Posts

Showing posts from May, 2023

मनोहरपुर-खतीयानी उद्देश्य से झारखंड भ्रमण पर निकले,अमित महतो कर रहे है लोगों को जागरूक

Image
मनोहरपुर : झारखंड,सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो इन दिनों 1932 खतीयान को राज्य में लागु करने के उद्देश्य से राज्य का भ्रमण कर रहे है.वहीं युवा नेता सह पूर्व विधायक श्री महतो मंगलवार को झारखंड जागो फॉर रन के तहत मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र का दौरा किया.इस क्रम में वे मनोहरपुर में स्थानीय लोगों से मिले.साथ ही खतीयान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दिया.कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य झारखंड में पिछले डेढ़ साल से चल रहे खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति के आंदोलन से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे स्थानीय लोगों को अवगत कराना है एवं उनको इस आंदोलन से जोड़ना है.साथ ही झारखंड की भाषा व संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन करना है.वे अभी मनोहरपुर विधान सभा के दौरे पर है,जिसका मक़सद संपूर्ण राज्य के लोगों को एक सूत्र में बांधना है. वे अपने इस जनजागरूकता अभियान में मनोहरपुर प्रखंड के रायकेरा,लक्ष्मीपुर.ऊंधन.मनोहरपुर ,नंदपुर,घाघरा,ढिपा एवं बड़पोस आदि गांवों का भ्रमण किया.इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका अभिनंदन करते हुए भव्य स्वागत किया गया.झारखंड...

मनोहरपुर-वाहन चेकिंग के दौरान ज़ब्त दर्जनों दुपहिया वाहनो का कटा चालान.हिदायत देकर छोड़ा गया.

Image
मनोहरपुर: सड़क दुर्घटना के रोकथाम को लेकर मनोहरपुर पुलिस विगत दो दिनों से वाहन चेकिंग में तेज़ी लाई है.वीति सोमवार सुबह से देर रात तक क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.इस दौरान मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत मनोहरपुर ऊंधन मार्ग कोयल ब्रिज चौक, ब्लॉक चौक एवं रेल क्रासिंग के समीप विशेष कर दुपहिया वाहनों की जांच किया गया.जांच के दौरान बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालको से दर्जन भर बाइक,स्कूटी को ज़ब्त किया गया.जिसे मनोहरपुर पुलिस ने ज़ब्त सभी दुपहिया वाहनो को थाना परिसर में लाकर रखा गया है.तथा सभी जब्त दुपहिया वाहन चालको से दंड स्वरूप जुर्माना का चालान काटने के उपरांत हिदायत देते हुए आज छोड़ा गया.विदित हो कि सड़क दुर्घटना में इजाफा को लेकर शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला सामने आया है.पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए वैसे वाहन चालकों पर कड़ी नजर रखते हुए ब्रेथ एनालिज़र से उनकी जांच की गई.इस मौके पर स्वयं थाना प्रभारी अमित कुमार वाहन चेकिंग अभियान में लगे रहे सहयोग करते एसआई ब्रजेश कुमार,एएसआई जितेंद्र कुमार मिश्रा समेत पुलिस बल के जवान भी मौजूद थे.

मनोहरपुर-अवैध महुवा शराब कारोबारियों के विरुद्ध,पुलिस की छापामारी तेज.

Image
मनोहरपुरः अवैध महुआ शराब भट्टी कारोबारीयों के विरुद्ध दूसरे दिन सोमवार को भी मनोहरपुर पुलिस द्वारा छापामारी जारी रहा.मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत तरतरा गांव में कई घरों में छापेमारी कि गई.छापामारी के दौरान अबैध रूप से चल रहे महुआ शराब भट्टी को पुलिस द्वारा ध्वस्त कर दिया गया.साथ ही महुआ देशी शराब में उपयोग होने वाले लगभग 1 क्विंटल से अधिक अवैध महुआ जावा एवं क़रीब 15 लिटर तैयार महुवा देशी शराब बरामद कर उसे मौके पर नष्ट कर दिया गया.वहीं पुलिस की छापामारी कारवाई के दौरान मौके से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.किंतु पुलिस के इस कारवाई से अवैध महुआ शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि क्षेत्र में अवैध महुवा शराब भट्टी कारोबारीयों के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान जारी रहेगा.इस छापामारी अभियान में मुख्य रूप से एएसआई जितेंद्र कुमार मिश्रा,हवलदार मनोज महतो,हवलदार श्याम हेंब्रोम समेत पुलिस बल मौजूद थे.

मनोहरपुर-पुलिस ने ग्रामीणों के संग की बैठक,अपराध रोकने को लेकर किया जागरूक.

Image
मनोहरपुर: जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर मनोहरपुर पुलिस द्वारा सोमवार को गांव अभयपुर में ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित किया.बैठक में गांव के मुंडा,डकुआ समेत गांव की महिलायें,पुरुष व प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे.इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विभिन्न अपराधों के रोकथाम एवं क़ानूनी विधि व्यस्था के बारे उन्हें जागरूक करना है.मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी अमित कुमार ने ग्रामीणों को विभिन्न अपराधों के रोकथाम को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दिया.साथ ही क्षेत्र में शांति व आपसी भाईचारा को लेकर पुलिस को विधि व्यस्था में सहयोग करने को कहा.उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आपकी हर सुख दुख में साथ है.किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो पुलिस के साथ अपनी समस्या साझा कर सकते है.ताकि क्षेत्र में अमन शांति व् भाई चारा बना रहें.इस बैठक में मनोहरपुर थाना के एएसआई जितेंद्र कुमार मिश्रा व पुलिस के जवान उपस्थित थे.

मनोहरपुर-पुलिस ने चलाया एंटी क्राइम वाहन जांच अभियान.

Image
मनोहरपुर; रविवार को मनोहरपुर ब्लाक चौक व आस पास क्षेत्र में पुलिस द्वारा एंटी क्राइम वाहन जांच के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाया.इस दौरान दुपहिया व चारपहिया वाहनो की सघन जांच की गई.जांच के दौरान हैल्मेट एवं संबाधित वाहनो का बैध कागजातों की भी जांच की गई.विशेष कर पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर नशापान कर वाहन चलाने वाले चालको की जांच की गई.साथ ही ब्रेथनलाईज़र मशीन से अल्कोहल की जांच की गई.इस दौरान ट्रैफ़िक नियमों के उल्लंघन करने वालों पर आर्थिक दंड का चालान भी काटा गया.इस मौके पर मौजूद थाना प्रभारी अमित कुमार ने वाहन चालको को कड़ी हिदायत देते हुए ट्रैफ़िक नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया.साथ ही आगे भी इस तरह की कारवाई जारी रहने के बारे जानकारी दिया.

मनोहरपुर-अवैध महुवा शराब कारोबारियों के विरुद्ध,पुलिस ने कि छापामारी.

Image
छापामारी से अवैध शराब कारोबारियों में मचा  हड़कंप.मनोहरपुरः अवैध महुआ शराब भट्टी कारोबारीयों के विरुद्ध पुलिस द्वारा रविवार को मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत तिरला गांव में दर्जनों घरों में छापेमारी किया.छापामारी अभियान.जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टिम ने मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत रायकेरा पंचायत के तिरला गांव में छापेमारी अभियान चलाया.जहां अबैध रूप से चल रहे महुआ शराब भट्टी को पुलिस द्वारा तोड़ फोड़ दिया.साथ ही महुआ देशी शराब में उपयोग होने वाले लगभग 1 क्विंटल से अधिक अवैध महुआ जावा एवं क़रीब 20 लिटर तैयार महुवा देशी शराब बरामद कर उसे मौके पर नष्ट कर दिया गया.वहीं पुलिस की छापामारी कारवाई के दौरान मौके से किसी की भी गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है.किंतु पुलिस के इस कारवाई से अवैध महुआ शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि अवैध महुवा शराब भट्टी कारोबारीयों को वख्सा नहीं जाएगा.आगे भी छापामारी अभियान जारी रहेगा.

मनोहरपुर-दो बाइक में सीधी टक्कर ,एक की मौत एवं तीन घायल.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर धानापाली मुख्य मार्ग स्थित डुमिरता गांव के समीप रविवार सुबह  क़रीब 11 बजे दो बाइक में सीधी टक्कर हो गई.इस दुर्घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई.तथा इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल है.मौके पर मनोहरपुर पुलिस वहां पहुंचकर सभी घायलों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में सभी का इलाज चल रहा है.वहीं इस दुर्घटना में मृतक लोबिन महतो मनोहरपुर थाना अंर्तगत ग्राम मधुपुर जराटोली का रहने वाला है वहीं गंभीर रूप से घायल 19 वर्षीय मतीयश कंडायबुरू व 18 वर्षीय मुन्ना मनोहरपुर थाना ग्राम रेंगाड़बेड़ा का रहने वाला है.तथा इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 40 वर्षीय सुभाष एक्का बिश्रा थाना ओड़िसा के ग्राम नुवागांव गंजुर टोली का रहने वाला है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ ओड़िसा निवासी सुभाष एक्का अपनी बाइक से मनोहरपुर साप्ताहिक हाट में सब्ज़ी बेचने के उपरांत अपने घर वापस लौट रहे थे.जबकि विपरीत दिशा की ओर से मृतक समेत तीन लोग बाइक से मनोहरपुर की ओर जा रहे थे.तभी मनोहरपुर धानापाली मुख्य मार्ग स्थित ग्राम डुमिरता के समीप ...

मनोहरपुर-पेड़ से गिरकर अधेड़ व्यक्ति गंभीर,सीएचसी में इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुर: आम पेड़ से गिरने से रविवार को गंभीर रूप से घायल अधेड़ व्यक्ति को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में घायल पीड़ित व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है.उपचार कर रहे चिकित्सक ने बताया की व्यक्ति के चेहरे में गंभीर चोट के अलावा कमर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोट आई है.पीड़ित व्यक्ति 55 वर्षीय बसंत कुमार महतो मोहरपुर थाना अंर्तगत ग्राम डुकूडीह का रहने वाला है.परिजनों के मुताबिक़ बसंत आम तोड़ने के लिए घर के समीप आम पेड़ पर चढ़ा हुआ था.तभी उनका पांव पिछल गया.जिससे वह पेड़ से नीचे गिर गया था.वहीं गिरने से उन्हें चेहरे के अलावा कमर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोट लगी है.जहां मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

मनोहरपुर-आवंटन के अभाव में दो माह से सरकारी कैरोसिन तेल कि आपूर्त्ति ठप्प.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर प्रखंड में पिछले दो माह से जनवितरण प्रणाली के तहत सरकारी राशन दुकानों में कैरोसिन तेल का वितरण नहीं किया जा रहा है.जिससे खाश कर ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं में भारी नाराज़गी देखी जा रही है.ग्रामीणों का कहना है कि बिजली गुल रहने के दौरान कैरोसिन तेल के अभाव में अंधकार में रहने को लोग मजबूर है.जिससे इस गर्मी व बरसात के मौसम में ज़हरीले सांप बिच्छू के काटने का भय लगा रहता है. झारखंड-कैरोसिन तेल कोटा में आवंटन का अभाव:कैरोसिन डीलर-हीरालाल नायक.मनोहरपुर.आनंदपुर,गोइलकेरा व गुदड़ी प्रखंड के लिए अधिकृत सरकारी कैरोसिन डीलर हीरालाल नायक ने बताया कि उनके डिपो को विगत दो माह से सरकारी कैरोसिन तेल का आवंटन नहीं हुआ है.जिससे दो माह से राशन दुकानों में कैरोसिन तेल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.श्री नायक ने बताया कि झारखंड को कैरोसिन तेल का कोटा नहीं मिलने से यह समस्या आई है.चूंकी इस माह उन्हें मनोहरपुर,आनंदपुर गोइलकेरा व गुदड़ी प्रखंड के लिए जिला चाईबासा पीडीएस कार्यालय से सिर्फ़ एक ही कैरोसिन तेल का टैंकर गाड़ी का आवंटित किया गया है ऐसे में उन चारो प्रखंडों में कैरो...

मनोहरपुर/छोटानागरा-पुलिस मानव तस्करी के मुख्य आरोपी को,हरियाणा गुड़गांव से किया गिरफ़्तार,गया जेल.

Image
मनोहरपुर: मानव तस्करी के आरोप में मुख्य आरोपी अलबीस तोपनो को छोटानागरा पुलिस हरियाणा के गुड़गांव से गिरफ़्तार किया है.आज उसे पुलिस न्न्यायालय में उपस्थापन के बाद जेल भेज दिया है.अलबीस तोपनो पश्चिम सिंहभूम जिला के गुदड़ी थाना अन्तर्गत बांदु गांव निवासी दिलबर तोपनो का पुत्र है. उसके खिलाफ छोटानागरा थाना कांड सं0-05/23, 26 मार्च 2023, धारा-370/34 भादवि. के तहत प्राथमिकी दर्ज है. अलबीस को गिरफ़्तार करने गए छोटानागरा थाना प्रभारी उमाशंकर वर्मा जब दिल्ली पहुचें तो वह गुड़गांव भाग गया. उसे पकड़ने के लिए पुलिस नाटकीय ढंग से उसे गुड़गांव से गिरफ़्तार किया गया. वहीं इस कांड में संलिप्त एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है.मामले में फरार दूसरे आरोपी को शीघ्र गिरफ़्तार कर लिया जाएगा – थाना प्रभारी श्री वर्मा.विदित हो कि डेढ़ वर्ष पूर्व गंगदा पंचायत के दुईया गांव के मुंडा जानुम सिंह चेरवा की नाबालिग बहन सोमवारी कुई एवं बामिया लागुरी की नाबालिग बेटी को मानव तस्करों ने गुमराह कर परिवार को बिना जानकारी दिये अपने साथ दिल्ली ले गये थे. सोमबारी कुई की तबियत दिल्ली में खराब होने के बाद मानव तस्कर उसे ...

मनोहरपुर-खड़ी कार को टाटा ट्रक ने मारी टक्कर,कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त.

Image
मनोहरपुर: शनिवार को मनोहरपुर रामधनी चौक के समीप मोड़ पर खड़ी सुजूकी कार संख्या ओडी 14 एस 2032 को टाटा 710 मालवाहक ट्रक संख्या ओडी 16 जे 6620 ने राइट साइड पीछे की ओर टककर मार दिया.जिससे उक्त कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.इस घटना के बाद कार ऑनर की शिकायत पर मनोहरपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है.वहीं मनोहरपुर पुलिस दोनों वाहनो को अपनी कस्टडी में लेकर आगे की कारवाई में जुट गई है.इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ सुज़ूकी कार में सवार दो लोग जमशेदपुर से बंडामुंडा(ओड़िसा)की ओर जा रहा था.वहीं विपरीत दिशा से आ रहे टाटा 710 मालवाहक ट्रक आरएसपी का पार्ट्स से लदा सामान राउरकेला से जमशेदपुर की ओर जा रहा था.रामधनी चौक स्थित घुमावदार मोड़ पर मार्ग जाम होने पर सुज़ूकी कार वहां साइड पर खड़ी थी.तभी विपरीत दिशा से आ रहे टाटा 710 मालवाहक ट्रक चालक को कार चालक ने सावधानी बरतने का इशारा भी किया.किंतु अनदेखी करते हुए टाटा 710 ट्रक चालक ने उक्त कार को राइट साइड से पीछे की ओर टक्कर मार दिया.जिससे वह कार पीछे की तरफ़ क्षतिग्रस्त हो गया.जबकि इस घटना के बाद दोनों पक्षों में ...

मनोहरपुर/चिड़िया- 19 सूत्री मांगो के समर्थन में,ठेका श्रमिकों ने निकाला मौन जुलूस.श्रमिकों ने ठेका कंपनी(एनएसपीएल) को काली सूची में डालने का किया मांग.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिड़िया(सेल) के ठेका श्रमिक शुक्रवार को चिड़िया में मौन जुलूस निकाला साथ ही श्रमिकों ने अपनीं 19 सूत्री प्रस्तावित मांगो के समर्थन में सेल व ठेका प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारे बाज़ी किया.मौके पर मज़दूर नेता विजय भेंगरा एवं धनिराम अंगरीया ने कहा कि अपनी मांगो को लेकर सेल प्रबंधन को पूर्व में ही ज्ञापन दिया गया है.किंतु सेल प्रबंधन व ठेका प्रबंधन दोनों की आपसी मिलीभगत से ठेका मजदूरो को उनके हक़ से वंचित किया जा रहा है.कहा कि मजदूरों का सब्र का बांध टूटता जा रहा है.सभी ठेका मज़दूर अब सेल व ठेका प्रबंधन के विरुद्ध आर पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है.यदि समय रहते सेल प्रबंधन उनकी जायज़ मांगो को नहीं मानती है तो.निश्चित सभी ठेका मज़दूर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.जिसकी सारी जवाबदेही सेल प्रबंधन की होगी.इस मौके पर मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिड़िया सेल ठेका श्रमिक संघ के नेता विजय भेंगरा,धनिराम अंगरीया,लाल समद.चरकु पान,श्याम दास,मनी बरजो,बिधू चंपीया,दीपक भुइयाँ,निरोध नायक समेत सैकडों की संख्या में ठेका श्रमिक उपस्थित थे.============================ ठ...

मनोहरपुर-दो बाइक के सीधी टक्कर, चार घायल.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर राउरकेला मुख्य मार्ग स्थित मनीपुर हाथी चेक नाका समीप गुरुवार देर शाम क़रीब 7 बजे दो बाइक में सीधी टक्कर हो गई.बाइक में सवार चार लोग घायल हो गए.सभी घायलों को एंबुलेंस 108 के मदद से मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में सभी का इलाज चल रहा है.इस दुर्घटना में घायल 38 वर्षीय जावेद आलम,47 वर्षीय सामू गोप जमशेदपुर मानगो का रहने वाला है.वहीं 18 वर्षीय अमित कुजूर व 18 वर्षीय इलियास कच्छप मनोहरपुर थाना अंर्तगत ग्राम नंदपुर दाऊद टोला का रहने वाला है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ जावेद व सामू बाइक से राउरकेला की ओर जा रहे थे.जबकि विपरीत दिशा की ओर से अमित व इलियास जराइकेला से मनोहरपुर की ओर लौट रहे थे.इसी दौरान मनोहरपुर स्थित मनीपुर हाथी चेक नाका के समीप दोनों बाइक में सीधी टक्कर हो गई.इस सड़क दुर्घटना में जावेद का पैर टूट गया, और सामु के पैर व हाथ में गंभीर चोट लगी है.जबकि अमित व इलियास को हाथ पैर में आंशिक रूप से चोट आई है.वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर मनोहरपुर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मनोहरपुर-डीएमओ पैसेंजर ट्रेन के नीचे गिरी बृध महिला गंभीर,सीएच में इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुर: गुरुवार सुबह डीएमओ पैसेंजर ट्रेन से एक वृद्ध महिला गिर गई.जिससे उसकी बांये हाथ बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया है.मनोहरपुर आरपीएफ पुलिस की मदद से महिला को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में महिला का इलाज चल रहा है.किंतु उपचार कर रहे चिकित्सक ने उसे वेहतर इलाज के लिए रेफर करने की बात कही है.किंतु मौके पर उस घायल घायल पीड़ित महिला का कोई अटेंडेंट नहीं रहने के चलते फ़िलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.घायल वृद्ध महिला 60 वर्षीय सोंबारी मुंडारी मनोहरपुर थाना गांव अरवाकोचा की रहने वाली है.महिला आज सुबह प्लेटफार्म संख्या एक पर डीएमओ पैसेंजर ट्रेन से राउरकेला जाने के लिए ट्रेन में चड़ रही थी.उतरने चढ़ने के दौरान गेट में भीड़ थी.वहीं चढ़ने के दौरान महिला ट्रेन की नीचे गिर गई थी.जिससे उसकी बांये हाथ बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया.जहां उस महिला का मनोहरपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है.

मनोहरपुर-जनयोजना के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित.

Image
मनोहरपुर: प्रखंड सभागार मनोहरपुर में गुरुवार को जन योजना अभियान के तहत आयोजित प्रखंड स्तरीय कार्यशाला बीडीओ हरि उरांव कि अध्यक्षता में हुई.कार्यशाला में जेएसएलपीएस बीपीएम आगापित कुमार लुगून ने प्रखंड के मुखिया, वीपीआरपी फैसलिटेटर और पंचायत सेवकों को जीपीडीपी के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दिया.मौके पर बीपीएम ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में किस प्रकार का योजना चलाया जाए ताकि उन गांवो की गरीबी को दूर किया जा सके.यदि आप अनपढ है तो आप मनरेगा के तहत आम बागवानी,तालाब  समेत अन्य योजनाएं लेकर इसका लाभ लें और यदि आप पढे लिखे है तो उधोग लोन लेकर दुकान, पतल उधोग, काला ईटा उधोग समेत अन्य का लाभ ले सकते हैं.वहीं गांव के विकास व प्रगति के लिए योजनाओं का चयन करना है.इसके लिए आगामी 2 अक्टूबर से सरकार द्वारा संचालित उन योजनाओं का चयन गांव गांव में किया जाएगा. उन्होंने कहा की वर्ष 2030 तक कोई भी गांव में गरीब नहीं होगा. सभी गांवों के ग्रामीणों को अच्छा स्वास्थ्य, अच्छी शिक्षा,अच्छा रोजगार मिलेगा.वहीं बीडीओ हरि उरांव ने कहा कि गांव की विकास के लिए जीपीडीपी योजना चलाया जा रहा है.विशेषकर बच...

मनोहरपुर-भाजपा कार्यसमिति की बैठक आयोजित,संगठन व विभिन्न मुद्दों पर चर्चा.

Image
मनोहरपुर: बुधवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भवन में भारतीय जनता पार्टी मनोहरपुर मंडल के कार्यसमिति की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई.जिसकी अध्यक्षता जिला समिति द्वारा नियुक्त प्रभारी, पूर्व राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाडंगी ने की.प्रभारी अशोक षाडंगी जी ने अपने संबोधन में संगठन की मजबूती पर बल दिया,साथ ही उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चलाए जा रहे 13 लोक कल्याण कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार हेतु कार्यकर्ताओं से जन संपर्क करने की बात कही,उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की तैयारी में जुट जाने का भी आह्वान किया.बैठक को पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडेय ने कार्यकर्ताओं से अपने संबोधन में केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में पार्टी द्वारा 3 जून से 30 जून 2023 तक लगभग एक माह तक निर्धारित कार्यक्रमों की सूची पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बंधुओं को उपलब्ध कराई,साथ ही पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को अवश्य तय तिथि में करने की बात कही.कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधान सभा चुनाव प्रभारी बसंत प्रधान,मनोहरप...

मनोहरपुर-मनोहरपुर,आनंदपुर क्षत्रिय इकाई की बैठक आयोजित,सामाजिक रणनीति पर हुई चर्चा.

Image
मनोहरपुर: राजरप्पा ऑटोमोबाइल मनोहरपुर परिसर में बुधवार को मनोहरपुर, आनंदपुर क्षत्रिय इकाई की बैठक सुबोध बघेल की अध्यक्षता में हुई.बैठक में सिंहभूमि क्षत्रिय महासभा के महासचिव राहुल आदित्य उपस्थित थे.उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया.मौके पर मनोहरपुर आनंदपुर क्षत्रिय इकाई के अध्यक्ष अश्विनी बघेल ने कहा की सामाजिक कार्यों एवं समाज को संगठित करने के लिए बैठक,सदस्यता अभियान आदि की जानकारी से अवगत कराया.साथ ही श्री बघेल ने कहा की इस वर्ष मैट्रिक व इंटर में उतीर्ण छात्रों को समाज की और से सम्मानित किया जाएगा.वहीं बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव राहुल आदित्य ने कहा की सभी समाज के लोग संगठित हो रहे है.हमलोग भी संगठित होगें.उन्होंने कहा की संगठन को मजबूत करने के लिए नेता,निति और रणनीति होना चाहिए.सिंहभूमि क्षत्रिय महासभा में नौ ज़ोन बनाया गया है.सभी ज़ोन को मजबूत करना है.साथ ही उन्होंने राजस्थान के जयपुर में आयोजित क्षत्रिय महाजुटान के बारे विस्तृत जानकारी दी.मौके पर संजय सिंहदेव, यशराज सिंह ने भी बैठक को संबोधित किया.बैठक में हरेन सिंह,संजय सिंह, जशवंत  सिंहदेव,बि...

मनोहरपुर-हाईटेंशन बिजली का पौल गिरा,लोग बाल बाल बचा.

Image
मनोहरपुर: मुनि आश्रम परिसर समीप मुहल्ले में बुधवार सुबह हाईटेंशन बिजली तार युक्त(लकड़ी पौल)गिर गया.जिससे वहां से गुजर रहे लोग बाल बाल बच गए.विदित हो कि उस टोले के उपभोक्ताऑ के घरों में कंक्रीट पौल के जगह लकड़ी के पौल के सहारे बिजली की आपूर्ति की गई थी.किंतु आज सुबह वह लकड़ी का पौल अचानक गिर गया.चूंकि उस दौरान हाईटेंशन बिजली तार में करंट दौड़ रही थी.सूचना मिलने पर युवा समाज सेवी एवं पेशे से बिजली मिस्त्री संतोष गुप्ता उर्फ़ गुडलाल वहां पहुंचकर स्थिति को संभाला और वहां गिरे उक्त पौल की स्वंय मरम्मती कर बिजली सेवा पुनः बहाल करने में मदद किया.

मनोहरपुर-तेज हवा बारिश से मौसम हुआ सुहाना,प्रचंड गर्मी से मिली राहत.

Image
मनोहरपुर: मंगलवार देर शाम तेज हवा के साथ बारिश से मौसम सुहाना व ख़ुशनुमा हो गया है.पिछले एक माह से प्रचंड गर्मी से लोग काफ़ी परेशान थे.इस दौरान दोपहर में लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया था.किंतु आज शाम बारिश होने से पूरा वातावरण ठंड व सुहावना हो गया है.जिससे गर्मी से आम जनजीवन को बढ़ी राहत पहुंची है.इधर पिछले कई दिनों से आसमान में उमड़ते काले बादल गर्जना के साथ मेघ छाये रहे.किंतु इंद्रदेव मेहरबान नहीं हुए.वारिश नहीं होने से विगत एक माह से चिलचिलाती धूप बढ़ती गर्मी के तापमान से लोग ब्याकुल थे.किंतु आज देर शाम वारिश होने से लोगों ने गर्मी से भारी राहत महसूस कि है.जिससे मौसम पूरी तरह से ख़ुशनुमा और सुहाना हो गया है.

मनोहरपुर-दिहाड़ी मज़दूर का पुत्र बना मेट्रिक टॉपर.

Image
मनोहरपुर: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मनोहरपुर का साहिल गोप इस वर्ष झारखंड अधिविद परिषद रांची द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में मनोहरपुर प्रखंड भर में टॉपर बना है.साथ ही अपना नाम राज्य टॉप टेन की सूची में भी दर्ज किया है.सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मनोहरपुर का छात्र साहिल गोप एसएसआईपी हाई स्कूल मनोहरपुर से प्राइवेट छात्र के रूप में मेट्रिक का परीक्षा दिया था. विदित हो कि साहिल गोप का परिवार की माली हालत दयनीय है.उसके माता पिता एक दिहाड़ी मज़दूर है.उसकी मां सुमित्रा गोप दूसरों के घर में काम करती है, जबकि पिता सोमा गोप कुली का काम करता है.अभावग्रस्त होने के बावजूद साहिल अपने मेधा के बल पर उसने अपने आपको पढ़ाई में अव्वल सिद्ध कर दिया है.उन्हें मैट्रिक के परीक्षा में कुल 482 अंक प्राप्त हुआ है.वहीं गणित में 97 अंग्रेजी में 96 हिंदी में 96 विज्ञान में 97 संस्कृत में 96 सामाजिक विज्ञान में 88 अंक प्राप्त हुआ है.जिससे साहिल का कुल प्रतिशत अंक 96.4 है.साहिल ने अपनी इस सफलता के पीछे अपने माता-पिता परिवार एवं अपने गुरुजनों को सारा श्रेय दिया है.उन्होंने कहा कीं आगे की अपनी पढ़ाई ...

मनोहरपुर-चिड़िया मार्ग टिमरा लोढ़ा समीप स्कूटी से गिरकर दो घायल सीएचसी में इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुर: मंगलवार को मनोहरपुर चिड़िया मुख्य मार्ग स्थित टिमरा लोढ़ा तीखा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में दो घायल एवं दो आंशिक रूप से चोटिल हो गया.गंभीर रूप से घायल सिमडेगा जिला जलडेगा थाना अंर्तगत ग्राम पर्वाटोनिया निवासी 27 वर्षीय अधीन कंडूलना और 16 वर्षीय नोमिता कंडूलना का मनोहरपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है.वहीं दो आंशिक रूप से चोटिल युवतियों का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दिया गया.इस दुर्घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ सभी लोग अपने एक रिश्तेदार के घर चिड़िया आए हुए थे.एक ही स्कूटी पर सवार चार लोग आज अपने गांव वापस लौट रहे थे.इस दौरान उन लोगों की स्कूटी मनोहरपुर चिड़िया मुख्य मार्ग टिमरा लोढ़ा मोड़ के समीप ब्रेक फेल हो गया.जिससे उनकी स्कूटी अनियंत्रित हो गया.और सभी स्कूटी से गिर गए.गिरने से स्कूटी चालक अधीन कंडूलना को और पीछे बैठी नोमिता कंडूलना को अधिक चोट लगी है.व पीछे बैठी अन्य दो युवती को भी हल्की चोट आई है.

मनोहरपुर-सीएचसी में डीडीटी छिड़काव को लेकर,कर्मियों ने प्रथम चक्र का किया सुभारंभ.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर सीएचसी केंद्र में सोमवार को कीटनाशी(डीडीटी) छिड़काव प्रथम चक्र का सुभारंभ किया गया.मलेरिया मच्छर से होने वाले रोग एवं उसके रोक थाम हेतु डीडीटी छिड़काव का विधिवत् उद्घाटन डॉ.हरेंद्र मुंडा ने किया.उन्होंने बताया कीं मलेरिया मच्छर से बचाव के लिए डीडीटी का छिड़काव अत्यंत आवश्यक है.कहा कि इसके रोकथाम को लेकर डीडीटी का छिड़काव मलेरिया ज़ोन सारंडा समेत मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंतर्गत प्रभावित 26 उपस्वास्थ्य केंद्र के 147 गाँवों में किया जाना है.जिससे क्षेत्र के 120578 जनसंख्या लाभान्वित होंगे.इस कार्य के लिए कुल 9 डीडीटी छिड़काव दल को लगाया गया है.वहीं डॉ.श्री मुंडा ने कहा कि डोर टू डोर डीडीटी का छिड़काव प्रथम चक्र का सुभारंभ आज दिनांक 22 मई से 17 जुलाई 2023 यानी कुल 45 दिनों तक चलेगा.उन्होंने मलेरिया मच्छर से बचाव एवं मलेरिया रोग के रोकथाम के लिए लोगों को अपने घरों में डीडीटी का छिड़काव करने कि अपील की है.इस मौके पर मलेरिया निरीक्षक हरविंदर कुमार,एमपीडब्लू इंद्रजीत घोष समेत स्वास्थ्यकर्मी एवं डीडीटी छिड़काव दल के सभी कर्मीगण उपस्थित थे.

मनोहरपुर-कुम्हारमुंडा प्रधानपाली में सरना प्रार्थना सभा आयोजित.

Image
मनोहरपुर: रविवार को बारह पड़हा कुम्हारमुंडा की ओर से कुम्हारमुंडा प्रधानपली में सरना प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे रांची से केंद्रीय अध्यक्ष धर्म गुरु बंधन तिग्गा उपस्थित थे.केंद्रीय अध्यक्ष धर्म गुरु का प्रवचन सुनने के लिए झारखंड और ओडिसा के अलग अलग गांव से हजारों के संख्या में लोग उपस्थित हुए.वहीं धर्म गुरु बंधन तिग्गा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी, प्रकृति और मनाव एक दूसरे का प्रपूरक है प्राकृति के बिना मनुष्य जी नहीं सकता तथा मनुष्य के बिना प्राकृति बच नहीं सकता है.प्राकृति का अपनी गतिमान होना ही आलोकिकता है.प्राकृति का परम तत्व जिसे पांच तत्व भी कहा जाता है अर्थात खे: खेल, मेरखा, ता: का, चिच्च, चेप ( धरती, आकाश,हवा, अग्नी,पानी,) के समिलित से धरती की रचना होती है, यह अलौकिक शक्ति ही प्रकृति सरना है इसलिए हम अभी को अपना धर्म और पार्कृति को बचाए रखना है.इस सभा में मुख्य रूप से उपस्थित राष्ट्र प्रचारिका कमले उरांव, शीला उरांव, सुसीला उरांव ,राजी पढहा सरना प्रार्थना सभा अध्यक्ष प्रदेश कमेटी उड़ीसा मनीलाल केरकेटा, कुडूख सरना जागरण...

मनोहरपुर-चिड़िया में पागल कुत्ते ने मचाया कोहराम,बच्चे को काटकर किया गंभीर.

Image
मनोहरपुर: पागल कुत्ते के काटने से गंभीर हालात में रविवार दोपहर में एक बच्चे को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में बच्चे का इलाज चल रहा है.पीड़ित बच्चा 9 वर्षीय अनीश बड़ाईक चिड़िया स्थित हिरजिंग हाटिंग का रहने वाला है.इस बारे उस बच्चे के पिता विजय बड़ाईक ने बताया कि चिड़िया में वह पागल कुत्ता कई लोगों पर हमला कर चुका है.पागल कुत्ते से लोगों में दहशत व्याप्त है,कहा कि सुबह क़रीब दस बजे उसका बेटा अपने घर के बाहर खड़ा था.तभी वह पागल कुत्ते ने उस पर झपटा मार दिया.जिससे उसके बाँयें आंख और बाँयें हांथ की उंगली में गंभीर रूप से काट लिया.उसे फ़ौरन उपचार के लिए चिड़िया(सेल)अस्पताल में ले जाया गया.वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी रेफर कर दिया गया.जहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में पीड़ित बच्चे का इलाज चल रहा है

मनोहरपुर-रेल क्वार्टर परिसर में लगा कूड़ा कचरा का अंबार,रोग को दे रहे दावत.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर स्टेशन से सटे रेल क्वार्टर परिसर में कूड़ा कचरा व गंदगी का अंबार लगा हुआ है.हास्यास्पद की बात है उसी परिसर व आस पास में संबधित रेल अधिकारीयों का भी आवास है.लिहाज़ा इन्हें इन कूड़ा कचरा व गंदगी से कोई लेना देना नहीं है.जबकि वहां गंदगी के कारण नेशेडि़यों द्वारा उपयोग किए बियर व इंगलिस वाइन की बोतल भी देखने को मिल जायेंगे.जिससे बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है.बारिश आने वाली है वहां जमा कूड़ा कचरा व गंदगी के सड़ने से दुर्गंध आने लगेगी.जिससे वहां रहने वालों का दुर्गंध से रहना मुहाल हो जाएगा.विदित हो कि पिछले दिन दिनांक 18 मई को मनोहरपुर में पीएम नरेंद्र मोदी का रेल परियोजनाओं का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम था.इस दौरान वरीय रेल अधिकारियों को दिखाने के लिए आनन फ़ानन में सिर्फ़ स्टेशन परिसर व आस पास में सफ़ाई की गई थी.अलबत्ता प्रतिदिन साफ़ सफ़ाई नहीं होने से वहां फिर से इधर उधर कचरा देखने को मिल रहा है. रेल परिसर व आस पास कूड़ा कचरा व गंदगी की साफ़ सफ़ाई का ना होना मामला काफ़ी गंभीर है.उन्होंने इस बारे जल्द कारवाई करने का भरोसा दिलाया.कमलेश कुमार सिंहमंडल सहायक अभिय...

मनोहरपुर-रेल पार्किंग मेन गेट का रेल विभाग किया अस्थाई मरम्मती..

Image
मनोहरपुर:  वॉइस  ऑफ सारंडा न्यूज़ खबर का हुआ असर आनन फ़ानन में मनोहरपुर रेल पार्किंग मेन गेट का अस्थाई मरम्मतीकरण किया गया.जिससे भविष्य में मेन गेट गिरने से दुर्घटना घटित होने से आशंका टल गई है.फ़िलहाल रेल विभाग द्वारा रस्सी के सहारे एक ओर झुक रही गेट को ठीक ठाक कर दिया गया है.किंतु भविष्य में उक्त गेट का स्थाई रूप से विभाग कब ठीक कराएगी यह मुख्य विषय है.विदित हो की मनोहरपुर रेल पार्किंग में छोटे बड़े वाहनो के अलावा आम यात्री समेत लोगों का हमेशा आना जाना वहां लगा रहता है.जिससे एक ओर झुक रही मेन गेट के गिरने की आशंका प्रबल हो गई थी.यदि इसे ठीक ठाक नहीं कराया जाता तो निश्चित तौर पर आंधी बारिश के दौरान यह गेट गिर जाती.चूंकि रेल विभाग द्वारा मनोहरपुर रेल खंड में मरम्मतीकरण व कई नए पुराने काम चल रहें है.किंतु विभाग जो दुर्घटना को दावत दे रही है.उन समस्याओं से क्यू अंजान है.यह विभाग की लापरवाही कहे या फिर निष्क्रियता

मनोहरपुर-टेम्पो चालक की लापरवाही से बड़ी दुर्घटना टला.

Image
मनोहरपुर-मनोहरपुर मेन रोड(रेल पार्किंग) समीप शनिवार सुबह सड़क किनारे खड़ी एक टेम्पो चालक की लापरवाही से एक सौ फिट पीछे की ओर लुढ़क गया.जिससे एक बड़ी सड़क दुर्घटना होने से टल गया.विदित हो कि मनोहरपुर का यह मुख्य मार्ग हमेशा छोटे बड़े वाहनो के अलावा पैदल चलने वालों से आना जाना लगा रहता है.संयोग जब यह घटना हुई उस वक्त आगे की ओर जा रहे वाहन थोड़ी दूरी पर था.जिससे बिना चालक टेम्पो के पीछे लुढ़कने के दौरान वाहन समेत कई लोग बाल बाल बच गए.यह टेम्पो जराईकेला का है.और जराईकेला और मनोहरपुर के यात्रियों को लेकर आना जाना करता है.टेम्पो चालक की इस लापरवाही को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने जमकर खिंचाई किया.टेम्पो चालक ने बताया कि टेम्पो में कोई सवारी नहीं था.मैं ख़ाली टेम्पो को सड़क किनारे खड़ी कर पास के दुकान में गया था.इस दौरान गेयर में खड़ी टेम्पो अचानक न्यूटल होने से पीछे की ओर ढलान में लुढ़क गया.टेम्पो चालक ने लोगों को इसके लिए माफ़ी मांगी.किंतु टेम्पो चालक की इस लापरवाही से एक बड़ा सड़क हादसा को अंजाम दे सकता था.

मनोहरपुर-रेल पार्किंग का मेन गेट सामने की ओर झुका,हादसे से अंजान रेल अधिकारी.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर स्टेशन के समीप रेल पार्किंग का मेन गेट सामने की ओर झुक गया है.तेज आंधी बारिश में कभी भी यह गेट गिर सकता है.जिससे एक बड़ा हादसा को दावत दे रहा है.चूंकि अचानक गेट के गिरने से कोई बड़ा हादसा घटित हो जाय.इससे पहले ही रेल अधिकारी इस गेट की मरम्मती कराकर दुरुस्थ किया जा सकता है.किंतु इस बारे संबंधित रेल अधिकारीयों के संज्ञान में रहने के बावजूद मौन है.इसे स्थानीय रेल अधिकारियों की लापरवाही समझे या फिर प्रशासनिक अक्षमता.विदित हो कि दो दिन पूर्व इस रेल पार्किंग परिसर में ही पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा थर्ड रेल लाइन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था.किंतु इस ओर किसी भी रेल अधिकारियों का ध्यान नहीं गया.जो की रेल प्रशासन की अकर्मण्यता और अदूरदर्शिता को दर्शाता है.

मनोहरपुर-पुलिस ग्रामीणों को बाँटी जनोपयोगी सामग्री,समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का किया अपील.

Image
मनोहरपुर: सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शुक्रवार को मनोहरपुर पुलिस राइडीह पंचायत अंर्तगत ग्राम रोंगो में शिविर का आयोजन किया.थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में ज़रूरतमंद लोगों के बीच जनोपयोगी सामग्री का वितरण किया गया.वहीं थाना प्रभारी अमित कुमार ने ग्रामीणों को सम्बोधीत करते हुए कहा की पुलिस ग्रामीणों की सुरक्षा व विभिन्न समस्याओं के लिए हर समय तत्पर है. यदि कोई भी समस्या हो पुलिस से जानकारी साझा करें. आपकी हर समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा.उन्होंने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्यानकारी योजनाओ के बारे विस्तृत जानकारी दिया.साथ ही भटके हुए युवाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने एवं समाज के मुख्य धारा में जुड़ने की अपील की.कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी ने ग्रामीणों के बीच 50 छाता, साड़ी, धोती, पठन -पाठन आदि सामग्री का वितरण किया.मौके पर एसआई मनीष कुमार, एएसआई मुकेश कुमार, मुखिया अतेन सुरीन,पंसस अर्नेष मुकुट बरजो समेत ग्रामीण लाभुक मौजूद थे.

मनोहरपुर-पुरनापानी बस्ती कई टोला में पानी की भारी क़िल्लत,ग्रामीण नदी-नाला से पानी लाने को मजबूर.

Image
मनोहरपुर:मनोहरपुर प्रखंड अंर्तगत मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के ग्राम पुरनापानी बस्ती अंतर्गत उरांव टोला,बोदरा टोला टोला,मोची टोला,क़ुदसाई टोला व् साइडिंग टोला से सटे गटरमुंडी टोला के ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहें है.उक्त टोला में लगे चार सोलर आधारित जलमीनार है सिर्फ़ गटरमुंडी टोला को छोड़कर बाक़ी तीन जलमीनार क़रीब कोई एक साल से एवं छह माह से ख़राब है.जिससे इस चिलचिलाती धूप गर्मी के चलते क्षेत्र में पेयजल संकट की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है.जलमीनार के ख़राब रहने पुरनापानी बस्ती के लोग सुदूर क्षेत्र स्थित मात्र एक कुंआ और एक चापकल पर निर्भर है.इस बस्ती टोला में क़रीब 2000-2200 की आदिवासी बहुल आबादी है.घनी आबादी के चलते स्थानीय लोग ज़्यादातर नदी,नालो पर निर्भर है.जबकी गर्मी के कारण नदी,नालों का जलस्तर भी कम होता जा रहा है.जिससे लोग चूंआ खोदकर पानी लाने को मजबूर है.जिससे स्थानीय ग्रामीणों में पेयजल समस्याओं को लेकर भारी नाराज़गी देखी जा रही है.ग्रामीणों का कहना है कि पुरनयापानी स्थित पाँवों टोला में पेयजल समस्या को लेकर किसी ने भी आज तक सुध नहीं लिया.जबकि पूर्व में कई बार स्थानीय...

मनोहरपुर-डाउन इस्पात ट्रेन से चोरी पैसों से भरा बैग को मनोहरपुर आरपीएफ पुलिस ने किया बरामद.

Image
मनोहरपुर: डाउन इस्पात ट्रेन से मनोहरपुर आ रहे यात्री का बैग में रखे करीब सवा लाख रुपये की चोरी हो गई.झारसुगडा निवासी दिलीप तिर्की शादी समारोह में शामिल होने मनोहरपुर आ रहे थे.राउरकेला स्टेशन पहुँचने पर वे पानी पीने ट्रेन से नीचे उतरे थे इस दौरान उन्होंने अपना बैग सीट पर ही छोड़ दिया था.ज़ब वे वापस अपनी जगह पर आये तो देखा की उनका बैग वहां से ग़ायब था.उन्होंने स्टेशन में ड्यूटी कर रहे आरपीएफ पुलिस को बताया.तभी इस्पात ट्रेन अपनी नियत समय पर मनोहरपुर स्टेशन की ओर रवाना हो गई.तभीं राउरकेला आरपीएफ ने इसकी जानकारी मनोहरपुर आरपीएफ को दिया.जहां इस्पात ट्रेन के मनोहरपुर पहुँचने पर आरपीएफ थाना प्रभारी योगेंद्र सिँह के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर राजेश रौशन.एएसआई प्रवीण रजक व अन्य आरपीएफ जवानो ने इस्पात ट्रेन की जांच पड़ताल में जुट गए.वहीं जाँच के दौरान आरपीएफ पुलिस ने इस्पात ट्रेन के डी-8 बोगी से पैसे से भरे उक्त बैग को बरामद कर लिया.आरपीएफ पुलिस की कारवाई के दौरान वहां रखे बैग को छोड़ चोर चकमा देकर ग़ायब हो गया.वहीं मनोहरपुर आरपीएफ ने पैसे से भरे बैग की बरामदगी की जानकारी राउरकेल...

मनोहरपुर-वट सावित्री पूजा कर व्रती महिलाओं ने पति की लंबी आयु की कामना.

Image
मनोहरपुर: वट सावित्री की पूजा शुक्रवार को सुहागिन व्रती महिलाओं ने अपने सुहाग की चिर दीर्घायु एवं उनकी मंगल की कामना के लिए विधि विधान से पूजा अर्चना किया.व्रती महिलाओं ने सुबह से ही विभिन्न मंदिर परिसर व वट वृक्षों के नीचे पूजा अर्चना किया तथा अपनी पती के लंबी आयु एवं परिवार की मंगल कामना के लिए वट बृक्ष की परिक्रमा कर धागा बांधा.साथ ही पूजा अर्चना करने के उपरांत महिलाओं ने वट सावित्री व्रत संपन्न किया. वट सावित्री व्रत का महत्व :-वट सावित्री पूजा हिंदू धर्म में ज्येष्ठ मास की अमावस्या के दिन वट सावित्री व्रत रखा जाता है. इस दिन महिलाओं द्वारा उपवास रखा जाता है जो बरगद के पेड़ की पूजा भी करती हैं. शास्त्रों के अनुसार वट सावित्री व्रत को करवा चौथ जितना ही महत्वपूर्ण बताया गया है. शास्त्रों का कहना है कि ऐसा माना जाता है कि ज्येष्ठ अमावस्या के दिन, सावित्री जिन्हें देवी अवतार माना जाता है, क्योंकि वह अपने मृत पति सत्यवान को यमराज से वापस ले आई थीं. तब से विवाहित महिलाएं हर साल ज्येष्ठ अमावस्या के दिन वट सावित्री व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं.कैसे क...

मनोहरपुर-हावड़ा मुंबई रेल मुख्य मार्ग पर आंधी तूफ़ान से गिरा पेड़,रेल परिचालन बाधित.

Image
मनोहरपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत हावड़ा-मुंबई रेल मुख्य मार्ग स्थित सोनुआ रेलवे स्टेशन पर तेज आंधी- बारिश से एक विशाल पेड़ रेलवे लाइन पर गिर गया. पेड़ गिरने से रेलवे के हाईटेंशन बिजली तार क्षतिग्रस्त हो गया है. इस घटना के बाद से हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग पर पूरी तरह से रेल परिचालन बाधित हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर अचानक मौसम में आई परिवर्तन और तेज आंधी व बारिश के कारण सोनुआ रेलवे स्टेशन पर एक विशाल पेड़ रेलवे लाइन पर गिर गया.जिससे अप और लूप लाइन पर रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. पेड़ गिरने से हाईटेंशन तार भी टूट गया. इस घटना के बाद से हावड़ा- मुंबई मुख्य मार्ग पर जहां-तहां गाड़ी खड़ी हो गई है. हालांकि डाउन लाइन पर हल्का बाधित हुआ था, जिसे रेलवे कर्मचारियों ने दुरुस्त कर दिया हैं, लेकिन अप लाइन अभी भी बाधित है. उसे ठीक करने का प्रयास जारी है.

मनोहरपुर-पीएम नरेंद्र मोदी ऑन लाइन किया थर्ड रेल लाइन व बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर में निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को थर्ड रेल लाइन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया.बतौर सांसद गीता कोड़ा,जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव एवं चक्रधरपुर रेल मंडल के आलाअधिकारी उपस्थित थे.कार्यक्रम का सुभारंभ आमंत्रित अतिथियों का स्वागत कर किया गया.इस दौरान थर्ड रेल लाइन मनोहरपुर,राउरकेला झारसुगड़ा जामगा तक एवं पूरी कोलकाता(हावड़ा) बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम समर्पित किया.उपस्थित लोगों ने टीवी के ज़रिये पीएम मोदी का ऑनलाइन उद्घाटन को देखा व सराहा साथ ही इस दौरान पीएम मोदी ने रेल से जुड़े विभिन्न रेल परियोजनाओं के बारे जानकारी साझा किया.कार्यक्रम के पूर्व स्थानीय सांसद गीता कोड़ा एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव व जयप्रकाश महतो को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया.वहीं सभा को संबोधित करते हुए सांसद गीता कोड़ा व जिला उपाध्यक्ष रंजित यादव ज़िप सदस्य जयप्रकाश महतो ने स्थानीय रेल से जुड़े विभिन्न समस्याओं से रेल प्रशासन को अवगत कराया.इस दौरान डीएबी पब्लिक स्कूल चिड़िया के बच्चों के अला...

मनोहरपुर-कैटलाइजिंग चेंज संस्था द्वारा,ग्रामीण बच्चों को कराया नगर भ्रमण.

Image
मनोहरपुर-सेंटर फ़ॉर कैटलाइजिंग चेंज संस्था की और से बुधवार को ग्रामीण बच्चों को मंजरी राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मनोहरपुर शहर व बाज़ार का भ्रमण कराया गया.जिसमें मनोहरपुर थाना,प्रखंड व अंचल कार्यालय,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,पोस्ट ऑफिस स्टेट बैंक,केनरा बैंक,बैंक ऑफ़ इंडिया,ग्रामीण बैंक एवं मनोहरपुर बाज़ार आदी क्षेत्रों का भ्रमण कराया गया.साथ ही उन बच्चों को पढ़ाई लिखाई के साथ साथ सरकारी व ग़ैरसरकारी क्रियाकलापो एवं जनकल्यानकारी योजनाओं के बारे जानकारी दिया गया.जिसमें बच्चों को बाल श्रम.नशा मुक्त,चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098,पलायन व यातायात सुरक्षा नियमों आदि का अनुपालन करने के बारे जानकारी दिया गया.इस मौके पर उपस्थित सेंटर फ़ॉर कैटलाइजिंग के गोवर्धन ठाकुर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ उन्हें मानसिक एवं बौद्धिक रूप से जागरूक किया जा रहा है.ताकि बच्चों का भविष्य वेहतर हो सके.वहीं नगर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मुख्यरूप से ब्लॉक,क्लस्टर कोऑर्डिनेटर गोवर्धन ठाकुर,बीटीटी सबिता महतो आदि मौजूद थे.

मनोहरपुर-पीएम नरेंद्र मोदी थर्ड रेल लाइन का कल करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन,रेल प्रशासन तैयारी में जुटी.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर स्टेशन परिसर में कल दिनांक 18 मई दिन गुरुवार को पूर्वाह्न समय 9:30 बजे से आयोजित थर्ड रेल लाइन उद्घाटन समारोह को लेकर रेल प्रशासन तैयारी में जुटी हुई है.पीएम नरेंद्र मोदी कल टीवी के ज़रिए ऑन लाइन थर्ड रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे साथ ही अमृत भारत के तहत चल रहे रेल परियोजनाओं के बारे जानकारी लोगों से साझा करेंगे.इसकी तैयारी को लेकर रेल परिसर व रेल पार्किंग की साफ़ सफ़ाई युद्ध स्तर पर जारी है.वहीं उद्घाटन समारोह को लेकर रेलपार्किंग परिसर में आमंत्रित अतिथियों एवं दर्शकों के बैठने के लिए मंच व दर्शक दीर्घा बनाया जा रहा है.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय रेल प्रशासन द्वारा प्रचार प्रसार कराया जा है.ताकि इस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में लोग शामिल होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.

मनोहरपुर-बाल संरक्षण कर्मी नाबालिग बच्चियों को परिजनों को सौपा.

Image
मनोहरपुरः दिल्ली काम करने जा रही दो नाबालिग बच्चियो को बाल संरक्षण कर्मियों ने उसके परिजनों को सौप् दिया है.यह घटना मंगलवार की है.जब ये दोनों बच्ची आज सुबह अप उत्कल एक्सप्रेस से दिल्ली जाने के लिए मनोहरपुर टेम्पो स्टैण्ड के पास काफ़ी देर से वहां गुमसूम बैठी हुई थी.तभी वहां बैठी उन बच्चियों पर बालसंरक्षण कर्मी जगन्नाथ पोद्दार व युवा समाजसेवी गोवर्धन ठाकुर की नज़र पड़ गई.उन्होंने उन बच्चियों से पूछताछ करना शुरू कर दिया.उन दोनों बच्चीयों ने जब अपना हाल सुनाया तो बालसंरक्षण कर्मी और युवा समाजसेवी दंग रह गए.दोनों बच्चियों ने बताया की घर की आर्थिक तंगी के कारण ही वे दोनों अपने माता पिता की मर्ज़ी से जा रहे थे.किंतु दिल्ली जैसे बड़े महानगर में काम की तलाश में अकेले दोनों नाबालिग बच्ची किसी बड़ी मुसीबत को दावत दे सकती है.वहीं मौके की नज़ाकत को भांपते हुए बाल संरक्षणकर्मी जगन्नाथ पोद्दार और युवा समाज सेवी गोवर्धन ठाकुर ने अपनी सूझबुझ से उन बच्चियों को समझा बुझा कर उनके घर पहुंचा कर परिजनों को सौंप दिया है.उल्लेखनीय है कि झारखंड सबसे अमीर राज्य होने के बावजूद ग़रीब राज्य में शुमार ...

मनोहरपुर-रेल परियोजना एवर्नेश प्रोग्राम को लेकर,डीआरएम ने किया स्थल का निरीक्षण.

Image
मनोहरपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण जाटव राठौड़ सोमवार को मनोहरपुर स्टेशन का निरीक्षण किया.डीआरएम श्री राठौड़ ने आगामी दिनांक 18 मई दिन गुरुवार को मनोहरपुर रेल परिसर में आयोजित रेल परियोजना एवर्नेश प्रोग्राम को लेकर स्थल का निरीक्षण किया.उन्होंने इसके लिए रेल पार्किंग परिसर का चयन किया.मौके पर मौजूद सीकेपी रेल मण्डल के आलाअधिकारियों को इस संबध में कई दिशा निर्देश भी दिए.साथ ही बैठक कर रूपरेखा तैयार करने को कहा.जिसका मुख्य उद्देश्य रेल प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों को रेल से संबधीत परियोजनाओं के बारे अधिक से अधिक जानकारी देना है.रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ इस कार्यक्रम के दौरान रेल परियोजनाओं से संबधीत पीएम नरेंद्र मोदी जी का टीवी के ज़रिये लाईभ कार्यक्रम भी दिखाया जाएगा.वहीं रेल प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत क्षेत्र के सांसद व विधायक को भी आमंत्रित किया जाना है.ताकी इस कार्यक्रम में रेल से जुड़े परियोजनाओं को लेकर आम लोग व जनप्रत्तिनिधि भी अपनी राय व सहभागिता निभा सके.इस मौके पर एडीआरएम राजीव कुमार गुप...

मनोहरपुर-भाकपा माओवादीयों का एक दिवसीय झारखण्ड बंद से,रेलवे और जिला प्रशासन हाई अलर्ट.

Image
मनोहरपुरः प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादीयों का एक दिवसीय 15 मई को झारखंड बंद से रेलवे और जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है.संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.हावड़ा मुबई मुख्य रेल मार्ग पर यात्री व गुड्स ट्रेनों के परिचालन में भी विशेष सावधानी और चौकसी बरती जा रही है.बता दें कि माओवादी बंद के दौरान रेलवे हमेशा नक्सल हिंसा के लिए सॉफ़्ट टार्गेट पर रहता है.यही कारण है कीं ख़ुफ़िया विभाग के रिपोर्ट के बाद चक्रधरपुर रेल मण्डल में हाई अलर्ट पर है.बंद को देखते हुए जिला पुलिस मनोहरपुर सर्किल अंतर्गत पांच थाना क्षेत्र मनोहरपुर,आनंदपुर,छोटानागरा.जराईकेला.एवं चिड़िया ओपी थाना क्षेत्रों में विधि व्यवस्था व इससे निपटने के लिए पेट्रोलिंग व जगह जगह पुलिस बल तैनात है.वहीं बंद से मुक्त ज़रूरी चीजों को छोड़कर निजी व्यवसायिक प्रतिष्ठान,एवं बैंक,पेट्रोल पंप आदि अन्य प्रतिष्ठान नहीं खुले.साथ ही स्थानीय व लंबी दुरियों के मालवाहक व यात्री वाहन स्टैंड पर खड़े नज़र आए.जिससे आम जन जीवन पर व्यापक असर देखने को मिला.दूसरी ओर मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिड़िया(सेल) के खदान में लौह अयस्क की खनन व ढ...

मनोहरपुर-कोयना नदी पर भारी वाहनो की धुलाई से,तटीय क्षेत्र के लोग परेशान.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर शहर की लाइफ़ लाइन माने जाने वाली कोयना नदी जहां स्थानीय लोगों की जलापूर्ति के लिए वरदान है.वहीं तटीय क्षेत्र में रह रहे लोग अपने रोज़मर्रा दिन चर्या के लिए नदी पर आश्रित है.किंतु इस नदी पर भारी वाहनो के अलावा विशेषकर लौह अयस्क ढुलाई में लगे वाहनो की धुलाई से नदी गंदला होता जा रहा है.जिससे धुलाई के दौरान नदी का पानी लाल व वाहनो से निकलने वाले तैलीय पदार्थ से पानी दूषित हो रहा है.वहीं तटीय क्षेत्र में रहने वाले विशेषकर इंदिरा नगर वासी इस समस्या से काफ़ी परेशान है.उनलोगों का कहना है कि यदि वाहनो की धुलाई करना ही है तो सुबह के वज़ाय दोपहर या शाम को करे.चूंकि पूर्व में भी इस समस्या को लेकर यहां के लोगों ने आवाज़ उठाई थी किंतु कोई भी कारवाई नहीं हुई.नदी तटीय प्रभावित क्षेत्र के लोगों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान दें.साथ ही इस समस्या से जूझ रहे लोग प्रशासन से निजात दिलाने की मांग की है.ताकि इस समस्या से जूझ रहे लोग दूषित पानी के उपयोग से रोगग्रस्त होने से बच सके.photo:-nadi par wahno ki dhula

मनोहरपुर-संत अगस्तीन कॉलेज में इतिहास विषय पर सेमिनार आयोजित.

Image
मनोहरपुर: संत अगस्तीन महाविद्यालय मनोहरपुर सभागार में शनिवार को इतिहास विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया.जिसका विधिवत उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डा. नेहरू लाल महतो ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया.महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा आयोजित प्राचीन भारत में शिक्षा व्यवस्था इतिहास विषय पर चर्चा कर इसके महत्त्व व जानकारियां को साझा किया.इस कार्यक्रम में कॉलेज के सभी सेमेस्टर के छात्रों ने भी हिस्सा लिया.जहां सेमिनार का मुख्य विषय “प्राचीन भारत में शिक्षा व्यवस्था' पर विशेष चर्चा के साथ साथ सामूहिक रूप से डीबेट् हुआ.जहां मौजूद छात्रों ने नालंदा विश्वविद्यालय, तक्षशिला विश्वविद्यालय, व विक्रमशीला विश्वविद्यालय की जानकारियां देते हुए आपस में तर्कवितर्क किया.साथ ही आयोजक की ओर से बेहतर तर्कवितर्क प्रस्तुति को लेकर राजलक्ष्मी सोय को पुरस्कृत किया गया.इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षिका सोनल भूइंया, शिक्षक सुरेन्द्र चौधरी , आदि मौजूद थे.

मनोहरपुर-कमारबेड़ा समीप बाईक से गिरकर दो घायल,सीएचसी में इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुर: शनिवार दोपहर मनोहरपुर चिड़िया मार्ग स्थित कमारबेड़ा(डी)स्कूल के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गया.घायलों का इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.इस दुर्घटना में घायल हेरमन भेंगरा और सुनील लुगुन दोनों आनंदपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पुटुंगा के रहने वाले है.इस दुर्घटना में हेरमन भेंगरा के सिर पर गंभीर चोट लगी है, वहीं सुनील लुगुन को भी सिर पर चोट आई है.घायल हेरमन भेंगरा ने  बताया कि बाईक से मैं और सुनील लुगुन आनंदपुर रोबकेरा पुटुंगा से पोसैता जोजोगुटु एक शादी समारोह में जा रहे थे.उनकी बाईक मोबाइल में गूगल मैप के लोकेशन को ट्रैक करते हुए अपने गंतव्य की ओर निकल रहे थे.इस दौरान उनकी बाईक ग़लत दिशा के डाइरेक्स्न में छोटानागरा गांव की ओर पहुंच गये.वापसी के क्रम में कमारबेड़ा(डी)स्कूल के समीप सड़क किनारे मिट्टी के एक टीले से उनकी बाईक टकरा गया.जिससे बाईक अनियंत्रित हो गया और दोनों गिर गए.जिससे दोनों को सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सॉ में भी अंदरूनी चोट आई है.

मनोहरपुर-गर्मी का तापमान बढ़ा,पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा.

Image
मनोहरपुर : विगत एक सप्ताह से मनोहरपुर प्रखंड में चिलचिलाती धूप गर्मी से तापमान पूरे चरम पर है.जिससे आम लोगों को घर से बाहर निकलना मुहाल हो गया है.अपने रोजमर्रा दिनचर्या के कामो को लेकर लोग परेशान है.शनिवार को मनोहरपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा.इधर तापमान बढ़ने और लू चलने की वजह से आम लोगों के अलावा स्कूली बच्चों को छुट्टी के दौरान घर पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.यहां आए दिन कई लोग लू की चपेट में आ गए हैं.कल रात मनोहरपुर प्रखंड के सीमिरता जराटोली की एक बुजुर्ग महिला 62 वर्षीय छोटो महतो की लू लगाने से मनोहरपुर स्टेशन परिसर में उसकी मौत हो गई.वहीं सूर्य का तापमान सातवें आसमान पर है.जिससे आगे भी गर्मी का प्रकोप बरकरार अथवा बढ़ने की आशंका जताई जताई जा रही है’इधर बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.साथ ही लू से बचने के लिए अधिक मात्रा में पानी का सेवन करने एवं बिना जरूरत के दोपहर में घर से नहीं निकलने की सलाह दी है.साथ ही इस दौरान जरूरत पड़ने पर तमाम एहतियात बरतते हुए घर से निकलने को कहा है.

मनोहरपुर-स्कूटि से गिरकर दो घायल,सीएचसी में इलाजरत्त.

Image
मनोहरपुर: वीति शुक्रवार देर रात सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.घायल युवक 40 वर्षीय सुकराम चेरवा एवं 32 वर्षीय प्रेमप्रकाश सिद्धु दोनों चिड़िया बिनुवा गांव का रहने वाले है.घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ वीति रात स्कूटि से दोनों युवक बिनुवा से मनोहरपुर आ रहा था.मनोहरपुर चिड़िया मुख्य मार्ग स्थित कमारबेड़ा गांव के समीप स्कूटि अनियंत्रित होने से स्कूटी में बैठे दोनों युवक गिर गए.जिससे दोनों युवक घायल हो गए.रात में दोनों युवकों का चिड़िया सेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मनोहरपुर सीएचसी के लिए रेफर कर दिया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में दोनों घायल युवकों का इलाज चल रहा है.

मनोहरपुर-चिड़िया/सीबीएसईं बोर्ड परीक्षा दसवीं का परिणाम अव्वल.96 फ़ीसदी अंक लाकर ईशिका बनी स्कूल टॉपर.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिरिया स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल का इस वर्ष सीबीएसईं बोर्ड के दसवीं परीक्षा में छात्रों का परिणाम सत् प्रतिशत अव्वल रहा.वहीं इस परीक्षा में प्रथम स्थान पर मनोहरपुर की ईशिका 96 फीसदी अंक लाकर स्कूल टॉपर हुई है.वहीं दूसरे स्थान पर 94 प्रतिशत अंक लाकर श्रेयस शर्मा एवं तीसरे स्थान पर नील खोवाला रहे.जबकि चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमवार स्वप्निल दासगुप्ता और नितिन खोवाला रहे.विद्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीएसईं बोर्ड दसवीं परीक्षा में स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत हुआ है.इस बार स्कूल के कुल 83 छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे.जिसमें सभी लोग उत्तीर्ण हुए.चिड़िया डीएबी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एस के झा ने कहा कि छात्रों की कड़ी मेहनत व शिक्षकों मार्ग दर्शन का यह परिणाम है,कीं स्कूल का रिजल्ट सत् प्रतिशत रहा है.उन्होंने स्कूल के इस रिज़ल्ट पर हर्ष जताया है.साथ ही उन्होंने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. स्कूल के टॉप -10 विद्यार्थियों की सूची इस प्रकार है:- 1 - ईशिका शाह...

मनोहरपुर-पुराने व जर्जर रेल एफ़ओबी ब्रिज को,रेल प्रशासन ने हटाया.

Image
मनोहरपुर:शुक्रवार को मनोहरपुर शहर के लाइफ़ लाइन एवं दोनों क्षेत्रों को जोड़ने वाली सौ साल पुराना एफओबी को आज पूरी तरह से हटा दिया गया.रेल इंजीनियरिंग विभाग को इस एफओबी जर्जर ब्रिज को पूरी तरह से हटाने में लगभग ढाई घंटे का समय लगा.विभागीय अधिकारियों व रेलकर्मीयों की कड़ी मेहनत के बाद उसे भारी मशीनों के जरिए प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर उतारा गया.विदित हो कि ब्रिटिश काल के दौरान इस एफओबी ब्रिज का निर्माण लगभग एक सौ साल पूर्व निर्मित है.यह एफओबी ब्रिज जर्जर होने के कारण रेल प्रशासन इसके निकट एक नया एफओबी का निर्माण पिछले साल कराया है.तभी से इस पुराने व जर्जर एफ़ओबी ब्रिज को वहां से इसे हटाने की प्रक्रिया चल रही थी.जिसे हटाने में आज छह घंटे का मेगाब्लॉक लिया गया था.वहीं दोपहर 12:30 बजे एफओबी ब्रिज हटाने का काम शुरू किया गया.2:52 बजे उसे वहां से हटाकर रेल परिसर के प्लेटफार्म नम्बर एक की ओर रखा गया.पिछले सौ सालो से यह एफ़ओबी ब्रिज मनोहरपुर वासियों समेत रेल यात्रियों को अपनी सेवा देने के पश्चात आज उस पुराने पल का अवसान हो गया.इस मौके पर मनोहरपुर स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार, एईएन कमलेश...

मनोहरपुर-गोइलकेरा थाना हत्याकांड में फ़रार दो अभियुक्त गया जेल.

Image
मनोहरपुर: गोइलकेरा थाना हत्या कांड मामले में फ़रार दोनों अभियुक्त डीबर कोड़ाह एवं कदमा बोयपाई को गोइलकेरा पुलिस गिरफ़्तार किया है.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ गोइलकेरा थाना हत्याकांड 35/17 दिनांक 25.9. 17 धारा 302 /201/ 34 भा0 द0 वि0 मामले में दोनों ही अभियुक्त फ़रार चल रहे थे.चूंकि उन् दोनों के फ़रार होने के चलते न्यायालय लाल वारंटी अभियुक्त घोषित किया था.वहीं पुलिस द्वारा गिरफ़्तार डीबर कोडाह पिता रूपा कोड़ा ग्राम गोटेम्बा टोला दुर्गासाई एवं कदमा बोयपाई पति सादो बोयपाई सा0 बारूसाई दोनों थाना गोइलकेरा जिला पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा को आज शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा जेल भेजा गया है.