Posts

Showing posts from December, 2021

आनंदपुर-कृषि को बढ़ावा देने के लिए,किसानो को उन्नत बीज का किया वितरण.

Image
मनोहरपुर:आनंदपुर प्रखंड में कृषि को बढ़ावा हेतू शुक्रवार को प्रखंड कृषि तकनीकी सूचना केंद्र में (टीआरएफए) योजना अंतर्गत किसानो के बीच उन्नत बीज का वितरण किया गया.जिसमें प्रखंड के बेड़ाकेन्दूदा,बेड़ातुलूंडा एवं कुड़ना गाँव अंतर्गत 68 लाभुक किसानो को निशुल्क 24 किलो उन्नत चना बीज का पैकेट प्रत्येक उन सभीकिसानो के बीच वितरण किया गया.साथ ही किसानो को आधुनिक तकनीकी से चना की खेती करने के बारे जानकारी दी गई.इस मौक्के पर बीडीओ जयंत जेरोम लकड़ा,बीटीएम आभाश चक्रपाणि,आनंदपुर मुखिया मुनिलाल सुरीन,वार्ड सदस्य कुशल टोपनो,ग्राम मुंडा रघुनाथ सिंह,किसान मित्र विश्वनाथ सिंह समेत काफ़ी संख्या में लाभुक किसान उपस्थित थे.

मनोहरपुर-बारिश ने किसानो में बढ़ाई मुसीबत,खेत खलिहानों में रखे फ़सलों को किया नुक़सान.सरकार से क्षतिपुर्ती को लेकर किसानो ने लगाई गुहार

Image
मनोहरपुर : लगातार दो दिनों के बारिश में प्रखंड के किसानों की चिंता बढ़ा दिया है।खेत व खलिहान में धान की फसलों को बारिश के वजह से काफ़ी नुक़सान पहूँचा है।किसान नेहरू महतो ने बताया की बारिश से उनके खेत में लगे लौकी की खेती पुरी तरह बर्बाद हो गया है।वहीं दूसरे किसान जोगेश्वर महतो ने बताया की बारिश के वजह से खलियान में रखे धान के फसल को काफ़ी नुक़सान पहूँचा है।उन्होंने कहा,की पिछले साल धान की कीमत तीन लाख मिला था,लेकिन इस साल बारिश के वजह से धान का फसल बार्वद होने से एक लाख रुपया मिलना भी मुश्किल है।वहीं बिन मौसम बारिश से फ़सलों की क्षति को लेकर क्षेत्र के किसान काफ़ी आहत है.इसकी भरपाई को लेकर किसान सरकार से मुवावजे की गुहार लगाई हैं।

मनोहरपुर-आनंदपुर मार्ग स्थित कुड़ना समीप सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर,राऊरकेला रेफ़र.

Image
मनोहरपुर:आनंदपुर प्रखंड के रूंघिकोचा पंचायत अंतर्गत पहाड़डीहा के 25 वर्षीय युवक इमन किसकू गुरुवार रात सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया.उसे 108 एम्बुलेंस से मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने घायल युवक किसकू का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया गया है.वहीं इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ युवक अपने किसी परिचित से मिलने अपने गाँव पहाड़डीहा से मनोहरपुर की ओर आ रहा था.तभी आनंदपुर मनोहरपुर मुख्य मार्ग कुड़ना गाँव के समीप सड़क किनारे खड़ी हायवा से उसकी बायक टकरा गया.जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.जिससे उनके माथे पर गंभीर चोट के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोटें आइ है.चिकित्सकों के मुताबिक़ युवक की हालात काफ़ी गंभीर है.वहीं उपचार कर रहे चिकित्सकों ने युवक को वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया है.

मनोहरपुर-सुदूर सारंडा के दीघा बिटकिलसोय में कंबल वितरण,एवं कोवीड टीकाकरन को लेकर ग्रामीनो को किया जागरुक.

Image
मनोहरपुर : प्रखंड के सुदूर सारंडा के दीघा पंचायत अंतगर्त बिटकिलसोय गांव में ठंड को देखते हुए ग्रामीण लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया।ग्रामीण लाभुक कंबल पाकर खुश दिखे।वहीं कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए कोवीड टीकाकरन सभा का भी आयोजन किया किया गया।मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को कोरोना के टीकाकरन को लेकर जागरुक किया।साथ ही कोरोना वैक्सीन लेने से इससे होने वाले लाभ के बारे जानकारी दिया।मौके पर पंचायत सचिव सत्यजीत बोयपाई,रोजगार सेवक मोतीलाल,स्वास्थ्यकर्मी समेत ग्रामीण मौजूद थे।

मनोहरपुर-चिरिया सेल सीएसआर ने, ज़रूरतमंदो के बीच कंबल का किया वितरण.

Image
मनोहरपुर:हाड़कंपाती ठंड को देखते हुए मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिरिया सेल सीएसआर के द्वारा ग़रीब व ज़रूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है.वहीं मंगलवार को चिरिया मायंस सेल सीएसआर के डीजीएम बी.के.पाठक ने चिरिया सेल अंतर्गत पोषक क्षेत्र जामकुंडिया व आस पास ग्रामीण क्षेत्र में ज़रूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया गया.साथ ही सीएसआर के तहत जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी भी दिया.सेल सीएसआर के द्वारा कंबल पाकर ग्रामीण काफ़ी ख़ुश दिखें.सेल सीएसआर के डीजीएम श्री पाठक ने बताया की ठंड को देखते हुए फ़िलहाल आगे भी ज़रूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा.

मनोहरपुर~”आस” द्वारा सारंडा-कुलाइबुरु में आगामी 3 जनवरी को मनेगा,मारंग गोमके जयपाल सिंह मुण्डा जयन्ती-सह मिलन समारोह.

Image
मनोहरपुर:आस के तत्वधान में आगामी 3 जनवरी को सारंडा के कुलाईबुरु में मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती सह मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा.आयोजन की तैयारी को लेकर मंगलवार को सारंडा स्तिथ कुलाइबुरु में एस.होनहगा की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई.बैठक में"आस" झारखण्ड के संयोजक सुशील बारला की उपस्थिति में कुलायबुरू में संविधान निर्माता मरंग गोमके जयपाल सिंह मुण्डा जयन्ती-सह मिलन समारोह मनाने पर विचार विमर्श किया गया.साथ ही सर्वसम्मति से सारंडा स्थित कुलायबुरू में समारोह का सफल आयोजन करने का निर्णय लिया गया.वहीं समारोह को सफल बनाने के लिए संचालन समिति का गठन कर ज़िम्मेदारी दी गई.जिसमें मुख्यरूप से संयोजक-सुनील होनहगा सह संयोजक-गाजू देवगम,सदस्य-१,रोया सुरीन २,राजेन देवगम ३,शान्तिएल काडयबुरू ४,सिकन्दर देवगम ५ जितेन्द्र चैम्पियन६,समीर पूर्ति को बनाया गया.कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ सम्मानित जनों को आमंत्रित किया जाएगा.बैठक में ओडेया देवगम,जोहन बरजो,जोगेन्द्र जातरमा,गुलिया चेरोवा,गाब्रिएल चाम्पिया सहित विभिन्न गाँव के प्रतिनिधि उपस्थित रहे!

मनोहरपुर/चिड़िया गायत्री परिवार की हुई संयुक्त बैठक,राष्ट्र निर्माण एवं संस्था की गतीविधियों पर हुई चर्चा.

Image
मनोहरपुर अवस्थित नरसिंह आश्रम(सुर्य मंदिर) प्रांगण में गायत्री परिवार चिड़िया/मनोहरपुर की एक आवश्यक गोष्ठी रखी गई। जिसमें अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा स्वस्थ एवं सशक्त राष्ट्र निर्माण हेतु चलाए जा रहे विभिन्न गतिविधियों के बारे में आपसी चर्चा की गई। जिसमें आज के इस विषम परिस्थिति में गायत्री मंत्र के भौतिक एवं आध्यात्मिक लाभ को बताया गया, साथ ही गायत्री परिवार के संस्थापक परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों को साहित्य के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने एवं लोगों में आध्यात्म के प्रति श्रद्धा और विश्वास बनाए रखने के लिए नियमित सत्संग की व्यवस्था एवं संगठन को मजबूती देने के लिए आपसी प्रेम को बनाए रखने पर विशेष चर्चा की गई,एवं अन्य गतिविधियों को गति देने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई। गोष्ठी में निम्न सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय रही-श्री सियाराम पंडित,श्री परमेश्वर महतो,श्री सन्तोष सिंहदेव,श्री जितेन्द्र दास,श्री द्वारिका प्रसाद दास, श्रीमती उर्मिला शुक्ला, श्रीमती लक्ष्मी गोप,श्री राजेन्द्र अन्गारिया,श्री विजु मुखी,श्री विजय प्रसाद, श्री ...

जरायकेला-कोयल नदी स्थित धानापाली,डोमलाई घाट के समीप,अज्ञात युवक का मिला शव.जरायकेला पुलीस अग्रेतर कारवाई में जुटी.

Image
मनोहरपुर:सोमवार को ज़रायक़ेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयल नदी स्थित धानापाली डोमलाई घाट के समीप नदी से क़रीब 40 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव पाया गया है.सूचना मिलने पर जरायकेला पुलीस अज्ञात सड़े गले युवक के शव को नदी सेअपने क़ब्ज़े में लेकर अग्रेतर कारवाई में जूट गई है.मिली जानकारी के मुताबिक़ नदी से बरामद शव दस दिन पुराना मालुम होता है.पुलीस घटना को लेकर सभी विंदुओ पर जाँच एवं कारवाई कर रही है.किंतु फिलहाल इस घटना का कारण एवं शव की पहचान नहीं हो पाई है.जबकी उक्त शव को पुलीस मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भेजने की तैयारी में जुटी है.वहीं पुलीस ने बताया,की पोस्टमार्टम के बाद ही युवक की मौत के क़ारनो का पत्ता चल पाएगा.

मनोहरपुर-सार्वजनिक धर्मशाला में कांग्रेसियों के संग,पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद सह कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने की बैठक.पार्टी संगठन एवं स्थानीय मुद्दों पर हुईं चर्चा.

Image
मनोहरपुर अवस्थित सार्वजनिक धर्मशाला में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष श्यामसुंदर पुर्ती की अध्यक्षता में बैठक हुई.इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद सह कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा उपस्थित थी.बैठक में विशेष रूप से पार्टी संगठन एवं मेडिकल असुविधा.रेल परिचालन समेत स्थानीय विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.मुख्यमंत्री श्री कोड़ा ने स्थानीय लोगों को मेडिकल में हो रही असुविधा एवं कोरोना के मद्देनज़र बंद पड़े रेल परिचालन को पूर्व की भाँति टाटानगर से राऊरकेला के बीच चलाने एवं साथ ही पार्टी नीति,संगठन का विस्तार हेतू सदस्यता अभियान चलाने पर ज़ोर दिया.वहीं क्षेत्र की किसी भी समस्याओं को लेकर पार्टीजनो से उनसे एवं सांसद गीता कोड़ा से सीधा संबाद स्थापित करने को कहा.ताकी पार्टी को मज़बूत एवं क्षेत्र की समस्याओं को दुर किया जा सके.वहीं सांसद गीता कोड़ा ने भी पार्टी कार्यकर्त्ताओ से कहा,की रेल परिचालन का मुद्दा हो या क्षेत्र से जुड़े अन्य मुद्दा हो हमने हाउस में और जिला के मीटिंग में उठाने का काम किया है.उन्होंने पार्टीहीत में संगठन का विस्तार व सदस्यता अभियान पर चर्...

राजआनंदपुर-दिवंगत राजा ज्योतिन्द्रप्रताप सिंहदेव की श्राद्ध एवं राज्याभिषेक समारोह में,पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा.सांसद सह कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने की शिरकत.

Image
मनोहरपुर:सोमवार को राजआनन्दपुर में दिवांगत राजा ज्योतिन्द्र प्रताप सिंहदेव का श्राद्धकर्म सह राज्यभिषेक आयोजन समारोह में,बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा उपस्थित थी.इस मौक्के पर पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा एवं सांसद गीता कोड़ा ने दिवंगत राजा ज्योतिन्द्रप्रताप सिंहदेव के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्र्धासुमन अर्पीत किया.एवं उनके परिजनो से मुलाक़ात कर उन्होंने राजपरिवार की कुशलता की कामना किया.साथ ही राजआनंदपुर राज्य के उतराधिकारी के रूप में उनके ज्येष्ठ पुत्र राजा रुद्र प्रताप सिंहदेव उर्फ़ पप्पू बाबु को राजतिलक कर उनका राज्याभिषेक किया.इस अवसर पर आनंदपुर राजपरिवार ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद सह झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया.इस दौरान श्री कोड़ा एवं श्रीमती कोड़ा ने आयोजित श्राद्ध भोज में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण कर अपना आशीर्वचन प्रदान किया.इस मौक्के पर राजआनंदपुर के राजपुरोहित आदित्य नंदा,राजपरिवार के शिवप्रताप  सिंहदेव,सूर...

मनोहरपुर,आनंदपुर-प्रखंड में सरना धर्म कोड को लेकर,रथयात्रा जनजागरुकता अभियान चलाया गया.

Image
मनोहरपुर:सरना बारह पड़हा कुम्हारमुंडा पड़हा राजा एवं कुंडूंख सरना जागरण मंच मनोहरपुर,आनंदपुर इकाई के युवा अध्यक्ष तिला तिर्की, एवं पुर्थीराम हंसदा आदिवासी सेंगेल अभियान प्रखंड आनंदपुर के नेतृत्व में सरना धर्म कोड की मांग को लेकर मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड के विभिन्न गाँवों में बैठक एवं रथयात्रा जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.साथ ही इस अभियान के तहत सरना आदिवासी समाज के लोगों को जागरुक किया गया.इस मौक्के पर कूड़ुख सरना जागरण मंच के युवा अध्यक्ष तिला तिर्की ने कहा,कि भारत देश के प्रकृति पूजक आदिवासीयों को सरना धर्म कोड को जनगणना में शामिल करने एवं साथ ही संथाली भाषा,कुरुख, हो, मुंडा खड़िया भाषा को झारखंड के 8 वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए दिल्ली के केंद्र सरकार से मांग करती है.ताकी जल्द से जल्द सरना धर्म कोड जनगणना में शामिल करते हुए आदिवासीयों का मूल संस्कृति व पहचान को बचाया जा सके.

जरायकेला-रबंगदा में ओभर डोज़ दवा खाने से युवती गंभीर,मनोहरपुर सीएचसी में इलाजरत.

Image
मनोहरपुर:ज़रायक़ेला थाना अंतर्गत गाँव रबंगदा उराँव टोला की 19 वर्षीय युवती दशमी कुज़ूर अननोन दवा का ओभर डोज़ खा लिया.जिससे युवती की हालात गंभीर हो गई.रविवार देर रात गंभीर अवस्था में युवती को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ युवती का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाजरत है.वहीं युवती के द्वारा इस हरकत के बारे परिजनो ने अपनी अनिभिज्ञता जताया है.

मनोहरपुर-पीएचडी अॉफिस के समीप सड़क दुर्घटना में,बायक सवार दो युवक ज़ख़्मी.

Image
मनोहरपुर:शनिवार देर रात मनोहरपुर पीएचडी अॉफ़ीस मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में बायक सवार मनोहरपुर पंजाबीसाई मुहल्ला निवासी 24 वर्षीय दीपक कुमार गोप एवं नंदपुर,डोंगाकाटा निवासी बायक चालक 25 वर्षीय समीर पुर्ती ज़ख़्मी हो गए है.वहीं सड़क दुर्घटना में ज़ख़्मी दोनो युवकों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ दोनो युवकों का उपचार किया जा रहा है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ दोनो बायक सवार युवक नंदपुर डोंगाकाटा से मनोहरपुर की ओर आ रहा था.तभी पीएचडी अॉफिस मोड़ के समीप विपरीत दिशा से तेज़ रफ़्तार से आ रहे अज्ञात मालवाहक वाहन से सीधी टक्कर से बचने के लिए बायक चालक सड़क के नीचे बायक मोड़ दिया.जिससे उक्त सड़क के स्मीप घर के दीवार को तोड़ता हुआ बायक सवार गिर पड़ा.जिससे दोनों ही युवक ज़ख़्मी हो गया.और इस दुर्घटना में बायक भी क्षतिग्रस्त हो गया.

मनोहरपुर-ऊँधन में वीर शहीद निर्मल महतो का 71 वीं जयंती मना, आजसू पार्टीजनो ने श्र्धासुमन अर्पीत कर उन्हें किया नमन.

Image
मनोहरपुर:शनिवार को आजसू पार्टी मनोहरपुर प्रखंड कमेटी के द्वारा मनोहरपुर,ऊँधन स्थित निर्मल चौक पर वीर शहीद निर्मल महतो का 71 वीं जन्म दिवस मनाया गया.इस मौक्के पर आजसू कार्यकर्त्ताओ ने वीर शहीद स्व.निर्मल दा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्र्धासुमन अर्पीत किया.साथ ही उनके बताए गये मार्ग पर चलने एवं उनके सपनो का झारखंड निर्माण के लिए संकल्प लिया.जिसमें मुख्य रूप से आजसू पार्टी के केंद्रीय आमंत्रित सदस्य शंकर सिंह मुंडारी,अखिल झारखंड महासभा के प्रखंड प्रभारी विद्याधर महतो,मनोहरपुर प्रखंड अध्यक्ष अनादि महतो, अजीत महतो, रूपलाल महतो, दीपक महतो,संजय महतो, रंजीत महतो,मिथुन मुर्मू.हेमंत नायक इत्यादि उपस्थित थे.

मनोहरपुर-चालक के सुझबुझ से बच्चों से भरा स्कूली बस, भारी दुर्घटना होने से बचा.

Image
मनोहरपुर-शुक्रवार दोपहर को मनोहरपुर चिरिया मार्ग दौतुम्बा के समीप अज्ञात भारी लोड वाहन के चालक की लापरवाही से चिरिया से मनोहरपुर आ रही बच्चों से भरा स्कूल बस एक बढ़ा सड़क दुर्घटना होने से बच गया. किंतु इस दुर्घटना में बस चालक कमलेश और एक स्कूली छात्र कुणालशाह को भी चोटें आइ है.जिससे चालक के सर पर गंभीर चोट एवं छात्र के दाँए आँख में चोट लगी हैं.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ दोपहर में चिरिया स्थित डीएबी स्कूल से छुट्टी होने के बाद बस मनोहरपुर की ओर आ रही थी वहीं मनोहरपुर चिरिया मार्ग स्थित दौतुम्बा के समीप दोपहर क़रीब 2 बजे विपरीत दिशा यानी मनोहरपुर से चिरिया की ओर जा रही भारीलोड वाहन से सीधी टक्कर होने से स्कूल बस दुर्घटना होने से बच गया.इस घटना का प्रत्यक्षदर्शी लोगों के अनुसार स्कूली बच्चों से भरा यह बस चालक कमलेश की सुझ बुझ से एक बड़ी सड़क दुर्घटना होने से बच गया है.जबक़ी भारी लोड वाहन चालक बढ़ी लापरवाही से गाड़ी चला रहा था.सामने पहूँचने पर स्कूल बस चालक ने देखा तेज़ रफ़्तार से आ रही भारी वाहन चालक गलत दिशा की ओर आ रही है.वहीं बस चालक कमलेश ने भारी वाहन से सीधी टक...

मनोहरपुर-फोरेस्ट हाथी चौक से पाथरबासा तक ग्रामीणसड़क का निर्माण जल्द करें राज्य सरकार-आदिवासी हो महासभा

Image
मनोहरपुर के हाथी गेट से लेकर पाथरबासा तक की करीब ४ किलोमीटर की ग्रामीण सड़क की हालत आज बहुत खराब है। इस ग्रामीण सड़क में वाहनों की बात तो दूर आज पैदल तक नहीं चला जा सकता है। जी हां बात उस राज्य की जा रही है जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छोटे छोटे गांवों तक पहुंचने के लिए ग्रामीण सड़कों का जाल बिछाने का बड़े बड़े दावे कर रहे थे। यूं कह सकते है कि हेमंत सरकार के छोटे छोटे गांवों तक सड़कों का जाल बिछाने का दावा आज फिसड्डी साबित हो रहे हैं। ग्रामीण आज अपने आपको ठगे महसूस कर रहे हैं। उक्त बातें आदिवासी हो समाज महासभा के अध्यक्ष इंद्रजीत समद ने कही।उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती मनोहरपुर प्रखंड के हाथी चौक के फॉरेस्ट नाका से पुराना मनोहरपुर होते हुए पाथरबासा तक जानेवाली करीब ४ किलोमीटर कच्ची सड़क का निर्माण करीब २० वर्ष पूर्व कराई गई थी,परन्तु सड़क के जर्जर होने के बाद दुबारा इस सड़क के निर्माण के लिए किसी भी पार्टी ने आवाजें नहीं उठाई। श्री समद कहा कि इस सड़क में तीन पंचायत के लोग आवागमन करते हैं। जिसमें मनोहरपुर पूर्वी, डिंबुली, और नंदप...

मनोहरपुर-ऊँधन मार्ग पर चला दुपहिया वाहन चेकिग,हेल्मेट नहीं रहने पर कटा चालान.

Image
मनोहरपुर-जिला प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार को मनोहरपुर ऊँधन मार्ग पर दुपहिया वाहन चेकिंग़ अभियान चलाया गया.इस दौरान हेल्मेट के बिना दुपहिया वाहन चालकों का चालान काटा गया. दुपहिया वाहन चेकिंग़ अभियान सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला.इस दौरान दर्जनो बिना हेल्मेट दुपहिया वाहन चालकों का चेकिंग़ के अलावा ट्रेफ़िक नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया.साथ ही स्थानीय प्रशासन के द्वारा कईयों को हेल्मेट को लेकर कड़ी चेतावनी देते हुए वाहन चलाने के दौरान हेल्मेट का उपयोग करने एवं भविष्य में दुबारा ऐसी भुल करने पर कड़ी कारवाई करने की बात कही गई.वाहन चेकिंग़ के दौरान मनोहरपुर थाना के एसआइ जे.के मिश्रा,अंचल प्रशासन के राजस्व कर्मचारी राजन रज़क व पुलीस के जवान उपस्थित थे..

मनोहरपुर-सारंडा अवस्थित कुलायबुरु से कुदलीबाद पीएमजेएसवाई सड़क में स्थानीय मज़दूरों का अब तक भुगतान नहीं,ग्रामीनो ने संवेदक के विरुद्ध खोला मोर्चा.

Image
मनोहरपुर:प्रखंड के सुदूर सारंडा अंतर्गत कुदलीबाद में ग्रामीणों ने बैठक कर कहा,कि सारंडा अवस्थित कुलायबुरू से कुमडीह तक PMGSY सड़क का निर्माण संवेदक आशोक प्रधान के ऑरोह्न कान्ट्रक्सन कम्पनी द्वारा करवाया गया था.जिसमें कुदलीबाद के स्थानीय 19 श्रमिक कार्य किया था. जिसका मजदूरी का भूगतान एक साल वीत जाने के बाद भी नहीं मिला है. परेशान होकर आज भूक्तभोगी मजदूरों ने "आस" संयोजक सुशील बारला को इसकी जानकारी दिया और मजदूरी का भुगतान करवाने का आग्रह किया!वहीं “आस”संयोजक श्री बारला ने मजदूरों को आश्वस्त किया है,साथ ही सारंडा के जितने भी मजदूर कुलायबुरू से कुमडीह पीएमजीएसवाई सड़क में कार्य किया है,उन सबों का मजदूरी का भुगतान शीघ्र करवाया जाएगा.वहीं उक्त संवेदक द्वारा यदी मज़दूरों का बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं करता है, तो संवेदक के खिलाफ जोरदार आन्दोलन किया जाएगा.उन्होंने कहा,की सारंडा के मजदूरों के उपर इस तरह का शोषण बरदस्त नहीं किया जाएगा.!

मनोहरपुर-ढिपा पंचायत में ग्रामीनो के विच,मुखिया ने किया कंबल का वितरण.

Image
 मनोहरपुर प्रखंड के ढिपा पंचायत भवन परिसर में ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया गया.इस मौक्के पर ढिपा पंचायत के मुखिया संगीता सीमा बहंदा कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थी.पंचायत में कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान मुखिया श्रीमती बहंदा ने ढिपा पंचायत के अतीज़रूरतमंद 70 लाभुक महिला व पुरुषों को अपने हाथों कंबल का वितरण किया.वहीं कंबल पाकर ग्रामीण लाभुक काफ़ी ख़ुश थे.इस मौके पर मुख्य रूप से पंचायत के वार्ड सदस्य,मुखिया प्रतिनिधी अशोक बहंदा,पंचायत सचिव मस्क़लण दिलीप भुइयाँ,समेत ढिपा पंचायत के ग्रामीण लाभुक मौजूद थे.

मनोहरपुर-कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर, पंचायत स्तर पर मुखिया ने की बैठक.

Image
  मनोहरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में गुरुवार को कोरोना वैक्सीन शत प्रतिशत टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर मुखिया की अध्यक्षता में बैठक हुई।इस मौके पर नंदपुर मुखिया बहनु तिर्की ने अपने पंचायत में मुंडा,एएनएम,सेविका,सहिया और ग्रामीणों के संग बैठक की।जिसमें उन्होंने कोरोना टीकाकरण को शत प्रतिशत करने को कहा है।उन्होंने कहा,की वोटर लिस्ट के आधार पर जिनका उम्र 18 वर्ष हो गया है।और जो भी पहला डोज लिये है,उन्हें दुसरा डोज दें।वहीं नंदपुर मुखिया श्री तिर्की ने आगामी 10 जनवरी तक टीकाकरण शत प्रतिशत पुर्ण करने को कहा।इस बैठक में मुख्य रूप से पंचायत सचिव सिद्धेश्वर होनहागा, युधिष्ठिर गोराई,आंगनबाड़ी सेविका अर्चना महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

मनोहरपुर-सारंडा वनग्राम के प्रतिनिधियों ने आस संयोजक श्री बारला के नेतृत्व में उपायुक्त के नाम अंचल को सौंपा ज्ञापन.

Image
मनोहरपुर:बुधवार को प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अवस्थित आठ वनग्राम अंतर्गत वर्ष 1980 से 2005 के बीच बसे प्रतिनिधियों ने "आस" संयोजक सुशील बारला के नेतृत्व में उपायुक्त प०सिंहभूम चाईबासा के नाम अंचलाधिकारी के अनुपस्थिति में उनके निर्देश पर राजस्व कर्मचारी मोहित पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधिमण्डल ने जिला प्रशासन एवं सरकार से सारंडा के आठ वनग्राम को तत्काल राजस्व ग्राम घोषित कर वहाँ के रैयतों का नाम पंजी-२ में अंकित करने की माँग की गई है।साथ ही वनाधिकार कानून-2006 के तहत निर्गत पट्टा के रैयतों का नाम भी पंजी-२ में अंकित कर सड़क,पेयजल,शिक्षा, आवास,स्वस्थ, बिजली जैसे मौलिक सुविधा उपलब्ध करवाने की माँग की गई है। ज्ञापन की प्रतिलिपि-१,माननीय मंत्री, भू राजस्व विभाग, झारखण्ड सरकार 2,राजस्व सचिव, झारखण्ड सरकार एवं आयुक्त, कोल्हान प्रमण्डल,चाईबासा को प्रेषित की गई है ।प्रतिनिधिमण्डल में गंगाराम होनहगा(मुण्डा थोलकोबाद)सुन्दर बोदरा(मुण्डा नायागाँव)बिल्चयुस खलखो(मुण्डा रायडीह)सागर बिरूवा-कुमडी,मोरन सिंह बोदरा-तिरिलपोसी,जोगेन्द्र जातरमा-गुण्डीजोडा,सिकन्दर देवगम-नायागाँव,मानस...

मनोहरपुर-कोवीड-19 वैक्सिनेशन को लेकर,बीडीओ श्री उराँव ने की बैठक.

Image
मनोहरपुर अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में बुधवार को बीएलभीटी की बैठक बीडीओ हरी उरांव की अध्यक्षता में हुई.बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीपीएम जेएसएलपीएस,मानकी मुंडा,मुखिया,एएनएम,आंगनबाड़ी सेविका समेत स्वास्थ्य क़र्मीयों के संग वैक्सीनेशन को लेकर विचार विमर्श किया गया.साथ ही आगामी 10 जनवरी तक पुरे प्रखंड में वैक्सीनेशन शत प्रतिशत करने का निदेश दिया.बैठक में स्वास्थ्यकर्मियों को वोटर लिस्ट के आधार पर 18 वर्ष के उम्र वाले मतदाताओं को वैक्सीनेशन देने का भी निदेश दिया.मौके पर प्रखंड के सभी मुखिया,मानकी मुंडा व स्वास्थ्य कर्मियों समेत अन्य कर्मचारियों मौजूद थे.

मनोहरपुर-क्रिसमस मिलन समारोह का हुआ आयोजन,सुख शांति व समृद्धि के लिए गोड से की प्रार्थना.

Image
मनोहरपुर:संत अगस्तिन कॉलेज में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया.बतौर मुख्य अतिथि मनोहरपुर भाग/2 के जिला परिषद सदस्य रंजीत यादव ने समारोह का दीपप्रज्वलित कर शुभारंभ किया.इस मौक्के पर रेव्ह.फ़ा.मनोहर कीम्बो,सहायक रेव्ह.फ़ा.ए.कंडुलना,पौल भेंगरा,अरुण नाग एवं महाविद्यालय के प्राचार्य नेहरु महतो,सावित्री महतो,लक्ष्मी महतो समेत छात्र छात्रायें उपस्थित थे.इस दौरान मुख्य अतिथि श्री यादव एवं फ़ा.श्री कीम्बो ने कोरोना महामारी से मानव जन जीवन की सुरक्षा एवं जगत की सुख शांति समृद्धि की परम पिता परमेश्वर से कामना किया.साथ ही मानव लोक कल्याण के लिए प्रभु इशुमसीह का शुभसंदेश दिया.इस दौरान केक काटकर क्रिसमस का आगाज किया गया.वहीं इस मौक्के पर प्रभु इशुमसीह एवं क्रिसमस से जुड़े सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

मनोहरपुर-रेलपार्किंग गुदड़ी मार्केट समीप स्कुटी के चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर,दो आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

Image
 मनोहरपुर:मंगलवार देर शाम मनोहरपुर रेलपार्किंग गुदड़ी मार्केट के समीप स्कुटी के चपेट में आने से मनोहरपुर लायनपार निवासी 65 वर्षीय शहदेव नाग गंभीर रूप से घायल हो गया.जिससे उनके माथे पर गंभीर चोट एवं शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोटें आई है.वहीं घायल शहदेव नाग का मनोहरपुर सीएचसी में स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.इस सड़क दुर्घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ स्कुटी सवार चालक विशाल नाग अपने साथी जयमुंडारी के साथ अपने दोस्त के घर ऊँधन गाँव जा रहा था.वहीं शह्देव नाग पैदल गुदड़ी मार्केट से अपने घर की ओर जा रहें थे.इस दौरान वे स्कुटी के चपेट में आ गया.जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया.वहीं इस दुर्घटना में स्कुटी चालक मनोहरपुर स्थित मनीपुर के युवक 19 वर्षीय विशाल नाग एवं गेंडूम निवासी युवक 19 वर्षीय जयमुंडारी भी आंशिक रूप से ज़ख़्मी हो गए है.

मनोहरपुर-बकाया बिजली बिल को लेकर,विभाग ने चलाया वसूली अभियान.

Image
मनोहरपुर:मंगलवार को मनोहरपुर लायनपार,बाज़ार व आस पास क्षेत्रों में बिजली विभाग के द्वारा बकाया बिजली बिल को लेकर वसूली अभियान चलाया.विभाग के मुताबिक़ मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ताओं के पास लाखों रुपए का बिजली बिल बकाया है.समय पर उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली बिल का जमा नहीं करना विभाग के सम्च्छ एक विकट समस्याओं को उत्पन्न करता है.जिससे लाखों का बकाया बिजली बिल की वसुली को लेकर विभाग के समच्छ एक चुनौती है.इस बावत बिजली विभाग के कनीय अभियंता दिवाकर उराँव ने बताया की,बक़ाया बिजली बिल उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री एकमुश्त योजना के तहत मूल बिल का सूदमाफ़ी सुविधा का लाभ दिया जाता है.इस योजना का लाभ संबधीत उपभोक्ता वर्ष 2021 दिसंबर माहअंत तक ही उठा सकते है.उन्होंने कहा, की आने वाले वर्ष में विभाग बिजली बिल बकायादरों से बकाया बिल कड़ाई से वसुली करेगी.नहीं देने पर उनका बिजली कनेक्शन काट दी जाएगी.जिसके ज़िम्मेवार स्वयं उपभोक्ता ही होंगे.

मनोहरपुर-सारंडा के सागजोड़ीं में,सरकार आपके द्वार शिविर का हुआ आयोजन.

Image
मनोहरपुर : प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा क्षेत्र के मकरंडा पंचायत अंतर्गत सागजोड़ी गांव में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर बीडीओ हरि उरांव समेत अन्य पदाधिकारीयों को ग्रामीनो ने डोल नागाडा एंव नृत्य के साथ उन सबों का स्वागत किया गया।शिविर में उपस्थित ग्रामीनो को संबोधित करते हुए बीडीओ हरि उरांव ने कहा की झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण कार्यक्रम आपके सरकार आपके द्वार शिविर का लाभ पंचायत के अंतिम व्यक्ति को मिले,इसी उद्देश्य से शिविर लगाया गया है।शिविर में मनरेगा, पीएम आवास, वृद्धावस्था,दिव्यांग, विधवा पेंशन, स्वास्थ्य विभाग,पीएचडी, शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, जेएसएलपीएस,राजस्व विभाग, वन विभाग,फुलो झानो योजना समेत अन्य योजनाओं का स्टाल के माध्यम से जानकारी एवं साथ ही परिसम्पत्तियों का भी वितरण किया गया।शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने इसका लाभ उठाया।मौके पर शिविर में पंचायत सेवक युधिष्ठिर गोराई, रोजगार सेवक नंदलाल चेरोवा,उपप्रमुख भीमसेन तिग्गा, मुखिया गुरुवारी मुंडारी, थाना प्रभारी आशीष भरद्धाज,सुपरवाइजर दानेज देवी समेत पदाधिकारी व ग्रामीण मौज...

मनोहरपुर-डिंबुली पंचायत में ग्रामीनो के विच,कंबल का किया वितरण.

Image
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के डिम्बुली पंचायत परिसर में ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया गया।इस मौक्के पर मुखिया हल्यानी जाते ने कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित डिंबुली पंचायत के दर्जनों महिला व पुरुषों को अपने हाथों कंबल का वितरण किया।इस मौके पर मुख्य रूप से पंचायत सेवक मिहिर चंद्र गोराई, जेई रविन्द्र प्रधान,पांडुधर नायक आदि पंचायत के ग्रामीण मौजूद थे।

ग़ुवा-सेल प्रबंधन 350 सप्लाई श्रमिक रिक्त पदों पर स्थानीय लोगों की बहाली करे,अन्यथा सेल के कार्य को अनिश्चितक़ालीन ठप्प कर दिया जाएगा-एजेएसएस श्रमिक नेता सह कोल्हान प्रभारी सुखराम सांडिल”राजु”.

Image
मनोहरपुर:ग़ुवा मायंस सेल प्रबंधन के संज्ञान के बावजूद ग़ुवा सेल में स्थानीय लोगों की बहाली नहीं करने को लेकर आज दिनांक 20 दिसंबर दिन सोमवार को अखिल झारखंड श्रमिक संघ के आह्वान पर स्थानीय ग्रामीनो ने एक दिवसीय बंद के समर्थण में धरना प्रदर्शन कर ग़ुवा सेल प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाज़ी किया.साथ ही इस संवंध में अविलंब पहल नहीं करने पर अनिश्चितक़ालीन (सेल)लौह मायंस का उत्पादन एवं डिस्पेच कार्य ठप्प करने की चेतावनी दि गईं.जिसकी सारी जवाबदेही सेल प्रबंधन की होगी.इस संबध में एजेएसएस श्रमिक नेता सह कोल्हान प्रभारी सुकराम सांडिल उर्फ़ राजु सांडिल ने कहा,की ग़ुवा सेल अंतर्गत 350 सप्लाई श्रमिक रिक्त पद ख़ाली है.उन्होंने कहा,की इस बावत ग़ुवा सेल के मुख्य प्रबंधक को एजेएसएस श्रमिक संघ की ओर से उक्त रिक्त पदों पर स्थानीय लोगों की बहाली को लेकर तीन बार मांगपत्र भी दिया जा चुका है.परंतु सेल प्रबंधन के अड़ियल रवैये के चलते इस मुद्दे पर अबतक सार्थक पहल नहीं किया जा सका है.वहीं श्रमिक संघ के द्वारा बार बार अल्टीमेटम देने के बावजूद सेल प्रबंधन स्थानीय लोगों की बहाली को लेकर अनदेखी कर रही ह...

जरायकेला-पुत्रीहंता आरोपी पिता गिरफ़्तार,गया जेल.

Image
मनोहरपुर:पुत्री हत्याकांड का आरोपी पिता को ज़रायक़ेला पुलीस ज़रायक़ेला थाना के मकरंडा से गिरफ़्तार किया है.वहीं जरायकेला पुलीस आरोपी पिता सनिका टोपनो को आज दिनांक 19 दिसम्बर दिन रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है.पुत्री हत्या का मामला आरोपी के पत्नी प्रेमा टोपनो के फ़र्द बयान पर दर्ज कराया गया है.इस दर्दनाक हत्या का सिर्फ़ कारण पिता द्वारा अपनी ही एक वर्ष की बच्ची मंसूरी टोपनो के रोने का कारण है.यह घटना विती शनिवार देर रात की है.अग्रेतर कारवाई करते हुए मृत बच्ची के शव को क़ब्ज़े में लेकर ज़रायक़ेला पुलीस पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.साथ ही हत्या में प्रयुक्त टाँगी को बरामद कर आरोपी पिता को गिरफ़्तार कर आज न्यायिक अभिरक्षा में चायबासा जेल भेजा गया.

मनोहरपुर-ज़रायक़ेला थाना के मकरंडा में 8 माह की बच्ची को,एक निर्दयी पित्ता ने गला रेतकर मौत के घाट उतारा.

Image
मनोहरपुर:शनिवार देर रात जरायकेला थाना क्षेत्र के मकरंडा गाँव में एक निर्दयी पित्ता ने अपनी ही 8 माह की बच्ची का गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया है.इस दर्दनाक घटना से पुरे गाँव में सनसनी फैल गई है.वहीं जरायकेला पुलीस इस घटना को लेकर अग्रेतर कारवाई करने में जुट गई है.मिली जानकारी के मुताबिक़ मकरंडा की इस दर्दनाक हत्याकांड घटना में मृत बच्ची का 25 वर्षीय पित्ता सानिया टोपनो स्वयं इस हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है.

मनोहरपुर-सारंडा गुंडिजोड़ा में विभिन्न समस्याओं को लेकर,वनाधिकार समिति की हुई बैठक.

Image
मनोहरपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिला के सुदूर सारंडा अंतर्गत वनग्राम गुण्डीजोड़ा में वनाधिकार समिति अध्यक्ष गुमिदा जातरमा की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक की गई.जिसमें बतौर मुख्य अतिथि "आस" संयोजक सुशील बारला उपस्थित रहे.आस संयोजक श्री बारला ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा,कि 116 वर्ष पूर्व अंग्रेजो द्वारा बसाया गया थोलकोबाद गाँव आज तक राजस्व गाँव का दर्जा नहीं मिलने से वहाँ के रैयतौ का नाम पंजी-2 में अंकित नहीं रहने से कई समस्याओं का सामना करना पड रहा है.वनाधिकार कानून-2005 के तहत गुण्डीजोड़ा के-20,राटामाटी-10,नूरदा-18,दुमांगदिरी-14 लोगों को वनाधिकार पट्टा तो मिला है.लेकिन उनका नाम को जमाबंन्दी में अंकित नहीं किया गया है.चूँकि झारखण्ड राज्य बने 21 साल हो गए लेकिन स्थानीय बेरोजगारों को चिरिया,किरीबुरू,मेघाहातुबुरू,गुवा लौह अयस्क खदानों में उचित भागीदारी नहीं नहीं दी जा रही है.इसके लिए हमें आवाज को बुलन्द करना है.इसके लिए हमलोगों को रणनीतियों पर चर्चा कर आवश्यक तैयारी करना है.वहीं वर्ष 2013 से सारंडा के 6 छ:पंचायत में सरकारी आवास योजना को भी बन्द कर यहाँ के लोगों को सा...

मनोहरपुर-मुख्यमंत्री आमंत्रण खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर,बीडीओ श्री उराँव ने की बैठक.

Image
मनोहरपुर:शनिवार को मनोहरपुर प्रखंड सभागार में मुख्यमंत्री आमंत्रण खेलकूद प्रतियोगिता सहाय योजना के तहत बीडीओ हरि उरांव की अध्यक्षता में प्रखंड  शिक्षा प्रसार  पदाधिकारी,मानकी,मुंडा,सीआरपी,जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया गया.बैठक में उपस्थित अधिकारियों को बीडीओ ने खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए दिशा निदेश दिया.जिसमें प्रखंड के प्रतयेक पंचायत में 100,200,400 मीटर की दौड़ के साथ लांग जांप और बालक और बालिका का फुटबॉल व हॉकी टीम का चयन करना है,साथ ही सभी एथलेटिक्स प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेगें.वहीं प्रखंड स्तरीय खेलकूद में भाग लेने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ियों का जिलास्तर पर चयन भी किया जाएगा.इस बैठक में मुख्यरूप से बीईईओ मो.कैसर आलम,पतरस जाते,आशोक महतो, मानकी,मुड़ाओ समेत शिक्षा विभाग के अलावा सीआरपी के अधिकारी मौजूद थे.

मनोहरपुर-नक्सल प्रभावित सारंडा के दीघा व मनोहरपुर में बायु सेना हेलीकॉप्टर का,हुआ ट्रायल लैंडिंग.

Image
मनोहरपुर:पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के अतीनक्सल प्रभावित सारंडा के दीघा सीआरपीएफ के हेलिपैड व मनोहरपुर स्थित सीआरपीएफ हेलीपैड में शनिवार को वायुसेना हेलीकॉप्टर को आपातक़ालीन स्थिति के मद्देनज़र मॉकड्रिल ट्रायल किया गया.राँची स्थित वायु सेना का यह हेलोकॉप्टर आपात स्थिति में जवानो को मदद पहुंचाने व नक्सली गतिविधि निगरानी को लेकर रूटीन प्रोसेस के तहत क़रीब 5 मिनट का हेलीकॉप्टर का लैंडिंग कराया गया.इस दौरान दीघा में सुबह के लगभग 11:15 बजे लेंडिंग व 11:20 में डिपार्चर और मनोहरपुर में सुबह लगभग 12:20 बजे लेंडिंग एवं 12:25 बजे पुनः राँची के लिए डिपार्चर रवानगी किया गया.इस दौरान दीघा व मनोहरपुर में क्रमशः लगभग 5 मिनट का लेंडिंग ट्रायल हुआ.इस मौके पर मनोहरपुर एसडीपीओ दाऊद कीड़ो, पुलिस निरीक्षक फागु होरो, सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार यादव,सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान उपस्थित थे.

मनोहरपुर-ज़रायक़ेला थाना क्षेत्र में बालु से लदा दो वाहनो को किया जप्त,कारवाई के लिए खनन विभाग को किया सूचित.

Image
मनोहरपुर:जरायकेला थाना क्षेत्र से अवैध बालु से लदे दो वाहनो को पुलीस निरीक्षक फागू होरो ने पकड़ा है.वहीं जप्त वाहनो को अग्रेतर करवाई के लिए जरयकेला थाना में रखा गया है.साथ ही इस बावत कारवाई हेतू जिला खनन विभाग को सूचित किया गया है.

मनोहरपुर-रेलक्रोसिंग समीप टेम्पो के चपेट में आने से युवक गंभीर,राऊरकेला रेफ़र.

Image
मनोहरपुर:शुक्रवार देर शाम मनोहरपुर रेल क्रोसिंग के समीप टेम्पो के चपेट में आने से रायकापाट निवासी 35 वर्षीय सुगड़ होरो गंभीर रूप से घायल हो गया.जिससे युवक के सर पर गंभीर चोट एवं उसका बायाँ पैर टूट गया है.वहीं घायल युवक का मनोहरपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय चिकित्सकों ने वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ युवक पैदल घरेलू सामान लाने के लिए बाज़ार गया हुआ था.इस दौरान युवक टेम्पो के चपेट में आ गया.जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

मनोहरपुर को अनुमंडल एवं छोटानागरा को प्रखंड का दर्जा दें सरकार-झामुमो नेता व पूर्व जिप सदस्य बामीया माँझी.

Image
मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा वनग्राम वासियों को सरकारी एवं विकास कार्यों के मद्देनज़र मनोहरपुर प्रखंड को अनुमंडल एवं छोटानागरा पंचायत को प्रखंड का दर्जा देने की हेमंत सरकार से झामुमो नेता एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य बामीया माँझी ने माँग की है.उन्होंने कहा,की चूँकि सुदूर सारंडा क्षेत्र अंतर्गत छोटानागरा,दीघा,गंगदा,चिरिया पंचायत व आस पास क्षेत्र के लोगों को सरकारी कार्यों के लिए सुदुर मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय और किरिबूरु व मेघाहातूबुरु व आस पास क्षेत्र के लोगों को या फिर नवामुंडी प्रखंड कार्यालय जाना पड़ता है.जिससे क्षेत्र के लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.वहीं इस बावत झामुमो नेता एवं पूर्व जिप सदस्य श्री माँझी ने कहा,की यदी छोटानागरा पंचायत को प्रखंड बना दिया जाएगा तो ग्रामीनो को क़रीब 30 /40 की.मी दुर मनोहरपुर प्रखंड और ग़ुवा एवं किरीबुरु,मेघाहातूबुरु के लोगों को नवामुंडी प्रखंड कार्यालय जाना नहीं पड़ेगा.जिससे यहाँ के लोगों को समय की बर्बादी एवं आने जाने से राहत तो मिलेगी ही साथ ही सरकार के प्रती क्षेत्र के लोगों में अच्छा संदेश जाएगा.श्री माँझी ने...

मनोहरपुर-सारंडा दीघा में आपके अधिकार आपके सरकार आपके द्वार शिविर का हुआ आयोजन,ग्रामीनो की समस्याओं समेत लाभूको के बीच परिसंपतियो का किया वितरण.

Image
 मनोहरपुर प्रखंड के सुदूर सारंडा अंतर्गत पंचायत दीघा में शुक्रवार को आपके अधिकार आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में मनरेगा योजना,मनरेगा जॉब कार्ड,ई श्रम कार्ड,विधवा,वृद्धा पेंशन,बाल विकास परियोजना,कृषि, पशुपालन, सुकन्या योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,बिजली विभाग, वन विभाग,स्वास्थ्य विभाग आदि तमाम विभाग का सटॉल लगाकर ग्रामीणों का समस्या पंजीकृत किया गया.इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि उरांव उपस्थित थे.उन्होंने ग्रामीणों. को संबोधित. करते हुए कहा,की सुदूर सारंडा क्षेत्र अंतर्गत गांव के विकास एवं अंतिम व्यक्ति तक सरकार द्वारा चलाई जाने वाली महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ पहूँचाना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है.ताकी सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण लाभूको को मिल सकें.वहीं इस शिविर में सरकार द्वारा विशेष कर सार्वजनिक तौर पर हंडिया बिक्री पर पुरी तरह पाबंदी एवं ग्रामीनो को जागरुक किया गया.साथ ही फुलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत हंडिया बेचने वाले दो महिलाओं को स्वरोजगार क...

मनोहरपुर-नंदपुर में आपके अधिकार आपके सरकार आपके द्वार शिविर लगाकर,लाभूको के बीच परिसंपतियो का किया वितरण.

Image
 मनोहरपुर प्रखंड के नंदपुर पंचायत में गुरुवार को आपके अधिकार आपके सरकार आपके द्वार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मनरेगा योजना,मनरेगा जॉब कार्ड,ई श्रम कार्ड,विधवा,वृद्धा पेंशन,बाल विकास परियोजना,कृषि, पशुपालन, सुकन्या योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,बिजली विभाग, वन विभाग,स्वास्थ्य विभाग आदि तमाम विभाग का सटॉल लगाकर ग्रामीणों का समस्या पंजीकृत किया गया।इस आयोजन के मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि उरांव ने ग्रामीणों. को संबोधित. करते हुए कहा,की गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार द्वारा चलाई जाने वाली महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ पहुचना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।ताकी सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण लाभूको को मिल सकें.वहीं इस शिविर में विशेष कर सार्वजनिक तौर पर हंडिया बिक्री को रोकने के लिए ग्रामीनो को जागरुक किया गया।साथ ही फुलो झानो योजना के तहत हंडिया बेचने वाले तीन महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10-10 हजार रूपये का चैक दिया गया।शिविर में पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं को तत्काल समाधान करते हु...

मनोहरपुर-घाघरा में दो दिवसीय,फूटबाल फायनल खेल प्रतियोगिता संम्पन.

Image
मनोहरपुर :बुधवार को मनोहरपुर प्रखंड के घाघरा मैदान में दो दिवसीय आदिवासी हो समाज एवं कुड़मी महतो समाज के सौजन्य से आयोजित फुटबॉल खेल प्रतियोगिता फाइनल मैच सम्पंन हुआ.फूटबाल फ़ायनल समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय सचिव संतोष महतो,मुखिया प्रतिनिधी असोक बहंदा उपस्थित थे.वहीं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि के द्वारा फायनल फूटबाल मैच का सुभारंभ खेलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया गया.इस मौके पर मुख्य अतिथि आजसू नेता सह केंद्रीय सचीव संतोष महतो ने खेलाड़ियो का हौशला अफ़्जाई करते हुए कहा,की खेल को खेल की भावना से खेले.खेल से शारिरिक के साथ मानसिक विकास भी होता है.उन्होने कहा,की खेल में हार जीत दो पहलू होता है.जो फाइनल में उपविजेता बने है वह टीम और अच्छा से प्रयास करें.आदिवासी हो समाज के सौजन्य से आयोजित इस फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में कुल 26 टीमों ने भाग लिया था.वहीं इस फायनल खेल प्रतियोगिता में विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि आजसू नेता श्री महतो,विशिष्ठ अतिथि मुखिया प्रतिनिधी श्री बहंदा एवं प्रधान शिक्षक मुरली महतो,शिक्षक रासबिहारी महतो के हाथों खस्सी व ...

मनोहरपुर-देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 13 शूरवीरों की मौत पर,स्थानीय युवा देश भक्तों ने दी श्र्धांजलि.

Image
मनोहरपुर:सोमवार शाम मनोहरपुर अवस्थित संत नरसिंह आश्रम परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया.जिसमें विगत दिन हेलीकाप्टर क़्रैस में देश ने खोया पहले सीडीएस सैन्य अफ़सर जनरल बिपिन रावत समेत 13 शूरवीरों की मौत से पुरा राष्ट्र गमगींन व आहत है.वहीं मुख्य आयोजनकर्ता सौरभ गुप्ता,अभिषेक राज,राजु ठठेरा,आयुष चौधरी समेत देशभक़्ती से ओतप्रोत युवाओं ने सबसे बढ़े सैन्य अफ़सर श्री रावत के इस आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया.साथ ही राष्ट्र के लिए अपूर्निय क्षति बताया है.इस मौक्के पर उपस्थित लोगों ने बिपिन रावत समेत अन्य शूरवीरों को नमन कर उन सभी दिवंगत आत्माओ की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखते हुए श्र्धांजलि दी गई.इस मौक्के पर अरबिंद गुप्ता,अजीत गुप्ता,गुरूविंदर सिंह भाटिया,नंदलाल गुप्ता,डॉ.दिलीप महतो,सन्नी गुप्ता.संतोष गुप्ता गुडलाल,बजरंग गुप्ता,हर्षित राय.रजनीश साह,आशीष राय,प्रदीप गुप्ता,निलेश्वर गुप्ता समेत स्थानीय युवा राष्ट्र भक्त उपस्थित थे.

मनोहरपुर-नंदपुर में “आस”का कार्यकर्त्ता सम्मेलन सह मानवाधिकार दिवस मना,मानव सेवा एवं सारंडा के विकास पर हुई चर्चा.

Image
मनोहरपुर:आदिवासी समन्वय समिति झारखण्ड का मनोहरपुर प्रखण्ड के नन्दपुर(सुरीन टोला) में"आस"कार्यकर्ता सम्मेलन सह मानवाधिकार दिवस मनाया गया।जिसमें आस संयोजक सुशील बारला बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए श्री बारला ने कहा,कि हमारा उद्देश्य सिर्फ़ मानव सेवा होना चाहिए। हमारे सरण्डा में कई खदाने हैं,लेकिन यहाँ के युवा रोजगार के लिए अन्यत्र राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं।वनाधिकार कानून बना 16 साल हो गया,लेकिन इस कानून का कार्यान्वयन प्रशासानिक उदासीनता के कारण नहीं हो पा रहा है! लाभुक ग़्रामीनो को वनाधिकार पट्टा के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है!जबक़ी वर्ष 1905-1927 में बसाए 8 वनग्राम को भी अबतक राजस्व गाँव का दर्जा नहीं मिला पाया है।प्रशासनिक उदाशीनता के कारण सरण्डा के 6 पंचायत में 2013 से आवास योजना भी बन्द है!सम्मेलन में सर्वसम्मति से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किया गया:-1, सरण्डा के 6 पंचायत में 2013 से बन्द आवास योजना को तत्काल आरम्भ कर जरूरतमंदों को इस योजना का लाभ दिया जाय।2,सरण्डा के स्थानीय बेरोजगारों को किरीबुरू,गु...

आनंदपुर-सड़क दुर्घटना में गंभीर रोज़गार सेवक सलगा टोप्पो का,इलाज के दौरान राऊरकेला आइजीएच में हुई मौत.

Image
मनोहरपुर:आनंदपुर प्रखंड के हारता पंचायत के रोज़गार सेवक सलगा टोप्पो शुक्रवार को हासाबेड़ा स्कूल के समीप सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे.उन्हें मनोहरपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय चिकित्सकों ने वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया था.जहाँ गंभीर रूप से घायल सलगा टोप्पो का उपचार के दौरान देर रात राऊरकेला स्थित जयप्रकाश अस्पताल में मौत हो गई.इधर इस घटना से उनके पैतृक आवास चायबासा स्थित मेरी टोला एवं मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड कर्मीयों में मातम का माहौल है.वहीं आज शनिवार को उनके शव का राऊरकेला में पोस्टमार्टम के बाद उनके पैतृक आवास चायबासा ले जाया जा रहा है.जहाँ देर शाम उनके शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सारंडा-छोटानागरा थाना हिनुआ हत्याकांड का मृतक के शव को पुलीस ने किया बरामद,आरोपी अभियुक्त को पुलीस ने किया गिरफ़्तार.

Image
मनोहरपुर:प्रखंड के सुदूर सारंडा अंतर्गत छोटानागरा थाना के हिनुआं गांव में मामूली विवाद पर गांव के लादू सिंधु (45 वर्ष) की गांव के ही बीर सिंह लागुरी ने टांगी से मारकर हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देने के बाद ग्रामीणों की सहमति के बाद शव को दफना दिया गया. शुक्रवार को इसकी सूचना मिलने पर छोटानागरा पुलिस ने शव को मनोहरपुर सीओ सह मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया. साथ ही हत्याकांड के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. विदित हो,की यह घटना विते सात दिसंबर की शाम चार बजे की है. यह जानकारी मनोहरपुर सर्किल के एसडीपीओदाउद किडो ने दी है.

मनोहरपुर-घाघरा स्टेशन हाल्ट में बिजली नहीं रहने से,दुर्घटना को दे रही है दावत.

Image
मनोहरपुर:चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत घाघरा स्टेशन हाल्ट अवस्थित अप एवं डाउन प्लेटफार्म में बिजली आपूर्ती सेवा नहीं होने से भाजपा जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन गिलूवा एवं पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवनशंकर पांडे ने चक्रधरपुर रेल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक से इस ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए बिजली सेवा बहाल करने की मांग किया है.विदित हो,की घाघरा स्टेशन हाल्ट में यात्रियों को विशेष कर रात में ट्रैन में चढ़ने उतरने के दौरान भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.रात के अंधेरे में अप एवं डाउन प्लेटफार्मों में जगह जगह गड्ढों के कारण यात्रियों को आए दीन दुर्घटना से दो चार होना पड़ता है.इस संबध में भाजपा नेता श्री पांडे व श्री गीलुवा ने यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेल प्रशासन से तत्काल बिजली सेवा बहाल करने की मांग की है.ताकी यात्रियों को दुर्घटना से राहत महसूश कर सके.

सारंडा-सागजोड़ी में आयोजित ग्रामसभा में ग्रामीनो ने की बैठक,प्रस्तावित योजना समेत खराब ट्रांसफ्रमर बदलने एवं पुनःबिजली आपूर्ती सेवा बहाल करने की मांग.

Image
मनोहरपुर:सारंडा अवस्थित ग्राम सागजोड़ी में शुक्रवार को अजम्बर गुड़िया चौक स्थित फुटवांल मैंदन में बिशेष ग्राम सभा बैंठक किया गया.जिसमें निम्नलिखित मुदों पर चर्चा किया गया. जैसे जी० पी० डी०पी० के तहत 15 वां वित आयोग,मनरेगा योजना समेत एवं पशू पालन के 105 लोगों का सुचि तैयार कर ग्राम सभा द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया.वहीं सागजोड़ी राईबेड़ा गड़ा टोला मे विगत 5 महिनों से ट्रांसफ्रमर खराब है.जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ती सेवा ठप्प है.वहां रहने वाले ग्रामवासी अंधकार में रह रहे है.इस समास्या का शीघ्र समाधन के लिए भी ग्रामीनो ने बिजली विभाग से नया ट्रांसफ्रमर लगाने की मांग किया है.ताकी ग्रामीण क्षेत्रों में दुबारा बिजली सेवा बहाल हो सके.इस मौक्के पर सागजोड़ी व आस पास क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे.

मनोहरपुर-27% ओबीसी आरक्षण को लेकर,आजसू का धरना प्रदर्शन.

Image
मनोहरपुर:आजसू का सामाजिक न्याय सभा एवं उपवास कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मनोहरपुर प्रखंड परिसर में प्रखंड अध्यक्ष अनादी महतो की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया.जिसमें झारखंड पिछड़ा वर्गों को राष्ट्रीय मानक के तर्ज़ पर शत् प्रतिशत 27% आरक्षण देने की मांग की गई.साथ ही राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन प्रखंड कार्यालय को सौंपा गया.इस दौरान पार्टी कार्यकर्त्ताओ ने झारखंड के पिछड़ा वर्गों को 27% प्रतीशत् आरक्षण देने एवं हेमंत सरकार के चुनावी वादा खिलाफ़ी के विरुद्ध जमकर नारे बाज़ी किया.एवं सरकार की कड़ी निंदा की.इस मौक्के पर आजसू के केंद्रीय सचिव,शिवप्रताप सिंहदेव,केंद्रीय मंत्री सदस्य शंकरसिंह मुंडारी ने कहा,की दो वर्ष वित जाने के बाद भी हेमंत सरकार झारखंड के पिछड़ा वर्गों को 27% प्रतीशत् आरक्षण नहीं देकर उन्हें ठगने का काम किया है.वहीं झारखंड में भी पिछड़ों को सरकारी,ग़ैरसरकारी एवं उच्च शिक्षा संस्थानों में दाख़िला देने के अलावा राष्ट्रीय मानक के तर्ज़ पर शत् प्रतीशत् 27% प्रतीशत् आरक्षण देने की मांग की गई है.साथ ही इस गंभीर मुद्दे पर हेमंत सरकार से सार्थक पहल...

आनंदपुर-हासाबेड़ा सड़क दुर्घटना में हारता पंचायत के रोज़गार सेवक गंभीर,राऊरकेला रेफ़र.

Image
मनोहरपुर:आनंदपुर प्रखंड के हारता पंचायत के रोज़गार सेवक चायबासा मेरी टोला निवासी सलगा टोप्पो शुक्रवार को हासाबेड़ा स्कूल के समीप सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया.उसे इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने घायल रोज़गार सेवक श्री टोप्पो का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया गया है.वहीं इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ आज सुबह बायक से रोज़गार सेवक सलगा टोप्पो जियोटेग के लिए मनोहरपुर से आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत हारता पंचायत की ओर जा रहे थे.हासा बेड़ा स्कूल के समीप मोड़ पर सामने से आ रहे एक अज्ञात बायक सवार से उनकी बायक की सीधी टक्कर हो गया.जिससे रोज़गार सेवक सलगा टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गये.जिससे उनके सर पर गंभीर चोट के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोटें आइ है.वहीं इस दुर्घटना में फ़रार अज्ञात बायक चालक युवक की भी घायल होने की ख़बर आइ है.

मनोहरपुर-विधान सभा क्षेत्र के चार प्रखंड में,हाई मास्ट लाइट टावर का निर्माण युधस्तर पर जारी.

Image
मनोहरपुर-सुबे के कबिना मंत्री एवं मनोहरपुर के विधायक जोबा माँझी(महीला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग) की अनुसंशा पर मनोहरपुर विधान सभा के चार प्रखंड अंतर्गत जिसमें मनोहरपुर,आंनदपुर,सोनुआ एवं गोयलकेरा के विभिन चौक चौराहों एवं प्रमुख सार्वजनिक स्थानो में हाई मास्ट लाइट टावर का निर्माण किया जा रहा है.जिसका निर्माण झारखंड रिन्युवल एनर्जी डेवलपमेंट अॉथोरिटि(ज्रेडा) राँची के द्वारा कराया जा रहा है.हाई मास्ट लाइट टावर का निर्माण मनोहरपुर प्रखंड के थाना चौक,अंकुवा चौक,संत नरसिंह बालिका उच्च विद्यालय,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर समीप एवं रामधनी चौक के समीप.आनंदपुर प्रखंड के समिज आश्रम,भालडूँगरी चौक एवं आनंदपुर बाज़ार चौक,सोनुआ प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुआ,चाँदनी चौक एवं फोरेस्ट नाका चौक एवं गोयलकेरा प्रखंड के मस्जिद के समीप,इंदिरा चौक एवं मार्शल चौक के समीप किया जाएगा.फ़िलहाल मनोहरपुर में रामधनी चौक,आनंदपुर में भालडूँगरी चौक,सोनुआ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और गोयलकेरा में इंदिरा चौक के समीप निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.विदित हो,की उपरोक्त सभी ...

आनंदपुर-थाना में गौ तस्करी मामले व मारपीट को लेकर,बजरंग दल व विहिप सदस्यों एवं गौ तस्करों ने दोनो ने ही एक दूसरे के विरुद्ध में दर्ज कराया मामला.

Image
मनोहरपुर:आनंदपुर थाना क्षेत्र में गौ तस्करी मामला को लेकर बजरंग दल एंव विहिप के सदस्यों और गौ तस्करों के विच मामला तूल पकड़ता जा रहा है.वहीं गौ तस्करी मामले को लेकर बजरंग दल व विहिप सदस्यों और गौ तस्करों यानी दोनो पच्छो ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए आनंदपुर थाना में मामला दर्ज कराया है.विदित हो की,बजरंग दल व विहिप के सदस्यों ने सोमवार को सबसे पहले 16 गौ तस्करों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कराया था.जिसे लेकर आनंदपुर पुलिस द्वारा कांड संख्या 26/21 धारा 143, 147, 149, 341, 342, 323, 325 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है.दूसरी ओर गौ तस्करी के आरोपित पार्टी आनंदपुर के नसहरुदीन मिंया की ओर से बजरंग दल एंव विहिप के 18 सदस्यों के विरुद्ध बैल हांकने वाला बिरसा बाड़ा, दशरथ साहू, विदेशी गोप, नसहरुदीन मिंया समेत अन्य लोगों के साथ मारपीट करने तथा 40 हजार रुपए लूटने का मामला दर्ज कराया है.इस संबध में आनंदपुर पुलिस को नसरुद्दीन मिंया के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर मोहम्मद मोजाद, बल्ले साहू, सोनी सिंह, राजकुमार साहू, जसवीर सिंह, अमित पंडित, बलराम साहू, अमृत पंडित, गुड्डू ...

मनोहरपुर- पिछड़ा वर्ग को 27%आरक्षण हेतू,आजसू का 10 दिसंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन.

Image
मनोहरपुर:आजसू पार्टी प्रखंड कमेटि की एक विशेष बैठक मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष अनादि महतो की अध्यक्षता में संम्पन हुई. जिसमें पार्टी संगठन से जुड़े विभिन्न विंदुओ के अलावा विशेष रूप से आगामी 10 दिसंबर को अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग का 27% आरक्षण मांग को लेकर चर्चा की गई.वहीं पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण हेतू प्रखंड कार्यालय मैं एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया.साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर रूपरेखा व रणनीति पर विचार विमर्श किया गया.जिसमें मुख्य रुप से आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव शिव प्रताप सिंह देव,केंद्रीय मंत्री सदस्य शंकर सिंह मुंडारी, वरीय सदस्य विद्याधर महतो, प्रखंड अध्यक्ष अनादि महतो,अजीत महतो,गंगाराम सोय,दिनेश पोद्दार, कृष्णा महतो,भावेश महतो,मकरध्वज महतो समेत पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.