मनोहरपुर~पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने छोटानागरा पंचायत के समस्याओं का समाधान को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मनोहरपुर के माध्यम उपायुक्त प०सिंहभूम को दिया ज्ञापन
मनोहरपुर:पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने छोटानागरा पंचायत के जन समस्याओं को निराकरण को लेकर 7 सूत्री ज्ञापन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मनोहरपुर के माध्यम उपायुक्त प०सिंहभूम को सौंपा गया।ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि तेतलीधाट,बहदा,बाईहातु खनन् प्रभावित क्षेत्र में आता है।खनन् प्रभावित गाँव होने के बावजूद यहाँ पेयजल का संकट बना हुआ है।गाँव में लोग लाल पानी पीने को विवश हैं।यहाँ ट्रन्सफॉरमर खराब रहने से ग्रामीण अंधकार में रहने को मजबूर हैं।बरसात में तेतलीधाट से बहदा जाना मुश्किल हो जाता है।जनवितरण प्रणाली के तहत मिलने वाला राशन भी समय पर नहीं मिलता है।उन्होंने सरकारी उपक्रम और नीजि खनन् संस्थाओं में सारंडा के स्थानीय बेरोजारों को रोजगार देने की माँग की है। उन्होंने DMFT.Fund योजनाओं की उच्च स्तरीय जाँच की भी माँग की है। प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा के साथ "आस" संयोजक सुशील बारला, बुतरू सिद्दू,गोमा सुरीन उपस्थित रहे!