Posts

Showing posts from October, 2021

मनोहरपुर-33 केभी पावर ग्रीड में तकनीकी कार्य के चलते,01 नवबंर को दिन में डेड़ घंटे का होगा पावरकट.

Image
मनोहरपुर स्तिथ 33 केभी पावर ग्रीड के आऊटगोयिंग में मिटरिंग सिस्टम इंस्टालेशनके लिए कल यानी सोमवार दिनांक 01 नवंबर को दिन के अपराह्न 01 बजे से 02.30 बजे तक पावर कट होने के चलते डेड़ घंटा बिजली आपूर्ती सेवा बाधित रहेगी.जिसके चलते मनोहरपुर स्तिथ पावर ग्रीड में लगे फ़ीडर से बिजली आपूर्ती सेवा बाधित होने से मनोहरपुर,आनंदपुर,छोटानागरा एवं ज़रायक़ेला क्षेत्र में बिजली आपूर्ती प्रभावित होगी.इसकी जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कनीय अभियंता कफ़ील अंसारी ने इस दौरान होने वाले डेड़ घंटे पावरकट के लिए खेद जताया है.

आनंदपुर-सरगीडीह में पारा शिक्षक संघ की बैठक,विभिन्न मुद्दों समेत संगठन पर हुई चर्चा.

Image
मनोहरपुर:रविवार को सरगीडीह आनंदपुर में प्रशिक्षित/अप्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ की एक बैठक जगदीश चंद्र महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस बैठक में प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष अमरेश विश्वकर्मा एवं महिला प्रकोष्ठ से प्रदेश महासचिव सीमा कुमारी मुंडारी उपस्थिति थी।बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष ने अपने संबोधन में बताएं कि अशिक्षित पारा शिक्षक संघ का गठन 16 जनवरी 2021 हुआ।। एकीकृत संघर्ष मोर्चा के वार्ताकारों के द्वारा प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के बारे में सरकार के सामने अपनी बातों को नहीं रखने के कारण। विते 9 जून 2020 को जब शिक्षा मंत्री खुद बोले कि रात के 12:00 बजेगा तो भी आज पारा शिक्षकों के समस्या का समाधान करके ही छोडूंगा। लेकिन अष्टमंगल के वार्ताकार कमेटी के लोगों ने सिर्फ टेट पास वालों को वेतनमान मिलने वाली आश्वासन पर वार्ता समाप्त कर दिया। इसमें प्रशिक्षित साथियों के लिए मानदेय में वृद्धि तक की बात नहीं किया। साथ ही टेट आधारित नियमावली थोपना चाहते थे। इसमें सरकार को मंजूरी समिति ने दे दिया था।। एकीकृत मोर्चा के वार्ताकारों को यह भी पता नहीं कि शिक्षा का ...

आनंदपुर-मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत,मुखिया श्री सूरिन ने लाभूको को बांटी बतख़ का चूज़ा.—————पशुपालन का बढ़ावा एवं आर्थिक रूप से स्वालंबी हेतू,ग्रामीण महिलाओं को किया प्रेरित.

Image
मनोहरपुर:आनंदपुर में मुखिया मुनिलाल सूरिन की मौजूदगी में रविवार को ग्रामीण महीला लाभूको के बीच बतख़ का चूज़ा का वितरण किया गया.साथ ही पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया.इस मौक्के पर उपस्थित आनंदपुर के मुखिया श्री सूरिन ने बताया, की मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना2020-2021 के तहत यह योजना चलाया जा रहा है.ताकी ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के पशुपालन के माध्यम से ग्रामीण लाभुक आर्थिक रूप से स्वालंबी बन सकें.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का अहम् योगदान रहा.इस मौक्के पर आनंदपुर पंचायत के ग्रामीण महीला लाभुक उपस्थित थे.

मनोहरपुर-रविवारिय बंद से छूट मिलने पर,पुनःबाज़ार में रौनक़ लौटी.

Image
मनोहरपुर:सरकार द्वारा झारखंड में कोवीड को देखते हुए रविवारिय बंदी को वापस लेने के साथ ही बाज़ार में रौनक़ पुनः लौट आइ है.हेमंत सरकार ने आगामी दीपाउली व छट पूजा त्योहार को लेकर शर्तों के साथ रविवार को सभी दुकाने खोलने का निर्णय लिया है.जिससे अर्शों के बाद त्योहार के मद्देनज़र ग्राहकों ने जमकर ख़रीदारी की.इस दौरान दुकानदारो समेत ग्राहकों में ख़ुशी का माहौल देखा जा रहा है.

मनोहरपुर,आनंदपुर में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयंती,राष्ट्र एकता दिवस के रूप में मनाया गया.

Image
मनोहरपुर व आंनदपुर में रविवार को विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानो में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयंती राष्ट्र दिवस के रूप में मनाया गया.इस मौक्के पर मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड मुख्यालयों एवं मनोहरपुर स्तिथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदाधिकारीयों समेत प्रखंड,अंचल एवं स्वास्थ्य कर्मीयों ने बल्लभ भाई की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्र्धासुमन अर्पीत किया.इस अवसर पर राष्ट्र की एकता,अखंडता एवं राष्ट्र की समृधि विकास में अहम् योगदान में उपस्थित क़र्मीयों को सपथ दिलाई गई.इस अवसर पर मनोहरपुर बीडीओ हरी उराँव,आनंदपुर बीडीओ एवं सीओ रविशसिंह राज.डॉ.अनिल कुमार चौधरी,बीपीएम यशवंत कुमार,शेखर सुनंडी,नूतन ड़ुंग़डुंग,निशि वर्मा,निरा कुमारी,गणेश सिंह,क्रिशन कुमार,सतीश खाख़ा,समेत प्रखंड,अंचलकर्मी व स्वास्थ्यक़र्मी उपस्थित थे.

ज़रायक़ेला-डाउन मेला पेसेंजर ट्रैन से गिरकर बृध यात्री गंभीर,राऊरकेला आइजीएच रेफ़र.

Image
मनोहरपुर-शनिवार देर शाम जरायकेला प्लेटफ़ार्म नंबर 02 के बिपरित दिशा पर डाउन राऊरकेला चक्रधरपुर मेला पेसेंजर ट्रैन से गिरने से 65 वर्षीय बृध ब्यक्ति घायल हो गया.जिससे उसके सर पर गंभीर चोट आइ है.मौक्के पर जरायकेला स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे एसएम,आरपीएफ एवं रेल स्टाफ़ की मद्त से घायल बृध ब्यक्ति को तत्काल उपचार के लिए एंबुलेंस से राऊरकेला स्तिथ आइजीएच अस्पताल भेज दिया गया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ घायल बृध ब्यक्ति का नाम एवं पत्ता इस प्रकार है.65 वर्षीय विश्वनाथ महतो राँची जिला अंतर्गत गाँव डोकाद,पो.राहे,थाना.सोनाहातू का रहने वाला है.वे राऊरकेला में राँची जाने वाले ट्रैन में ना बैठकर ग़ल्ती से राऊरकेला से चक्रधरपुर की ओर जाने वाले डाउन मेला पेसेंजर ट्रैन पर बैठ गया था.बृध यात्री उक्त पेसेंजर ट्रैन के गेट पर बैठा हुआ था.जरायकेला स्टेशन पहूँचने के दौरान ट्रैन रुकने पर झटका लगने से वे 02 नंबर प्लेटफ़ार्म के बिपरित दिशा की ओर गिर गया.जिससे उन्हें शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के अलावा सर पर गंभीर चोटें आइ है.वहीं जरायकेला स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात एसएम एवं आरपीएफ रेल स्टाफ़ अग्रेत...

सारंडा-मौलिक सुविधाओं से वंचित,ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य.

Image
मनोहरपुर:सुदूर सारंडा अवस्थित मकरंडा पंचायत अंतर्गत वनग्राम तेन्ताई में लाईलोर,फुलवारी,पंचपाईया,सागजुड़ी,मकराण्डा एवं मरंगपोंगा की संयुक्त ग्राम सभा सेवानिवृत शिक्षक बेनेडिक्ट लुगुन की अध्यक्षता में की गई। जिसमें 1, जराईकेला से छोटानागरा भाया मरंगपोंगा पथ का निर्माण करने2, सरण्डा के 6 पंचायत में 2013 से बन्द आवास योजना को पुन: चालू कर जरूरत मंदों को आवास योजना से जोड़ा जाए3, सरण्डा क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को गुवा,चिरिया,किरीबुरू,मेघाहातूबुरू TSPL,करमपदा खदानों में रोजगार देने4,2005 के पूर्व सरण्डा वन क्षेत्र में बसे लोगों को वनाधिकार अधिनियम-2006 के तहत पट्टा देने पर विचारोपरन्त सर्वसम्मति से कार्यान्वयन हेतु प्रस्तव पारित किया गया।संयुक्त ग्राम सभा को सम्बोधित करते हुए युवा समाजसेवी सह "आस" संयोजक सुशील बारला ने कहा कि झारखण्ड राज्य का निर्माण के 21 वर्षों बाद भी सरण्डा के बेरोजगारों को स्थानीय खदानों में उपेक्षा की गई है।अकूत वन एवं खनिज सम्पदाओं से धनी सरण्डा के लोग ग़रीब है। एक षडयंत्र के तहत आज भी यहाँ के लोगों को मौलिक सुविधाओं से भी वंचित रखा गया है।स्था...

मनोहरपुर-13 विकासशील उद्यमियों को मिला 7,80,000 का ऋण,व्यापार विकसित करने के लिए किया प्रेरित.

Image
मनोहरपुर:आज दिनांक 29 अक्टूबर दिन शुक्रवार को JSLPS मनोहरपुर द्वारा NRETP परियोजना के तहत 13 विकासशील उद्यमियों को 7,80,000 का ऋण वितरण किया गया. उद्यमियों को अपने व्यापार को और विकसित करने के लिए उनकी मांग अनुसार जरुरत को देखते हुए ऋण वितरित किया गया. वर्तमान में त्योहारों को देखते हुए परियोजना पदाधिकारियों ने यह कदम उठाया है. लोन पाकर उद्यमियों के चेहरे पर ख़ुशी दिख रही थी. NRETP परियोजना पदाधिकारी सिरिल सुरीन द्वारा उपस्थित उद्यमियों को परियोजना के लाभों को बताया गया. उद्यमियों को व्यवसाय बढ़ाने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी सृजन करने पर जोर देने को कहा. मेंटर राजेंद्र गोप ने उद्यमियों को व्यापार कि बारीकियों से अवगत कराया, अध्यक्ष कंचन देवी ने दैनिक लेन-देन का रिकॉर्ड रखने पर बात कि. इस ऋण वितरण के अवसर पर OSF प्रबंधन समिति के सदस्य, मेंटर और BDSP उपस्थित थे.

गोयलकेरा-पटनिया पुलीया में बायक व सायकल में टक्कर,बायक चालक समेत तीन घायल.

Image
 मनोहरपुर:गोयलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार देर शाम पटनिया पुलीया में बायक व सायकल में टक्कर हो गया.इस दुर्घटना में बायक चालक समेत तीन युवक़ घायल हो गया.इस घटना में सायकल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ पटनिया के रहने वाले सायकल सवार युवक ने अपने क्षतिग्रस्त सायकल घटना स्थल पर ही छोड़कर वहाँ से चला गया.वहीं दुर्घटना में घायल बायक चालक युवक प्रभुसहाय 24 आनंदपुर रूंघिकोचा गुंडीउली एवं प्रदीप चेरवा 26 मनोहरपुर रायडीह मुहलडिहा गाँव का रहने वाला है.सिर्फ़ दोनो युवकों को 108 एम्बुलेंस की मद्त से मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाजरत है.

राँची-झारखंड सरकार ने वापस ली रविवार बंदी,शर्तों के साथ छठ पूजा व सभी दुकाने खोलने का लिया निर्णय.

Image
झारखंड में कोवीड के मद्देनज़र रविवारिय बंदी को सरकार ने वापस ले ली है.आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में महत्वपूर्ण फ़ैसले लेते हुए आगामी छठ पूजा का त्योहार एवं सभी दुकाने खोलने का निर्णय लिया.सरकार ने नदी तालाबों में कोवीड गायड लायन के साथ छठ पूजा त्योहार मनाने की इजाज़त दे दी है.वहीं इस बैठक के बाद सुबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह जानकारी दी.उन्होंने कहा की सभी दुकाने अब सामान्य रूप से खुलेंगी.हालांकी मास्क.सोशल डिस्टेंसिग सहित कोरोना गायड लायन का अनुपालन करना अनिवार्य होगा.

मनोहरपुर-विश्व हाथ धुलाई दिवस पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ,स्वच्छता के प्रती लोगों को किया जागरुक.

Image
 मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की और से शुक्रवार को विश्व हाथ धुलाई दिवस पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया मनोहरपुर सीएचसी परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ .सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.कन्हैयालालउराँव ने अपने हाथों को धोकर किया.साथ ही उन्होंने इसके प्रती लोगों को जागरुक किया.इसके बारे विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी डॉ.श्री उराँव ने बताया की विश्व हाथ धुलाई दिवस पखवाड़ा आगामी 03 नवबंर तक मनाया जाएगा.उन्होंने इस मौके पर उपस्थित मरीज़ों व ग्रामीनो को हाथ धुलाई के प्रती जागरूक करते हुए साफ़ सफ़ाई के लिए प्रेरित किया।साथ ही डॉ श्री उरांव ने कहा,की हाथ धोने से संक्रमण की खतरा कम हो जाती है।इसलिए कुछ भी खाना खाने,गंदे चीज को छुने से सबसे पहले हाथों को अच्छी तरह से धुलाई करना चाहिए।मौके पर काफी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों व ग्रामीण मौजूद थे।

मनोहरपुर-छोटानागरा में आशा किरण केंद्र का सांसद गीता कोड़ा ने किया उद्घाटन,शिक्षा के प्रती ग्रामीनो को किया जागरूक.

Image
मनोहरपुर प्रखंड के छोटानागरा में  रोटरी क्लब एंव कैथोलिक कैटीज के संयुक्त तत्वावधान में आशा किरण केंद का उद्वघाटन समारोह में सांसद गीता कोड़ा ने शिरकत किया।मौके पर सांसद गीता कोड़ा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए  कहा,की कोरोना काल के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी  छोटे स्कूली बच्चो को हुआ है।सांसद ने कहा की स्वंय में भी भुक्तभोगी हुं,मेररे भी तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। सिखने की उम्र में स्कुल बंद हो गया।हमारे यहां सुदूर क्षेत्र में यह संस्था शिक्षा के प्रति अलख जगा रहे है।यह बड़ी उपलब्धि है।इन सेंटरों में शिक्षकों की नियुक्ति हुई है।वहीं संस्था के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बहुत बड़ी बात है। छोटे बच्चों के स्कूल जाने से मानसिक व शाररिक विकास बना रहेगा।रोटरी क्लब के फादर ओल्विन ने कहा की  आशा किरण केंद में छोटे छोटे स्कूली बच्चों को सुबह दो घंटे का निःशुल्क पढ़ाई लिखाई शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है।सांरड़ा के सूदूरवर्ती क्षेत्र में 12 केंद संचालित किया जा रहा है।इस मौके पर उद्वघाटन समारोह में उपस्थित सांरड़ा पीड़ के मुड़ाओ व मानकियों को अंगव...

मनोहरपुर-राऊरकेला मार्ग मेदासाई समीप हुंडई आई10 व पीकअप भेन से हुई टक्कर,आई10 कार क्षतिग्रस्त चालक समेत सवारी बाल बाल बचे.

Image
मनोहरपुर : शुक्रवार सुबह मनोहरपुर राउरकेला मार्ग स्तिथ मेदासाई खजूर पुलिया के समीप आई10 व पीकअप वाहन की टक्कर से आई10 कार के आगे की हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।मौक्के से अज्ञात पीकअप वाहन वहाँ से फ़रार हो गया।किंतु इस हादसे में हल्की फुल्की चोट लगने के अलावा चालक समेत सभी सवारी सुरक्षित है.वहीं मनोहरपुर पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद छानबीन में जुट गई है।मालूम हो की मन्ना दास अपने आई10 कार संख्या जेएच 05 एएल 5692 से किरीबुरु से राउरकेला की और जा रहे थे।आज सुबह मनोहरपुर राऊरकेला मुख्य मार्ग स्तिथ मेदासाई खजूर पुलिया के समीप विपरीत दिशा की और से अज्ञात पीकअप वाहन के चपेट में आने से जिससे आई10 कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।मामले को लेकर मनोहरपुर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

मनोहरपुर-एनएसपीएल का कैंपर वाहन का पीछे का चक्क़ा तेज़ रफ़्तार से कम्प्यूटर सेंटर में घुसा,सेंटर के लोग बाल बाल बचे.

Image
मनोहरपुर : गुरुवार शाम मनोहरपुर लायनपार फोरेस्ट नाका चौक के समीप चिरिया मायंस से मनोहरपुर साइडिंग आ रही तेज़ रफ़्तार कैंपर वाहन का एक्सल टूटने से पीछे का चक्क़ा खुलकर तेज़ रफ़्तार से चक्क़ा टेली ज़ोन कम्प्यूटर सेंटर का काँच के मेनगेट को तोड़ता हुआ अंदर जा घुसा.जिससे कंप्यूटर का मानीटर,लेपटाप,प्रिंटर और सेंटर के बाहर खड़े बायक का आगे का मेडगार्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया.इस दौरान सेंटर के आस पास मेन गेट का काँच बिखर गया.वहाँ पर मौजूद लोग बाल बाल बच गया.उक्त कैंपर वाहन मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया (सेल) के ठीकेदार एनएसपीएल का है.कैंपर वाहन संख्या ओ आर 09 जे 6300 जिसके पीछे के चक्के का एक्स एल टूटने से तेज़ रफ़्तार से जा रहे उक्त कैम्पर वाहन से एक बड़ा दुर्घटना होते होते बच गया.वहीं मामले को लेकर तूल पकड़ता देख ठेका कंपनी के प्रतिनिधि मौक्के पर पहूँचकर स्तिथि को संभाला.साथ ही सेंटर की हुई क्षति की भरपाई करने एवं क्षतिग्रस्त उपकरण को मरम्मत करने की बात कहकर साथ ले गई.वहीं मनोहरपुर पुलिस ने कंप्यूटर सेंटर में जाकर घटना की जानकारी लिया.

आनंदपुर-आज़ादी के अमृत महोत्सव पर,विधिक जागरुकता शिविर का हुआ आयोजन.

Image
मनोहरपुर:आजादी के 75 वॉ वर्ष पर आजादी के अमृत महोत्सव के 27वॉ दिन आज गुरुवार को ""राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार ""के निर्देशानुसार ""जिला विधिक सेवा प्राधिकार ,प०सिंहभूम,के तत्वावधान में आनंदपुर के प्रखंड सभागार एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आयोजित ""विधिक जागरूकता शिविर"" में ब्लॉक नाजिर जीत बोदरा,पेनल अधिवक्ता अजित विश्वकर्मा,अर्दब विधिक स्वयसेवक संजय निषाद ,उदय शंकर प्रसाद,आतेन सुरीन,अंजेला कंडुलना,अशोक कुमार महतो,जोसेप लुगुन आदिउपस्थित थे।एवं सभी PLV द्वारा ,डालसा से मिलने वाली लाभ एवं निःशुल्क सेवा के बारे ,सीनियर सिटीजन एक्ट्स,बाल श्रम,बाल विवाह,घरेलू हिंसा,महिला उत्पीड़न,विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा विवाद की सुलहनुमा की जानकारी,एवं विभिन्न कानूनी सलाह एवं जानकारी विस्तार से दी गई।इस विधिक जागरूकता शिविर में आनंदपुर प्रखंड के तीन पंचायत के 14 गॉंव से 300 ग्रामीण उपस्थित हुए । एवं 120 लोगों द्वारा फॉर्म -1 भरा ।

सारंडा-में समग्र विकास पर हुई बैठक,ग्रामसभा को सशक्त बनाने पर दिया बल.

Image
मनोहरपुर -"आस"के पहल पर आज दिनांक 28 अक्टूबर दिन गुरुवार को सारंडा के तीन गाँव कि संयुक्त ग्राम सभा कि बैठक बुलाई गई।छोटानागरा पंचायत के बाहदा में मुण्डा रोया सिद्दू एवं सोमा होनहगा की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक की गई!जिसमें बाहदा से तेतलीधाट PWD सड़क तक पथ का निर्माण करने,स्थानीय बेरोजगारों को किरीबुरू,मेघाहातुबुरू,गुवा, चिरिया,TSPL,करमपदा में रोजगार देने,छोटानागरा उप स्वास्थ्य केन्द्र में DMFT कोष से चिकित्सा वाहन की व्यवस्था करने,2005 के पूर्व सारंडा वन क्षेत्र में बसे लोगों को वनाधिकार पट्टा देने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि "आस" संयोजक सह पूर्व कॉंग्रेस प्रत्यासी सुशील बारला ने कहा कि वर्षों से उपेक्षित सारंडा क्षेत्र के संवेदनशील समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा, कि सारंडा में अकूत खनिज,वन सम्पादाओं के रहते हुए यहाँ के लोग गरीब और बदहाल की जिन्दगी जीने को विवस हैं। झारखण्ड राज्य मिलने के बीस साल के बाद भी सारंडा के लोग मौलिक सुविधाओं से वंचित हैं।वहीं सारंडा क्षेत्र के खदानों में बाहरी लोगों का चारागाह बन गया है।जिला प्...

मनोहरपुर-आनंदपुर में मनरेगा दिवस मना,मनरेगा योजना के बारे बीडीओ श्री उराँव ने ग्रामीन लाभूको को किया जागरुक.

Image
मनोहरपुर:झारखंड के मनरेगा आयुक्त बी राजेश्वरी के निदेशानुसार झारखंड के सभी पंचायतों में गुरुवार को मनरेगा दिवस मनाने का निदेश दिया गया।इस कार्यक्रम के तहत मनोहरपुर व आनंदपुर के सभी पंचायत भवनों में गुरुवार को मनरेगा दिवस मनाया गया।इस अवसर पर मनरेगाकर्मियों ने अपने अपने पंचायत भवनो में मनरेगा से संबंधित कामों का निपटारा किया।साथ ही मनरेगा दिवस पर मजदूरों का जॉब काड,वर्क ऑडर,मनरेगा से संबंधित योजनाओं के बारे ग्रामीणों को जानकारी दिया गया।मनरेगा महादिवस के अवसर पर बीडीओ हरि उरांव ने मरनेगा से संबंधित योजनाओं के बारे ग्रामीणों को जागरूक किया।मौके पर बीपीओ विशाल गुप्ता, जेई दीपक विश्वकर्मा,मंगल संवैया,पंचायत सेवक भोलानाथ महतो,रोजगार सेवक लखीकांत मित्रा,अवधेश यादव आदि मौजूद थे।

आनंदपुर-रोबोकेरा मार्ग पर टेम्पो पलटने छःलोग घायल,एक राऊरकेला रेफ़र.

Image
मनोहरपुर:आनंदपुर रोबोकेरा मार्ग स्तिथ सामवाटी नीचे टोली के समीप टेम्पो सवारी पलटने से टेम्पो चालक समेत छः लोग घायल हो गया.आनंदपुर पुलीस ने सभी घायलों को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में भर्ती कराया गया.सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य है.वहीं गंभीर रूप से घायल सोरडा उड़ीसा निवासी पंडरा महाली को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया गया है.साथ ही इस दुर्घटना में घायल टेम्पो चालक सुकदेव महाली,कालेश्वर महाली,महीला हीरामती एवं 3 वर्षीय किशोर दीप महाली ये सभी सोरडा उड़ीसा के है.घायल सुक़रा हरिजन राऊरकेला शीतल पाड़ा उड़ीसा के रहने वाला है.वहीं मनोहरपुर अस्पताल में भर्ती सभी घायलों का स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दिया गया.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ ये सभी लोग रोबोकेरा स्तिथ अपने मृत मामा का अंतिमक्रिया में शामिल होने के लिए आए थे.आज दोपहर के समय वापस रोबोकेरा से अपने घर सोरडा लौट रहे थे.इस दौरान रोबोकेरा आनंदपुर सामवाटी नीचे टोली के समीप टेम्पो पल्टी हो गया.जिससे सभी लोग घायल हो गया.टेम्पो में सवार अन्य दो ...

मनोहरपुर-कूड़ुख सरना जागरण मंच द्वारा,सरना स्थल तिरला में जाति शुद्धीकरण का किया आयोजन,

Image
मनोहरपुर:बुधवार को कुंडूंख सरना जागरण मंच मनोहरपुर आनंदपुर द्वारा ग्राम तिरला में जाति शुद्धिकरण तिरला सरना स्थल में की गई।इस अवसर पर उपस्थित मुन्ना खलखो,पत्नी श्रीमती अंजलि खलखो एवं भाई श्री समीर खलखो ।इन परिवारों को पाहन श्री सुधीर केरकेट्टा के द्वारा विधि विधान से शुद्धिकरण किया गया एवं सरना धर्म में स्थान दिया गया।तिरला पड़हा के राजा श्री करमा केरकेट्टा , देवान श्री छोटू खलखो साथ में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा राउरकेला से श्री मणिलाल केरकेट्टा,सुशील खलखो ,श्रीमती मीना तिर्की एवं कुंडूंख सरना जागरण मंच मनोहरपुर आनंदपुर के संरक्षक श्री बोदे खलखो, अध्यक्ष रोबी लकड़ा ,श्री तिला तिर्की ,श्री बांधना तिर्की,श्री राजकुमार कच्छप ,श्री बांधना उरांव, श्रीमती दुलारी खलखो एवं सरना समाज पदाधिकारी, अगुवागण, बुद्धिजीवी के लोग उपस्थित थे।

मनोहरपुर-पलाश मार्ट का बीडीओ श्री उराँव ने किया उद्घाटन,समूह की आर्थिक सुदृढ़िकरण पर दिया बल.

Image
मनोहरपुर प्रखंड में बुधवार को BMMU कार्यालय के समीप पलाश मार्ट का शुभारंभ किया गया। पलाश मार्ट का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि उराँव के कर कमलों से किया गया।इस अवसर पर BMMU कर्मचारीगण, OSF प्रबंधन समिति सदस्य, BDSP, मेंटर, BRP-SD, और समूह की दीदी उपस्थित थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री हरी उरांव ने इस अवसर पर PG के सदस्यों से कहा की स्थानीय बाजार के लिए नए उत्पादों का निर्माण अपने गांवों में कर समूह की सदस्यों की आर्थिक स्थिति को मजबुत करें। NRETP परियोजना के BPO सिरिल सुरीन ने NRETP परियोजना तथा पलाश मार्ट के उत्पादों के बारे में विस्तार से बताया। वहीं इस मौके पर उपस्थित JSLPS के कार्यक्रम प्रबंधक श्री अगापित लुगून ने प्रखंड में चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

सुदुवर्ती प्रखंड मनोहरपुर से बाल तस्करी से मुक्त बालिकाओं का हुआ पुनर्वास श्री हेमन्त सोरेन मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया था संज्ञान-

Image
पूर्व में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन द्वारा संज्ञान में लिए गए मनोहरपुर से कम उम्र की बालिकाओं की तस्करी रांची से होकर दिल्ली या अन्य शहरों की ओर ले जाया जा रहा है। मौके पर बाल संरक्षण कार्यलय द्वारा समय पर परिवार से मिलकर बच्चों को लाया गया । मनोहरपुर की दोनों बालिका जो दिल्ली एवं रांची से लाई गई थी दोनों बच्चों का नामांकन उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देश में समर्थ आवासीय विद्यालय, मनोहरपुर में किया गया है।1.शिवानी कुमारी 2. मीरा कुमारी (बदला हुआ नाम) को जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा निर्धारित समय पर नियमित फॉलो-अप किया जा रहा है। जिला इकाई ऐसे अन्य तस्करी से प्रभावित बच्चों को भी बचाने के प्रयास कर रही है। उपायुक्त के निर्देशन में चाईल्ड ट्रैफिकिंग एवं बाल शोषण के खिलाफ सुदुवर्ती स्थानों तक पहुँच बनाने तथा चाईल्ड प्रणालियों को मजबूत बनाने के लिए जिला की आवश्यकता के आधार पर जिला एक्शन प्लान का रोड मैप तैयार किया जा रहा है । जहाँ अपेक्षाकृत कार्यक्रम बनाकर त्वरित कार्यवाही शुरू की जा सके।

सारंडा-टीमरा में स्कूली बच्चों ने बाल संरक्षण जागरुकता रैली निकाली,शिक्षा स्वास्थ्य के प्रती लोगों को किया जागरुक.

Image
मनोहरपुर:सारंडा शेत्र के अशिक्षित लौड़ो, सौदा और टीमरा गांव की ग्राम सभा और आसरा संस्था के संयु्क्त प्रयास से सौदा गांव के ग्राम सभा सचिव सुकरामं चेरवा की अगुवाई मे मंगलवार को बाल संरक्षण जगरुकता रैली निकाली गई। जागुरुक्ता रैली टिमरा मध्य विधालय से आरम्भ होकर मनोहरपुर , चिड़िया मुख्य सड़क होते हुए लोडो गांव मे स्थित मध्य विधालय परिसर मे संपण किया गया। जगरुकता रैली में सबंधित स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका, आगंबड़ी सेवीका, ग्राम मुंडा ग्राम प्रधान, डाकुआ समेत सेकड़ो की संख्या मे स्कूली बच्चे और उनके अभिभावक शामिल हुए। जगरुकता रैली समापन कार्यक्रम के दौरान बिनुआ स्कूल के प्राचार्य श्री सुरेंद्र शाह, ओपी चिड़िया थाना के सअनी हरे राम प्रसाद ,ग्राम प्रधान अमर सिंह सिधु और महिला संगठन(JSLPS ) की सक्रिय महिला मुस्कान समद, ने बाल संरक्षण के सम्बन्ध मे संबोधन कर बाल अधिकार पर विस्तृत जानकारी देते हुए शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर दिया, अभिभाको से अपील किया गया की बच्चो की परवरिश, देख भाल माँ बाप ही सही तरीके से कर सकते हैं , बच्चे नैतिक शिक्षा का ज्ञान माँ बाप से ही सीखते हैं, ग्रामीण इला...

मनोहरपुर-सीएचसी में स्वास्थ्य सहीयायों ने अपनी लंबित,बकाया मानदेय को लेकर किया धरना प्रदर्शन.

Image
 मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड के 212 स्वास्थ्य सहियाओं ने अपनी लंबित बाकाया वेतन को लेकर विगत 23 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनोहरपुर में मंगलवार को सहियाओं ने धरना प्रदर्शन किया।साथ ही सहियाओं ने लंबित बकाया वेतन के संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी मनोहरपुर के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा।जिसकी प्रतिलिपि चाईबासा के सिविल सर्जन क़ो भी भेजा गया है।इस संबध में सहियाओं का कहना है,की हमलोग निःस्वार्थ होकर बीमार पीड़ित मरीजों का देख भाल किया है।इसके अलावा कोरोना काल के दौरान जान जोखिम में डालकर घर घर जाकर कोरोना का जांच कोवीड-19 वैक्सिन टीकाकरण अभियान कार्यक्रम को सफल बनाया है।और इस दिशा में निरंतर अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारीपूर्वक निर्वहन कर रहे है।किंतु विगत मई माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण दुर्गापूजा जैसे इतना बड़ा त्योहार में हमलोगों को काफ़ी निराशा हुई है।जिससे हमलोगों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने का निर्णय लिया है.वहीं सहियाओं ने अपनी लंबित बकाया मानदेय को लेकर बीडीओ हरी उराँव से भी वार्ता किया।बीडीओ श्री उराँव ने धरनाप्रदर्शन कर रहे सहीया...

मनोहरपुर-में वाहन चोर सक्रीय,रात में हुई एक पीकअप वाहन की चोरी. वाहन चोरों ने दूसरे अन्य पीकअप वाहन के हेंडल लौक से छेड़छाड़ का किया प्रयास,विफल होने पर बैट्री व साउंड सिस्टम की हुई चोरी.

Image
मनोहरपुर:रिलायंस फ्युल पंप परिसर से विती सोमवार देर रात क़रीब 12 से 01 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने मनोहरपुर के बसंत हरलालका का एक फ़ेवर ब्रिक्स लदे माल वाहक पीकअप संख्या जेएच.05 बी सी.7469 की वहाँ से चोरी कर ली गई है.सीसी टीव्ही के मुताबिक़ इस बारदत को अंजाम देने के लिए चार चोरों ने बायक से वहाँ पर आया हुआ था.अंधेरा व चेहरा छुपा रहने से चोरों का पहचानना मुश्किल है.चूँकि उस समय रिलायंस पंप परिसर स्तिथ घटना स्थल पर एक यात्री बस समेत एक कार और दो मालवाहक पीकअप वाहन भी वहाँ पर खड़ी थी.जिसमें मनोहरपुर के सुदीप गुप्ता उर्फ़ संजू गुप्ता का भी वहाँ एक नया मालवाहक पीकअप वाहन संख्या जे.एच 05 बी डब्लू 1278 खड़ी थी.उक्त चोरों ने इस गाड़ी का भी चोरी करने का प्रयास किया गया था.किंतु उक्त गाड़ी का हेंडल लौक को नहीं तोड़ा जा सका था.जिससे चोरों ने उस पीकअप वाहन से बैटरी और उसमें लगे साउंड सिस्टम की चोरी कर लिया है और बड़ी सावधानी से चोरी गई पीकअप वाहन को कम जगह होने के बावजूद लेकर फ़रार हो गया.ऐसा लगता है अज्ञात चोरों का गिरोह काफ़ी सातीर खेलाड़ी है.इस घटना को लेकर मनोहरपुर थाना में मामला दर...

मनोहरपुर-जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता रंजीत यादव ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन में कांस्य पदक विजेता, मो.सैफ़ का किया स्वागत एवं दी बधाई.

Image
मनोहरपुर-दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन में कांस्य पदक विजेता घोषित मनोहरपुर के मो.सैफ़ अपने गृह मनोहरपुर पहुँचने पर सोमवार को जिला परिषद सदस्य एवं झामुमो नेता जिला संगठन सचिव रंजीत यादव ने गर्मजोशी के साथ उनका भव्य स्वागत किया है.साथ ही उन्हें ट्रेकसूट,फूलमाला व पुष्पगुच्छ देकर श्री यादव ने उसकी कामयाबी व सफलता के लिए बधाई व शुभकामनायें दी.इस मौक्के पर झामुमो नेता इरूष खाख़ा,सुनील कंडुलना,एवं उनके परिजन उपस्तिथ थे.

मनोहरपुर-डूकुरडीह एतवा मुंडारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेश हो गिरफ़्तार,गया जेल.

Image
मनोहरपुर थाना के डूकुरडीह गाँव में बृध एतवा मुंडारी की हत्याकांड का मास्टर मायंड मुख्य अभियुक्त 30 वर्षीय सुरेश बाडिंग उर्फ़ सुरेश हो को मनोहरपुर पुलीस रविवार को उसके घर डूकुरडीह से गिरफ़्तार किया है.आज उसे दिनांक 25 अक्टूबर दिन सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा भेजा गया.एतवा मुंडारी के हत्या में शामिल पूर्व में डूकुरडीह से गिरफ़्तार नंदकिशोर हो उर्फ़ बिरु एवं लखन मुंडारी उर्फ़ छोटे दोनो अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा चुका है.इस हत्याकांड में फ़रार मुख्य अभियुक्त सुरेश हो को रविवार को पुलीस उसके घर से गिरफ़्तार किया है.वहीं अभियुक्त सुरेश हो पुलीस के समच्छ अपना जुर्म क़बूल करते हुए उन्होंने इस हत्या कांड में अपनी संलिपत्ता स्वीकार की है.साथ ही बृध एतवा मुंडारी की हत्या पर अफ़सोश करते हुए उसने पुलीस को बताया,की नशे की हालत में इतना बड़ा अपराध हो गया है.

आनंदपुर-पीएलएफआइ सदस्य सुकराम टोपनो को पुलीस ने लिया रिमांड,उसकी निशानदेही पर डीबीबीएल 01 दोनाली बंदूक़ किया बरामद.

Image
मनोहरपुर:आनंदपुर थाना क्षेत्र में पुलीस की सक्रियता से जहाँ पीएलएफआइ की गतिविधि व दहशतगर्दी पर अंकुश लगा है.वहीं क्षेत्र से एरिया कमांडर सूजित कुमार राम उर्फ़ साहु जी समेत दर्जन भर पीएलएफआइ सदस्य व समर्थकों की गिरफ़्तारी से प्रतिबंधित नक्सली संगठन की गतिविधि व दहशतगर्दी से लोगों में सुकून व शांति का माहौल है.वहीं पिछले दिन आनंदपुर थाना के जोमित्री गाँव से गिरफ़्तार पीएलएफआइ सदस्य सुकराम टोपनो को आनंदपुर पुलीस चायबासा जेल से दो दिनो के रिमांड पर आनंदपुर थाना में लाया गया है.वहीं पुलिस के मुताबिक़ जोमित्रि गाँव के रहने वाले सुकराम सिल्ली और सुकराम टोपनो एरिया कमांडर साहुजी के लिए लेवी वसुली और सामान लाने ले जाने का काम करता था.फ़िलहाल सुकराम सिल्ली पुलीस के पकड़ से बाहर है.वहीं जेल से रिमांड में लिए सुकराम टोपनो की निशानदेही पर उनके घर जोमित्रि के समीप झाड़ी से डीबीबीएल 01 दोनाली बंदूक़ बरामद किया गया है.विदित हो की यह दोनाली बंदूक़ एरिया कमांडर साहु जी का है साथ ही उनसे पुलीस को पीएलएफआइ से जुड़े अन्य गतिविधियों की जानकारी होने का भी ख़ुलासा हुआ है.इसके रिमांड से पुलीस को भा...

सारंडा-बुनियादी सुविधा समेत विभिन्न मुद्दों पर आयोजित ग्रामसभा बैठक में,आस संयोजक सुशील बारला व पूर्व विधायक मंगलसिंह बोबोंगा ने की शिरकत.

Image
आज मनोहरपुर प्रखण्ड के सारंडा स्तिथ दीधा पंचायत के मरंगपोंगा में 1,मरंगपोंगा से जराईकेला तक सड़क का निर्माण करने2, 2013 से बन्द आवास योजना को पुन: सरण्डा के 6 पंचायत में भी आरम्भ करने3,मरंगपोंगा में आगनबाड़ी भवन का निर्माण करने4,मरंगपोंगा में मोबाइल टावर की स्थापना करने एवं अन्य मुद्दों को लेकर मुण्डा सोमा होनहग्गा की अध्यक्षता में तीन गाँव मरंगपोंगा, दिकूपोंगा एवं होलोगउली की संयुक्त ग्राम सभा की गई। जिसमें सरण्डा क्षेत्र का समग्र विकास को लेकर विचार विमर्श किया गया।बैठक में बतौर अतिथि पूर्व कॉंग्रेस प्रत्यासी सह "आस" संयोजक सुशील बारला ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरण्डा का समग्र विकास के लिए हमें ग्राम सभा को सशक्त करना होगा। ग्राम सभा का अध्यक्ष मुण्डा या ग्राम प्रधान होता है परम्पारिक स्वाशासन व्यवस्था एवं ग्राम सभा को और मजबूत बनाना होगा।इसके लिए हम लोगों को प्रत्येक माह बैठक करना होगा। ग्राम सभा में ही योजनाओं की जानकारी देना होगा। सरण्डा के ग्रामीण अभी भी मौलिक सुविधाओं से वंचित हैं।2013 से सरण्डा के छ:पंचायत में आवास योजना बन्द है यहाँ के जरूरतमं...

सारंडा -नयागाँव में ज़रायक़ेला पुलीस व वन विभाग के संयुक्त छापामारी में वेशक़ीमती साल लकड़ी किया बरामद,अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज.

Image
मनोहरपुर:सारंडा वन प्रमंडल के समता वन प्रक्षेत्र, जराईकेला वन विभाग की टीम ने नयागांव 2 उपपरिसर में वन विभाग तथा जराईकेला पुलीस टीम संयुक़्त रूप से छापामारी की.वहीं छापामारी के दौरान पीकअपभेन पर अवैध लदे वेशकिमति साल प्रजाति के 25 सिलपट लकड़ी जब्त किए गए।इस छापामारी अभियान में समता वन प्रक्षेत्र के सभी वनकर्मियों सहित जराईकेला के थाना प्रभारी भी दल बल के साथ उपस्थित रहें।

दिल्ली-मनोहरपुर के लाल मो.सैफ़ ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन में कांस्य पदक जीतकर,झारखंड का नाम किया रौशन.

Image
 मनोहरपुर के लाल मो.सैफ़ ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन में कांस्य पदक जीतकर मनोहरपुर का ही नही अपने प्रदेश झारखंड का मान बढ़ाया है.दिल्ली स्तिथ इंदिरा गांधी स्टेडियम में पहला राष्ट्रीय ग्रेपलिंग कुश्ती चैंपियन 2021 में दिल्ली के पहलवान से हारकर कांस्य पदक में जीत दर्ज किया।यह कुश्ती प्रतियोगिता 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित हुआ था।इस कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड समेत देश के सभी राज्य के कुश्ती पहलवानों ने भाग लिया था।मनोहरपुर के कुश्ती पहलवान मो.सैफ ने बताया की वह पश्चिमी सिंहभूम का 71 किलो प्रतिनिधित्व कर रहे थे।उनका पहला मुकाबला हरियाणा दुसरा पंजाब और तीसरा दिल्ली के पहलवानों के साथ हुआ।मो सैफ ने कहा पश्चिमी सिंहभूम में कुश्ती को लेकर प्रशासन की और से कोई भी सहयोग नहीं मिलता है।हमलोग अपने स्तर से मिट्टी का आखाड़ा बनाकर अभ्यास करते हैं।अगर मेट मिल जाता तो हमलोग कुश्ती में ओलंपिक में भी जौहर दिखा सकते है।

जरायकेला-थाना और चिरिया ओपी थाना क्षेत्र में अलग अलग सड़क दुर्घटना में चार घायल,एक राऊरकेला रेफ़र.

Image
मनोहरपुर चिरिया ओपी थाना और जरायकेला थाना अंतर्गत रविवार देर शाम अलग अलग सड़क दुर्घटना में तीन युवक एवं एक युवती घायल हो गया.पहली घटना ज़रायक़ेला थाना अंतर्गत मनोहरपुर राऊरकेला मार्ग रबंगदा तीखे मोड़ के समीप रविवार देर शाम सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गया.ज़रायक़ेला पुलीस के मद्त से उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.घायल दोनो युवक राऊरकेला झिरपानी व छेंद उड़ीसा के रहने वाले है.गंभीर रूप से घायल 35 वर्षीय रंजीत केरकेट्टा गुड्स ट्रैन के चालक है.घर राऊरकेला झिरपानी उड़ीसा एवं आंशिक रूप से ज़ख़्मी 18 वर्षीय रोहीत हेम्ब्रोम राऊरकेला छेंद उड़ीसा का रहने वाला है.दोनो युवक मनोहरपुर स्तिथ तिरला गाँव मामा के घर आया हुआ था.देर शाम दोनो युवक अपने बुल्लेट बायक से राऊरकेला लौट रहे थे.बायक रंजीत चला रहा था.इस दौरान उनकी बायक रबंगदा गाँव के समीप अनियंत्रित होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया और गिरने से दोनो घायल हो गये.जिससे उसकी बायक भी क्षतिग्रस्त हो गई.वहीं सड़क दुर्घटना गंभीर रूप से घायल रंजीत केरकेट्टा के सर व शरीर के अंदरूनी हिस्सों में चोटें आइ है....

मनोहरपुर-ऊँधन युवक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या,पुलीस कारवाई में जुटी.

Image
मनोहरपुर थाना अंतर्गत ऊँधन गाँव के रहने वाले 21 वर्षीय युवक असीम लोमगा ने विती रात शनिवार को अपने कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है.वहीं कमरे की दीवार पर आत्महत्या करने को लेकर मृतक असीम ने अपनी माँ को संबोधन करते हुए दीवार पर यह वाक्या लिखा है.सोरी माँ मुझे माफ़ करना,मेरे भाइयों माँ का ख़्याल रखना.मौक्के पर घटना की सूचना मिलने पर मनोहरपुर पुलीस नायलोन रस्सी के फंदे पर झूल रहे युवक को नीचे उतारा गया.साथ ही अग्रेतर कारवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.चूँकि प्रथमदृष्ट्या में यह घटना आत्महत्या से प्रेरित लगता है.इस संबध में मनोहरपुर पुलीस युवक के द्वारा फाँसी लगाए जाने को लेकर हरएक विंदुओ एवं परिजनो से भी पूछताछ की है.परिजनो के मुताबिक़ असीम दिहाड़ी मज़दूर था और सब कुछ उसके साथ ठीक ठाक था.उसकी इसी वर्ष शादी होने वाली थी.उसकी शादी की बातचीत भी पक्की हो गई थी.घटना की रात रोज़ की भाँति खाना खाने के बाद सोने के लिए अपने कमरे में चला गया था.रविवार सुबह कमरे पर ख़ामोशी रहने व हलचल नहीं होने पर परिजनो को इस घटना की जानकारी हुई.परिजनो...

मनोहरपुर-बनारसीनाथ मंदिर के दानपेटी से चोरों ने किया हाँथ साफ़,पुलीस अपने स्तर से कर रही कारवाई.

Image
मनोहरपुर:विती रात चोरों ने मनोहरपुर लायनपार स्तिथ बनारसीनाथ मंदिर के दानपेटी का ताला उजाड़कर उसमें रखे दान का पैसा क़रीब दो हज़ार रुपए की चोरी कर ली गई है.इसकी जानकारी मंदिर के मुख्य संचालनकर्ता रामधनी यादव ने बताई.इस घटना के बारे श्री यादव ने बताया की वे रोज़ की भाँति सुबह मंदिर पूजा के लिए गये थे.उन्होंने देखा,कीमंदिर में रखे दान पेटी का ताला उजड़ा हुआ था.उसमें रखा सारा पैसा ग़ायब था.चोर ने दिग्भ्रमित करने के लिए जालि वाला एक,दो हज़ार एवं पाँच का एक जाली नोट और एक पुराना पाँच का नोट एवं कुछ कचरा रख दिया.चोरी की घटना के संबध में थाने में शिकायत दर्ज नहीं हुई है.चूँकी सूत्रों से मंदिर में हुई चोरी को लेकर पुलीस को जानकारी मिलने की सूचना है.फिर भी चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलीस अपने स्तर से कारवाई कर रही है.

मनोहरपुर-आनंदपुर उंडुदा में आयोजित दो दिवसीय फूटबाल प्रतियोगिता फायनल खेल संम्पण.

Image
मनोहरपुर:सोम ब्रदर्स द्वारा आयोजित दो दिवसीय फूटबाल प्रतियोगिता आनंदपुर के उंडुदा मैदान में संम्पण हुआ.बतौर मुख्यअतिथि सुशीला टोप्पो एवं सावन हेम्ब्रोम ने खेलाड़ीयो से परिचय प्राप्त कर फायनल खेल का शुभारंभ किया.इस प्रतियोगिता में झारखंड,उड़ीसा एवं स्थानीय 26 टिम्मो ने हिस्सा लिया.जिसमें प्रथम विजेता टीम कन्हैया ब्रदर्स,द्वितीय विजेता बिजय ब्रदर्स,तृतीय विजेता टीम फ़्रेंड्स क्लब,एवं चतुर्थ विजेता टीम बोलनी रहे.वहीं मुख्यअतिथियों के हाथों विजेता एवं उपविजेता टीम के खेलाड़ीयो को खस्सी एवं नगद राशी से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. रेफ़री के रूप में गणेश सिंह,श्याम गोप,व एनेम होरो ने अहम् भूमिका निभाई.इस मौक्के पर आयोजन समिति के पदाधिकारी,सदस्यगण समेत काफ़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्तिथ थे.

मनोहरपुर-बाज़ार व हाकाग़ुई स्तिथ ग्रामीण सड़क का मंत्री जोबा माँझी ने किया शिलान्यास,गुणवत्ता व निर्धारित अवधी में निर्माण कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश.

Image
मनोहरपुर:मायनर एरिगेसन व स्पेशल डिविज़न(डीएमएफटीफ़ंड) से मनोहरपुर पश्चिमी पंचायत के मनोहरपुर बाज़ार स्तिथ गोपी स्टोर्स से संत अगस्तिन काँलेज चौक एवं डिंबुली पंचायत अंतर्गत हाकागुई स्तिथ ग्रामीण सड़क का शनिवार को कबिना मंत्री महीला,बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग सह मनोहरपुर विधायक जोबा माँझी ने क्रमशःदो सड़क का विधिवत्त शिलान्यास किया.इस मौक्के पर मंत्री श्रीमती माँझी ने कहा,की जनआंकक्षाओ को देखते हुए उक्त दोनो सड़क का निर्माण कार्य वेहतर व गुणवत्तापूर्ण हों.साथ ही संवेदक को निर्धारित समय पर सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.इस मौक्के पर झामुमो.पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बंधना उराँव,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पंकज महतो,झामुमो जिला सदस्य बामीया माँझी,संवेदक बसंत हरलालका,आशीष गुप्ता,सहायक अभियंता अनिल कुमार,कनीय अभियंता बिनोद बारीक,आदी ग्रामीण ऊपस्तिथ थे.

मनोहरपुर-प्रखंड सभागार में 15 वें वित आयोग योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक,कार्य प्रगति में तेज़ी लाने का दिया निर्देश.

Image
 मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार की अध्यक्षता में 15 वें वित्त आयोग योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई।बैठक में मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड के पंचायत सेवक,प्रखंड समन्वयक, कनिय अभियंता मौजूद थे।डीपीआरओ ने 15 वें वित्त आयोग योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजना राशि को 25 अक्टूबर तक 75 प्रतिशत राशि खर्च करने को कहा।उन्होंने कहा की जिन योजनाओं का पहला किस्त की राशि दिया गया है,उन योजनाओं का कार्य प्रगति को देखकर दूसरा किस्त का राशि का भुगतान अभिलंब करने को कहा।उन्होंने दोनों प्रखंडों के पंचायत सेवकों से क्रमशः बारी बारी से योजनाओं का समीक्षा किया।साथ ही योजना प्लान प्लस में चढ़ाया गया,उन सभी योजनाओं का वर्क ऑडर खोलकर योजना को जल्द से जल्द चालू करने का निदेश दिया।मौके पर मनोहरपुर बीडीओ हरि उरांव,आनंदपुर बीडीओ रविशराज सिंह,बीपीआरओ राजेंद्र बाड़ा,कनीय अभियंता दीपक विश्वकर्मा,प्रखंड समन्वयक कविता कुमारी, पंचायत सेवक मिहिर चंद्र गोराई, विलसन हेरेंज आदि पंचायत सेवक उपस्थित थे।

मनोहरपुर-सारंडा दीघा में कृषि लोन माफ़ शिविर लगाकर,श्रमिकों का निवंधन किया गया.

Image
 मनोहरपुर प्रखंड अंतगर्त सारंडा के दीघा पंचायत में शुक्रवार को कैम्प लगाकर  ई श्रम पोर्टल में असंगठित मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया गया।मौके पर दीघा पंचायत के ग्रामीणों ने बढ चढकर आपना ई श्रम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवाया।साथ ही कृषि विभाग की और से कृषि लॉन माफी शिविर का भी आयोजन किया गया।कृषि लॉन माफी योजना के तहत किसान सुफल भेंगरा और विक्टर पुर्ती का शत प्रतिशत कृषि ऋण माफी किया गया।मौके पर पंचायत सेवक सत्यजीत बोयपाई,कृषि पदाधिकारी बिरसा कलुडिया,सीएससी मैनेजर उमेश अग्रवाल,सरफराजुल हक,सीएससी संचालक गौतम गुप्ता आदि उपस्थित थे।

मनोहरपुर-डूमिरता में आयोजित फूटबाल प्रतियोगिता के फायनल खेल में,वरिष्ठ नागरिक टीम के विजेता रहे प्रेम ब्रदर्श घाघरा एवं जवान टीम से विजेता रहे जे.पी.ब्रदर्शजोड़ा पोखर.

Image
मनोहरपुर:डी.एस मारंगबुरु डूमिरता के तत्वाधान में गुरुवार को डूमिरता मैदान में फूटबाल प्रतियोगिता का फायनल खेल संम्पण हुआ.इस फूटबाल प्रतियोगिता में वरिष्ठ नागरिक के 12 टीम एवं जवानो के 10 टीम कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया.जिसमें वरिष्ठ नागरिक टीम के विजेता प्रेम ब्रदर्श और जवान टीम के विजेता जे.पी ब्रदर्श जोड़ा पोखर टीम के खेलाड़ियो ने डीएस मारंगबुरु का ख़िताब अपने नाम किया.वहीं विजेता एवं उपविजेता टीम के खेलाड़ियो को मुख्यअतिथि संतोष कु.महतो एवं विशिष्ठ अतिथि अनवर सोरेन एवं गोरांग महतो के द्वारा खस्सी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.इस मौक्के पर आयोजन समिति के पदाधिकारी,सदस्यगण समेत काफ़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्तिथ थे.

मनोहरपुर-जंगली हाथियों ने बरंगा पंचायत के उर्किया व रायकेरा पंचायत में मचाया उत्पात,भारी मात्रा में धान फ़सल को पहूँचाया क्षति.

Image
मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत बरंगा पंचायत के उर्किया,मुहलडीहा एवं रायकेरा पंचायत के ऊँधन,तरतरा,खुदपोस,कुड़ना में विती रात दर्जन भर जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है.जिससे उर्किया व मुहलडीहा गाँव के दर्जन भर ग्रामीण किसानो के खेतों में लगे धान फ़सलों को क्षति पहूँचाया है.और जाते जाते हाथियों ने कई एकड़ खेतों में लगे धान फ़सलों को रौंद डाला है.वहीं जंगली हाथियों के झुंडो ने उर्किया गाँव वनटोला के सूरज धनवार का एक एकड़ से अधिक धान फ़सल को खा गया है.वहीं ग्रामीनो के द्वारा भगाए जाने के दौरान जंगली हाथियों के झुंडों ने उर्किया वनटोला के राजधन धनवार,दिलीप धनवार,लखन धनवार,राजेश धनवार,एवं उर्किया महतो टोला के सुरेश कौवा,केवल कौवा,मंगरू कौवा के अलावा मुहलडीहा ऊँधन स्कूल टोलासमीप मिथुन महतो समेत दर्जनो ग्रामीण किसानो का खेतों में लेग धान फ़सलों को क्षति पहूँचाया है.जंगली हाथियों के उत्पात से जहाँ ग्रामीण किसान आहत है,वहीं लोगों में दहशत् ब्याप्त है.पीड़ित ग्रामीनो ने बताया की,जंगली हाथियों के झुंडो को आनंदपुर के ग्रामीणों के द्वारा खदेड़े जाने से उर्किया गाँव में एक सप्ताह के भीतर जंग...

मनोहरपुर-कार्तिक माह में श्री राम नाम एवं हरी नाम संकीर्तन का,प्रात:नगरभ्रमण का हुआ शुभारंभ

Image
मनोहरपुर.संत नरसिंह आश्रम मंदिर परिसर से हर वर्ष की भाँति कार्तिक माह के शुभ अवसर पर गुरुवार से प्रात:नगर भ्रमन श्री राम नाम एवं हरी नाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ.स्थानीय युवा समाजसेवी संतोष गुप्ता उर्फ़ गुडलाल के नेतृत्व में स्थानीय कीर्तनमंडलीयों के सदस्यों की उपस्तिथि में प्रात:नगर भ्रमन श्री राम जय राम जय जय राम एवं हरी नाम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया.साथ ही महाप्रसाद भोग का वितरण किया गया.इस मौक्के पर नगरभ्रमण संकीर्तन के संचालनकर्त्ता पुरोहित पं.श्री कृष्ण शुक्ला ने बताया की कार्तिक माह के शुभ आरंमं के साथ श्री राम जय राम जय जय राम की शुरूआत हुई,जो पूरा माह तक चलेगाऔर प्रतिदिन महाप्रसाद भोग का भी वितरण किया जाएगा.इस अवसर का लाभ एवं कीर्तन में शामिल होने के लिए कीर्तन प्रेमियों से अपील की है.

मनोहरपुर-डूकुडी हत्या कांड में दो अभियुक्त गिरफ़्तार,गया जेल.

Image
मनोहरपुर थाना अंतर्गत डूकुडी में बृध एतवा मुंडारी हत्याकांड का उदभेदन मनोहरपुर एसडीपीओ दाऊद क़िड़ो के नेतृत्व में गठित पुलीस टीम ने कर लिया है.वहीं बृध की हत्या में शामिल तीन युवक में से दो युवक को मनोहरपुर पुलीस मंगलवार को डूकुडी से गिरफ़्तार किया है.दोनो ही अप्राथमिकी अभियुक्त डूकुडी गाँव के रहने वाले 30 वर्षीय नंदकिशोर हो उर्फ़ बिरु और 28 वर्षीय युवक लखन मुंडारी उर्फ़ छोटे है.जिसे मनोहरपुर पुलीस आज दिनांक बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा भेज दिया है.विदित हो की पुलीस के अनुसंधान में डूकुडी निवासी मृतक 65 वर्षीय बृध एतवा मुंडारी की हत्या दिनांक 14 अक्टूबर को गुरुवार रात में की गई थी.हत्याकांड में शामिल गिरफ़्तार दोनो अभियुक्तों ने पुलीस के समच्छ अपना अपराध स्वीकार किया है.साथ ही उनके निसानदेही में हत्या में प्रयुक्त 01दाऊली,01 कुदाल तथा मृतक का टार्च को बरामद किया है.पुलीस के मुताबिक़ इस घटना में तीन लोग शामिल है.तीसरा मुख्य आरोपी फ़िलहाल फ़रार है.पुलीस उसकी गिरफ़्तारी के लिए हर संभावित ठीकानो में छापामारी कर रही है.आज दिनांक 20 अक्टूबर बुधवार को हत्याकांड का ब्रीफ़...

राऊरकेला-यात्री पेसेंजर ट्रैन परिचालन एवं विभिन्न मांग़ो को लेकर,रेल जीएम से मिलकर,ज़िप सदस्य सह झामूमो.नेता रंजीत यादव ने दी मांगपत्र.

Image
राऊरकेला:चक्रधरपुर रेल प्रमंडल क्षेत्र के दौरे के क्रम में मंगलवार को राऊरकेला स्टेशन निरीक्षण में पहूँचीं साउथ इस्टर्न ज़ोन की रेल महाप्रबंधक अर्चना जोशी से ज़िप सदस्य सह झामूमो.ज़िला संगठन सचिव रंजीत यादव ने उनसे मुलाक़ात किया..वहीं श्री यादव ने उन्हें मांगपत्र सौंपते हुए कहा,की कोरोना काल से यात्री ट्रेनों का परिचालन पुरी तरह बंद है.जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपने कामों से अन्यत्र शहरों के लिए आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.यात्री पेसेंजर ट्रैन परिचालन को लेकर श्री यादव ने प्रतिदीन सुबह 06 बजे राऊरकेला से टाटानगर एवं शाम 06 बजे टाटानगर से राऊरकेला के बीच यात्री पेसेंजर ट्रैन चलाने की मांग की है.इसके अलावा उन्होंने मनोहरपुर में ओवर ब्रिज का निर्माण एवं मनोहरपुर शहर की लाइफ़ लायन फूट ओवर ब्रिज का प्लेटफार्म 01 एवं 03 को जोड़ने वाली फूट ओवर ब्रिज(एफओबी) को प्लेटफ़ार्म 01 से बाहर की ओर बढ़ाने का मांग किया है.जीएम का अतीब्यस्तम कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उन्हें मिलने का समय दिया.साथ ही उनकी सभी मांग़ो को गंभीरता से लेते हुए जीएम श्रीमती जोश...

मनोहरपुर-सरकार से किया एमओयू किंतु स्टील प्लांट नहीं लगा,ज़मीन वापसी के लिए भूस्वामि हुए गोलबंद.

Image
मनोहरपुर-उद्योग स्थापना के नाम पर झारखंड सरकार से किया गया एमओयू दशक वित गया उद्योग की स्थापना धरातल में दिखता नज़र नहीं आ रहा है.मनोहरपुर में स्टील प्लांट लग़ाने को लेकर बेदांता कंपनी भी अपनी दिलचस्पीया दिखाई किंतु अब अर्से वित जाने के बाद भी ठोष नतीजा सामने नहीं आया.कुछ रैयतो का हवाला देते हुए जान देंगे ज़मीन नहीं देंगे उक्त कंपनी प्रबंधन मनोहरपुर में उद्योग नहीं लगने का सारा ठीकरा रैयतो के सर फोड़कर अपना पल्ला झाड़ने में है.अब उद्योग स्थापना के नाम पर ली गई कृषि आधारित भूमि पर मनोहरपुर में स्टील प्लांट उधोग स्थापना तो हुई नहीं किंतु कंपनी द्वारा रैयतो से लिया गया ज़मीन बंजर में तब्दील हो गया.अब रैयत भी अपनी ज़मीन पर उद्योग नहीं लगने से ज़मीन वापसी को लेकर गोलबंद होंते दिख रहे है.उद्योग विरोधी का भ्रम पूर्व कोंग्रेस प्रत्याक्षि,एवं आदिवासी नेता सुशील बारला का नाम क्षेत्र में उद्योग विरोधी को लेकर आम लोगों के बीच चर्चा बन गई.इस सच्चाई से पर पर्दा उठाते हुए प्रेसवार्ता में श्री बारला ने कहा ,की उद्योग विरोधी करने के नाम पर हमें राजनीतिक प्रतिद्वदियों ने बदनाम किया है.जबक़ी ...

मनोहरपुर-कोवीड-19 वैक्सिनेशन में तेज़ी लाने के लिए,स्वास्थ्य विभाग ने चलाया टिका एक्सप्रेस.

Image
मनोहरपुर:स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को मनोहरपुर सर्किल अंतर्गत रायकेरा पंचायत के रायकेरा स्कूल परिसर में टिका एक्सप्रेस विक्सिनेशन कैंप लगाया गया.साथ ही 148 ग्रामीनो को कोवीड-19 का टिका लगाया गया.साथ ही इसके बचाव के लिए ग्रामीनो को जागरुक भी किया गया.मौक्के पर उपस्तिथ मनोहरपुर सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ.कन्हैयालाल उराँव ने बताया की कोवीड के तीसरे लहर के मद्देनज़र इस अभियान के तहत वैक्सिनेशन में तेज़ी लाने के लिए टिका एक्सप्रेस का आरंभ किया गया.ताकी अधीक से अधीक लोगों को इसका लाभ मिल पाए.उन्होंने कहा,की इस अभियान के माध्यम से सारंडा समेत विभिन्न पंचयतो में सप्ताह में दो दिन सोमवार और मंगलवार को कोवीड-19 टिका एक्सप्रेस के माध्यम से कैंप लगाकर टीकाकरण में तेज़ी लाया जाएगा.इस अभियान की सफलता से ग्रामीनो में भी काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है.इस मौक्के पर प्रभारी डॉ.कन्हैयालाल उराँव,बीपीएओ यशवंत कुमार,अरविंद लोहार,अभिजीत नाग,स्कूल के शिक्षक, सहीया,स्वास्थ्यक़र्मी समेत ग्रामीण उपस्तिथ थे.

मनोहरपुर-सारंडा के गंगदा पंचायत अंतर्गत दोदारी समेत दर्जनो गाँवों में पेयजल आपूर्ती सेवा ठप्प,पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीन इलाक़ों में महिलायें परेशान.

Image
मनोहरपुर-सारंडा के सुदूर गंगदा पंचायत के दोदारी समेत दर्जनो गाँवो में पेयजल आपूर्ती सेवा क़रीब 20 दिनो से ठप्प हो गई है.कारण दोदारी स्तिथ जलमीनार केंद्र में तकनीकी ख़राबी आ गई है.जिससे ग्रामीण महिलायें पेयजल को लेकर मिलों दूर जाकर नदी नालों से पानी लाने को मजबूर है.वहीं दोदारी गाँव के ग्रामीण मंगल कुम्हार ने बताया की मोटर जल जाने से पेयजल आपूर्ती सेवा पुरी तरह ठप्प हो गई है.उन्होंने संबधीत विभाग एवं ठेका कंपनी से पुनःपेयजल आपूर्ती सेवा बहाल करने की मांग की है.

टाटा स्टील खनन् प्रबंधन NGT प्रावधान का कर रहा है,अनदेखी-सुशील बारला————————————-लौहअयस्क खदान के प्रदूषण से कृषि भूमि बंजर एवं नदी नलों का पानी हुआ लाल,जीवजंतु समेत ग्रामीण गंदला लाल पानी पीने को मजबूर.

Image
मनोहरपुर:सारंडा अवस्तिथ टाटा स्टील लौह अयस्क खदान सं०-Q2 से हो रहे प्रदूषण से कृषि भूमि बंजर समेत नदी नालों का पानी लाल हो गया है।इससे प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत डाऊसोकवा,झारबेड़ा,हेस्सापी से गुज़रते नालों से होकर बाहदा गाँव तक लाल पानी आना आरम्भ हो गया है।उक्त खदानो से भारी पैमानो पर लौह अयस्क प्रदूषण व धूलकण मिश्रित लाल पानी से कृषि भूमि तो बंजर होता ही‌ है पालतू जानवर भी लाल पानी पीने से नुकसान हो रहा है।जबक़ी उक्त क्षेत्र का एकमात्र जीवित नाला भी लाल मिट्टी-पानी आने से विलुप्त होने की सम्भावना बनी हुई है। विकास के लिए लौह अयस्क की आवश्यकता है पर खनन् प्रबंधन को वनपर्यावरण की सुरक्षा एवं NGT के प्रावधान को भी अनुपालन किया जाना चाहिये।इस बात की जानकारी पूर्व कॉंग्रेस प्रत्यासी सह "आस" संयोजक सुशील बारला को ग्रामीणों ने उनके एकदिवसीय दौरा के दरम्यान स्थानीय मुण्डा रोया सिद्धू एवं ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से जानकारी दी। वहीं श्री बारला ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा,की प्रबंधन से वार्ता कर इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा।

जरायकेला-बड़ा जमाल स्कूल समीप मुख्य मार्ग पर स्थानीय युवक का मिला शव, हत्या की आशंका.

Image
मनोहरपुर:झारखंड उड़ीसा सिमांचल बिश्रा थाना अंतर्गत जरायकेला ओपी थाना क्षेत्र स्तिथ बड़ा जमाल स्कूल के समीप मुख्य मार्ग पर छोटा जमाल के रहने वाले 50 वर्षीय युवक मधु महतो का मृत शव पाया गया है.सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने देखा,की वहाँ छोटा जमाल स्कूल के समीप रास्ते पर एक शव पड़ा हुआ है,मृतक के गले में धार दार हथियार का चिन्ह है.शव के समीप ख़ून का साक्ष्य नहीं मिलने से ऐसा प्रतीत होता है,की किसी शातिर लोगों ने विती रात उसकी हत्या कहीं और कर वहाँ फेंक दिया है.इस घटना से जहाँ उनके परिजनो में मातम छाया है.वहीं इस वारदात से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई है.घटना की सूचना मिलने पर जरायकेला ओपी थाना एवं बिश्रा थाना पुलीस घटना स्थल पहूँचकर शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर आगे की कारवाई में जुट गई है.साथ ही अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम के लिए राऊरकेला भेज दिया है.फ़िलहाल स्थानीय पुलीस को इस घटना का कोई सुराग़ नहीं मिल पाया है.लेकिन इस घटना से जुड़े मामलों लेकर उड़ीसा पुलीस अपने स्तर से कारवाई में जुट गई है.

आनंदपुर-में आजादी का अमृत महोत्सव मना,विधिक शिविर लगाकर ग्रामीणों को किया जागरुक.

Image
मनोहरपुर:आज दिनांक 16 अक्टूबर, 2021 को आनंदपुर प्रखंड के प्रखंड सभागार में आज़ादी के अमृत महोत्सव पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम नालसा के तत्वाधान में माननीय प्रधान जिला न्यायधीस-सह-अध्यक्ष, डालसा, चाईबासा श्री मनोरंजन कवि के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।आयोजित शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी रविश राज सिंह ,ब्लॉक नाजिर जीत बोदरा ने विभिन्न सरकारी योजना के बारे में वर्णन किया।अर्ध विधिक स्वयंसेवक जोसेप लुगुन ने नालसा एवं डालसा के विषय में विस्तृत जानकारी दी एवं अर्ध विधिक स्वयंसेवक अशोक कुमार महतो के द्वारा वरिष्ठ नागरिक के अधिकार अधिनियम, महिला उत्पीड़न, बाल विवाह, बाल श्रम, श्रम निबंधन, DALSA से मिलने वाली निःशुल्क लाभ की जानकारी ,नरेगा जॉब कार्ड एवं अन्य कानून की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। इसके अलावा डायन प्रथा निषेध अधिनियम, डालसा से मिलने वाली नि:शुल्क सहायता किस प्रकार ली जाए इसकी जानकारी दिया गया।आज के शिविर में पंचायत के 5 गांव के 80 व्यक्तियों ने भाग लिया एवं 03 लाभुकों को चिन्हित किया गया एवं उनसे फाॅम-1 भरवाया गया।शिविर में प्रखंड विक...

जरायकेला-समता वनप्रक्षेत्र से क़ीमती साल लकड़ी व लकड़ी से निर्मित सामान बरामद,वनविभाग मामला दर्ज कर करवाई में जुटी.

Image
मनोहरपुर:सारंडा वन प्रमंडल के समता वन प्रक्षेत्र , जराईकेला वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. वन विभाग के कर्मचारियों को सारंडा के समता वन प्रक्षेत्र , जराईकेला के रायबेरा उप परिसर , तिरिलपोसी 1 एकसीरा नाला के समीप जराईकेला थाना व वन विभाग की संयुक्त छापेमारी में अवैध लकड़ियां जब्त की गई है।इस छापेमारी में सिलपट 23 पीस, चौखट 30 पीस, पटरा 12 पीस, बीट 10 पीस बरामद की गई। जब्त की गई सभी लकड़ियां साल प्रजाति की है। छापेमारी दल का नेतृत्व उप परिसर पदाधिकारी कमल किशोर सुंडी, कार्तिक उरांव एवं जराईकेला थाना प्रभारी आशीष कुमार भारद्वाज , सब इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार पांडेय कर रहे थे। इसकी जानकारी देते हुए प्रशिक्षु आईएफएस प्रजेश कांता जेना ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग एवं जिला पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की गई।जिससे वनविभाग को भारी सफलता प्राप्त हुई है। जप्त की गई लकड़ियों को समता वन विभाग कार्यालय लाया गया और लकड़ी तस्करी के बारे में छानबीन शुरू कर दी गई है।उन्होंने बताया कि भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत मामला दर्ज कर लिया है । वन प्रमंडल पदाधिकार...

मनोहरपुर-डूकूडी कोयना नदी तट पर बृध ब्यक्ति का मिला शव,पुलीस अग्रेतर कारवाई में जुटी.

Image
मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डूकूडी शिव मंदिर से 300 मीटर की दूरी स्तिथ कोयना नदी तट के रेत पर दबा एक बृध ब्यक्ति का शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है.इस घटना की सूचना शनिवार को गाँव के ग्राम मुंडा अशोक महतो ने मनोहरपुर पुलीस को दिया.घटना की फ़ौरी कारवाई करते हुए मनोहरपुर पुलीस सदल बल घटना स्थल पर पहूँच कर रेत पर दबाया गया उक्त शव को निकाला गया.उक्त शव का शिनाख्त डूकूडी गाँव के रहने वाले 65 वर्षीय बृध एतवा मुंडारी के रूप में मृतक के बेटे रंजित कमल मुंडारी ने किया है.उसने बताया की विते गुरुवार क़रीब रात 8 बजे तक उनके पिता घर पर ही मौजूद थे.इसके बाद ही उसके पिता जी उसी गाँव में ही रहने वाले अपने जीजा जी के साथ घर से बाहर निकला था.रात अधीक होने पर भी पिताजी घर नहीं लौटे तो अपने फूफा जी के घर पत्ता लगाने गया था.उसने बताया की बाहर जाने के बाद मैं अपने घर लौट आया था.रात भर परेशान मृतक के पुत्र दूसरे दिन अपने सभी रिश्तेदारो के यहाँ खोजबीन किया,लेकिन उनका कुछ भी पत्ता नहीं चला.उसने बताया की वे अपने पिता जी को ढूँढने के लिए शनिवार आज सुबह नदी किनारे एवं झाड़ियों के आस पास घुम रहे...