मनोहरपुर-भूमि विवाद समाधान को लेकर,पीड़ित लोगों कि हुई जनसुनवाई.
मनोहरपुरः मनोहरपुर अंचल कार्यालय परिसर में बुधवार दिनांक 30 नवंबर को भूमि विवाद समाधान दिवस आयोजित किया गया.जिसमें आपसी विवादित ज़मीनी एवं उनसे जुड़े विभिन्न समस्याओं के हल के लिए जनसुनवाई हुई.इस मौके पर उपस्थित आपसी विवादित ज़मीन से संबधीत पीड़ित आवेदन कर्त्ताओं से बारीकी से पूछताछ व विभिन्न विंदुओं पर चर्चा की गई.जिसमें आज भूमि विवाद समाधान दिवस पर कुल दो लोगों का जनसुनवाई हुई.वहीं विवादित भूमि से संबंधित एक आवेदनकर्त्ता का समस्या का निष्पादन किया गया.जबकी दूसरे आवेदन कर्त्ता का जाँच के लिये विवादित शिकायत पेंडिंग रखा गया है.जनसुनवाई के दौरान उपस्थित सीआई श्री कुमार ने कहा कि पेंडिंग आवेदन का जाँच के उपरांत अतिशीघ्र भूमि विवाद का निष्पादन कर दिया जाएगा.इस मौके पर सीआई बिनोद कुमार,अमीन नर्सिंग हेमब्रोम,कर्मचारी उमंग पांडे,मंगलसिंह सोय एवं अंचल कर्मी समेत लाभुक उपस्थित थे.