Posts

Showing posts from February, 2022

आनंदपुर-झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के केशियर कृष्णमोहन साव हुए सेवानिर्वित,बैंककर्मीयों ने उन्हें दी भावभीनी विदाई.

Image
मनोहरपुर : आनंदपुर प्रखंड के झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के केशियर कृष्णमोहन साव आज सेवानिवृत्त हो गये है.बैंक परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में श्री साव को बैंक मैनेजर विधाभारत ओझा ने उन्हें साल ओढ़ाकर भावभीनी विदाई दी गई.इस दौरान उपस्थित बैंककर्मीयों ने भी उन्हें सप्रेम भेंट देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी.इस मौक्के पर उनके साथ विताए पल को सब के साथ साझा करते हुए बैंक मैनेजर श्री ओझा ने कहा,की कैशियर कृष्णमोहन साव काफी बेहतर ढंग से बैंक में सेवा दि है.उनके तीन साल के कार्यकाल के दौरान बैंक के सभी ग्राहक ख़ुश थे.चूँकि श्री साव मृदुभाषी एवं मिलनसार स्वभाव के ब्यक्ति थे.वहीं विदाई समारोह में उपस्थित लोगों ने उनकी भविष्य की उज्ज्वल कामना करते हुए उन्हें नम आँखों से विदाई दी गई.इस मौके पर बैंक मैनेजर विद्याभारत ओझा,कैशियर सूरज कुमार, आदेशपाल दीपक महतो,प्रदीप सामल समेत ग्रामीण उपभोक्ता मौजूद थे

मनोहरपुर-कुम्हारमुंडा में ट्रेक्टर के चपेट में आने से,ग्रामीण मज़दूर की हुई मौत.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर थाना अंतर्गत कोलपोटका,कुम्हारमुंडा में विती रात लोड ट्रेक्टर के चपेट में आने से उसी गाँव के 52 वर्षीय मज़दूर मटन कुज़ूर की मौक्के पर ही मौत हो गई.पुलिस आज सुबह शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भेज दिया है.वहीं इस घटना को लेकर मनोहरपुर पुलिस अग्रेतर कारवाई में जुटी.

मनोहरपुर-सड़क दुर्घटना में दो गंभीर,राउरकेला रेफ़र.

Image
 मनोहरपुरःसोमवार मनोहरपुर थाना अंतर्गत मनोहरपुर आनंदपुर मुख्य मार्ग टंगराइन चौक के सपीप बायक और स्कुटी में सीधी टक्कर में ज़रायकेला थाना टोला निवासी 57वर्षीय किशोर कोनगाड़ी एवं आनंदपुर,चोड़ारापा निवासी 18 वर्षीय प्रेमचंद टोपनो गंभीर रूप से घायल हो गया.दोनो घायलों को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने दोनो घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया गया है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ किशोर कोनगाड़ी स्कुटी से आनंदपुर से मनोहरपुर ऊँधन की ओर लौट रहा था.वहीं प्रेमचंद टोपणो बायक से मनोहरपुर से चोड़ारापा जा रहा था.ऊँधन,टंगराईन चौक के समीप बायक और स्कुटी में सीधी भिड़ंत हो गई.जिससे दोनो के सर पर गंभीर चोट आइ है.दुर्घटना में बायक और स्कुटी की भी क्षति पहूँचीं है.इस घटना को लेक़र पुलिस अग्रेतर कारवाई में जुटी.

मनोहरपुर-बड़पोस में कलश घट स्थापन कर,शिव मंदिर वार्षिकोत्सव समारोह का हुआ शुभारंभ.

Image
 मनोहरपुर:महाशिवरात्री के उपलछ्य में मनोहरपुर प्रखंड के बड़पोस स्थित शिव मंदिर का वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है. वहीं तीन दिनो तक चलने वाले बाबा विभाव नाथ मंदिर का वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान रुद्राभिषेक के अलावा भंडारा एवं विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा.होगी। कार्यक्रम के पहले दिन सोमवार को गांव के श्रद्धालुओं ने कोयल नदी के 108  कलश यात्रा निकालकर मंदिर में कलश घट की स्थापना की गई.वहीं कल यानी मंगलवार को पूजन श्रृंगार एवं महा रुद्राभिषेक एवं बुधवार को पूर्णाहुति के साथ बाबा भोलेनाथ का वार्षिक समारोह संपन होगा.बाबा भोलेनाथ का पूजन व सभी धार्मिक संस्कार देवघर से आए पंडित  तरुण नैरोने की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया.इस दौरान आयोजन कमेटि के द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया और भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में  मुख्य रूप से आयोजक कमेटी के संजय महतो, राम चंद्र महतो, अवधेश महतो,  टिंकू महतो, हरेकृष्णा महतो, सुरेश महतो, सुमित महतो  समेत युवा उत्थान किसान समिति के अन्य लोगों का भी ...

मनोहरपुर-रोंगो में मना मागे पर्व सह मिलन समारोह,सरना समाज की एकजुटता व संस्कृतिक की रक्षा पर दिया बल.

Image
 मनोहरपुरःसोमवार को रोंगो पंचायत के रायडीह,में मागे पर्व का त्यौहार सह मिलन समारोह सरना हो समाज युवा समिति रोंगो द्वारा काफ़ी धूम धाम के साथ मनाया गया.इस कार्यक्रम में खेलकूद के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नाच गाना का भी आयोजन किया गया.वहीं मागे पर्व सह मिलन समारोह के आयोजन से गाँव के लोगों में काफ़ी हर्ष देखा गया.साथ ही गाँववासियों ने हर वर्ष मागे पर्व धुमधाम से मनाने एवं अपनी सरना सांस्कृतिक कि हरहाल में रक्षा करने का संक़ल्प लिया.वहीं इस आयोजन को सफल बनाने में रोंगो गाँव के अलावे आप पास के गाँव से हज़ारों की संख्या में सरना समाज के लोगों ने हिस्सा लिया.विशेष अतिथि के रूप में आदिवासी हो समाज महा सभा के इंद्रजीत समद, राजा सुरीन, राजबो होनहागा, मनोज चम्पीया, नीमा लुगुन, मार्सल गुड़िया, आयोजन समिति से सुखदेव चेरोवा, नन्दलाल चेरोवा,गोपाल चेरोवा, दिलबर चेरोव, मुंडा कुशल चेरोवा इत्यादि उपस्थित थे.

मनोहरपुर-अतिनक्सल प्रभावित सारंडा में सीआरपीएफ ने वनपर्यावरण की सुरक्षा के लिए ग्रामीणो को किया जागरूक,प्लास्टिक का उपयोग न करने की दी जानकारी.

Image
मनोहरपुरःपश्चिमी सिंहभूम ज़िले के सारंडा अवस्थित मनोहरपुर प्रखण्ड के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र दीघा स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ई/174 वीं वाहिनी द्वारा उत्क्रमित मध्य विधालय दीघा में दिनांक 28/02/2022 को 174 बटालियन के कमांडेंट संजय कुमार सिंह के निर्देशनुसार सीआरपीएफ द्वारा कार्य योजना के तहत वनपर्यावरण की सुरक्षा हेतू कार्यशाला का आयोजन किया.कार्यशाला में उपस्थित दिघा व आस पास क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों को प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे मे जागरूक किया.साथ ही ग्रामवासियों को प्लास्टिक का उपयोग न करने के बारे मे बताया गया.ताकि हम सब मिलकर अपने पर्यावरण की सुरक्षा एवं आने वाले अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकें.इस मौके पर ई/174 बटा. के समवाय अधिकारी निरीक्षक/ जीडी बलविंदर सिंह और सी. आर. पी. एफ जवान समेत दिघा ग्राम वासी एवं विद्यालय के शिक्षक व बच्चे भी मौजूद थे.

मनोहरपुर-हेल्मेट को लेकर,पुलिस ने किया दोपहिया वाहन चेकिंग.प्रतिदीन होगी वाहन चेकिंग, बिना हेल्मेट वाहन चालकों पर होगी कारवाई.थानाप्रभारी-अमीत कुमार.

Image
मनोहरपुरःबिना हेल्मेट दुपहिया वाहनो चालकों की अब खैर नहीं.सड़क दुर्घटना व सुरक्षा के मद्देनज़र मनोहरपुर पुलिस रविवार को मनोहरपुर रेलवे क्रोसिंग के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया.मौक्के पर मौजूद थाना प्रभारी अमीत कुमार ने कहा,की प्रतिदीन दुपहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.उन्होंने दुपहिया वाहन चालकों को हेल्मेट का उपयोग एवं ट्रेफ़िक नियमों का अनुपालन करने के लिए चेताया है.नहीं तो बिना हेल्मेट एवं ट्रेफ़िक नियमों का अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कारवाई की जाएगी.

मनोहरपुर-कोलपोटका में नेत्र जाँच शिविर का हुआ आयोजन,नेत्र जाँच कर आपरेशन के लिए 8 मरीज़ों का हुआ चयन.

Image
नेत्र जाँच के उपरांत जरूरतमंद लोगों का आपरेशन कश्यप मेमोरीयल नेत्र अस्पताल राँची में किया जाएगा.नेत्र विशेषज्ञ-डॉ.शुभाशिष  सिन्हा. मनोहरपुर-मनोहरपुर के कोलपोटका अवस्थित पंचायत भवन में रविवार को एक दिवसीय निशुल्क नेत्र जाँच शविर का आयोजन किया गया.यह आयोजन कश्यप मेमोरीयल नेत्र अस्पताल राँची के सौजन्य एवं स्व.सहदेव महतो के स्मृति में किया गया.जिसमें मनोहरपुर प्रखंड के कोलपोटका पंचायत समेत झारखंड ओड़िसा सीमांचल गाँव क्षेत्र के नेत्र रोग से पीड़ित कुल 142 मरीज़ों का रजिस्ट्रेसन हुआ.वहीं जाँच के उपरांत नेत्र आपरेशन के लिए कुल 8 का चयन किया गया.चूँकि क्षेत्र में नेत्र रोगी मरीज़ों का जाँच की आवश्यकता और मांग को देखते हुए कल यानी सोमवार को भी नेत्र जाँच किया जाएगा.यह जानकारी मुख्य आयोजनकर्त्ता ने दी.वहीं जाँच कर रेहे नेत्र विशेषज्ञ डॉ.श्री सिन्हा ने कहा,की आयुष्यमान भारत योजना के तहत हेल्थ कार्ड के माध्यम से नेत्र आपरेशन कश्यप मेमोरीयल नेत्र अस्पताल राँची में किया जाएगा.इसके बारे विस्तृत जानकारी नेत्र रोग से पीड़ित मरीज़ों को दी गई है.इस मौक्के पार स्थानीय मुख्य आयोजनकर्त्ता दर...

मनोहरपुर-पल्स पोलियो की दवा पिलाकर,एसडीपीओ श्री कीड़ों ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन.

Image
मनोहरपुर सर्किल में 17,013 पल्स पोलियो दवा पिलाने का लछ्यः- मनोहरपुर-दो बूँद ज़िंदगी की,रविवार को मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंतर्गत मनोहरपुर,आनंदपुर समेत सारंडा के विभिन्न पोलियो बूथ केंद्रो में पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम 2022 का सुभारंभ हुआ.बतौर मुख्य अतिथि मनोहरपुर सर्किल के एसडीपीओ दाऊद कीड़ों ने मनोहरपुर सीएचसी स्थित पोलियो बूथ केंद्र में एक दिन के शिशु को दो बूँद पल्सपोलियो दवा का खुराक पिलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.मौक्के पर उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा,की विशेष कर 0-5 वर्ष के बच्चों के अभिभावकों से पल्सपोलियो की दवा पिलाने एवं इस अभियान को सफल बनाने में अहम् योगदान देने की अपील की है.वहीं इस पल्स पोलियो कार्यक्रम उद्घाटन के दौरान मनोहरपुर सीएचसी प्रभारी डॉ.कन्हैयालाल उराँव,डॉ.प्रदीप्तो माँझी,डॉ.हेमंत महतो,डॉ.शेषादेव सेनापति,डॉ.अनिल कुमार,बीपीएम एशवंत कुमार समेत सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मीगण उपस्थित थे.

मनोहरपुर-ज़िला लोकपाल ने प्रखंडकर्मी व जनप्रतिनिधियों के संग कि बैठक,मनरेगा योजनाओं को वेहतर ढंग से क्रियान्वयन के बारे दी जानकारी.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर के प्रखंड सभागार में पश्चिमी सिंहभूम ज़िला लोकपाल अरुणाभाकर प्रखंडकर्मीयों व जनप्रतिनिधियों के संग बैठक किया।बैठक में लोकपाल श्री अरुणाभाकर ने मनरेगा योजनाओं को अच्छी तरीकों से क्रियान्वयन करने के बारे जानकारी दिया।साथ ही उन्होंने कहा की मनरेगा मजदूरों को लाभुक कहकर संबोधन करें।उन्होंने कहा की मनरेगा योजनाओं का सफल संचालन के लिए मैट के द्वारा योजनाओं का ग्रामसभा का एक रजिस्टर तैयार करें।साथ ही एक वाट्सएप ग्रुप बनाये,जिसमें बीपीओ, मैट व लाभुको को शामील करें.वहीं अपने दौरे के क्रम में लोकपाल श्री अरुणाभाकर ने कोलपोटका पंचायत के रमेश महतो के बिरसा हरित ग्राम योजना (आम बागवानी) का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान लोकपाल ने आम बागवानी को देख प्रसन्न महसूस किया।क्योंकि आम बागवानी में आम पेड़ के अलावा विभिन्न प्रकार के साग सब्जियों लगाई हुए थी।लोकपाल ने लाभुक रमेश महतो को इसके लिए बधाई दी और आम बागवानी को लेकर एक डोक्यूमेंट बनाने को कहा।मौके पर बीपीओ विशाल गुप्ता, एई मनय मुदुईंया,जेई दीपक विश्वकर्मा,लोरेंश मुड़ारी,मंगल सिंह संवैया,मुखिया बहनु तिर्की, पंचायत सेवक ...

मनोहरपुर-रबंगदा में सरना झंडा कि हुई स्थापना,क्षेत्र की सुख,समृद्धि के लिए चाला आयो धर्मेश बाबा से की कामना.

Image
मनोहरपुरःगुरूवार को कुडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर आनंदपुर के तत्वाधान में मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम रबंगदा में श्री शंकर टोप्पो की अध्यक्षता में पाहन पूजारी जगरनाथ कुजूर सोमनाथ मिंज के द्वारा नया सरना स्थल उद्घाघटन किया गया.साथ ही विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर सरना झंडा स्थापना करके ईस्ट चाला आयो धर्मेश बाबा से राज्य की खुशहाली और विकास की कामना करते हुए ऐतिहास धरोहर रबंगदा गांव की अपनी पुरातन संस्कृति बचाने एवं समस्त धार्मिक और सामाजिक संगठनों की रक्षा के अलावा धार्मिक स्थल से जुड़े सरना स्थल को चिन्हित कर घेरा बन्दी करने के लिए चर्चा किया गया.ताकि सरना आदिवासी जो भी अपने धर्म से भटक कर दूसरे अन्य धर्म में ना भटके ।इस आयोजन के दौरान प्रार्थना सभा एवं संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मौक्के पर मुख्य अतिथि राजी पड़हा प्रार्थना सभा राउरकेला से धर्म आयो अध्यक्ष-श्रीमती झारियो केरकेट्टा सचिव - श्रीमती हेमान्ती मिंज सुशील खलखो मद्रारा लकड़ा गंगी टोप्पो चोमानी टोप्पो फागुवा कुजूर कुडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर आनंदपुर की पदाधिकारी संरक्षक श्री बोदे खलखो अ...

मनोहरपुर-आँगनबाड़ी केंद्रो में एनिमिया मुक्त भारत का हुआ आयोजन.विटामिनयुक्त आहार को लेकर ग्रामीण महिलाओं को किया जागरुक.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में एनिमिया मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है।गुरुवार को प्रखंड के मकरंडा गांव के कुसुमडीह आंगनबाड़ी केन्द्र में एनिमिया मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मौके पर आंगनबाड़ी सेविका अर्चना महतो ने बताया की ग्रामीण महीलाओं एवं विशेष कर गर्भवती महिलाओं,शिशु को एनिमिया के बचाव के लिए घरेलू एवं विटामिनयुक्त व्यजंन का इस्तेमाल करने को कहा गया।साथ ही एनिमिया से बचाव के लिए प्रचुर मात्रा में अंकुरित चना,मड़वा का रोटी,सहजल पराठा,पौष्टिक बरफी,साग सब्जियों,बेसन,सोया का आटा आदि का खाने में इस्तेमाल करने के बारे जानकारी दी.जिससे गर्भवती महिलाओं में ज्च्चा बच्चा के दौरान एनिमिया से बचाव हो सकता है।इसके अलावा महिलाओं को खाना बनाने से पहले अच्छी तरीक़े से हाथ को साबुन से धोना एवं खाना को मध्यम आंच में पकाने के बारे जानकारी दिया गया।मौके पर एएनएम स्नेहलता कुमारी,मीना तिर्की, एमपीडब्ल्यू राजेश हेम्ब्रम, सहिया प्रतिमा महतो समेत ग्रामीण महिलाएं मौजूद थी।

राँची-गोंड समुदाय के प्रतिनिधिमंडल सुदर्शन नायक के अगुवाई में,जेएमएम विधायक सीता सोरेन को ज्ञापन देकर खतियानी त्रुटि को सुधार करने की रखी मांग.

Image
 मनोहरपुरःपाश्चिम सिंहभूम जिला के दुर्गा सोरेन सेना के जिला संयोजक सुदर्शन नायक के नेतृत्व में गोंड समुदाय के प्रतिनिधिमंडल सदस्यों ने माननीया श्रीमती सीता सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक से उनके राँची स्थित आवास में मुलाक़ात की.साथ ही उन्हें समाजहीत में एक ज्ञापन सौंपा.ज्ञापन में मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र में रहने वाले तमाम गोंड समुदायों के खतियानी त्रुटि में सुधार करने की मांग की है.वहीं दुर्गा सोरेन सेना के ज़िला संयोजक श्री नायक ने बताया,की गोंड समाज के खतियानी विसंगति त्रुटियों के चलते जाती प्रणाम पत्र बनाने में दिक़्क़तें आ रही थी.जिसके आलोक में संबधीत प्रखंडो में खतियानी विसंगति त्रुटि सुधार के लिए नोटिफ़िकेसन जारी किया गया.इस मौक्के पर पश्चिमी सिंहभूम ज़िला अंतर्गत मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र के मनोहरपर,आनंदपुर, सोनुवा और गोईलकेरा में रहने वाले गोंड समुदाय के प्रतिनिधिमंडल सदस्य उपस्थित थे.

मनोहरपुर-राउरकेला मार्ग मणिपुर समीप सायकल सवार को बायक ने मारी टक्कर,अधेड़ महीला गंभीर व सायकल चालक किशोर आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

Image
मनोहरपुरःगुरुवार शाम मनोहरपुर राउरकेला मुख्य मार्ग अवस्थित मणिपुर आमबग़ान के समीप सायकल और बायक में टक्कर हो गई.जिससे सायकल के पीछे बैठी मनोहरपुर पूरनापानी की 60 वर्षीय अधेड़ महीला गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं सायकल चालक सोनुआ हाड़ीमारा के 14वर्षीय किशोर शिवकुमार बानरा आंशिक रूप से ज़ख़्मी हो गया.घायल महीला व किशोर को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने घायल महीला को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया गया हैं.यह सड़क दुर्घटना बायक चालक की लापरवाही से घटी है.मिली जानकारी के मुताबिक़ आनंदपुर गोईराबेड़ा के रहने वाले बायक चालक 18 वर्षीय डैबिट होरो नशे में बायक चला रहा था.तेजरफ़्तार बायक के अनियंत्रित हो जाने से सायकल सवार को टक्कर मार दिया.जिससे सायकल पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.वहीं सायकल के पीछे बैठी अधेड़ महीला की बाँया हाथ टूट गई,साथ ही उसकी दाँए हाथ एवं शरीर के अन्य हिस्सों में भी अंदरूनी चोटें आइ है.उपचार कर रहे चिकित्सकों ने पीड़ित महीला को वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया है.इस घटना को लेकर मनोह...

जरायकेला-तस्करी के लिए छिपाए गए अवैध लकड़ी को वनविभाग ने किया बरामद,लकड़ी माफियाओं में मचा हड़कंप.

Image
  मनोहरपुरःजरायकेला वनविभाग गस्तीदल के द्वारा सर्च अभियान में झारखंड एवं ओड़िसा सीमांचल समीप अकाईसीरा नाला के पास झाड़ियों में छुपाकर रखी गई भारी मात्रा में अवैध इमारती लकड़ी को बरामद किया है.जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 50.000₹. है.झाड़ियों से बरामद लकड़ी तस्करी के लिए वहाँ छिपाकर रखी गई थी.जिसे समय रहते वनविभाग ने लकड़ी तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है.वहीं वनविभाग अवैध लकड़ी कारोबारी में संलीप्त तस्करों को पकड़ने के लिए खोज बीन में जुटी है.

आनंदपुर मारपीटाई में अधेड़ व्यक्ति धायल,पुलिस कारवाई में जुटी.

Image
मनोहरपुरःबुधवार को टेंडराउली गाँव में दो लोगों के विच में हुई मारपीट की घटना को लेकर आनंदपुर थाना में मामला प्रकाश में आया है.यह घटना आनंदपुर टेंडराउली गाँव के समीप   बाघझूला के पास हुई है.मिली जानकारी के मुताबिक़ टेंडराउली के रहने वाले 55 वर्षीय अशोक नाग आज सुबह पैसा लाने के लिए आनंदपुर जा रहा था.वहीं बाघझूला,एतवागाजी के घर के समीप अशोक नाग और महावीर सिंह के विच किसी बात पर मारपीट हो गई.वहीं महावीर सिंह ने डंडे से अशोक नाग के सर पर वार कर दिया.जिससे अशोक नाग गंभीर रूप से घायल हो गया.जहाँ गंभीर रूप से घायल अशोक नाग का मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए रेफ़र कर दिया गया है.वहीं इस घटना में संलिप्त महावीर सिंह को आनंदपुर पुलिस ने थाने में लाकर अग्रेतर कारवाई में जुट गई है.

सारण्डा-विभिन्न मांगो को लेकर “ आस” संयोजक सुशील बारला ने,कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन को सौंपा ज्ञापन.

Image
मनोहरपुर अंचल सुदूर सारण्डा अंतर्गत 8 वनग्राम के बुनियादी समस्याओं समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर “आस”संयोजक सुशील बारला के नेतृत्व में चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सूबे के कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन से मुलाक़ात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा.विदित हो,कि ज्ञापन में सारण्डा अवस्थित वनग्राम में 1905 से 1927 के बीच बसाए लोगों का नाम जमाबंन्दी में अंकित करने एवं 2005 के पूर्व सरण्डा वन क्षेत्र में बसे लोगों को जिसको वनाधिकार कानून के तहत् वनपट्टा निर्गत किया गया है.जिसमें उन लोगों का नाम भी जमाबंन्दी में अंकित करने तथा वैसे वनग्राम जो 2005 के पूर्व सरण्डा वन क्षेत्र में जीविकोपार्जन के लिये बसा है,वैसे गाँव को चिन्हित कर वनाधिकार कानून के तहत वनपट्टा देने और वैसे वनग्राम में पेयजल,स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, आवास एवं यातायात सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर मंत्री जी से पहल करने की मांग की गई है.वहीं माननीय मंत्री श्री सोरेन ने इस समस्या पर गम्भीरता दिखाते हुए तत्काल कारवाई करने का आश्वासन दिया है.साथ ही ज्ञापन की प्रतिलिपि सचिव भू- राजस्व विभाग झारखण्ड सरकार, आयुक्त, कोल्हान प्रमण्डल,चाईबासा एवं उ...

सारण्डा-विभिन्न मांगो को लेकर “ आस” संयोजक सुशील बारला ने,कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन को सौंपा ज्ञापन.

Image
मनोहरपुर अंचल सुदूर सारण्डा अंतर्गत 8 वनग्राम के बुनियादी समस्याओं समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर “आस”संयोजक सुशील बारला के नेतृत्व में चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सूबे के कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन से मुलाक़ात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा.विदित हो,कि ज्ञापन में सारण्डा अवस्थित वनग्राम में 1905 से 1927 के बीच बसाए लोगों का नाम जमाबंन्दी में अंकित करने एवं 2005 के पूर्व सरण्डा वन क्षेत्र में बसे लोगों को जिसको वनाधिकार कानून के तहत् वनपट्टा निर्गत किया गया है.जिसमें उन लोगों का नाम भी जमाबंन्दी में अंकित करने तथा वैसे वनग्राम जो 2005 के पूर्व सरण्डा वन क्षेत्र में जीविकोपार्जन के लिये बसा है,वैसे गाँव को चिन्हित कर वनाधिकार कानून के तहत वनपट्टा देने और वैसे वनग्राम में पेयजल,स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, आवास एवं यातायात सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर मंत्री जी से पहल करने की मांग की गई है.वहीं माननीय मंत्री श्री सोरेन ने इस समस्या पर गम्भीरता दिखाते हुए तत्काल कारवाई करने का आश्वासन दिया है.साथ ही ज्ञापन की प्रतिलिपि सचिव भू- राजस्व विभाग झारखण्ड सरकार, आयुक्त, कोल्हान प्रमण्डल,चाईबासा एवं उ...

मनोहरपुर-किशोर के इलाज हेतु डीसी अनन्य मित्तल ने बढ़ाया हाथ,आयुष्यमान कार्ड बनाने हेतु किशोर का राशनकार्ड में नाम जोड़ने का दिया आदेश.

Image
मनोहरपुरः कहा जाता है,कि मनुष्य के जीवन में एक बच्चे का नव जीवन देने वाली एक मां होती है.लेकिन जीवन दान देने के लिए ऐसे भी अनेको लोग है.जो समाजहीत एवं जनकल्याण के लिए आगे रहते हैं.इसी बात को सच कर दिखाया है.झारखंड के ज़िला पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के डीसी अनन्य मित्तल, जिनका रोल मोडल सामने आया है.विदित हो,कि यह पुरी वाक़्या मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत कोलपोटका गाँव के मंग़रा लुग़ुन के 9 वर्षीय पुत्र जीवन लुग़ुन का है. जिसका वर्ष 2016 में ऐसी घटना उस बच्चे के साथ घटी जिससे उस बच्चे का जीवन दाँव में लग गया.ठंड का मौसम व शाम का समय था,बच्चे ने घर पर डीबरी लेकर कुछ खोज रहा था.वहीं घर के दिवार पर रखे पैट्रोल का बोतल उसके शरीर पर गिर गया और जिससे उसका पुरे शरीर में आग लग गया.जिससे उसका पुरा चेहरा झुलस गया.उस घटना के 5 वर्ष वीत जाने के बाद उस पीड़ित बच्चे के बारे डीसी श्री मित्तल को जानकारी मिलने पर उन्होंने आगे आकर हर सभंव मदत करने की बात कही.वहीं डीसी श्री मित्तल के आदेश पर मनोहरपुर बीडीओ हरी उराँव ने मनोहरपुर सीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कन्हैया लाल उरांव को पीड़ित जीवन लुग़ुन क...

जल्द बजेगी पंचायत चुनाव की डुगडुगी ,राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद का राज्य के सभी डीसी को जारी हुआ पत्र ,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जल्द होंगे,

Image
चाईबासा/चक्रधरपूर/रांची - राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन, 2022 के निमित्त निर्वाची पदाधिकारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण के लिए राज्य निर्वाचन शाखा की और से पत्र जारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त को हुआ है उपर्युक्त विषय के संबंध में पत्र में राज्य में त्रिस्तरीय पंचायतोंकक़्क़क़्क़ का आमनिर्वाचन शीघ्र सम्पन्न कराया जाना है। उक्त निर्वाचन के निमित्त आयोग स्तर पर सभी निर्वाची पदाधिकारियों (जिला परिषद् सदस्य पद/पंचायत समिति सदस्य पद / मुखिया पद/वार्ड सदस्य पद के निर्वाची पदाधिकारी) के लिए दिनांक 23.02.2022, 24.02.2022 एवं 25.02.2022 को प्रशिक्षण का आयोजनकिया गया है,जिसका कार्यक्रम निम्नवतहैदिनांक, जिला का नाम :- 23.02.2022 गढ़वा, पलामू, कोडरमा, देवघर, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड एवं आदुमका24.02.2022 लातेहार, चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो आयाएवं सिमडेगा25.02.2022 रामगढ, लोहरदगा, गुमला, खूटी, राँची, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावाँएवं पूर्वी सिंहभूमपत्र में अनुरोध है कि अपने जिला के सभी निर्वाची पदाधिकारियों एवं जिला उप निर्वाचनपदाधिकारी (पंचायत) को ...

मनोहरपुर-नंदपुर समीप स्कार्पियो के चपेट में आने से युवक गंभीर,राउरकेला रेफ़र

Image
मनोहरपुर:नंदपुर गाँव के समीप स्कार्पियो के चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.स्कार्पियो को मनोहरपुर पुलिस द्वारा जप्त किया गया है.विदित हो,कि उक्त स्कार्पियो ओड़िसा की इलेक्शन ड्यूटी से लौट रही थीं.तभी नंदपुर गाँव के समीप स्कार्पियो के चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हों गया.युवक क़ो उपचार के लिए राउरकेला रेफ़र किया गया है.वहीं इस घटना को लेकर पुलिस अग्रेतर कारवाई में जुटी.

ग्रामीण क्षेत्रों में बन रहे सड़कों में स्थानीय युवाओ को रोजगार देने मे भी नाकाम रहें हैं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन- शिवा बोदरा ,आदिवासियों के लिए आज तक स्थानीय नीति तक भी नही बना पायी है;मुख्यमंत्री हेमंत -जल्द इस्तीफा दें.

Image
राजेश सिंह ( चिरिया न्यूज़)  झारखंड के हेमंत सरकार अपने दो वर्षों के कार्यकाल में राज्य में ग्रामीण सड़कों के जाल विछाने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों मे रहने वाले आदिवासी बेरोजगार युवकों को रोजगार देने मे भी पूरी तरह नाकाम रही हैं। इसलिए इस सरकार को गद्दी में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उक्त बातें भाजपा अनुसूचित जनजातिमोर्चा के प्रदेश सदस्य शिवा बोदरा ने कहीं। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार अंकुवा से चिरिया तक वन विभाग की पांच किलोमीटर की कच्ची सड़क जो वर्षों से नयी सड़क बनने का बाट जोह रहें हैं । आज तक नही बन सकी है। नतीजतन वन विभाग की यह सड़क आज जंगलों मे पूरी तरह तब्दील हो चुकी है। सोनुवा प्रखंड के मुख्य बाजार से खुदाबुरु और लोंजो होकर राघोई जाने वाली सड़क एवं असंतालिया से रेंगाड़बेड़ा गाँव तक जाने वाली सड़क कि हालत आज बहुत ही खराब है। उन्होंने कहा कि मनोहरपुर के हाथी गेट से पाथर बासा तक की सड़क की हालत भी आज बहुत दयनीय बनी हुई है।श्री बोदरा ने कहा कि आदिवासियों के मसीहा माने जाने वाले सूबे की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज आदिवासियों के लिए स्थानीय नीति तक भी नही बना ...

मनोहरपुर-बाज़ार चौक में लगा हाईमास्ट टावर छःमाह से है ख़राब,आने जाने में राहगीरों को हों रही है असुविधा.

Image
 मनोहरपुर:विधायक निधि से मनोहरपुर बाज़ार चौक में लगा हाईमास्ट लाइट टावर क़रीब छः माह से ख़राब है.जिससे मुख्य बाज़ार चौक व आस पास घुप अंधेरा छाया रहता है.वहीं अंधेरा रहने के चलते आम राहगीरों को रात में आने जाने में काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है.बाज़ार के लोग स्थानीय विधायक का ध्यान आकृष्ट करते हुए यथा शीघ्र हाईमास्ट लाइट टावर कि मरम्मती कर पुनः चालू करने की मांग कि है.ताकी रात में भी लोगों का आवागमन यथावत जारी रह सकें.

चिरिया- सेल कर्मियों के आवासों मे हुआ कीटनाशक दवा का छिडकाव।

Image
मनोहरपुर/(चिरिया न्यूज़)  मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी को देखते हुए सेल द्वारा रविवार को सेल कर्मियों के आवासों में कीटनासक दवाओं का छिडकाव किया गया।इस दौरानकच्छीहाता के गांधी मैदान के समीप सेल कर्मियों के आवासों के अलावा मजदूरों के आवासों मे भी किटनाशक दवा डी डी टी का छिड़काव किया गया। मालूम हो की मलेरिया ज़ोन सारंडा वन क्षेत्र घने जंगलों के बीच चिरिया माइंस अवस्थित है। घने जंगलों के कारण चिरिया मे मलेरिया का प्रकोप ज्यादा रहती है। मालूम हो की मलेरिया पीड़ित रोगियों को समय रहते अगर इलाज नही कराया गया,तो इससे जानें भी चली जाती है। लोगों ने सेल प्रबंधन से सेल कर्मियों के आवासों के तर्ज मे दिन भर लोहे के बीच रहने वाले मजदूरों के आवासों मे भी कीटनासक दवाओं का छिडकाव कराने की मांग की है।

चिरिया का गांधी मैदान बना पशुओं का अड्डा।

Image
राजेश सिंह मनोहरपुर/(चिरिया न्यूज़) चिरिया का गांधी मैदान इन दिनों जानवरों का चारागाह बना हुआ है, जंगलों मे चरने के बाद शाम होते ही जानवर मैदान की ओर रुख करते हैं, और देखते ही देखते मैदान जानवरों से भर जाते है, इससे मैदान होते हुए आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, सुबह जब जानवर चरने के लिए मैदान छोड़ते हैं तब मैदान गोबर व गंदगियों से भर जाता है, मैदान से बाहर निकलने के लिए एक मुख्य गेट है किंतु कुछ शरारती तत्वों द्वारा गेट को खोल दिया जाता है, जिससे जानवर आसानी से मैदान के अंदर प्रवेश कर जाते हैं, और मैदान गंदगियों से भर जाता है, लोगों ने सेल के माइंस प्रबंधन से गेट को बंद व खोलने के लिए कंपनी का एक चौकीदार रखने की मांग की है, ताकि जानवर मैदान मे प्रवेश नही कर सके, मालूम हो की इस मैदान मे कंपनी द्वारा नॉक आउट और लीग स्तर पर फुटबॉल और क्रिकेट टुनामेंट का आयोजन किया जाता था, इसके आलावा सालों भर मैदान मे कुछ न कुछ मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ऐसे मे मैदान का जानवरों का चारागह बन जाने से यहाँ हमेशा गंदगी लगी रहती है जिससे स...

मनोहरपुर-मीनाबाज़ार,गिंडूम,कोलभंगा भाया पोंगाजंक्सन सड़क पर भारी वाहनो का परिचालन नहीं करने देने को लेकर,ग्रामीणो ने बैठक कर लिया निर्णय हरहाल में इस सड़क पर भारी वाहनो को चलने नहीं दी जाएगी,अन्यथा चारों गाँव के ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.आजसू नेता-शंकरसिंह मुंडारी.

Image
 मनोहरपुर : पूर्व नियोजित बैठक को लेकर रविवार को मनोहरपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विधालय गिंडुग स्कूल परिसर में स्थानीय युवा समाजसेवी सह आज़सू नेता शंकरसिंह मुंडारी के नेतृत्व में चार गांव के ग्रामीणों ने बैठक बुलाई.बैठक में उपस्थित ग्रामीणो ने एक स्वर में मीनाबाज़ार,गिंडूम,कोलभंगा भाया पोंगा जंक्शन तक बनने वाले क़रीब 21 की.मी.नवनिर्माणाधीन सड़क पर(सेल) के चिरिया धूबिल खदान से लौहअयस्क की ढुलाई के संबंध में भारी वाहनों का परिचालन नहीं करने देने को लेकर निर्णय लिया है.ग्रामीणों का कहना है,की विगत 70 वर्षों के बाद प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण किया जा रहा है.यह सड़क में 15 टन से अधिक माल ढुलाई को लेकर भारी वाहनो का परिचालन प्रतिबंध रहता है.इसके बावजूद मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया सेल के ठीकेदार के द्वारा इस सड़क पर भारी वाहनों का परिचालन करना चाह रहा है.जबकी ग्रामीण इस बार सेल व ठेका प्रबंधन के द्वारा चिरिया के धूबिल खदान से लौह अयस्क की ट्रांसपोर्टिंग इसी सड़क मार्ग से नहीं करने देने को लेकर आरपार की लड़ाई लड़ने के मूड में है.वहीं सेल व ठेका प्रबंधन भी इसी ...

मनोहरपुर-झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव संपन,मतदाताओं ने 7 पदों के लिए किया मतदान.

Image
 मनोहरपुरःझारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन केंद्रीय कार्यालय राँची के आलोक में 20/एसओ 20.02.2022 शाखा चाईबासा का चुनाव रविवार को अनुमंडल स्तर पर मनोहरपुर थाना परिसर स्थित मतदान केंद्र में संपन किया गया.इस चुनाव में चाईबासा ज़िला आरक्षी हवलदार संघ के 07 पदों के लिए उम्मीदवार खड़े थे.जिसमें 05 टाईसीट है.02 निर्दलीय सचिव पद के लिए आरक्षी(चालक) प्रमोद लोहरा,महीला आरक्षी लक्ष्मी मार्डी,निर्दलीय अंकेक्षक के लिए फ़िलिप्स केरकेट्टा,कोषाध्यक्ष पद हेतू रोबर्ट बारला एवं सभापती पद के लिए हवलदार मीरा टोप्पो उम्मीदवार है.वहीं ज़िला चाईबासा शाखा आरक्षी,हवलदार संघ के चुनाव के लिए पर्वेक्षक के रूप में राजेंद्र राम(सचिव)ज़िला बोकारो उपस्थित थे.उन्होंने बताया,की पुरी पारदर्शिता के साथ मतदान संपन कराया गया.जिसमें मनोहरपुर सर्किल अनुमंडल अंतर्गत मनोहरपुर,आनंदपुर,ज़रायकेला थाना समेत चिरिया ओपी थाना के कुल 70 आरक्षी मतदाताओं ने हिस्सा लिया.

मनोहरपुर-रायकापाट से डोमलाई तक बन रहे पीएमजेएसवाई सड़क निर्माण में गुणवत्ता का घोर अभाव,ग्रामीणो ने जाँच करने का उठाया सवाल.

Image
मनोहरपुरःप्रखंड के रायकापाट से डोमलाई क़रीब 02 कि.मी.सड़क का कालिकरण समयसीमा ख़त्म होने के बावजूद भी निर्माण कार्य जारी है.गुणवत्ता को ताक पर रखकर इस सड़क की सिर्फ़ कालिकरण की जा रही है.गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किए जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणो ने भी संबधीत विभाग एवं संवेदक पर सवाल उठाया है.विदित हो की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से इस सड़क निर्माण कार्य का आरंभ की तिथि 17.07.2019 एवं पूर्ण करने की तिथि 16.03.2020 तक है.जबकी उक्त सड़क निर्माण एवं मेंटनेंस की लागत क़रीब एक करोड़ की है.समयसीमा समाप्त होने के बावजूद अबतक सड़क का काम पूरा ना होना विभाग की घोर लापरवाही देखी जा रही है.वहीं ग्रामीणो का कहना है,की घटिया सड़क निर्माण कार्य को लेकर विभाग की लापरवाही से ही संवेदक भी अपनी मनमानी तरीक़े से सड़क निर्माण का कार्य कर रहें हैं.जिससे विभाग पर भी सवाल उठना लाज़िमी है.यदी विभाग इसपर कोई कारवाई नहीं करती है,तो ग्रामीण उच्च अधिकारीयों से कारवाई करने के लिए बाध्य होंगे.

पुलिस शराब के छोटी मछली के साथ बड़े मछली के गोदाम मे भी छापामारी करें।

Image
  वॉयस ऑफ सारंडा मे खबर चलने के बाद पुलिस ने की ये कारवाही राजेश सिंह ( चिरिया न्यूज़)/ वॉयस आॉफ सारंडा मेंः- चिरिया माइंस मे इन दिनों भारी मात्रा मे महुआ शराब की चुलाई और बिक्री के साथ हो रहे अंग्रेजी शराब की बिक्री किये जाने की खबर चलने के बाद चिरिया पुलिस हरकत मे आते हुए ओपी प्रभारी देव साय भगत के नेतृत्व मे शुक्रवार को अहले सुबह बाजार हाता के मुर्दार हाटिंग के गौर घाट स्थित नाले मे जहां महुआ शराब की चुलाई की जा रही थी। वहां छापामारी कर पुलिस ने शराब बनाने के लिए बनाये गए भट्टी को जहां नस्ट कर दिया। वहीं पुलिस ने चुलाई स्थल से डेकची के साथ करीब 50 से 60 किलो के बीच महुआ बरामद किये जाने की खबर है। लेकिन कहा जा रहा है कि चिरिया पुलिस महुआ शराब की बिक्री और चुलाई पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को अहले सुबह ओपी प्रभारी देव साय भगत के नेतृत्व मे छापामारी कर जहां भट्टी को नस्ट कर दिया। वहीं उक्त स्थल से पुलिस को 50 से 60 किलो महुआ भी बरामद करने सफलता हासिल हुई है। पुलिस के इस छापामारी के बाद लोग दबे जुबांन से या भी कह रहे है कि पुलिस छोटी मछली के पीछे परेशान है जबकि ...

चिरिया मे उत्साह के साथ मनाया गया मागे पर्व.

Image
मनोहरपुर/चिरियाः-चिरिया माइंस क्षेत्र मे इन दिनो मागे पर्व की धूम मची है। आदिवासी समुदाय के लोगों में मागे पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। मान्यता है की गांव घर के खुशहाली के लिए आदिवासी समुदाय द्वारा यह त्योहार मनाया जाता है। इस मौके पर गांधी मैदान चिरिया में आदिवासी समुदाय के महिला और पुरुषों ने जमकर मांदर के थाप मे नृत्य किया। मालूम हो की देशाउली मे शुक्रवार को पूजा अर्चना के बाद आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा मांदर और नगाडे की थाप पर गांधी मैदान में सामूहिक नृत्य का आयोजन किया गया था। जिसका आज समापन हो गया। आदिवासी समुदाय के लोगों का मानना है कि जगत के सृष्टि सिंगबोंगा ( इस्ट देव) ने ही की है इसलिए मागे पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। मागे पर्व के सफल आयोजन के लिए अमर सिंह सिधु, विजय सिंह लागूरी, लक्ष्मण सामद, आजाद सांगा, के साथ आदिवासी समुदाय के लोगों का सहयोग रहा।

चिरिया-अवैध महुआ शराब भट्टी को पुलिस ने किया क्षतिग्रस्त,पुलिस की क़ारवाई से दारू विक्रेताओं में मचा हड़कंप.

Image
  चिरिया से राजेश सिंह(भोयस ओफ़ सारंडा)  में खबर छपने पर पुलिस ने कि त्वरित क़ारवाई.मनोहरपुर/चिरियाःचिरिया मायंस क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब बिक्री को लेकर शुक्रवार को चिरिया ओपी पुलिस ने छापामारी किया.चिरिया थाना ओपी प्रभारी देवसहाय भगत के नेतृत्व में पुलिस बल आज़ सुबह तड़के चिरिया बाज़ार हाता के समीप गौड़ घट नाला व आस पास सघन छापामारी किया.इस दौरान अवैध रूप से चल रहे महुआ शराब भट्टी में 50 किलो से अधिक मात्रा में रखे महुआ जावा को नस्ट किया गया.साथ ही महुआ चुलाई में उपयोग हो रहे उपकरण इत्यादि को भी क्षतिग्रस्त किया गया.वहीं महुआ दारू बना रहे लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए चिरिया ओपी पुलिस द्वारा छोड़ा गया.————————————————————————————————————क्षेत्र में अवैध महुआ शराब कारोबार को लेकर पुलिस काफ़ी गंभीर है.महुआ दारू कारोबारियों पर छापामारी अभियान निरंतर जारी रहेगा.यदि इस क़ारवाई के बावजूद महुआ दारू कारोबारी नहीं संभले तो उनके ऊपर क़ानूनी सम्मत कारवाई कि जाएगी.देवसहाय भगतथाना प्रभारी,चिरिया ओपी थाना मनोहरपुर सर्किल,पश्चिमी सिंहभूम,झारखंड.

मनोहरपुर-ब्राह्मण समाज ने बैठक कर,कमिटि गठन करने का लिया निर्णय

Image
मनोहरपुर : हाजरा देवी पूजा पंडाल में मनोहरपुर ब्राह्मण समाज की बैठक प्रदीप मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इस अवसर पर समाज को एकजुट करने पर चर्चा की गई.साथ ही और मनोहरपुर व आनंदपुर के सभी कोटि के ब्राह्मणों को मिलाकर एक कमिटि का गठन करने का निर्णय लिया गया. वहीं बैठक में उपस्थित समाज के बंधुओ से आगामी 27 फरवरी को कमिटि गठन करने हेतू जनसंपर्क व प्रचार-प्रसार करने को कहा गया. साथ ही कमिटि गठन के दौरान मनोहरपुर, आनंदपुर व पुराना मनोहरपुर के ब्राह्मणों को मिलाकर कमिटि के गठन किया जाएगा. मौके पर प्रदीप मिश्रा,मनोज शुक्ला,स्वरूप पति,रविंद्र शुक्ला,हिमांशु पाठक,मंजय पांडे,संतोष बाजपेयी,प्रकाश पांडे,दीपक उपाध्याय,रमाकान्त बाजपेयी,अनिल तिवारी,सौरभ पाठक,आनंद उपाध्याय,ओमप्रकाश पांडे,अंकित उपाध्याय,विक्रम चाकलान,रविंद्र उपाध्याय,अभिषेक बाजपेयी उपस्थित थे.

मनोहरपुर-बरंग़ा,अभयपुर मुंडाटोला में  मुखिया द्वारा लगाया गया जलमीनार,निर्माण से चंद दिनो के बाद से ही बेकार.

Image
पेयजल को लेकर ग्रामीणो में मचा हड़कंप मनोहरपुरः ग्रीष्मऋतु आने में अभी देरी है.किंतु अभी से ही ग्रामीण इलाक़ों में पीने का पानी को लेकर ग्रामीणो में त्राहिमाम मचा हुआ है.वहीं पेयजल की समस्याओं को लेकर ग्रामीण स्थानीय जनप्रतिनिधीयों के अलावा सरकार से आस लगाए हुए है.जबकी सरकार ने गांव की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए गाँव की सरकार,मुखिया समेत अन्य वार्ड सदस्यों का चुनाव कराती है.चुनाव के दौरान ग्रामीण मतदाताओं से वोट लेकर जनप्रतिनिधि तो बन जाते हैं.लेकिन ग्रामीणों की समस्याओं का निदान नहीं कर पाते हैं.विदित हो,कि प्रखंड के बरंगा पंचायत अंतर्गत गाँव अभयपुर मुंडाटोला में मुखिया फंड से 14वें वित्त आयोग से सोलरयुक्त जलमीनार लगाया गया है.लेकिन निर्माण के चंद दिनो के बाद से ही सोलरयुक्त जलमीनार बेकार पड़ा हुआ है.जिससे प्रभावित ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बरंग़ा पंचायत के वर्तमान मुखिया को भी दिया है.लेकिन खराब पडे जलमीनार को बनाने में आज तक मुखिया ने इसकी सुध नहीं लिया.जिससे मुखिप्रति ग्रामीणो में नाराज़गी देखी जा रही है.***********************************************************...

चिरिया माइंस क्षेत्र में बह रही है, महुआ शराब की नदियां!कुछ दुकानों मे अंग्रेजी शराब भी बेचे जाने की खबर है। पुलिस नही कर रही कारवाही।

Image
राजेश सिंह. ( चिरिया न्यूज़)   चिरिया माइंस क्षेत्र में इन दिनों शराब की नदियां बह रही है। प्रशासन के लाख प्रयास के बाबजूद भी चिरिया माइंस में शराब बिक्रता खुलेआम शराब की बिक्री कर रहे हैं। बताते चलें कि इन दिनों चिरिया के कच्ची हाता और बाज़ार हाता कई बस्तियों में महुआ शराब की बिक्री खुलेआम की जा रही है।साथ ही कुछ दुकानों में अंग्रेजी शराब की बिक्री किए जाने की खबर है। मालूम हो कि स्थानीय ओपी में पुलिस के साथ मानकियों, मुंडाओं की बैठकें में भी शराब बंदी के लिए हमेशा आवाजें उठती रही है। लोगो ने पुलिस प्रशासन से शराब विक्रेताओं पर अभिलंब कारवाही के लिए कदम उठाने की मांग की है। लोगो का कहना है कि शराब बिक्री के कारण माइंस क्षेत्र के छोटे छोटे बच्चों पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है।लोगो ने प्रशासन से माइंस क्षेत्र में हो रहे शराब की बिक्री पर जल्द अंकुश लगाने की मांग की है।

भाजपा के प्रदेश सदस्य शिवा बोदरा ने गुवा माइंस के महाप्रबंधक को 9 सूत्री मांग पत्र सौपा।

Image
 मनोहरपुर/चिरियाः-भाजपा कार्य समिति के प्रदेश सदस्य शिवा बोदरा ने गुरुवार को गुवा और चिरिया माइंस का एक दिवसीय दौरा किया। दौरे के क्रम मे प्रदेश सदस्य शिवा बोदरा ने गुवा माइंस मे बेरोजगारी और स्थानीय समस्याओं को लेकर मुख्य कार्यालय मेन सी जी एम के नाम ए जी एम सुमन कुमार को एक 9 सूत्री मांग पत्र दिया सौपा। सी जी एम के नाम सौपें 9 सूत्री मांग पत्र मे स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवक व युवतियों को माइंस मे रोजगार देना, माइंस से सेवानिर्वित कर्मचारियों के आश्रितों को रोजगार मुहैया कराना, गुवा माइंस के बिरसा नगर के विस्थापित को पूर्ण रूप से स्थापित करना, शिक्षा के लिए सी एस आर के तहत बच्चों को फ्री शिक्षा उपलब्ध कराना, , गुवा के बकले हाटिंग मे सेल द्वारा शौचालय का निर्माण करना, मध्य विधालय मे एडॉप्ट शिक्षकों को स्थाई करना, सी एस आर तहत चिरिया मे कुटीर उद्योग व प्रशिक्षण केंद्र का स्थापना करना, शामिल हैं। श्री बोदरा गुरुवार को अपने कार्यकर्ताओ को लेकर मांग पत्र देने मुख्य कार्यलाया पहुंचे थे। जिसमे सारंडा मंडल के अध्यक्ष कैलाश दास, प्रभा महापत्रों, जयकिशनगुप्ता, अनिल सुब्रोतो,...

सारंडा-बंजरभूमी पर सब्ज़ियाँ उगाकर,दूसरे किसानो को भी कर रहे हैं प्रेरित.आजसू नेता शंकर सिंह मुंडारी

Image
मनोहरपुर:प्रखंड के सूदूरवर्ती नक्सल प्रभावित सारंडा बीहड़ से सटे वनग्राम गिंडुम आज बाग़वानी के ज़रिए विभिन्न प्रकार के सब्ज़ियों कि खेती से लहलहा रहें हैं.यह कर दिखाया है,किसान सह आजसू नेता शंकरसिंह मुंडारी जिसने अपनी बंजरभूमी को कृषिभूमि में तब्दील कर दूसरे अन्य किसानो को भी प्रेरित करने का काम कर रहें हैं.श्री मुंडारी ने अपनी तीन एक़ड़ बंजर भूमि में आम कि बाग़वानी के अलावा विभिन्न प्रकार कि सब्ज़ियाँ उगा रहें हैं.इस काम में उनके घर परिवार कि मद्त के अलावा गाँव के बेरोज़गार श्रमिकों को भी लाभ पहूँचा रहें है.विदित हो,कि गिंडुम गांव में सिंचाई कि कमी एवं अधिकतर भूमि बंजर है,क्योंकि इस क्षेत्र में लौह अयस्क प्रचुर मात्रा में पाया जाता है.वहीं गाँव से गुजरने वाली एकमात्र नजुमदा नाला ही पेयजल व बाग़वानी खेती के लिए सिंचाई का स्रोत है.********************************************************************विश्व विख्यात मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया(सेल) के पोषक क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एवं गोद लिए यह गेंडुम गाँव आज भी अपनी बदहाली के लिए जाने जाते है.सेल कि ओर से यहाँ के ग्रामीणों क...

आनंदपुर-ओमड़ा में फ़ूडप्वायजंन से युवक गंभीर,उपचार के बाद हालात वेहतर.

Image
मनोहरपुरःबुधवार शाम मनोहरपुर सीएचसी में फ़ूडप्वायजंन से पीड़ित युवक को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया.जहां स्थानीय चिकित्सकों के उपचार के बाद युवक के स्वास्थ्य में वेहतर सुधार हुआ है.पीड़ित22 वर्षीय युवक ग़ाब्रियल मुंडू आनंदपुर थाना क्षेत्र के ओमड़ा, टोली डड़ापानी का रहने वाला है.युवक के मुताबिक़ दोपहर में पेटदर्द उल्टी व सर चक्कर आने से उसकी हालात गंभीर हो गई थी.युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसके परिजनों ने उसे मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया.जहाँ चिकित्सकों के देखरेख में युवक का इलाज चल रहा है.इलाज कर रहे चिकित्सक ने इसे फ़ूडप्वायजनींग का मामला बताया.फ़िलहाल युवक की हालात वेहतर है.

भाजपा कार्य समिति के प्रदेश सदस्य शिवा बोदरा ने किया चिरिया माइंस का एक दिवसीय दौरा।

Image
मनोहरपुर/(चिरिया न्यूज़)   चिरिया माइंस व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों मे बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शिवा बोदरा ने बुधवार को चिरिया माइंस क्षेत्र का दौरा किया और ग्रामीणों से मुलाकात की। दौरे के उपरांत शिवा बोदरा ने कहा कि जब कभी भी चिरिया आता हूं तो यहां लोगों की दुर्दशा देखकर मन दुखी होता है। उन्होंने कहा कि यहां के पढ़े लिखे बेरोजगार युवा आज बेरोजगारी से जूझ रहे है। महारत्न कंपनी माने जाने वाले लौह अयस्क का मनोहरपुर ओर माइंस चिरिया मे करीब २००० मिलियन टन लौह अयस्क का भंडार है। बाबजूद चिरिया माइंस में रोजगार नही मिल रही है। उन्होंने कहा कि चिरिया के साथ आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों मे पढ़े लिखे बेरोजगार रोजगार के लिए अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं। बबाबजूद स्थानीय प्रबंधन और राज्य सरकार को इसकी फिक्र नही है। उन्होंने कहा कि चिरिया माइंस मे रोजगार के लिए बंद खदानें खुले इसके लिए राज्य सरकार से लंबी लडाई लड़ने की जरूरत है।

प्रदेश अध्यक्ष कृपाल सिंह ने की मजदूर संग बैठक, कहा ठेकेदार अपनी आदत नही सुधारती है, तो होगा आंदोलन।

Image
राजेश सिंह मनोहरपुर/(चिरिया न्यूज़)   भारतीय मजदूर संघ झारखंड प्रदेश अध्यक्ष कृपाल सिंह और जिला प्रभारी बलिराम यादव संगठन के अन्य पधाधिकारियों के साथ मंगलवार को चिरिया पहुंचे और बाजार हाता स्थित बी एम एस कार्यालय मे मजदूर संग बैठक कर माइंस के मजदूरों की समस्या सुनी। बैठक में मजदूरों ने बी एम एस के पधाधिकारियों के समक्ष अपनी समस्यायों को रखते हुए कहा की आये दिन उन लोगों को माइंस मे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मजदूरों ने कहा कि उन लोगों को आवास से कार्य स्थल तक आने व जाने के लिए ठेका कंपनी एन एस पी एल द्वारा बस की सुबिधा नही दी जा रही है साथ ही मजदूरों ने कहा कि ठेकेदार द्वारा उन लोगों को निर्धारित समय मे मासिक वेतन का भुगतान भी नही किया जाता है।मजदूरों ने कहा कि वेतन के साथ उन लोगों को ठेका कंपनी द्वारा वेतन पर्ची भी नही दी जाती है। जिससे मजदूर परेशान है। मजदूरों ने बताया की ठेकेदार मजदूरों को परेशान करने का कोई मौका नही छोडते है। मजदूरों ने कहा कि माइंस मे ठेकेदार के मनमानी से मजदूर परेशान रहते हैं। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कृपाल सिंह ने एलान करते...

झारखंड के हेमंत सरकार अंधी,लंगड़ी, और बहरी - शिवा बोदरा

Image
  चिरिया से (राजेश सिंह) मनोहरपुर/चिरिया ः-झारखंड मे सरकार मे आने से पहले विकास का बड़े बड़े दावे करने वाली हेमंत सरकार आज ग्रामीण क्षेत्रों के विकास करने मे विफल रही है।क्योंकि, झारखंड के कई ग्रामीण क्षेत्रों मे आज भी ग्रामीण सड़कों की हालत अच्छी नही है। आवाज उठाने के बाद भी सरकार के कानों तक आवाज नही पहुँच रही है। उक्त बातें भाजपा अनुसूचित जन जाति मोर्चा के प्रदेश सदस्य शिवा बोदरा ने कही। उन्होंने कहा कि यहां एक और बड़ी समस्या है बेरोजगारी की। खदानें नही खुल। रही है। जो है उसमे भी ठेकेदार द्वारा मशीन से काम लिया जा रहा है जिसके चलते चिरिया माइंस के साथ निकटतम ग्रामीण क्षेत्रों मे बेरोजगारी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के चलते अब युवकों को रोजगार के लिए अन्य राज्यों मे जाना पड़ रहा है। पश्चिमी सिंहभूम के नक्सल प्रभावित ,और गोइलकेरा, प्रखंड के साथ मनोहरपुर प्रखंड के भी ग्रामीण सड़कों की तस्वीर बहुत खराब है। सोनुवा प्रखंड के असंतालिया से रेगाड़बेड़ा तक की ग्रामीण सड़कों की हालत अत्यंत खराब है। उन्होंने कहा कि मनोहरपुर प्रखंड के नक्सल प्रभावित गांव माने जाने ...

मनोहरपुर-आगामी 5 मार्च को होगा दाता शाह बाबा का सालाना उर्स समारोह,आयोजन को लेकर उर्स कमेटि कि हुई बैठक.

Image
 मनोहरपुरःआगामी दिनांक 5 मार्च 2022 को रहमतुल्ला दाता शाह बाबा का सालाना ऊर्स समारोह का आयोजन किया जाएगा.इसको लेकर एक बैठक बुधवार को दाता शाह बाबा मजार परिसर में भोला चौधरी की अध्यक्षता में हुई.बैठक में उपस्थित सदस्यों को विगत वर्ष कि आयब्यय के बारे जानकारी दी गई.वहीं हर वर्ष की भाँति सालाना उर्स समारोह का आयोजन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.बैठक में सर्वसम्मति से उर्स कमेटि का पुनर्गठन किया गया.साथ ही मज़ार का मुख्य द्वार का जीर्णोद्धार,रंगरोगन एवं पेयजल हेतु प्याव की ब्यवस्था करने का भी निर्णय लिया गया.इसके लिए उर्स क़मेटि के सभी सदस्यों को ज़िम्मेदारी दी गई.वहीं बैठक के दौरान दाता शाह बाबा मजार के पूर्व ख़ादिम दिवंगत शमशेर हवारी की आत्मा की शांति के लिए सभी ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रधांजलि दी गई.इस बैठक में मुख्यरूप से अब्बास अंसारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सदाम खान,अजहर अली सचिव,सह सचिव अकबर हवारी,मिहिर खान,कोषाध्यक्ष गुलफरान खान,सह कोषाध्यक्ष सुरेश यादव,संरक्षक रंजीत यादव,भोला चौधरी, अशोक सिंह,पंचदेव चौधरी, अरूण नाग,हरेंद्र बड़ाईक समेत उर्स कमेटि के सद...

मनोहरपुर-चिरिया मायंस (सेल) अंतर्गत प्रभावित गाँव गेंडूम में पेयजल कि भारी क़िल्लत,सीएसआर से बना एक मात्र चापाकल एक साल से बेकार.

Image
 ग्रामीण नज़ूमदा नाला से पानी पीने को मजबूर. मनोहरपुरः 100 वर्ष से अधिक क्षेत्र में कार्यरत विश्व प्रसिद्ध मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया(सेल) सारंडा अंतर्गत प्रभावित गाँव गेंडूम में वर्तमान में भी बुनियादी विकास का घोर अभाव देखा जा रहा है.जबकी चिरिया मायंस से सेल को करोड़ों कि राजस्व कि प्राप्ति होती है.बावजूद यहाँ कि मूलभूत समस्या आज भी जस का तस है.विशेषकर पेयजल कि घोर समस्याओं से ग्रामीणो को हर वर्ष जूझना पड़ता है.जबकी ग्रीष्मऋतु आने में अभी देर है,बावजूद अभी से ही पेयजल संकट कि समस्या गहराता जा रहा है.गेंडूम गाँव नीचे टोला में चिरिया(सेल)सीएसआर के द्वारा एक मात्र निर्मित चापाकल एक साल से बेकार पड़ा हुआ है.जबकी पेयजल कि विकट स्थिति को देखते हुए ग्रामीण गाँव के समीप नज़ूमदा नाला से चूँआ खोदकर पानी पीने को मजबूर है.जिससे स्थानीय लोगों में चिरिया सीएसआर(सेल) के प्रति भारी नाराज़गी देखी जा रही है. सारंडा बीहड़ से सटे गेंडूम गाँव अवस्थित ऊपर टोला व नीचे टोला अंतर्गत इस गेंडूम गाँव में लगभग 150 घर एवं 1500 से 2000 लोगों कि आबादी है.राज्य सरकार द्वारा डेड़ दर्जन सिंचाई व पेय...

मनोहरपुर-राउरकेला मीनाबाज़ार समीप सड़क दुर्घटना में सायकल सवार युवक गंभीर,मनोहरपुर सीएचसी में इलाजरत.

Image
मनोहरपुर-मंगलवार देर शाम मनोहरपुर राउरकेला मार्ग मीनाबाज़ार के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से सायकल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.युवक के परिजन उसे उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया है.जहाँ घायल युवक का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज किया जा रहा है.मिली जानकारी के मुताबिक़ घायल युवक 28 वर्षीय महादेव तिर्की ज़रायकेला थाना क्षेत्र के रबंगदा गाँव का रहने वाला है.महादेव तिर्की सायकल से देर शाम अपने ससुराल आनंदपुर से रबंगदा अपने घर लौट रहा था.मीनाबाज़ार के समीप तेजरफ़्तार से आ रहे अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया.जिससे महादेव गंभीर रूप से घायल हो गया.जिससे उनका सर फट गया एवं शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोटें भी आइ है. वहीं मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती युवक का इलाज किया जा रहा है.

मनोहरपुर-मेदासाई में 7 लोगों पर टोका लगाकर बिजली चोरी का आरोप,थाना में दर्ज हुआ मामला.

Image
मनोहरपुरःमनोहरपुर के मेदासाई गाँव में टोका लगाकर अवैध रूप से बिजली चोरी के आरोप में मंगलवार को बिजली विभाग के द्वारा 7 लोगों के ऊपर मनोहरपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ गुप्त सूचना पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता दिवाकर उराँव के नेतृत्व में मंगलवार को मनोहरपुर के गाँव मेदासाई में अवैध रूप से बिजली चोरी को लेकर छापामारी किया गया.इस दौरान 7 लोगों के घरों में टोका के ज़रिए अवैध रूप से बिजली कि चोरी करने का मामला सामने आया है.इस छापामारी के दौरान बिजली चोरी में प्रयुक्त सैकड़ों मीटर बिजली के तार आदी बरामद किया गया है.वहीं विभाग के द्वारा अग्रेतर कारवाई के लिए मनोहरपुर थाना में 7 लोगों के ऊपर मामला दर्ज कराया गया है.मौक्के पर छापामारी में कनीय अभियंता दिवाकर उराँव लायनमेन दिनेश लोहार,संतोष कुमार समेत अन्य बिजली कर्मी उपस्थित थे.

मनोहरपुर-ऊँधन में झारखंडी भाषा संघर्ष समिति कि हुई बैठक,विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा.

Image
मनोहरपुरः कुड़मी भवन उन्धन में ""झारखंडी भाषा संघर्ष समिति""मनोहरपुर इकाई की एक आवश्यक बैठक की गई । जिसमें निम्न विन्दुओं पर चर्चा की गई :- 1/ झारखंड सरकार द्वारा बाहरी भाषा को झारखंड के स्थानीय भाषा का दर्जा देने के विरोध पर चर्चा , 2/ खतियान आधारित स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति लागू कराने के विषय पर चर्चा ,, 3/ झारखंड के भाषा,संस्कृति एवं झारखंडी परम्पराओं की संरक्षण के विषय पर चर्चा । इस बैठक मे अशोक कुमार महतो ,अनादि महतो,बामिया माझी,सुशांत नायक,कदमबिहारी महतो,अनवर सोरेन,वाल्टर डंग,विनय महतो,संजय महतो,तिला तिर्की एवं स्थानीय युवा साथी उपस्थित थे । अगली बैठक 16-02-2022 को कुड़मी भवन उन्धन में समय दोपहर 12 बजे रखी गई है सभी स्थानीय सभी समुदायों से निवेदन है कि इस अस्तित्व की आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु अपील कि है।

मनोहरपुर-सारंडा कि सर्वांगीण विकास कि हो रही अनदेखी,ग्रामीण आंदोलन के मूड में.“आस”संयोजक श्री बारला.

Image
 मनोहरपुरः सारंडा अंतर्गत पंचायत छोटानागरा ग्राम-वनग्राम बाइईकिर(सोनापी)में ग्रामीणों की बैठक बुधू सुरीन की अध्यक्षता में की गई ।जिसमें सरण्डा के विकास को लेकर विचार विमर्श किया गया! बैठक को सम्बोधित करते हुए"आस" संयोजक सुशील बारला ने कहा कि सरण्डा का विकास को अनदेखी नहीं किया जा सकता है ।2013 से सरण्डा में आवास योजना बन्द है,ट्रन्सफारमर खराब पड़ा है, मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी 311.33 नहीं दिया जा रहा है।षड्यंत्र कर 2005 के पूर्व वन क्षेत्र में बसे लोगों के उपर झुठा मुकदमा दायर किया जा रहा है। सरण्डा के लोगों के उपर शोषण करना बन्द हो अन्यथा जोरदार आन्दोलन होगा। आस संयोजक श्री बारला ने ग्रामीणों को कहा कि ग्राम सभा को सशक्त बनाएँ।ऐसे जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाना है जो सरण्डा का विकास का वादा करके बिल में छिप गए हैं!बैठक को सोहन माझी,ओडेया देवगम,गाजू देवगम,रोया सुरीन,दुला चाम्पिया,सोमा चाम्पिया ने भी सम्बोधित किया।बैठक में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे!

मनोहरपुर-पुलवामा बरसी पर कैंडल मार्च निकालकर,स्थानीय लोगों ने वीर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि.

Image
मनोहरपुरःपुलवामा बरसी पर सोमवार शाम संत नरसिंह आश्रम परिसर में वीर शहीद जवानों कि याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.इस अवसर पर देर शाम पूरे शहर भर मेंकैंडल मार्च निकाला गया.साथ ही उन शहीद वीर सपूतों को श्रधांजलि दी गई.इस मौक्के पर मनोहरपुर के शिक्षक समुदाय,स्थानीय युवाओं व सीआरपीएफ के जवान उपस्थित थे.विदित हो,की वर्ष 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में देश के 44 जवान शहीद हुए थे.वहीं श्रधांजलि सभा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सीआरपीएफ ए/174 के निरीक्षक रवि दत्त ने वीर शहीद जवानों के तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया.साथ ही राष्ट्रगान कर कैंडल मार्च की शुरुआत की गई.कैंडल मार्च नरसिंह आश्रम से होते हुए मनोहरपुर मुख्यबजार से थाना चौक होते हुए लाइन पार तक गया.जहां दुर्गा पूजा पंडाल में रैली का समापन किया गया। दुर्गा पूजा पंडाल में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.साथ ही जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.इस मौके पर सीआरपीएफ ए/174 के एसआइ एस.एस यादव,एनामूल होदा,अश्विनी बघेल, अनिल महतो, आनंद गुप्ता,श्यामल झा, छन्दा बोस, त...

मनोहरपुर-अंचल द्वारा डोंगाकाटा में विवादित ज़मीन कि मापी,दोनो समुदायों में आपसी तनाव को देखते हुए किया स्थगित.

Image
  मनोहरपुरः नंदपुर पंचायत अंतर्गत पानीटंकी, डोंगाकाटा, मनोहरपुर अवस्थित सारना स्थल का विवादित जमीन का अंचल कार्यालय द्वारा मापी कि तिथि आज दिनांक 14 फ़रवरी दिन सोमवार को रखा गया था,लेकिन दोनों समुदायों में तनाव को देखते हुआ, उक्त विवादित जमीन कि मापी आज प्रशासन द्वारा स्थगित कर दिया गया है l सारना समुदाय का कहना है,ज़ब हमलोग सैकड़ो वर्षों से इस गाँव में जीवन यापन करते आ रहे है।साथ ही अपनी सरजमीन में खेतीबारी करते आ रहे है।हजारों साल से यहाँ हमारा घर है तो रैयत के नाम पर सेटेलमेंट होना चहिये।किंतु ये जमीन चर्च के नाम पार कैसे सेटेलमेंट हो गया है l ये बिलकुल सीएनटी एक्ट का खुला उलंघन हुआ है l चर्च के नाम पर उक्त ज़मीन जो सेटेलमेंट हुआ है,वह रद्द होना चाहिए l वहीं इस विषय में सारना समाज के लोगों द्वारा एक बैठक भी रखी गयी l जिसमें कोर्ट द्वारा जल्दी इस केस की सुनवाई एवं आदिवासियों के हक एवं विभिन्न मुद्दे पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया।इस बैठक में करीब 15 सौ लोग सारना समाज से जमा हुआ थे l जिनमें मुख्य रूप से बोदे खलखो, रोबी लकड़ा, नीमा लुगुन, सुशीला सवाईया, श्याम धान पूर्ति...

सारंडा वन क्षेत्र में रोजगार की संभावनायें नक्सलियों की बंदूकें के आगे दम तोड़ रही है।उड़ीसा के सीमा को छूते सारंडा जंगल की कभी अपनी खासियत थी। जहां घने जंगलों के कारण सूर्य की रोशनी धरती को छु नही पाती थी। लेकिन आज सारंडा विराण होती जा रही है

Image
राजेश सिंह ( चिरिया न्यूज़) कहा जाता है कि देश मे अगर कोई दूसरा शिमला के नाम से प्रशिद्ध है तो वह है किरीबुरु ओर माइंस। मालूम हो की किरीबुरु के आस पास ऐसा हरा भरा जंगल है। जिसे देखते ही आँखों मे ठंडक पहुंचती है। उडीसा के सीमा को छूते सारंडा जंगल की कभी अपनी खासियत थी। एशिया महाद्वीप में यह प्रशिद्ध था की साल के इस घने जंगलों में दिन मे सूर्य की रोशनी धरती को नही छू पाती। बताया जाता है कि किरीबुरु से सटे थोलकोबाद का वन बिश्रमागार आजादी के पुर्व अंग्रेजों का आरामगाह हुआ करता था। किरीबुरु से सटे कोयल व कारो नदी में बहता लाल पानी बरबस लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता था। लेकिन अब उक्त नदियों से बहते लाल पानी में खून की बू आने लगी है। नक्सलियों ने जब से सारंडा वन मे अपना अस्तित्व तलाशना शुरु किया मानों इस इलाके का सुख चैन और शांति मे ग्रहण लग गया है। अब कोई पर्यटक किरीबुरु, गुवा, चिरिया, और मनोहरपुर की ओर रुख करना नही चाहता। मालूम हो की साल के घने जंगल के विकास का अध्यन करने के लिए ख्याति प्राप्त भारतीय वन प्रबंधन संस्थान के शोधकर्ताओ को लुभाने के लिए मुख्य केंद्र के रूप मे योज...

मनोहरपुर-मीनाबाज़ार,पोंगाजंक्शन तक नवनिर्माणाधीन सड़क पर सेल के ठीकेदार को भारी वाहनो का परिचालन नहीं करने दिया जाएगा,अन्यथा चारों गाँव के ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.आजसू नेता-शंकरसिंह मुंडारी.

Image
 मनोहरपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विधालय गिंडुग स्कूल परिसर में चार गांव के ग्रामीणों ने मीनाबाज़ार,गिंडूम,कोलभंगा भाया पोंगा जंक्शन तक बनने वाले क़रीब 21 की.मी.नवनिर्माणाधीन सड़क पर(सेल) के चिरिया धूबिल खदान से लौहअयस्क की ढुलाई के संबंध में भारी वाहनों का परिचालन में प्रतिबंध को लेकर एक बैठक किया।बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा है,की विगत 70 वर्षों के बाद प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण किया जा रहा है।यह सड़क में 15 टन से अधिक माल ढुलाई को लेकर भारी वाहनो का परिचालन प्रतिबंध रहता है।वहीं ग्रामीणों ने कहा की चिरिया सेल के ठीकेदार के द्वारा इस सड़क पर भारी वाहनों का परिचालन करना चाह रहा है।मालूम हो की प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत मीनाबाजार, गिडुंग, कोलभोंगा भाया पोंगा जंक्शन तक 20.90 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है।    बैठक में यह निर्णय लिया गया है की सेल व ठेका प्रबंधन के द्वारा चिरिया के धूबिल खदान से लौह अयस्क की ट्रांसपोर्टिंग इसी सड़क मार्ग से करने का प्रयास कर रहा है।वहीं सेल व ठेका प्रबंधन यदी लौह अयस्क ट्रांसपोर्ट...