Posts

Showing posts from March, 2022

मनोहरपुर-थाना में रामनवमी व सरहुल पर्व को लेकर हुई बैठक.

Image
मनोहरपुरःरामनवमी व सरहुल पर्व को लेकर मनोहरपुर थाना में शांति समिति की बैठक हुई.बैठक में बीडीओ हरी उराँव,एसडीपीओ दाऊद कीड़ों,इंस्पेक्टर फागू होरो,थाना प्रभारी अमित कुमार एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.बैठक में प्रशासन के गायड लायन का अनुपालन करते हुए रामनवमी व सरहुल पर्व आपसी भाई चारे एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील किया गया.इसके लिए सभी रामनवमी अखाड़ा समिति व सरहुल समिति को प्रशासनिक निर्देशो का अनुपालन करते का निर्देश दिया गया.इस दौरान स्थानीय पुलिस द्वारा विधि व्यवस्था के मद्देनज़र शांति समिति व अखाड़ा समिति के सदस्यों को पुलिस को सहयोग करने की अपील की.इस मौक्के पर इंद्रकुमार डागा,ज़िप सदस्य रंजीत यादव,सुरेंद्रलाल शाह,किशोर डागा,अरुण कुमार नाग,प्रदीप कुमार मिश्रा,तिला तिर्की राकेश गुप्ता समेत शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.

मनोहरपुर-जेएमएम के वरीय कार्यकर्ता अजय सिंह का निधन, परिजनो को ढाढस देने पंहुंचीं मंत्री जोबा माँझी.

Image
मनोहरपुर:झामुमो के वरीय कार्यकर्ता व स्थानीय मनोहरपुर के विधायक सह राज्य की मंत्री जोबा माझी के करीबी अजय सिंह उर्फ अज्जू का गुरुवार दोपहर 1 : 13 बजे में उनके आवास पर निधन हो गया। 52 वर्षीय अजय सिंह विगत एक माह से बीमार थे और कुछ दिनों से उनका इलाज भुवनेश्वर में चल रहा था। चिकित्सकों द्वारा जवाब दिए जाने के बाद उन्हें गुरुवार सुबह मनोहरपुर लाया गया था। जहां दोपहर में उनका निधन हो गया। इधर सुबह उनके घर आने की खबर मिलते ही उनके शुभचिंतक व मित्र उनके घर जाकर उन्हें देखा और हालचाल जाना। परंतु दोपहर में उनका चले जाना शहर को मर्माहत कर गया। ज्ञात हो कि अजय सिंह यहां के देवी स्थान दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष भी थे।देवी स्थान पूजा समिति ने अपने अध्यक्ष के बिछड़ने का शोक व्यक्त किया है। इसके अलावा संत नरसिंह आश्रम के भी वरीय कार्यकर्ता है। वहीं बीते 20 वर्षों से भी ज्यादा समय से वे मंत्री जोबा मांझी के करीबी एवं एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में साथ रहे है। इधर उनके असमय निधन पर मंत्री जोबा माझी व पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी गहरा दुःख व्यक्त किया है।जोबा माँझी स्वयं उनके अंतिम संस्का...

मनोहरपुर-मारवाड़ी महिला मंडल ने मनाया गनगौर उत्सव,एवं नवबधू के गौरबंधोरा में हुए शामिल.

Image
मनोहरपुरःमारवाड़ी महिला मंडल मनोहरपुर की महिलाओं ने बुधवार को इंद्र कुमार डागा जी के आवास परिसर में गणगौर उत्सव का आयोजन किया.इस शुभ अवसर पर मनोहरपुर की मारवाड़ी समाज की दर्जनो महिलायें उपस्थित थी.वहीं महिलाओं ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा एवं पूरे विधि विधान से गणगौर उत्सव मनाया.साथ ही महिलाओं ने डागा परिवार की नववधू आशा डागा की गौरबंधोरा पूजन में शामिल होकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उनकी वेहतरी व सदैव सुहागन के लिए शिव पार्वती से कामना किया.इस दौरान आयोजित भोज में आमंत्रित महिलाओं ने भोज एवं गणगौर उत्सव का जमकर आनंद उठाया.इस मौक्के पर मारवाड़ी महिला मंडल की मंजु हरलालका,राज थेबड़िया,राजश्री डागा,सविता अग्रवाल,नेहा डागा,अंशु बगड़िया ,आशा डागा समेत दर्जनो मारवाड़ी महिला मंडल की महिलायें उपस्थित थी.

सारंडा -घाटकुड़ी मायंस प्रबंधन के संग,झारखंड श्रमिक संघ ने की बैठक.

Image
 मनोहरपुरः बुधवार को टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट लि.विजय 2 खदान घाटकुड़ी आयरन ओर माइन्स में खान प्राबंधन के साथ बैठक किया गया।जिसमें निम्नलिखित विंदुओ एवं विभिन्न बुनियादी समस्याओं पर चर्चा की गई।माइंस प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत निम्न समस्या इस प्रकार हैः-1.प्राभावित गांव के नव युवकों को फुटबॉल खेल कूद का आयोजन करना,2.माईन्स से प्रभावित गांव में मेडिकल हेल्थ कैंप , शिक्षा, बिजली, पेयजल, एवं मूलभूत सुविधाओं के विषय में वार्ता हुई।वहीं इस बैठक में उपस्थित मुन्डा/मानकी एवं अखिल झारखंड श्रमिक संघ कोल्हान प्रभारी राजु संडिल,सारन्डा पीड़ के मानकी श्री लागुड़ा देवगम, समाजसेवी मंगल कुम्हार,मुन्डा श्री जामदेव चाम्पिया ,मुन्डा श्री कानुराम देवगम, बुधराम सिंदु , जानुमसिंग चेरोवा ,कुसु देवगम, रामो सिध्दु,गोनो चाम्पिया, राजेश सांडिल, श्री राजु ठाकुर, सम्मिलित थे।

मनोहरपुर-थाना में भूमि विवाद समाधान शिविर लगा,सात मामले में चार भूमि विवाद का हुआ निष्पादन.

Image
मनोहरपुर : पश्चिमी सिंहभूम ज़िले के उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर प्रत्येक बुधवार को भूमि विवाद समाधान दिवस के तहत पर शिविर का आयोजन किया गया.इस संबंध में सीओ रविशराज सिंह व थाना प्रभारी अमित कुमार के मौजूदगी में आज भूमि विवाद समाधान शिविर में भूमि विवाद के सात मामले पहुंचा।जिसमें अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी ने चार मामले का निष्पादन कर दिया।तीन मामले विचाराधीन है।सीओ श्री सिंह ने  कहा की प्रत्येक बुधवार को थाना व अंचल स्तर से चिन्हित भूमि विवाद का समाधान किया जाएगा।इसमें ग्रामीणों पक्षों से भूमि विवाद के संबंधित मामलों को उभय पक्षकार के साथ उपस्थित होने को कहा है।वहीं भूमि विवाद समाधान शिविर में राजस्व कर्मचारी उमंग पांडेय, राजेंन रजक,मंगल सोय आदि मौजूद थे।

सारंडा-मौलिक अधिकार पाने के लिए,ग्राम सभा को सशक्त बनाए ग्रामीण.“आस”संयोजक-श्री बारला.

Image
मनोहरपुरःमौलिक अधिकारों का ही बात ना करें हमारा मौलिक कर्तव्य का भी ख्याल रखें ये बातें आदिवासी समन्वय समिति झारखण्ड के संयोजक सुशील बारला ने थोलकोबाद(गुन्डीजोड़ा)ग्राम सभा द्वारा आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा।उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम सभा को सशक्त बनाकर ही मौलिक अधिकार मिल सकता है।विकास योजनाओं के चयन एवं कार्यन्वयन में परम्परागत ग्राम सभा को नजरअंदाज करने के कारण ही ‌योजनाओं को अन्तिम व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाएँ नहीं पहुँच रही है! जंगल को बचाने में भी विभाग का सकारात्मक सहयोग नहीं मिल रहा है! हम सभों का कर्तव्य है कि अपने-अपने गाँव सभा को सशक्त बनाने में अपना योगदान दें! इस बैठक को ओड़ेया देवगम,जेना पूर्ति,गंगाराम होनहगा,लाम्बोरा गुडिया ने भी सम्बोधित किया। बैठक में सर्वसम्मति से सारंडा जंगल में लगे आग को बुझाने का निर्णय लिया इसके लिए प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति इस कार्य में अपना सहयोग करेगा!

मनोहरपुर-जल संरक्षण को लेकर,बीडीओ श्री उराँव ने ग्रामीणो को दिलाई शपथ.

Image
मनोहरपुर : मंगलवार को मनोहरपुर प्रखंड सभागार में जल संरक्षण को लेकर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि उरांव ने उपस्थित ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए शपथ दिलायी।वहीं बीडीओ श्री उराँव ने कहा की हम सभी लोग मिलकर जल बचाएंगे और दूसरों को भी जल बचाने के लिए प्रेरित करेंगे।साथ ही उन्होंने कहा,की बैठक में उपस्थित सभी ग्रामीण अपने आस पास पड़ोस में जल संरक्षण करने का महत्व के बारे में जानकारी देकर लोगों को जागरूक करें।ताकी सभी के आपसी सहयोग से ही यह कार्य सफल होगा।वहीं इस कार्यक्रम को प्रखंड के सभी पंचायत भवनों में मुखिया व पंचायत सेवकों ने ग्रामीणों को जल बचाने का शपथ दिलाया।मौके पर मुखिया संगीता सीमा बहंदा, पंचायत सेवक मिहिर चंद्र गोराई, भोलेनाथ महतो,विलसन हेरेंज आदि मौजूद थे।

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर,महावीर मंडल अखाड़ा संचालन समिति का गठन.

Image
 मनोहरपुरः मनोहरपुर बाज़ार अवस्थित श्री श्री शिव मंदिर परिसर में रामनवमी को लेकर प्रदीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई.जिसमें हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रामनवमी त्योहार धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.साथ ही इस अवसर पर वेहतर खेल एवं भव्य झांकी निकालने के लिए महावीर मंडल अखाड़ा संचालन समिति का गठन किया गया.बैठक में सर्वसम्मति से समिति के संरक्षक अवधेश भगत एवं अध्यक्ष पद पर उदित विश्वकर्मा,उपाध्यक्ष यशराज सिंह,सचिव पद पर आकाश साहू,सह सचिव राहुल अग्रवाल,कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा,महामंत्री शंकरलाल गुप्ता एवं सक्रिय सदस्य के रूप में आकाश साहू,राकेश खोवाल,नवेंदु साहू,वरुण गुप्ता,मंटू यादव,रंजीत विश्वकर्मा,विश्वकर्मा गुप्ता,सन्नी गुप्ता,विकास डागा,मोहित गुप्ता,हिमांशु पाठक को बनाया गया.वहीं इस बैठक के अंत में सभाअध्यक्ष सह समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा ने नवगठित अखाड़ा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को अपनी ज़िम्मेदारी को अच्छी तरह से निर्वहन करने के लिए बधाई व शुभकामनायें दी.

मनोहरपुर-ढिपा में आगजनी से घर जलकर राख,ग्रामीण प्रशासन से क्षतिपूर्ति की लगाई गुहार.

Image
 मनोहरपुर : प्रखंड के ढीपा गांव में विती रात आगजनी से जासो जोजो का पुरा घर जलकर राख हो गया है।जिससे घर पर रखे सारा सामान जलकर पुरी तरह नस्ट हो गया है।यह घटना जब घटी उस समय घर के सभी लोग घर पर ताला लगाकर गांव के अन्य टोला में भोज खाने के लिए गए हुए थे।घर पर कोई भी नहीं था। जोसो जोजो को इस घटना के बारे उनके पड़ोसियों ने उन्हें देर रात फोन कर उन्हें जानकारी दिया,की उनके घर में आग लग गया है।घटना की खबर पाकर जासो जोजो फ़ौरन अपने परिवार के साथ घर लौटा।जबतक घर के आसपास के लोगों ने जोसो जोजो के घर में लगी आगजनी को बुझाने का काफ़ी प्रयास किया।लेकिन तबतक घर पर रखे खाने पीने की सामग्री,धान,पुआल,बाक्स में रखे आधार कार्ड,बैंक पासबुक,नगदी,बर्तन समेत कपड़े इत्यादि जलकर राख हो चुका था।वहीं इस आगजनी की खबर मिलने के बाद ढिपा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक बहंदा ने घटनास्थल में जाकर जानकारी लिया।साथ ही सरकार व स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदत को लेकर क्षतिपूर्ति की मांग किया है।

ग़ुवा-सेल लौह अयस्क खान द्वारा,सारंडा में तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का किया आयोजन.

Image
मनोहरपुरः लौह अयस्क खान सेल सीएसआर ग़ुवा द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय फ़ुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.प्रतियोगिता ग्राम मुंडा कानूराम देवगम की अध्यक्षता में हुई.चूँकि क्षेत्र में खेल को बढ़ावा एवं युवाओं की प्रतिभा एवं वेहतर प्रदर्शन हेतू सेल द्वारा प्रायोजित इस प्रतियोगिता में सारंडा आस पास के दर्जनो टीमों ने हिस्सा लिया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि,विशिष्ठ अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त एवं फ़ुटबाल में किक मारकर खेल का शुभारंभ किया गया.इस मौक्के पर सेल ग़ुवा के अधिकारी,आज़सू श्रमिक संघ कोल्हान प्रभारी सुखराम सांडिल उर्फ़ राज़ु सांडिल,सारंडा पीड़ के मानकी लागुड़ा देवगम,जेएमएम नेता सह पूर्व ज़िप सदस्य बामीया माँझी समेत अन्य ग्राम के मुंडा व काफ़ी संख्या में ग्रामीण खेलप्रेमी उपस्थित थे.

ज़रायकेला-सारंडा वन की सुरक्षा व अग्नि से बचाव हेतू,वनविभाग ने एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का किया आयोजन.

Image
मनोहरपुरःवनविभाग मंगलवार को सारंडा अवस्थित सामता वन प्रक्षेत्र, जराईकेला स्थित कार्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं, चरवाहों, महुआ चुनने वालों समेत ग्रामीणों को वन अग्नि से बचाव एवं प्रबंधन से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञ प्रशिक्षक भूतपूर्व रेंजर शिव नारायण विश्वकर्मा ने लोगों को वनो की सुरक्षा एवं वन अग्नि से बचाव हेतु प्रशिक्षण दिया।साथ ही अग्नि के रोकथाम एवं वनसुरक्षा के प्रति ग्रामीणो को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया।इस मौके पर सामता प्रक्षेत्र के रेंजर संजीव कुमार सिंह, प्रभारी वनपाल सनोज कुमार सहित सामता प्रक्षेत्र के सभी वनरक्षी एवं कर्मचारी समेत ग्रामीण उपस्थित रहें।

आनंदपुर-पैसों की धोखाधड़ी के आरोप में,युवक गया जेल.

Image
 मनोहरपुरःआनंदपुर थाना दर्ज कांड संख्या -23/20 दिनांक 16/11/20,धारा -420/406 के प्राथमिकी अभियुक्त सतीश कुमार माँझी साकिन बेड़ाकेंदुदा,थाना आनंदपुर निवासी को आनंदपुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर आज न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा चालान किया गया.वहीं इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ आनंदपुर थाना अंतर्गत बेराकेंदुदा निवासी सतीश कुमार मांझी लैंपस के नाम पर लोगों को भ्रम में रखकर ग़लत तरीके से पैसा जमा करने के नाम से पैसों की धोखाधड़ी किया करता था।जबकी पैसों की धोखाधड़ी मामला के प्रकाश में आने पर पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा चालान किया गया.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर,परिजातेश्वर अखाड़ा संचालन समिति का गठन.

Image
 मनोहरपुरः मनोहरपुर लायनपार अवस्थित श्री श्री परिजातेश्वर बनमालि मंदिर परिसर में रामनवमी को लेकर ज़िप सदस्य रंजीत यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई.जिसमें हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रामनवमी त्योहार धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.साथ ही इस अवसर पर वेहतर खेल एवं भव्य झांकी निकालने के लिए परिजातेश्वर अखाड़ा संचालन समिति का गठन किया गया.बैठक में सर्वसम्मति से समिति के संरक्षक के रूप में रंजीत यादव,रामधनी यादव एवं श्रवण यादव के नाम का चयन किया गया.वहीं अध्यक्ष पद पर सुशील सिंह,उपाध्यक्ष सुनित जायशवाल,नारायण पांडे,एवं सन्नी गुप्ता,सचिव पद पर राधेश सिंह,सह सचिव मोनु गुप्ता,संजय यादव एवं राजेश सिंह,कोषाध्यक्ष सोनू भाटिया,सहकोषाध्यक्ष विष्णु शाह,विश्वशील विभु,विवेक बघेल,संयोजक बिजय कुमार,सकलदीप यादव,अमित यादव,अजित जायशवाल,रामा यादव,संजीत सिंह एवं अखाड़ा संचालक हेतू मोनु गुप्ता,विक्की सिंह,भोला राठौड़ एवं सुशील सिंह को बनाया गया.वहीं इस बैठक के अंत में सभाअध्यक्ष सह समिति के संरक्षक रंजीत यादव ने नवगठित अखाड़ा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को अपनी ज़िम्मेदारी को अच्छी तरह से ...

मनोहरपुर,आनंदपुर-में विधिक सशक्तिकरण शिविर का हुआ आयोजन, परिसंपती वितरण व विधिक सेवा की दी जानकारी.

Image
मनोहरपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की और से विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन मनोहरपुर,आनंदपुर के प्रखंड सभागार में किया गया।मौके पर डालसा पैनल अधिवक्ता अजित विश्वकर्मा  ने ग्रामीणों को विधिक सशक्तिकरण के बारे जानकारी दिया।उन्होंने बताया की बाल विवाह, डायन प्रथा आदि का दुषपरिणाम के बारे में बताया।साथ ही डालसा से मिलने मिलने वाले लाभ की भी जानकारी दिया।शिविर में विभिन्न विभागों ने अपने अपने स्टॉल के माध्यम से विभागों के कार्यों की जानकारी देने के साथ योजनाओं का लाभ भी दिया ।शिविर में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, उधोग विभाग, मनरेगा, आपूर्ति विभाग, आधार कार्ड,समाजिक सुरक्षा विभाग, बिजली विभाग, जेएसएलपीएस,भूमि संरक्षण, पशुपालन विभाग समेत अन्य विभागों ने जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ दिया।शिविर में जेएसएलपीएस की और से 38 महिला समूह को 19 लाख 5 हजार का परिसंपत्तियों का वितरण किया।साथ ही 3 लाभूकों के बीच चुजा का वितरण भी किया गया।वहीं सृजन फाउंडेशन की और से 19 महिला लाभूकों के बीच स्मार्ट कुक स्टोव का भी वितरण किया गया।मौके पर शिविर में बीडीओ हरि उरांव, जिप स...

मनोहरपुर-सारंडा तिरिलपोसी में इंस्पायर संस्था ने,स्कूली बच्चों को शिक्षा के प्रती किया जागरूक.

Image
  मनोहरपुरःप्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अवस्थित वनग्राम तिरिलपोसी में इंस्पायर(Inspire)संस्था द्वारा प्राथमिक विद्यालय तिरिलपोसी में बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपपरिसर पदाधिकारी श्री कमल किशोर सुंडी तथा श्री दीपक कुमार भगत शामिल हुए। श्री सुंडी ने इस अवसर पर संस्था के प्रयास की सराहना करते हुए कहा,कि सारंडा,तिरिलपोसी जैसे सुदूरवर्ती सुविधा विहीन गाँव में इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता आएगी।और साथ ही ग्रामीणों में एक नई चेतना का संचार करने के लिए संस्था द्वारा किए जा रहे आयोजन को लेकर सराहनीय पहल बताया.इस मौक्के पर विद्यालय के शिक्षक,बच्चे समेत बच्चों के अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित थे.

मनोहरपुर-एस्पायर संस्था द्वारा बाल मेला का किया आयोजन,खेल कूद प्रतियोगिता के माध्यम से स्कूली बच्चों को किया जागरूक.

Image
मनोहरपुरःप्रख़ंड के साइडिंग अवस्थित लाइट रेलवे मीडिल स्कूल मैदान में समाजिक संस्था एस्पायर द्वारा बाल मेला का आयोजन किया गया।बाल मेला का उद्घाटन साइडिंग स्कूल के सहायक शिक्षक मधुसूदन लोहार ने फीता काटकर किया। आयोजित इस बाल मेला में स्कूली बच्चों के लिए बिस्कुट रेस,बैलून फोड़,चित्रांकन प्रतियोगिता एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसमें मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के लाइट रेलवे उत्क्रमित मध्य विद्यालय साइडिंग,प्रथमिक विद्यालय पुराना पानी सिंह टोला, प्रथमिक विद्यालय पुराना पानी मुंडा टोला, स्कूल के छात्र- छात्राओं के साथ बच्चों के अभिभावकों ने भी बाल मेला में हिस्सा लिया। मौके पर स्पायर संस्था के को- ऑर्डिनेंटर राजेश लागुरी ने संबोधन करते हुए कहा कि स्कूली जीवन मे पढ़ाई के साथ -साथ खेल -कूद बच्चों के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से लाभदायक होता है। इसी लिए हर बच्चों को खेल में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम का मकसद बच्चों को जागरूक करना और उनके अंदर छुपे हुए प्रतिभा को निखारना है। उन्होंने कहा,की आगे भी बच्चों के लिए इससे भी बेहतर ...

मनोहरपुर-27 मार्च को प्रखंड स्तरीय, “विधिक सशक्तिकरण शिविर” का होगा आयोजन.

Image
मनोहरपुरः दिनांक 27/03/2022 को माननीय झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार प0 सिंहभूम के तत्वावधान में जिले के सभी प्रखंड में ""विधिक सशक्तिकरण शिविर""का आयोजन किया गया है। इस शिविर में सरकार के सभी विभाग के द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा । सभी ग्रामीण जनता से निवेदन है कि आप अपनी समस्याओं की तत्काल निष्पादन करने के लिए इस शिविर का लाभ जरूर लें । ये शिविर का कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय(ब्लॉक कैम्पस) में आयोजित होगी । अतः पुनः सभी ग्रामीण जनता से अपील है कि अपने ब्लॉक में लगने वाले इस सशक्तिकरण शिविर का लाभ अधिक से अधिक उठाएं ।। इस संबध में अशोक कुमार महतो,आतेन सुरीन ,पारा लीगल वालंटियर ,जिला विधिक सेवा प्राधिकार ,प0 सिंहभूम,चाईबासा ,शिविर की अन्य जानकारी के लिए ,PLV के नंबर 9523180050, 9771873146 एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

मनोहरपुर-स्वास्थ्यकर्मियों के संग बैठक कर,बीडीओं ने कोविड-19 भैक्सिनेशन व समर कैंप की ली जानकारी.

Image
 मनोहरपुर: प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सभागार में बीडीओ हरि उरांव की अध्यक्षता में एएनएम व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक हुईं।बैठक में बीडीओ ने 12-14 वर्ष बच्चों का टीकाकरण, एनिमिया,समर कैंप के बारे जानकारी लिया।मौके पर बीडीओ ने कहा की समर कैंप के तहत अब आंगनबाड़ी केंद्र में कुपोषण व एनिमिया से प्रकोप बच्चों को केंद्र में रखकर उसका उपचार करना है।प्रतिदिन बच्चों को पौष्टिक आहार के साथ वजन का नाप भी लेना है।वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अस्पताल में चलने वाली विभिन्न कार्यक्रमों का जानकारी दिया।मौके पर शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना समेत काफी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों मौजूद थे।

मनोहरपुर,आनंदपुर-मार्ग पर एलपी ट्रक के चपेट में आने से,बायक सवार युवक की हुई मौत.उसी एलपी ट्रक के चपेट में आने से ट्रेक्टर दुर्घटनाग्रस्त, चालक बाल बाल बचा पुलिस कारवाई में जुटी.

Image
 मनोहरपुरः आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आंनदपुर मनोहरपुर मार्ग अवस्थित केंदुदा,डूमिरता पुलिया लोहरा भट्टी,पउवा टोली के समीप शुक्रवार दोपहर सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.युवक को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने जाँच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया हैं.इस दर्दनाक घटना से उसके परिजनो में मातम छा गया.मृतक युवक 33 वर्षीय कृष्णा बड़ायक गाँव बेड़ाकेंदुदा का रहने वाला है.वह घर निर्माण के लिए काँटी ख़रीदने के लिए अपने बायक से डूमिरता जा रह था.जिससे वह सड़क हादसे का शिकार हो गया.मिली जानकारी के मुताबिक़ इस सड़क दुर्घटना में एलपी ट्रक चालक की लापरवाही से ट्रक चलाने की बात सामने आइ है.घटना को अंजाम देने के बाद वह एलपी ट्रक भागने में कामयाब हो गया है.जबकी उक्त ट्रक के चपेट में आने से उसी मार्ग पर एक ट्रेक्टर भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया.किंतु इस दुर्घटना में ट्रेक्टर चालक बाल बाल बच गया.वहीं तेज रफ़्तार से भाग रहे उस ट्रक से बायक सवार युवक कृष्णा बड़ायक भी चपेट में आ गया.जिससे उसके दाँये पैर की हड्डी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो ग...

मनोहरपुर-ऊँधन में झा.भा.ख.सं समिति ने,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,जोबा माँझी एवं सोनाराम सिंकु का पुतला फूंका.

Image
मनोहरपुरःगुरुवार देर शाम शहीद निर्मल महतो चौक मनोहरपुर,उन्धन में सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति नहीं बनेगी के संबोधन से आक्रोशित होकर विरोध में झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति मनोहरपुर के द्वारा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन,मनोहरपुर विधायक जोबा माझी,जगरनाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू का पुतला दहन किया गया।साथ ही उनके विरूद्ध जमकर नारेबाज़ी किया।जिसमें मुख्य रूप से संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनवर सोरेन,यथार्त महतो,अनादि महतो ,दिलीप महतो,अजित महतो,गोबर्धन ,सचिन महतो,संजय महतो,राजेश महतो,समेत दर्जनो समर्थक युवा उपस्थित थे।

मनोहरपुर-सारंडा का आस संयोजक श्री बारला ने किया दौरा,ग्राम सभा को सशक्त बनाने पर दिया ज़ोर.

Image
 मनोहरपुरःआदिवासी समन्वय समिति के संयोजक सुशील बारला ने रायकापाट,लाईलोर एवं फुलवाड़ी का दौरा कर स्थानीय जन समस्याओं के समाधान को लेकर बैठक किया।बारला ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार हमारे विकास में बाधक बना हुआ है।भ्रष्टाचार के कारण ग्राम-सभाओं को भी पंगु बना दिया जा रहा है। बिना ग्राम सभा के ही योजनाओं की सूची बना दी जाती है।जिसके कारण जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है! इसलिए हमें अपने-अपने गाँव में ग्राम-सभा को सशक्त बनाने का संकल्प लें!हमें अपने संवैधानिक अधिकारों को लेकर संघर्ष करना है!हमारा यह क्षेत्र पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र है यहाँ परम्परागत ग्राम सभा सर्वोपरि है!बैठक को शान्तिएल कान्डयबुरू राजेन्द्र धनवार,जीवन किम्बो,किशोर गुड़िया बेनेडिक्ट लुगुन ने भी सम्बोधित किया।

मनोहरपुर-सीएचसी में ANM का एक दिवसीय प्रशिक्षण,स्वास्थ्य से संबधित दी जानकारी.

Image
मनोहरपुरः पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड CHC में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम RKSKका संचालन स्वास्थ्य विभाग तथा तकनीक संस्था सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेन्ज संस्था ( c3) के तत्वधान में किया जा रहा है.इसके आलोक में आज प्रखंड के ANM का प्रखंड स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.कन्हैया लाल उराँव ने प्रशिक्षण कार्यशाला में किशोर स्वास्थ्य दिवस कि समीक्षा एवं उपस्थित ANM कोजीवन कौशल. लिंग भेदयौन शोषण. मानव तस्करी साथी किशोर वस्था में बदलाव पोषण एनिमिया माहवारी मानसिक स्वास्थ्यगर्भवस्था कम उम्र में विवाह के दुष्परिणामRTI sti hib एड्स आदि का विस्तार से जानकारी दिया.साथ ही उन्हें स्कूल स्वास्थ्य कार्य क्रम के बारे में भी जानकारी दिया गया.प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रखंड समन्वयक आशीष कुमार. कलस्टर कोडिनेटर गोवर्धन ठाकुर , गोलेरिया टोपनो, धुधरू दास सगीता Btt सबिता महतो समेत सभी स्वास्थ्य व उपस्वास्थ्य केंद्रों के ANM उपस्थित थे.

मनोहरपुर-डूमेरता में खतियानि महासम्मेलन का हुआ आयोजन,झारखंडी भाषा,खतियानि आधारित स्थानीय नीति पर हुई चर्चा.

Image
 मनोहरपुरःझारखंडी भाषा संघर्ष समिति मनोहरपुर के तत्वाधान में बुधवार को डूमेरता में खतियान महासम्मेलन का आयोजन हुआ.बतौर मुख्य अतिथि व मुख्यवक्ता के रूप में पूर्व विधायक सह झारखंड आंदोलनक़ारी नेता सूर्यसिंह बेसरा एवं विशिष्ठ अतिथि पूर्व सिल्ली विधायक अमित महतो उपस्थित थे.खतियानि महासम्मेलन जुटान में मुख्यरूप से आदिवासी,मूलवासीयों के हक़ के लिए 1932 खतियानि आधारित स्थानीय ,विस्थापन,उद्योग,नियोजन नीति इत्यादि रणनीति व रूपरेखा पर चर्चा हुईं.सम्मेलन में झारखंड आंदोलनक़ारी नेता बिरसा मुंडा,एवं आयोजन समिति के संतोष महतो,अनवर सोरेन,सुनील लुगून,अनिल सोरेन,तिला तिर्की,बिषकेशन महतो,जेराई हेम्ब्रोम,देवचरण महतो समेत सैकड़ों कि संख्या में स्थानीय महिलायें व पुरुष उपस्थित थे.

मनोहरपुर-थाना में भूमि विवाद समाधान दिवस मना,भूमि संबधी मामलो का हुआ निस्पादन.

Image
 मनोहरपुर : उपायुक्त अनन्य मित्तल के आदेशानुसार प्रत्येक बुधवार को भूमि विवाद समाधान दिवस मानने को कहा गया है।इसके आलोक में मनोहरपुर थाना परिसर में अंचलाधिकारी रविश राज सिंह की अध्यक्षता में भूमि विवाद समाधान का आयोजन किया गया।जिसमें भूमि विवाद संबंधित  से जुड़ी पांच मामले का निष्पादन किया गया।इस संबंध में सीओ रविशराज सिंह ने कहा की प्रत्येक बुधवार को थाना व अंचल स्तर से चिन्हित भूमि विवादों का समाधान किया जाएगा।इसमें ग्रामीणों पक्षों से भूमि विवाद के संबंधित मामलों को उभय पक्षकार के साथ उपस्थित होने को कहा।भूमि विवाद समाधान के लिए अंचल कार्यालय से अंचल निरीक्षक समेत सभी राजस्व उपनिरीक्षक मौजूद रहेंगे।मौके पर थाना प्रभारी अमित कुमार,राजस्व कर्मचारी मोहित पांडेय, उमंग पांडेय, मंगल सोय,रवि शाह समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

मनोहरपुर-ऊँधन में शहीद रघुनाथ महतो की २८४वीं जयन्ती मनी,उन्हें नमन कर दी श्रधांजलि.

Image
 मनोहरपुरः शहीद रघुनाथ महतो की २८४ वी जयंती के अवसर पर कुड़मी भवन,उन्धन,मनोहरपुर में समाज के लोगों ने उन्हें नमन कर श्रधांजलि अर्पीत किया।इस अवसर पर उपस्थित समाज के लोगों ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।इस मौक्के पर उपस्थिति सर्वश्री मुरलीधर महतो,कार्तिकचन्द्र,मदनकुमार,शशिभूषण,संतोष महतो, रासबिहारी,अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण,रमेशचन्द्र,ध्रुवचरण महतो,यसवंत कटियार,रंज़ीत महतो आदि।

मनोहरपुर-यात्री ट्रेनों का परिचालन को लेकर,कल्याण समिति का धरना प्रदर्शन.

Image
मनोहरपुरः पूर्व निर्धारित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत रेलयात्री कल्याण समिति मनोहरपुर के बैनर तले सदस्यों ने सोमवार को मनोहरपुर स्टेशन परिसर में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन दिया.साथ ही मनोहरपुर से सुबह टाटानगर की ओर जाने के लिए और शाम के समय लौटने के लिए प्रतिदीन ट्रेन चलाने समेत आठ सूत्री मांगो के समर्थण में रेल प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाज़ी किया.वहीं धरना प्रदर्शन के दौरान समिति ने रेल प्रशासन से अपनीं मांगो को लेकर 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया है.इसके बाद समिति ने क़रीब तीन घंटे तक चले इस धरना प्रदर्शन को स्वतःख़त्म कर दिया.किंतु रेल प्रशासन को चेताते हुए समिति के पदाधिकारियों ने कहा है,यदि उनकी मांगो को 15 दिनो के अंतराल में पुरा नहीं किया जाता है,तो समिति उग्रआंदोलन के साथ साथ 24 घंटे का रेल परिचालन को पूरी तरह ठप्प कर देंगे.जिनकी सारी जवाबदेही रेल प्रशासन की होगी.इस मौक्के पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जे बी तुबिद,समिति के इंद्रजीत समद,रोबि लकड़ा,अध्यक्ष राजबो होनहाग़ा,समेत समिति के दर्जनो महिला पुरुष सदस्य धरना प्रदर्शन में उपस्थित थे.

आनंदपुर-युवती से दुष्कर्म मामले में अभियुक्त गिरफ़्तार,गया जेल.

Image
 आंनदपुरःआनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कड़ेदा झरिया नाला के समीप युवती के संग दुष्कर्म मामले को लेकर आंनदपुर पुलिस आरोपी रोहित हरिजन को गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा चालान किया गया है.वहीं आंनदपुर थाना कांड दर्ज सं0- 05/2022, दिनांक 20/03/2022, धारा 376 (1) भा0द0वि0 एवं 4/6 पोक्सो एक्ट 2012 के प्राथमिकी अभियुक्त रोहित हरिजन, उम्र करीब 19 वर्ष, पे0- रतिया हरिजन, सा0- हंसाबेडा, थाना- आनंदपुर, जिला प०सिंहभूम, चाईबासा को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय में उपस्थापन हेतु भेजा गया। घटना का सारांश है कि दिनांक 18/03/2022 दिन शुक्रवार को पीड़िता हाटिंगहोडे बाजार से साईकिल से लौटने के दौरान अभियुक्त के द्वारा कड़ेदा झरिया (नाला) के पास मोबाईल नंबर मांगने एवं रंग लगाने के बहाने ज़बरदस्ती समीप झाड़ी में ले जाकर जबरन बलात्कार किया गया। जब पीड़िता की रोने की आवाज गांव वाले सुनकर आने लगे तो अभियुक्त वहां से भाग गया।

मनोहरपुर-तरतरा में आग से जलकर हज़ारों का पुआल स्वाहा,पीड़ित परिवार क्षतिपुर्ती के लिए सरकार से लगाई गुहार.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के तरतरा गांव के नीचे टोला में विती रात घर के समीप खलिहान में आग लगने से हजारों रूपये की पुआल जलकर राख हो गया है।खलिहान मालिक संतोष कुमार महतो ने बताया की रात 10 बजे पुरा परिवार खाना खाने के बाद सभी सोने चले गये थे।लगभग रात ढाई बजे जलने की बदबू आने लगी तो देखा की खलिहान में रखे पुआल में आग धु धुकर जल रही थी।जिससे लगभग 40 हजार का पुआल जलकर खाक हो गया था।परिजनों ने आग की लपटें को पानी से बुझाने की भरसक कोशिश किया गया।काफ़ी मशक़्क़त के बाद आग को क़ाबू किया गया।,वहीं परिजनों ने बताया की घर के समीप खलिहान में ही पुआल का ढेर लगा हुआ था जोकी समय रहते आग को बुझा लिया गया।नहीं तो आग के चपेट में उनका घर भी जलकर स्वाहा हो जाता ।आग़जनी कांड से हुई क्षति की भरपाई को लेकर पीड़ित परिवार के लोगों ने सरकार से मुवावजे की मांग किया है।

मनोहरपुर-सीआरपीएफ़ ए/174 द्वारा पाँच बच्चियों को शैक्षणिक टूर हेतू,दिल्ली के लिए किया रवाना.

Image
मनोहरपुर-कमांडेंट संजय कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर सीआरपीएफ ए/174 की ओर से मनोहरपुर से चयनित पाँच स्कूली बच्चियों को शैक्षणिक टूर के लिए झारखंड से बाहर राज्यों के लिए रविवार सुबह को रेल मार्ग से रवाना किया गया.यह बच्चियाँ देश की राजधानी दिल्ली,हरियाणा गुरुग्राम के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के अलावा दर्शनीय स्थलों का भी भ्रमण करेंगी.वहीं यात्रा के दौरान बच्चियों को डैस,जूता एवं अन्य सामग्री देकर मनोहरपुर स्टेशन से रवानगी की गई.भ्रमण हेटू जाने वाली बच्चियों के नाम इस प्रकार है.1.रेवती गोप नंदपुर लोहार टोला 2. नूतन कुमारी मनोहरपुर तुरी टोला 3.रिया सिंह मनोहरपुर तुरी टोला 4.पुष्पा कुमारी मनोहरपुर बीस खोली 5.आश्रीता महतो बरंगा डोम टोला की रहने वाली है.विदित हों,की प्रत्येक वर्ष सीआरपीएफ द्वारा अतिनक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूली बच्चियों को देश के महानगरो का भ्रमण कराया जाता है.जिससे ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली बच्चियों का बौधिक विकाश के साथ साथ उन्हें देश दुनिया के माहौल के बारे पत्ता चल सकें.ताकी ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली बच्चियों का भी सर्वांगीण विकाश हो पा...

मनोहरपुर-गोपीपुर में सर्प दंश से महिला गंभीर,सीएचसी में इलाजरात.

Image
मनोहरपुरःगोपीपुर महतो टोला की 45 वर्षीय महिला बैशाखी महतो को रविवार सुबह साँप ने उसके दाँए हाथ में काट लिया.परिजनो ने पीड़ित महिला को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों को देख रेख में महिला का इलाज चल रहा है.घटना के बावत महिला के पती नरेश महतो ने बताया,की उसकी पत्नी आज सुबह घर के समीप महुवा पेड़ के नीचे महुवा चुनने गई थी.इस दौरान उसके दाँए हाथ में एक साँप ने काट लिया.फ़ौरन पत्नी को इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

मनोहरपुर सारंडा-वनविभाग द्वारा ग्रामीणो पर झूठा मुक़दमा को लेकर,आस प्रतिनिधि मंडल सदस्यों ने उच्च अधिकारियों से लगाईगी गुहार.

Image
मनोहरपुरः आस प्रतिनिधि मंडल संयोजक सुशील बारला के नेतृत्व में शुक्रवार को सारडा के वनग्राम फुलवारी का दौरा किया।इसकी जानकारी आस संयोजक सुशील बारला ने दिया।वहीं दौरे के क्रम में प्रतिनिधि मंडल सदस्यों को ग्रामीणो ने बताया की वानविभाग स्थानीय लोगों के ऊपर वनविभाग द्वारा वृक्षारोपण की अवैध कटाई को लेकर मुक़दमा दायर किया है.जोकी शतप्रतिशत झूठा है.वनविभाग द्वारा दर्ज मुक़दमा को लेकर पीड़ित ग्रामीणो से सत्यता पत्ता चलने के बाद श्री बारला ने बताया की पिड़िता नाबालिग बच्ची प्राथमिक विद्यालय फुलवाड़ी की 8 वी क्लास की 12 वर्षीय छात्रा सीता लकड़ा पिता विफो लकड़ा के उपर वन विभाग समठा वन क्षेत्र के वनकर्मीयों द्वारा वृक्षारोपण स्थल की अवैध कटाई के आरोप के तहत मुकदमा दायर किया है। "आस" संयोजक सुशील बारला ने बताया कि विभाग जिस दिन अवैध वृक्षारोपण स्थल की कटाई के बावत बच्ची पर मुकदमा दर्ज किया है,जबकी विद्यालय उपस्थिति पंजी के अनुसार बच्ची विद्यालय में उपस्थित थी।उसी प्रकार राजेन्द्र धनवार एवं बंधना धनवार पिता स्व:करमा धनवार,फूलों धनवार पति-सोमरा धनवार अपना व्यक्तिगत काम से गाँव ...

ज़रायक़ेला-पचपहीया नाला में विछीप्त महिला की डूबने से मौत.

Image
 मनोहरपुरः ज़रायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत पचपहीया नाला से आज गुरुवार को पुलिस एक महिला का शव बरामद किया है.मृतक महिला 45 वर्षीय रुइंटु तिरिया ज़रायकेला थाना के पचपहिया गाँव की रहने वाली है.मिली जानकारी के मुताबिक़ महिला मानसिक रूप से विछीप्त थीं.क़यास लगाया जा रहा है,की मृतक महिला शायद नाला में नहाने गई होगी.और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. हो.स्थानीय लोगों ने आज सुबह मृतक महिला का शव नाला में उफलते देखा.वही सूचना मिलने पर पुलिस शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भेज दिया गया है.वहीं ज़रायक़ेला पुलिस इस घटना को लेकर अग्रेतर करवाई कर रही है.

मनोहरपुर-कोविड-19 व पल्स पोलियो अभियान में वेहतर कार्य करने वाले,एएनएम,सहियाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित.

Image
मनोहरपुर-मनोहरपुर सींएचसी परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर सम्मानित समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंतर्गत मनोहरपुर,आनंदपुर समेत सारंडा क्षेत्र के एएनएम एवं सहियाओं ने हिस्सा लिया.इस आयोजन के दौरान कोविड-19 व प्लस पोलियो अभियान में वेहतर कार्य करने वाले एएनएम और सहियाओं को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.कन्हैयालाल उराँव के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.जिसमें मुख्यरूप से प्रशस्तिपत्र एवार्ड के लिए एएनएम मुक्त्ता मानकी,आशा गागराई एवं सहिया अर्सल्यानी टोपनो एवं मुनि कालो के उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया.इस मौक्के पर मुख्य रूप से मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकरी डॉ.कन्हैयालाल उराँव,डॉ.हेमंत कुमार महतो,प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी यशवंत कुमार,गणेश सिंह,अरविंद लोहार,सभी एएनएम,सहियाओं समेत स्वास्थ्यकर्मीगण उपस्थित थे.

चक्रधरपुर-रेलयात्रियों की असुविधा को देखते हुए,सीकेपी रेल मंडल में यात्री ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू किया जाय-जेएमएम नेता-रंजीत यादव.

Image
चक्रधरपुरःजेएमएम नेता रंजीत यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सदस्य मंगलवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रबंधक विजय साहू से मिला एवं चक्रधरपुर रेल मंडल में यात्री ट्रेनों का पूर्व की भाँति परिचालन करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.जेएमएम नेता श्री यादव ने रेल प्रशासन से अनुरोध करते हुए नियमित रूप से रेल यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने की मांग की,है.चूँकि कोरोना काल में चक्रधरपुर रेल मंडल के अन्तर्गत नियमित ट्रेनों को बदलकर स्पेशल ट्रेनों के रूप में परिचालन करने के कारण ठहराव पूर्ववत नहीं था.पर अब ट्रेनों का नियमित परिचालन शुरू होने के बावजूद चक्रधरपुर मंडल के अन्तर्गत उन ट्रेनों का ठहराव सामान्य न होने के कारण आमजनों में काफ़ी रोष व्याप्त हैं.जिस कारण से सोनुआ गोईलकेरा, मनोहरपुर आनंदपुर एवं गुदड़ी प्रखड़ों के लोगों को टाटा से राउलकेला तक आने जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं.यदि समय रहते हुऐ चक्रधरपुर मंडल प्रशासन इस और ध्यान नहीं दिया तो कालान्तर में प्रभावित जनसमुदाय चक्रधरपुर रेल मंडल प्रशासन के विरुद्ध व्यापक जन- आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.जिसकी पूरी जव...

मनोहरपुर-भूमि संरक्षण विभाग ने,23 किसानो को बाँटी पंप सेट.

Image
मनोहरपुर: मनोहरपुर कृषि तकनीकी सूचना केंद्र परिसर में भूमि संरक्षण विभाग की और से प्रखंड के 23 लाभुक किसानो के बीच पंप सेट का वितरण किया गया ।मौके पर उपस्थित बीडीओ हरी उराँव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा,की कृषि को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग की और से कई योजनाओं को संचालित की जा रही है।जैसे किसानों को खेत तक पानी पहुचाने के लिए पंप सेट दे रही है।प्रत्येक मौसम के हिसाब से धान,दाल आदि कीटनाशक दवा इत्यादि भी मुहैया करा रही है।साथ ही आधुनिक पद्धति से कृषि करने के लिए नई नई तकनीकी की भी जानकारी दे रही है।ताकी किसान भाई आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।कृषि सामग्री वितरण कार्यक्रम में जिप सदस्य सह 20वीं सूत्री अध्यक्ष रंजीत यादव,प्रमुख गुरूवारी देवगम,पौधा संरक्षण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा,पंसस कुलदीप कंडुलना समेत प्रखंड के किसान भाई मौजूद थे।

सारंडा-छोटानागरा पुलिस द्वारा गिरफ़्तार,बाल तस्करी का आरोपी पचाय केराई गया जेल.

Image
 मनोहरपुरःछोटानागरा थाना कांड संख्या 04/22 दिनांक 13.03.2022 धारा 370 भादवी के आलोक में दर्ज बाल तस्करी मामला में संलिप्त अभियुक्त 23 वर्षीय युवक पचाय केराई टोंटो थाना गाँव आकाहाता निवासी को आज दिनांक 14 मार्च सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा चालान किया गया.यह जानकारी छोटानागरा थाना प्रभारी अनिकेत कुमार ने दी.विदित हो,की बाल तस्करी का मुख्य अभियुक्त पचाय केराई द्वारा 8 किशोरी,1 किशोर बालक एवं 1 महिला सहीत कुल 10 उन सभी लोगों को चेन्नई ले जाने की तैयारी थी. पुलिस की कारवाई से सारी योजना धरी की धरी रह गई.ये सभी पीड़ित टोंटो थाना क्षेत्र के है.जिसे गुप्त सूचना पर छोटानागरा थाना प्रभारी अनिकेत कुमार एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा रविवार शाम को छोटानागरा थाना क्षेत्र के सलाई से रेस्क्यू किया था.साथ ही बाल तस्कर के चंगुल से छुड़ाए सभी 10 पीड़ितों को उनके परिजनो को सौपने से पूर्व फ़िलहाल चाईबासा स्थित चाइल्ड लायन सेंटर में रखा गया है.वहीं इस घटना को लेकर पुलिस सभी आवश्यक कारवाई करने में जुटी हुई है.

मनोहरपुर-कमारबेड़ा में लोहे के स्पोक़ से मारकर,नाबालिग बच्चे को किया घायल.

Image
 मनोहरपुरःकमारबेड़ा मुंडा टोला के रहने वाले 12 वर्षीय किशोर अनील सुरिन को उसी गाँव के ही एक बच्चे ने आज दोपहर में लोहे के स्पोक़ से मारकर घायल कर दिया है.बच्चे को देर रात उसके माता पिता ने मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया है.जहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में पीड़ित बच्चे का उपचार चल रहा है.इस घटना के बारे बच्चे के पिता सुकराम सुरीन ने बताया,की आज रविवारिय साप्ताहिक हाट होने के चलते वे अपनी पत्नी के साथ मनोहरपुर बाज़ार गया हुआ था.घर पर उनका पुत्र अकेला था.बच्चे ने बताया,की वह दोपहर में शौच के लिए कोयना नदी गया हुआ था.इस दौरान एक बच्चे ने उसे पीछे से उसके बाँए पैर में लोहे के स्कोप से वार कर भाग गया.जिससे उसके पैर में लोहे का स्कोप समा गया है.अचानक इस हमले से बच्चा काफ़ी डरा सहमा हुआ है.वही बाज़ार से देर शाम घर लौटने पर बच्चे ने घटना के बारे अपने माता पिता को बताया.उसके बाद देर रात मनोहरपुर सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया हैं.जहाँ चिकित्सकों के देख रेख में बच्चे का इलाज चल रहा है.

छोटानागरा-पुलिस किशोर,किशोरी व एक महिला समेत 10 को कराया मुक्त : चेन्नई ले जाने की थी तैयारी.-

Image
 मनोहरपुरःबाल तस्करी मामले में गुप्त सूचना पर छोटानागरा पुलिस टीम थाना प्रभारी अनिकेत कुमार के नेतृत्व में विते शनिवार देर शाम छोटानागरा थाना क्षेत्र सलाई से पुलिस किशोर,किशोरी व एक महिला समेत 10 पीड़ितों को रेसक्यू किया है.जिसमें 8 किशोरिया,1 किशोर बालक सहित 1 महिला शामिल है.सभी बच्चे गुवा एवं टोंटो क्षेत्र के है.सभी बच्चों की उम्र 14 वर्ष से 18 वर्षों के बीच है.आज सभी बच्चों को मनोहरपुर बाल संरक्षण कार्यालय में सामाजिक अन्वेषण किया गया है, एवं विधिवत्त चाईल्डलाईन चाईबासा को सुपुर्द किया जा रहा है.घटना के बावत मनोहरपुर एस.डी.पी.ओ. दाऊद कीड़ो ने सभी बच्चों के साथ मुलाकात की और उनके परिजनों से पूछताछ किया.साथ ही उन्होंने सभी बच्चों एवं उसके परिजनो को सलाह दी,की जबतक उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक नही होती वो घर पर ही रहकर पढ़ाई करे.सरकारी स्कूलों में सबकुछ फ्री में पढ़ाई हो रही है.उन्होंने परिजनों को बताया की बच्चों को सुरक्षित रखना प्रत्येक अभिभावकों की जिम्मेवारी है.दुबारा घटना ना घटे इस बात का अनुपालन करें.वहीं अग्रेतर कारवाई के लिए छोटानागरा थाना प्रभारी अनिकेत कुमार ने बलात...

मनोहरपुर-ढीपा दामूसाई में अधेड़ ब्यक्ति के उपर,दिवार के ढहने से दबकर हुई मौत.

Image
 मनोहरपुर: मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढीपा दामूसाई टोला में दीवार के ढहने से दबकर एक अधेड़ व्यक्ति कि मौत हो गई।पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।मालूम हो की गुरेश पुर्ती 55 परिजनों के साथ मिलकर नया मकान बनाने के लिए घर के समीप कच्चा मिट्टी के लिए गड्ढा खोद रहा था।गड्ढा खोदने के क्रम में कमजोर दिवार के ढहने से गुरेश उसके चपेट में आ गया.दिवार के दबने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई.वहीं घटना की सूचना पर मनोहरपुर पुलिस घटना स्थल पहूँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ज़रायकेला-सारंडा कि महिलाओं को स्वरोज़गार हेतू,जलछाजन समिति द्वारा 68 सिलाई मशीन का किया वितरण.

Image
स्वरोज़गार एवं वनपर्यावरण की सुरक्षा को लेकर, सारंडा की महिलाओं को किया जागरूक. मनोहरपुरः ज़रायक़ेला सामता वनप्रक्षेत्र कार्यालय परिसर में सारंडा की महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी हेतू शिविर का आयोजन किया गया।बतौर मुख्य अतिथि डीएफओ सारंडा चंद्रमौली प्रसाद सिन्हा उपस्थित थे।यह आयोजन वन प्रमण्डल के समेकित जलछाजन समिति द्वारा ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने हेतू शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें ज़रायकेला सामता वनप्रक्षेत्र की कुल 68 महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया गया।साथ ही महिलाओं को स्वरोज़गार के माध्यम से आर्थिक रूप से स्वावलंबी होने के लिए जागरूक किया गया।इस मौक्के पर डीएफओ श्री सिन्हा ने ग्रामीण महिलाओं को स्वरोज़गार से जुड़कर स्वावलंबी होने के लिए बल दिया।साथ ही सारंडा वनप्रक्षेत्रों में अंधाधुंध पेड़ों की कटाई से होने वाले वनपर्यावरण को हो रहे नुक़सान को लेकर उन्होंने चिंता जताईं।उन्होंने महिलाओं को वनो की सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने एवं स्वरोज़गार से जुड़ने को कहा।इस अवसर पर डीएफओं सारंडा चंद्रमौली प्रसाद सिन्हा,सामता रेंजर श्री संजीव क...

चाईबासा-क्षेत्रीय भाषा को मान्यता को लेकर,विधायक दीपक बिरुवा को सौंपा ज्ञापन.

Image
मनोहरपुरःनागपुरी भाषा विकास परिषद पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के पदाधिकारियों के द्वारा चाईबासा सदर विधायक सह महासचिव झारखंड मुक्ति मोर्चा के दीपक बिरुवा को पश्चिमी सिंहभूम जिले में क्षेत्रीय भाषा को मान्यता दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा।वहीं विधायक श्री बिरुवा ने आश्वासन दिया कि मैं माननीय मुख्यमंत्रीजी को इस समस्या से अवगत कराउंगा और विधानसभा में पुरी जिम्मेदारी के साथ आवाज़ उठाऊंगा। मैं हमेशा जनता के साथ हुं। और आप लोगों का जायज़ मांगो को पूरा करके ही दम लूँगा।वहीं ज्ञापन सौंपने वालों में सलन डंगहा, जगन्नाथ नायक,मदन कुमार महतो, मधुसूदन महतो,कलेश्वर महतो, शिवनारायण सिंह, रविन्द्र सिंह,एतो गाजी,खिरोधर सिंह शामिल थे।

मनोहरपुर-सीएचसी में प्रखंड स्तरीय पियर एजुकेटरो का,दो दिवसीय प्रशिक्षण संम्पण.

Image
 मनोहरपुरःशनिवार को पियर एज़ुकेटरो का प्रखण्ड स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संम्पण हुआ।प्रशिक्षण सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य विभाग तथा तकनीक संस्था सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेन्ज संस्थाके तत्वधान में किया गया।जिसमें ज़िले के विभिन्न प्रखंड के चिन्हित पीयर एज़ुकेटरो का प्रखंड स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मनोहरपुर सीएचसी में किया गया।प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी डा.कन्हैया लाल उराँव के नेतृत्व में मनोहरपुर सीएचसी में किशोर किशोरी कोजीवन कौशल. लिंग भेदयौन शोषण. मानव तस्करी साथी किशोर वस्था में बदलाव पोषण एनिमिया माहवारी मानसिक स्वास्थ्यगर्भवस्था कम उम्र में विवाह के दुष्परिणाम Rti, sti,hib एड्स आदि के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। इस मौक्के पर प्रखंड समन्वयक आशीष कुमार. कलस्टर कोडिनेटर गोवर्धन ठाकुर , Btt सबिता महतो सीमा केरकेट्टा,ट्रेनिंग कोडिनेटर गणेश बोदरा, बसंत संडिल, यशवंत कुमार एवं काफ़ी संख्या में किशोर,किशोरी उपस्थित थे।

मनोहरपुर-महुलडिहा गोपीपुर सड़क जर्जर,पाँच साल तक सड़क अनरक्षण के नाम पर राशी की लूट

Image
मनोहरपुर : प्रखंड के बरंगा पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत महुलडिहा से गोपीपुर तक सड़क पुरी तरह जर्जर हो गया है।उक्त सड़क का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग एवं ठीकेदार खोखर इनफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा लगभग तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया है।वहीं लोगों को गुमराह करने के लिए सड़क निर्माण में लगे बोर्ड में निर्माण का प्रारंभ व पूर्ण करने की तिथि ना ही प्राक़्लण राशी उल्लेखित है.जबकि योजना बोर्ड के अनुसार यदि सड़क में किसी भी प्रकार की क्षति होती है,तों संबधीत ठीकेदार को पाँच साल तक समय समय पर सड़क की मरम्मती करना है।इसके लिए स्टीमीट में सड़क अनरक्षण के नाम पर अलग से राशी भी दी जाती है।वहीं सड़क निर्माण के बाद से ही आज तक ठीकेदार सड़क को झांकने तक नहीं आया हैं।जिसके कारण उक्त सड़क में जगह जगह गड्ढे व जर्जर हो गया है।।वहीं स्थानीय ग्रामीणो का कहना है,की घटिया निर्माण के चलते उक्त सड़क बनने के छः महीने के बाद से ही सड़क जर्जर होना शुरू हो गया था.अब तो आलम है,कि उस सड़क गड्ढे व जर्जर स्थिति में तब्दील हो गई है.

मनोहरपुर-थाना में होली व शब.ए.बरात को लेकर,शांति समिति की बैठक.

Image
मनोहरपुरःशनिवार को मनोहरपुर थाना परिसर में होली एवं शब.ए.बारात को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी अमीत कुमार की अध्यक्षता में हुई.बैठक में मुख्य रूप से सीओ रविश सिंह राज,एसडीपीओ दाऊद कीड़ों,सर्किल इंस्पेक्टर फागू होरो उपस्थित थे.बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने होली एवं शब.ए.बारात को आपसी भाई चारे के बीच शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर चर्चा हुई.वहीं शांति समिति के सदस्यों ने बताया कि 17 मार्च की रात्रि 1.40 बजे होलिका दहन किया जाएगा.18 मार्च को होली मनाई जाएगी.जबकि 18 मार्च की रात शब.ए.बारात मनाया जाएगा.वहीं होली के दिन पीएचडी विभाग के द्वारा जलापूर्ती तीन टाईम विशेष रूप से सप्लाई करने को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया.बैठक के दौरान अंचलाधिकारी रविश सिंह राज ने कहा,की होली के दिन शांति भंग करने वालों एवं हुड़दंगीयों पर पुलिस की कड़ी कारवाई होगी.अंचलाधिकारी श्री सिंह ने कहा,की सौहार्द पूर्ण ढंग से त्योहार मनायें.यदि किसी भी प्रकार की कोई दिक़्क़त होने पर तत्काल पुलिस व प्रशासन को सूचित करें.ताकी समय रहते पुलिस कारवाई कर सके. बैठक में ज़िला परिषद सद...

मनोहरपुर-अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदीवासी महासभा का,प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन.

Image
मनोहरपुरःन्यूनतम मज़दूरी एवं सरकारी जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण  लाभुको को नहीं मिलने को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय क्रांतिकारी महासभा के बैनर तले मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया.साथ ही प्रस्तावित 8 सूत्री मांगो के समर्थण में बीडीओ हरी उराँव को ज्ञापन सौंपा गया.जिसकी प्रतिलिपि प्रधानमंत्री( भारत सरकार)समेत सूबे के मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव एवं ज़िला उपायुक्त को भी दिया गया.इस मौक्के पर क्रांतिकारी महासभा के अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा ने कहा,की मनोहरपुर,सारंडा क्षेत्र वन संपदा व खनिज से अमीर है,किंतु यहाँ के लोग अत्यंत गरीब है.स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथों लेते हुए श्री मुण्डा ने सवाल उठाया,झारखंड बनने के बाद भी आज भी यहाँ के लोग बुनियादी समस्याओं एवं रोज़गार के अभाव में अन्य राज्यों में पलायन को मजबूर है.बिजली समस्या पर उन्होंने कहा,की एक ही गाँव में मनोहरपुर और गोयलकेरा के अलग अलग फ़ीडर से बिजली आपुर्ती दिया गया है.गोयलकेरा लायन को हटाकर मनोहरपुर लायन से जोड़ा जाय.पलायन रोकने के लिए चिरिया( सेल)खदान में स्थानीय युवकों को रोज़गार...

मनोहरपुर-चार राज्यों में भाजपा जीत का परचम लहराया,होली से पूर्व भाजपाईओं ने होली और दिवाली मनाया.

Image
 मनोहरपुरः यूपी,उतराखंड,गोवा एवं मनिपुर समेत चार राज्यों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत से मनोहरपुर,आनंदपुर के भाजपा कार्यकर्त्ता व पार्टी समर्थकों में ख़ुशी की लहर है.शुक्रवार को जुलूस के शक्ल में आयोजित जीत के जश्न पर पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कि एवं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी.इस मौक्के पर पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई,वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्र कुमार डागा,मनोहरपुर मंडल अध्यक्ष बहनु तिर्की,आनंदपुर मंडल अध्यक्ष सुमीत नंदा,किशोर डागा,संतोष तिवारी,इंद्रजीत समद,अखिलेंद्र नायक,शिवनथ महतो,अमित डागा,प्रताप प्रधान,अमरेश प्रधान,प्रदीप मिश्रा,अवधेश भगत.अमरेश विश्वकर्मा,स्वरूप पती,कैलाश गुप्ता समेत काफ़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे.

मनोहरपुर-छोटानागरा हतनाबुरु में विछीप्त युवक ने,तीर से खुद को किया घायल.

Image
मनोहरपुर:प्रखंड के छोटानागरा थाना सुदूर सारंडा अंतर्गत गाँव हतनाबुरु में 35 वर्षीय युवक गुड़िया हांसदा ने स्वयं अपने गले में तीर मारकर अपने आपको गंभीर रूप से ज़ख़्मी कर लिया है.यह घटना विती देर रात बुधवार की है.वहीं इस घटना में गंभीर रूप से ज्ख्मी गुड़िया हांसदा को छोटानागरा पुलिस गुरुवार देर शाम उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया है.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की दयनीय स्थिति को देखते हुए वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया है.इस बावत गुड़िया हांसदा की पत्नी ने बताया,की उनकी पती का मानसिक हालात ठीक नहीं है.जिससे इस घटना को अंजाम दिया है.वहीं गंभीर रूप से ज़ख़्मी श्री गुड़िया के परिजनो की सूचना पर छोटानागरा पुलिस गुरुवार देर शाम युवक को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया है.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने युवक को वेहतर इलाज के लिए रेफ़र कर दिया है.वही इस घटना को लेकर छोटानागरा पुलिस अग्रेतर कारवाई कर रही है.

मनोहरपुर-संत अगस्तीन काँलेज छात्रावास में हुई गोली कांड को लेकर,पुलिस ने किया स्थल का निरीक्षण.

Image
 आरोपी समेत तीन पर मामला दर्ज,जल्द ही गिरफ़्तार होंगे.एसडीपीओ-दाऊद कीड़ों मनोहरपुर : मनोहरपुर संत अगस्तीन कॉलेज छात्रावास में बुधवार शाम को हुई गोलीकांड का पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है।मनोहरपुर पुलिस गुरुवार को कॉलेज के छात्रावास में जाकर घटना स्थल का गहनता से जांच किया।पुलिस ने इस बावत छात्रावास के गार्ड व कॉलेज के प्रिंसिपल से बारी बारी से पुछताछ किया।वहीं पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना प्लास्टिक चेयर व चप्पल को अनुसंधान के लिए अपने साथ ले गई।मनोहरपुर पुलिस ने नामजद आरोपी गौन्दू सुरीन समेत तीन अन्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।मामले को लेकर डीएसपी दाउद कीड़ों ने बताया की घटना की हर पहलू को गहनता से जांच की जा रही है।पुलिस आरोपी के गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है।जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगें।

मनोहरपुरःभाकपा माओवादी बंद से,आम जनजीवन में दिखा असर.

Image
 भारत की कम्युनिस्ट पार्टी भाकपा माओवादी आहूत 10 मार्च गुरुवार को एक दिवसीय बंद से मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड में इसका आम जन जीवन में काफ़ी असर पड़ा है.वहीं ब्यवसायीक प्रतिषठान,बैक,फ़्यूल पंप के बंद ,एवं लंबी व मध्यम दूरियों की यात्री वाहनो के नहीं चलने से लोगों को काफ़ी दिक़्क़तें आइ है.यह बंद रूस द्वारा यूक्रेन पर की जा रही बमबारी और गया-औरंगाबाद सीमा एवं झारखंड के लोहरदगा- गुमला सीमा के बुलबुल जंगल में की जा रही कथित पुलिस कार्रवाई के विरोध में आहूत की गई है.भाकपा माओवादी के बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश सीमांत रीजनल कमेटी ने बंद बुलाया है. जबकी माओवादी संगठन ने बंद के दौरान मेडिकल सेवा, पानी सप्लाई, दूध विक्रेता, अग्निशमन दस्ता, प्रेस एवं बाराती वाहन समेत अन्य आवश्यक चीजों को बंद से मुक्त रखा है.

मनोहरपुर-घाघरा पुलिया को लेकर दोहरी राजंनीति कर रहे भाजपाईओं से ,भाजपा नेत्री सुशीला टोप्पो खफा.

Image
 मनोहरपुरःभाजपा की तेजतर्रार महिला नेत्री सुशीला टोप्पो जी द्वारा मनोहरपुर जैसे सुदूर क्षेत्र की समस्याओं को पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त जी के समक्ष रखते हुए समस्या का निदान हेतु जो प्रयास प्रारंभ किया गया था,उसका समाचार सुखद निकला. मालूम हो कि बीते साल बारिश के मौसम में बाढ़ आने पर मनोहरपुर से ढीपा बड़पोस रायडीह तक जाने वाली सड़क के बीच घाघरा लोबिन पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है।जिससे भारी वाहनों का आवागमन बिल्कुल ढप्प है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी इस ओर ध्यान नहीं देने पर परेशान ग्रामीण सुशीला टोप्पो जी के समक्ष अपनी समस्याओं को अवगत कराये. वहीं ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए भाजपा नेत्री सुशीला टोप्पो ने भाजपा के वरिष्ठ नेता जे.बी.तुबिद के दिशा निर्देश पर ज़िले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.साथ ही क्षतिग्रस्त पुलिया का जीर्णोद्धार हेतु अविलंब कार्य प्रारंभ की मांग रखी.उपायुक्त को ज्ञापन मिलते ही उन्होंने फ़ौरन इंजीनियरों को भेजकर पुलिया का निरीक्षण करने को कहा. तत्पश्चात ग्रामीणों संग वार्ता कर इंजीनियरों की टीम ने पुलिया का प्रोजेक्ट तैयार किया....