Posts

Showing posts from September, 2021

मनोहरपुर~पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने छोटानागरा पंचायत के समस्याओं का समाधान को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मनोहरपुर के माध्यम उपायुक्त प०सिंहभूम को दिया ज्ञापन

Image
मनोहरपुर:पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने छोटानागरा पंचायत के जन समस्याओं को निराकरण को लेकर 7 सूत्री ज्ञापन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मनोहरपुर के माध्यम उपायुक्त प०सिंहभूम को सौंपा गया।ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि तेतलीधाट,बहदा,बाईहातु खनन् प्रभावित क्षेत्र में आता है।खनन् प्रभावित गाँव होने के बावजूद यहाँ पेयजल का संकट बना हुआ है।गाँव में लोग लाल पानी पीने को विवश हैं।यहाँ ट्रन्सफॉरमर खराब रहने से ग्रामीण अंधकार में रहने को मजबूर हैं।बरसात में तेतलीधाट से बहदा जाना मुश्किल हो जाता है।जनवितरण प्रणाली के तहत मिलने वाला राशन भी समय पर नहीं मिलता है।उन्होंने सरकारी उपक्रम और नीजि खनन् संस्थाओं में सारंडा के स्थानीय बेरोजारों को रोजगार देने की माँग की है। उन्होंने DMFT.Fund योजनाओं की उच्च स्तरीय जाँच की भी माँग की है। प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा के साथ "आस" संयोजक सुशील बारला, बुतरू सिद्दू,गोमा सुरीन उपस्थित रहे!

राँची-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा सुबे में स्वास्थ्य के क्षेत्र में मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंतर्गत अव्वल रहे,ज़रायक़ेला पीएचसी प्रथम एवं द्वितीय एचडब्लूसी रेंग़ालबेड़ा को कायाकल्प अवार्ड देकर किया सम्मनित.

Image
राँची:सुबे में वेहतर स्वास्थ्य कार्य क्षेत्र में अव्वल आने वाले अस्पतालों को सम्मानित करने को लेकर रांची अवस्तिथ आईपीएच नामकुम में अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.झारखंड के सभी आस्पतालो के बीच 2020-21 कायाकल्प अवार्ड दिया गया.सुबे के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता की उपस्तिथि में उनके द्वारा अवार्ड दिया गया.जिसमें पश्चिमी सिंहभुम के जराईकेला पीएचसी को प्रथम स्थान(2 लाख रुपया) दिया गया,वहीं द्वितीयस्थान पर रहे एचडब्लूसी रेगालबेडा को (एक लाख रुपया)दिया गया मौके पर पश्चिमी सिंहभूम जिला सीएस बुका उराँव,बीपीएओ यशवंत कुमार,एएनएम एनी सुरीन,कातीमाल महतो,जंना माथा कुजुर,सुकांती महतो ,जेल्हा केरकेटा समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे

मनोहरपुर-योजना 2022-23 के मद्देनज़र त्रिदिवसिय कार्यशाला संम्पण.

Image
मनोहरपुर:प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को त्रिदिवसिय प्रशिक्षण कार्यशाला संम्पण हुआ.जिसमें सबका योजना सबका विकास वर्ष 2022-23 के लिए सरकारी जन कल्याणकारी योजना के संदर्भ में परिचर्चा हुई.साथ ही 2 अक्टूबर से 31 जनवरी 2022 तक ग्राम पंचायत स्तर पर सभी वार्ड ग्रामों में जन कल्याणकारी योजनाओं के चयन हेतू पंचायती जनप्रतिनिधियों व प्रखंड कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.इस मौक्के पर बीडीओ हरि उराँव,जिला परिषद सदस्य रंजीत यादव,पंचायती राज पदाधिकारी राजेंद्र बाढ़ा,बीपीओ विशाल कुमार,जेई दीपक विश्वकर्मा, सभी मुखिया,पंचायत सचिव,रोज़गार सेवक समेत एसएचजी ग्रूप महीला सदस्यो ने इस प्रशिक्षण कार्यशाला में हिस्सा लिया.

मनोहरपुर-जर्जर घाघरा पुलीया ध्वस्त,ग्रामीनो का आवाज़ाही हुआ प्रभावित,आस संयोजक श्री बारला ने अविलंब जर्जर पुलीया का जीर्णोद्धार हेतू प्रशासन से की मांग.

Image
मनोहरपुर:चक्रवात तूफ़ान गुलाब के चलते लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त ब्यस्त हो गया है.वहीं प्रखंड मुख्यालय मनोहरपुर से मात्र तीन की.मी.घाघरा,जोजोगुटू एवं पोसैता जाने वाले मार्ग पर अवस्तिथ घाघरा जर्जर पुलीया आज सुबह ध्वस्त हो गया है.जिससे उस पुलीया पर वाहनो का चलना तो दूर आम लोगों का चलना भी दूभर हो गया है.ग्रामीण अपने ज़रूरी कामों के लिए ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर उस पुलीया पर चलने को मजबूर है.ग्रामीनो का कहना है,की जर्जर पुलीया को लेकर क्षेत्र के सांसद,विधायक व जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई गई.किंतु आज तक किसी ने भी उक्त जर्जर पुलीया का किसी ने भी सुध नहीं लिया.जिससे ढिपा एवं रायडीह पंचायत अंतर्गत प्रभावित दर्जनो गाँव के लोगों में रोष देखा जा रहा है.इस बावत आस संयोजक सुशील बारला ने कहा,की आर्यू विभाग से करोड़ों के लागत से मनोहरपुर,घाघरा एवं जोजोगुटू 16 की.मी सड़क का निर्माण किया जा रहा है.चूँकि मनोहरपुर पोसैता को जोड़ने वाले घाघरा पुलीया की स्तिथि काफ़ी दयनीय है.किंतु विभाग के द्वारा घाघरा के समीप अतीमहत्वपूर्ण जर्जर पुलीया का जीर्णोद्धार नहीं होना हास्यस्पद ह...

मनोहरपुर-सारंडा कुलायबुरु से कुमडी में बन रहे सड़क में घोर अनीयमितत्ता,आस संयोजक श्री बारला ने मुख्य सचिव झारखंड को लिखा पत्र.

Image
मनोहरपुर:सारंडा के कुलायबुरु व कुमडी में निर्माणाधीन सड़क में भारी अनियमितत्ता एवं गुणवत्ता को लेकर आस संयोजक सुशील बारला ने विभाग के उपर सवाल उठाया है.इस बावत उन्होंने सुबे के मुख्य सचिव समेत मुख्य अभियंता,उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम एवं कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल चाईबासा को उच्चस्तरीय जाँच के लिए पत्र लिखा है.विदित हो,की मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत सारंडा में विशेष प्रमंडल चाईबासा से करोड़ों के लागत से निर्मित कुलायबुरु से कुमडी 13 की.मी.पहली बारिश में भेंट चड़ गया है.जिससे उक्त सड़क में जगह जगह पर गड्ढों में तब्दील हो गया है.देखने से प्रतीत होता है,की उक्त सड़क का निर्माण प्राक्लन को ताक पर रख कर किया गया है.अलबत्ता गुणवत्ता का यह हाल है,की मानो मिट्टी के ऊपर सिर्फ़ कोलतार छिड़क दिया गया हो.जिससे भारी पैमाने पर सरकारी राशी की बंदर बाँट का मामला लगता है.जब की आस संयोजक श्री बारला ने उक्त घटिया सड़क निर्माण को लेकर एक वर्ष पूर्व भी इस पर सवाल उठाया था.साथ ही उन्होंने कार्यपालक अभियंता(विशेष प्रमंडल चाईबासा)को पत्र लिखकर उनके संज्ञान में दिया था.किंतु गुणवत्ता को लेकर सार्थक...

मनोहरपुर-सारंडा में बिजली व्यवस्था चरमराया,परेशान ग़्रामीनो ने विभाग से लगाई गुहार.

Image
मनोहरपुर: सारंडा अंतर्गत सात गाँवों के क़रीब 16 ट्रांसफ्रमर खराब पड़े हुए है.जिन गाँवों के ट्रांसफ्रमर खराब है.उनके नाम इस प्रकार है.सारंडा के दीघा पंचायत अंतर्गत कदलिबाद में 1,कुलायबुरु में3,दीकुपोंगा में3,उसरुईया में2,मारंगपोंगा में3,होलोंगहुली में2 एवं हातनाबुरु में 2 ट्रांसफ्रमर खराब है.जिससे लोग रात अंधेरे में रहने को मजबूर है.आस संयोजक सुशील बारला ने विते दिन सारंडा क्षेत्र का अपने दौरा के क्रम में ग्रामीनो ने उनसे गुहार लगाई थी. वहीं श्री बारला ने इसे गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के अधिक्षण अभियंता चाईबासा को एक पत्र लिखा है.ताकी ख़राब पड़े ट्रांसफ्रमर तत्काल मरम्मती कर बिजली आपूर्ती सेवा बहाल किया जा सकें.विदित हो की प्रखंड के सारंडा अंतर्गत विभिन्न ग्रामो में काफ़ी अर्से से ट्रांसफ्रमर खराब है.जिससे बिजली व्यवस्था पुरी तरह चरमरा गया है.बिजली नहीं रहने से आम ग्रामीनो का जनजीवन व स्कूली बच्चों का पठन पाठन प्रभावित हो गया है.

मनोहरपुर-पशु तस्करी करते रंगे हाथ पकड़े गये एक युवक,पुलीस ने भेजा जेल.

Image
मनोहरपुर पुलीस विती देर रात क़रीब दस बजे रात्रि गस्ती के दौरान मनोहरपुर रेल क्रोसिंग के समीप चार बैल समेत एक युवक को गिरफ़्तार किया है.मौक्के से पकड़े गये आरोपी 30 वर्षीय युवक कोकिल महतो मनोहरपुर ढिपा गाँव का रहने वाला है.वहीं रात्रि में मनोहरपुर पुलीस ने युवक कोकिल महतो के द्वारा तस्करी के उद्देश्य से ले जाते हुए चारों पशुओं समेत उसे भी मनोहरपुर थाना में लाया गया.पुछताछ के दौरान मुख्य आरोपी गोयलकेरा निवासी कान्हू प्रधान का नाम सामने आया है.मनोहरपुर थाना कांड संख्या 29/21.दिनांक29/09/2021.पशु अधिनियम के तहत गिरफ़्तार प्राथमिकी अभियुक्त कोकिल महतो को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा चालान किया गया.मनोहरपुर पुलीस मुख्य आरोपी कान्हु प्रधान को पकड़ने के लिए अग्रेतर कारवाई में जुटी

मनोहरपुर- सरण्डा वासियों नें ज्वलंन्त समस्याओं के निराकरण को लेकर उपायुक्त प०सिंहभूम के नाम 331ग्राम सभा सदस्यों का‌ हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मनोहरपुर को "आस"संयोजक सुशील बारला के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन!

Image
ज्ञापन के माध्यम निम्नलिखित माँग रखी गई:-1,1905 से 1927 के बीच सरण्डा वन क्षेत्र में बसाए गए 8 वनग्राम को राजस्व ग्राम घोषित किया जाय2,दिकूपोंगा-उसरूईया के बीच दोलाई नाला पर पुल का निर्माण किया जाय3, मरंगपोंगा से जराईकेला तक लगभग 19km सड़क का निर्माण किया जाय4,ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्ड़ल‌,चाईबासा द्वारा सरण्डा से कुलाईबुरू तक‌ बने सड़क का उच्च स्तरीय जाँच किया जाय5,जिला खनिज फाउंडेशन राशि(DMFT.Fund)से वित्तीय वर्ष 2018 से 2021 तक कार्यान्वित योजनाओं का उच्च स्तरीय जाँच किया जाय6,मरंगपोंगा‌ में मोबाइल टावर लगाया जाय7,सरण्डा में 2013 से आवास योजना बन्द है।पुन:आवास योजना आरम्भ किया जाय8,DMFT.Fund से सरण्डा वासियों के लिए एक चिकित्सा वहन की व्यवस्था कर छोटानागरा उप स्वास्थ्य केन्द्र में रखा जाय9,सरण्डा के स्थानीय बेरोजगारों को‌ किरीबुरू,मेधाहातुबुरू,गुवा,चिरिया में रोजगार दिया जाय10, 2005 के पूर्व सरण्डा वन क्षेत्र में बसे लोगों को मकान बनाने एवं खेती के लिए वनाधिकार अधिनियम के तहत पट्टा दिया जाय ।प्रतिनिधिमण्डल‌ में मुखिया गुरवारी‌ मुण्डारी,सोमा होनहगा (मुण्डा),गाजु होनहगा(म...

मनोहरपुर-महिलाओं ने जीवतिया व्रत रख,परिवार समेत बच्चों के लिए मांगा आशीर्वाद.

Image
मनोहरपुर:बुधवार को मनोहरपुर,आनंदपुर में जीवतिया व्रत मनाया गया.वहीं मनोहरपुर अवस्तिथ मुनि आश्रम जगन्नाथ मंदिर परिसर में पुरोहित मथुरानंद तिवारी ने जीवतिया व्रत कथा कर व्रत संम्पण कराया.इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं व माताओं ने अपने परिवार व बच्चों के लिए जीवतिया व्रत उपवास रहकर विधी विधान पूर्वक पूजाअर्चना किया.साथ ही परिवार की सुख शांति एवं बच्चों के कल्याण के लिए ईश्वर से आशीर्वाद मांगा.

मनोहरपुर-शातिर चोर को पुलीस ने किया गिरफ़्तार,भेजा गया जेल.

Image
मनोहरपुर:विगत दिन 25 सितंबर को गोपीपुर शिव मंदिर में चोरी को लेकर मनोहरपुर थाना में मामला दर्ज किया गया.इसके आलोक में मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार ने अपने स्तर से खंगालना शुरू किया.और दो दिनो के भीतर इस चोरी कांड का उदभेदन कर दिया.वहीं इस चोरी कांड में संलिप्त मुख्य आरोपी को आज मंगलवार सुबह रेल क्रोसिंग के समीप घात लगाकर मनोहरपुर पुलीस ने उक्त शातिर चोर को गिरफ़्तार किया है.गिरफ़्तार 19 वर्षीय युवक रुशु कच्छप उर्फ़ बसंत कच्छप आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोबोकेड़ा कोलेडा स्कूल के समीप गाँव का रहने वाला है.युवक शातिर चोर है.मनोहरपुर अंतर्गत गोपीपुर शिव मंदिर में दानपेटी का ताला तोड़कर 5000/₹.दान राशी एवं अपने गाँव के अलावा आनंदपुर व मनोहरपुर थाना क्षेत्र में पूर्व में भी कई स्थानो में चोरी करने की बात उसने क़बूल की है.वहीं मनोहरपुर थाना चोरी कांड संख्या 28/2021 दिनांक.25.09.2021 के तहत गिरफ़्तार अप्राथमिक अभियुक्त रुशु कच्छप उर्फ़ बसंत कच्छप को आज न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा चालान किया गया.

मनोहरपुर,सारंडा-कुदलिबाद,कुमडी में विशेष प्रमंडल से करोड़ों का निर्मांणाधीन सड़क विभागीय तालमेल के चलते भेंट चड़ा,आस संयोजक सुशील बारला ने उठाया सवाल.

Image
मनोहरपुर:आस संयोजक सुशील बारला ने सारंडा में बन रहे पुल पुलीया व सड़क निर्माण के मद्देनज़र क्षेत्र का दौरा किया.साथ ही क्षेत्र में बन रहे पुल पुलीया व सड़क निर्माण में अनियमितत्ता पर सवाल उठाते हुए सरकारी राशी का दुर्पयोग बताया है.जबक़ी विभागीय आपसी तालमेल के अभाव में सारंडा में बन रहे करोड़ों के लागत से बन रहे ग्रामीण सड़क निर्माण से पूर्व भेंट चड़ गया है.विदित हो की विशेष प्रमंडल चाईबासा के द्वारा मनोहरपुर सारंडा अंतर्गत 13 की.मी सड़क कुदलीबाद और कुमडी के बीच निर्माणाधीन सड़क अंतिम चरण पर है.जबकी उक्त सड़क का टेंडर होने के बाद कुमडी में भी एक बड़ा पुलीया का निर्माण को लेकर आर्यू विभाग से टेंडर निकाला गया था.चुकी विभागीय आपसी तालमेल के अभाव में पहले से विशेष प्रमंडल से बन रहे उक्त सड़क का निर्माण अंतिम चरण पर हैं.इधर आर्यू विभाग से बन रहे उक्त पुलीया का निर्माण भी शुरू किया जा रहा है.जिसके चलते उक्त पुलीया के निर्माण को लेकर उक्त सड़क पर भारी वाहनो का धड़ल्ले से आवा ज़ाही हो रही है.जिसके चलते 13 की.मी.उक्त निर्मानाधीन सड़क क़रीब डेड़ से दो की.मी.दबने से जर्जर हो गया है.सड़...

कुमारड़ुंगी-अपने क़रीबी मित्र स्व.नारायण बागे को पूर्व मंत्री श्री गागराई ने दी श्र्धांजलि.

Image
चाईबासा:कुमारड़ुंगी में युवा समाजसेवी स्व.नारायण बागे की पैतृक आवास में आयोजित श्र्धांजलि सभा कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बड़कुँवर गागराई ने शिरकत की.साथ ही उन्होंने नमन करते हुए उनके तस्वीर पर श्र्धासुमन अर्पीत कर उन्हें नम आँखो से श्र्धांजलि अर्पीत किया.इस मौक्के पर श्री गागराई ने कहा,की इस कोरोना काल में हम सबों ने अपनो को खोया है.अपने प्रियजनो के साथ विताए गये पल एवं बिछुड़ने का दर्द उनकी कमी खलती है.श्री गागराई ने आज प्रखंड कुमारडुंगी रतना साई के रहने वाले परम सहयोगी और मित्र रहे स्वर्गीय नारायन बागे जी, का आयोजित श्र्धांजलि कार्यक्रम में उन्हें श्र्धांजलि दी साथ ही उनके परिजनो से मुलाक़ात कर उन्हें सांत्वाना दिए.

मनोहरपुर-सारंडा,दोदारी में आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव का हुआ आयोजन.

Image
मनोहरपुर:सारंडा के वन ग्राम दोदारी में जिला जल,स्वास्थ्य समिति एवं सरना विकास महीला मंडल दोदारी के तत्वाधान में सोमवार को देश की आज़ादी के 75 वाँ अमृत महोत्सव पर उन्मुख़िकरण कार्यक्रम आयोजन किया गया.इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने दोदारी गाँव व आस पास साफ़ सफ़ाई अभियान चलाया.साथ ही साफ़ सफ़ाई व स्वास्थ्य के प्रति ग्रामीनो को जागरुक किया गया.इस मौक्के पर प्रखंड समन्वयक ओमप्रकाश सिंह,महीला मंडल अध्यक्ष सुनिता देवी,सचिव सुमी माँझी,सदस्यगण,पुस्तक संचालक मंगल कुम्हार,समेत ग्रामीण उपस्तिथ थे.

मनोहरपुर-अखिल भारतीय किसान संघर्ष मोर्चा आहूत बंद शांतिपूर्ण रहा.

Image
मनोहरपुर:अखिल भारतीय किसान संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सोमवार आज दिनांक 27 सितंबर को एक दिवसीय भारत बंद के दौरान मनोहरपुर में बंद शांतिपूर्ण रहा.वहीं इस बंद के समर्थन में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा एवं कोंग्रेस पार्टी प्रखंड कमेटि द्वारा बायक रैली निकाली एवं आम लोगों एवं दुकानदारो से शान्तिपूर्ण तरीक़े से बंदी का समर्थन करने की अपील की गई.भारत बंद का पूर्ण समर्थन मनोहरपुर वासियों व दुकानदार भाइयों से मिला इसके लिए झामुमो,कोंग्रेस पार्टी प्रखंड कमेटि एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला के वरिष्ठ सदस्य व झामुमो नेता रंजित यादव ने सभी का धन्यवाद किया.

मनोहरपुर-सारंडा व चिरिया में ट्रीकल अप फाउंडेशन कोलकाता की समाज सेवी संस्था ने,ग्रामीनो व महिलाओ के बीच कोवीड 19 किट एवं सूखा राशन का किया वितरण.

Image
रविवार को चिरिया ओपी प्रभारी रविन्द्र हेम्ब्रोम के मौजूदगी में चिरिया स्तिथ गांधी मैदान में चिरिया पंचायत के दर्जनों महिला समूहों की कुल 50 महिलायें जो अति गरीब परिवार की श्रणी में आती है.उनको ट्रीकलअप फाउंडेशन कोलकाता की एक सामाजसेवी संस्था द्वारा कोविड 19 की तीसरी लहर की अंदेशा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा हेतु हाईजेनिक किट मुफ्त दिया गया.किट में सेनिटायजर की दो बड़ी बोतल, अच्छी क्वालिटी की चार मास्क, टाइड डिटर्जेंट पावडर 1 किलो का पैकेट, हैंड वास के लिए डिटोल साबुन और सेनिट्रेजिन नेप्किन,इत्यादि का निशुल्क वितरण किया गया.साथ ही कोवीड महामारी रोकथाम से बचाव के लिए उन्हें जागरुक किया गया.वहीं किट प्राप्त किए महिलाओ ने संस्था के प्रति आभार प्रकट किए. ————————————- संस्था के फील्ड कोडीनेटर सीता राम उरांव ने बताया कि पिछले कई सालों से ट्रिकल अप संस्था मनोहरपुर, सारंडा क्षेत्र मे सक्रिय रूप से काम कर रही है.यह संस्था कोलकाता से संचालित है.हमलोग ने बीते चार दिनों से मनोहरपुर, सारंडाक्षेत्र के विभिन्न गांव में भ्रमण कर अब तक 946 महिलाओ को कोवीड 19 का हाईजेनिक किट वितरण कर ...

मनोहरपुर-ईचापीड़ में कुरमी समाज की बैठक 28 सितंबर को,27%आरक्षण रणनीति एवं सामाजिक विभिन्न विंदुओ पर होगी चर्चा.

Image
मनोहरपुर:कुरमी समाज मनोहरपुर,आनंदपुर इकाई की महत्वपूर्ण बैठक मनोहरपुर प्रखंड के इचापीड़ स्तिथ शिवमंदिर परिसर में आगामी 28 सितंबर अपराह्न समय 12 बजे रखी गई है.यह जानकारी कुरमी समाज समिति के अध्यक्ष संकीर्तन महतो ने दी.इस बैठक में विशेष कर 27%प्रतिशत आरक्षण  एवं आगे की रणनीति पर चर्चा.इसके अलावा महिलाओं की समाज में भागीदारी,सामाजीक मूल्यों  पर आधारित संस्कार,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवंसामाजिक पारंपरिक रीति रिवाज इत्यादि विभिन्न विंदुओ पर चर्चा होगी.वहीं अध्यक्ष श्री महतो ने समाज के प्रबुद्ध लोगों से इस बैठक में अपना अमूल्य योगदान देते हुए बैठक को सफलीभूत बनाने की अपील की है.

मनोहरपुर-75 वाँ आज़ादी महोत्सव का हुआ आयोजन.

Image
मनोहरपुर:ग्रामीण विकास के निर्देश पर महीला समिति के तत्वाधान में शनिवार को नंदपुर स्कूल परिसर में 75 वाँ आज़ादी महोत्सव का आयोजन किया गया.मौक्के पर मुख्य अतिथि ज़िप सदस्य रंजित यादव व विशिष्ठ अतिथि के रूप में मुखिया,पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य उपस्तिथ थे.आयोजन काशुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया.इस अवसर पर महीला समिति सदस्य समेत ग्रामीण उपस्तिथ थे.

मनोहरपुर-बिजली आपूर्ती समस्या को लेकर, आनंदपुर के ग्रामीनो ने बिजली ग्रीड में दिया धरना प्रदर्शन.

Image
 आनंदपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र बेड़ाकसाई के ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ती समस्याओं को लेकर शनिवार को मनोहरपुर स्थित बिजली ग्रिड में धरना प्रदर्शन किया।साथ ही ग्रामीणों ने बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपा ।       वहीं धरना प्रदर्शन में बैठे ग्रामीनो ने बताया की,आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत बेड़ाकसाई गांव के बाजार टोला व पाहन टोला में विगत चार वर्षो से बिजली आपूर्ति सेवा बाधित है।क्योंकि दोनों टोला में विभाग द्वारा लगा 16-16 केवी का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है।ग्रामीणों ने खराब ट्रांसफार्मर के सबंध में मनोहरपुर बिजली विभाग और लोक अदालत में ग्रामीणों की ओर संयुक्त हस्ताक्षरयुत्त आवेदन भी सौंपा था।लेकिन बिजली विभाग का कान में जु नहीं रेंग रहा है।ग्रामीणों का कहना है की हमलोग का गांव जंगल से घिरा हुआ है।वहीं विशेष कर बारिश के मौसम में रात में आने जाने में डर लगा रहता है,की कहीँ विषैला सांप,कीडा मकौड़ा और जंगली हाथी कहीं घर में ना घुस जाए।सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली छात्र छात्राओं पर पड़ रहा है।जिससे बिजली नहीं रहने के कारण ठीक से पढ़ाई लिखाई नहीं कर पा रहे हैं।...

राजखरसाँवा.-के दौरे में पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहूँचे,मनोहरपुर सारंडा समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर आजसू नेता संकर सिंह मुंडारी ने उनसे की मुलाक़ात.

Image
मनोहरपुर:राजखरसाँवा का एक दिवसीय दौरे के क्रम में शनिवार को पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहूँचे.इस दौरान मनोहरपुर के आजसू नेता संकर सिंह मुंडारी ने उनसे शिष्टाचार मुलाक़ात किया.साथ ही मनोहरपुर चिरिया सेल मायंस श्रमिकों एवं सारंडा समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर उनसे चर्चा किया.वहीं आजसू नेता श्री मुंडारी ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को मनोहरपुर क्षेत्र का दौरे में आने का आमंत्रित किया.और मनोहरपुर सेल मायंस ठेका श्रमिको एवं सारंडा क्षेत्र के बुनियादी समस्याओं का दूर करने का उनसे अनुरोध किया.इस मौक्के पर आजसू नेता संकर सिंह मुंडारी,सुशील हेम्ब्रोम,सोहन हेम्ब्रोम आदी उपस्तिथ थे.

मनोहरपुर-तरतरा गाँव को रायकेरा पंचायत में शामिल करने को लेकर ग्रामीनो ने की बैठक.

Image
मनोहरपुर:आज तरतरा गाँव में एक बैठक मुन्डा की अध्यक्षता में किया गया जिसमें सर्व समिति से  तरतरा गाँव को  ढीपा पंचायत से स्थान्तरित कर रायकेरा पंचायत में शामिल  करने के लिए पंचायत चुनाव से पहले नहीं होने पर चुनाव का बहिष्कार करने निर्णय लिया गया  विदित हो,की मनोहरपुर प्रखंड के तरतरा के ग्रमीणो को पंचायत मुख्यालय जाना बहुत ही परेशानी करना पड रहा है झारखंड में हुए पंचायत चुनाव के दौरान परिसीमन में उक्त गाँव  रायकेरा पंचायत में न रखा कर दक्षिणी कोयल नदी के पर 18 किलोमीटर दूर अवस्थित  ढीपा पंचायत  वार्ड 10 और 11 शामिल कर दिया है ग्रमीणो को पंचायत मुख्यालय जाने तीन पंचायत रायकेरा, मनोहरपुर पुर्व मनोहरपुर, नंदपुर पंचायत 18  किलोमीटर दूर करने के बाद ढीपा पंचायत मुख्यालय स्थित है नदी में उक्त पुल होता तो 3  किलोमीटर दूर होता पुल के अभाव में नदी पार कर पंचायत मुख्यालय जाना ग्रमीणो को लिए बड़ी समस्या बना है खासकर वर्ष  के दिन में पंचायत मुख्यालय में किसी काम के लिए यह जाति आवासीय प्रमाण पत्र , आय, पेंशन ,  बुजुर्ग,  मुखिया के ...

मनोहरपुर-सारंडा में बुनियादी सुविधाओं से वंचित ग्रामीनो के संग आस संयोजक श्री बारला ने की बैठक,जनप्रतिनिधियों को दिखाया आइना.

Image
आस" संयोजक सुशील बारला के पहल पर सारंडा के समस्याओं के समाधान को लेकर तीन गाँव दिकूपोंगा, मरंगपोंगा एवं होलोंगऊली की ग्राम-सभा मुण्डा सोमा होनहगा की‌ अध्यक्षता में की गई!समा में बतौर मुख्य अतिथि सुशील बारला ने कहा कि आजादी के 75 साल और झारखण्ड अलग हुए 20 साल के बाद भी सरण्डा के लोगों को मौलिक सुविधाओं से वंचित है।एशिया प्रशिद्ध लौह अयस्क खान चिड़िया, गुवा,किरीबुरू,मेधाहातुबुरू मवजुद हैं बावजूद सरण्डा वासियों को नाला का पानी पीने को विवस हैं।गुणवतापूर्ण बिजली व्यवस्था नहीं देने के कारण 7 गाँव के 16 ट्रन्सफारमर खराब है। जनप्रतिनिधि भी अपना कर्तव्य पर मौन है। विचारोपरान्त ग्राम-सभा में 6 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया जिसमें -१,मरंगपोंगा-होलोगउली के बीच दोलाई नाला में पुल का निर्माण २,मरंगपोंगा में मोबाइल टावर की स्थापना ‌३,1905-1927 के बीच बसे वनग्राम को राजस्व गाँव घोषित किया जाय 4, 2005 के पूर्व सरण्डा वन क्षेत्र में जीविकोपार्जन के लिए बसे लोगों को वनाधिकार पट्टा दिया जाय 5, मरंगपोंगा से जराईकेला तक लगभग 19 km सड़क का निर्माण किया जाय 6, सरण्डा क्षेत्र के 7 ग...

गोयलकेरा,मनोहरपुर-पीडब्लूडी सड़क विस्तारीकरण में अधिग्रहन भूमि का मुवावजा के संबध में भूअर्जन विभाग से मांगी जानकारी.

Image
आस संयोजक सुशील बारला द्वारा पीडब्लूडी सड़क विस्तारी करण के नाम पर रैयतो का  अधिग्रहण भूमि का मुवावजा नही मिलने पर भूअर्जन विभाग से सूचना का अधिकार के तहत जानकारी मांगी है.इस संबध में उन्होंने शिकायत दर्ज कराया है.विदित हो की गोईलकेरा-मनोहरपुर PWD सड़क का  विस्तारीकरण एवं चौड़ीकरण के नाम पर रैयतों का सैकड़ों ‌एकड़ जमीन ले ली गई है लेकिन रैयतों को अभी तक मुवावजा का भुगतान नहीं किया गया है! इस संबंध में रैयत कई बार अंचल कार्यालय, मनोहरपुर,कार्यपालकअभियंन्ता PWD,भू-अर्जन पदाधिकारी, प०सिंहभूम एवं उपायुक्त प०सिंहभूम को भी मुवावजा का भुगतान को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है बावजूद मुवावजा का भुगतान नहीं किया जा रहा है।युवा समाज सेवी सह आदिवासी समन्वय समिति के संयोजक सुशील बारला ने सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के तहत रैयतों को क्यों मुवावजा का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर समय सीमा के अन्दर सूचना उपलब्ध करवाने का अग्रह जन सूचना अधिकारी सह-भू अर्जन पदाधिकारी,प०सिंहभूम से किया है!उन्होंने रैयतों को बेवजह परेशान करने की बात कही है।क्योंकि सरकार ने सभी विभाग के कार्यों को समय सीमा में ...

आनंदपुर-शादी का झाँसा देकर यौन शोषण कर रहे आरोपी युवक गया जेल.

Image
मनोहरपुर-आनंदपुर थाना कांड संख्या 21/21 दिनांक 16/9/21 धारा 341/323/313/376(2)(n)/379/504/34 आईपीसी के प्राथमिक अभियुक्त सायदा निवासी 38 वर्षीय शिबलन टोपनो को आनंदपुर पुलीस द्वारा गिरफ़्तार किया गया है.युवक पर पीड़ित युवती को शादी का झाँसा देने और उसके साथ यौन शोषण करने का आरोप है.वहीं आनंदपुर पुलीस ने गिरफ़्तार युवक को आज दिनांक 18/09/21 को न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय चाईबासा भेजा गया.

मनोहरपुर,आनंदपुर में विश्वकर्मा पूजा धूम धाम से मना.

Image

मनोहरपुर-धानापाली पुलीया का ज्वाइंट में आया दरार,आधा फ़िट से ऊपर पुलीया घिसका,कभी भी हो सकता है एक बढ़ा हादसा.

Image
झारखंड व ओड़िसा राज्य को जोड़ने वाले मनोहरपुर,धानापाली व जरायकेला कोयल नदी पर बना पुलिया की हालात दयनीय है.धानापाली से जरायकेला जाने की ओर पुलीया के तीन एवं चार पौल के समीप ज़्वाइंट क़रीब आधा फ़ीट से ऊपर घिसक गया है.और दिन व दिन दरार बढ़ता जा रहा है.समय रहते इस पर संज्ञान यदी नहीं लिया गया तो कभी भी एक बढ़ा हादसा हो सकता है. विदित हो कि स्पेशल डिविज़न से बना यह पुलीया निर्माण के बाद से ही विवादित रहा है.कुछ वर्ष पूर्व इस पुलीया के बीचों बीच पौल धँसने से विभाग और संवेदक पर गुणवत्ता को लेकर सवाल एवं काफ़ी किरकिरी हुई थी.अलबत्ता बाद में उच्च तकनीकी से इसे जैक के माध्यम से धँसे पुलीया के सतह को लेबल करने की भी कोसिश हुई.बावजूद आज भी इस पुलीया का लेबल बराबर नहीं हो पाया है.जो आज भी देखा जा सकता है. मनोनोहरपुर,धानापाली पुलीया की हालात को देखते हुए, स्पेशल डिविज़न से बना यह पुलीया के समानांतर भविष्य में दूसरे अन्य पुलीया का निर्माण किया जाना है.फ़िलहाल इस पुलीया के दोनो ओर भारी वाहनो की आवाजाही के रोक एवं सतर्कता के लिए तत्काल (ख़तरा)सावधान का बोर्ड लगाने का आदेश जारी किया गया...

चक्रधरपुर-पीएम नरेंद्र मोदी के अवतरण दिवस पर भाजयुमो.सदस्यगण दें अपना योगदान-भाजयुमो.नगर अध्यक्ष,समेरश सिंह.

Image
चक्रधरपुर:भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर चक्रधरपुर की ओर से कल दिनांक 17/09/21 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अवतरण दिवस के शुभ अवसर पर सामाजिक व जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.इस मौक्के पर सरकारी अस्पताल एवं रेलवे अस्पताल मैं मरीजों के बीच फल इत्यादि सामग्रियों का वितरण किया जाएगा.इसकी जानकारी भाजयुमो नगर(सीकेपी)अध्यक्ष समेरश सिंह ने दी.उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी भाजयुमो पदाधिकारी समेत सभी भाजयुमो कार्यकर्ता गण की उपस्थिति अनिवार्य है.ताकी उक्त कार्यक्रम को सफलिभूत बनाया जा सकें.

मनोहरपुर-डोंगाकाटा सरना स्थल पर सरना आदिवासी समाज ने अपना दावा ठोंका,जीएल चर्च कमेटि ने अपना प्रोपर्टी बताकर दावा को किया ख़ारिज.

Image
आदिवासी सरना समाज दावा को कोर्ट में चुनौती देने की लगाईंगी गुहार.मनोहरपुर-मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत नदपुर डोंगाकाटा में गुरुवार को सरना धर्मस्थल पर विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच स्थानीय प्रशासन की उपस्तिथि में बैठक हुई.बैठक में आदिवासी सरना समाज के प्रतिनिधियों ने स्थानीय प्रशासन के समच्छ अपनी बातों को रखा.बताया गया,की आदिवासी सरना समाज अपने आजा पुर्खो के काल से ही उक्त सरना स्थल पर सरना पूजा,सरहूल एवं मागे पर्व शांतिपूर्ण एवं पारंपरिक तरीक़े से मनाते आ रहे है.जबक़ी इस स्थल को लेकर जीएल चर्च कमेटि ने अपना चर्च का निजी प्रोपर्टी बताकर दोनो समुदायों के बीच आपसी विवाद पैदा कर दिया है.वहीं जीएल चर्च कमेटि के लोगों ने विवादित उक्त स्थल पर अपना दावा ठोकते हुए ज़मीन का सरकारी बैध्यता काग़ज़ात प्रस्तुत किया है.साथ ही उस स्थल पर चारदिवारी का निर्माण करने की बात कही.स्थानीय प्रशासन ने भी काग़ज़ात के आधार पर उक्त ज़मीन पर जीएल चर्च का ही पूर्ण रूप से उनके अधिकार में बताया.जबकी आदिवासी सरना समाज के लोगों का कहना है,की इस ज़मीन पर जीएल चर्च कमेटि के द्वारा जो दस्तावेज़ पेश किया गया है....

बिश्रा-बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना का हुआ आयोजन,लाभूको के बीच हेल्थ स्मार्ट कार्ड का हुआ वितरण.

Image
बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत सुंदरगड़ जिले भर में चार दिवसीय हेल्थ स्मार्ट कार्ड वितरण कार्यक्रम आयोजन का शुभारंभ किया गया. वहीं इस कार्यक्रम के दूसरे दिवस बुधवार को उड़ीसा जिला सुंदरगड़ अंतर्गत बिश्रा प्रखंड के बिश्रा,जरायकेला,जमाल एवं भालूलत्ता समेत दर्जनो पंचायतो में इस कार्यक्रम के तहत राशनकार्ड धारक लाभूको को हेल्थ स्मार्ट कार्ड का वितरण किया गया.इस अवसर पर राज्य के खेल मंत्री तुषारकांति बेहरा,एवं पद्मश्री एवं पूर्व भारतीय हाँकीं टीम के कप्तान दिलीप तिर्की,पूर्व विधायक हालू मुंडारी,सुंदरगड़ जिला बीजद यूथ उपाध्यक्ष सोमनाथ राहा,बिश्रा प्रखंड बीजद अध्यक्ष मेनका उराँव,बिश्रा बीजद यूथ अध्यक्ष श्याम तांती,शेखर सेन,परशुराम महापात्रा,प्रखंड विकास पदाधिकारी,प्रखंडकर्मी समेत हज़ारों की संख्या में ग्रामीण ऊपस्तिथ थे.

मनोहरपुर-चिरिया,अंकुवा में स्व.देवेंद्र माँझी का पुण्य तिथि मना,मंत्री जोबा माँझी ने उन्हें नमन कर दी श्र्धांजली.

Image
बुधवार को चिरिया के अंकुवा चौक में  दिवंगत नेता स्व देवेंद्र मांझी का पुण्यतिथि का आयोजन किया गया.यह आयोजन पंचायत स्तरीय ग्रामसभा परिषद चिड़िया के बैनर तले मनाया गया.इस अवसर पर   झारखंड सरकार की केबिनेट मंत्री जोबा मांझी ने स्व. देवेन्द्र  माझी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्र्धासुमन अर्पीत किया.वहीं कैबिनेट मंत्री श्रीमती मांझी ने इस अवसर पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.साथ ही मंत्री महोदया ने कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल के समय अपने अपने क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले दर्जनों महिला पुरुषो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया.इस मौक्के पर कबीना मंत्री जोबा मांझी ने कहा की स्व.देवेंद्र माझी सारंडा क्षेत्र के लोगों के लिए जीवन पर्यन्त जल,जंगल और ज़मीन के हक़ की लड़ाई में मुख्य भूमिका निभाई.इसके लिए सारंडा क्षेत्र के लोग स्व.देवेंद्र माझी का सदा ऋणी रहेंगे.क्योंकि देवेंद्र माझी के पहल  से ही चिड़िया के दुबील  माइंस खुला और हजारों बेरोजगारों को रोजगार दिलाया गया.आज उनके द्वा...

मनोहरपुर-नंदपुर स्तिथ तसर उद्योग केंद्र भवन में विद्युतीकरण एवं पीएचडी अधूरे कार्य को पूर्ण करने के लिए उपायुक्त को दिया ज्ञापन.

Image
आदिवासी बहुउद्देशिय उत्थान सहकारी समिति ली.के समन्वयक सह प्रोजेक्ट डायरेक्टर जे.जे.बी.तिर्की ने बुधवार को मनोहरपुर,रायकेरा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उपस्तिथ पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल को जनहीत में एक ज्ञापन सौंपा.ज्ञापन में निम्न लिखित बिंदु जैसे मनोहरपुर,आनंदपुर गोयलकेरा,क्षेत्र अंतर्गत लोगों में तसर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मनोहरपुर के नंदपुर स्तिथ तसर उद्योग केंद्र भवन की स्थापना की गई है.चुकी उक्त भवन का निर्माण मायनर एरिगेसन डिविज़न,चाईबासा द्वारा डीएमएफटी फ़ंड से किया गया है.उक्त भवन लगभग पूर्ण हो चुका है.किंतु उस भवन में विद्युतीकरण एवं पीएचडी कार्य तीन वर्षों से अधूरा है.जिसके चलते उक्त भवन की उपयोगीता प्रभावित हो रही है.जिससे तसर खेती उत्पादन से जुड़े छः हज़ार परिवार ग्रामीण किसान बेरोज़गार हो गये है.वही उपायुक्त महोदय से अनुरोध करते हुए श्री तिर्की ने उक्त भवन में अधूरे कार्य को पूर्ण कर संबधीत को हस्तगत करने का आदेश देने की मांग की है.ताकी क्षेत्र के तसर उत्पादन किसानो को रोज़गार से जोड़ा जा सके.जबक़ी इसके आलोक में पूर्व मे...

मनोहरपुर-रायकेरा में सरकार आपके द्वार का हुआ आयोजन,लाभूको के बीच सरकारी परिसंपतीयों का हुआ वितरण.

Image
मनोहरपुर:जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को मनोहरपुर,रायकेरा स्कूल मैदान में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का अयोजन किया गया.साथ ही लाभूको के बीच सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े परिसंपतीयों का भी वितरण किया गया.वहीं  ईस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सुबे के महीला कल्याण,बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री जोबा माँझी एवं विशिष्ट अतिथि जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल,जिला पुलीस कप्तान अजय लिंडा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्तिथ थे. कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व  विशिष्ठ अतिथियों के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.इसके पूर्व मान्यवर अतिथियों का क्रमश:स्कूल की छात्राओं एवं महीला स्वयं सेवी ग्रूप के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया.इस दौरान विशेष कर राष्ट्रीय पोषण अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने एवं संकल्प हेतू उपस्तिथ लोगों को शपथ दिलाया गया. मौक्के पर मंत्री जोबा माँझी ने महीला व बच्चों के कल्याण व विकास के लिए सरकार संचालित योजनाओं के बारे जानकारी दी.वहीं उपायुक्त श्री मित्तल ने भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकारी जन कल्याणकारी य...

आनंदपुर-सड़ंगा,माकोडकोचा पुलीया समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर,प्राथमिक उपचार के बाद युवक राऊरकेला रेफर

Image
आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँव सड़ंगा रायकेरा सड़क मार्ग पर बुधवार शाम माकोडकोचा पुलीया के समीप सड़क दुर्घटना में सड़ंगा निवासी 20 वर्षीय युवक संतोष लीलूवार गंभीर रूप से घायल हो गया.मनोहरपुर से गाँव सड़ंगा लौट रहे निर्मल लकड़ा ने सड़क पर घायल पड़े युवक संतोष को मनोहरपुर अस्पताल में भर्ती कराया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया गया है.वहीं इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ युवक संतोष अपने बायक से गाँव सड़ंगा से मनोहरपुर की ओर आ रहे थे.तभी माकोड़कोचा पुलीया के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक मालवाहक टेम्पो उस बायक सवार को टक्कर मारते हुए वहाँ से फ़रार हो गया.वहीं इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को उसी गाँव के युवक निर्मल लकड़ा ने उपचार के लिए मनोहरपुर अस्पताल में भर्ती कराया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार के बाद राऊरकेला रेफ़र कर दिया गया है.

राँची-लक्ष्मीनारायण महतो मनोहरपुर बिधान सभा यूथ कोंग्रेस अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन.

Image
मनोहरपुर(इचापीड़)के जाने माने युवा समाजसेवी सह युवा नेता लक्ष्मीनारायण महतो उर्फ़ मुन्ना महतो मंगलवार को राँची स्तिथ कोंग्रेस प्रदेश कार्यालय में अपने सहयोगी व समर्थकों के उपस्तिथि में राष्ट्रीय यूथ कोंग्रेस मनोहरपुर बिधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाख़िल किया.श्री महतो ने कहा,की वे क्षेत्र की सेवा के लिए निरंतर प्रयासरत है.इसलिए वे कोंग्रेस पार्टी से जुड़कर क्षेत्र के अंतिम लोगों के लिए काम करना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है.साथ ही उन्होंने अपने क्षेत्र के सर्वांगिन विकास व संगठन को सशक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने पर बल दिया.

राँची-सौरभ अग्रवाल प्रदेश यूथ कोंग्रेस महासचिव पद के लिए भरा नामांकन.

Image
चक्रधरपुर के जाने माने युवा समाजसेवी सह युवा नेता सौरभ अग्रवाल मंगलवार को राँची स्तिथ कोंग्रेस प्रदेश कार्यालय में अपने सहयोगी व समर्थकों के उपस्तिथि में राष्ट्रीय यूथ कोंग्रेस प्रदेश के महासचिव पद के लिए अपना नामांकन भरा. श्री अग्रवाल ने बताया की सुबे के स्वास्थ्य मंत्री व वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता बन्ना गुप्ता के सानिध्य व प्रेरणा पर वे कोंग्रेस पार्टी में सेवा देना चाहते है.साथ ही प्रदेश यूथ कोंग्रेस कमेटि के माध्यम से वे प्रदेश के सर्वांगिन विकाश व संगठन को सशक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने पर बल दिया.

मनोहरपुर-सीएचसी में 500 एलपीएम ओक्सिजन प्लांट बनकर तैयार,उद्घाटन के लिए इंतज़ार.

Image
उद्घाटन के पूर्व ओक्सिजन युक्त कोवीड बेड पाइप लायन का हुआ  निरीक्षण...............................  मनोहरपुर:कोरोना महामारी के तीसरे लहर की तैयारी के मद्देनज़र मनोहरपुर सीएचसी में ओक्सिजन प्लांट का निर्माण पुरा कर लिया गया है.जिसका उद्घाटन जल्द किया जाएगा.इसको देखते हुए सोमवार को आर्डी कंस्ट्रक्शन प्रायवेट लिमिटेड के निदेशक दीपेन्द्र कुमार ओक्सिजन प्लांट का निरीक्षण किया.साथ ही प्लांट में लगे 16 जंबो ओक्सिजन सिलेंडर युक्त पायप लायन का जाँच किया गया.ताकी कोवीड मरीज़ों को 10 आइसीयू एवं ओक्सिजन युक्त 50 शय्या वाले बेडो में आपातक़ालीन स्तिथि के दौरान मरीज़ों को उन्हें ओक्सिजन ब्यवस्था बिना रुकावट के मिल सके.वहीं आर्डी कंस्ट्रक्शन के निदेशक दीपेन्द्र कुमार ने बताया की,सार्वजनिक रूप से प्लांट का विधिवत्त उद्घाटन के पूर्व उक्त प्लांट का सभी आवश्यक तकनीकी का निरीक्षण किया गया.ताकी उद्घाटन के लिए जिला प्रशासन को सुपूर्द किया जा सके.इस मौक्के पर सीएचसी प्रभारी डॉ.कन्हैयालाल उराँव बीपीएम यशवंत कुमार,तकनीकी कर्मी विशाल कुमार,मिंटू कुमार,चंदन कुमार उपस्तिथ थे.

मनोहरपुर-कमारबेड़ा समीप सड़क दुर्घटना में एक गंभीर व दो आंशिक रूप से ज़ख़्मी,सीएचसी में इलाजरत.

Image
मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँव कमारबेड़ा के समीप सोमवार सुबह सड़क दुर्घटना में तीन घायल हो गये.तीनो को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.इस दुर्घटना में घायल महीला 55 वर्षीय गुलाबी डांग के माथे पर गंभीर चोट लगी है.वहीं 45 वर्षीय महीला ललिता जामुदा एवं 15 वर्षीय किशोरी सुधारानी सिद्धू आंशिक रूप से चोटिल है.तीनो चिड़िया के रहने वाले है.मिली जानकारी के मुताबिक़ चिड़िया से छोटा हाथी सवारी वाहन से सवार यात्री मनोहरपुर आ रहे थे.तभी कमारबेड़ा के समीप तीखे मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे एक कैंपर वाहन चालक ने उक्त छोटा हाथी सवारी वाहन को साइड से टक्कर मार दिया.जिससे छोटा हाथी में सवार तीन यात्री चोटिल हो गए.वहीं इस दुर्घटना में घायल महीला गुलाबी डांग का मनोहरपुर सीएचसी में इलाजरत है.साथ ही आंशिक रूप से चोटिल महीला ललिता जामुदा एवं किशोरी सुधारानी सिद्धू को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.जबक़ी मनोहरपुर पुलीस इस घटना को लेकर अग्रेतर कारवाई में जुटी.

मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिड़िया(सेल)बिरसा आर्चरी फ़ीडर सेंटर कोच के लिए, मेल आइडी किया जारी.

Image
मनोहरपुर:चिड़िया सेल बिरसा आर्चरी फीडर सेंटर कोच की बहाली के लिए चिड़िया सेल सीएसआर प्रभारी सह डीजीएम सिविल इंजीनियर वी के पाठक ने स्वर्जनिक किया आपना मेल आईडी vijaykumarpathak07@mail.com ताकि योग्य कोच के आवेदक सीधे मैल में आवेदन कर सकते हैं या सेल चिड़िया कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।जिनमें आवेदकों को अपना पात्रता जरूरी बताया गया है आर्चरी का किसी इंस्ट्यूट द्वारा एक्सपेरियंस प्रमाण पत्र, या राज्य स्तरीय का मेडल विजेता हो, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर शाम 4 भी तक रखा गया है 25 सितम्बर सुबह 10 बजे आवेदकों को सेल कार्यलय में अपना प्रमाण पत्र सहित उपस्थित होना होगा सीएसआर प्रभारी वीके पाठक ने बताया की सेल का उद्देश्य है की चिड़िया और आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के स्थानीय प्रतिभाओं को आगे लाकर एक दिशा दिया जायगा ताकि वे लोग आगे जाकर अपना और क्षेत्र का नाम रोशन कर सके। सेंटर चिड़िया गांधी मैदान को बनाया जाएगा , शुरुवाती तौर पर 10 लड़के और 10 लड़कियों का चयन कर किरीबुरू बेहतर ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा , यादि जल्दी कोच मिल जाता है तो संभावता गांधी जयंती 2 अ...

मनोहरपुर अवस्तिथ विघ्नविनाशक मंदिर का नयनाभिराम दृश्य.

Image

मनोहरपुर-पूर्व मंत्री बड़कुँवर गागराई राजकुमार सिन्हा एवं स्वरूप पती के माँ के श्राद्धक्रम में शिरकत की,और श्र्धासुमन किया अर्पीत.

Image
सुबे के पूर्व मंत्री व पूर्व मझगाँव विधायक बड़कुँवर गागराई शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे में मनोहरपुर व गोयलकेरा पहूँचे.साथ ही उन्होंने अपने समर्थक गोयलकेरा के राजकुमार सिन्हा के माता जी की मुंडन कार्यक्रम एवं मनोहरपुर अवस्तिथ स्वरूप पती के आवास में आयोजित माता जी की श्राद्धकर्म में शिरकत की.इस दौरान श्री गागराई ने उन दोनो की माता जी का दिवंगत आत्मा की शांती के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया.एवं इस दुःख की घड़ी में उन दोनो के परिजनो को धैर्य व शक्ती प्रदान करने की ईश्वर से कामना किया.इस अवसर पर श्री गागराई ने शोकाकुल परिजनो के संग अपना बहुमूल्य समय विताया.मौक्के पर उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता इंद्रकुमार डागा,अवणेश गुप्ता,अवधेश भगत,समेत उनके समर्थक मौजूद थे.

मनोहरपुर-आनंदपुर में गणेशोत्सव का हुआ भव्य आयोजन,गणेश भक्तों ने पूजा अर्चना कर गणपती बप्पा का लिया आशीर्वाद.

Image
मनोहरपुर व आनंदपुर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेशोत्सव का भव्य आयोजन किया गया.इस अवसर पर विभिन्न पूजा पंडालो में गणधिपती गणनायक गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर पुरे विधी विधान से पूजा अर्चना किया गया.साथ ही गणेश भक्तों ने गणपती बप्पा से सुख समृधि कल्याण की कामना किया.इस अवसर पर मनोहरपुर अवस्तिथ श्री विघ्नविनाशक मंदिर की प्रतिमा मुख्य आकर्सण का केंद्र रहा.वहीं कोरोना महामारी के मद्देनज़र सोशल डिस्टेनसंन का अनुपालन करते हुए गणेश भक्तों ने पुरे विधी विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया.विदित हो गणेश मेला समिति के द्वारा कोरोना महामारी के चलते पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गणेश मेला का आयोजन नहीं किया गया.जिससे विशेष कर मेला नहीं लगने से बच्चों में काफ़ी निराशा देखी गई.इस दौरान पूजा अर्चना के बाद भक्तों के बीच प्रसाद (महाभोग)आदी का वितरण किया गया. इस मौक्के गणेश पूजा समिति के मुख्य संरक्षक रंजित यादव.अध्यक्ष बजरंग गुप्ता,सचिव बिजय साहु,कोषाध्यक्ष लखिंदर दास,राजेश राउट,अश्वनी बघेल,सौरभ साह,हीरालाल नायक,हरी राम,रविंद्र कुमार,तल्लु,संजय यादव,सन्नी गुप्ता,राजेश सिंह,दीपक उपाध्याय,गुड...

आनंदपुर-यूरिया मिश्रित पानी पीने से युवती गंभीर,सीएचसी में इलाजरत.

Image
आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ठियाटांगर की रहने वाली 18 वर्षीय विवाहित युवती लक्ष्मी बायकर गल्ती से पानी के बदले यूरिया मिश्रित पानी पी लिया.जिससे युवती की हालात गंभीर हो गई.पीड़ित युवती को देर रात गंभीर हालात में सीएचसी मनोहरपुर में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में पीड़ित युवती का इलाज चल रहा है.वहीं इस घटना को लेकर पीड़ित युवती के पती तारा ठठेरा ने बताया, की खेत में छिड़काव के लिए यूरिया खाद मिश्रित पानी का घोल बना हुआ घर पर रखा हुआ था. पत्नी पानी समझ उस घोल को पी लिया.जिससे उसकी हालात गंभीर हो गई.वहीं पुलीस इस घटना को लेकर अग्रेतर कारवाई में जुटी.

मनोहरपुर-विभिन्न मांगो के समर्थण में आऊटसोर्सिंग कर्मीयों ने झामयू केंद्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइयाँ को सौंपा मांगपत्र.

Image
गुरुवार को झारखंड मज़दूर यूनियन केंद्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइयाँ का मनोहरपुर में एक दिवसीय दौरे के क्रम में आऊटसोर्सिंग कर्मीयों ने उनसे मुलाक़ात की.साथ ही कर्मीयों ने अपने लंबित पीएफ, मानदेय एवं काम से छँटनी समेत 08सुत्रि मांगो के समर्थण में मांगपत्र सौंपा.पूर्व मंत्री सह झामयू केंद्रीय अध्यक्ष श्री भुइयाँ ने आऊट सोर्सिंग क़र्मीयों की मांग को जायज़ बताया.साथ ही उनकी हक़ के लिए हर लड़ाई में उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया.

मनोहरपुर-सलाई में झारखंड राज्य आंदोलनकारी बीर शहिंदों को बड़कुँवर गागराई ने दी श्र्धांजली.

Image
मनोहरपुर:8 सितंबर बुधवार को सलाई अवस्तिथ सहादत स्थल पर आयोजित शहीद दिवस पर राज्य के पूर्व मंत्री एवं मझगाँव के पूर्व विधायक बड़कुँवर गागराई ने श्र्धांजली कार्यक्रम में शिरकत की.इस अवसर पर उन्होंने पृथक झारखंड राज्य निर्माण में अहम् भूमिका निभाने वाले आंदोलकारी बीर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्र्धांजली दी गई.पूर्व मंत्री श्री बड़कुँवर गागराई ने कहा,की ग़ुवा गोली कांड में अलग झारखंड राज्य की माँग करने वाले उन बीर शहीदों की क़ुर्बानी के बदौलत झारखंड राज्य का निर्माण हुआ था.हम सभी झारखंड वासी उनका सदैव ऋणी रहेंगे.इस दौरान श्री गागराई ने सारंडा क्षेत्र के मानकी मुंडा एवं ग्रामीनो से भी मुलाक़ात की.साथ ही क्षेत्र की बुनियादी सुविधा एवं विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की.विशेष कर(सेल)खदान श्रमिकों के दयनीय स्तिथि एवं उनके हक़ के लिए सेल प्रबंधन के विरुद्ध मोर्चा खोलने का आह्वान किया.इस मौक्के पर सारंडा पीड़ के मानकी लगुड़ा देवगम,पूर्व ज़िप सदस्य बामीया माँझी, ग्राम प्रधान,मुंडा,डक़ुवा समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

आऊटसोर्सिंग कर्मीयों की छँटनी होगी तो होगा धरना प्रदर्शण.झामयू केंद्रीय अध्यक्ष-दुलाल भुइयाँ...................................................................मनोहरपुर-अरविंद लोहार झामयू प.सिंहभूम जिला संगठन सचिव बने.

Image
 मनोहरपुर अवस्तिथ वनविश्रामागार में झारखंड मजदूर युनियन का गुरुवार को बैठक हुई.बैठक में झारखंड मजदूर यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष सह पुर्व मंत्री दुलाल भुईयां ने आउटसोर्सिंग के कार्यरत कर्मचारियों को कहा की कोरोना काल में आप सभी डॉक्टर के साथ मिलकर काम किया है.जो सराहनीय व महान क़ार्य है.आपलोगों को कोरोना काल का आठ माह का मानदेय नहीं मिला है यह दुर्भाग्यपूर्ण है.ज़रूरत पड़ने पर यदी कबिना मंत्री जोबा मांझी व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के भी आवास के बाहर धरना में भी बैठा जाऐगा.उन्होंने आस्वस्त करते हुए आउटसोर्सिंग कर्मियों से कहा,की यदी विभाग उन्हें काम से हटाया जाता है तो उसके समक्क्ष भी धरना प्रदर्शन किया जाऐगा.जब से आउटसोर्सिंग से काम लिया जा रहा है तब से आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को शोषण किया जा रहा है.वहीं झारखंड मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष राहुल आदित्य ने कहा की झारखंड मजदूर यूनियन और आउटसोर्सिंग कर्मी एकसाथ मिलकर मानदेय समेत क़र्मीयों की छँटनी के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी.झामयू के नवनिर्वाचित संगठन सचिव अरविंद लोहार ने कहा की केन्द्रीय अध्यक्ष जो जिम्मेदारी मुझे दिया है,उस...

आनंदपुर-पतीयार के जंगल में पीएलएफआइ के दो सदस्यों का मिला शव,मामले का पुलीस ने किया उदभेदन.

Image
आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती जंगल पतियार में दो नक्सलियो की हत्या के मामले का मनोहरपुर पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया. मामला लेवी के ढाई लाख रुपये का है.उक्त लेवी का पैसा नक्सली एरिया कमांडर तक नहीं पहुंचाने के कारण कमांडर ने ही दस्ता के ही दो सदस्यों की हत्या कर दी थी. उक्त मामला पीएलएफआई संगठन से जुड़ा हुआ है. पीएलएफआई नक्सली संगठन के एरिया कमांडर सुजीत कुमार राम उर्फ साहूजी ने पुलिस के समक्ष दिए बयान में यह स्वीकार किया है. इसके बाद मनोहरपुर पुलिस ने साहूजी की निशानदेही पर आनंदपुर थाना क्षेत्र के पतियार जंगल से दोनों नक्सलियो का शव बरामद कर लिया है. पतीयार जंगल के अंदर नाले के किनारे दोनों के शव को मिट्टी में दबाया हुआ था. गिरफ्तार नक्सली एरिया कमांडर साहू जी को रिमांड पर लेने के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस लगभग एक घंटे तक दो किमी जंगल की खाक छानने के बाद शव को बरामद कर लिया.वहीं इस मामले का उदभेदन में मनोहरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाऊद कीडो, पुलिस निरीक्षक फागु होरो के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस ने शव को बरामद किया है.

ज़रायक़ेला-चूहामार दवा खाने से युवक गंभीर,राऊरकेला रेफ़र.

Image
 जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को गाँव डोमलोई उरांव टोला के 22 वर्षीय युवक अनिल तिग्गा चूहा मारने का दवा खाने से गंभीर हो गया.उसे गंभीर हालात में परिजनों ने इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार के बाद उसे वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया है.इस बावत परिजनों ने बताया की अनिल शाम के समय गांव के समीप तालाब की ओर गया था,वहाँ उसने चूहा मारने का दवाई खा लिया.जिससे उसकी हालात गंभीर हो गया.उसे आज देर शाम मनोहरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहीं स्थानीय डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे रेफर कर दिया है.

मनोहरपुर-सारंडा,टीमरा में साप्ताहिक हाट लगने से दर्जनो गाँवों के ग्रामीनो को होगी सुविधा.जिप सदस्य-रंजित यादव.

Image
मनोहरपुर प्रखंड सारंडा,अंतर्गत गंगदा पंचायत के टिमरा में ग्रामसभा के बैठक के निर्णय के आलोक में साप्ताहिक हाट का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद सदस्य रंजित यादव ने फीता काटकर किया.इस मौक्के पर उन्होंने कहा,की साप्ताहिक हाट लगने से सुदूर सारंडा के दर्जनो गाँव के ग्रामीनो को इसका लाभ मिलेगा.साथ ही उन ग्रामीनो को अपने दिनचर्या के सामानो के लिए सुदूर मनोहरपुर बाज़ार नहीं जाना पड़ेगा.जिससे उनका समय और आने जाने के ख़र्चो से निजात मिलेगी.इस मौक्के पर ग्राम प्रधान अमरसिंह सिद्धू,अजहर अली,संतोष पांडे,जेना पुर्ती,जमुना सांडिल,मनीष हेम्ब्रोम एवं ग्राम मुंडा,मानकी,डकुवा समेत ग्रामीण मौजूद थे.

मनोहरपुर-संत अगस्तिन कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज में शिक्षक दिवस मना,चरण स्पर्श कर छात्र छात्राओं ने अपने गुरुजनो का लिया आशीर्वाद.

Image
मनोहरपुर संत अगस्तिन कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज में सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया.इस अवसर पर डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं व संत अगस्तिन कॉलेज के शिक्षकों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर में फूलमाला व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.मौके पर छात्र छात्राओं ने शिक्षकों का चरण स्पर्श कर उनका आर्शीवाद लिया.साथ ही शिक्षकों को उपहार सप्रेम भेंट किया.वहीं संत अगस्तिन कॉलेज के प्राचार्य नेहरु महतो एवं डिग्री कॉलेज के डेमो पुर्ती असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी विभाग के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक होनहार छात्र के साथ साथ वे एक अच्छे शिक्षक के रूप में अपना सराहनीय योगदान दिये.साथ ही वह भारत के राष्ट्रपति भी थे.हम सभी को उनकी जीवनी से सिख लेने एवं उनके बताए गये मार्ग पर चलने की आवश्यकता पर बल दिया गया.इस मौके पर प्रो.ज़ोन भुइयाँ,प्रो.उज्ज्वल तिड़ू,डिग्री कॉलेज के राजनीति विभाग के शिक्षक राजा सुरीन,इतिहास विभाग के शिक्षक अन्नुपुर्णी झा,भुगोल विभाग कै शिक्षक चैतन दास समेत अभीवीपी के हिमांशु नायक,दुर्गा बोदरा,बंधना ...

मनोहरपुर-गोपीपुर स्टेडियम में दो दिवसीय फुटवाल प्रतियोगिता सम्पण.

Image
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर डीएस मारंगबुरु क्लब के तत्वाधान में गोपीपुर स्टेडियम में दो दिवसीय फुटवाल प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को सम्पंण हुआ.इस अवसर पर क्षेत्र के 16 टीमों ने हिस्सा लिया.फ़ाइनल खेल का सुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मनोहरपुर एसडीपीओ दाऊद कीड़ों एवं थाना प्रभारी अमीत कुमार एवं विशिष्ठ अतिथि आजसू नेता सह केंद्रीय सचिव संतोष महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुरू किया.वहीं मुख्यअतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि के द्वारा संभी खेलाड़ियो का उत्साहवर्धन करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति की सराहना किया.वहीं इस फ़ाइनल खेल में विजेता रहे टीम ब्लेक कमांडो ईचापीड़ टीम एवं उपविजेता टीम आर्यन ब्रदर्श नंदपुर टीम को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्यों के अलावा काफ़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्तिथ थे.

मनोहरपुर-गणेश मंदिर में गणेशोत्सव पूजा का आयोजन की बैठक,आयोजन समिति का हुआ गठन.

Image
मनोहरपुर अवस्तिथ श्री विघ्नविनाशक मंदिर परिसर में रविवार शाम गणेशोत्सव आयोजन समिति की बैठन रंजित यादव की अध्यक्षता में हुई.बैठक में हर वर्ष की भाँति गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश मेला का आयोजन इस वर्ष भी नहीं करने का निर्णय लिया गया.सिर्फ़ गणेशोत्सव पूजा सोशल डिस्टेन्शन का पालन करते हुए मनाने का निर्णय एवं विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया.साथ ही आयोजन समिति के द्वारा पिछले वर्ष के आयब्यय की भी जानकारी दी गई.वहीं इस वर्ष भी गणेश पूजा मनाने के लिए नई समिति का गठन किया गया. सर्वसम्मति से समिति के अध्यक्ष बजरंग गुप्ता को बनाया गया. सचिव बिजय साहु,कोषाध्यक्ष लखिन्द्र दास,मुख्य संरक्षक रंजित यादव, राजेश राउत,अश्वनी बघेल,सौरभ साह,हीरालाल नायक,हरी राम,रविंद्र कुमार,तल्लु ,एवं कार्यकारिणी समिति सदस्य के रूप में संजय यादव,सन्नी गुप्ता,राजेश सिंह,दीपक उपाध्याय,गुड़लाल,महेश साह,भवेशचंद्र,लालू मंडल.एवं विवेक बघेल के नाम का चयन किया गया.