Posts

Showing posts from November, 2022

मनोहरपुर-भूमि विवाद समाधान को लेकर,पीड़ित लोगों कि हुई जनसुनवाई.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर अंचल कार्यालय परिसर में बुधवार दिनांक 30 नवंबर को भूमि विवाद समाधान दिवस आयोजित किया गया.जिसमें आपसी विवादित ज़मीनी एवं उनसे जुड़े विभिन्न समस्याओं के हल के लिए जनसुनवाई हुई.इस मौके पर उपस्थित आपसी विवादित ज़मीन से संबधीत पीड़ित आवेदन कर्त्ताओं से बारीकी से पूछताछ व विभिन्न विंदुओं पर चर्चा की गई.जिसमें आज भूमि विवाद समाधान दिवस पर कुल दो लोगों का जनसुनवाई हुई.वहीं विवादित भूमि से संबंधित एक आवेदनकर्त्ता का समस्या का निष्पादन किया गया.जबकी दूसरे आवेदन कर्त्ता का जाँच के लिये विवादित शिकायत पेंडिंग रखा गया है.जनसुनवाई के दौरान उपस्थित सीआई श्री कुमार ने कहा कि पेंडिंग आवेदन का जाँच के उपरांत अतिशीघ्र भूमि विवाद का निष्पादन कर दिया जाएगा.इस मौके पर सीआई बिनोद कुमार,अमीन नर्सिंग हेमब्रोम,कर्मचारी उमंग पांडे,मंगलसिंह सोय एवं अंचल कर्मी समेत लाभुक उपस्थित थे.

मनोहरपुर-गुड्स ट्रेन के चपेट में आने से विक्षिप्त व्यक्ति गंभीर,राउरकेला रेफर.

Image
मनोहरपुरः बुधवार को मनोहरपुर रेल क्रासिंग पैदल पार करने के दौरान एक व्यक्ति तेज रफ्तार से आ रहे डाउन गुड्स ट्रेन के चपेट में आ गया.जिससे उसके बाँया पैर की एड़ी दो टुकड़ा हो गया.सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस एवं रेल प्रशासन के अधिकारियों ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.जहां स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित व्यक्ति को वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया.मिली जानकारी के मुताबिक़ रेल हादसे में घायल 50 वर्षीय व्यक्ति का नाम जेबियर बोदरा है.वह गोयलकेरा थाना अंतर्गत पंचायत तोरकोटकोचा के मिंडिसाई का रहने वाला है.व्यक्ति मानसिक तौर से विक्षिप्त है.उसे मनोहरपुर में काफ़ी दिनों से भीख मांगते देखा गया है.आज दोपहर में वह मनोहरपुर रेल क्रासिंग पैदल पार कर रहा था.जबकि उस वक्त डाउन गुड्स ट्रेन के आने के कारण रेल क्रासिंग का गेट बंद था.उसके बावजूद वह रेल क्रासिंग पार कर रहा था.तभी तेज रफ़्तार से आ रहे डाउन गुड्स ट्रेन के चपेट में आ गया और यह हादसा हो गया.जबकि उसे पार होता देख रेल क्रासिंग के आर पार खड़े कई लोगो ने आवाज...

मनोहरपुर-कुड़ना सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर,राउरकेला रेफर.

Image
मनोहरपुरः मंगलवार शाम मनोहरपुर आनंदपुर मुख्य मार्ग अवस्थित कुड़ना गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल युवक 28 वर्षीय राम मिंज ख़ुदपोष गांव का रहने वाला है.उसे आनंदपुर पुलिस ने उपचार के लिये मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया.जहां स्थानीय चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया गया.इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक युवक को सड़क दुर्घटना में घायल देख आनंदपुर पुलिस ने उसे घायलावस्था में मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.चूँकि यह घटना कैसे हुई है,इसका पत्ता नहीं चल पाया है.

मनोहरपुर-पंसस उषा देवी ख़ुशबू ने नव वर वधू दंपति को शादी कि दि बधाई व शुभकामना.

Image
मनोहरपुरः मंगलवार को संत नरसिंह आश्रम परिसर में आयोजित शादी पार्टी में जोबा मांझी मंत्री महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग सह स्थानीय विधायक,पंचायत समिति सदस्य उषा देवी उर्फ़ ख़ुशबू कुमारी ने शिरकत किया.साथ ही उन्होंने सुरेंद्रलाल साह के ज्येष्ठ सुपुत्र सौरभ साह एवं नव वधू रूबी कुमारी को शादी की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी.वहीं आयोजित प्रीति भोज में भी वे शामिल रहीं.इस शादी पार्टी समारोह में आमंत्रित जनप्रतिनिधि ,प्रबुद्ध गणमान्य लोग समेत स्थानीय लोग भारी संख्या में उपस्थित थे.

मनोहरपुर-दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह का,मंत्री जोबा मांझी ने किया उद्घाटन.

Image
मनोहरपुरः मंगलवार को श्री सोमनाथ महादेव ट्रस्ट(सनमत)मनोहरपुर रायकेरा अवस्थित दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र का प्रथम स्थापना दिवस वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया.बतौर मुख्य अतिथि जोबा मांझी मंत्री महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग सह स्थानीय विधायक ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया.इसके पूर्व कौशल केंद्र के छात्रों द्वारा मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत पारंपरिक एवं पुष्पगुच्छ देकर किया.इस मौके पर मुख्य अतिथि मंत्री श्रीमती मांझी ने अपने संबोधन में कहा कि सनमत द्वारा संचालित रायकेरा के इस आईटीआई ने एक साल में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.उन्होंने सनमत संस्था के इस प्रयास को क्षेत्र के लिए सराहनीय एवं अहम् योगदान बताया.कहा कि टीम को इस क्षेत्र के लिए आगे काफी कुछ करना है,ताकि मनोहरपुर के अलावा आनंदपुर और आसपास के प्रखंड के बच्चे इसका लाभ उठा सकें.वहीं श्रीमती मांझी ने क्षेत्र के बच्चों से पढ़ाई के साथ साथ हुनर कैरियर में सफलता के लिए कौशल विकास के प्रति रुझान बढ़ाने की अपील किया.उन्होंने मौके पर मशरूम उत्पादन केंद्र व आईटीआई के कैंटीन का भी उद्घाटन किया.और उन...

मनोहरपुर-घाघरा पुलिया का शिलान्यास कर,मंत्री जोबा मांझी ने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण निर्माण का दिया निर्देश.

Image
मनोहरपुर: आर्यू विभाग के द्वारा अतिजर्जर घाघरा आरसीसी पुलिया का नवनिर्माण का शिल्यानास मंगलवार को जोबा मांझी मंत्री महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग सह स्थानीय विधायक ने विशेष पूजा अर्चना कर एवं नारियल फोड़कर किया.इस योजना का प्राकृलित राशि 94 लाख है.यहां की जनता की बहुत पुरानी मांग थी.क्योंकि घाघरा पुलिया काफ़ी पुरानी है.जिससे यह पुलिया काफ़ी क्षतिग्रस्त व जर्जर हो चुकीं थी.जिस कारणों से यह पुलिया विवादित थी लेकिन यहाँ के लोगों ने इसका हल निकालते हुए मंत्री जोबा मांझी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि समेत उच्च स्तरीय लेटर देकर इस पुलिया को अतिशीघ्र बनाने का मांग की थी.जिसे आर्यू विभाग ने अपने बोर्ड में इस योजना को स्वीकृति देते हुए आज इसका शिल्यानश किया गया.बहुत जल्द क्षेत्र के लोगों के लिए घाघरा पुलिया बनकर तैयार हो जाएगी.वहीं मंत्री जोबा मांझी ने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण काम करने का निर्देश दिया है .चूँकि पुलिया के बन जाने से करीब करीब तीन तरफ से आने जाने का रास्ता खुल जाएगी और आम नागरिकों को चलने में सुविधा प्रदान होगी.इस मौके पर मुखिया अशोक बंदा,पंसस सुदर्शन नायक,आर्यू ...

आनंदपुर-भालडूँगरी समीप सड़क हादसे में एक गंभीर एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

Image
मनोहरपुरः आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर आनंदपुर मुख्य मार्ग अवस्थित भालडूँगरी समीप वीति सोमवार देर रात सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गया.दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 18 वर्षीय युवक अमित सोय आनंदपुर का रहने वाला है.वहीं आंशिक रूप से ज़ख़्मी 18 वर्षीय डैवीड होरो आनंदपुर गोयराबेड़ा गांव का रहने वाला है.दोनों घायल युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.जहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल अमित सोय को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया गया.वहीं आंशिक रूप से ज़ख़्मी डैवीड को उपचार के बाद छुट्टी कर दिया गया.इस घटना के बारे डैवीड ने बताया कि वे दोनों बाइक से चीरूमाठा से आनंदपुर की ओर आ रहे थे.इसी दौरान भालडूँगरी चौक पहुँचने के पूर्व सामने से आ रहे एक अज्ञात चारपहिया वाहन के लाइट से बायक चालक अमित का दोनों आँख चौंधिया गया.जिससे उनका बायक अनियंत्रित हो गया.और वे दोनों बायक से गिरकर घायल हो गए.इस घटना में अमित के सर पर गंभीर एवं शरीर के अन्य हिस्सो में अंदरूनी चोटें आई है.और उन्हें आंशिक र...

मनोहरपुर-बकाया बिजली बिल को लेकर,विभाग ने चलाया वसूली अभियान.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर शहर व आस पास क्षेत्रों में सोमवार को बिजली विभाग के द्वारा बकाया बिजली बिल की वसूली को लेकर अभियान चलाया गया.इस दौरान विभागीय कर्मीयों ने डोर टू डोर जाकर उपभोक्ताओं से उनका बकाया बिजली बिल की वसूली किया गया.वसूली अभियान के दौरान बिजली कर्मी ने बताया कि जिनका बकाया बिल पाँच हज़ार रुपए 5000/₹.एवं उनसे अधिक हैं.उन्हें अपना बिल स्वेच्छा से जमा कर दें.अन्यथा उनका बिजली लायन काट दिया जाएगा.वसूली अभियान में ये थें मौजूद ऊर्जा मित्र सुजीत,दिनेश,लखिंदर,अजय व अमित. बकाया बिजली बिल का भुगतान को लेकर वसूली कारवाई जारी रहेगा.उपभोक्ता समय रहते अपना बकाया बिल जमा कर दें अन्यथा उनका बिजली लायन काट दिया जाएगा.सुभाष प्रसाद,सहायक विद्युत अभियंता मनोहरपुर.सबडिवीजन.

मनोहरपुर-मंत्री जोबा मांझी को ज्ञापन देकर,पान के तर्ज़ पर तांती को भी अनुसूचित केटेगरी में शामिल करने का किया मांग.

Image
मनोहरपुरः पान तांती कल्यान समाज के प्रतिनिधि मंडल सदस्य जगदीशचन्द्र भंज के नेतृत्व में शनिवार को मंत्री जोबा मांझी के एक दिवसीय दौरे के क्रम में मनोहरपुर स्थित हाजरा गेस्टहाउस में मुलाक़ात किया.समाज की और से सचिव जितेंद्र दास ने मंत्री सह स्थानीय विधायक श्रीमती मांझी को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया.साथ ही पान तांती समाज कल्यान हीत में विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा.वहीं पान तांती समाज के सचिव जितेंद्र दास ने कहा कि पान और तांती जाती दोनों ही समाज के अभिन्न अंग है.चूँकि पान समाज को आनुसुचित के केटेगरी में रखा गया है एवं तांती को पिछड़ा वर्ग में रखा गया है, जबकि कोल्हान प्रमंडल के सभी पान, तांती एक ही जाति के लोग हैं, इन्ही विसंगतियों एवं तृटि के चलते पान व तांती समाज दो पाटों में विभक्त है.इन्ही विसंगति व त्रुटियों में सुधार कराने को लेकर सरकार से मांग की जा रही है.ताकी पान और तांती समाज का सर्वांगीण विकास एवं कल्यान हो सके.

मनोहरपुर-चिड़िया में पान तांती समाज की बैठक आयोजित,संगठन एवं विंदुओं पर हुई चर्चा.

Image
मनोहरपुरः रविवार को चिरिया अवस्थित रविन्द्र भवन सभागार में कोल्हान प्रमंडल पान तांती कल्याण समिति प्रखण्ड मनोहरपुर व आनंदपुर इकाई की एक बैठक अध्यक्ष मोतीलाल दास की अध्यक्षता में हुई.जिसमें पान तांती समाज के उत्थान, सामाजिक उन्नति,सामाजिक न्याय समेत विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई.साथ ही समाज में नये लोगों को शामिल एवं संगठन को विस्तार व सशक्त करने पर ज़ोर दिया गया.वहीं विशेषकर समाज में आपसी सेवा भाव,शिक्षा,उपकार,गरीब असहाय वर्ग के लोगों का सामाजिक सहायता,एवम अनेक प्रकार के सामाजिक गतिविधि,क्रियाकलाप पर चर्चा किया गया.इस बैठक में प्रखण्ड और विभिन्न क्षेत्रों से दूर दराज से आमंत्रित काफ़ी संख्या में स्वजातीय लोग शामिल हुए.जिसमें मुख्यरूप से गणमान्य,समाज के अध्यक्ष मोतीलाल दास, सचिव जितेंद्र दास, कोषाध्यक्ष उप कोषाध्यक्ष गोविंद दास कमल दास, संगठन सचिव जनार्दन दास मदन दास,संरक्षक टुनू दास के साथ श्याम दास,सुखलाल दास, भोला दास, राजू पात्रों उपस्थित थे.

मनोहरपुर-खेलो झारखण्ड -2022* के फ़ाईनल खेल का,मंत्री जोबा मांझी ने किया उद्घाटन.

Image
मनोहरपुरःशनिवार को प्रखंड स्तरीय खेलों झारखंड-2022 खेलकूद प्रतियोगिता फ़ाईनल खेल का आयोजन ईश्वर पाठक पल्स टू विद्यालय स्थित मैदान में किया गया.इसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि जोबा मांझी व क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी मनोहरपुर सुश्री शालिनी डुंगडुंग ने किया.एथलेटिक्स एवं फुटवॉल खेल प्रतियोगिता में ज़िला स्तर पर खेलाड़ियो का चयन किया गया.वहीं मंत्री सह विधायक जोबा माझी द्वारा चयनित विजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर मंत्री ने झारखंड सरकार द्वारा कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी तथा स्कूली बच्चो का खेल कूद के माध्यम से स्वरोज़गार सृजन का अवसर होने की बात कही, प्रखंड विकास प्राधिकारी हरि उराव व अंचल अधिकारी रवीशसिंहराज द्वारा खेलो झारखंड समेत मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता, असहाय खेल कूद प्रतियोगिता योजना के बारे विस्तृत जानकारी दी.इस मौके पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक संध्या सुरीन,सहायक शिक्षक,शिक्षिकायें समेत प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्रायें उपस्थित थे.

मनोहरपुर-संविधान दिवस पर मंत्री जोबा मांझी ने लोगों को दिलाई शपथ.

Image
मनोहरपुरः भारतीय संविधान दिवस पर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय समेत विभिन्न संस्थानों में शपथ समारोह का आयोजन किया गया.इस मौके पर मंत्री जोबा मांझी उपस्थित थी.उन्होंने उपस्थित लोगों को भारतीय संविधान के प्रति प्रतिबद्धता एवं उनके अनुपालन करने के लिए संविधान उद्देशिका शपथ,हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को: सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए शपथ दिलाया गया.इस मौके पर ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,मुखिया ज्योतिष ओड़ेया,बीडीओ हरि उरांव,सीओ रवीशसिंह राज,राजेंद्र बढ़ा,सीडीपीओ गीता सोय,डा.चूड़नदेव मह्था,डा.अनिल कुमार,डा.हेमंत महतो समेत प्रखंड व अंचल कर्मी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.

मनोहरपुर-दो दिवसीय प्रखंड आयुष मेला का,मंत्री जोबा माँझी ने किया उद्घाटन.

Image
मनोहरपुरः राष्ट्रीय आयुष मिशन झारखंड के तत्वाधान में शनिवार को मनोहरपुर सीएचसी परिसर में दो दिवसीय प्रखंड आयुष मेला का आयोजन किया गया.बतौर मुख्य अतिथि जोबा माँझी मंत्री महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग सह स्थानीय विधायक,ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,मुखिया ज्योतिष ओड़ेया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रखंड आयुष मेला का विधिवत उद्घाटन किया.इसके पूर्व मुख्य अतिथि मंत्री जोबा मांझी एवं विशिष्ठ अतिथियौ का स्थानीय महिला समूह के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.वहीं इस मेले में आयुष से संबंधित स्टालों का निरीक्षण मंत्री जोबा मांझी,ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने किया.वहीं मुख्यअतिथि श्रीमती मांझी ने कहा कि आर्युवेद प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति है.वहीं साध्य एवं असाध्य रोगों के रोकथाम के लिए आर्युवेद दवा एवं शल्य चिकित्सा के माध्यम से रोग को ठीक किया जाता था आज भी भारतीय आर्युवेद चिकित्सा योग,सिद्धि पद्धति पर आधारित पूरे विश्व में इसका प्रचार प्रसार एवं इसका लाभ अधिकतर लोग उठा रहें है.ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने कहा की आयुष चिकित्सा पद्धति आज भी ...

मनोहरपुर-जराईकेला मार्ग पर बोरिंग मशीन वाहन पलटा,चालक व ख़लाशी बाल बाल बचा.

Image
मनोहरपुरः शुक्रवार शाम जराईकेला थाना के पारोडीह गांव स्थित हनुमान मंदिर समीप बोरिंग मशीन वाहन संख्या ( ओडी - 09 ए / 4356 ) पलट गया.इस दुर्घटना में वाहन चालक व ख़लाशी बाल बाल बच गया.वहीं इस घटना के बारे वाहन चालक नारायण बहादुर ने बताया कि उक्त बोरिंग मशीन वाहन को लेकर वह ओडिशा के बड़बिल से हिमगिर जा रहा था.इसी दौरान पारोडीह गांव के समीप वाहन पर लदा मशीन एक और लुढ़क गया.जिससे उनका वाहन अनियंत्रित होकर मार्ग पर पलट गया.वहीं मामले को लेकर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी.

मनोहरपुर-ज़िला एथलेटिक्स एवं फुटवॉल प्रतियोगिता चयन के लिए,प्रखंड स्तरीय खेल का हुआ आयोजन.

Image
मनोहरपुरः राज्य स्तरीय एथलेटिक्स एवं फुटवॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है.इसके लिए शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय बालक एवं बालिका का दो दिवसीय ट्रायल मनोहरपुर अवस्थित नंदपुर और ईश्वर पाठक स्कूल प्लस टू के मैदान में किया गया.इस ट्रायल में वर्ग 6-8 एवं 9-12 बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में लगभग 400-500 खिलाड़ी हिस्सा लिया.इस खेल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे प्रतिभागी खेलाड़ियो का चयन कल दिनांक 26 नवंबर यानी शनिवार को होने वाले फ़ाइनल खेल में किया जाएगा.फायनल खेल प्रतियोगिता ईश्वर पाठक पल्स टू विद्यालय मनोहरपुर के मैदान में होगा.यह जानकारी विद्यालय के प्रधान शिक्षक संध्या सुरीन ने दी.उन्होंने बताया कि बतौर मुख्य अतिथि मंत्री जोबा माँझी महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग सह स्थानीय विधायक उपस्थित रहेंगी.आज यानी शुक्रवार को प्रथम दिवसीय खेल का शुभारंभ मुखिया ज्योतिष ओड़ेया,उपमुखिया प्रतोष यादव एवं प्रधान शिक्षक संध्या सुरीन एवं क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी शालिनी डूंगडूंग कि गरिमामयी उपस्थिति में हुई.वहीं इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक संदीप भेंगरा,सहायक शिक्षक अनिल कुमार,मौ...

मनोहरपुर-पंसस उषा देवी ख़ुशबू ने नव वर वधू दंपति को शादी कि दि बधाई व शुभकामना.

Image
मनोहरपुरः बुधवार को पुराना मनोहरपुर राज परिसर में आयोजित शादी पार्टी में पंचायत समिति सदस्य उषा देवी उर्फ़ ख़ुशबू कुमारी ने शिरकत किया.साथ ही उन्होंने प्रधान शिक्षक अश्विनी बघेल के ज्येष्ठ सुपुत्र विवेक बघेल एवं नव वधू मिनी शाहदेव को शादी की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी.वहीं आयोजित प्रीति भोज में भी वे शामिल रहीं.इस शादी पार्टी समारोह में आमंत्रित जनप्रतिनिधि ,प्रबुद्ध गणमान्य लोग समेत स्थानीय लोग भारी संख्या में उपस्थित थे.

सारंडा-लाईलोर पेड़ में बने मचान से गिरकर व्यक्ति गंभीर,राउरकेला रेफर.

Image
मनोहरपुरः प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा के लाईलोर गांव स्थित गार्ड टोला के 46 वर्षीय व्यक्ति दारू किंबो बुधवार देर शाम पेड़ में बने मचान से नीचे ज़मीन पर गिर गया.जिससे उसके बांये पंजड़े में गंभीर फ्रेक्चर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोट आई हैं.गंभीर रूप से घायल पीड़ित व्यक्ति को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.जहां स्थानीय चिकित्सकों ने पीड़ित व्यक्ति का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया.इस बावत पीड़ित व्यक्ति के परिजन ने बताया कि खेत में लगे धान की फसलों को हांथियो से सुरक्षा के लिए वह पेड़ पर बने मचान पर चढ़ रहा था.चढ़ने के दौरान उसका का पैर फिसल गया.जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया.उसे मनोहरपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय चिकित्सकों ने वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर किया हैं.

मनोहरपुर-श्याम चतुर्थ वार्षिक महोत्सव पर आयोजित भजन संध्या में,श्याम भक्तों ने नृत्य कर जमकर उठाया लुत्फ.

Image
मनोहरपुरः मेरा श्याम दयालु है ओ बड़ा कृपालु है.हारे का सहारा है मेरा श्याम घनी.अपनी कृपा साँवरे बनाए रखना,मरते दम तक सेवा में लगाये रखना.बुधवार को श्याम समिति द्वारा मनोहरपुर अवस्थित संत नरसिंह आश्रम परिसर में श्याम चतुर्थ वार्षिक महोत्सव पर आयोजित भजन संध्या में कोलकाता और टाटानगर के भजन गायक कलाकारों ने अपनी मधुर भजनों से समा बांध दिया.वहीं देर रात तक एक से बढ़कर कर्णप्रिय भजनों से उपस्थित श्याम भक्तों ने नृत्य कर जमकर आनंद उठाया.इस दौरान श्री खाटू श्याम प्रभु का मनमोहक शृंगार एवं अखंड ज्योत में शामिल होकर श्याम भक्तों ने भंडारे में महाप्रसाद का भी आनंद लिया.इस भजन संध्या में मनोहरपुर श्याम समिति के प्रमुख एवं संरक्षक बसंत हरलालका,मोहन हरलालका,पिंकी डागा,सुमित उर्फ़ टीटू डागा,दिनेश शाह,अजय शाह,राजेश थेबड़िया,शिवम् थेबड़िया,गोपाल बगड़िया,मुकेश उर्फ़ पिंटू हरलालका,शरद हरलालका,शुभम् पटेल,मुरारी अग्रवाल,गणेश खोवाल.अमित उर्फ़ रिंकु डागा समेत स्थानीय सैकडों की संख्या में महिलायें,पुरुष एवं खाटू श्याम भक्तप्रेमी उपस्थित थे.

मनोहरपुर-श्री श्याम चतुर्थ वार्षिक महोत्सव पर,निशान शोभा यात्रा व खाटू श्याम की भव्य झांकी निकाली गई.

Image
मनोहरपुरः बुधवार को श्याम सेवा समिति मनोहरपुर द्वारा आयोजित श्री श्याम चतुर्थ वार्षिक महोत्सव का भव्य आयोजन संत नरसिंह आश्रम मंदिर परिसर मनोहरपुर में धूम धाम से मनाया गया.इस दौरान निशान शोभा यात्रा व खाटू श्याम बाबा की भव्य झांकी निकाली गई.झांकी शोभा यात्रा पूरे नगर का भ्रमण के उपरांत संत नरसिंह आश्रम परिसर में पुनः आकर संपन्न हुआ.इस मौके पर आयोजन समिति के प्रमुख एवं संरक्षक बसंत हरलालका,मोहन हरलालका,पिंकी डागा,सुमित उर्फ़ टीटू डागा,दिनेश शाह,राजेश थेबड़िया.निमेश शाह,शिवम् थेबड़िया,गोपाल बगड़िया,मुकेश उर्फ़ पिंटू हरलालका,शरद हरलालका,चंडी हरलालका समेत स्थानीय सैकड़ों की संख्या में महिलायें,पुरुष एवं खाटू श्याम भक्त शामिल हुए.इस दौरान झांकी शोभा यात्रा में उपस्थित श्याम भक्तों के विच् महाप्रसाद का वितरण किया गया.वहीं संध्या 5.30 बजे से कोलकाता व टाटानगर से आये भजन गायक कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा.साथ ही श्री श्याम प्रभु का मन मोहक सृंगार,छपन भोग,अखंड ज्योति.बाबा का गजरा,श्याम बधाई,श्री श्याम रसोई एवं पुष्प वर्षा.कार्यक्रम होगा.

मनोहरपुर-पुराने एफओबी ब्रिज को बंद करने से स्थानीय लोगों में रोष,रेल प्रशासन के विरुद्ध लोग आंदोलन के मूड में.

Image
मनोहरपुरः सौ साल पुरानी मनोहरपुर रेलवे स्टेशन के एफओबी पुलिया को आम लोगो को सूचना के वग़ैर रेल प्रशासन ने बुधवार को बंद कर दिया है.जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है.और यह मामला को लेकर किसी भी क्षण स्थानीय लोग रेल प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन का रुख अख्तियार कर सकता है.उल्लेखनीय है कि रेलवे का यह एफओबी मनोहरपुर शहर की लाइफ़ लाइन मानी जाती है.और शहर के दो हिस्सो को जोड़ती है.करीबन एक सौ साल से ज्यादा पुराना है यह एफओबी परंतु इसकी एक्सपायरी हो जाने के चलते रेल प्रशासन ने इसे ध्वस्त करने का निर्णय लिया है.चूँकि पुरानी एवं जर्जर एफओबी पुलिया को सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे ने इसे बंद करने का फैसला लिया है.इसी कारण से रेल प्रशासन ने इसके ठीक बगल में एक नया एफओबी का निर्माण कराया है.परंतु यह एफओबी पुलिया शहर के दोनों हिस्सों को नहीं जोड़ता है इधर हाल ही में रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक में सदस्यों ने एक पत्र के जरिए मांग की थी कि नए एफओबी के एक सिरे को प्लेटफॉर्म संख्या - एक की बजाय उसे स्टेशन से बाहर निकाला जाय.ताकि आम लोगों को आवागमन सुलभ हो सके.परंतु रेलवे ने ऐसा किए...

मनोहरपुर- दाउतुंबा सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल,एक राउरकेला रेफर.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर चिड़िया मुख्य मार्ग अवस्थित दाउतुम्बा गांव के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गया.घायलों के नाम गोवर्धन तांती ( 28 ) और जीतू दास ( 28 ) दोनों युवक बरंगा गांव के रहने वाले हैं.घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल गोवर्धन को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.वहीं आंशिक रूप से ज़ख़्मी जीतू का अस्पताल में इलाज चल रहा है.घायल जीतू ने बताया कि गोवर्धन और स्वंय बाइक से कमारबेड़ा गांव जा रहे थे.इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दिया.जिससे वे दोनों घायल हो गए.घटना के बाद स्थानीय लोगों के मदद से दोनों को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.जहां गंभीर रूप से घायल गोवर्धन को रेफर कर दिया गया.घटना के संबध में पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करने में जुटी.

मनोहरपुरः दृष्टिहीन बच्चों का 6 दिवसीय,क्रिकेट कोचिंग का हुआ शुभारंभ.

Image
मनोहरपुरः क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया चैप्टर झारखंड और समर्थन ट्रस्ट द्वारा दृष्टिहीन बच्चों के लिए छह दिवसीय क्रिकेट कोचिंग कैंप मनोहरपुर बीआरसी में शुभारंभ किया गया.जिसमें मनोहरपुर व आस पास के बच्चे शामिल हुए.बच्चों को क्रिकेट से जुड़े तकनीकी के बारे झारखंड ब्लाइंड क्रिकेट के खिलाड़ी निशित कुमार ने जानकारी दी.साथ ही क्रिकेट के नियम और कैसे इस खेल को खेला जाना हैं,उसके बारे में भी जानकारी दी.वहीं झारखंड क्रिकेट के मैनेजर राजकुमार सिंह जी ने भी बच्चों को क्रिकेट के अलग-अलग तरीके और उसको कैसे खेलते हैं उसके बारे में भी जानकारी दी.उन्होंने आने वाले समय में दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के बारे बताया.इसके लिए भी हर जिला से खिलाड़ियों को चिन्हित कर उन्हें स्टेट लेवल और नेशनल लेवल के लिए तैयार करेगी.झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट मिस्टर विवेक कुमार सिंह जी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि झारखंड में एक मजबूत महिला क्रिकेट टीम तैयार करना है.ताकी आने वाले समय में पहला इंडिया टीम झारखंड से ही ज्यादा महिलाओं को मौका मिल सके.इसके लिए भी ह...

सारंडा-थोलकोबाद में साप्ताहिक हॉट का,मुखिया ने किया उद्घाटन.

Image
मनोहरपुरः सुदूरवर्ती सारंडा के थोलकोबाद में मंगलवार को दीघा पंचायत के मुखिया एग्नेश बारला एवं मुंडा गंगारा मुंडा ने संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर सप्ताहिक हॉट का उद्घाटन किया.मुखिया श्री बारला ने कहा कि यह हॉट शुक्रवार से लगेगा जिसमें इस बाजार में सभी प्रकार की सब्जियों से लेकर दिन चर्या के उपयोग में आने वाले घरेलू सामग्री के अलावा हॉट में सभी प्रकार का कपड़ा व सामान उपलब्ध होगी.जिससे सारंडा के सुदूरवर्ती गांव में रहने वाले लोगों को आसानी से घरेलू उपयोग में आने वाली समग्रों उपलब्ध हो सकेगा.उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि मुखिया एग्नेश बारला,विशिष्ठ अतिथि ग्राम मुंडा गंगारा मुंडा देवेन्द्र नाग,बुधु होनहागा,प्रधान होनहागा, रामसिंह होनहागा,मंगल सिंह मुंडारी ,रोया सुरीन चोकारो तापे ,बिरसा होनहागा ,मोजेश गागराई,याकूब बारला , बलो सोय, मनिषक पूर्ति , बिनीता बनडरा कुमडीह , सीटी गगरई समेत काफ़ी संख्या में मुंडा एवं ग्रामीण पुरुष व महिला उपस्थित थे.

मनोहरपुर-श्री श्याम चतुर्थ वार्षिक भव्य महोत्सव आयोजन की तैयारी पूर्ण.

Image
मनोहरपुरः श्याम सेवा समिति मनोहरपुर द्वारा श्री श्याम चतुर्थ वार्षिक महोत्सव का भव्य आयोजन संत नरसिंह आश्रम मंदिर परिसर मनोहरपुर में दिनांक 23 नवंबर दिन बुधवार को मनाया जाएगा.इसके लिए सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है.इसकी जानकारी आयोजन समिति के प्रमुख बसंत हरलालका ने दिया.श्री हरलालका ने बताया कि कल प्रातः बुधवार सुबह 9.00 बजे निशान शोभा यात्रा व खाटू श्याम बाबा की भव्य झांकी एवं संध्या 5.30 बजे से श्याम महोत्सव अनुष्ठान के दौरान भजन संध्या का आयोजन किया गया है.भजन संध्या में आमंत्रित भजन प्रभाहक निशा सोनी जी ,कुमार दीपक जी ( कोलकाता ) एवं सुमित शर्मा जी (टाटानगर)सुर संगीत प्रस्तुति गणेश मयूजिकल ग्रुप,टाटानगर. विसेष मुख्य आकर्षण का केंद्र ः-निशान एवम बाबा के मनमोहक रथ के साथ नगर भ्रमण श्री श्याम प्रभु का मन मोहक सृंगार,छपन भोग,अखंड ज्योति.बाबा का गजरा,श्याम बधाई,श्री श्याम रसोई एवं पुष्प वर्षा.वहीं आयोजक प्रमुख श्री हरलालका ने इस शुभ अवसर पर सभी श्याम प्रेमी बाबा के उत्सव मे सपरिवार इस्ट मित्रो सहित सादर आमंत्रित करते हुए आयोजन में शामिल होने कि अपील कि है.

मनोहरपुर-कोलपोटका में आयोजित दो दिवसीय फुटवॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन.

Image
मनोहरपुरः यंग स्टार कल्ब कोलपोटका के तत्वाधान में दो दिवसीय फुटवॉल प्रतियोगिता कोलपोटका फुटवॉल मैदान में आयोजित किया गया. रविवार को दो दिवसीय फुटवॉल खेल समापन समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मुखिया अजित तिर्की ने खेलाड़ियो से परिचय प्राप्त एवं फुटवॉल में किक मारकर किया.इस प्रतियोगिता में झारखंड एवं ओड़िसा के कुल 16 टीम ने हिस्सा लिया.वहीं फुटवॉल खेल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रेहे टीमों के बीच खेल काफ़ी अनुशासित एवं रोमांचकपूर्ण रहा.वेहतर प्रदर्शन के दम पर फ़ाइनल खेल में पहुँचे विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि मुखिया श्री तिर्की के द्वारा ट्राफी व नगद राशी से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.वहीं मुख्य अतिथि मुखिया एवं युवा समाजसेवी श्री तिर्की ने खेलाड़ियो का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में हार जीत सामान्य प्रक्रिया है.किंतु खेलाड़ियो को इससे हताश होने की ज़रूरत नहीं है.उन्होंने खेलाड़ीयों को अपनी प्रतिभा एवं वेहतर प्रदर्शन के दम पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया.साथ ही उन्होंने इस आयोजन को लेकर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों को हार्दिक बधाई व सुभकामनायें दिया....

मनोहरपुर- सेल प्रबंधन के विरुद्ध विभिन्न मांगो को लेकर,सारंडा के लोगो ने चलाया हस्ताक्षर अभियान.

Image
मनोहरपुरः सुदुर सारंडा दीघा पंचायत के उसरूईयां गांव में मुखिया एग्नेस बारला के अध्यक्ष में रविवार को ग्रामसभा आयोजित किया गया.जिसमें सेल के मेघाहतुबुरु खदान में स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार देने एवं विभिन्न मुद्दों को लेकर सेल प्रबंधन के ख़िलाफ़ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया.साथ ही दीघा पंचायत के सभी गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाकर एक सप्ताह के अंदर सेल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया.वहीं इस जनआंदोलन को लेकर आगे की रणनीति एवं रूपरेखा बनाई गई.बैठक में मुखिया एग्नेस बारला,बिरसा होनहागा,रामसिंह होनहागा,मोजेश गागराई याकूब बारला , बलो सोय, मनिषक पूर्ति थोलकोबाद वर्ड, बिनीता बनडरा,कुमडीह वार्ड सदस्य सीटी गागराइ,समेत काफी संख्या में मुंडा एवं ग्रामीण पुरुष व महिलायें उपस्थित थे.

मनोहरपुर-रविवार को भी बिजली बिल लिया जाएगा.जेई-सुरेश प्रसाद.

Image
मनोहरपुरः विगत दिन त्योहार के दौरान अवकाश के कारण जो उपभोक्ता बिजली बिल समय पर जमा नहीं करा पाये हों.उनके लिए यह सूचना है.कल यानी दिनांक 20 नवंबर दिन रविवार को बिजली ऑफिस खुला रहेगा.यह जानकारी कनिय अभियंता सुरेश प्रसाद ने दी है.उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपना बकाया बिजली बिल जमा करा सकते है.

सारंडा-जर्जर पुलिया के चलते,उसरुईयां गांव के लोग़ों में घोर निराशा.

Image
मनोहरपुरः प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत दीघा पंचायत के उसरुईयां नाला में बना पुराना एवं जर्जर पुलिया का हाल ख़स्ता हों गया है.जिससे चिकित्सा वाहन,ममता वाहन,108 एंबुलेंस के अलावा सरकारी अनाज वितरण के वाहनो का परिचालन पुलिया से मुश्किल हो गया है.जिससे चिकित्सा सुविधा एवं अन्य सरकारी योजना का लाभ से ग्रामीणों को वंचित होना पड़ता हैं.विदित हो कि उक्त जर्जर पुलिया एवं पंचायत में सरकारी जन कल्यानकरी योजनाओं को लेकर विगत दिन मुखिया एग्नेस बारला की अध्यक्षता में ग्रामीणों के संग एक बैठक हुई थी.उक्त जर्जर पुलिया के नव निर्माण को लेकर चर्चा भी हुई थी.मुखिया श्री बारला ने बताया की उक्त जर्जर पुलिया के नवनिर्माण के लिए ग्रामीण स्तर पर प्रशासन से मांग भी की गई है.किंतु संबधीत विभाग के द्वारा अब तक कोई सार्थक प्रयास नहीं हो सका है.जिससे ग्रामीणों में घोर निराशा है.

मनोहरपुर-चिड़िया दूरदूरी समीप सड़क हादसे में दो गंभीर,राउरकेला रेफर.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपूर चिरिया मार्ग स्तिथ दूरदूरी नाला पुल के समीप वीति गुरुवार सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया.घायलों को चिड़िया ओपी पुलिस कि मदद से मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.घायल व्यक्ति मनोहरपुर प्रखंड के दीघा निवासी अजीत धनवार ( 37 ) और बेंजामिन कंडुलना ( 40 ) हैं.वहीं सेलकर्मी अजीत राउरकेला स्थित सेल के इस्पात कारखाना में कार्यरत हैं.स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला स्थित सेल के इस्पात जनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया है.इस घटना के बारे अजीत ने बताया कि वे दोनों अपनी बाइक से दीघा से किरीबुरू की ओर जा रहे थे.इसी दौरान दूरदूरी पुलीया पार करने के दौरान सामने से आ रहे एक अज्ञात भारी वाहन ने बायक को टक्कर मार दिया.जिससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.वहीं इस घटना के बाद उक्त भारी वाहन मौके से फरार हो गया.इधर घटना की सूचना मिलने पर चिड़िया ओपी पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों व्यक्तियों को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.जहां स्थानीय चिकित्सकों ने ...

मनोहरपुर-फ़रार दो वारंटी गिरफ़्तार,गया जेल.

Image
मनोहरपुरः विगत वर्षों से फरार दो स्थाई वारंटियों को मनोहरपुर पुलिस गिरफ्तार किया है.वहीं पुलिस गिरफ़्तार फ़रार दोनों वारंटियों को बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा जेल भेज दिया है.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डकैती के एक मामले में विगत 2014 से फरार हाकागुई निवासी श्याम कश्यप ( 53 ) और नक्सली के एक मामले में साल 2009 से फरार चल रहे सोनपोखरी निवासी फ़रार वारंटी मंगरा गुड़िया ( 50 ) को गिरफ्तार किया है.पुलिस के अनुसार अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए मंगरा नाम बदलकर छिपता फिर रहा था.जबकि श्याम नंदपुर में एक किराए के मकान में रह रहा था.परंतु पुलिस के अथक प्रयास एवं सूत्रों की मदद से दोनों को गिरफ्तार करने में सफल रही है.

मनोहरपुर :- रायडीह पंचायत के रायडीह मैदान में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन.

Image
मनोहरपुर :- झारखंड राज्य पर्यटन कला संस्कृति विभाग के सौजन्य से बुधवार को रायडीह फुटबॉल मैदान में पुरुष एवं महिला का फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।खेल का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी *श्री हरि उरावं ,* रायडीह पंचायत के मुखिया *श्रीमती अतेन सुरीन* , पंचायत समिति सदस्य *श्री अरनेस मुकुट बरजो* ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल में किक मारकर किया उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता पंचायत स्तर पर पुरुष एवं महिला का कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया फुटबॉल मैच अनुशासित एवं रोमांचक पूर्ण रूप से खेला गया, फाईनल खेल में *सोनपोखरी 'A'* और *सोनपोखरी 'B'* के बीच खेला गया जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले विजेता टीम को *ट्राफी* एवं उप विजेता टीम को *फुटबॉल* दिया गया । पंचायत मुखिया श्रीमती अतेन सुरीन पंचायत समिति सदस्य श्री अरनेस मुकुट बरजो के द्वारा संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया । साथ ही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य ने खेल भावना एवं अनुशा...

छोटानाग़रा- शिव मंदिर समीप सड़क दुर्घटना में दो किशोर गंभीर,राउरकेला रेफर.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर प्रखंड के छोटानागरा थाना क्षेत्र के छोटानागरा स्थित शिव मंदिर के समीप बुधवार को सड़क हादसे में दो नाबालिग किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया.घायलों दोनों बच्चे कंदायबुरू ( 15 ) और विशाल दास ( 14 ) छोटानागरा गांव के रहने वाले है.दोनों घायल किशोर को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहां स्थानीय चिकित्सकों ने दोनों बच्चों का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया गया.वहीं मामले को लेकर छोटानागरा पुलिस ने एक इनोवा कार ( ओ डी - 14 वाई / 7317 ) और अपाचे बाइक ( ओडी - 14 जेड / 3236 ) को बरामद कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक इनोवा पर सवार लोग राजनगर से राउरकेला जा रहे थे.इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक पर सवार इन दोनों नाबालिगों की बाइक के साथ इनोवा गाड़ी की सीधी टक्कर हो गई.जिससे ये दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया.जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया ...

नंदपुर-पंचायत में ज़रूरतमंद लोगों के विच मुखिया,पंसस ने बाँटा कंबल.

Image
मनोहरपुरः प्रखंड के नंदपुर पंचायत के मुखिया सुशीला संवैया एवं पंचायत समिति सदस्य सुदर्शन नायक ने बुधवार को पंचायत के विभिन्न गाँवो का दौरा किया.इस दौरान उन्होंने ठंड को देखते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया.उन्होंने नंदपुर पंचायत के नंदपुर,डोंगाकाटा,जिलींगगुटू आदि गांवो का दौरा कर सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी दिया.साथ ही इन गांवो में उन्होंने दो सौ से ज्यादा जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया.वहीं उन्होंने लोगों से ठंड से बचने के लिए सभी जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी.उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की भी कोई समस्या होने पर लोग तत्काल अस्पताल जाएं और झाड़ - फूंक के भरोसे नहीं रहने की सलाह दी.उन्होंने लोगों को अपनी ओर से हरसंभव सहयोग का भी भरोसा दिलाया.इस मौके पर वार्ड सदस्य भगत सिंह कोड़ा,लोदरो कोड़ा अंतोराम समद,मकरध्वज महतो समेत नंदपर पंचायत के ज़रूरतमंद ग्रामीण लाभुक मौजूद थे.

मनोहरपुर-चिड़िया में झारखंड स्थापना दिवस सह बिरसा जयंती मनी.

Image
मनोहरपुरः चिड़िया में झारखंड दिवस सह भगवान बिरसा जयंती मंगलवार को मनाया गया.इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने शिरकत की.एवं बच्चों के तीरंदाज़ी प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए.वहीं श्री यादव ने सांस्कृतिक एवं तीरंदाज़ी प्रतियोगिता का विधीवत्त उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया.इसके पूर्व मुख्य अतिथि श्री यादव ने चिड़िया चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की आदमक़द मूर्ती पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.साथ ही उन्होंने भगवान बिरसा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये मार्ग पर सभी को चलने का संकल्प लेने की अपील किया.इस मौके पर अमर सिंह सिद्धु,थॉमस लागुरी,लाल समद,मुंडा विजय लागुरी एवं पुजारी समेत काफ़ी संख्या में चिड़िया व आस-पास के ग्रामीण उपस्थित थे.

मनोहरपुर-नंदपुर मैदान में,मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाँल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन.

Image
मनोहरपुरः झारखंड राज्य पर्यटन कला संस्कृति विभाग के सौजन्य से मंगलवार को नंदपुर फुटबाँल मैदान में फुटबाँल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.खेल का उद्घाटन मुखिया सुशीला सवैया,पंचायत समिति सदस्य सुदर्शन नायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबाँल में किक मारकर किया.उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाँल कप प्रतियोगिता में पंचायत स्तर पर पुरुष वर्ग के दर्जन टीमो ने हिस्सा लिया.फुटबॉल मैच अनुशासित एवं रोमांचकपूर्ण रूप से खेला गया.वहीं फ़ाईनल खेल में नंदपुर यंग कल्ब और जिलिंगगुटू बव्याज क्लब टीमो के बीच खेल हुआ.जिसमें वेहतर प्रदर्शन करने वाले विजेता टिम एवं उपविजेता टिम जिलिंगगुटु को मुखिया सुशीला संवैया,पंचायत समिति सदस्य सुदर्शन नायक के द्वारा संयुक्त रूप से ट्राफ़ी प्रदानकर सम्मानित किया गया.साथ ही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए मुखिया श्रीमती संवैया,पंसस श्री नायक ने खेल को खेल भावना एवं अनुशासीत ढंग से खेलने की अपील किया.इस फुटवॉल खेल प्रतियोगिता में नंदपुर पंचायत के मकरध्वज़ महतो,भोला दास,कृष्ण सुरीन,नीरज दास एवं काफ़...

चाईबासा-जनहित संघर्ष मोर्चा ने रेल राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन.

Image
मनोहरपुरः जनहित संघर्ष मोर्चा मनोहरपुर आनंदपुर के सदस्यों ने मंगलवार को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री से सर्किट हाउस चाईबासा में मुलाक़ात किया.एवं मंत्री जी को रेल से संबंधित प्रस्तावित 4 सूत्री मांगो के समर्थन में ज्ञापन सौंपा.प्रस्तावित मांग निम्नलिखित इस प्रकार हैः-1) कोविड 19 के समय से बंद ट्रेनों को पुनः चलाने जैसे टाटा एलेपी ट्रेन को पुनः चलाने या तो इसके स्थान में राउरकेला मनोहरपुर चक्रधरपुर टाटा के लिए डाउन में सुबह को राउरकेला से 6 से 8 बजे के बीच और अप में टाटा से 3 और 5 के बीच चलाया जाए.2) मनोहरपुर रेलवे फाटक के स्थान पर ओवरब्रिज या अंडर पास का निर्माण किया जाय.3 जराईकेला पोसैता स्टेशन में पैसेंजर ट्रेनों का ठराव किया जाय.4 मनोहरपुर स्टेशन में गीतांजलि और हावड़ा अहमदा वाद एक्सप्रेस का ठहराव किया जाय.आदि मांगो को ले कर जनहित संघर्ष मोर्चा मनोहरपुर आनंदपुर के सदस्यों ने मंत्री जी मिला.वहीं केंद्रीय रेल राज्य मंत्री श्री पाटिल जी ने प्रतिनिधि मंडल सदस्यों को आश्वस्त करते हुए प्रस्तावित मांगो के लिए भरोसा दिलाया.साथ ही बावत उन्होंने डीआरएम सीकेपी को दिशा निर्देश दिया.ज्...

मनोहरपुर-झारखंड स्थापना दिवस सह बिरसा जयंती पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी रैली.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर प्रखंड भर में मंगलवार 15 नवंबर को सरकारी व ग़ैरसरकारी संस्थानों समेत विभिन्न स्कूलों में झारखंड स्थापना दिवस सह भगवान बिरसा जयंती धुमधाम से मनाया गया.इस अवसर पर संत अगस्तीन उच्च विद्यालय,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,संत नरसिंह बालिका मध्य एवं उच्च विद्यालय,ईश्वर पाठक प्लस टू विद्यालय समेत विभिन्न स्कूलों में छात्र छात्राओ के द्वारा पोषक क्षेत्रों में प्रभात फेरी रैली निकाली गई.साथ ही स्कूली बच्चों ने भगवान बिरसा मुंडा,सिद्धू कान्हू एवं तिलका माझी समेत झारखंड के शहीद बीर सपूतों अमर रहे का नारा लगाकर उन्हें याद किया.इस अवसर पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यकर्मों के अलावा चित्रांकन,निवंध,सामान्य ज्ञान एवं भाषण प्रतियोगिता आदी कार्यकर्मों का आयोजन किया गया.इस आयोजन को लेकर स्कूलों के प्रधान शिक्षक,सहायक शिक्षक,शिक्षिकायें समेत अखिल भारतीय विद्यार्थी के जिला संगठन मंत्री दुर्गा बोदरा,कॉलेज अध्यक्ष तुलसी महतो, कॉलेज मंत्री शिवा नायक, करन गोप,धर्मेन्द्र कैथा,हुलास समद,देव चंद्र दास,उत्तम गोप,राकेश अंगारिया,सरोज गोप,मेघनाथ मुंडारी,मुकेश नायक,धनकुमार सिंह,राजेश उरांव,...

सारंडा-सेल प्रबंधन प्रभावित गांवो का करें विकास नहीं तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे.मुखिया-श्री बारला.

Image
मनोहरपुरः दीघा पंचायत के उसरुईयां गांव में मंगलवार को मुखिया एग्नेस बारला की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक आयोजित हुई. बैठक में किरीबुरू,मेघाहतुबुरु (सेल) लौह अयस्क खदान प्रबंधन के खिलाफ विभिन्न प्रस्तावित मांगों को सौंपने को लेकर चर्चा हुई.जिसमें क्षेत्र के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार एवं क्षेत्र में बुनियादी समस्याओं जैसे शिक्षा,चिकित्सा,पेयजल व सेल के तरफ से आईटीआई प्रशिक्षण आदी विभिन्न विंदुओं पर मांगपत्र देने का निर्णय लिया.इसके अलावा प्रभावित ग्रामीणों की मांगो में सेल किरीबुरू मेघाहतुबुरु प्रबंधन अपने लौह अयस्क खदानों कुमडीह से आने वाले लाल पानी व लाल मिट्टी,मुरुम आदि से जंगल और कृषि भूमि बंजर में तब्दील हो गई है.इसे पूरी तरह से रोकने एवं बर्बाद हुए कृषि भूमि का सर्वे कर मुआवजा देने की मांग एवं खदान से प्रभावित तमाम गांवों को अपने सीएसआर क्षेत्र में शामिल कर उनका सर्वांगीणविकास विकास करने की मांग शामिल करने का निर्णय लिया गया.वहीं मुखिया श्री बारला ने कहा कि मेघाहतुबुरू केंद्रीय विद्यालय में प्रभावित गांव के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा एंव आवागमन हेतु स...

मनोहरपुर-बाल दिवस पर स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित.

Image
मनोहरपुरः विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत "झारखंड विद्यालय स्वास्थ्य अभियान" चलाने के क्रम में सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के तकनीकी सहयोग से प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यालयों में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया.इस संदर्भ में सोमवार को बाल दिवस पर ईश्वर पाठक पल्स टू उच्च विद्यालय मनोहरपुर में स्वास्थ्य विभाग के आर बी एस के जांच दल द्वारा विद्यालय में उपस्थित50 किशोर60 किशोरी का स्वास्थ्य जांच किया गया.एवं हिमोग्लोबिन टेस्ट, ऊंचाई, वजन, नेपकिन एवं आयरन गोली का वितरण किया गया.साथ ही महावारी होने के लक्षण के बारे में जानकारी दिया गया.वहीं जांच दल के आरबीएस डॉक्टर हेमंत कुमार,डा.विधुत प्रभा महंत,फार्मासिस्ट दलजीत महतो,नेत्र सहायक राकेश पुरती,एएनएम रोज मैरी सुंडी एवं विद्यालय के शिक्षिका कंचन शुक्ला,संदीप जेवियर भेंगरा,मौसम कुमार झा,हाराधान महतो,होलिका महतो,शिल्पी आईंद एवं सेंटर फॉर कैटालिजिंग चेंज के समन्वयक प्रखंड आशीष कुमार,कलस्टर कोऑर्डिनेटर गोवर्धन ठाकुर,तकनीकी संस्थान सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के प्रतिनिधियों ...

मनोहरपुर-हिंदू नेता कमलदेव गिरी की हत्या से लोग आक्रोसित,पुतला दहन कर जताया विरोध.

Image
मनोहरपुरः गिरिराज सेना प्रमुख सह हिन्दूवादी नेता कमलदेव गिरी की हत्या को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी आक्रोस बढ़ता जा रहा है.सोमवार को जय बाबा गोपीनाथ मंदिर सेवा समिति के कार्यकर्त्ताओं ने हत्याकांड के विरोध में प्रखंड के बरंगा पंचायत अंतर्गत उर्किया चौक में धरना प्रदर्शन किया.और रैली निकाल कर पुतला दहन किया गया.साथ ही उपस्थित लोगों ने कमल देव गिरी के हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने की मांग की.रैली में कमलदेव गिरी अमर रहे, जबतक सूरज चांद रहेगा कमलदेव तेरा नाम रहेगा, व अपराधी मुर्दाबाद के नारे लगाये गए.इसके बाद उर्किया चौक में कमलदेव गिरी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया,साथ ही उनकी तस्वीर में दीप प्रज्वलित कर आत्मा की शान्ती के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.इसके बाद उपस्थित युवकों ने कमलदेव की हत्या के विरोध में ग्रामीणो से स्वतः अपने प्रतिष्ठान आदी को बंद रखा एवं अपना विरोध प्रकट किया.मौके पर ज़िप प्रत्याक्षी संतोष महतो ने हत्या की कड़ी निंदा करते हुए इसे सोची समझी षड़यंत्र बताते हुए प्रशासन से इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग किया.मौके पर मुख्य रूप से...

मनोहरपुर- गिरिराज सेना प्रमुख कमलदेव की हत्या के विरोध में बाज़ार बंद.

Image
मनोहरपुरः गिरिराज सेना प्रमुख कमलदेव गिरी की हत्या के विरोध में समर्थकों ने सोमवार को मनोहरपुर बाज़ार बंद का आह्वान किया है.इस दौरान स्थानीय लोगों ने स्वेच्छा से मनोहरपुर शहर के प्रमुख बाज़ार एवं निजी प्रतिष्ठान आदी बंद रखा.बंद का असर मनोहरपुर के अलावा आनंदपुर,जरायकेला एवं चिड़िया में भी बाज़ार एवं दुकान आदी बंद रहे.वहीं समर्थकों ने प्रशासन से हिंदुवादी नेता कमलदेव गिरी की हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों को शीघ्र गिरफ़्तार करने की मांग की है.

सारंडा-दीघा पंचायत में सरकारी योजना को लेकर,ग्रामीणों के संग मुखिया ने कि बैठक.

Image
मनोहरपुरः प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत दीघा पंचायत के उसरुईयां गांव में सोमवार को ग्राम सभा की बैठक मुखिया एग्नेस बारला की अध्यक्षता में हुई.पंचायत स्तर पर सरकार संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे चर्चा की गई.जिसमें मनरेगा योजना के तहत तालाब,कुंआ,मेड़बंदी एवं दीघा पंचायत में शिक्षा,स्वास्थ्य आंगनबाड़ी केंद्रों में सुचारू रूप से योजना को चलाने पर ज़ोर दिया गया.इसके अलावा क्षेत्र में सड़क,पुलपुलिया,पेयजल व् सरकारी राशन वितरण को लेकर भी ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर भी चर्चा की.वहीं मुखिया श्री बारला ने दीघा पंचायत में सरकारी जनकल्यानकारी योजनाओं को धरातल में उतारने एवं सुचारू रूप से चलाने की बात कही.इसके लिए सभी से सहयोग की अपील किया.इस बैठक में मुख्य रूप से प्रधान होनहागा,रामसिंह होनहागा,मंगलसिंह मुंडारी,रोया सुरीन,चोकारो,तापे,बिरसा होनहागा,मोजेश गागराई काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

मनोहरपुर-यादव महासभा ने बैठक कर,शौर्य दिवस मनाने व चाईबासा जाने का लिया निर्णय.

Image
मनोहरपुरः सोमवार को होटल सरंडा मनोहरपुर में प्रदेश यादव महासभा के बैनर तले एक बैठक शिवचरण यादव की अध्यक्षता में हुई.बैठक से पूर्व भगवान श्री कृष्ण के प्रतिमा पर माल्यार्पण,पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर बैठक का उद्घाटन किया गया.जिसमें मुख्य रुप से रेजांगला युद्ध शौर्य दिवस मनाने पर चर्चा एवं यादव,प्रधान,गोप,ग्वाला समाज का विस्तारीकरण पर चर्चा हुआ.वहीं मंच साझा करते हुए राज यादव ने आगामी 18 नवंबर को चाईबासा जिला में रेजांगला युद्ध शौर्य दिवस मनाने की बात कही.जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाज के लोगों को उपस्थित होने की अपील किया.साथ ही प्रस्तावित अहीर रेजिमेंट की मांग के संबध में चाईबासा उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.उल्लेखनीय है कि अहीर रेजिमेंट की मांग लगभग एक 100 साल पुरानी मांग है.बैठक में रेजांगला युद्ध शौर्य दिवस मनाने की रूपरेखा व रणनीति बनाई गईं.बैठक को सफल बनाने में विशेष रूप से श्रवण यादव राहुल यादव,दीपक यादव,चंदन यादव,आशीष राय, बैजू यादव,भोला यादव,ने अहम भूमिका निभाई.बैठक के समापन के दौरान लिट्टी चोखा पार्टी का भी आयोजन किया गया.जिसमें मुख्य रूप से चि...

मनोहरपुर-हिंदू नेता कमलदेव गिरी की हत्या के विरोध में,स्थानीय लोगों ने पुतला दहन कर जताया विरोध.

Image
मनोहरपुरः वीती शनिवार शाम हुई हिन्दू नेता कमलदेव गिरी की हत्या के विरोध में रविवार को स्थानीय हिन्दू संघठन के लोगों के द्वारा रैली निकाल कर पुतला दहन किया गया.इस दौरान स्थानीय युवाओं ने हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों का पुतला लेकर पूरे नगर का भ्रमण किया.साथ ही कमल देव गिरी के हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने की मांग की गई है.रैली में कमलदेव गिरी अमर रहे, जबतक सूरज चांद रहेगा कमलदेव तेरा नाम रहेगा, व अपराधी मुर्दाबाद के नारे लगाये गए.इसके बाद मनोहरपुर थाना चौक में पुतला दहन किया.साथ ही युवकों ने हाजरा प्रांगण में कमलदेव गिरी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया,साथ ही उनकी तस्वीर में दीप प्रज्वलित कर आत्मा की शान्ती के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.इसके बाद उपस्थित युवकों ने कमलदेव की हत्या के विरोध में ग्रामीणो से स्वतः अपने प्रतिष्ठान आदी बंद करने की मांग की गई.मौके पर भाजपा नेता इंद्रकुमार डागा ने हत्या की कड़ी निंदा करते हुए इसे सोची समझी राजनीतिक करार बताते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग किया.मौके पर आशीष राय,अमरेश विश्वकर्मा,राजेश हरलालका,प्रदीप म...

मनोहरपुर-चिड़िया डी.ए.वी पब्लिक स्कूल में,वेहतर प्रदर्शन के लिए छात्रों को किया सम्मानित.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर आयरन ओर माइन्स चिड़िया(सेल) अवस्थित डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें विद्यालय के बच्चों के खेल कूद एवं वेहतर प्रदर्शन के लिए प्रतिभागीयों का उत्साहवर्धन किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चिड़िया(सेल)के सी.जी .एम श्री कमल भाष्कर,विपिन खेस एवं मंडल जी उपस्थित थे.जिसमें डी.ए.वी स्कूल के अंतर्गत होने वाले क्लस्टर एवं जोनल स्तर के खेल कूद में डी.ए.वी चिड़िया मनोहरपुर ओर माइन्स के बच्चों ने विद्यालय के खेल प्रशिक्षक सुमित सेनापति के नेतृत्व में सराहनीय प्रदर्शन के लिए सराहा गया.वहीं बालिका वर्ग कराटे में ओवर ऑल उप विजेता प्रतिभागी,बालिका फुटबॉल टीम ओवर ऑल विजेता प्रतिभागी एवं बालक वर्ग एथलेटिक्स में ओवर ऑल के विजेता प्रतिभागीयों को प्राप्त ट्राफी प्प्रदान कर सम्मानित किया गया.वहीं डी.ए .वी स्कूल चिड़िया के दो बच्चों का चयन डी.ए.वी राष्ट्रीय खेल के लिए चयनित किया गया.जिसमे लावण्या कुमारी को कराटे में एवं अनीश सुरीन का चयन एथलेटिक्स के लिए हुआ.समारोह में मुख्य अतिथि श्री भाष्कर ने बच्चों के इस वेहतर प्रदर्शन के लि...

मनोहरपुर-कोलपोटका मैदान में,मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाँल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन.

Image
मनोहरपुरः झारखंड राज्य पर्यटन कला संस्कृति विभाग के सौजन्य से शनिवार को कोलपोटका पंचायत के फुटबाँल मैदान में फुटबाँल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.खेल का उद्घाटन बीडीओ हरि उराँव,मुखिया अजित तिर्की,पूर्व बीईओ मेघनाथ महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबाँल में किक मारकर किया.उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाँल कप प्रतियोगिता में पंचायत स्तर पर महीला एवं पुरुष वर्ग के दर्जन टीमो ने हिस्सा लिया.फुटबॉल मैच अनुशासित एवं रोमांचकपूर्ण रूप से खेला गया.जिसमें वेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली टीमो को जिला एवं राज्यस्तर पर अवसर दिया जाएगा.ताकी खेलाड़ी अपने क्षेत्र व प्रदेश का नाम रौशन कर सके.इस मौके पर कोलपोटका पंचायत के वार्ड सदस्य समेत काफ़ी संख्या में पंचायत के खेलप्रेमीगण उपस्थित थे.

मनोहरपुर-मीर मोहल्ला वासीयों और दो बहनों का आपसी विवाद का मामला थाना पहुँचा.

Image
मनोहरपुरः शनिवार को मनोहरपुर मीर मुहल्ला वासीयों और उसी मुहल्ले के दो बहनों के आपसी विवाद का मामला मनोहरपुर थाना में प्रकाश में आया है.मोहल्लावासीयों ने दोनों बहनों पर जबरन लड़ाई करने महिलाओं को डायन,युवकों को चोरी एवं रेप केस आदी षड़यंत्र कर फँसाने की धमकी देने के आरोप के विरुद्ध में मनोहरपुर थाना में हस्ताक्षरयुक्त शिकायत दर्ज कराया गया है.वहीं थाना प्रभारी अमित कुमार ने शिकायत लेते हुए उचित कारवाई करने का आश्वासन दिया है.मौके पर ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव,मुखिया ज्योतिष ओड़ेया व पंसस खुश्बू गुप्ता व शिकायतकर्ता मुहल्ला के लोग उपस्थित थे.क्या है मामलाः-उल्लेखनीय है कि मीर मोहल्ला स्थित रेलवे क्रासिंग नीचे टोला की रहने वाली आशा ओझा उर्फ़ आशा महतो एवं उसकी छोटी बहन सीमा महतो पर ये आरोप मीर मुहल्ला वासीयों ने लगाया है.इन दोनों बहनों के द्वारा मुहल्ला में कई लोगों के साथ आए दिन गाली गलौज व लड़ाई झगड़ा आम बात हो गई है.वहीं कुछ दिन पूर्व एक घटना के दौरान बीच बचाव करने पहुँची महिला पुलिस से भी उलझ गई और अभद्र भाषा का प्रयोग किया.जिससे मीर मुहल्ला के दर्जनों पीड़ित परिवार के ल...

मनोहरपुर-अ.भा वि.प डिग्री कॉलेज छात्र संघ का हुआ गठन,अध्यक्ष गौरव दास व सचिव आशिक़ नायक बने.

Image
मनोहरपुरः शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में जिला संगठन मंत्री दुर्गा बोदरा जी की उपस्थिति में बैठक हुई.बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संघ के क्रिया कलापों एवं संघ से जुड़े विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई.साथ ही सर्वसम्मती से छात्र संघ कमेटी का गठन किया गया.जिसमें छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में गौरव दास एवं सचिव पद पर आशिक नायक के नाम का चयन किया गया.साथ ही छात्र संघ की जिम्मेदारी बखूबी निभाने का निर्देश दिया गया.वहीं इस बैठक में विशेष चर्चा के दौरान सेमेस्टर वन सेमेस्टर 3 और सेमेस्टर 6 के रिजल्ट से संबंधित चर्चा हुई.जिसमें कोल्हन यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार के नाम पर ज्ञापन भी लिखा गया.इसके अलावा आगामी 15 नवंबर को बिरसा जयंती के उपलक्ष में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता चित्रकला निबंध प्रतियोगिता एवं खेलकूद का आयोजन करने का निर्णय लिया गया.इस बैठक में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने डिग्री कॉलेज के नए भवन का उद्घाटन के बारे में भी चर्चा हुई.इस बैठक में मुख्य रूप से इंटर कॉलेज के अध्यक्ष तुलसी महतो,इंटर कॉलेज के सचिव शिवा नायक,नितेश साहु,सनिका...