं होता तो यहां जंगलराज होता.वहीं अंबेडकर जी के द्वारा देश को संविधान के रूप में एक बहुत ही अनमोल देन है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्ष्मी मुखी, आशा मुखी,तारा मुखी,आनंदी देवी,निरोधा देवी,कुंती देवी,पंचवड़ी देवी,मीनकी मुखी,शुक्र मणि देवी,शकुन देवी,मंगल मुखी,सुनीता देवी,प्...

मनोहरपुर- वनो में अवैध क़ब्ज़ा कर रहे बाहरी लोगों पर वनविभाग करे कारवाई,नहीं तो सेंदरा करने के लिए ग्रामीण होंगे मजबूर.

Image
मनोहरपुरःवन प्रमण्डल पदाधिकारी सारंडा वन प्रमण्डल चाईबासावनों के क्षेत्र पदाधिकारी कोयना वन क्षेत्र मनोहरपुर को वनो की रक्षा के लिए ग्रामीनो ने वन विभाग को पत्र लिखकर बाहरी लोगों पर कारवाई के लिए गुहार लगाईं है.चूँकि बाहरी लोगों द्वारा सारंडा अवस्थित ससंगदा जंगल में पुनः अवैध रूप से पेड़ एवं झडियों की सफाई कर अवैध गाँव का निर्माण किया जा रहा है.वहीं ग्रामीनो का कहना है,की स्थानीय लोगों के द्वारा अपने कामों के लिए पेड़ व झाड़ीयों की कटाई करती है,तो वनविभाग ग्रामीनो के ऊपर तुरंत कारवाई करती है.वहीं बाहरी लोगों द्वारा अवैध वन की कटाई पर विभाग मौन क्यू है.वहीं वनविभाग के इस के दोहरे मापदंड से ग्रामीनो में भारी नाराज़गी है.जबकी उक्त वनप्रक्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी गाँव बांधटोली, बच्चोमगुटू, मेदासाई पुरनापानी,पाथरबासा,मनीपुर पुरनामनोहरपुर, सरगीडीह, गिन्डुग एवं कोलबोंगा के ग्रामीण वनो की रक्षा के लिए पुनः पारम्परिक हथियार के साथ कल दिनांक 14/4/2022 दिन गुरूवार को समय 6 बजे स्थान मीना बाजार (बच्चोमगुटू) में ग्रामीनो की बैठक बुलाई गई है.इस मुद्दे पर विचार- विर्मश कर सेंदरा अभिया...

मनोहरपुर-ऊँधन में खतियान आधारित,नियोजन नीति को लेकर हुआ महाजुटान.झारखड़ी भाई अपने हक़ के लिए आंदोलन के लिए तैयार रहे-युवा क्रांतिकारी जयराम महतो.

Image
मनोहरपुर :  झारखण्डी भाषा-खतियानी संघर्ष समिति के तत्वाधान में बुधवार को  स्कूल मैदान उधंन,मनोहरपुर में खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति के लिए महजुटान कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति के लिए आंदोलन छेड़कर झारखण्ड में चर्चा के केंद्र में आये युवा क्रांतिकारी जयराम महतो ने सभा को संबोधित करते हुए अपने हक एवं अधिकार के लिये सभी झारखण्डी भाईयों को सामूहिक रूप से आंदोलन में साथ देने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने अपने भाषा-संस्कृति को बचाकर रखने का अपील किया। सभा को संबोधित करते हुए जयराम महतो ने कहा की मनोहरपुर के चिरिया व नोवामुंडी में लौह अयस्क का केन्द्र है, लेकिन यहां के सेल व ठेका कंपनी ऑर्स इंडिया में कार्यरत बाहरी लोग लूट रहे हैं।यहां के लौह अयस्क के खदानों में बाहरी लोग काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा की माननीय राज्यपाल महोदय के पास स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत नौकरी देना है।लेकिन यह लागू नहीं हो रहा है।महाजुटान रैली में अमित महतो,देवेंद्र महतो ने भी संबोधित किया।मौके पर आयोजन समिति के सुनील लुगून, अनवर पुर्ती, गोर्...

मनोहरपुर-हाईटेंशन बिजली करंट लगने से,बिजली कर्मी गंभीर.राउरकेला रेफ़रB

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर प्रखंड के ढिपा पंचायत अंतर्गत गाँव पाटनपोष में आज दोपहर को हाईटेंशन बिजली करंट लगने से मनोहरपुर 20 खोली निवासी बिजली कर्मी 45 वर्षीय लखिन्द्र गोप गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल बिजली कर्मी को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने घायल श्री गोप को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ ढिपा पाटनपोष स्थित वहाँ लगे ट्रांसफ्रमर में आइ तकनीकी ख़राबी को ठीक करने के लिए बिजली करंट को शटडाउन करने के बाद बिजली मिस्त्रि श्री गोप पौल पर चड़े हुए थे.अचानक रिटर्निग बिजली करंट लगने से वे क़रीब 10 -12 फ़िट ऊपर बिजली पौल से नीचे गिर गया.जिससे उनको कमर व पीठ के स्पाईनल,दाँया जाँघ व पैर में अंदरूनी गंभीर चोटें आइ हैं.वहीं इस दुर्घटना के संज्ञान में आने के उपरांत बिजली विभाग घायल कर्मी के उपचार के लिए स्थानीय विभागीय कर्मी को सुचित किया है.वहीं इस घटना को लेकर मनोहरपुर पुलिस कारवाई में जुटी.

मनोहरपुर-ऊँधन स्कूल मैदान में खतियान आधारित,स्थानीय व नियोजन नीति को लेकर कल होगा महाजुटान.

Image
मनोहरपुरः झारखंड भाषा खतियान संघर्ष समिति मनोहरपुर आनन्दपुर के तत्वाधान में दिनांक 13 अप्रैल दिन बुधवार को मनोहरपुर अवस्थित ऊँधन स्कूल मैदान में 1932 का खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति को लेकर महाजुटान होगी। आयोजित इस बैठक में बतौर मुख्यवक्ता के रूप में युवा क्रांतिकारी टाइगर जयराम महतो एवं गीताश्री उराँव को आमंत्रित किया गया है।जिसमें विशेष रूप से बाहरी भाषाओं को झारखंड के क्षेत्रीय भाषाओं की सुची से बाहर करने एवं खतियानी आधारित स्थानीय एवं नियोजन लागू करने के अलावा cnt-1908 औरspt 1949 लागू होने के बाद झारखंड में आवैध रूप से हस्तांतरित जमीन को वापस किए जाने के संबध पर चर्चा होगी।वहीं महाजुटान कार्यक्रम को सफल बनाने में संचालन समिति के गोवर्धन ठाकुर,गोवर्धन महतो,अनवर सोरेन, गोविन्द गोप,अशोक महतो,यथार्थ शंकर महतो,अमित महतो,देवा महतो की भुमिका मुख्य रूप से है।

मनोहरपुर- दिव्यांग प्रमाणपत्र हेतू, जाँच शिविर का आयोजन.

Image
मनोहरपुर : सोमवार को मनोहरपुर प्रखंड सभागार परिसर में महिला बाल विकास एंव समाजिक सुरक्षा विभाग के निदेशानुसार दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड के सैकड़ों दिव्यांगों का जांचकर दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए चिन्हित किया गया।शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा सिंह,कान रोग विशेषज्ञ दीपक कुमार सिंहा और मनोचिकित्सक  विशेषज्ञ डॉ महेश हेम्ब्रम ने दिव्यांगों का स्वास्थ्य जांचकर प्रमाण पत्र के लिए चिन्हित किया।वहीं स्वास्थ्य जाँच शिविर में नेत्र जांच 42,मनोचिकित्सक 39 और कान जांच 39 दिव्यांगों का किया गया।मौके पर बीडीओ हरि उरांव, सीओ रविशराज सिंह,आंगनबाड़ी सेविका अर्चना महतो,जयवंती हेम्ब्रम, ललिता महतो,संगीता नायक समेत स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

मनोहरपुर-रामनवमी धूमधाम से मना,जुलूस सह भव्य झांकी निकाली गई.

Image
मनोहरपुरः रविवार को नरसिंह आश्रम रामनवमी महासमिति की अगुआई में रामनवमी जुलूस निकाला गया.वहीं रामनवमी अखाड़ा समिति के खेलड़ियों द्वारा एक से एक आकर्षक खेल के अलावा छऊ नृत्य के माध्यम से नर्सिंग अवतार की प्रस्तुति एवं भव्य झांकी निकाला गया.जिसमें महावीर मंडल,अंजनी पुत्र हनुमान,पारिज़ातेश्वर बजरंगी,मणिनाथ अखाड़ा समिति आदी ने हिस्सा लिया.जुलूस निर्धारित रूट चार्ट के मुताबिक़ संत नरसिंह आश्रम परिसर से मनोहरपुर बाज़ार,थाना चौक,हाजरा,इंदिरा नगर,रेलक्रोसिंग गणेश मंदिर,होते लायनपार रामधनी चौक,फ़ोरेस्ट नाका चौक इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए पुनः मनोहरपुर शहर स्थित देवी मंदिर,शिव मंदिर होते हुए नरसिंह आश्रम मंदिर परिसर में जुलूस का आयोजन संपन हुआ.इस अवसर पर विधी व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन अंत तक मुस्तैद रहे.जुलूस को शांति पूर्ण ढंग से संपन कराने में स्थानीय पुलिस प्रशासन व शांति समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.वहीं इस दौरान रामनवमी महासमिति एवं महावीर मंडल की ओर से स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों समेत सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया...

मनोहरपुर-संत नरसिंह बाबा की 80 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मना,गाजे बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाला गया.

Image
मनोहरपुरः श्री श्री 108 योगीराज संत नरसिंह बाबा की 80 वीं पुण्य तिथि रविवार को धूमधाम से मनाया गया.इस अवसर पर संत नरसिंह आश्रम परिसर अवस्थित उनके समाधि स्थल पर धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.प्रातः पूजा अर्चना व शांति पाठ के उपरांत प्रभात फेरी एवं शोभा यात्रा निकाला गया.योगी राज संत नरसिंह बाबा जी की शोभा यात्रा संत नरसिंह आश्रम परिसर से मनोहरपुर बाज़ार,लायनपार समेत पूरे नगर का भ्रमण किया गया.इस दौरान उनके समाधि स्थल परिसर पर सुबह से देर शाम तक हरीकीर्तन व भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.वहीं श्र्धालु भक्तजनो के विच भंडारे में महाभोग का वितरण किया गया.इस मौक्के पर आयोजन समिति के सदस्यगण समेत स्थानीय सैंकड़ों की संख्या ने भक्तजन शामिल हुए.

मनोहरपुर-छोटानागरा में झारखंड आंदोलनकारियों की हुई बैठक,सम्मान नहीं मिलने पर सरकार के विरुद्ध जताई नाराज़गी.

Image
मनोहरपुरः शनिवार को पृथक झारखण्ड राज्य आन्दोलन कारीयों को चिन्हित करने के उद्देश्य से मनोहरपुर के छोटानागरा में एक बैठक की गई।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि झारखण्ड राज्य आन्दोलन कारी चिन्हितिकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, बहादुर उराँव एवं आमंत्रित अतिथि ज़ेएमएम नेता सह ज़िप सदस्य बामिया माँझी,अशोक वर्मा,आसमान सुण्डी,राजू महतो,पुष्कर महतो बंधना उराँव ,अमर सिंह सिदू,बुधराम सुरीन,ओडेया देवगम,सुरेश बेसरा उपस्थित रहे।बैठक में विशेष रूप से झारखंड आन्दोलनकारीयों के अस्मिता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।चूँकि झारखंड राज्य बनने के बावजूद राज्य सरकार के द्वारा आंदोलनकारियों के हितों की उपेक्षा हुई है.इसको लेकर राज्य सरकार के विरुद्ध में आंदोलनकारियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।वहीं इस बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आन्दोलनकारीयों के बदौलत अलग झारखंड राज्य बना बावजूद आन्दोलनकारीयों को अपने ही सरकार में सम्मान नहीं मिलना अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण हैं।इस बैठक में काफी संख्या में आन्दोलनकारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन "आ...

मनोहरपुर-रामनवमी जुलूस के पूर्व संध्या पर,स्थानीय प्रशासन ने निकाला फ़्लैग मार्च.

Image
मनोहरपुरः रविवार को रामनवमी जुलूस के मद्देनज़र विधी व्यवस्था को लेकर पूर्व संध्या पर स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा फ़्लैग मार्च निकाला गया.फ़्लैग मार्च रामनवमी जुलूस रूट चार्ट के मुताबिक़ शहरी क्षेत्र के संत नरसिंह आश्रम परिसर से होते हुए लायनपार तक फ़्लैग मार्च किया गया.इस दौरान दुकानदारो को अपने दुकानो के आगे सामान रखकर सड़क जाम नहीं करने का दिशा निर्देश दिया गया.वही हाजरा समीप अवस्थित औटो स्टैंड को दोपहर 12 बजे के बाद यहाँ से हटाकर मनोहरपुर रेल क्रोसिंग समीप गणेश मंदिर परिसर के पास औटो समेत अन्य वाहनो को वहाँ पर ले जाने का निर्देश दिया गया.साथ ही पुलिस प्रशासन ने जुलूस के दौरान आम लोगों से विधी व्यवस्था में सहयोग करने की अपील किया.इस मौक्के पर बीडीओ हरी उराँव,एसडीपीओ दाऊद कीड़ों,इंस्पेक्टर फागू होरों,थाना प्रभारी अमित कुमार समेत पुलिस बल मौजूद थे.

मनोहरपुर-शहर में रामनवमी की तैयारी ज़ोर शोर से,रामनामी पताका से वातावरण हुआ राममय.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड में रविवार को रामनवमी को लेकर रामनवमी शोभा यात्रा व झांकी की तैयारी ज़ोर शोर से की जा रही है.शहर के दुकानो में रामभक्तों के द्वारा रामनामी पताका की क्रय विक्रय जारी है.कल की तैयारी को लेकर स्थानीय मंदिरो को रंगरोगन,फुलों एवं रंगविरंगी विजलीयों से आकर्षक ढंग से सजाया गया हैं.वहीं रामनवमी पर भव्य शोभा यात्रा व झांकी को लेकर नरसिंह आश्रम रामनवमी महा समिति के अगुवाई में महावीर मंडल,अंजनी पुत्र बजरंग अखाड़ा समिति,पारिजातेश्वर हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति एवं मनीनाथ शिव मंदिर समेत मनोहरपुर व आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के रामभक्तों के सहयोग से झांकी निकाली जाएगी.इस अवसर पर विधी व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण ढंग से झांकी निकाले जाने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं शांति समिति के सदस्य चाकचौबंद रहने की अपनी ज़िम्मेदारी निभायेंगी.

बड़ी खबर:- एसपी अजय लिंडा कोल्हान के डीआईजी बने

Image

मनोहरपुर-बाल संरक्षण कार्यालय में काउंसिलिंग के उपरांत,फोस्टर केयर के माध्यम से बच्ची ने स्वयं कि परिवार का चयन.

Image
मनोहरपुर :मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत विगत 5 वर्ष पूर्व बच्ची के साथ हुई घटना का सार्वजनिक होने के बाद मामला सामने आया है।घटना यू है,की जब 5 वर्ष पूर्वअपनी पुत्री को उनके ही माता-पिता द्वारा बाहर पैसा कमाने हेतु काम के लिये अपनी बेटी को छोड़कर चले गए थे।बालिका का घर काशीपुर स्थित मनोहरपुर थाना क्षेत्र की निवासी है। इनके पिता सुखराम चम्पिया जिसने परवाह किये बगैर अपनी पुत्री को भाग्य के भरोसे अकेले छोड़ दिया था । तत्पश्चात सरफराज खान गोइलकेरा निवासी, वर्त्तमान जराइकेला स्थित उनके ससुराल के लोगों ने इस बच्ची को अपने घर में लालन -पालन पोषण किया । उक्त बच्ची का उम्र अब 13 वर्ष हो गई । बालिका नाबालिक होने के कारण विते दिन अपनी गांव परिवार वालों से मिलने आई थी । इसी दौरान सफ़राज एवं उनके साथी लेने आये । गांव वालों की सूचना पर पारा लीगल वालंटियर अशोक कुमार महतो,आतेन सुरीन ने बच्चों की जायजा लिया । ग्रामीणों ने प्रसाशन एवं PLV अशोक कुमार महतो अतेन सुरीन से संपर्क किया । अशोक कुमार महतो ने बताया कि जे०जे०एक्ट प्रावधान अनुसार बच्चे को रखा जाना उचित है। जिससे बच्चे का मूलभूत अधिकार मिल सके । ...

मनोहरपुर-डोंगाकाटा में सरहुल शोभा यात्रा को लेकर,कुडूख सरना जागरण मंच ने की समीच्छा बैठक.स्थानीय प्रशासन समेत स्थानीय लोगों का किया धन्यवाद.

Image
मनोहरपुरः आज दिनांक 06-04-2022 दिन बुधवार को कुडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर आनंदपुर के मनोहरपुर प्रखंड के डोगाकांटा में एक उरांव समाज की सरहुल खद्दि पूजा का आय व्यय का समीक्षा बैठक किया गया।जिसमें सरहुल महोत्सव की शोभा यात्रा में जिन जिन व्यक्तियों ने अपनी सहभागिता निभाई उन सभो को कुडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर आनंदपुर की ओर से उराँव समाज के सारे अगुवा कार्यकर्त्ता पदाधिकारियों समेत पुलिस प्रशासन ,प्रखंड विकास पदाधिकारी ,मीडिया प्रभारी , पूर्व बेरोजगार संग अध्यक्ष बिमल किस्पोटा ,विकास समिति तिरला , आर. टी. सी हाई स्कूल , नायक केरो डिस्टीब्यूट, धनवार पेट्रोल पंप ,बिंटू सरदार, सोनू भाटिय़ा सरदार ,दीपक उपाध्याय, कोयना रेस्टोरेट ,टेंट निर्माण मनोज टेंट हाउस इन सभी को कुडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर -आनंदपुर की ओर से आप सभी को बहुत -बहुत हार्दिक बधाई देते हैं। वहीं इस बैठक में संरक्षक बोदे खलखो अध्यक्ष रोबी लकडा कोषाध्यक्ष फागू केरकेट्टा बांधना उरांव करमा केरकेट्टा भीम सेन तिग्गा बुद्धेश्वर धनवार रामचंद्र कच्छाप प्रमोद केरकेट्टा तीला तिर्की किशोर खालखो मोहनलाल कच्छप बांधना तिर्...

मनोहरपुर-प्रखंड साधन केंद्र में,विद्यालय से बाहर रह रहे बच्चों व अनाथ बच्चों का नामांकन के लिए हुई बैठक.

Image
मनोहरपुरः बुधवार आज दिनांक 6/4/2022 को प्रखण्ड संसाधन केन्द्रमोहापुर में रुअर कार्यक्रम 2022 के अंतर्गत डहर एप्स में विद्यालय से बाहर रह रहे बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित हेतु आनंदपुर प्रखण्ड के तीन विद्यालय तथा मनोहरपुर प्रखण्ड के 6 विद्यालय के शिक्षकों के संग बैठक हुई.जिसमें इस संबध में सभी शिक्षकों से बारी बारी से जानकारी लिया गया.वहीं आज की बैठक संकुल साधन सेवी,प्रखण्ड साधन सेवी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी,प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी । जिसमें सभी संबधीत शिक्षकों को अपने अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्र के विद्यालय से बाहर रह रहे बच्चों को संबधीत कक्षा में नामांकन करने का दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही विद्यालय के बाहर रह रहे अनाथ कालिकाओं को KGBV में नामांकन करने तथा अनाथ बालकों को समर्थ विद्यालय अथवा कल्याण विभाग द्वारा अन्य किसी नजदीकि विद्यालयों व संचालित विद्यालय में नामांकन करने का निर्देश दिया गया।इसके अलावा शेष विद्यालय के बाहर बच्चों को आयु अनुरूप सम्बन्धित विद्यालय में नामांकन दो दिनों के...

मनोहरपुर-20 सूत्री बैठक में,भावी योजना समेत हुई सरकारी योजनाओं की समीच्छा.

Image
मनोहरपुर : प्रखंड सभागार में बुधवार को बीस सूत्री अध्यक्ष सह मनोहरपुर भाग 2 के जिला परिषद सदस्य रंजीत यादव की अध्यक्षता में प्रखंड बीस सूत्री कमिटी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास विभाग द्वारा संचालित मनरेगा योजना,15वें वित्त आयोग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य सेवाओं समेत, शिक्षा, पेयजल , आदि विभागों के  योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में प्रखंड में चल रहे योजनाओं का लिस्ट बीस सूत्री सदस्यों को अवगत कराने को कहा गया। साथ ही लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया गया। इसके अलावा विकास योजनाओं में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। बैठक में बीडीओ हरि उरांव, चिकित्सा पदाधिकारी के एल उरांव,प्रखंड पशु पालन अधिकारी डॉ.एस घोलटकर,सब इंस्पेक्टर  ब्रजेश कुमार, बीस सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष किशोर कुमार  खलखो, अजहर अली ,जयप्रकाश महतो,राजेंद्र बाढ़ा,अबिंका चौधरी,विशाल गुप्ता समेत बीस सूत्री सदस्य व विभागीय पदाधिकारी एवं प्रखंडकर्मी मौजूद थे।

मनोहरपुर-क़ोरोना काल से बंद पड़े यात्री ट्रेनों का परिचालन को लेकर,अब रेल के ख़िलाफ़ होगा ज़ोरदार आंदोलन.पूर्व मुख्य मंत्री- मधु कोड़ा.

Image
 मनोहरपुरःचक्रधरपुरः रेल मंडल अंतर्गत क़ोरोना काल से बंद पड़े यात्री ट्रेनों का परिचालन पुनः शुरू नहीं किए जाने से आम जनताओ में भारी आक्रोस हैं.वहीं कांग्रेस के शिखर नेतृत्व आम जनता के समर्थण में रेल प्रशासन के विरुद्ध आर पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है.चूँकि टाटानगर,चाईबासा चक्रधरपुर एवं राउरकेला आने जाने में आम यात्री व गरीब जनता त्राहिमाम है.यह सिर्फ़ कांग्रेस पार्टी की लड़ाई नहीं है,आम जनता की लड़ाई है.बुधवार को आयोजित रेल यात्रा सेवा जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत मनोहरपुर अवस्थित हाजरा प्रांगण में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने ये बात कही.उन्होंने कहा,की विगत क़ोरोना काल से टाटा-चक्रधरपुर -जामदा-गुवा बडबिल आने जाने वाली रेलयात्री एक्सप्रेस,लोकल पेसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया है.जबकी इस संबध में पश्चिमी सिंहभूम के सांसद गीता कोड़ा ने रेल प्रशासन के वरीय अधिकारिक,डीआरएम समेत केंद्रीय रेल मंत्रालय को भी अवगत कराया हैं.बावजूद इस समस्या को सुलझाने के वजाय नज़र अंदाज़ किया जा रहा है.क्षेत्र के लोगों का अब सब्र का बांध टूट चुका है.श्री कोड़ा ने कहा,की रेल ...

मनोहरपुर,ज़रायकेला-मार्ग लाईलोहर मोड़ समीप सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत चार घायल,एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

Image
 मनोहरपुरः ज़रायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर ज़रायकेला मार्ग अवस्थित लाईलोहर मोड़ के समीप बुधवार दोपहर सड़क हादसे में एक महिला समेत पाँच लोग घायल हो गया.वहीं इस दुर्घटना में चार गंभीर एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी है.मौक्के पर पहुँचकर ज़रायकेला पुलिस सभी घायलों को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों के द्वारा सभी घायलों का इलाज चल रहा है.मिली जानकारी के मुताबिक़ बायक चालक तिरिलपोषी से मनोहरपुर की ओर जा रहा था.वही सायकल सवार ज़रायकेला से लाईलोहर की ओर जा रहा था.तभी लाईलोहर मोड़ के समीप बायक चालक ने आगे जा रहे सायकल सवार को धक्का मार दिया.जिससे बायक के चपेट में आने से सायकल सवार समेत बायक पर बैठे तीन लोग एवं सायकल पर बैठे एक युवक और एक महिला घायल हो गया.वहीं इस सड़क दुर्घटना में सभी पाँचो घायलो का नाम इस प्रकार है.जिसमें तिरिलपोषी निवासी बायक चालक 23वर्षीय युवक ग़ोमाई गुड़िया,60 वर्षीय बुधराम गुड़िया एवं सायकल चालक बानो थाना लचड़ागड़ निवासी 25 वर्षीय डिबिय डांग एवं ज़रायकेला थाना लाईंलोहर की 36 वर्षीय जिरामुनी होनहागा एवं 20 वर्षीय म...

चाईबासा-आशुतोष शेखर बने पश्चिमी सिंहभूम ज़िला पुलिस के कप्तान.इससे पूर्व वे खूँटी ज़िला में पदस्थापित थे.

Image

मनोहरपुर,छोटानाग़रा -में 9 अप्रैल को,झारखंड आंदोलनकारियों की होगी बैठक.जेएमएम नेता-बामिया माँझी.

Image
प्रेषकः- पत्रांकःझारखंड आंदोलन चिन्हितिकरण आयोग (सदस्य)4/2021-4095 के आलोक में.विकाश प्रसाद, कार्यालय प्रभारी।सेवा में,पुलिस अधीक्षक, चाईबासा।विषय :-झारखण्ड आन्दोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य श्री भुवनेश्वर महतो छोटानागरा (पश्चिमी सिंहभूम) क्षेत्र का भ्रमण करने के संबंध में।महाशय,राँची, दिनांक 05 अप्रैल 2022 ई०।निदेशानुसार, उपर्युक्त विषयक झारखण्ड आन्दोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य श्री भुवनेश्वर महतो (मोबाईल संख्या-8987618607) झारखण्ड आन्दोलनकारियों के चिन्हितीकरण के संबंध में दिनांक 09.04.2022 को छोटानागरा क्षेत्र का कार्यक्रम है। अतः अनुरोध है कि आयोग के सदस्य हेतु दिनांक 09.04.2022 को छोटानागरामें सुरक्षा एवं अन्य सुविधा मुहैया कराने की कृपा की जाय।सदस्य के आदेशानुसार,कार्यालय प्रभारी ।/2021-4095, पत्रांक-झा0आ0चि0आ0(सदस्य) - 04 / 2021 - 4095, राँची, दिनांक-05 अप्रैल 2022 ई०। प्रतिलिपि :- अंचल अधिकारी, मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) चाईबासा को सूचनार्थ एवं आवश्यक क्रियार्थ प्रेषितवहीं इस संबध में जानकारी देते हुए जेएमएम नेता बामिया माँझी ने बताया,की दिनांक 09/04/2022 क...

मनोहरपुर,आनंदपुर-भाकपा माओवादी बंद से,जन जीवन अस्त व्यस्त.

Image
मनोहरपुरः मंगलवार को भाकपा माओवादी आहूत बंद से मनोहरपुर,आनंदपुर में ब्यापक असर देखा गया.आवश्यक चीजों को छोड़कर ब्यवसायिक प्रतिष्ठानो के अलावा बैंक,फ़्यूल पंप इत्यादि प्रतिष्ठान बंद रहे.वहीं समय पर यात्री ट्रेनों का परिचालन तो हुई,किंतु सड़क मार्ग पर सामान्य एवं लंबी दूरियों के यात्री वाहनो के नहीं चलने से आम लोगों को दिक़्क़तें आई.वहीं बंद को देखते हुए मनोहरपुर सर्किल अंतर्गत पाँच थाना क्षेत्र मनोहरपुर,आनंदपुर,ज़रायकेला,छोटानागरा एवं चिरिया ओपी थाना के पुलिस विधि व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद दिखे.

मनोहरपुर प्रखंड-बीस सूत्री की बैठक,6 अप्रैल को होगी.प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष-रंजीत यादव.

Image
प्रेषकः- पत्रांक 164 के आलोक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,मनोहरपुर। -सेवा में,अध्यक्ष / उपाध्यक्ष, बीस सूत्री, प्रखण्ड मनोहरपुर। सभी सदस्यगण, बीस सूत्री, प्रखण्ड मनोहरपुर ।अंचल अधिकारी, मनोहरपुर।वन क्षेत्र पदाधिकारी, मनोहरपुर / जराईकेला रेंज थाना प्रभारी, मनोहरपुर। प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, मनोहरपुर।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मनोहरपुर।बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, मनोहरपुर । प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, मनोहरपुर।प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, मनोहरपुर। प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, मनोहरपुर।प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनोहरपुर।प्रखण्ड भ्रमणशील पशुपालन पदाधिकारी, मनोहरपुर।प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, मनोहरपुर।प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, मनोहरपुर सहायक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, मनोहरपुर ।सहायक अभियंता, विद्युत विभाग, मनोहरपुर सहायक अभियंता, पथ प्रमण्डल, मनोहरपुर ।अंचल निरीक्षक, मनोहरपुर।तकनीकि प्रबंधक BTM/ATM, मनोहरपुर। प्रखण्ड समन्वयक, (PMAY-G/स्वच्छ भारत मिशन / 15 वें वित्त) मनोहरपुर।BPM, JSLPS, मनोहरपुर।दिनांक 06.04.2022 को प्रखण्ड सभागार में 20 सूत्री कार्यक्रम ...

मनोहरपुर-सरहुल(खद्दी पूजा) में शामिल होकर,भाजपा ज़िला संगठन प्रभारी श्री तुबिद ने दी सरहुल की बधाई.

Image
मनोहरपुरः भाजपा ज़िला संगठन प्रभारी जे बी तुबिद सोमवार को मनोहरपुर में आयोजित सरहुल पर्व सह मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.वहीं श्री तुबिद जी ने प्रकृतिक पूजक एवं झारखंड के आदिवासियों,मूलवासीयों का सरहुल पर्व सबसे बड़ा त्योहार बताया.साथ ही उन्होंने सभी को सरहुल त्योहार यानी नववर्ष के शुभआगमन पर बधाई व शुभकामनायें दी.इस मौक्के पर मनोहरपुर,आनंदपुर सरना कुडूख समाज के पदाधिकारी बोदे खलखो,रोबि लकड़ा,बंदना उराँव,भीमसेन तिग्गा,बहनु तिर्की,इंद्रजीत समद,पूर्व ज़िप सदस्या ज्योति मैरल,तरुण संवैया समेत सरना समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे.

चक्रधरपुर-रेल मंडल में रेल परिचालन को लेकर कांग्रेसियों की बैठक,आगामी दिनांक अप्रैल 5-6 को होगी.

Image
मनोहरपुरः चक्रधरपुर रेल मंडल में एक्सप्रेस व लोकल पेसेंजर ट्रेन परिचालन को लेकर,कांग्रेसियों कि बैठक में पूर्व मुख्य मंत्री मधु कोड़ा शिरकत करेंगे.उक्त बैठक में कांग्रेस जनो को उपस्थित रहने के लिए पश्चिमी सिंहभूम सांसद सह प्रदेश कांग्रेस के कार्यक़ारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने पत्राचार के माध्यम से सूचित किया है.वहीं इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह है,की विगत कोरोना काल से टाटा-चक्रधरपुर- राउरकेला एवं टाटा- चाईबासा- जामदा- गुवा बड़बिल आने जाने वाली रेलयात्री एक्सप्रेस, लोकल पैसेन्जर ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया है, जिसका पुनः परिचालन शुरू करने के लिए जन आंदोलन चलाने के लिए विचार-विमर्श करने हेतु मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है। इस मीटिंग में माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री मधु कोड़ा जी उपस्थित रहेंगे और जिला कार्यकारी अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटि एवं संबंधित स्थान के सभी कांग्रेस प्रखण्ड नगर अध्यक्ष विभाग एवं प्रकोष्ठ के पदधारी की उपस्थिति अनिवार्य है तथा साथ में आम जनता से अनुरोध है कि इस मीटिंग में आकर भावी आंदोलन को सफल बनानें में सहयोग करें।मीटिंग (कार्यक्रम ) की विवरणी दिनांक...

मनोहरपुर धानापाली मार्ग गोपीपुर में कार के चपेट में आने से स्कूली छात्रा घायल,मनोहरपुर पुलिस कार चालक को ले गया थाना.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर ऊँधन धानपाली मुख्य मार्ग अवस्थित गोपीपुर के समीप शाम को एक बिना नंबर प्लेट कार के चपेट में आने से स्कूली छात्र 14 वर्षीय नीलिमा महतो घायल हो गई.उसके दाँए हाथ में गंभीर चोटें आइ है.बच्ची निलिमा गोपीपुर गाँव की रहने वाली है.बच्ची को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची कोचिंग क्लास से अपनी सायकल से मनोहरपुर से घर लौट रही थी.तभी उक्त कार के चपेट में आ गई.इसके बाद कार चालक के चपेट में आने से और दो सायकल सवार बाल बाल बच गया.किंतु घटना के बाद भी कार चालक ने अपनी हमदर्दी नहीं दिखाई.अलबत्ता ग्रामीनो पर पुलिसिया रसूख़ दिखाने लगा.वहीं जब वहाँ के ग्रामीनो ने उक्त कार चालक को घेर लिया और उसे मनोहरपुर पुलिस के हवाले कर दिया.विदित हो,की कार चालक युवक मनीष बोदरा चक्रधरपुर का रहने वाला है.एवं ज़रायकेला थाना में वायरलेस आपरेटर के पद पर कार्यरत है.घटना में मौजूद प्रत्यच्छदर्शियों ने बताया की उक्त कार चालक की पुलिसिया दबंगई ही उस पर भारी पड़ी है.जबकी इस घटना को लेकर पुलिस अग्रेतर क़ारवाई कर रही है.

मनोहरपुर-चिरिया मार्ग नंदपुर में सड़क दुर्घटना में युवक घायल,सीएचसी मनोहरपुर में इलाजरत.

Image
मनोहरपुरः सोमवार दोपहर मनोहरपुर थाना अंतर्गत मनोहरपुर चिरिया मुख्य मार्ग स्थित नंदपुर चौक के समीप सड़क दुर्घटना में बायक सवार युवक घायल हो गया.मौक्के पर वहाँ मौजूद पुलिस गस्ती दल के द्वारा युवक को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में युवक का इलाज चल रहा है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ घायल युवक 28 वर्षीय राजू ताँती चिरिया कच्छी हाता का रहने वाला है.दोपहर को वह युवक अपने बायक से चिरिया लौट रहा था.ब्यस्तम मनोहरपुर चिरिया मार्ग नंदपुर चौक में लगे गतिअवरोधक ड्रम से युवक का बायक टकरा गया.जिससे युवक के बाँए पैर ज़ख़्मी हों गया.और उनकी छाती में भी अंदरूनी चोटें आइ है.फ़िलहाल युवक का मनोहरपुर सीएचसी में इलाजरत है.

मनोहरपुर,आनंदपुर -सरहुल पर्व पर कुडूख सरना समाज ने निकाला भव्य शोभा यात्रा,धुमधाम से मनाया सरहुल का त्योहार.

Image
मनोहरपुरःमनोहरपुर,आनंदपुर कुडूख सरना समाज के तत्वाधान में सरहुल का त्योहार धुम धाम से मनाया गया.इस अवसर पर सोमवार को मनोहरपुर तिरला अवस्थित मुख्य सरना स्थल से नंदपुर डोंगाकाटा अवस्थित सरना स्थल तक भव्य शोभा यात्रा निकाला गया.इस अवसर पर समाज की महिलायें,पुरुष,युवक,युवती एवं बच्चे अपनी परंपरागत बाद्ययंत्र ढोल नगाड़े एवं भेष भूषा में शामिल हुए.सरहुल शोभा यात्रा निकाले जाने के पूर्व सरना स्थल पर पाहन के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई.साथ ही सभी ने अपने क्षेत्र व परिवार की सुख समृद्धि के लिए सरना माँ चाला आयो से प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया.विदित हो,की सरहुल पर्व झारखंड के सरना आदिवासियों एवं मूलवासीयों का सबसे बड़ा त्योहार है.जोकी चार दिनो तक चलने वाले प्रकृतिक पर्व सरहुल पर पेड़ और प्रकृतिक तत्वो की पूजा की जाती है.जिसे नववर्ष के रूप में भी इसका काफ़ी महत्व है.आज कि सरहुल शोभा यात्रा का समापन नंदपुर सरना स्थल अखाड़ा में हुआ.वहीं आयोजित सरहुल मिलन समारोह में समाज की महिलायें,पुरुष,युवक,युवती समेत बच्चों ने एक दूसरे को सरहुल की बधाई व शुभकामनायें दी.साथ ही इस दौरान उपस्थि...

मनोहरपुर-गणेश मंदिर में विकास ने श्वेता कि मांग में भरा सिंदूर,मंदिर के महंत ने वैदिक रीति से कराई शादी.

Image
मनोहरपुरः पाँच वर्षों से चल रहे प्रेमी युगल का अटूट प्रेम संबध आख़िरकार शादी के रूप में दिनांक 3 अप्रैल 2022 दिन रविवार देर रात शादी स्थानीय मनोहरपुर अवस्थित गणेश मंदिर में संपन हुआ.विदित हो,की दोनो ही युवक युवती झारखंड के ज़िला गिरडीह के रहने वाले है.युवक विकास कुमार वर्तमान में मनोहरपुर में रेल कर्मी के रूप में कार्यरत है.वहीं युवती श्वेता कुमारी गिरीडीह में मैट्रिक के बाद इंटर की पढ़ाई के लिए राँची में अध्ययन कर रही हैं.जबकी दोनो प्रेमी युगल बालिग़ होने के अलावा अपने स्वजाती समाज से ही है.किंतु दोनो ही प्रेमी युगल की पृष्ट भूमि एक ही पारिवारिक व समाज से होने के बावजूद दोनो में प्रेम संबध क़रीब पाँच वर्षों से परवान पर था.किंतु दोनो ही प्रेमी युगल का आपस में प्रेम संबध की जानकारी से उन दोनो ही परिवार अनिभिज्ञ थे.जबकी युवती इस विच युवक से मिलने कई बार युवक के मनोहरपुर अवस्थित रेल आवास में आ चुकी है.वहीं युवती के परिजनो को इस प्रेम संबध के खुलासा होने पर मामला मनोहरपुर थाना में पहुँचा.मामला तूल पकड़ता देख मनोहरपुर थाना में प्रेमी युगल के पकच्छकारों की आपसी सहमति में मनोहरपुर...

मनोहरपुर-रेल मंत्री से चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत ओड़िसा एवं झारखंड में बंद,यात्री पेसेंजर ट्रेन चलाने की मांग रखी-विधायक श्री उराँव.

Image
मनोहरपुरःओड़िसा सुंदरगड़ ज़िला अवस्थित बिर्मित्रापुर विधान सभा के विधायक शंकर उराँव केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से आज नई दिल्ली में मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों के संबंध में रेल परिचालन हेटू मांगें प्रस्तुत कीं। चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत ओड़िसा सुंदरगड़ ज़िला के नुआगांव और बिसरा में तपस्वनी, जम्मूतवी ट्रेनों और उत्कल, समलेश्वरी ट्रेनों के ठहराव की मांग की.साथ ही उन्होंने करोना काल के दौरान बंद पड़े यात्री पेसेंजर ट्रेनो को पूर्व की भांती पुनः चलाने की भी मांग रखी है.वहीं इससे ओड़िसा क्षेत्र के अलावा झारखंड के भी रेल यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा.यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पूर्व की भांती टाटा बिलासपुर और टाटा के साथ,नागपुर पैसेंजर ट्रेन को फिर से शुरू करने की विधायक श्री उराँव ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री वैष्णव से मांग की है.वहीं इस क़वायद के लिए मनोहरपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता किशोर डागा ने विधायक श्री उराँव को तहे दिल से धन्यवाद दिया है.

सारंडा,करमपदा-बंद शाह ब्रदर्स मायंस की नाकेबंदी को,रिलीज़ करने के लिए श्रमिक संघ ने की प्रबंधन से वार्ता.

Image
मनोहरपुरःआज दिनांक 01.04.2022 को सारंडा आयरन ओर मायंस अवस्थित करमपदा में 'शाह ब्रदर्स माईन्स को दिनांक 30.03.2022 से 01.04.2022 तक आथिर्क कच्चे माल ढुलाई नाकेबंदी लाल झांडा झारखंड कमगार यूनियन के मानसिंह तिरीया.बशांति गुड़िया. इत्यादि के द्वारा बंद किया गया था.उसी नाकेबंदी को रिलीज़ करने के लिए मायंस प्रबंधन से वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किरीबुरु के एवं थाना प्रभारी एवं साह ब्रदर्स के जी. एम. दिलीप मिश्रा. कुन्नू पाटनायाक. सारन्डा पीढ़ के मनकी श्री लागुड़ा देवगम. कोल्हान श्रमिक संघ के प्रभारी श्री राजु संडिल. जोजोगुटू मुण्डा श्री कानुराम देवगम. रोवाम मुण्डा श्री बुधराम सिद्धू. मुण्डा श्री जामदेव चाम्पिया. मुण्डा श्री कुसु देवगम समाजसेवी श्री मंगल कुमार बोंज चाम्पिया रामो सिद्धू. राजु ठाकुर. करमपदा के मुण्डा श्री राजेश मुण्डा एवं मुंडा मंगरा सिद्धू शामिल थे.

सारंडा मायंस-: मुंडा व ग्रामीणों ने टाटा स्टील खदान प्रबंधन पर विकास कार्य नहीं करने का लगाया आरोपB

Image
 प्रतिनिधिमंडल ने खदान प्रबंधन के महाप्रबंधक व सीएसआर हेड से की मुलाकात. मनोहरपुर: सारंडा अवस्थित टाटा स्टील के नोवामुंडी खदान प्रबंधन के महाप्रबंधक राहुल किशोर और सीएसआर हेड अनिल उरांव व अशोक कुमार सोनी से एक अप्रैल को सारंडा के विभिन्न गांवों के मुंडा व ग्रामीणों ने मुलाकात की. इनका नेतृत्व सारंडा पीढ़ के मानकी लागुड़ा देवगम और अखिल झारखंड श्रमिक संघ के कोल्हान प्रभारी राजू सांडिल कर रहे थे. ग्रामीणों ने प्रबंधन के समक्ष अपनी मांगों को रखते हुये कहा कि टाटा स्टील की इकाई टीएसएलपीएल सारंडा में खनन कार्य कर रही है जो टाटा स्टील की नोवामुंडी खदान प्रबंधन की तरह अपने प्रभावित गांवों के विकास अर्थात् चिकित्सा, पेयजल, बिजली, शिक्षा, रोजगार समेत अन्य सुविधाएं व विकास कार्य नहीं कर रही है. उन्होंने मांग की कि नोवामुंडी प्रबंधन की तरह ही टीएसएलपीएल भी सारंडा के प्रभावित गांवों में उक्त विकास योजनाएं व सुविधा प्रदान करें. सप्ताह में कमसे कम एक बार चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाये तथा कंपनी के नोवामुण्डी अस्पताल में चिकित्सा सुविधा को सुनिश्चित किया जाये.

मनोहरपुर-हिंदू नव वर्ष पर,बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी.

Image
मनोहरपुरःहर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा(विक्रम संवत 2079)के उपलछ्य में शनिवार दिनांक 2 अप्रिल को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के स्कूली बच्चों ने अनुशासित एवं शांतिपूर्ण ढंग से प्रभात फेरी निकाली.साथ ही बच्चों ने हिंदू नव वर्ष पर स्थानीय लोगों को शुभकामनायें दी.इस मौक्के पर विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी आचार्य समेत स्कूल के भैया,बहने शामिल हुए.

मनोहरपुर-हिंदू नववर्ष पर प्रभातफेरी प्रतिबंध को लेकर हिंदू समाज उद्वेलित,फ़रमान के विरुद्ध लोगों ने अपने प्रतिष्ठानो किया स्वतःबंद.

Image
मनोहरपुरः शनिवार दिनांक 2 अप्रिल को हिंदू नव वर्ष के उपलछ्य पर प्रभातफेरी नहीं निकाले जाने से पूरे हिंदू समाज में काफ़ी रोष व्याप्त है.इसके विरुद्ध में मनोहरपुर बाज़ार अवस्थित दुकानदारो ने अपने प्रतिष्ठानो को स्वतः बंद कर दिया है.वहीं इसे हिंदू संगठनो व हिंदू समाज के लोगों ने राज्य प्रशाशन के द्वाराइस निर्देश का कड़ी निंदा की है.साथ ही हिंदू पुरातन सनातनी संस्कृति पर कुठारघात बताया है.

गुदड़ी-ज्वलन्त समस्याओं समेत 8 सूत्री मांगो के समर्थण में,प्रखंड कार्यालय में “आस” का धरना प्रदर्शन.

Image
मनोहरपुरः गुदड़ी में दिनांक 31:3:2022 कोग्राम-सभा समन्वय मंच एवं आदिवासी समन्वय समिति झारखण्ड के संयुक्त तत्वावधान में गुदड़ी प्रखण्ड़ की ज्वलन्त समस्याओं के समाधान को लेकर एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन कर प्रखण्ड़ सह-अंचल कार्यालय के माध्यम 8 सूत्री माँग पत्र सौंपा गयी। जिसमें:-1,प्रखण्ड़ मुख्यालय में एक राष्ट्रीयकृत बैंक,राशन गोदाम,अस्पाताल,एवं तत्काल कस्तूरबा गाँधी आवासीय विध्यालय की स्थापना करने,गोईलकेरा से गुदड़ी तक सड़क का निर्माण करने,गुदड़ी कामरगाँव के बीच कारो नदी पर पुल का निर्माण करने एवं मुख्यालय एवं प्रत्येक पंचायत में मोबाइल टावर लगाने की माँग शामिल है।कार्यक्रम में बतौर अतिथि"आस" संयोजक सुशील बारला ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य का निर्माण हुए 21 साल हो गए और गुदड़ी प्रखण्ड़ का स्थापना हुए 6 साल हो गए बावजूद गुदड़ीवासियों को अभी तक पूर्णकालिक CO,BDO नहीं मिला है कब तक हम लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए सोनुवा-गोईलकेरा का चक्कर काटना पड़ेगा।लगता है हमें सुनियोजित सड़यंत्र के तहत हमारे मौलिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।अभी हमें मिलकर अप...