Posts

Showing posts from June, 2022

मनोहरपुर-संत अगस्तीन होस्टल गोलीकांड का आरोपी याकूब गिरफ़्तार,न्यायिक हिरासत में गया जेल

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर संत अगस्तीन होस्टल में विगत 9 मार्च को हुई ग़ोलीकांड का मुख्य आरोपी याकूब टूटी गुदड़ी(बरकेल) निवासी को मनोहरपुर पुलिस ने गिरफ़्तार किया है.इस गोलीकांड में संत आस्तीन काँलेज मनोहरपुर के छात्र रहे ज़रायकेला(सागजुड़ी) निवासी मोहन गुड़िया से आपसी रंजिश को लेकर याकूब टूटी ने उन्हें गोली मारी थी.गोली उनके दाँए पैर पर लगीं थी.इस घटना के बाद फ़रार चल रहे आरोपी याकूब को मनोहरपुर पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किया गया है.जिसे आज न्यायिक हिरासत में चाईबासा चालान किया गया है.

आनंदपुर-रूबेन की संदिग्ध मौत का पुलिस ने किया पर्दाफ़ास,हत्याकांड में संलिप्त आरोपी गया जेल.

Image
आनंदपुर:आनंदपुर थाना क्षेत्र में विगत 24 जून को हुई पुटूंगा में संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत का मामला आनंदपुर पुलिस ने पर्दाफ़ास कर दिया है। वहीं हत्या में शामिल पुटूंगा निवासी जोहन तोपनो (मृतक का फूफा), पत्नी बसंती (मृतक की फुआ), सुनील तोपनो एवं तिकीमिलान • निवासी • इलियास बरला को उसके घर से गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। गिरफ्तार हत्यारोपी जोहन तोपनो ने पुलिस को बताया कि मृतक रुबेन का मेरी पत्नी के रिश्ते में फुआ बसंती तोपनो के साथ नाजायज संबंध था। जिसके बाद मैं उसकी हत्या करने योजना बनाने लगा था।ऐसे हुई थी रूबेन की हत्याः- रूबेन कोंगाड़ी बेड़ातुलुंडा स्थित अपने घर यह कह कर निकला था,कि वह अपनी पुटूंगा स्थित फुआ के घर हल लाने जा रहा है। इस दौरान वह रोबोकेरा बाजार हल लेने गया था। वहीं बाजार में उसकी मुलाकात उसके फूफा जोहन तोपनो के छोटे भाई सुनील तोपनो से हो गई। सुनील ने रुबेन का हाल समाचार लिया और पूछा कि कहां चलना है। रुबेन ने कहा कि वह फूफा के घर पुटूंगा जाएगा। वहीं शाम में बाजार में दोनों ने हड़िया पीया और अलग-अलग घर के लिए निकल गए। इधर उसी दिन देर रात करीब 12 बजे ज...

मनोहरपुर-हूल दिवस पर,जेएमएम कार्यकर्त्ताओ ने,वीर शहीद सिद्धू,कान्हू को दी श्रधांजलि

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर वनविश्रामागार में हूल दिवस पर श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया.इस मौक्के पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्त्ताओ ने वीर शहीद सिद्धू,कान्हू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्र्धासुमन अर्पित किया गया.साथ ही वक्ताओं ने वीर शहीद सिद्धू,कान्हू की जीवनी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की.इस मौक्के पर जेंएमएम प्रखंड अध्यक्ष मानुवेल बेक,बंधना उराँव,पंचायत समिति सदस्य सह दुर्गा सोरेन सेना के ज़िला संयोजक सुदर्शन नायक,किशोर कुमार खलखो,गोवर्धन ठाकुर समेत दर्जनो पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

मनोहरपुर-डिंबुली ज़ारिका नाला लकड़ी पुलिया से,ग्रामीनो को जल्द मिलेगी निजात-मंत्री जोबा माँझी.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के सुदूर डिम्बुली पंचायत अंतर्गत जारिका टोला एवं बोदरा टोला के ग्रामीणों को ज़ारिका नाला में ग्रामीनो द्वारा बना जर्जर लकड़ी पुलिया से जल्द ही निजात मिल जाएगा.गुरुवार को स्थानीय विधायक सह सुबे के क़बिना मंत्री जोबा मांझी के निदेश पर जिला विशेष प्रखंडल के कनिय अभियंता जीतेंद्र उरांव व मनोहरपुर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष मानुएल बेक ने लकड़ी पुलिया का निरीक्षण किया.विधायक निधि से बनने वाले उक्त लकड़ी पुलिया के बदले उक्त पुलिया के ठीक आगे में दो स्पेन का पुलिया का निर्माण विशेष प्रमंडल के द्वारा बनाया जाएगा.इस मौक्के पर उपस्थित विशेष प्रमंडल के कनिय अभियंता श्री उराँव ने नवनिर्माण पुलिया के स्थान की मापी के अलावा निरीक्षण भी किया.विदित हो कि,पिछले शनिवार को मनोहरपुर के बीडीओ व ज़िला लोकपाल मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण करने के दौरान डिंबुली गाँव का दौरा किया था.इस दौरान ज़ारिका नाला पर बना लकड़ी के पुलिया से पार करने के दौरान दुघर्टना घट गया था.जिससे बीडीओ हरी उराँव एवं ज़िला लोकपाल अरुणाभ कर उस पुलिया से 10 फ़ीट नीचे गिर गए थे.जिससे दोनो ही अधिकारी चोटिल भी...

आनंदपुर-गुड़गाँव,सेगुवा टोला में नया ट्रांसफ्रमर का,मंत्री जोबा माँझी ने किया उद्घाटन.

Image
मनोहरपुरः गुरुवार को स्थानीय विधायक सह कबिना मंत्री जोबा माँझी अपने विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुर का दौरा किया.समीज में आयोजित हूल दिवस समारोह में शिरकत करने के उपरांत गुड़गाँव स्थित सेगुवा टोला का दौरा किया.वहीं उक्त टोला में काफ़ी अर्से से ख़राब पड़े ट्रांसफ़्रमर को मंत्री श्रीमती माँझी के पहल पर नया 25 के.वी का नया ट्रांसफ्रमर लगाया गया.जिसका आज उद्घाटन मंत्री जोबा माँझी ने विधिवत्त फ़ीता काटकर किया.नया ट्रांसफ्रमर लगने से जहाँ गुड़गाँव,सेगुवा टोला के लोग काफ़ी ख़ुश है.वहीं ग्रामीनो ने इसके लिए स्थानीय विधायक सह मंत्री जोबा माँझी को धन्यवाद दिया.वहीं मंत्री श्रीमती माँझी ने उक्त टोले में पेयजल समस्याओं को देखते हुए अतिशीघ्र एक सोलर आधारित जलमीनार लगाने की बात कही.इस मौक्के पर बीडीओ जे.जे लकड़ा,जेएमएम नेता अकबर खान,संजीव गंताईत,बंधना उराँव समेत सेगुवा टोला में लोग उपस्थित थे.

आनंदपुर-समीज में हूल दिवस मना,मंत्री जोबा माँझी ने वीर शहीद सिद्धू,कान्हू एवं तिलका माँझी को दी श्रधांजलि.

Image
मनोहरपुरः आनंदपुर समीज में वीर शहीद सिद्धू कान्हू समिति समीज मुक्ती पत्थर द्वारा हूल दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया.बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह कबिना मंत्री जोबा माँझी समेत विभिन्न राजनीतिक पार्टी के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.इस मौक्के पर मंत्री श्रीमती माँझी ने देश की आज़ादी के क्रांतिकारी वीर सपूत शहीद सिद्धू,कान्हू एवं तिलका माँझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रधांजलि अर्पित किया.उन्होंने कहा,की आज का दिन अतिमहत्वपूर्ण है.यानी 30 जून 1855 को अंग्रेजो के ख़िलाफ़ सिद्धू,कान्हू दोनो भाईंओं ने बग़ावत का विगुल फूंका था.करो या मरो,अंग्रेजो हमारी माटी छोड़ो.नारा को बुलंद करते हुए देश की आज़ादी के लिए दोनो भाई शहीद हो गए थे.उन्ही वीर सपूतों के बदौलत आज हम आज़ाद है.वहीं इस मौक्के पर टीएमसी ज़िला अध्यक्ष महेंद्र जामुदा,आनंदपुर बीडीओ जयंत जेरोम लकड़ा,मुखिया सुमन देवी समेत अन्य कई वक्ताओं ने सिद्धू,कान्हू की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवनी से सिख लेने की आवश्यकता पर बल दिया.इस अवसर पर जेएमएम नेता अकबर खान,संजीव गन्ताईत,बंदना उराँव एवं आयोजन समिति के सुशील हेम्ब्...

मुंबई-सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फ़्लोर टेस्ट से पूर्व ही अपना इस्तीफ़ा दे दिया है.

Image

राँची-विधायक सुखराम उरॉंव के नेतृत्व में जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मिले मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से ।

Image
पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के नव निर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन और उपाध्यक्ष सह झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय सदस्य रंजीत यादव ने माननीय विधायक सह झामुमो जिला अध्यक्ष सुखराम उरॉंव के नेतृत्व में राज्य के माननीय मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष श्री हेमन्त सोरेन से मिलकर मार्गदर्शन व आशीर्वाद लिया ।ज्ञात हो कि पिछले 2019 विधानसभा चुनाव में सुश्री लक्ष्मी सुरेन की जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो की मजबूत दावेदार थी किन्तु गठबंधन होने की वजह से सीट कांग्रेस के हिस्से में चली गई और लक्ष्मी सुरेन बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ी थी, जिसकी वजह से उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था ।माननीय विधायक सुखराम उरॉंव द्वारा जिले के निष्कासित सभी झामुमो के पदाधिकारियों और सदस्यों की पार्टी में हाँ हेतु केन्द्रीय नेतृत्व को पत्र लिखा गया था ‌। माननीय विधायक सुखराम उरॉंव जी के द्वारा संगठन हित में किए गए इस पहल को केन्द्रीय नेतृत्व सहित राज्य के माननीय जल संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर द्वारा भी सराहा गया था । आज जिला अध्यक्ष सह माननीय विधायक ...

मनोहरपुर-रायकेरा में विधिक जागरूकता शिविर लगाकर,छात्र छात्राओं को किया जागरुक.

Image
मनोहरपुरः बुधवार को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार प०सिंहभूम,चाईबासा के तत्वाधान में सनमत प्रा० औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायकेरा,मनोहरपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.जिसमें डालसा से मिलने वाली सेवाओ की जानकारी,बाल विवाह अधिनियम,बाल श्रम ,शिक्षा का अधिकार,गर्भपात एवं लिंग जांच निषेध अधिनियम,मानव तस्करी अधिनियम,सीनियर सिटीजन एक्ट्स,टोल फ्री नंबर1098 , 100, 104एवं 108 ,एवं अन्य कानूनी के बारे जानकारी दी गई ,साथ ही सेंटर फॉर कैटलजिंग चेंज के द्वारा ,किशोर किशोरी युवा मैत्री केंद्र ,बाल विवाह, कम उम्र में विवाह होने से शारीरिक एवं मानसिक प्रभाव ,युवा मैंत्री केंद्र में पोषण एवं मासिक धर्म से संबंधित समस्याओं की पूर्ण जानकारी दी गई.इस शिविर में संस्थान के पदाधिकारी,कर्मचारी,छात्र-छात्राओं ,PLV अशोक कुमार महतो,जोसेप लुगुन,सेंटर फॉर कैटलजिंग चेंज के मनोहरपुर प्रखंड के क्लस्टर को ऑर्डिनेटर गोवर्धन ठाकुर ,एवं सहयोगी उपस्थित थे.

आनंदपुर-झारबेड़ा,तिलिंगदीरी स्थित जर्जर पुलिया,ग्रामीनो के लिए बना आफ़त.स्थानीय विधायक से लगाई गुहार,

Image
मनोहरपुर : पश्चिमी सिंहभूम के आनंदपुर प्रखंड के झारबेड़ा तिलिंगदीरी मुख्य सड़क पर बनी पुलिया काफी जर्जर हो गयी है।इस पुलिया से होकर गुजरना जान जोखिम को दावत देना है।यदी समय रहते जर्जर पुलिया का अतिशीघ्र निर्माण नहीं कराया गया,तों यहाँ कभी भी भारी दुर्घटना हो सकता है।वहीं इस जर्जर पुलिया का जीर्णोद्धार करने के लिए ग्रामीनो ने स्थानीय विधायक से गुहार लगाई है।साथ ही विधायक से मिलकर स्थानीय ग्रामीनो का एक प्रतिनिधि मंडल सदस्य शीघ्र ही हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है।मालूम हो की इस पुलिया से झारबेड़ा, तिलिंगदीरी और रानाबुरू गांव के सैकड़ो ग्रामीण प्रतिदिन प्रखंड मुख्यालय, मनोहरपुर,सीएचसी अस्पताल, रेलवे स्टेशन के अलावा अपने विभिन्न कार्यों के लिए मोहरपुर बाज़ार आते जाते है।चूँकि यहाँ के ग्रामीनो का आवागमन के लिए यही पुलिया ही एकमात्र साधन है।फ़िलहाल स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से अस्थाई रूप से उक्त जर्जर पुलिया को लकड़ी की बल्ली के सहारे आवागमन के लिए बनाया गया था।जो बारिश में ढह गया है।

मनोहरपुर-नवनिर्वाचित मुखियाओं व प्रखंडक़र्मीयों का परिचय सत्र के दौरान,बीडीओ ने दी योजनाओं की जानकारी.

Image
मनोहरपुर: मंगलवार को मनोहरपुर प्रखंड सभागार में नवनिर्वाचित मुखियाओं व प्रखंडकर्मीयों का परिचय सत्र चला।बैठक में नवनिर्वाचित मुखियाओं व प्रखंडकर्मीयों के द्वारा बारी - बारी से परिचय प्राप्त किया गया।वहीं परिचय सत्र के दौरान बीडीओ हरि उरांव ने नवनिर्वाचित मुखियाओं को अपने अपने पंचायत क्षेत्र के पंचायत भवनों को बिजली, शिक्षा,स्वच्छ सुसज्जित रखने को कहा।साथ ही वार्ड मेम्बरों के संग बैठक कर स्वशासन समिति गठन करने को कहा।साथ ही सेविकाओं के साथ मिलकर विधवा पेंशन,विकलांग पेंशन और एकल महिला पेंशन को सत प्रतिशत फॉर्म भरकर पेंशन दिलाने के लिए कहा।वहीं प्रखंड में जिस जिस पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का निर्माण हो रहा है सभी आवासों को जल्द से जल्द पुर्ण कराना है।साथ ही प्रखंड के सभी पंचायतों में आगामी 4-10 जुलाई तक अमृत महोत्सव मनाने को कहा है।मौके पर बीपीआरओ राजेंद्र बाड़ा,बीपीओ विशाल गुप्ता, प्रखंड समन्वयक कविता महतो,मुखिया सुखराम सांडिल, अशोक बंदा,पंचायत सेवक सिद्धेश्वर होनहागा, रोजगार सेवक अवधेश यादव आदि प्रखंडकर्मी व मुखिया मौजूद थे।

आनंदपुर- रोबोकेरा कुआँ में गिरने से बच्ची की मौत,पुलिस कारवाई में जुटी.

Image
मनोहरपुरः आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँव रोबोकेरा की ज्योति बरजो, उम्र करीब 16 वर्ष, पिता सालन बरजो आज सुबह कुआं में पानी भरने के दौरान फिसलने से कुआँ में गिर गई .जिससे पानी में डूबने से बच्ची कि मौत हो गई.पुलिस बच्ची के शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर अग्रेतर कारवाई कर रही है.

मनोहरपुर-चिरिया(सेल)के 452 ठेका मज़दूरों का छंटनी,सेल व ठेका प्रबंधन कि साज़िश.-झामसंसं मज़दूर नेता हरेन सिंह.

Image
सड़क तो बहाना है,ठेका श्रमिकों को छंटनी के आड़ में हटाना है.मज़दूरों के हीत में यदी फ़ैसला नहीं हुआ तो होगा आंदोलन.झामसंसं अध्यक्ष-रामा पांडे. मनोहरपुर-सेल द्वारा संचालित चिरिया माइंस के 452 ठेका मजदूरों के सिर पर लटकी छंटनी का तलवार अब श्रम मंत्रालय दिल्ली से इस संदर्भ में सारी प्रक्रिया पुरी कर ली गई है.वहीं आगामी 19 जुलाई से श्रम मंत्रालय द्वारा जारी मज़दूरों का छंटनी असुरक्षित सड़क के नाम पर उन्हें काम से बैठा दिया जाएगा.विदित हो कि विगत 20 जून को श्रममंत्रालय(दिल्ली) के समक्ष सेल के मज़दूर यूनियन इस मामले में अपना पक्ष रखा था,उन्हें विश्वास था की फ़ैसला मज़दूरों के हीत में होगा.किंतु डीजीएमएस(सेल)के गायड लायन पर चिरिया स्थित लौह अयस्क खदान से ट्रांसपोर्टिंग के लिए उक्त सड़क को असुरक्षित बताया गया है.ताकी सेल व ठेका प्रबंधन के द्वारा काफ़ी अर्से से चल रहे मज़दूरों का छंटनी की साज़िश असुरक्षित सड़क के आड़ में छंटनी का प्रयोग सफल हो सके.इस कारण प्रभावित आदिवासी बहुल क्षेत्र के स्थानीय मजदूरों का अब सब्र का बांध धीरे-धीरे टूटता जा रहा है.जिससे स्थानीय मज़दूरों में सेल व ...

मनोहरपुर-अग्नीपथ योजना के विरुद्ध,कांग्रेसीयों ने किया धरना प्रदर्शन.

Image
मनोहरपुरः सोमवार को मनोहरपुर, विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत मनोहरपुर अवस्थित हाजरा प्रांगण में केंद्र सरकार की दमनकारी नीति एवं अग्नी पथ योजना के खिलाफ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटि द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के अन्तर्गत सुभाष नाग की अध्यक्षता विरोध प्रदर्शन किया गया.वहीं श्री नाग ने कहा की केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के युवाओं के भविष्य को गर्त में ढकेला जा रहा है, पढाई-लिखाई करने वाले नौजवान 20-25 वर्ष की उम्र में बेरोजगार हो जाएंगे। अब तक भारतीय सेना में क्लास के आधार पर‌ आरक्षण पर नौकरियां मिलती थी अब वह भी समाप्त हो जाएगी. नाहीं अग्निवीरों को विकलांगता भता मिलेगा नाहीं पूर्व सैनिकों की भाँति मिलने वाली स्वास्थ्य योजनाओं की लाभ मिलेगी.और नाहीं C.S. D की सुविधाएँ - योजना का लाभ मिलेगा.इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से विधान सभा प्रभारी सुभाष नाग ने इस संबध में उपरोक्त बाते जोरदार ढंग सेरखी .इस मौक्के पर कोंग्रेसी वरिष्ठ नेता अशोक सिंह दिलबरखाखा,अशोक साहू गुदड़ी प्रखण्ड अध्यक्ष अमल लोमगा, जयप्रकाश महतो,अरुण नाग,पंचदेव चौधरी,बर्फ़ी सिंह अकबर हवारी, राजकिकोर शर...

मनोहरपुर-डिम्बूलि में एस्पायर संस्था की ओर से,कार्यक्रम योजना की हुई समीक्षा बैठक.

Image
मनोहरपुरः रविवार को मनोहरपुर प्रखंड के डिंबुली पंचायत में एस्पायर संस्था द्वारा कार्यक्रम समीक्षा एवं योजना बैठक किया गया। इस बैठक में मनोहरपुर प्रखंड के भाग -1 के जिला परिषद् सदस्य श्री जयप्रकाश महतो जी और 15 पंचायतों के मुखिया, उप मुखिया और वार्ड सदस्य आदि शामिल थे। साथ ही एस्पायर संस्था के नोवामुंडी ब्लॉक के प्रखण्ड समन्वयक, मनोहरपुर ब्लॉक के प्रखण्ड समन्वयक, प्रखण्ड lep सम्नवयक, आनंदपुर प्रखण्ड के प्रखण्ड समन्वयक,मनोहरपुर प्रखंड के सभी GPCM और सभी NRBCT शामिल थे। * बैठक में सभी सदस्य ने अपना अपना ने परिचय दिए ।बैठक में निम्न गतिविधियां की गई:1) स्वागतऽ-सभी अतिथियों को गुलदस्ता दे कर स्वागत किया गया।2) कार्यक्रम समीक्षा ः-। राजेश सर एवं तबरेज सर ने विस्तारपूर्वक एस्पायर के कार्य को बताए । एस्पायर संस्था मुख्यत: तीन स्तंबो पर कार्य कर रही हैएस्पायर संस्था मुख्यत: तीन स्तंबो पर कार्य कर रही है 1.Accessसमुदाय को स्कूल से जोड़ना ।2.LearningNRBCRBCFLNCERC3.GovernessPRISTAKEHOLDERGOVERNMENT TEACHERजिला परिषद् जयप्रकाश महतो जी बोले कि एस्पायर संस्था के सभी कार्यों में मदद करेंग...

मनोहरपुर-एक दिवसीय मैत्री फुटबाँल मैच का हुआ आयोजन,डीबीसी टीम विजेता घोषित

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर एस एस पी हाई स्कूल मैदान में रविवार को एक दिवसीय मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया.खेल का उद्घाटन मनोहरपुर पंचायत समिति सदस्य ख़ुशबु कुमारी गुप्ता ने खेलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबाँल को किक मारकर किया.मैत्री फुटबॉल मैच डीबीसी बनाम सागजोडी 11 के बीच खेला गया.वहीं पंसस सदस्य खुशबु कुमारी गुप्ता ने खेलाड़ियो का हौसला अफजाई करते हुए कहा,की खेल में भी असीम संभावनायें है.युवायो को खेल में अपनी प्रतिभा सिद्ध करने के लिए आगे आना चाहीये और अपने राज्य एवं देश का नाम रौशन करना चाहिए.मैत्री फुटबाँल मैच का परिणाम 1-0 से डीबीसी कि टीम विजय रही.इस मौके पर वरिष्ठ नागरीक सरोज साहु, लखिन्द्र दास ,गणेश सिंह राजपुत , हर्षित राय,किशन सिंह समेत काफ़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजुद थे.

मनोहरपुर-,मनरेगा योजना का निरीक्षण के दौरान,लकड़ी पुलिया से नीचे गिरे लोकपाल व बीडीओ.

Image
मनोहरपुरः शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम ज़िला लोकपाल अरुणाभकर और मनोहरपुर बीडीओ हरी उराँव मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण के दौरान डिम्बूलि गाँव जाने के क्रम में जारिक़ा नाला लकड़ी पुलिया से क़रीब 10 फ़िट नीचे गिर पड़े.जिससे दोनो को पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आइ है.वहीं उनके साथ जा रहे प्रखण्ड कर्मीयों ने दोनो को निकालने में मदद किया.साथ ही मनोहरपुर सीएचसी में ले ज़ाया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने उपचार के बाद लोकपाल एवं बीडीओं को छुट्टी दे दी गई है.

आनंदपुर-पुटुंगा में युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत,पुलिस अग्रेतर कारवई में जुटी.

Image
मनोहरपुरः आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुटुंगा में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत का मामला प्रकाश में आया है.युवक का शव एक कटहल पेड़ पर एक गमछी के सहारे लटकता पाया गया है.पुलिस के मुताबिक़ मृतक युवक़ 28 वर्षीय रूबेन कोंगाड़ी पिता फ़्रांसिस कोंगाड़ी आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेड़ातुलुंडा का रहने वाला है.वहीं पुलिस युवक के शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर आगे की कारवाई कर रही है.साथ ही पुलिस युवक की मौत के वजह को लेकर सभी विंदुओ पर तहकीकात करने में जुट गई हैं.

मनोहरपुर-8 माह से वेतन नहीं मिलने से,काला बिल्ला लगाकर आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं ने जताया रोष.

Image
मनोहरपुर : पुरे झारखंड राज्य में आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं का आठ माह से वेतन नहीं मिलने के कारण शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर अपना कार्य संपन्न किया।मनोहरपुर के बाल विकास परियोजना के कार्यालय में कार्यरत आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका दानेज देवी और फुलमनी कुमारी ने काला बिल्ला लगाकर कार्य को संपादन किया।मालूम हो की आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका का आठ माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है।वेतन के भुगतान के संबंध में महिला बाल विकास मंत्री जोबा मांझी व जिले के उपायुक्त को भी आवेदन सौंपा गया है।अबतक वेतन का भुगतान नहीं होने के चलते महिला पर्यवेक्षिका ने विभाग के प्रति रोष प्रकट किया है।वहीं महिला पर्यवेक्षिकाओ को वेतन भुगतान नहीं होने के कारण आर्थिक तंगी की वजह से दैनिक जरूरतों के अलावा ईलाज, वाहन का इएमआई,से लेकर बच्चों के पालन पोषण,दवा आदि पर इसका काफी प्रभाव पड़ रहा है।इस कारण संपूर्ण झारखंड की महिला पर्यवेक्षकाओं ने सिर्फ ऑफलाइन काम करने का निर्णय लिया है।मालूम हो की विभाग के बहुत सी योजनाएं ऑनलाइन संपादित की जाती हैं।जैसे मासिक प्रगति प्रतिवेदन भी ऑनलाइन ही भरा जाता है।जिसे महिला पर्यवेक्षकों द्...

आनंदपुर-विजय भेंगरा पार्टी अनुशासनहीनता के आरोप में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष पद से निष्काशीत.अनिल भुइयाँ को कार्यकारी “अध्यक्ष”बनाया गया.

Image
मनोहरपुरः शुक्रवार को आनंदपुर प्रखण्ड अर्न्तर्गत ग्राम मोरंग में झामुमो कार्यकर्त्ताओ की बैठक ज़िला अध्यक्ष सह माननीय विधायक चक्रधरपुर सुखराम उराव जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में विगत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान आनंदपुर प्रखण्ड अध्यक्ष विजय भेंगरा के जिला परिषद् सदस्य का चुनाव जीतने के उपरान्त अध्यक्ष /उपाध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान भाजपा समर्पित उम्मीदवार के पक्ष में मत देने को लेकर विजय भेंगरा को प्राथमिक सदस्यता एवं आजीवन सदस्यता से झामुमो पार्टी से विमुक्त करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही बैठक में अनिल भुईयाँ को आनंदपुर प्रखण्ड का कार्यकारी “अध्यक्ष”' बनाने का प्रस्ताव लाकर पारित किया गया।इस बैठक में मुख्य रूप से झामुमो के ज़िला उपाध्यक्ष सह ज़िला बीस सूत्री उपाध्यक्ष दीपक प्रधान,ज़िला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य,ज़िला संगठन सचिव रंजीत यादव समेत दर्जनो पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

मनोहरपुर-बिरसा कृषि सम्मान समारोह,सह केसीसी मेगा शिविर कार्यशाला का आयोजन.

Image
मनोहरपुरःगुरुवार को मनोहरपुर प्रखंड सभागार में बिरसा कृषि सम्मान समारोह सह केसीसी मेगा शिविर कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन ज़िला परिषद उपाध्यक्ष सह ज़िप सदस्य(भाग.2)के रंजीत यादव,प्रमुख गुरूवारी देवगम,ज़िप सदस्य(भाग.1)जयप्रकाश महतो एवं ज़िला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो के द्वारा संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलीत कर किया गया.इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसान भाईओं को आधुनिक तरीक़े से कृषि एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे जानकारी देना है.वहीं किसान भाइयों को खेती में आने वाली समस्या पर चर्चा के दौरान कृषि लोन एवं कृषि से संबधीत जानकारी साझा किया गया.ताकी किसान भाईओं को सरकारी योजना का समुचित लाभ मिल सके.मौके पर जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने भी किसान भाईओं को सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया.इस दौरान आयोजित शिविर में मनोहरपुर कैनरा बैंक,बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण बैंक शाखा के पदाधिकारियों द्वारा स्टॉल लगा कर किसानो को केसीसी लोन संबधीत जानकारियां दिया गया.साथ ही केसीसी लोन को लेकर 100 आवेदन लिए गए,जबकि 15 किसानों को केसीसी योजना का ला...

मनोहरपुर-उपमुखिया चुनाव का अंतिम दौर संपन,नवनिर्वाचित मुखिया,उपमुखिया समेत वार्ड सदस्यों को दिलाया सपथ.

Image
मनोहरपुर पंचायत पश्चिमी से परतोष यादव उपमुखिया बने मनोहरपुर :  मनोहरपुर प्रखंड के उपमुखिया  पद के लिये बुधवार को अंतिम चुनाव मनोहरपुर पश्चिमी पंचायत भवन सभागार में बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी हरी उराँव की अध्यक्षता में संपन हुई.सर्वप्रथम मनोहरपुर पंचायत(पश्चिमी)के नवनिर्वाचित मुखिया एवं सभी वार्ड सदस्यो को गोपनीयता का  शपथग्रहण दिलाया गया.वहीं उपमुखिया के वोटिंग के दौरान परतोष यादव और सुलताना बेगम ने नामांकन दाखिल किया.वोटिंग के दौरान परतोष यादव को 4 वोट और सुलताना बेगम को 3 वोट मिले.वहीं परतोष यादव ने उपमुखिया पद पर अपनी जीत दर्ज किया.निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ हरि उरांव ने उपमुखिया परतोष यादव को गोपनीयता का शपथपत्र पढ़ाया.इस मौक्के पर बीपीआरओ राजेंद्र बाड़ा,प्रखंड नाजिर बसंत लागुरी,पंचायत सेवक श्यामपद महतो,रोजगार सेवक किरण नायक,बीएफटी सुरेश यादव आदि मौजूद थे.

मनोहरपुर-जिप सदस्य जॉन मिरन मुंडा पर,युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप.

Image
श्री मुण्डा ने अपने उपर लगे आरोपों को,विधायक दीपक बिरुवा का बताया साज़िश. मनोहरपुरः मनोहरपुर थाना में जगन्नाथपुर की एक युवती ने झींकपानी के जिप सदस्य जॉन मिरन मुंडा पर उसके संग दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है.वहीं शिकायतकर्त्ता युवती ने जिप सदस्य श्री मुंडा पर प्रज्ञा केंद्र खोलवाने एवं राजनीति में प्रतिष्ठित पद देने का झांसा देकर पहली बार 12 फरवरी को उनके साथ दुष्कर्म किया था.साथ ही पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है,कि श्री मुंडा ने उन्हें झाँसा देकर कई महीनों तक गांव गांव घुमाता रह और उनके साथ दुष्कर्म करता रहा.वहीं पीड़ित महिला के अनुसार प्रज्ञा केंद्र खोलने के एवज में जॉन मीरन मुंडा ने उनसे पचास हजार रुपये भी लिया था.महिला का आरोप है कि इस दौरान वह पेट से भी हो गई थी.जबकी जॉन मिरन मुंडा ने उन्हें जबरय उसके पेट में पल रहे बच्चे को गिराने की दवा भी खिलाई थी.जिसके बाद से वो बीमार रहने लगी.इस पर जब युवती ने जॉन मीरन मुंडा पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने जान से मारने की और जंगल मे छोड़ने की धमकी भी दिया.श्री मुंडा ने कहा आरोप के पीछे,चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा की साजिशः...

मनोहरपुर-नंदपुर से उपमुखिया सरोज मेलगांडी एवं छोटानागरा पंचायत से उपमुखिया रमेश हंसदा बने.

Image
मनोहरपुर: मंगलवार को प्रखंण्ड के नंदपुर व छोटानागरा पंचायत सभागार में उपमुखिया चुनाव हेतु नामांकन दाखिल कराया गया.वहीं नंदपुर पंचायत में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ हरि उरांव की उपस्थिति में उपमुखिया पद के लिए वोटिंग कराया गया.पंचायत के दो वार्ड सदस्य सरोज मेलगांडी और रमेश चंद्र नायक ने उपमुखिया पद के लिए अपनी - अपनी दावेदारी पेश की.वोटिंग के दौरान 12 वार्ड सदस्यो ने अपना मतदान किया.जिसमें दोनों प्रत्याशियों को कुल 6-6 मत प्राप्त होने से टाई हो गया.बाद में पंचायत की मुखिया सुशीला संवैया को एक मत के प्रयोग से सरोज मेलगांडी उपमुखिया पद के लिए विजयी घोषित किया गया.इस मौके पर बीपीआरओ राजेंद्र बाडा, अशोक सिन्हा, राजकुमार सिंह आदि मौजूद थे।वहीं छोटानागरा पंचायत में उप मुखिया पद का चुनाव मनोहरपुर सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रविश राज सिंह की उपस्थिति में संपन्न कराया गया.इस चुनाव में वार्ड संख्या - 4 के वार्ड सदस्य रमेश हंसदा विजयी हुए. चूँकि छोटानागरा पंचायत से उप मुखिया पद के लिये रमेश हंसदा व गुरुवारी देवगम ने अपना नामांकन दाखिल किया था.जबकी वोटिंग के दौरान रमेश हंसदा को नौ वोट व ...

झारखंड के पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू,एनडीए महागठबंधन की होंगी राष्ट्रपती की उम्मीदवार,

Image

मनोहरपुर-सायकिल से गिरकर महिला चोटिल.सीएचसी में इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुरः मंगलवार को रायडीह-रोगों सड़क मार्ग पर साइकिल से गिरने से रायडीह की 27 वर्षीय महिला शोभा गोप घायल हो गई.महिला को उसके परिजनों ने उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया है.घटना के बारे घायल पीड़िता शोभा गोप ने स्वयं बताया कि वह आज रोगों स्थित अपने एकरिश्तेदार के घर आई थी.वापस सायकिल से अपने गाँव रोगों लौट रही थी.इसी दौरान रोगों-रायडीह सड़क के ढलान के पास उनकी साइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.जिससे वह घायल हो गई.जिससे उसके सर व हाथ के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी अंदरूनी चोटें आइ है.वहीं महिला का सीएचसी मनोहरपुर में इलाज चल रहा है.

मनोहरपुर-बच्चा गर्म माड़ से झुलसा,सीएचसी में इलाजरत.

Image
मनोहरपुरः मंगलवार को नंदपुर में गर्म माड़ से दो वर्षीय बच्चा दीपक हेम्ब्रम झुलस गया.गंभीर अवस्था में बच्चे को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में पीड़ित बच्चे का ईलाज चल रहा है.इस घटना के संबध में बच्चे के पिता विजय हेम्ब्रम ने बताया कि दीपक घर के रसोई के पास खेल रहा था.खेलते हुए वो रसोई के चूल्हे के समीप जा पहुंचा, जहां गर्म माड़ रखा हुआ था.खेलने दौरान ही दीपक गर्म माड़ की चपेट में आ गया,जिससे उसके हाथ,पैर,छाती व शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह झुलस गया.वहीं दीपक का उपचार मनोहरपुर सीएचसी में चल रहा है.

चाईबासा-बरक़ेला में योगदिवस पर सीआरपीएफ.ए /174 के जवानो समेत स्कूली बच्चों ने किया योग.

Image
मनोहरपुरः मंगलवार को विश्व योगा दिवस व्पर सीआरपीएफ.ए/174 कमलेश कुमार साहू (सहायक कमाण्डोट) के नेतृत्वमें सीआरपीएफ के जवानो समेत शिक्षक व स्कूली बच्चों ने प्रखण्ड खुटपानीस्थित बरक़ेला उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित विश्व योग दिवस मनाया गया.साथ ही सभी ने स्वस्थ एवं निरोग रहने के लिए विभिन्न प्रकार का योगाभ्यास किया.वहीं विश्व योग दिवस के इस अवसर पर उच्च विद्यालय बरकेला में उपस्थित सीआरपीएफ जवानो एवं स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए ए/174 सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट श्री साहू ने योग के फायदे के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया साथ ही योगाभ्यास को रोज अपने दिनचर्या में शामिल करने की अपील किया.इस अवसर पर सहायक कमांडेंट श्री कमलेश कुमार साहू, उच्च विद्यालय बरक़ेला के प्राचार्य श्रीमती सरस्वती समड अनि सत्यनारायन सिंह, एनामुल होदा,विकाश तिवारी,सीआरपींएफ के जवान समेत स्कूल के प्रधान शिक्षक,सहायक शिक्षक एवं स्कूली बच्चे योग में शामिल थे.

मनोहरपुर-चाईबासा के चिरागश्री फाउंडेशन के संस्थापक नेहा निषाद एवं सुदर्शन नायक ने,अनाथ बच्चों को किया आर्थिक सहयोग

Image
मनोहरपुरः सोमवार को मनोहरपुर साईडिंग पुरनापानी के अनाथ दो बच्चों को,चिराग़ फ़ाउंडेशन संस्था चाईबासा की ओर से आर्थिक सहयोग करते हुए उन्हें आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.विदित हो,की दोनो बच्चों के माता पिता काफ़ी साल पहले ही स्वर्गवाशी हो चुके है.दोनो नाबालिग भाइयों का एक मात्र अविवाहित दीदी के ऊपर लालन पोषण का दायित्व आ गया.पहले से ही आर्थिक तंगी से इनका परिवार किसी तरह गुज़र बसर कर रहा था.वहीं पिछले दिन 9 जून को दीदी ने भी बीमार रहने व आर्थिक तंगी के चलते फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली.जिससे दोनो भाई अनाथ व बेसहारा हो गये.एैसे में दोनो अनाथ बच्चों को सहारा देने में चाईबासा के चिराग़श्री फ़ाउंडेशन संस्था के संस्थापक नेहा निषाद एवं सुदर्शन नायक ने आगे आकर एक सराहनीय कदम उठाया हैं.जिससे अन्य लोगों को भी उन दोनो अनाथ बच्चों को मदद के लिए प्रेरणा देने का एक संदेश देती है.

मनोहरपुर-घाघरा रेल हाल्ट का आठवां स्थापना दिवस मना,ग्रामीणों में उत्साह का माहौल.

Image
मनोहरपुर :-चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत हावड़ा मुंबई मार्ग अवस्थित मनोहरपुर और पोसैता रेलवे स्टेशन के बीच घाघरा रेल हाल्ट को आठवां स्थापना दिवस का आयोजन किया गया।आयोजन घाघरा हाल्ट संघर्ष समिति की अगुवाई में ग्रामीणों ने धूमधाम से मनाया। इस मौके पर अप सारंडा मेमू पैसेंजर ट्रेन के चालक व सहचालक का भव्य स्वागत एवं ट्रेन के इंजन को फूलो से सज्जा कर आगे की ओर रवाना किया गया.ट्रेन के चालक , सहचालक को पुष्प माला पहना उनका स्वागत किया गया। मुह मिठ्ठा कर उन्हें आगे रवाना किया गया।विदित हो कि घाघरा सहित लगभग दर्जन भर गांव के लोगो का वर्षो की मांग के बाद 20 जून 2014 को घाघरा पैसेंजर हाल्ट ( घाघरा स्टेशन) का विधिवत उदघाटन हुआ था।उस दिन से घाघरा हाल्ट पर पैसेंजर ट्रेन का ठराव शुरू हुआ था। घाघरा हाल्ट के आठवां स्थापना दिवस के मौक्के पर में ढिपा पंचायत के मुखिया सह घाघरा हाल्ट संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्य रहे अशोक बांदा,राजबिहारी महतो, राजेश महती,दशरथ पूर्ती समेत घाघरा हाल्ट संघर्ष समिति के पदाधिकारी, सदस्य समेत काफी संख्या में दर्जनो गाँव के ग्रामीण उपस्थित थे।

मनोहरपुर-ड़िम्बुली पंचायत से बुधराम सुरीन एवं गंगदा पंचायत से सोधो चंपिया उपमुखिया बने.

Image
मनोहरपुर : प्रखंड के डिम्बुली पंचायत के बुधराम सुरीन और गंगदा के पंचायत के सोधो चांपिया बने उपमुखिया।मनोहरपुर प्रखंड के डिम्बुली पंचायत भवन में उपमुखिया के लिए बुधराम सुरीन और नमिता  देवी के बीच वोटिंग हुआ।जिसमें बुधराम सुरीन को 7 और नमिता देवी को 4 वोट मिला।निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ हरि उरांव ने मुखिया हल्यानी जाते,उपमुखिया बुधराम सुरीन व वाड सदस्यों को शपथग्रहण दिलाया।वहीं गंगदा पंचायत में उपमुखिया के लिए साधो चांपिया,कुदा चांपिया और चंदु चंपिया ने नमांकन किया।चंदु चांपिया ने नाम वापस ले लिया।वहीं सोधो चांपिया को 7 और कुदा चांपिया को 4 और 2 वोट रिजेक्ट हो गया।वहीं निर्वाची पदाधिकारी रविशराज सिंह ने मुखिया सुखराम सांडिल,उपमुखिया साधो चांपिया समेत वाड सदस्यों को शपथग्रहण दिलाया।मौके पर बीपीआरओ राजेंद्र बाड़ा, पंचायत सेवक मिहिर चंद्र गोराई, भोलानाथ महतो,रोजगार सेवक अवधेश यादव,अरविन्द प्रधान,रवि शाह आदि मौजूद थे।

मनोहरपुर-सुपर 20 स्पोकन इंग्लिश क्लासेस एवं कम्प्यूटर क्लासेस का हुआ उद्घाटन

Image
मनोहरपुरःराउरकेला स्थित सुपर 20 इंग्लिश क्लासेस की एक ईकाई झारखंड प्रदेश के मनोहरपुर रेलवे स्टेशन के सामने सुपर 20 स्पोकन इंग्लिश क्लासेस एवं कम्प्यूटर क्लासेस कोचिंग सेंटर का उद्घाटन समारोह आयोजित की गई। इस दौरान विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखी गई | कोचिंग सेंटर का उद्घाटन मनोहरपुर जिला परिषद सदस्य सह वाईस चैयरमेन रंजीत यादव, शिक्षक विजय कुमार, मुंडा समाज के संजय सिंह देव समेत सुपर 20 समाजिक संस्था के अध्यक्ष व इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल फोर डेमोक्रेटिक वर्ल्ड गवर्नमेंट के शांति राष्ट्रदूत नितेश कुमार द्वारा  सामुहिक रूप से फीता काट कर एवं नारीयल फोड़ कर, धूप दीप प्रज्ज्वलित कर पुजा अर्चना के साथ किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए नितीश कुमार ने कहा कि कोचिंग सेंटर के शिक्षकों को बेहतर व उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना चाहिए. विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि अभिभावक के पसीने की कमाई व्यर्थ नही जानी चाहिए विद्यार्थी  के सर्वांगीण विकास का लक्ष्य होना चाहिए. सुपर 20 कोचिंग के अंतर्...

मनोहरपुरःपश्चिमी सिंहभूम ज़िला परिषद वाइस चैयरमेन रंजीत यादव,नवदंपति जोड़े को शादी की दी बधाई.

Image
मनोहरपुरः रविवार को मनोहरपुर में हरीश प्रसाद गुप्ता के सुपुत्र एवं बजरंग गुप्ता के अनुज भ्राता कन्हैया गुप्ता की शादी पार्टी समारोह में पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा ज़िला परिषद के वाइस चैयरमेन रंजीत यादव शामिल हुए.इस मौक्के पर श्री यादव ने नवदंपति जोड़े को शादी की हार्दिक बधाई देते हुए उनकी उज्वल भविष्य की शुभकामनायें दीं.इस अवसर पर नवदंपति जोड़े को उपस्थित आमंत्रित अतिथियों समेत परिजनो व इस्टमित्रों ने आशीर्वाद देते हुए उन्हें शादी की बधाइयाँ दी.

मनोहरपुर-वर्षारंभ होते ही थाना व स्कूल सड़क मार्ग बना तालाब,आम लोगों समेत स्कूली बच्चों का आना जाना हुआ दूभर.

Image
मनोहरपुरः शनिवार को पहली बारिश होते ही मनोहरपुर का मौसम सुहावना हो गया है.ज़िससे चिलचिलाती धूप व प्रचंड गर्मी से लोगों ने राहत की साँस लिया.किंतु झमाझम बारिश के चलते प्रचंड गर्मी से राहत मिलने से आम जनजीवन में जहाँ ख़ुशी की लहर है.वहीं मनोहरपुर थाना व स्कूल मार्ग में भारी जलजमाव होने से पुरा क्षेत्र तालाब में तब्दील हो गया है.ज़िससे वहाँ रहने वाले आम लोगों समेत स्कूली बच्चों का आना जाना दूभर हो गया है.स्थानीय ग्रामीनो ने प्रशासन से मनोहरपुर थाना परिसर से सटे सार्वजनिक पुस्तकालय से बीस खोली मुहल्ला तक जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार एवं जलनिकासी की व्यवस्था करने की मांग किया है.ताकी वर्षात के मौसम में भारी जलजमाव से आम लोगों समेत स्कूली बच्चों को इससे राहत मिल सकें.

मनोहरपुर-आसमानी ठनका लगने से छात्रा ज़ख़्मी,सीएचसी में इलाजरत.

Image
मनोहरपुर : शनिवार शाम आई बारिश के साथ आसमानी ठनका लगने से से एक स्कूली छात्रा ज़ख़्मी हो गई. है। मालूम हो की आरटीसी इंटर मनोहरपुर ऊँधन की 11 वी की छात्रा अंनदनी सुरीन 15 परीक्षा देकर वापस शाम को अपने घर झारबेड़ा गांव जा रही थी।वहीं शाम को बारिश व वज्रपात के कारण छाता खोलने के दौरान पीड़ित छात्रा वज्रपात का शिकार हो गई।जिससे स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी मनोहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.।जहाँ स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में छात्रा का इलाज चल रहा है।वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद झारबेड़ा पंचायत की मुखिया रौशनी खाखा ने अस्पताल पहुंच कर छात्रा का हालचाल लिया।वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ.कन्हैयालाल उरांव ने बताया की छात्रा को आंशिक रूप से चोट लगी है।उनका इलाज शुरू कर दिया गया है।

मनोहरपुर-रायडीह पंचायत से मगदली हेम्ब्रोम और चिरिया पंचायत से फुलमती लागुरी बनी उपमुखिया.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर प्रखंड में शनिवार को रायडीह और चिरिया पंचायत भवन सभागार में उपमुखिया पद के लिए मगदली हेम्ब्रोम और जयवन्ती कोया ने अपना नामांकन दाखिल किया.वोटिंग के दौरान मगदली हेम्ब्रोम को 8 वोट मिले वहीं जयवंती कोया को 3 एवं एक वोट रिजेक्ट हो गया। मौक्के पर उपस्थित निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने मगदली हेम्ब्रोम को जीत घोषित कर,उपमुखिया का प्रमाण पत्र के साथ शपथग्रहण दिलाया।वहीं चिरिया पंचायत भवन में उपमुखिया पद के वोटिंग में फुलमती लागुरी को 5,राजीव जोंकों को 4 और जीरेन भेंगरा को 3 वोट मिला।मौक्के पर उपस्थित निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी रविशराज सिंह ने फुलमती लागुरी को उपमुखिया पद का प्रमाण पत्र व शपथग्रहण कराया।साथ ही रायडीह पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अतेन सुरीन एवं चिरिया पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अल्बीना कंडुलना समेत सभी नवनिर्वाचित वाड सदस्यों को शपथग्रहण दिलाया गया।मौके पर बीपीआरओ राजेंद्र बाड़ा,मोहित पांडे, रवि शाह,भोलेनाथ महतो,रोजगार सेवक आबिद हेम्ब्रोम, किशुनसेन नायक आदि मौजूद थे।

मनोहरपुर-सुदूरवर्ती सारंडा हतनाबुरू-मरंगपोंगा क्षतिग्रस्त पुलीया का शीघ्र निर्माण हों-श्री बारला.

Image
मनोहरपुरः प्रखण्ड के सुदूरवर्ती सारंडा अवस्थित अति दुर्गम क्षेत्र दीघा पंचायत के हतनाबुरु-मरंगपोंगा मार्ग के बीच जर्जर एवं क्षतिग्रस्त पुलीया का निर्माण कराया जा रहा है.चूँकि उक्त पुलीया निर्माण के लिए बिगत अप्रैल माह में ही सिर्फ़ गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है .जिससे प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीनो का आवागमन बाधित हो रहा है.पुलीया निर्माण के लिए बनाया गया डायवर्सन वर्षात के चलते मार्ग किचड़मय हो गया है.चूँकि उसी पुलीया से होकर ही सारंडा के सात गाँवो के लोग अपने दिनचर्या के कामों के लिए छोटानागरा, मनोहरपुर,किरिबुरु,जामदा,बड़बील चक्रधरपुर व चाईबासा ज़िला मुख्यालय के लिए आना जाना करते है.जिससे वर्षात के दौरान उस पुलीया से स्कूली छात्र छात्राओं समेत आम लोगों व सरकारी कर्मचारियों को आना जाना मुश्किल हो जाएगा.वहीं सारंडा क्षेत्र के दौरे में गये युवा समाजसेवी सुशील बारला से ग्रामीनो ने गुहार लगाई है,की वर्षात से पूर्व पुलीया का निर्माण कराया जाय.ग्रामीनो की ज्वलंत समस्याओं को देखते हुए युवा.समाजसेवी श्री बारला ने जिला प्रशासन से वर्षात आने से पूर्व उक्त पुलीया का अतिशीघ्र निर्माण क...

चक्रधरपुर-पश्चिमी सिंहभूम ज़िला जेएमएम अध्यक्ष सुखराम उराँव ने आनंदपुर प्रखंड जेंएमएम अध्यक्ष विजय भेंगरा से मांग़ा स्पष्टिकरण,ज़िला परिषद सदस्य के चुनाव में पार्टी अनुशासन के विरुद्ध कार्य करने का उन पर लगा है आरोप.

Image
 स्पष्टिकरण संतोषजनक नहीं मिला तो पार्टी से निष्कासित हो सकते है आनंदपुर के जिला परिषद सदस्य विजय भेंगराझामुमो जिला अध्यक्ष व विधायक सुखराम उरांव ने विजय भेंगरा को पत्र लिखकर माँगा स्पष्टिकरण.चक्रधरपुर/मनोहरपुर : आनंदपुर के जिला परिषद सदस्य व झामुमो के प्रखण्ड अध्यक्ष विजय भेंगरा पर हो सकती है,झामुमो की संगठनात्मक कार्रवाई इसको लेकर झामुमो जिला अध्यक्ष व विधायक सुखराम उरांव ने विजय भेंगरा को पत्र लिखा है पत्र में जीप सदस्य श्री भेंगरा पर आरोप है कि जिला परिषद के चैयरमेन/वायस चैयरमेन के चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी को वोट दिया। जबकि पत्र में यह भी उल्लेख है कि भले ही पार्टी स्तर का चुनाव नही हुआ पर आनंदपुर से झामुमो समर्थित प्रत्याशी थे।पत्र में यह भी कहा गया है कि जनादेश के विपरीत वोट देकर पार्टी गाइडलाइन के विरूद्ध कार्य माना जायेगा यदि सात दिनों के अंदर यदि संतोषजनक जबाव नही मिला तो पार्टी प्रथमिक सदस्य से निष्काषित के साथ साथ पद से भी विमुक्त की जाएगी.

चिरिया-वर्दी के लिए काटे रकम वापस करने की मांग।

Image
मनोहरपुरः(संवाददाता, चिरिया) वर्दी के लिए सुरक्षा कर्मियों के वेतन से काटे गए रकम की वापसी के लिए गुवा चिरिया खान श्रमिक संघ के महामंत्री राजेश विश्वकर्मा ने मेसर्श सिक्यूरिटी प्राईबेट लिमिटेड( एम एस एम इ) रांची को एक पत्र लिखा है। पत्र मे उन्होंने कहा है कि टेंडर के मुताबिक सुरक्षा एजेंसी को वर्दी के लिए सुरक्षा कर्मियों से पैसे नही लेने है। बाबजूद मई महीने का मासिक वेतन से 37 सुरक्षा कर्मियों से 400 रूपया काट लिए गए। जो गलत है उन्होंने सुरक्षा एजेंसी ( एम एस एम ई) से सुरक्षा कर्मियों के काटे गए। रकम को जल्द वापस करने की मांग की है।

मनोहरपुर-ढिपा से उपमुखिया सावित्री देवी एवं दिघा पंचायत से उपमुखिया रोलेन तोपनो बने.

Image
मनोहरपुरः शुक्रवार को मनोहरपुर प्रखंड के दो पंचायत ढिपा एवं दिघा में उपमुखिया पद के लिये पंचायत भवन सभागार में चुनाव कराया गया।ढिपा पंचायत में सावित्री देवी और दीपिका धनवार ने उपमुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया।वहीं चुनावी प्रक्रिया में सावित्री देवी को 8 वोट मिले वहीं उनकी प्रतिद्वंदी प्रत्याक्षी दीपिका धनवार को 4 वोट मिले जिसमें एक वोट रिजेक्ट हुआ।.मौक्के पर मौजूद निर्वाची पदाधिकारी ने सर्वाधिक वोट से विजयी उपमुखिया प्रत्याक्षी सावित्री देवी को विजयी घोषित किया।वहीं आज प्रखंड के सुदूर सारंडा अवस्थित वनग्राम दिघा पंचायत में भी उपमुखिया पद के लिए प्रत्याक्षियो ने अपना नामांकन दाखिल किया।वोटिंग के दौरान निर्वाची पदाधिकारी रविशराज सिंह ने सर्वाधिक मतों से विजयी उपमुखिया प्रत्याक्षी रोलेन तोपनो को उपमुखिया पद के लिए उनके नाम की घोषणा किया।वहीं दोनो पंचायतो में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम के तहत ढीपा पंचायत में नवनिर्वाचित मुखिया अशोक बन्दा समेत वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाया गया।इसके साथ ही आज दिघा पंचायत भवन सभागार में भी आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित नवनिर्वाचित मुखि...

मनोहरपुर-जुम्मे के दौरान पुलिस का हाईअलर्ट,मस्जिद व आस पास अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती.

Image
मनोहरपुरःराज्य भर में जुम्मे के दौरान लोगों में आपसी सौहार्द व अमन शांति बनी रहे.इसके मद्देनज़र राज्य प्रशासन की ओर से जारी निर्देश को लेकर जुम्मे को स्थानीय पुलिस विधि व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद दिखे.शुक्रवार यानी जुम्मे के दौरान मनोहरपुर स्थित मस्जिद चौक व आस पास अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई.जिससे जुम्मे के नमाज़ के दौरान आए नमाजियो ने शांतिपूर्ण नमाज़ अताकर अपने अपने घर चले गए.वहीं इसके बावजूद मनोहरपुर पुलिस क्षेत्र में विधि व्यवस्था को बनाए रखने में पुरी तरह सजग व सचेत है.ताकी कोई भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके.

मनोहरपुर-गुरूवारी देवगम प्रखंड प्रमुख एवं दीपक एक्का उर्फ़ गोडविन प्रखंड उपप्रमुख पद,पर अपनी जीत दर्ज की.

Image
चाईबासाः शुक्रवार को मनोहरपुर प्रखंड सभागार में नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलाई गई.साथ ही प्रखंड प्रमुख एवं प्रखण्ड उपप्रमुख पद हेतु चुनाव के लिए नामांकन दाखिलकिया गया. इस चुनावी प्रक्रिया के तहत गुरुवारी देवगम को 9 मत एवं तारा सोय को 7 मत प्राप्त हुए.वहीं वोटिंग के दौरान गुरूवारी देवगम के पक्ष में सर्वाधिक वोट मिलने से उन्हें मनोहरपुर प्रखंड प्रमुख घोषित किया गया.विदित हो,की गुरूवारी देवगम छोटानागरा पंचायत समिति सदस्य पद पर लगातार तीन बार जितने का अपना रेकार्ड बनाया है.साथ ही पूर्व में भी वे दो बार प्रखंड प्रमुख रहने के साथ ही पुनः तीसरी बार भी प्रखंड प्रमुख के रूप में एक मज़बूत इरादे वाली सशक्त महिला नेत्री के रूप में उभर कर आई है.वहीं मनोहरपुर प्रखंड उपप्रमुख पद के लिए पंचायत समिति सदस्य सुदर्शन नायक और दीपक एक्का उर्फ़ गोडविन ने अपना नामांकन दाखिल किया.इस चुनावी प्रक्रिया के तहत सुदर्शन नायक को एवं दीपक एक्का उर्फ़ गोडविन को 8/8 मत मिले.वहीं टाई के उपरांत लॉटरी के माध्यम से मनोहरपुर प्रखंड उपप्रमुख पद पर जीत का सेहरा आख़िरकार दीपक एक्का उर्फ़ गोडविन के सर...

मनोहरपुर-रायकेरा से उपमुखिया बिरसा धनवार एवं मकरंडा पंचायत से उपमुखिया भीमसेन महतो बने.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर प्रखंड के रायकेरा एवं मकरंडा पंचायत में उपमुखिया पद के लिये पंचायत भवन सभागार में वोटिंग कराया गया.रायकेरा पंचायत से बिरसा धनवार,गणेश नापित एवं बंधना तिर्की ने उपमुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया.वोटिंग के दौरान बिरसा धनवार को 7,गणेश नापित को 3 एवं बंधना तिर्की को 2 वोट मिले.वहीं उपमुखिया पद पर वोटिंग के दौरान बिरसा धनवार को सर्वाधिक वोट प्राप्त हुआ और उन्हें विजयी घोषित किया गया.वहीं मकरंडा पंचायत भवन सभागार भीमसेन महतो एवं सुमन लकड़ा ने उपमुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया.वहीं चुनावी प्रक्रिया में भीमसेन महतो को 9 वोट एवं सुमन लकड़ा को 3 वोट मिले. वोटिंग के दौरान सर्वाधिक वोट भीमसेन महतो को मिलने पर उपमुखिया पद पर श्री महतो को विजयी घोषित किया गया.इसके साथ ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम के तहत रायकेरा पंचायत में नवनिर्वाचित मुखिया रानी कच्छप समेत वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाया गया.वहीं मकरंडा पंचायत भवन में नवनिर्वाचित मुखिया रानी गुड़िया समेत सभी वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाया गया.इस मौक्के पर उपस्थित निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ हरि उरांव व निर्वाची पदाधिकारी ...

मनोहरपुर-रायकेरा में रोजो संक्रांति पर,छौ नृत्य का आयोजन.

Image
मनोहरपुरः बुधवार को रायकेरा में रोजो संक्रांति के शुभ अवसर पर छौ नृत्य का रात्रि कार्यक्रम दीप प्रज्वलित कर शुरू किया किया गया.जिसमें छौ नृत्य समिति रायकेरा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम गणेश वंदना से शुरू किया गया.जिसमें आमंत्रित स्थानीय छौ कलाकारो ने एक से बढ़कर एक भक्ति से ओत प्रोत नृत्य के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया .वहीं इस मौक्के मनोहरपुर भाग एक के ज़िला परिषद सदस्य जयप्रकाश महतो,रुद्रप्रताप सिंहदेव(पप्पू बाबू)मुखिया रानी कच्छ्प,भातुराम सांडिल,एस मोहंती,जयकिशन महतो एवंछौ नृत्य आयोजन समिति रायकेरा के पदाधिकारी व सदस्य समेत काफ़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

मनोहरपुर-शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने 5 स्टार रेटिंग से नवाज़ा,उत्क्रमित उच्च विद्यालय दोदारी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमारबेड़ा(डी) को.

Image
मनोहरपुरः मंगलवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अवर सचिव श्री अनिल कुमार जी का पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर प्रखंड का दौरा किया।वहीं अवर सचिव श्री कुमार ने मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया।एवं विद्यालय से जुड़े शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे जानकारी लिया।उन्होंने निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में चल रहे कार्यक्रमों का मूल्यांकन भी किए।जिसमें 5 स्टार रेटिंग के रूप में उत्क्रमित उच्च विद्यालय, दोदारी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कमारबेडा (डी) स्कूल का चयन किया गया.जिसमें सुरक्षित पेयजल व्यवस्था, शौचालय, साबुन से हाथ धुलाई, रख रखाव वा संचालन, व्यवहार परिवर्तन और कोविड–19 से बचाव के अंतर्गत 59 बिंदुओं का निरीक्षण किया गया। साथ ही प्राक्लण राशि का योजना भी बनाया गया।ताकि सभी कमियों को दूर किया जा सके।इसके पूर्व विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अवर सचिव समेत अधिकारियों का पारंपरिक तरीक़े से स्वागत किया।इस दौरान जिला शिक्षा कार्यालय से सहायक अभियंता श्री उमेश कुमार सिन्हा, बी ई ई ओ, यूनिसेफ की सहयोगी संस्था वर्ल्ड विजन इंडिया के जिला...

मनोहरपुर-लाईलोर से उपमुखिया रंजीत तिग्गा एवं बरंगा पंचायत से उपमुखिया श्यामधन पुर्ती बने.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर प्रखंड के दो पंचायत में उपमुखिया पद के लिये पंचायत भवनों में चुनाव कराया गया।लाईलोर पंचायत में रंजीत तिग्गा और देवन मुंडारी ने उपमुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया।वहीं स्क्रूटनी के दौरान देवन मुंडारी का फॉर्म में त्रुटि पाए जाने के कारण उसे रद्द कर दिया।और रंज़ीत तिग्गा को उपमुखिया पद के लिए उनके नाम का घोषना किया गया।वहीं बरंगा पंचायत भवन सभागार में श्यामधन पुरती, वीणा देवी,रानी महतो और बाहमनी ने उपमुखिया के लिए नामांकन दाखिल किया।वहीं चुनावी प्रक्रिया में श्याम धन पुरती को 7 वोट मिलने से उपमुखिया पद पर श्री पुर्ती को विजयी घोषित किया गया।इसके साथ ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम के तहत लाईलोर पंचायत में नवनिर्वाचित मुखिया बिरसा कंडुलना समेत वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाया गया।वहीं बरंगा पंचायत भवन में नवनिर्वाचित मुखिया ओनामी कोड़ा समेत सभी वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाया गया।वहीं इस मौक्के पर उपस्थित निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ हरि उरांव व निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी रविश राज सिंह ने सभी नवनिर्वाचित मुखिया व वार्ड सदस्यों को शपथ ग्रहण के उपरांत पंचायत में विक...

मनोहरपुर- पुरनापानी के भोला शंकर होरो,अब भोला शंकर मुंडारी के नाम से जाने जाएँगे.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर पंचायत(पूर्वी) अवस्थित गाँव /पुरनापानी/पो./थाना/मनोहरपुर,ज़िला पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा(झारखंड) के रहने वाले भोला शंकर होरो /पिता बनमाली मुंडारी अब भोला शंकर मुंडारी के नाम से जाने जाएँगे.चूँकि श्री मुंडारी अपने पूर्व “सरनेम” होरो के जगह  “मुंडारी”अंकित की है.जिससे अब वे सरकारी व ग़ैरसरकारी कार्यों में अपने इसी नाम व सरनेम भोला शंकर मुंडारी के नाम  से ही क़ानूनी वैधता के रूप में जारी कोर्ट के शपथपत्र में सार्वजनिक रूप से घोषणा को सूचीबद्ध करने के अलावा उन्होंने अपने आधारकार्ड नंबर(4425 8801 2454) में भी अपना पूर्व नाम व सरनेम(भोला शंकर होरो)नाम के बदले वर्तमान में अपना नाम व सरनेम(भोला शंकर मुंडारी) अंकित कराया है.जिससे उनके अपने वर्तमान सरनेम(मुंडारी) के रूप में उनका पुरा नाम इस प्रकार भोला शंकर मुंडारी है.जिससे उन्हें सरकारी व ग़ैरसरकारी कार्यों के दौरान उनके सरनेम “मुंडारी” उपयोग में आ सके.जिसे उनको सरकारी व ग़ैरसरकारी कार्यों में पूर्व सरनेम “होरो” के वजाय उन्हें वर्तमान सरनेम “मुंडारी”के रूप में जाना जा सके.इसके एवज़ में उन्होंने सारी क़ानूनी...

मनोहरपुर-आदिवासी छौ नृत्य समिति बरंगा गोपीपुर में मनाया रोजो संक्रांति।

Image
मनोहरपुरः मंगलवार को बरंगा में रोजो संक्रांति के शुभ अवसर पर छौ नृत्य का रात्रि कार्यक्रम दीप प्रज्वलित कर शुरू किया किया गया.जिसमें छौ नृत्य समिति बरंगा गोपीपुर के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम गणेश वंदना से शुरू किया गया.जिसमें आमंत्रित छौ कलाकार भालूरूंगी सोनुआ द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया .वहीं इस मौक्के पर छौ नृत्य समिति बरंगा गोपीपुर अध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्र ने कहा,की14जून को सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश होता है. इस दिन मिथुन संक्रांति पर्व यानी रोजो संक्रांति पर्व के रूप में मनाया जाता है.यह त्यौहार 4 दिन तक मनाया जाता है.इस दिन विशेष रूप से कृषि कार्य से पूर्व के साथ ही लोग पहली बारिश का स्वागत भी करते हैं.जिसमें भूदेवी यानी धरती माता की विशेष पूजा की जाती है 4 दिन के इस त्यौहार में महिलायें और कुंवारी लड़कियाँयें हिस्सा लेती है.इस त्यौहार के दौरान अच्छी फसल और अच्छे वर की कामना के साथ कई तरह से धरती माता की पूजा की जाती है.क्योंकि इसके बाद से ही वर्षा ऋतु शुरू हो जाती है.कुछ लोग इसे रोजो संक्रांति में इस त्यौहार के दौरान धरती पर किसी भी तरह की खुदाई एवं बोवाई ...

मनोहरपुर-बरंगा,गोपीपुर से दो छोटी बच्ची को पुलिस ने किया बरामद,दोनो बच्ची को अभिभावक के किया हवाले.

Image
मनोहरपुरःमनोहरपुर थाना को स्थानीय लोगों ने सूचना दिया,की गोपीपुर सड़क किनारे दो बच्ची भटक रही है.और ज़ोरोंबाड़ी गाँव जाने का रास्ता जाने की बात पूछ रही है.वहीं दोनो बच्ची को गोपीपुर में आज शाम अकेला घूमता देख स्थानीय लोगों ने मनोहरपुर पुलिस को सूचना दे दिया.मौक्के पर थाना प्रभारी अमित कुमार ने दोनो बच्ची को थाना ले आए.और इस संबध में थाना प्रभारी अमित कुमार ने पीएलभी क़र्मी अतेन चेरोवा से संपर्क किया.एवं जानकारी प्राप्त किया.जानकारी मिलने पर बच्चियों के अभिभावक को थाना में बुलाया गया.साथ ही दोनो बच्चियों को उनके अभिभावक तिलेश्वर चीक बड़ाईक के हवाले कर दिया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ दोनो बच्ची की उम्र पाँच साल की है और आनंदपुर प्रखंड के रूंघिकोचापंचायत अंतर्गत ज़ोरोबाड़ी की रहने वाली है.दोनो ही मनोहरपुर प्रखंड के बरंगा स्कूल में छात्रावास में रहकर कक्षा एक में पढ़ती है.जबकी आज सुबह ही एक बच्ची के पिता तिलेश्वर चिक बड़ाईक अपनी बच्ची से मिलने स्कूल के छात्रावास आए हुए थे.खाने पीने का सामान इत्यादि देकर वे अपने गाँव जोरोबाड़ी चले गये थे.उनके चले जाने के काफ़ी देर बाद शाम चार...

मनोहरपुर-ढीपा में आँधी तूफ़ान से पेड़ गिरा,घर क्षतिग्रस्त लोग बाल बाल बचे.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत ढीपा पंचायत के भुमिजसाई टोला में मंगलवार की शाम आंधी तूफान में एक विशालकाय पेड़ घर पर गिर गया.जिससे घर क्षतिग्रस्त हो गया.भुमिजसाई टोला निवासी पीड़ित जगन्नाथ महतो आंधी तूफान के समय अपने पुरे परिवार के साथ घर के दूसरे कमरे में थे।जिससे कमरे में नीम का विशालकाय पेड़ गिरा।वह कमरा पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।जिससे कमरे में रखे घरेलु सामान एवं फ़र्निचर आदी को भारी क्षति पहुंची है।किंतु इस आकस्मिक घटना से उनके परिवार के लोग बाल बाल बच गया।वहीं घर के मुखिया जगन्नाथ महतो ने प्रशासन से क्षतिपूर्ति को लेकर मुवावजे की मांग की है।