Posts

Showing posts from April, 2023

मनोहरपुर-भाजपाईओं ने सुनी,पीएम मोदी की मन की बात.

Image
मनोहरपुर: रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात का 100 वॉ.एपिसोड का प्रसारण विभिन्न टीव्ही चैनलो के माध्यम से प्रसारित किया गया.मन की बात कार्यक्रम को प्रखण्ड के विभिन्न बूथ केंद्रों में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों ने टीव्ही के माध्यम से प्रसारण को देखा और सुना गया.पीएम मोदी ने देश के लोगों को अपने मन की बात कही तथा राष्ट्र की प्रगति व विकाश का मूलमंत्र दिया.भाजपा महिला मोर्चा नेत्री सीमा मुंडारी ने अपने बूथ केंद्रों व् कई शक्ति केंद्रों में पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात को दिखाते हुए लोगों को एकजूट होने की अपील की.साथ ही आगामी 2024 के लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की.उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में पुनः नरेंद्र मोदी जी को भारी बहुमत से जिताकर भाजपा की सरकार बनानी है.इसके लिए हम सभी को उसी के अनुरूप अभी से तैयारी में जूट जानी चाहिए.

मनोहरपुर-रेल पुलिस के सूझबुझ से घर से भागी युवती को प्रेमी के संग ट्रेन से किया बरामद.

Image
मनोहरपुर: झारसुगड़ा ओड़िसा की 22 वर्षीय एक युवती को मनोहरपुर आरपीएफ ने वीति शनिवार देर रात सम्बलेस्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से प्रेमी मुख्तार हुसैन के साथ पकड़ा है.जिसे रात में ही झारसुगड़ा शहर थाना पुलिस एवं युवती के परिजनों की मौजूदगी में उस युवती को सौंप दिया गया है.मिली जानकारी के अनुसार झारसुगड़ा की 22 वर्षीय युवती बीते शनिवार दोपहर में अपने घर से भाग गई थी.जिसकी शिकायत युवती के परिजनों ने झारसुगड़ा शहर थाना में किया था.इसके बाद युवती के परिजनों व पुलिस ने झारसुगड़ा स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो युवती अपने प्रेमी मुख्तार के संग 18006 डाउन सम्बलेस्वरी एक्सप्रेस में जाती देखी गई.जिसके बाद झारसुगडा पुलिस ने इसकी सूचना राउरकेला आरपीएफ को दिया गया.किंतु राउरकेला पुलिस के कारवाई करने से पूर्व ही वह ट्रेन मनोहरपुर के लिए चल चुकी थी.जिसकी सूचना राउरकेला आरपीएफ ने मनोहरपुर आरपीएफ को दिया.जहां मनोहरपुर आरपीएफ के अधिकारियों ने सूचना प्राप्त होते ही ट्रेन के मनोहरपुर पहुंचने पर ट्रेन की छानबीन शुरू कर दिया.जहां उक्त ट्रेन के एस 2 बोगी से युवती को अपने प्रेमी मुख्तार हुसैन के संग पकड़ ...

मनोहरपुर/चक्रधरपुर-रेल मंडल के कलूंगा में रेल चक्का जाम,हावड़ा.मुंबई रेल खंड में ट्रेन परिचालन बाधित.

Image
मनोहरपुर: रविवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के कलूंगा में रेल चक्का जाम से,हावड़ा मुंबई रेल खंड में यात्री ट्रेनों समेत मालवाहक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.रेल चक्का जाम कलूंगा विकाश परिषद के बैनर तले ग्रामीणों ने यात्री ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर कलूंगा स्टेशन में रेल चक्का जाम किया है.इस दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल के मनोहरपुर समेत कई स्टेशनों में ट्रेनें फंसी रही.जिससे आम यात्रीयों को भारी परेशाएनओयों का समाना करना पड़ रहा है.विदित हो कि कोरोना काल के बाद से ही यात्री ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से ग्रामीण नाराज है.वहीं ग्रामीण अपनी मांग पर अडिग है.तथा मांग पूरी नहीं होने तक रेल चक्का जाम का निर्णय लिया है.इधर रेल प्रशासन भी रेल चक्का जाम को लेकर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर कलूंगा स्टेशन में भारी पुलिस सुरक्षा बलों की तैनाती की है.

मनोहरपुर-सड़क दुर्घटना में पिता व दोनो पुत्र घायल,सीएचसी में इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुर: शनिवार शाम रेलवे फाटक के समीप आमने सामने दो बाइकों में सीधी टक्कर हो गई.जिससे बाइक चालक समेत तीन लोग घायल हो गए.घटना स्थल पर मौजूद जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने सभी घायलों को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.वहां सभी का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.मिली जानकारी के मुताबिक चरका टुंगरी निवासी जयप्रकाश सिंह अपने दो बेटों आयुष सिंह और अंकुश सिंह को लेकर मनोहरपुर बाजार आ रहे थे, जबकि बांदुनासा निवासी सावन सुरीन अपनी पत्नी को लेकर आ रहे थे. इस दौरान दोनों बाइकों में सीधी टक्कर हो गई.जिसमे(पिता)जयप्रकाश सिंह समेत उनके दोनों बेटों को गंभीर रूप से चोट आई,जबकि दूसरे बाइक चालक दंपति को चोट नहीं आई.पिता समेत उनके दोनों बच्चो को जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री यादव की मदद से टेम्पो से अस्पताल लाया गया,जंहा उनका इलाज किया जा रहा है.

मनोहरपुर-द्वितीय पुण्य तिथि पर,पूर्व सांसद सह पूर्व भाज़पा प्रदेश अध्यक्ष स्व.लक्ष्मण गिलुवा को भाजपाइओं ने किया याद.

Image
मनोहरपुर: पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह पूर्व सांसद स्वर्गीय लक्ष्मण गिलुवा की पुण्यतिथि शनिवार को मनोहरपुर में मनाई गई.भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्त्ताओं समेत भाजपाइओं ने दिवंगत लक्ष्मण गिलुवा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.वहीं इस मौके पर उपस्थित भाजपा की महिला मोर्चा नेत्री सीमा मुंडारी ने कहा कि स्व. लक्ष्मण गिलुवा की कमी खलती है.उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता.वे सरल स्वभाव के साथ साथ एक मिलनसार व्यक्ति थे.जिससे वे भाजपा में एक प्रमुख चेहरे के रूप में पहचाने जाते थे.वर्ष 2021 में कोरोना महामारी के कारण उनका निधन हो गया था. उनके द्वारा पार्टी हीत में किए गए उल्लेखनीय कार्य को सदा याद किए जायेंगे,तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमसबों को आगे बढ़ाने की ज़रूरत है.उनके प्रती सच्ची श्रद्धांजलि होगी.वहीं श्रद्धांजलि सभा को भाजपा नेता अमरेश विश्वकर्मा समेत अन्य मौजूद नेताओं ने भी संबोधित किया.इस मौके पर मुख्यरूप से भाजपा महिला मोर्चा नेत्री सीमा मुंडारी,रत्नाकर दास,अरविंद महंती,अमरेश विश्वकर्मा,कमला बालमुचू,सीता सेंडिल,कालिदास हंस,विनय पूर्ति समेत पार्...

मनोहरपुर-पेयजल समस्या से निपटने में,पीएचडी विभाग बरत रही है कोताही.

Image
मनोहरपुर: पीएचडी विभाग द्वारा शहर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.जिसका मुख्य कारण है कि पाइप लाइन में मिट्टी व कचरा का जमाव होना है.साथ ही पाइप लाइन में आई लिकेज के चलते बिरसा मिनी चौक के समीप सैकड़ों लीटर पानी बह जा रहा है.विभाग की जानकारी के बावजूद कोताही बरती जा रही है.जिससे सुबह पेयजल आपूर्ति के दौरान किसी के नलों में पानी या अन्य किसी नलों में पानी का नहीं आना.एक विकट समस्या उत्पन्न हो गया है. गर्मी के दौरान घोर पेयजल संकट गहराता जा रहा है.जिससे आम उपभोक्ता परेशान है.जहां एक ओर सरकार पेयजल समस्या से निपटने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजना चला रही है.वहीं एक ओर वर्षों पूर्व से मनोहरपुर शहर व आस पास क्षेत्रों में विभागीय सरकारी जलापूर्ति योजना व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.विभागीय कुव्यवस्था से आम उपभोक्ता पेयजल समस्या से अजीज आ चुके है. इस बारे पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता राजकिशोर शर्मा से दूरभाष में बात करने की कोसिश कि गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका है.जिससे इस बारे उनका पक्ष नहीं लिया जा सका.

मनोहरपुर-मीनाबाज़ार में चापाकल वर्षों से बेकार,सेल के विरुद्ध ग्रामीण रोड करेंगे जाम.

Image
मनोहरपुर:मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिड़िया(सेल) सीएसआर द्वारा मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के मीनाबाजार चौक में निर्मित चापाकल क़रीब डेढ़ वर्षों से बेकार है.स्थानीय ग्रामीण घोर पेयजल संकट से त्राहिमाम है.ग्रामीणों का कहना है कि सेल सीएसआर द्वारा निर्मित चापाकल में दो वर्ष पूर्व पंचायत द्वारा सोलरयुक्त जलमिनार का निर्माण कराया गया था.किंतु यह सोलर आधारित जलमीनार पिछले डेढ़ वर्षों से ख़राब पड़ा हुआ है.वहीं ग्रामीणों द्वारा चिड़िया सेल प्रबंधन से चापाकल की मरम्मती की गुहार लगाने के बाद मरम्मती का कार्य शुरू कराया गया था.किंतु छह माह पूर्व सेल सीएसआर द्वारा उक्त चापाकल की मरम्मती के नाम पर चापाकल को खोलकर छोड़ दिया गया है.जिससे छह माह से मरम्मती के अभाव में सोलर आधारित चापाकल बेकार पड़ा हुआ है.जिससे स्थानीय ग्रामीणों में चिड़िया सेल सीएसआर प्रबंधन के इस मनमानी रवैये से आक्रोश बढ़ता जा रहा है.जबकि ग्राम मीनाबाजार के विकाश के लिए चिड़िया(सेल) सीएसआर द्वारा गोद लिया गया है.बावजूद चिड़िया(सेल) सीएसआर प्रबंधन गोद लिए ग्राम मीनाबाजार के प्रती उदासीन रवैया अपना रहा है.जिससे स्थानीय ग्रामीणों ...

मनोहरपुर-आपूर्तिकर्ता टेंडर में रहे अनुपस्थित,,आवासीय विद्यालय का टेंडर प्रभावित.

Image
मनोहरपुर: नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय मनोहरपुर में शुक्रवार को खाद्यान्न समेत विभिन्न सामग्री आपूर्ति हेतु टेंडर निकाली गई.टेंडर के दौरान कोई भी आपूर्तिकर्ता शामिल नहीं हुए.जिससे एक भी निविदा नहीं डाली गई.जिसके चलते उक्त टेंडर को रद्द कर दिया गया.मिली जानकारी के मुताबिक यहां खाद्यान्न, सब्जियों, स्टेशनरी और पोषक के लिए टेंडर निकाली गई थी.इसके लिए शुक्रवार का दिन निर्धारित किया गया था.परंतु निर्धारित तिथि को निर्धारित समय सीमा पर एक भी निविदा नहीं डाली गई.बाद में समय सीमा पूरी होने के बाद वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए टेंडर बॉक्स को खोला गया.जहां एक भी टेंडर गिरा हुआ नहीं पाया गया.मौके पर मनोहरपुर प्रखंड के प्रभारी कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा ने नया टेंडर होने तक पूर्व की भांति ही आपूर्ति व्यवस्था जारी रखने का निर्देश दिया.इसके बाद उन्होंने मनोहरपुर अवस्थित थोलकोबाद आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया,जहां उन्होंने स्कूल के एचएम को जरूरी दिशा निर्देश दिए.टेंडर के मौके पर सोनुआ के बीईइओ नवल किशोर सिंह, बीपीओ सुधीर शर्मा, बीआरपी यशवंत नारायण कटियार, अशोक हंस, स्कूल...

मनोहरपुर-शिक्षित बेरोज़गार युवकों के लिए,टाटा कंपनी का सुनहरा अवसर.

Image
मनोहरपुर: झारखण्ड के शिक्षित बेरोजगारों एवं आईटीआई(ITI)किये हुए छात्रों के लिए रोजगार मुहैया कराने के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन आगामी दिनांक 6 मई 2023 को किया जा रहा है.जिसमें TATA Company अलग-अलग पदों के लिए आवेदकों का चयन करेंगी.कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन सुबह 11 बजे से आईटीआई(ITI) कॉलेज रायकेरा मनोहरपुर में किया जाएगा.रोजगार कार्यालय के अनुसार यह कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन श्री सोमेस्वर नाथ महादेव ट्रस्ट के प्लेसमेंट विभाग के द्वारा रखा गया है.इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव मे आईटीआई(ITI) कॉलेज रायकेरा मनोहरपुर के छात्रों के अलावा राज्य के तथा जिले के एवं आस पास के छात्र भी भाग ले सकते है.इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए (TATA Company)हिस्सा लेंगी.कंपनी अलग-अलग पदों पर युवाओं का चयन करेंगी.कैंपस प्लेटमेंट ड्राइव में आवेदकों को साक्षात्कार के लिए अपना पंजीयन कराना होगा.जिसके लिए रोजगार पंजीयन कार्ड अपने साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। साक्षात्कार में शामिल होने वाले आवेदकों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ...

मनोहरपुर-बुढ़ाहुड़ी में जेठ जतरा को लेकर,कुड़ूख सरना समिति की बैठक आयोजित.

Image
मनोहरपुर: जेठ ज़तरा आयोजन को लेकर कुड़ूख सरना समाज की एक बैठक शुक्रवार को बुढ़ाहुड़ी पड़हा में हुई.बैठक कुड़ूख समाज के संरक्षक बोदे खलखो के अध्यक्षता में की गई.जिसमें आगामी दिनांक 5 मई 2023 को जेठ जतरा का आयोजन धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.वहीं इस आयोजन को सफल बनाने में संचालन समिति का गठन किया गया.तथा समिति के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई.बैठक में उपस्थित कुड़ूख सरना समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भी इस आयोजन को बेहतर ढंग से करने के लिए अपनी सहमती जताई.और समाज के सभी लोगों से इस अवसर पर अपनी पारंपरिक भेषभूषा में शामिल होने की अपील किया.इस बैठक में मुख्यरूप से कुड़ूख सरना समाज के वरिष्ठ सदस्य बहनु तिर्की,बंधना उरांव,किशोर खलखो.रमेश तिर्की, राजकुमार कच्छप,कोल्हू लकड़ा,शैलु मंगल तिर्की समेत दर्जनों समाज के लोग उपस्थित थे.

मनोहरपुर/आनंदपुर-तिरिंगदिरी दहराबुरु सड़क निर्माण में लगे जेसीबी मशीन को,अज्ञात लोगों ने किया आग के हवाले.

Image
मनोहरपुरः आनंदपुर थाना क्षेत्र के तिरिंगदिरी दहराबुरू गांव में अज्ञात लोगों ने सड़क निर्माण में लगे मेसर्स आरएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया है.यह घटना बीति बुधवार देर रात क़रीब 11 बजे आनंदपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत तिरिंगदिरी दहराबुरु गांव की है.इस घटना को लेकर ठेका कंपनी के मुंशी राजकुमार राय ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी वहां के स्थानीय ग्रामीणों से मिली है.इस घटना को अंजाम देने में वीति रात छह से सात की संख्या में लोग वहां पहुंचें और जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर वहां से चले गए.फ़िलहाल समाचार भेजे जाने तक पुलिस वहां नहीं पहुंचीं है.संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि इस बड़ी घटना को अंजाम देने में किसी नक्सली संगठनों का हाँथ होने का क़यास लगाया जा रहा है.जबकी उक्त ठेका कंपनी के मुंशी श्री राय ने इसे लेकर लेवी आदि के मामले से इनकार किया है.

मनोहरपुर-सीएचसी में 7 वॉ.रक्तदान शिविर आयोजित.35 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित.

Image
मनोहरपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर परिसर में भाजपा द्वारा बुधवार को रक्तदान महादान कार्यक्रम के तहत (7) सातवॉ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव,पूर्व विधायक गुरुचरण नायक एवं भाजपा नेत्री मालती गिलुआ आदि ने संयुक्त रूप से किया.इस मौके पर मनोहरपुर सीएचसी के चिकित्सक के अलावा अन्य कई लोगों ने रक्तदान में हिस्सा लेकर अपना रक्तदान किया..जिसमें कुल 35 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया.इस मौके पर ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने कहा कि रक्तदान एक महान व पुण्य का काम है.चूंकी रक्तदान से बड़ा और कोई महादान नहीं है.इससे ज़रूरत मंद लोगो के अलावा किसी की भी हमलोग रक्तदान देकर जान बचा सकते है.उन्होंने इस मौके पर उपस्थित रक्तदाताओं का तथा आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्यों को इस पुण्य कार्य के लिए बधाई व शुभकामनायें दिया.इस मौके पर आयोजन समिति के प्रमुख वरिष्ठ भाज़पा नेता इंद्र कुमार डागा, अमरेश विश्वकर्मा, बहनू तिर्की, संजय सिंह, अमित डागा, सीमा मुंडारी, शिवनाथ महतो के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

मोहरपुर-सीएचसी में स्वास्थ्य से संबधीत समीक्षा बैठक आयोजित.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर प्रखंड सभागार में स्वास्थ्य से संबधीत समीक्षा बैठक आयोजित की गई.जिसमें मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में चल रही स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई.बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह नोडल अधिकारी डा जगदीश प्रसाद ने विभागीय कार्यों तथा प्रखंड मातृत्व - शिशु सुरक्षा की समीक्षा की.साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा निदेश भी दिए.साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम के तहत योग्य दंपती का ग्राम सर्वे, सभी गांवों में परिवार नियोजन अभियान चलाने तथा मलेरिया रोगियों का सर्वे करने को कहा गया.बैठक में एसीएमओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोताही बरतने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा.इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अनिल कुमार, यशवंत कुमार के अलावा अन्य एएनएम और स्वास्थयकर्मी आदि मौजूद थे.

मनोहरपुर/जराईकेला-बुजुर्ग महिला की हत्या में एक गिरफ़्तार,गया जेल.

Image
मनोहरपुर: जराईकेला थाना में बुजुर्ग महिला की हत्याकांड को लेकर पुलिस मामला का उद्भेदन कर लिया है.इस मामले में पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.वहीं पुलिस बुधवार को गिरफ़्तार युवक को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा चालान किया है.विदित हो की बुजुर्ग महिला की हत्याकांड के संबंध में जराईकेला थाना कांड संख्या 1/ 23 दिनांक- 14/01/23, धारा- 302 IPC दर्ज किया गया था.वहीं फ़िलहाल पुलिस बुजुर्ग महिला की हत्या में शामिल गिरफ़्तार व्यक्ति जिनका नाम कुज़री जतरमा है.उक्त कांड में अप्राथमिकी अभियुक्त कुजरी जतरमा अपनी स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किया है.तथा कहा कि इस हत्या में स्वंय और उसके अन्य पांच साथियों के द्वारा जिसमें उसका भाई भी शामिल था.उन्होंने बताया कि मृतक बुजुर्ग महिला जो कि रिश्ते में उसकी नानी लगती हैं.बुजुर्ग महिला से पैसे लेने के चक्कर में यह हत्या हुई है.उसके पास जमा पैसे जिसे वह बुजुर्ग महिला ने खस्सी बकरी एवं देसी मुर्गी आदि बेचकर जमा किया था.चूंकी पैसे माँगने पर नही देने के कारण उसके साथियों के द्वारा सबल और टांगी से मार कर टांगी से हत्या कर दिया गया.उ...

मनोहरपुर/आनंदपुर-16 प्रहर 48 घंटे ओम हरिनाम अखंड संकीर्तन में,मंत्री जोबा मांझी हुई शामिल.

Image
मनोहरपुरः सोमवार को आनंदपुर स्थित शिवमंदिर में आयोजित 8 प्रहर 24 घंटे का ओम हरिनाम अखंड संकीर्तन शुभारंभ हुआ.इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जोबा मांझी मंत्री महिला,बाल विकाश व सामाजिक सुरक्षा सह विधायक उपस्थित थी.वहीं मंत्री श्रीमती जोबा मांझी ने ओम हरिनाम संकीर्तन में शामिल होकर पूजा अनुष्ठान में हिस्सा लिया.साथ ही क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि की कामना की.इस दौरान श्रीमती मांझी ने काफ़ी देर तक संकीर्तन में उपस्थित होकर हरिकीर्तन का आनंद उठाया.तथा प्रसाद ग्रहण किया.इसके पूर्व आयोजन समिति के द्वारा मंत्री जोबा मांझी का स्वागत किया.वहीं संकीर्तन का शुभारंभ के पूर्व महिलाओं द्वारा कलश घट शोभा यात्रा निकाली एवं कोयल नदी से से जल भर कर कलश घट का स्थापन कर इसके साथ ही 16 प्रहर,48 घंटे का अखंड ओम हरिनाम संकीर्तन का प्रारंभ किया गया.संकीर्तन में मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड के सात संकीर्तन मंडलियों ने हिस्सा लिया.हरिनाम संकीर्तन से पूरा ग्राम का वातावरण भक्तिमय हो गया.वहीं ओम हरि नाम संकीर्तन में उपार्जित श्रोताओं ने हरिसंकीर्तन का खूब आनंद उठाया.इस मौके पर राज पुरोहित आदित्य नंदा के अल...

मनोहरपुर/ऊंधन- समीप बाईक,व साइकिल में टक्कर,स्कूली छात्र समेत दो घायल.

Image
मनोहरपुर : सोमवार शाम मनोहरपुर आनंदपुर मुख्य मार्ग उन्धन गांव समीप सड़क हादसे में स्कूली छात्र समेत दो लोग घायल हो गए.घायल 12 वर्षीय स्कूली छात्र सरोज एक्का गांव कुड़ना का रहने वाला है.वहीं 24 वर्षीय सरोज मानकी गांव तरतरा का रहने वाला है.दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के मदद से ईलाज के स्कूली छात्र सरोज एक्का को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया.घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ संतअगस्तीन स्कूल के कक्षा 6 का छात्र सरोज एक्का स्कूल की छुट्टी होने के बाद वो साइकिल से अपने घर लौट रहा था.जबकि सरोज मानकी भी उसी रास्ते बाइक से अपने घर जा रहा था.इसी दौरान उन्धन मोड़ के समीप बाईक और साइकिल आपस में टकरा गया.जिससे दोनों सड़क पर गिर गए.गिरने से छात्र सरोज एक्का के चेहरे व सर पर चोट आई है.जबकि सरोज मानकी के पैर में चोट लगी है.जहां मनोहरपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद घायल छात्र सरोज एक्का को उसे बेहतर ईलाज हेतु रेफर कर दिया गया.जबकि बाईक चालक सरोज मानकी को ईलाज के बाद छुट्टी दे दिया गया.

मनोहरपुर-छोटानागरा सड़क दुर्घटना में पिता पुत्र घायल.

Image
मनोहरपुर: सोमवार सुबह मनोहरपुर छोटानागरा मार्ग तेतलीघाटी तीखा मोड़ पर बाईक सवार पिता और पुत्र घायल हो गया.सड़क दुर्घटना में मनोहरपुर निवासी 50 वर्षीय कृष्णा साहु को सर पर गंभीर चोट आई है.वहीं 20 वर्षीय पुत्र आशीष साहु (जट्टू) को आंशिक रूप से चोटिल है.गंभीर रूप से घायल कृष्णा साहु का मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल कृष्णा साहु को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.वहीं परिजनों के द्वारा गंभीर कृष्णा साहु को राउरकेला स्थित आईजीएच अस्पताल ले जाया गया है.इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ बाईक चालक जट्टू साहु ने बताया कि आज सुबह वे बाईक से जामदा से अपने घर मनोहरपुर लौट रहा था.बाईक मैं स्वंय चला रहा था और मेरे पीछे पिताजी बैठे थे.छोटानागरा पहुंचने के पूर्व तेतलीघाटी तीखा मोड़ पर विपरीत दिशा से एक यात्री बस आ गई,इस दौरान ब्रेक मारने से उनकी बाईक अनियंत्रित हो गया.जिससे बाईक के पीछे बैठे पिता जी कृष्णा साहु सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.इस दौरान उसके पैर में मामूली चोट आई है.वहीं छोटानागरा पुल...

*मनोहरपुर-विजय दिवस पर याद किए गए बाबू वीर कुंवर सिंह*

Image
मनोहरपुर: रविवार को स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह की विजय दिवस श्रद्धापूर्वक मनाई गई.उपस्थित क्षत्रिय समाज के लोगों ने बाबू वीर कुंवर सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया.वहीं आनंदपुर/मनोहरपुर इकाई के वरिष्ठ श्री बघेल ने कहा कि राष्ट्रीय एकता, अखंडता तथा स्वाभिमान के प्रतिमूर्ति के रूप में बाबू वीर कुवंर सिंह को हमेशा याद किया जाएगा.उन्होंने कहा की 1857 में 80 की उम्र में अंग्रेजो से लोहा लिया.इन्होंने गोरिल्ला युद्ध के सफल योद्धा थे.इस मौके पर समाज के वरिष्ठ विजय किशोर सिंहदेव,मनोज सिंहदेव,उमा बघेल,अभय सिंह, यशराज सिंह,हरेन सिंह,विजय सिंह, राजकुमार सिंह, संजीव सिंह आदि उपस्थित थे.

मनोहरपुर/ढिपा-पूर्व मुखिया के घर से चोरों ने,दो लाख से अधिक स्वर्णाभूषण व नक़दी पर हांथ साफ़ किया.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर थाना में ढीपा पंचायत के पूर्व मुखिया दशरथ पूर्ति के घर पर चोरी की घटना का मामला सामने आया है.यह घटना घाघरा स्थित उनके पैतृक आवास में हुई है.वीति रात शनिवार को चोरों ने इनके घर से जेवर तथा अन्य चीजों को मिलाकर करीबन दो लाख रुपए से ज्यादा की चोरी की है.इस संबंध में पूर्व मुखिया दशरथ पूर्ति ने रविवार को मनोहरपुर पुलिस को सूचित किया है.वहीं पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है.घटना को लेकर पूर्व मुखिया श्री पूर्ती ने बताया कि विगत शनिवार की रात वे अपने परिवार के संग अपने पुराने मकान के बगल के नए मकान पर सोने चले गए थे.चूंकि कल बारिश के चलते मौसम गर्मी के वजाय ठंडक था.इसके चलते वे लोग जल्दी ही सो गए थे.सुबह जब वे उठे तो उन्हें पता चला कि उनके नए घर का दरवाजा बाहर से बंद है.वहीं चोरों ने उनके चचेरे भाई करण पूर्ति के घर के दरवाजे को भी बाहर से बंद कर दिया है.तब उन्होंने अपनी चचेरी बहन को बुलाकर बाहर का दरवाजा खुलवाया.बाहर निकलने पर वे अपने पुराने घर पर गए तो देखा कि उक्त घर का ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर उनका सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ ...

मनोहरपुर-कोल्हान प्रमंडल पान(तांति) समाज के प्रतिनिधिमंडल,मंत्री जोबा मांझी से मिलकर समाजहीत में की चर्चा.

Image
मनोहरपुर: कोल्हान प्रमंडल पान (तांती) समाज कल्याण समिति प्रतिनिधिमंडल के सदस्य रविवार को केंद्रीय अध्यक्ष मोतीलाल दास की अगुवाई में जोबा मांझी मंत्री महिला,बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग सह मनोहरपुर विधायक से उनके आवास में शिष्टाचार मुलाकात किया.साथ ही पान (तांति) समाजहीत से जुड़े विभिन्न विंदुओं पर मंत्री श्रीमती मांझी से चर्चा की गई.तथा समाज के विकाश में मंत्री महोदया से उनके मार्गदर्शन कि अपेक्षा की गई.वहीं मंत्री श्रीमती मांझी ने भी पान (तांति) समाज के प्रतिनिधि मंडल सदस्यों को किसी भी कामो के लिए हर संभव साथ देने का भरोसा दिलाया.इस मौके पर कोल्हान प्रमंडल पान (तांति)समाज के केंद्रीय महासचिव हरीश चंद्र भंज, संगठन के मुख्य संरक्षक श्दिनेश कुमार दंडपाट, संस्थापक उमाकांत दास, केंद्रीय प्रवक्ता जगदीश दास, केंद्रीय कोषाध्यक्ष राजेश कुमार दास के अलावा मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड पान (तांति)समाज के वरिष्ठ जगदीश चंद्र भंज, सुरेश दास, मनोज दास, राकेश दास एवं चक्रधरपुर से सपन कुमार दास समेत स्वजाती भाई बंधु उपस्थित थे.

मनोहरपुर-मारवाड़ी महिला समिति ने,आम राहगीरों के लिए ठंडी लस्सी,खीरा,गुड़चना का किया वितरण.

Image
मनोहरपुरः बढ़ती गर्मी व चिलचिलाती तेज धूप को देखते हुए स्थानीय मारवाड़ी महिला समिति ने रविवार को पनशाला का शुभारंभ किया.वहीं रविवारीय साप्ताहिक हाट में बाज़ार हाट करने आए सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों के बीच शीतल जल,ठंडी लस्सी एवं खीरा व चनागुड़ आदि का वितरण किया.जिससे प्यासे आम लोगों एवं राहगीरों को बढ़ी राहत पहुंची है.स्थानीय मारवाड़ीं महिला संस्था की ओर से प्यासे को शीतल जल,लस्सी आदि का वितरण किए जाने से आम लोगों ने इसे खूब सराहा है.साथ ही लोगों ने संस्था की इस पुण्य कार्य की काफ़ी प्रशंसा की है.विदित हो की स्थानीय मारवाड़ी महिला संस्था अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए हर मौके पर इस तरह का कार्य करती आ रही है.जिससे आम लोगों में मारवाड़ी महिला संस्था की सदस्यों के प्रती श्रद्धा व विश्वास बढ़ा है.इसकी प्रशंसा क्षेत्र में चारो तरफ़ हो रही है.इस कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने में मुख्य रूप से संस्था की प्रमुख सक्रिय सदस्या मंजू हरलालका,सबिता अग्रवाल,पुष्पा थेबड़िया,निशु हरलालका,मेधा हरलालका,अनिता हरलालका,किरण साह,चंचल साह,स्नेहा अग्रवाल,रेनिका खोवाल,पुष्पा खोवाल,राज ...

मनोहरपुर- तेज हवा बारिश से हाईटेंशन बिजली तार क्षतिग्रस्त,चार घंटे बाद बिजली सेवा हुई बहाल.

Image
मनोहरपुर: शनिवार शाम को तेज हवा और बारिश से मनोहरपुर फ़ॉरेस्ट कालोनीसमीप दो बिजली पौल के बीच हाईटेंशन बिजली तार क्षतिग्रस्त हो गया.जिससे शाम से देर रात तक बिजली सेवा ठप्प हो गई.चूंकी शाम से हो रही लगातार बारिश के चलते क्षतिग्रस्त बिजली तारों को ठीक करने में देरी हुई.वहीं बारिश बंद होने के बाद ही बिजली विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त बिजली तारों को दुरुस्त कराया गया.इसके बाद देर रात बिजली सेवा बहाल की गई.इस दौरान क़रीब चार घंटा बिजली सेवा प्रभावित रहा.जिससे लोगों को भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ा.

मनोहरपुर-झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना,प्रचंड गर्मी से मिली राहत.

Image
मनोहरपुर: शनिवार देर शाम तेज हवा के साथ झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है.पिछले एक सप्ताह से प्रचंड गर्मी से लोग परेशान थे.किंतु आज शाम बारिश से पूरा वातावरण ठंड हो गया है.जिससे गर्मी से आम जनजीवन को बढ़ी राहत पहुंची है.इधर दो दिनों से आसमान में काले बादल छाये रहने से सूर्य के तापमान में भारी कमी महसूस कि गई.परंतु आज देर शाम तेज हवायें गरजते बादल के बीच झमाझम बारिश होने से मौसम पूरी तरह ठंड हो गया.जिससे मौसम पूरी तरह से ख़ुशनुमा और सुहाना हो गया है.

मनोहरपुर-ईद की नमाज़ अदा कर,रोज़ेदारों ने अमन शांति की मांगी दुआ.

Image
मनोहरपुर: मुस्लिम समुदायों ने ईद उल फ़ितर का त्योहार शनिवार को धूम धाम से मनाया.इस मौके पर स्थानीय ईदगाह व मस्जिदों में रोज़ेदारों ने अक़ीदद के साथ ईद की नमाज़ अता की.साथ ही अमन शांति व भाईचारे की दुआ मांगी.ईद की नमाज़ पढ़ने के बाद नमाज़ीयों ने सामूहिक रूप से एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई व मुबारकबाद दिया.ईद-उल-फितर मुस्लिमों का एक प्रमुख त्योहार है: ईद उल फ़ितर मुस्लिम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है,.यह त्योहार रमजान महीने के आखरी दिन चाँद को देखने के बाद मनाया जाता है.ईद पूरी दुनिया में बड़े धूम-धाम से मनायी जाती है.इस दिन लोग नए कपड़े पहनकर ईदगाह व मस्जिद जाते है.लोग एकसाथ मस्जिद में नमाज पढ़ते है.नमाज पढ़ने के बाद लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाईयाँ देते है.घर-घर में स्वादिष्ट पकवान बनवाये जाते है.परिवार और दोस्तों में मिठाइयाँ और उपहार बाँटे जाते है.बच्चों,को बड़े लोगों की तरफ से ईदी दी जाती है.इस दिन ज़रूरतमंद व गरीब लोगों को अन्नदान भी किया जाता है.वहीं ईद की बधाई देने के लिए इस दिन अपने सुदूर इष्ट मित्रों व परिजनों को ईद की मुबारकबाद सोशल मिडीया के माध्यम...

मनोहरपुर-परशुराम जयंती पर,ब्राह्मण एकता मंच द्वारा निकाली गई भव्य शोभा यात्रा..

Image
मनोहरपुर: परशुराम जयंती पर शनिवार को ब्राह्मण एकता मंच मनोहरपुर,आनंदपुर इकाई के तत्वाधान में भगवान परशुराम जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई.इस अवसर पर नरसिंह आश्रम परिसर से भगवान परशुराम की आकर्षक झांकी के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.शोभा यात्रा निकाले जाने के पूर्व भगवान परशुराम जी की विधिविधान के साथ पूजा अर्चना किया गया.इस शोभा यात्रा में मनोहरपुर व आनंदपुर ब्राह्मण समाज एकता मंच के सैंकड़ों महिलायें,पुरुष व बच्चे शामिल हुए.ओम् हरिनाम संकीर्तन एवं भगवान परशुराम के जयघोष के साथ शोभा यात्रा निकाली गई. भगवान परशुराम जी की शोभा यात्रा का पूरे नगर का भ्रमण किया गया.इस दौरान शहर के परशुराम भक्तगण भी शोभा यात्रा नगर भ्रमण में हिस्सा लिया.नगर भ्रमण मनोहरपुर शहर के मुख्य चौक चौराहों से होकर शहर के मुख्य बाज़ार,थाना चौक,गणेश मंदिर,इंदिरा नगर,रेल क्रासिंग,लाईनपार,रामधनी चौक,देवी दुर्गा स्थान,फ़ॉरेस्ट नाका चौक होते हुए पुनः संत नरसिंह आश्रम परिसर पर पहुँचकर शोभा यात्रा का समापन संपन्न हुआ.इस दौरान ब्राह्मण एकता मंच की ओर से शोभा यात्रा में शामिल भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया ग...

मनोहरपुर-छोटानागरा मार्ग डिंबुली मोड़ पर अनाज से लदा 407 ट्रक पलटा,चालक व ख़्लाशी बाल बाल बचा.

Image
मनोहरपुर: शुक्रवार को मनोहरपुर छोटानागरा मुख्य सड़क मार्ग स्थित ग्राम डिंबुली मोड़ के समीप अनाज से लदे वाहन पलट गया,जिससे उक्त वाहन का चालक व ख़्लासी बाल बाल बच गया.मिली जानकारी के मुताबिक़ उक्त वाहन 407 ट्रक मनोहरपुर से अवासीय सेवा हेतु राशन वितरण प्रणाली के छोटानागरा सेंटर का चावल ले करके जा रहा था.इस दौरान डिम्यूली तीखा मोड़ पर अनाज से लदे वाहन अनियंत्रित होने से पलट गया.और पलटने से 407 ट्रक का चारों चक्का ऊपर की ओर हो गया.वही इस घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर गाड़ी को जब्त कर थाना लाया गया.तथा इस घटना को लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मनोहरपुर- आसमान में बदलि छाई तापमान गिरा,लोगों को गर्मी से मिली राहत.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर प्रखंड में शुक्रवार सुबह से लेकर दिन में भी आसमान में काले बादल छाये रहे.तेज हवा चलने के कारण मौसम काफ़ी सुहावना हो गया.पिछले सप्ताह भर से प्रचंड चिलचिलाती तेज धूप के बढ़ते तापमान में भारी गिरावट आई है.जिससे आम लोगों के जनजीवन पर प्रचंड गर्मी व उमशता से दिल को राहत पहुंची है.वहीं अचानक तापमान में आई गिरावट से विशेषकर स्कूली बच्चों को राहत मिली है.पिछले अन्य दिनों की अपेक्षा सूर्यदेव के तापमान में आज भारी कमी आई है.जिससे आज दोपहर में भी आसमान में काले बादल छाये रहे.जिससे दोपहर में भी इस सुहावने मौसम से आम् लोगों को राहत पहुंचीं है.मौसम विज्ञान की माने तो बढ़ते तापमान में आई कमी को लेकर संभावना व्यक्त कि है.आज कंही कंही तेज हवायें के साथ छिटपुट वारिश होने का अनुमान लगाया हैं.कुल मिलकर आज आसमान में काले बादल छाये रहने से प्रचंड गर्मी से लोगों को भारी राहत मिली है,

मनोहरपुर-भाकपा माओवादीयों का दूसरे दिन बंद से,आम जनजीवन हुआ प्रभावीत.

Image
मनोहरपुरः प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादीयों का दो दिवसीय बंद के दूसरे दिन शुक्रवार को भी बंद असरदार रहा.झारखंड बंद से पुलिस प्रशासन सतर्क दिखे. बंदी के दूसरे दिन भी बंद से मुक्त ज़रूरी चीजों को छोड़कर निजी व्यवसायिक प्रतिष्ठान,एवं बैंक,पेट्रोल पंप आदि अन्य सभी प्रतिष्ठान बंद रहे वही बंद के चलते दूसरे दिन भी स्थानीय व लंबी दुरियों के मालवाहक व यात्री वाहन स्टैंड पर खड़े नज़र आए.जिससे आम जन जीवन पर व्यापक असर देखने को मिला.दूसरी ओर बंद के दौरान चिड़िया(सेल)के ठेका श्रमिक आज भी काम पर नहीं गए.जिससे मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिड़िया(सेल) के खदान में लौह अयस्क की खनन व ढुलाई कार्य पूरी तरह बाधित रही.जहां दो दिवसीय माओवादी बंद से सेल को भारी आर्थिक क्षती पहुंची हैं.वहीं लगातार दो दिवसीय माओवादी बंदी से स्थानीय छोटे बड़े व्यवसायिक वर्गों के अलावा रोज़मर्रा काम काज करने वाले श्रमिकों के आम जनजीवन पर इसका व्यापक असर देखने को मिला.जिससे आम जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है.

मनोहरपुर-ऊंधन समीप बाइक के चपेट में आने से साइकिल सवार युवती घायल,

Image
मनोहरपुर: गुरुवार देर शाम मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत मनोहरपुर आनंदपुर मुख्य मार्ग स्थित उन्धन पेट्रोल पंप समीप बाइक के चपेट में आने से एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई.उसे उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में युवती का इलाज चल रहा है. घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ युवती साइकिल से ट्यूशन पढ़ कर अपने घर लौट रही थी,तभी आनंदपुर की ओर से तेज रफ़्तार से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गई.जिससे मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत लक्ष्मीपुर गांव की रहने वाली युवती अन्नू महतो ( 17 ) गंभीर रूप से घायल हो गई.उसे इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है.वहाँ उसका इलाज चल रहा है.वहीं इस दुर्घटना में आनंदपुर प्रखंड के कोलेडा गांव का युवक राहुल टोप्पो को भी हल्की चोटें आई है.बाइक चालक युवक राहुल ने बताया कि वह अपनी बाइक ( जे एच - 06 आर0/ 9612 ) मनोहरपुर से आनंदपुर लौट रहा था.तभी उसकी बाइक व साइकिल में सीधी टक्कर हो गई.जिससे युवती अन्नू महतो गंभीर रूप से घायल हो गई.वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों के मदद से घायल अन्नू क...

मनोहरपुर-संतज्ञानेश्वरी ट्रेन से गिरने से,पेंट्रिकारकर्मी युवक की मौत.

Image
मनोहरपुर: गुरुवार सुबह डाउन संतज्ञानेश्वरी ट्रेन से स्लीप करने पेंट्रीकारकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया.जिससे युवक का दोनों पैर कट गया है.युवक का इलाज के लिए राउरकेला ले जाया गया.जहां अस्पताल पहुंचने के दौरान ही उस युवक की मौत हो गई.मृतक युवक 40 वर्षीय अभिनंदन सिंह उतरप्रदेश का रहने वाला है. यह दर्दनाक घटना मनोहरपुर महादेवशाल के बीच टनल के भीतर घटित हुई है.पीछे से टनल के अंदर घायल अवस्था में पड़े युवक को पीछे से आ रहे गुड्स ट्रेन के ड्राइवर ने देखा.और इसकी सूचना नज़दीक के स्टेशन मास्टर कौ दिया.इसके बाद उसे इलाज के लिए राउरकेला ले जाया गया,वहां पहुंचने के उपरांत युवक की मौत हो गई.

मनोहरपुर-तुमसाई में युवक की हत्या को लेकर,ग्रामीणों ने की बैठक.

Image
मनोहरपुर: वीते बुधवार को पोसैता रेलवे स्टेशन समीप डाउन रेल पटरी में जिस अज्ञात युवक का शव मनोहरपुर रेल पुलिस ने बरामद किया था.उसकी पहचान मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम तुमसाई निवासी 17 वर्षीय विकास अंगरिया के रूप में हुई है.जबकी मृतक युवक के परिजन रेल दुर्घटना में उसकी मौत को उसकी हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त किया है.चूंकि जिस दिन विकाश का शव रेलवे लाइन में पाया गया था.उससे एक दिन पूर्व मंगलवार को उसकी प्रेमिका 17 वर्षीय गनमोर निवासी जातरी बडिंग विकास के साथ रहने के लिए उसके घर आ गई थीं. इससे परिजनों को विकाश की हत्या का शक और पक्का हो गया है.वहीं इस घटना को लेकर गुरुवार को ग्राम तुमसाई में विकास के परिजनों व लड़की के परिजनों संग ग्रामीणों की एक बैठक बुलाई गई.जिसमें इस मामले को दोनों पक्षों ने अपने स्तर से सुलझाने व सच सामने लाने का प्रयास किया.किंतु कोई निष्कर्ष नहीं निकला.आख़िरकार मृतक विकाश के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए इसकी शिकायत थाना में करने का निर्णय लिया.विदित हो की युवक विकाश का शव रेल पटरी पर दो भाग में कटा हुआ बरामद हुआ था.पर विकास के छाती ...

मनोहरपुर-सारंडा समेत 29 क्लस्ट्रो में मलेरिया उन्मूलन सर्वे संपन्न.

Image
मनोहरपुरः मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंर्तगत मनोहरपुर,आनंदपुर,छोटानागरा एवं जरायकेला समेत सारंडा के 29क्लस्ट्रो यानी( प्राथमिक स्वास्थ्य व उपस्वास्थ्य केंद्रों) के माध्यम से दस दिवसीय मलेरिया उन्मूलन व सर्वे का कार्य डोर टू डोर गुरुवार को संम्पन किया गया.दिनांक 10 से 20 अप्रैल तक चलनेवाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी एमपीडब्लू,एएनएम,सहिया समेत स्वास्थ्यकर्मियों ने अपना अहम् योगदान दिया.इस दौरान एमपीडब्लू,एएनएम,सहिया एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रखण्ड के सभी क्लस्ट्रो व सुदूरवर्ती क्षेत्र सारंडा में डोर टू डोर मलेरिया का जांच व सर्वे डाटा तैयार किया गया.साथ ही मलेरिया सर्वे डाटा रिर्पोट का प्रतिवेदन मलेरिया विभाग में जमा दिया गया.ताकी इसके आधार पर ही मलेरिया उन्मूलन हेतु स्वास्थ्य विभाग भविष्य में इस पर कारवाई करेगी.

मनोहरपुर-राष्ट्रीय कृमि दिवस पर स्कूली बच्चों को दवा पिलाकर,कार्यक्रम का बीडीओ ने किया उद्घाटन.

Image
मनोहरपुर: स्वास्थ्य विभाग की ओर से एनडीडी कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय कृमि दिवस कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को प्रखंड के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में किया गया.जिसका विधिवत उद्घाटन नरसिंह बालिका विद्यालय मनोहरपुर में बीडीओ हरि उरांव एवं सीएचसी प्रभारी डॉ.अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से 1-9 वर्ष तक के स्कूली बच्चों को दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.इस मौके पर डॉ.अनिल कुमार ने कहा कि कृमि नियंत्रण के लिए यह दवा सभी के लिए सुरक्षित है.तथा किसी भी प्रकार के प्रतिकूल परिस्थिति में आपातक़ालीन चिकित्सा टीम प्रतिनियुक्त की गई है.उन्होंने कहा कि इस दौरान स्वास्थ्य सेवा हेतु हेल्पलाइन सेवा 104 एंबुलेंस सेवा 108 पर भी संपर्क कर इस सुविधा का लाभ ले सकते है.कहा कि लाभान्वित किशोर -किशोरियां यदि किसी कारणवश 20 अप्रैल को दवा नहीं खा पाते हैं तो उन्हें मॉपअप दिवस पर दवा खिलाई जाएगी.सीएचसी प्रभारी डॉ.अनिल कुमार ने बताया कीं राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर प्रखंड के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में यह कार्यक्रम विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है.

मनोहरपुर-भाकपा माओवादीयों का 20-21 अप्रैल झारखण्ड बंद से प्रशासन चाकचौबंद.

Image
मनोहरपुरः प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादीयों का दो दिवसीय 20 और 21 अप्रैल को झारखंड बंद से प्रशासन पूरी तरह से चाक चौबंद है.तथा इस दौरान मनोहरपुर सर्किल अंतर्गत पांच थाना क्षेत्र मनोहरपुर,आनंदपुर,छोटानागरा.जराईकेला.एवं चिड़िया ओपी थाना क्षेत्रों में विधि व्यसवस्था व इससे निपटने के लिए पेट्रोलिंग व जगह जगह पुलिस बल तैनात है.चूंकि गुरुवार को प्रथम दिवसीय बंद के दौरान बंद से मुक्त ज़रूरी चीजों को छोड़कर निजी व्यवसायिक प्रतिष्ठान,एवं बैंक,पेट्रोल पंप आदि अन्य प्रतिष्ठान नहीं खुले.साथ ही स्थानीय व लंबी दुरियों के मालवाहक व यात्री वाहन स्टैंड पर खड़े नज़र आए.जिससे आम जन जीवन पर व्यापक असर देखने को मिला.दूसरी ओर मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिड़िया(सेल) के खदान में लौह अयस्क की खनन व ढुलाई कार्य बाधित हुई है.जिससे सेल को आर्थिक क्षती पहुंची हैं.वहीं माओवादी बंदी से छोटे बड़े व्यवसायिक वर्गों के अलावा रोज़मर्रा काम काज करने वाले श्रमिकों पर भी इसका व्यापक असर देखने को मिला.जिससे आम जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है.

मनोहरपुर-लकड़ी तस्करी मामले में गिरफ़्तार,दोनों ट्रक चालक कोरोना पॉज़िटिव.

Image
मनोहरपुर: अवैध लकड़ी के मामले में गिरफ़्तार दोनों ही चालक प्रफुल कुमार और दिवाकर यादव कोरोना पॉज़िटिव ग्रस्त है.विदित हो की विगत सोमवार को मनोहरपुर थाना क्षेत्र के कोल्हान वन रेंज अंतर्गत तुमसाई गांव के समीप अवैध साल लकड़ी लदे दो ट्रकों को वनविभाग ज़ब्त किया था.साथ ही दोनों ट्रक चालको को भी पकड़ा गया था.वहीं दोनों का जेल जाने से पूर्व कोरोना का जांच कराया गया था.जांच के दौरान दोनों ही चालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.दोनों को जेल के कोविड वार्ड में रखा गया है.इस बात की पुष्टि विभागीय सूत्रों के हवाले से हुई है.इधर दोनों ही चालकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर से वन विभाग में हड़कंप का माहौल है.विशेषकर विगत सोमवार के दिन कार्रवाई करने के दौरान उपस्थित वनरक्षियों में चिंता बढ़ा दी है.वहीं विभाग के अधिकारियों की माने तो विगत मंगलवार को चाईबासा में ही कारवाई के दौरान मौजूद 6 वन कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था.किंतु किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए.इधर वन विभाग के अधिकारी अवैध लकड़ी तस्करी मामले में वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत ट्रकों के चालक बिहार के खगड...

मनोहरपुर-पोसैता स्टेशन समीप रेल पटरी पर,एक अज्ञात युवक का मिला शव.

Image
मनोहरपुर: चक्रधरपुर रेलखंड अंतर्गत पोसैता स्टेशन के क़रीब डाउन रेल पटरी पर एक अज्ञात युवक की दो भागों में शव पाया गया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ युवक का वीति देर रात 1:30 बजे रेल से कटकर मौत हुई  हैं.यह दर्दनाक घटना पोसैता स्टेशन के निकट पोल संख्या 361/6 - 361/5 के बीच घटित हुई है.वहीं सूचना मिलने पर मनोहरपुर रेल पुलिस आज सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर शव को जब्त कर आगे की कारवाई में जुट गई है.जबकी रेल पुलिस अज्ञात युवक के बारे पता लगा रही है.किंतु अज्ञात मृतक युवक के बारे फ़िलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है.

मनोहरपुर-नियोजन नीति के विरोध में,बाज़ार बंद.

Image
मनोहरपुर: नियोजन नीति 60-40 के विरोध में छात्रों का झारखंड बंद के आह्वान पर बुधवार को मनोहरपुर बाज़ार बंद रहा.इस दौरान झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूमियन के छात्रों ने बंद को सफल बनाने में शहर में घूमघूम कर लोगों से अपील किया.साथ ही 90-10 नियोजन नीति को लागू करने के समर्थन में हेमंत सरकार के विरुद्ध में जमकर नारेबाज़ी किया.झारखंड बंद के दौरान आवश्यक चीजों को छोड़कर शहर के व्यव्सायीक प्रतिष्ठानों के अलावा बैंक,फ़्यूल पंप आदि बंद रहे.वहीं बंद के चलते लंबी दूरी एवं स्थानीय क्षेत्रों में भी यात्री व मालवाहक वाहन पूरी तरह बाधित रहा.वहीं आम यात्रियों समेत बैंक के काम काज ठप्प रहने से ग्राहकों को लेन देन में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा,वहीं बंद को लेकर स्थानीय आम लोगो के अलावा व्यापारी वर्ग भी बंद के समर्थन में दिखे.इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन भी विधि व्यवस्था को लेकर शहर में पेट्रोलिंग किया तथा सतर्कता बरती दिखी.

मनोहरपुर-पान तांति समाज ने मनाई,मुकुंद राम तांति की 18 वीं पुण्यतिथि.

Image
मनोहरपुर: कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज कल्याण समिति की ओर से मंगलवार को मनोहरपुर स्थित हाजरा प्रांगण में स्वतंत्रता सेनानी मुकुंद राम तांती की 18वीं पुण्यतिथि मनाई गई.जगदीशचंद्र भंज की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया. इस मौके पर मोतीलाल दास ने समाज के लोगों से कहा कि मुकुंद राम तांती जी के बताए हुए रास्ते में चलना होगा. उन्होंने समाज में व्याप्त समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर व्यक्ति को समाज के लोगों से मिलकर काम करना होगा. इस मौके पर मनोहरपुर पान तांति समाज के पदाधिकारी सुरेश चंद्र दास, मोतीलाल दास,गोविन्द चन्द्र दास,मनोज दास, राकेश दास, सुमन,गोपाल, युधिष्ठिर दास,सुरज दास, द्वारिका  दास, कमल दास, संतोष दास, महेंद्र दास, राजेश दास तथा समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे.

मनोहरपुर-नियोजन नीति के ख़िलाफ़ छात्रों ने निकाली रैली,दमनकारी रवैयों से हेमंत सरकार को कोसा.

Image
मनोहरपुर:तयशुदा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले छात्रों ने नियोजन नीति के ख़िलाफ़ रैली निकाली.एवं राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाज़ी किया.इस दौरान छात्रों ने कल दिनांक 19 अप्रैल दिन बुधवार को स्थानीय लोगों से झारखंड बंद को सफल बनाने में मनोहरपुर बाज़ार बंद का आह्वान किया है.आज की यह रैली संत अगस्तीन कॉलेज परिसर से होकर शहर के मुख्य बाजार,विभिन्न चौक चोराहों व आस पास से होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा.वहां रैली पहुंचकर छात्रों का समूह एक सभा में तब्दील हो गया.वहीं छात्र नेताओं व सभा में उपस्थित छात्रों ने हेमंत सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाज़ी किया.वहीं छात्र के मांगो के समर्थन में उपस्थित टीएमसी युवा नेता महेंद्र जामूदा ने भी अपना समर्थन देते हुए राज्य सरकार के इस अड़ियल रवैयों पर तंज कसते हुए निशाना साधा है.साथ ही छात्र प्रतिनिधिमंडल सदस्यों के द्वारा मनोहरपुर बीडीओ हरि उरांव को एक ज्ञापन सौंपा गया.वहीं मौके पर छात्र नेता गोवर्धन ठाकुर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में स्थानीय 60-40 नियोजन नीति के ख़िलाफ़ छात्र अपने हक़ के...

मनोहरपुर-ट्रेन से गिरकर,युवक की मौत.

Image
मनोहरपुर: वीति रात पोसैता स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरने से एक युवक की मौत हो गई.युवक 18 वर्षीय जीवन हेंब्रोम मनोहरपुर थाना राइडीह गांव का रहने वाला है.मृतक युवक जीवन संत अगस्तिन कॉलेज मनोहरपुर इंटर का छात्र है.परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक़ जीवन कल यानी सोमवार को ग्यारहवीं बोर्ड परीक्षा देने के लिए कॉलेज आया था.वह रात में अपने गांव लौटने के लिए गांव के नज़दीक पोसैता स्टेशन के लिए मनोहरपुर से ट्रेन पकड़ा था.इस दौरान वह युवक पोसैता स्टेशन के समीप गिर गया.जिससे युवक को अंदरूनी चोटें आई.युवक के साथ उसी ट्रेन में सफ़र कर रहे उसके साथी ने उसके परिवार वालों को इस बारे सूचना दि.वहीं उनके परिवार वालों ने घायल जीवन को अपने घर राइडीह ले आया.देर रात युवक की तबियत बिगड़ने लगी तो परिवार के लोग उसे मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने युवक को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया.वहीं मनोहरपुर पुलिस अग्रेतर कारवाई करते हुए युवक के शव को मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

मनोहरपुर/जराईकेला-पारोडी में सघन वाहन चेकिंग अभियान तेज,पांच वाहनों का कटा चालान.

Image
मनोहरपुर: जिला पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर सोमवार को जराईकेला थाना क्षेत्र अंर्तगत मनोहरपुर राउरकेला मुख्यमार्ग पर पारोडीह गाँव के समीप मुख्य सड़क पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.इस दौरान जराईकेला पुलिस थाना प्रभारी आशीष कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में चारपहिया एवं दुपहिया वाहनों की जाँच पड़ताल किया गया.वहीं चेकिंग के दौरान 5 वाहनों का एमवी ऐक्ट की सुसंगत धाराओं में चालान काटा गया.जानकारी देते हुए जराईकेला थाना प्रभारी आशीष कुमार भारद्वाज ने कहा कि क्षेत्र में फ़िलहाल वाहन वेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा.उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिहाज से यह अतिमहत्वपूर्ण है.उन्होंने आम लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन करने की अपील की है.ताकी सड़क दुर्धटना में आम लोगों की जानमाल सुरक्षित हो पाए.वाहन चेकिंग अभियान में मुख्यरूप से थाना प्रभारी आशीष भारद्वाज, पुअनि रविंद्र पांडेय एवं अन्य अधिकारी समेत पुलिस सशस्त्र बल शामिल थे.

मनोहरपुर/गोईंलकेरा- गणमौर जंगल समीप,12-15 लाख के बेशक़ीमती साल लकड़ी के साथ दो लोग गिरफ़्तार,गया जेल.

Image
मनोहरपुर: सोमवार दोपहर क़रीब दो बजे गश्ती के दौरान वनरक्षियों ने गोईलकेरा वन प्रक्षेत्र एवं मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत गणमौर,तुमसाई जंगल के समीप दो एलपी ट्रकों में लदे अवैध बेशक़ीमती साल लकड़ी को ज़ब्त किया है.वहीं ट्रंकों को वहां छोड़कर भाग रहे दोनों चालको को भी गिरफ़्तार किया गया है.ज़ब्त साल की लकड़ी जिसकी क़ीमत सरकारी मूल्य के मुताबिक़ लगभग 12-15 लाख का बताया जा रहा है.पकड़े गए दोनों चालक 22 वर्षीय प्रफुल कुमार खगडी़या एवं 23 वर्षीय दिवाकर यादव बाँका बिहार का रहने वाला है.दोनों गिरफ़्तार चालको को वनअधिनियम के सुसंगत धाराओं में न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा चालान कर दिया गया.मिली जानकारी के मुताबिक़ जंगली बेशक़ीमती लकड़ी के धंधे में झारखंड से लेकर बिहार के सफ़ेदपोष लकड़ी माफियाओं का नाम सामने आया है.पकड़े गए चालको ने बताया की दोनों ट्रक मूझफ़रपुर बिहार के अंजेयश उर्फ़ दीवान जी की है.उन दोनों को मुंशी कन्हाई कुमार के कहने पर रांची ट्रक लेकर आया था.तथा वहां रांची में नासीर ख़ान ने इस काम के लिए ट्रकों में तेल भरने के लिए बीस हज़ार रुपये एवं रास्ते के खाने पीने के लिए दो...

मनोहरपुर/नंदपुर-टूगंरी मिलन छौक समीप,सड़क दुर्घटना में दो घायल.एक रेफर.

Image
मनोहरपुर: नंदपुर टूग़ंरी मिलन चौक़ समीप सोमवार को दोपहरी में मनोहरपुर से घाघरा की ओर जा रहे बाइक अनियंत्रित हो गया.जिससे स्कूल से छुट्टी से पैदल लौट रहे एक बच्चे और बाइक में बैठी एक महिला घायल हो गई.घायल बच्चा 6 वर्षीय पीयूष सोनी नंदपुर टूग़ंरी पानी टंकी का रहने वाला है.वहीं घायल महिला 35 वर्षीय माया जोनो घाघरा कुदरसाईं का रहने वाली है.घायल बच्चे और महिला को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने बच्चे का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया गया.जबकी महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ बाइक चालक घाघरा कुदरसाईं निवासी 18 वर्षीय आमिष जोनो और उसकी मां माया जोनो मनोहरपुर से अपने गांव घाघरा जा रहा था.वहीं स्कूल से छुट्टी होने के बाद पीयूष पैदल ही अपने घर लौट रहा था.तभी वहां से गुजर रहे बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.जिससे बालक पीयूष सोनी और बाइक में पीछे बैठी महिला माया जोनो इस दुर्घटना में घायल हो गई.जहां मनोहरपुर सीएचसी में इलाज के बाद बच्चे पीयूष को राउरकेला रेफर कर...

मनोहरपुर/गोईलकेरा-हाट में विशाल आम जनसभा 20 अप्रैल को. झा.आ.मंच संयोजक:-बिरसा मुंडा.

Image
मनोहरपुर: आगामी दिनांक 20 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को झारखण्ड आन्दोलनकारी मंच व आजसू पार्टी के संयुक्त बैनर तले वन भूमि पट्टा व अन्य जनहित मांगों के समर्थन में गोईलकेरा हाट मैदान में जन आक्रोस रैली विशाल आम सभा रखा गया है.इसकी जानकारी बिरसा मुंडा संयोजक झा.आ.मंच सह आजसू प्रभारी मनोहरपुर विधान सभा के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया.उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तैयारी की जा रही है.साथ ही इस जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल होने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.कहा कि इस संदर्भ में विधि व्यवस्था को लेकर गोईलकेरा बीडीओ को एक ज्ञापन दिया गया है.साथ ही इस बावत प्रतिलिपि गोईलकेरा थाना प्रभारी को भी दिया गया है.ताकी आयोजित विशाल जन सभा शांतिपूर्ण ढंग से संपादित हो सके.

मनोहरपुर- ढिपा में आदिवादी कुड़मी ग्राम कमिटी का विस्तार,महिला व पुरुष कमिटी का हुआ गठन.

Image
मनोहरपुर: प्रखंड अंर्तगत ढिपा गांव में रविवार को आदिवासी कुड़मी समाज की एक बैठक योगेन्द्र महतो की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.जिसमें ग्राम कमिटी का विस्तार करने पर चर्चा किया गया,.साथ ही सामाजिक कुरीतियों को दूर करने एवं समाज के हीत में विभिन्न विंदुओं पर चर्चा की गई.इसके अलावा समाजीक समरसता व आपसी नेगाचारी ,संस्कृति,परब त्योहार,को जागृति कर अपनी मूल कुडमाली संस्कृति को बचाने के लिए समाज के प्रबुद्ध लोगों को आगे आने को कहा.इसके लिए सभी को सामाजिक जनजागरण अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया.वहीं इस बैठक में सामाजिक उत्थान कार्यों में महिला एवं पुरुष वर्ग ग्राम कमिटी का सर्वसम्मती से गठन कर पदाधिकारियों का चयन किया गया.जिसमें ढीपा ग्राम पुरुष कमिटी का अध्यक्ष - अरुण महतो,उपाध्यक्ष-सनातन महतो (बी)सचिव सनातन महतो(ए),उपसचिव सुरेश महतो,कोषाध्यक्ष सुशील महतो,संरक्षक -रामरूप महतो एवं महिला वर्ग ग्राम कमिटी का अध्यक्ष-पार्वती महतो,उपाध्यक्ष-सुष्मिता महतो,सचिव-सुशीला महतो,उपसचिव-देवती महतो,कोषाध्यक्ष-तिलोतमा महतो को बनाया गया.साथ ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के...

मनोहरपुर/जड़ाईकेला-पुलिस अवैध बालू लदा हाइवा किया जब्त,जांच के लिए खनन विभाग को किया सूचित.

Image
मनोहरपुर: रविवार को जराईकेला पुलिस गश्ती के दौरान पचपहिया गांव के समीप बालू से लदा एक हाइवा ओडी 23 ई 1889 को जब्त किया है.जब्त उक्त हाइवा को जराईकेला थाना में रखा गया है.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ गश्ती के दौरान बालू से लदा हाइवा का जांच किया गया.जांच के दौरान वे बील चालान में गड़बड़ी पाया गया है.जिससे जराईकेला पुलिस ने जब्त हाइवा का वे बील चालान की जांच के लिए जिला खनन विभाग को सूचित किया है.गश्ती अभियान के दौरान थाना प्रभारी आशीष कुमार भारद्वाज,पु० अ० नि० अजय कुमार रविदास व पुलिस बल मौजूद थे.

मनोहरपुर- बड़पोष में आदिवादी कुड़मी ग्राम कमिटी का गठन,अध्यक्ष बने कुलदीप व सचिव बने विनय.

Image
मनोहरपुर: प्रखंड अंर्तगत ढिपा पंचायत के बड़पपोष गांव में शनिवार को आदिवासी कुड़मी समाज मनोहरपुर इकाई की एक बैठक आयोजित किया गया.जिसमें ग्राम कमिटी का विस्तार किया गया,.साथ ही सामाजिक कुरीतियों को दूर करने एवं समाज के हीत में विभिन्न विंदुओं पर चर्चा की गई.इसके अलावा समाजीक समरसता व आपसी नेगाचारी ,संस्कृति,परब त्योहार,को जागृति कर अपनी मूल कुडमाली संस्कृति,नेगाचारी को बचाने के लिए समाज के प्रबुद्ध लोगों को आगे आने को कहा.इसके लिए सभी को सामाजिक जनजागरण अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने का अपील किया गया.इस बैठक में सामाजिक उत्थान कार्यों में ग्राम कमिटी का गठन कर पदाधिकारियों का चयन किया गया.जिसमें बडपोस ग्राम कमिटी के अध्यक्ष कुलदीप महतो,सचिव विनय महतो, कोषाध्यक्ष रघुनाथ महतो,ग्राम कमिटी महिला के अध्यक्ष सावित्री देवी,सचिव रेबोती देवी, कोषाध्यक अनुपमा महतो को सर्वसम्मती से चुनाव किया गया.साथ ही समाज के हीत में काम करने की ज़िम्मेदारी दी गई.इस बैठक में मुख्य रूप से समाज के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो,प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र महतो,सचिव राज बिहारी महतो,प्रखंड य...

मनोहरपुर/बीस खोली-फंदे में झूलते युवक का मिला शव,हत्या की आशंका.

Image
मनोहरपुर: शनिवार सुबह मनोहरपुर थाना से महज़ कुछ दूरी स्थित बीस खोली मुहल्ले के समीप एक पेड़ के फंदे से झुलते एक युवक का शव पाया गया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक युवक का नाम 22 वर्षीय आफताब ख़ान है.जो की उसी मुहल्ले के रहने वाले साबिर ख़ान का अपना भतीजा है.आज सुबह घटना की सूचना मिलने पर मनोहरपुर पुलिस हरकत में आई तथा घटना स्थल पहुँच कर अग्रेतर कारवाई करने में जुट गई है.साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मनोहरपुर पुलिस कारवाई कर रही है.चूंकी पुलिस इस घटना को लेकर अपने स्तर से विभिन्न विंदुओं एवं सटीक कारणों के बारे पता लगा रही है.किंतु फ़िलहाल इस घटना के बारे कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है.वहीं इस घटना के बारे मृतक के परिजनों ने इसे सुसाईड के वजाय प्रथम दृष्टया में युवक की हत्या करने की आशंका जताई है.वहीं पुलिस के मुताबिक़ हत्या का मामला शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.चूंकी पोस्टमार्टम के बिना निष्कर्ष पर पहुंचना मुश्किल काम है.पुलिस का कहना है कि कारवाई की जा रही है जल्द ही इस घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

मनोहरपुर-संत नरसिंह बाबा की 61 वीं पुण्य तिथि धूमधाम से आयोजित.

Image
मनोहरपुर: श्री श्री 108 योगी जी महाराज संत नरसिंह बाबा की 61 वीं पुण्य तिथि शनिवार को मनोहरपुर नरसिंह आश्रम में धूमधाम से मनाई गई.इस अवसर पर नरसिंह आश्रम परिसर स्थित उनकी समाधि स्थली पर पूजा अनुष्ठान आयोजित किया गया.तथा इसके उपरांत योगी संत नरसिंह बाबा की भव्य झांकी शोभा यात्रा निकाली गई.शोभा यात्रा में सैंकड़ों उनके भक्त व बच्चे शामिल हुए.ओम् हरिनाम संकीर्तन करते कीर्तन मंडलियो द्वारा आश्रम परिसर से निकली शोभा यात्रा का पूरे नगर का भ्रमण किया गया.इस दौरान शहर के लोग विशेषकर महिलाओं,पुरुष व बच्चों समेत उनके अनुयायी भक्त उनकी शोभा यात्रा की अगुवानी करते हुए नगर भ्रमण में हिस्सा लिया.नगर भ्रमण मनोहरपुर शहर के मुख्य चौक चौराहों से होकर शहर के मुख्य बाज़ार,थाना चौक,गणेश मंदिर,इंदिरा नगर,रेल क्रासिंग,लाईनपार,रामधनी चौक,देवी दुर्गा स्थान,फ़ॉरेस्ट नाका चौक होते हुए पुनः आश्रम परिसर पर पहुँचकर शोभा यात्रा का समापन संपन्न हुआ.इस दौरान आश्रम समिति की ओर से शोभा यात्रा में शामिल भक्तों के बीच महाभोग प्रसाद का वितरण किया गया.वहीं इस आयोजन को सफल बनाने में आश्रम समिति के मुख्यकर्त्ता अर...